संदेश

संपत्ति के मामले में राज्यमंत्री मोहसिन रजा मुतवल्ली पद से हटाए गए

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । यूपी सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड की बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए बोर्ड ने प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मोहसिन रजा को उन्नाव वक्फ के मुतवल्ली पद से बर्खास्त कर दिया गया है। लखनऊ के इंदिरा भवन में दो दिनों तक चली बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। बोर्ड के अनुसार, मोहसिन रजा वक्फ सम्पत्ति व पारिवारिक कब्रिस्तान को अवैध रूप से बिकवाये जाने में जांच में दोषी पाये गए। इस‌लिए उन्हें वक्फ आलिया बेगम, सफीपुर, उन्नाव के मुतवल्ली पद से बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं, बैठक में ये भी फैसला लिया गया कि अब अयोध्या बाबरी मुद्दे पर शिया वक्फ बोर्ड भी कोर्ट में दावेदारी करेगा। बोर्ड का कहना है कि अयोध्या की बाबरी एक शिया मस्जिद थी। कोर्ट में चल रहे मुकदमों में इस बारे में शिया वक्फ बोर्ड अब तक अपनी सही दावेदारी नहीं पेश कर सका है। अत: बोर्ड अब इस मसले पर दावेदारी पेश करेगा।

मुस्लिम नेता आतिफ खां के वार्षिक भण्डारे में उमडे हजारो शिवभक्त

चित्र
बदायूँ जनमत । जहाँ सियासत को लेकर देश में कट्टरपंथी की लपटे उठने लगी हैं ऐसे में मुस्लिम नेता आतिफ खां "जख्मी" घायल देश के जख्मों में मरहम लगाने का काम कर रहे हैं । वर्तमान में गंदी राजनीति के चलते कुछ लोग गौरक्षा, हिन्दू समाज, हिन्दू वाहिनी और आरएसएस का सहारा लेकर मुसलमानों का कत्लेआम करने में लगे हैं तो वहीं हर वर्ष सावन के महीने में मुस्लिम नेता आतिफ खाँ हजारों शिव भक्तों की सेवा करके एकता और अमन का पैगाम देकर नई मिसाल कायम कर रहे हैं । उनकी यह सेवा उन लोगों के मुँह पर करारा चमाचा है जो कट्टरपंथी की राजनीति करके आवाम को धार्मिक आग में झोंकते जा रहे हैं । यहाँ बता दें कि बदायूँ के दातागंज निवासी समाजसेवी आतिफ खाँ "जख्मी" (काँग्रेस के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष) हर वर्ष विशाल भण्डारा कर हजारों शिवभक्तों की सेवा करते हैं और उनके जलपान की व्यवस्था करते हैं । उनका मानना है कि असल राजनीति जाति धर्म से उठकर सिर्फ इंसानियत का पैगाम देती है और वह उसी रास्ते पर चलते हैं । समाजसेवी आतिफ खां अपने इन्हीं कार्यों से सर्वधर्म में लोकप्रियता पाते जा रहे हैं । 

सियासत की मण्डी में खुली एक और दुकान, खुसरो सेना का गठन

चित्र
बदायूं जनमत । खुसरो ग्रुप बरेली के चेयरमैन और खुसरो मेल अखबार के संपादक ने अपनी नई राजनीतिक पारी का ऐलान राजनैतिक पार्टी का गठन करके किया है । उन्होंने अपनी नबेली पार्टी का नाम खुसरो सेना पार्टी रखा है । बता दें कि खुसरो ग्रुप के चेयरमैन शेर अली जाफरी बरेली से कई चुनाव लडकर करारी हार खा चुके हैं । इस बार विधानसभा चुनाव में उन्होंने मौलाना तौकीर रजा की पार्टी आईएमसी से राजनैतिक पारी को खेलना चाहा मगर इस बार भी उनका विकेट शुन्य पर ही गिर गया । आज उन्होंने बदायूं में आकर अपनी पार्टी के नाम की घोषणा की और पदाधिकारी भी घोषित किए । जिले की कार्यकारिणी का गठन कराते हुए आतिफ आरफी को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया, वहीं अबरार अहमद को जिला प्रभारी नियुक्त करते हुए बदायूं विधानसभा अध्यक्ष मुहम्मद रफी, सहसवान विधानसभा अध्यक्ष आसिम अली समेत सभी छह विधानसभा अध्यक्षों को नियुक्त किया है । जाफरी द्वारा खुसरो सेना का गठन करने के पीछे भले ही कोई मकसद छिपा हो मगर उनका कहना है कि यह पार्टी उन्होंने गरीबों, मजलूमों और सर्वधर्म की आवाज उठाने के लिए बनाई गई है । इस पार्टी की खास बात तो यह है कि श्री जाफरी ने ख...

