हज़रत मज़ाक मियाँ के आस्ताने पर रोज़ा इफ्तार, ककराला में आज होगा इफ्तार
बदायूँ जनमत । शहर में आज हज़रत मजाक मियां की दरगाह पर रोजा इफ्तार कराया गया । दर्जनों लोगों ने इफ्तार में हिस्सा लिया । वहीं बाद नमाज़े मगरिब रोज़ादारों ने मुल्क। व कौम की तरक्की व हिफाज़त के लिए दुआ माँगी । रोज़ा इफ्तार में मोहम्मद मियां, वसीक भाई, अब्दुर्रहमान ठेकेदार, अकील नोमानी, परवेज, शानू आदि का विशेष सहयोग रहा । जिलेभर में रोज़ा इफ्तार का सिलसिला ज़ारी है आज माहे रमज़ान की 27 वीं शब को ककराला में पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ की जानिब से रोज़ा इफ्तार का आयोजन होगा । जिसमें बदायूँ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के आने की उम्मीद जताई जा रही है । (रिपोर्ट - इंतज़ार हुसैन)