डीएम साब : उसहैत में सोत नदी जांच पर झूठी आख्या देकर कब्जा करा दिया - युवा मंच
बदायूँ जनमत। युवा मंच संगठन द्वारा आज डीएम को ज्ञापन के माध्यम से संगठन अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में अवगत कराया गया कि कस्बा उसहैत में प्रवेश से लेकर अन्तिम छोर तक सोत नदी पर कब्जा धारकों ने अवैध अतिक्रमण कर बड़ी बड़ी बिल्डिग, दुकानें एवं अपने प्लाट के साथ-साथ खेती करने का साधन बना लिया है। युवा मंच संगठन के द्वारा मांग रखी गई कि नगर पंचायत उसहैत के द्वारा सोत नदी पर जो अवैध पट्टे बैनामें पूर्व या वर्तमान में किये गये हैं, उनकी पूर्ण रूप से निष्पक्ष जाॅच हो और जो भी इसमें दोषी पाया जाये उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। लेकिन आई0जी0आर0एस0 संख्या-40014920008990 विगत 28 जुलाई एवं द्वितीय आई0जी0आर0एस0 संख्या-40014920011798 दिनांक 13 अगस्त की पर मिथ्या आख्या प्रस्तुत कर राजस्व आपदा विभाग के नामित अधिकारी दातागंज तहसीलदार के द्वारा एवं जाॅचकर्ता के द्वारा मिथ्या (झूठी) रिपोर्ट लगाकर खाना पूर्ति की गई है, ऐसा अन्देशा है। अनुमान्ता भ्रष्टाचार में लिप्त होकर लेनदेन कर कब्जा धारकों, अतिक्रमणकारियों एवं दलालों के माध्यम से जाॅच में खाना पूर्ति की गई है। वास्तविक रूप से यथा स्थित...