सड़क सुरक्षा सप्ताह : नेक आदमी का कर्तव्य निभाएं घायल व्यक्ति की मदद करें - एसएसपी
बदायूँ जनमत । आज दिनांक 14/10/2019 को पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी व प्रभारी जिलाधिकारी निशा अनन्त द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया । यह आयोजन 14/10/2019 से दिनांक 20/10/ 2019 तक चलेगा । जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए तथा जनता को अवगत कराया की जान है तो जहान है । जनपद वासियों से अपील है की मोटरसाइकिल से यात्रा करते समय हेलमेट अवश्य पहनें तथा कार चालक एवं सहयात्री सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें अत्यधिक गति और स्पीड से वाहन ना चलाएं ना किसी को चलाने दे, तथा लोगों को तेज गति वाहन चलाने से रोके वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग कदापि ना करें । नशे की हालत में कभी वाहन ना चलाएं । पैदल यात्री हमेशा जेबरा क्रॉसिंग से ही सड़क पार करें । वाहन को हमेशा अपनी लाइन में ही चलाएं, कभी भी कितनी भी जल्दी क्यों ना है ओवरटेक हरगिज़ ना करें । जान बचाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी... यदि सड़क दुर्घटना में कोई व्यक्ति घायल हो जाता है तो उसको तुरंत हॉस्पिटल ले जाएं । क्या पता आपके सहयोग से उसकी जान बच जाए । नेक आदमी...