निकाय चुनाव : प्रथम चरण की मतगणना कल, शुक्रवार बनेगा तारीखी दिन
बदायूं जनमत । नगर निकाय सामान्य निर्वाचन की मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण रुप से संपन्न कराने के लिए मंडी परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सात नगर पालिका 126 एवं 13 नगर पंचायतों में 100 अध्यक्ष एवं सदस्य पदों हेतु कुल 226 टेबलों पर मतगणना की जाएगी। मतगणना केंद्रों की वेबकास्टिंग भी कराई जाएगी। प्रत्याशी विजयी जुलूस एवं हर्ष फायरिंग आदि नहीं करेगा। गुरुवार को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्रप्रकाश ने पुलिस परेड ग्राउंड में थाना अध्यक्षों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की बैठक की। डीईओ ने निर्देश दिए है कि कल शुक्रवार दिनांक 1 दिसम्बर को मतगणना प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। चुनाव में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी प्रातः 6 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें। आरओ एवं एआरओ ही मतगणना स्थल में मोबाइल ले जा सकेंगे। इनके अलावा कोई भी अन्य व्यक्ति मोबाइल तथा अन्य किसी प्रकार की कोई वस्तु नहीं ले जा सकेगा। उन्होंने समस्त थाना अध्यक्षों को निर्देश दिए कि मतगणना में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। संदिग्ध व्यक्तियों की पू...