बदायूँ सहित 26 जिलाधिकारी फेल, हो सकती है बडी कार्रवाई

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राजीव कुमार द्वारा शासनादेश का पालन करने को लेकर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों का फोन कॉल से टेस्ट लिया गया । जिसमें बदायूँ और शाहजहांपुर सहित 26 जिलाधिकारी फेल हो गए । अब शासन द्वारा किसी बडी कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है । दरअसल शासन स्तर से जनसमस्याओं को लेकर एक आदेश जारी हुआ था कि प्रदेश के सभी डीएम सुबह 9 से 11 बजे तक अपने दफ्तर में बैठकर जनसमस्याएं सुनेंगे और उनका निस्तारण भी करायेंगे । इसी को लेकर मुख्य सचिव द्वारा फोन से सम्पर्क कर देखा गया कि कौन औन डीएम सुबह 9 बजे दफ्तर में बैठकर जनसमस्याऐं सुन रहे हैं । जिसके चलते बदायूँ सहित 26 डीएम अनुपस्थित पाए गये हैं ।

जीलॉट के अध्यापक की पिटाई से छात्र गम्भीर

चित्र
उसहैत जनमत । शहर के उसावां रोड स्थित जीलॉट पब्लिक स्कूल के एक अध्यापक की पिटाई से क्षेत्र के गांव पजावां निवासी एक छात्र के कान में गम्भीर चोट आई है । परिजनों ने मामले को लेकर थाना सिविल लाइन में तहरीर दी है । उसहैत के पजावां निवासी अबरार अहमद का आरोप है कि उनका पुत्र फैजान अहमद शहर के जीलॉट पब्लिक स्कूल में कक्षा 11 का छात्र है । मंगलवार को स्कूल का एक अध्यापक एओ अरविंद कुमार से छात्र ने इनोवल फीस के बारे में पूछताछ की इसी पर आग बबूला होकर अध्यापक ने छात्र को पीटना शुरू कर दिया । छात्र को बेहोशी की हालत में छोड़कर चला गया । परिजनों का कहना है कि छात्र के कान में गम्भीर चोट आई है इस कारण उसे सुनाई भी नहीं दे रहा है और गाल पर भी चोट के निशान हैं । बदायूँ के एक निजी चिकित्सक के यहाँ छात्र का इलाज चल रहा है । उधर मामले को लेकर मण्डी समिति चौकी इंचार्ज प्रमेंद्र कुमार का कहना है कि छात्र के परिजन आए थे मामले की जांच चल रही है । 

