संदेश

हज़रत मज़ाक मियाँ के आस्ताने पर रोज़ा इफ्तार, ककराला में आज होगा इफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर में आज हज़रत मजाक मियां की दरगाह पर रोजा इफ्तार कराया गया । दर्जनों लोगों ने इफ्तार में हिस्सा लिया । वहीं बाद नमाज़े मगरिब रोज़ादारों ने मुल्क। व कौम की तरक्की व हिफाज़त के लिए दुआ माँगी । रोज़ा इफ्तार में मोहम्मद मियां, वसीक भाई, अब्दुर्रहमान ठेकेदार, अकील नोमानी, परवेज, शानू आदि का विशेष सहयोग रहा । जिलेभर में रोज़ा इफ्तार का सिलसिला ज़ारी है आज माहे रमज़ान की 27 वीं शब को ककराला में पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ की जानिब से रोज़ा इफ्तार का आयोजन होगा । जिसमें बदायूँ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के आने की उम्मीद जताई जा रही है । (रिपोर्ट - इंतज़ार हुसैन)

तराबीह में कुराने पाक मुकम्मल होने पर सजी महफिल

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के मोहल्ला कबूलपुरा स्थित नूरी मस्जिद में माहे रमज़ान की 25 वीं शब को कुराने पाक मुकम्मल हुआ । इस मौके पर कारी अब्दुल रसूल ने दुआ फात्हां की, वहीं मस्जिद को सजाया गया । तराबीह में कुराने पाक मुकम्मल होने की खुशी में एक महफिल का आयोजन किया गया । जिसका आग़ाज़ तिलावते कुराने मजी़द से हुआ । इसके बाद नातों मनकबत का दौर चला । हाफिज साहब को नजराना पेश किया गया । महफिल में सरताज अली खान, लाला भाई, डॉक्टर कमर, मुशाहिद भाई, सद्दाम, पप्पू, अय्यूब वकील,  जहीर सलमानी, मोहम्मद अहमद, आमिर, फहीम आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे । (रिपोर्ट - इंतज़ार हुसैन)

छाटे दिन भी जारी रहा सचिवों का कार्य वहिष्कार, माँगें पूरी होने के मिले संकते

चित्र
बदायूँ जनमत । ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी समन्यवय समिति के प्रान्तीय आहवान पर छाटे दिन भी कार्य वहिष्कार विकास भवन पर जारी रहा । विकास भवन पर एकत्र जिले के समस्त सचिवों को संबोधित करते हुए समन्यवय समिति के जिला अध्यक्ष संजीव वर्मा ने कहा कि सचिवों का वेतन बहुत ही काम है। जबकि अन्य प्रदेशों में सचिवों को 10, 16, व 26 वर्षो की सेवा पर प्रोन्नति वेतनमान दिया जा रहा है। सीधी भर्ती में 30 प्रतिशत पद दिए जाए ।सातवे वेतन आयोग की मैट्रिक के सापेक्ष 29200 / प्रारम्भिक वेतन दिया जाए । शैक्षिक योग्यता में बृध्दि कर स्नातक करने की मांगों को पूरा किया जाए। साथ ही कंप्यूटर में अधिमानी योग्यता "ओ" लेविल किया जाए।              वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र तिवारी ने कहा कि हमारी की प्रंतीय आह्वान पर हमारी मांगों के संबध में कार्य वहिष्कार चल रहा है। उसको और प्रभावी कर सभी सभी योजनाओ की प्रगति शून्य की जा रही है और सरकार की सभी योजनांए ठप कर दी जाएगी। प्रवीण पांडे ने कहा कि समन्वय समिति सरकार से विना लिखित आदेश पर कोई बात नही मानेगी । ग्राम विकास अधिक...

पुलिस और पत्रकार मनुष्य की दोनों आँखों जैसे : भूषण वर्मा (सीओ उझानी)

चित्र
बदायूँ जनमत । ऑल इण्डिया रिपोर्ट्स एसोसिएशन (आईरा) द्वारा शहर के नगर कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें पत्रकारों पर हो रहे आत्याचार एवं शोषण पर गंभीरता से चर्चा की गयी, और पत्रकार सुरक्षा एवं सम्मान के लिए एक नई रणनीति बनाई गयी। साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए कुछ नये पदाधिकारियों को आईरा की जिम्मेदारी दी गयी है। शहर में रतनलाल मंदिर परिसर में नगरीय कार्यालय पर आईरा की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक के मुख्य अतिथि भूषण वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी उझानी रहे और अध्यक्षता आईरा के प्रदेश संरक्षक एवं रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर रामशरन मिश्रा की । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्री वर्मा ने आईरा की प्रशंसा करते हुए कहा कि आईरा ने जो कार्य किया है वह सराहनीय है। श्री वर्मा ने कहा कि पुलिस और पत्रकार मनुष्य की दोनों आंखों जैसे है, जो कि दोनों ही होने पर बेलेंस बनता है। पत्रकार समाज का एक आईना है और पत्रकारों पर समाज की नही बल्कि पुलिस विभाग भी बहुत विश्वास करता है, अधिकांश घटनाओं में पुलिस खुद पहले पत्रकारों को बुलाती है। आईरा के प्रदेश महासचिव अबरार अहमद ने कहा कि आईरा पूरे भारतवर्ष का ...

