संदेश

पूर्व विधायक आबिद रजा पहुंचे जेल

चित्र
बदायूं जनमत ।  पूर्व शहर विधायक आबिद रजा अभी कुछ देर पूर्व अचानक जिला कारागार पहुंचे। बताया जाता है कि श्री दोपहर में लगभग तीन बजे अचानक जिला कारागार पहुंचे जिनको देखकर जिला कारागार के कुछ अधिकारी कारागार से बाहर निकले और उनकी अगवान करके कारागार में ले गए। बताते हैं कि श्री रजा ने कुछ देर पूर्व जेल अधिकारियों के सम्मुख जिला कारागार में निरुद्ध किसी कैदी से मिलने की बात की थी। सूत्रों के अनुसार श्री रजा ने कारागार पहुंच कर वहां पर जेल अधिकारियों से सपा नेता स्वाले चौधरी से बात करने की इच्छा व्यक्त की है।

रिपोस्टिंग की आड में उसहैत एसओ को बदनाम करने की कोशिश

चित्र
एस०शाहिद अली बदायूँ जनमत । हो सकता है मेरे इस पोस्ट को पढकर कुछ लोग मुझे एसओ का चमचा या दलाल जैसे शब्दों का प्रयोग करें । क्योंकि गटर के कीडों की सोंच भी गटर के समान ही होती है । इन दिनों सोशल साइट पर उसहैत एसओ हरिभान सिंह की रिपोस्टिंग को लेकर तरह तरह के पोस्ट किए जा रहे हैं । रिपोस्टिंग को असंवैधानिक बताया जा रहे है और खास बात यह आवाज समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं की ओर से उठाई जा रही है । हाँ और एक बात और एसओ हरिभान सिंह राठौड़ को बदनाम करने की तमाम कोशिशें तब से की जा रही हैं जब से उसावां ब्लॉक प्रमुख राजेश गुप्ता और उनके बडे भाई राकेश गुप्ता सहित तीन पर मुकदमा दर्ज किया गया है । यहाँ एक बात और स्पष्ट करना चाहता हूँ कि ब्लॉक प्रमुख पर कार्यवाही थाना पुलिस द्वारा नहीं बल्कि डायल 100 के द्वारा की गई थी । इसी खुंदस को लेकर समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता आए दिन एसओ हरिभान सिंह के खिलाफ तरह तरह के पोस्ट किये जा रहे हैं । मैं उन सपाईयों को याद दिलाना चाहता हूँ कि अगर रिपोस्टिंग असंवैधानिक है तो यह असंवैधानिक कार्य सबसे पहले आप ही की सरकार में उस समय किया गया जब एसओ विजय गौत

सहसवान में भाजपा की पहली पसंद बन सकते है मनीष माहेश्वरी

चित्र
सहसवान जनमत । जहाँ निकाय चुनाव करीब आते ही प्रत्याशियों ने जोड़ तोड़ शुरू कर दी है वहीं कुछ ऐसे पत्ते खुलना अभी बाकी हैं जिनका अंजाम देखकर लोग दाँतों तले अंगुलियां दबाये बिना नहीं रह सकते । हालाँकि निकाय चुनाव छह माह के लिए स्थगित कर दिये हैं लेकिन फिर भी जनता ने अपने अपने प्रत्याशियों पर दाव लगाना शुरू कर दिया है । बात सहसवान नगर पालिका की है तो यहाँ भी अध्यक्ष पद के दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है । खास बात तो यह है कि इस बार जनता जाति धर्म के बंधन से ऊपर उठकर अपना भविष्य तय करना चाहती है । वहीं लोगों का कहना यह भी है कि अबकी बार पालिका की कमेटी से दागियों और दबंगों को उखाड कर फेंका जाएगा । राजनैतिक सूत्रों के अनुसार सहसवान नगर पालिका से अध्यक्ष के लिए अब तक भाजपा में दर्जन भर से अधिक आवेदन हो चुके हैं । लेकिन अब तक हुए आवेदनों में भाजपा मनीष माहेश्वरी पर अपना भरोसा जता सकती है । भाजपा के युवा नेता मनीष माहेश्वरी का कहना है कि अगर भाजपा उन पर उम्मीद जताकर चुनाव के लिए सिम्बल देती है तो वह पार्टी की उम्मीद पर खरा उतरने की पूर्ण कोशिश करेंगे । सूत्रों की मानें तो पार्टी ने मनीष माह