सैदपुर नूरी रजा स्कूल में उच्चाधिकारियों ने दिया तालीम हासिल करने पर जोर

चित्र
सैदपुर जनमत । मोहल्ला शम्स नगर में स्थित नूरी रज़ा मैमोरियल हायर सैकेन्ड्री स्कूल में 29 वॉ स्थापना दिवस पर प्रतिभा सम्मान समरोह का आयोजन किया गया। वर्ष 2017 की बोर्ड परीक्षा मे कामयाबी हासिल करने वाले छात्र एवम छात्राओ को विघालय की ओर से मुबारकबाद के साथ इनामात से नवाजा गया। कार्यक्रम की शुरूरात तिलावते कलामें इलाही से शुरू की गयी। कार्यक्रम का संचालन शफीकुर्रहमान बरकाती सम्भली ने किया । मुख्य अतिथि निर्मल कुमार विष्ठ क्षेत्राधिकारी बिसौलीअध्यक्षता, जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने की।इसे पहले मेहमानों का फूलमाला के साथ स्वागत करते हुए शॉल भेंट की। हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में स्कूल टाप करने वाली छात्रा कुमारी चंचल सिंह, सय्यद शाहंशाह अली, व दीपन्ती कोमुख्य अतिथि निर्मल कुमार विष्ठ क्षेत्राधिकारी बिसौली ने इनामात के साथ दुआ से नवाजा, और अपने सम्बोधन में कहा कि आज के दौर मे तालीम बहुत जरूरीे है। उन्होने बच्चों को मुबारक देते हुए सभी बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की। वही थानाध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा बेटियों ने कमयावी हासिल कर स्कूल व मॉ बाप का नाम रोशन किया हमे इन बेटियो से ...

सत्ता का उतर गया भूत, पुराने ढर्रे पर आई उसहैत पुलिस

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । बदायूँ के थाना उसहैत पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगना कोई नई बात नहीं है । बात तो यह कि सत्ता परिवर्तन को लेकर आम जनता की जो उम्मीदें लगीं थी उन पर अब पानी फिरता नजर आ रहा है । कारण है कि उसहैत पुलिस अब अपने पुराने ढर्रे पर आती दिखाई दे रही है । नगर में चर्चा है कि दो दिन पूर्व थानाध्यक्ष की गैर मौजूदगी में हल्का नम्बर चार के गांव चिरानी में दो दोस्तों में मजाक के दौरान हाथापाई हो गई थी । इसकी सूचना पर थाना पुलिस दोनों युवकों को थाने ले आई और उन्हें पीटना शुरू कर दिया । उधर दोनों युवकों के परिजन आपसी सहमती से फैसलानामा लिखकर थाने पहुंचे और कोई कानूनी कार्यवाही न करने की मांग की । एसओ की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर हल्का प्रभारी और कांस्टेबल दोनों पक्षों से रूपयों की मांग करने लगे । जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष फैसलेनामे के साथ कुछ रूपये दे भी रहे थे मगर मुँह मांगी रकम न मिलने पर हल्का प्रभारी ने फैसलानामा लेने से इंकार कर दिया और दोनों दोस्तों को जेल भेज दिया । उधर चर्चा तो यहां तक चल रही है कि कस्बा प्रभारी से सांठगांठ कर खुदको भाजपा कार्यकर्ता कहने बाले ...

छम्मन सहित परिवार के चार लोगों पर दहेज एक्ट का मुकदमा

चित्र
उसहैत जनमत । कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री और गौमूत्र को लेकर जेल गए छम्मन खां पर आज परिवार के चार लोगों पर दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज हो गया । सभासद फरमान खांन पुत्र तकारूद्दीन का आरोप है कि 27 अप्रैल 2015 को उन्होंने अपनी बेटी की शादी छम्मन खां के बडे बेटे फारूक खां के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार की थी । जिसमें उनहोंने एक मोटरसाइकिल, सोने के गहने और दो लाख रूपये नकद दिये थे । शादी के बाद से ही छम्मन खां के परिवार बाले तीन लाख रूपये नकद और एक स्कॉर्पियो गाडी की मांग करने लगे, मांग पूरी न होने पर 26 जून को छम्मन खां और इनकी पत्नी गुडिया उर्फ हुश्न बानों उनकी बेटी रोशनी और बेटे फारूख ने उनकी पुत्री को मारपीट कर घर से निकाल दिया । एसएसपी के निर्देशानुसार आज उपरोक्त चारों लोगों पर धारा 498 A, 323, 506, 427, 406, 3 व 4 के अनुसार मुकदमा दर्ज किया गया है । थानाध्यक्ष हरिभान सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है । उल्लेखनीय है कि फारूक पहले भी बरेली निवासी अपनी एक पत्नी को तलाक दे चुका है ।