सांसद प्रतिनिधि अवधेश ने की छोटे बड़े सरकार की दरगाह पर चादरपोशी

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूं लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मेंद्र यादव के निजी प्रतिनिधि अवधेश यादव ने उर्स के मौके पर छोटे - बड़े सरकार की दरगाह पर गुलपोशी व चादरपोशी की । साथ ही देश की सलामती व तरक़्क़ी और अमन की दुआ भी की । आपको बताते चलें कि हज़रत शाह विलायत छोटे के उर्स के समापन के बाद आज हज़रत सुल्तानुल आरफीन बड़े सरकार के उर्स का समापन है । आज साय: काल बदायूँ सांसद के प्रतिनिधि अवधेश यादव ने समाजवादी नेताओं के साथ छोटे -बड़े सरकार के आस्ताने पर पहुँच कर चादरपोशी एव गुलपोशी की । इस मौक़े पर अशरफ़ पीरजी, जावेद पीरजी, मोतशाम सिद्दीक़ी, सोहैल सिद्दीक़ी, फ़ैज़ान आज़ाद, शशांक यादव, अली अल्वी, अनिल गोस्वामी, प्रभात अग्रवाल आदि मैजूद रहे । छोटे सरकार की दरगाह पर चादरपोशी करते हुए सपा नेतागण : जनमत एक्सप्रेस ।

हज़रत सुल्तान आरफीन बड़े सरकार की दरगाह पर पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने चादर चढ़ाई

चित्र
बदायूँ जनमत । रविवार को हज़रत सुल्तान आरफीन (बड़े सरकार) के सालाना उर्स के मौके पर पूर्वमंत्री आबिद रज़ा की ओर से हर साल की तरह कैम्प लगाया गया । सभी कार्यकर्ता कैम्प पर इकट्ठा हुए और कब्बालो के साथ सरकारों की शान में कब्बालियाँ गाते हुए पूर्वमंन्त्री आबिद रज़ा की चादर लेकर बड़े सरकार के आस्ताने पर पहुँचे । वहां पहुँच कर पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने दरगाह पर चादरपोशी व गुलपोशी की और मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआए की।  पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने कहा हज़रत सुल्तान आरफीन उर्फ बड़े सरकार के आस्ताने की हाजरी कभी खाली नहीं जाती है। मेरे लिए फक्र की बात है कि मैं ग़ुलामे सरकार हूँ । हज़रत सुल्तान आरफीन उर्फ बड़े सरकार में फ़ैज़ की बारिश होती है। चादर पोशी के बाद कैम्प पर लंगर तकसीम किया गया। इस अवसर पर सपा ज़िला सचिव सलीम अहमद, साँसद प्रतिनिधि फ़रहत सिद्दीकी, आमिर सुल्तानी, आबिद रज़ा वादी मंच के जिलाध्यक्ष मो०ताज़ीम, सोहिल सिद्दीकी, कौसर अली, भूरा पीरजी, मंज़र पीरजी, माजिद खान पूर्व सभासद, राजू ताहब्बर, आमिर अंसारी, मोतेशाम सिद्दीकी, अली अल्वी, फैज़ान आज़ाद, छोटू, पपपू अंसारी, तन्नू गाजी, राशिद गाजी, फ़ैज़ी, राज...

बेटे के पहला रोज़ा रखने पर कराया इफ्तार / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
बदायूँ जनमत । सैय्यद अजीम अली रिजवी के बेटे आतिफ अली रिजवी द्वारा पहला रोज़ा रखने पर रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया । शहर के शहनाई मैरिज लॉन में रोज़ा इफ्तार का आयोजन हुआ जिसमें शहर व आसपास के कस्बों के गणमान्य लोग, औरतें व बच्चे शामिल हुए । इस मौके पर सैयद साजिद अली, कारी अब्दुल रसूल, सैदपुर नगर पंचायत के चेयरमैन पति विकार खाँन, हैदर अली, वसीम रिजवी, मोहम्मद फहीम अली रिजवी स्टेनो DM, सैयद साकिर अली रिजवी आदि सहित तमाम गणमान्य व्यक्तियों ने रोज़ा इफ्तार में शिरकत की । (रिपोर्ट - इंतज़ार हुसैन) रोज़ा इफ्तार करते हुए रोज़ादार : जनमत एक्सप्रेस (9997667313)

छेड़ो ना मुझे लोगों मैं सुल्तान का दीवाना हूं, बड़े सरकार पर सजी महफिल

चित्र
बदायूँ जनमत । सूफियों की बस्ती कहा जाने वाला शहर बदायूँ जहाँ यमन के दो शहज़ादों ने आकर लोगों को अमन और शांति से रहना सिखाया व दीन की शम्मा को जलाकर मुसलमानों के दिलों को पुरनूर कर दिया । इसके साद लोगों के दुखों को दूर करने का काम भी किया, वो दो शहज़ादे जिन्हें दुनिया छोटे बड़े सरकार के नाम से जानती हैं । हज़रत सुल्तान आरफीन बड़े सरकार की दरगाह पर जश्ने छोटे बड़े सरकार मनाया गया जिसमें पूर्व मंत्री व सदर विधायक आबिद रजा मौजूद रहे । पूरा जश्न पीरज़ादा कमेटी की सरपरस्ती में संपन्न हुआ । जश्न का संचालन और संयोजन जुनैद सुल्तानी ने किया । इस जश्न में पूरे हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल शामिल हुए खासतौर से मुंबई से आए अदनान साबरी, अलीगढ़ से तशरीफ़ लाए हबीब पेंटर के नाती गुलाम हबीब, इमरान साबरी आगरा आदि ने अपना अपना कलाम पेश किया । महफिले समा में हजारों ज़ायरीन मौजूद रहे   । पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने कार्यक्रम आयोजक जुनैद सुल्तानी को दरगाह की चादर देकर  मुबारकबाद दी । इस मौके पर शारिक पीर जी, जावेद पीर जी, बिलाल पीर जी, निशात पीर जी, इनाम पीर जी, शबलू मियां,चांद मिया, अजमेरी, अली अ...