उसहैत पीएचसी पर एसडीएम का छापा, प्रसव स्टाफ को लताडा

चित्र
उसहैत जनमत । दातागंज एसडीएम रणविजय सिंह ने कल नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर छापा मारा जिसमें कई खामियां पाई गईं । वहीं प्रसव विभाग में मिलीं खामियों के चलते महिला स्टाफ की जमकर फटकार भी लगाई । जानकारी के अनुसार शासन आदेश और जनशिकायतों के चलते एसडीएम द्वारा बुद्धवार को पीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के चलते पीएचसी पर अधूरे रजिस्टर पाए गए, वहीं जनरेटर की व्यवस्था भी लडखडाई मिली । साथ ही प्रसव विभाग में बाहरी तत्वों के जमाबाडें की और मरीजों से अभद्रता करने की शिकायत पर महिला स्टाफ की फटकार भी लगाई । नगरवासी खालिद खांन, फरमान मंसूरी, राजेश, महिपाल, शमीम मंसूरी आदि ने एसडीएम से शिकायत की है कि नाजिया ऐडवर्ड नाम की स्टाफ नर्स बाहरी महिलाओं का जमाबाडा लगाकर अस्पताल में मरीजों के साथ अभद्रता कराती है । उक्त लोगों ने स्टाफ नर्स को हटाने की भी मांग की है । एसडीएम के छापे के बाद और सख्त हिदायत के बावजूद भी स्टाफ नर्स नाजिया ऐडवर्ड ने आज वृहस्पतिवार को क्षेत्र के गांव असमया रफतपुर की एक प्रसूता को बिना देखे ही प्राइवेट दाईयों द्वारा वापस कर दिया । प्रसूता के अधिक दर्द होने पर जब

सट्टे से बदनाम सहसवान पुलिस की फिर हुई फ़ज़ीहत

चित्र
बदायूं जनमत । सहसवान कोतवाली पुलिस सट्टे से पूरी तरह बदनाम हो चुकी लेकिन आज एक ख़ास बात ये रही की दिनदहाड़े सटोरियों को पकड़ कर पुलिस ने मोटी रकम लेकर एक शहर के नागरिक की सिफारिश पर छोड़ दिया जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। सहसवान पुलिस सत्ता परिवर्तन के बाद उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेश के बाद भी ज़िले के कप्तान चंद्र प्रकाश के आदेशों को भी हवा में उड़ा रही है । एक तरफ ज़िले के कप्तान गोकशी, सट्टा आदि पर पूरी तरह से प्रतिवंद लगा रहे है तो दूसरी तरफ सहसवान पुलिस नगर में खुलेआम सट्टे का काला कारोबार करबा रही है । तत्कालीन इस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने पूरी तरह से इस काले कारोबार पर लगाम लगा दी थी लेकिन नवागत इस्पेक्टर के आने के बाद से नगर में एक बार फिर से काला कारोबार चर्म पर है । देखना ये है कि इस जनसमस्या पर ज़िले के कप्तान का क्या एक्शन होगा..?"" रिपोर्टर शाज़ेब खान।

मुल्जिम ले जा रहा टेंपू पलटा सिपाही गम्भीर होमगार्ड की मौत

चित्र
उसहैत जनमत । थाना क्षेत्र के गांव बची झझरऊ के तीन मुल्जिमों को 151 में दातागंज ले जाते समय टेंपू पलट गया । जिसमें दबकर होमगार्ड की मौत है गई, वहीं एक सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया । जानकारी के अनुसार आज दोपहर गांव बची झझरऊ के तीन मुल्जिम जुगेन्द्र पुत्र राजाराम, दयाराम और जवाहरलाल पुत्रगण बालकिशन को मजिस्ट्रेट के समझ पेश करने के लिए नौली चौकी पर तैनात सिपाही अर्जुन सिंह और होमगार्ड उसावां के वार्ड नम्बर एक का निवासी दुर्गपाल कोरी टेंपू द्वारा दातागंज जा रहे थे । थाना उसावां की हरौडा चौकी के निकट टेंपू अनियंत्रित होकर पलट गया । जिससे सिपाही और होमगार्ड गम्भीर रूप से घायल हो गये । खास बात यह रही कि तीनों मुल्जिम सकुशल मजिस्ट्रेट के समझ पेश हो गए । घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । होमगार्ड की नाजुक हालत के चलते उसे बरेली रेफर किया गया । जहां रास्ते में ही उसने दम तोड दिया । उसहैत थानाध्यक्ष हरिभान सिंह सहित समस्त स्टाफ ने शोक व्यक्त किया ।

इस्लामिक इंटलैक्चुअल बोर्ड की बदायूँ जिला कमेटी का गठन

चित्र
बदायूँ जनमत । मजहबी जरूरतों और इस्लाहे माअशरा के मद्देनजर इस्लामिक इंटलैक्चुअल बोर्ड की जिला कमेटी का गठन किया गया । शहर के शहनाई मैरिज हॉल में बोर्ड की बैठक जिला सदर हाजी मजहर हमीदी एडवोकेट की सदारत में हुई । जिसमें मेहमाने खुशूशी बोर्ड के चेयरमैन और उर्दू अकेडमी के पूर्व चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी और मेहमाने ऐजाजी बोर्ड के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सदर और खानकाहे बन्नेर शरीफ के सज्जादानशीन हजरत रासिख हुसैन मियाँ कादरी साहब रहे । बैठक में जिले भर के सभी कस्बों के मुअज्जिज लोगों ने शिरकत की । बैठक में मौजूदा लोगों से रूबरू होते हुए बोर्ड के चेयरमैन मौलाना यासीन अली उस्मानी ने कहा कि बोर्ड इंसानी और कौमी जरूरतों पर काम करेगा । खासकर तालीम को लेकर बोर्ड देश भर में वर्कशॉप शुरू करने जा रहा है । इससे काबिल बच्चों को नेक रहा मिलेगी और माली हालात से कमजोर होने की बजह से तालीम छोडना नहीं पडेगी । ऐसे बच्चों को बोर्ड हर जरूरी मदद करेगा । इसके अलावा बोर्ड ने जिला सदर हाजी मजहर हमीदी ने जिला कमेटी का ऐलान किया, उन्होंने बताया कि जिला उपाध्यक्ष अबरार हुसैन, जनरल सेक्रेटरी अनस आफता

उझानी के मंदिर में एक और गैंगरेप, मां-बेटा गिरफ्तार

चित्र
काल्पनिक चित्र । जनमत एक्सप्रेस बदायूं जनमत।  जिले के कस्बा उझानी में स्थित एक मंदिर को वहां के पुजारी ने जिस्मफरोशी का अड्डा बना डाला। जहां नशे में धुत प्रेमी युगल यहां अश्लील हरकतें करता धरा गया है, वहीं छह दिन पहले इसी मंदिर में एक 12 साल की किशोरी के साथ वहां के पुजारी के बेटों ने गैंगरेप कर अश्लील क्लीपिंग बना ली। इस प्रकरण में पुजारी और उसकी पत्नी भी संलप्ति रहे। खासियत यह रही कि छह दिन तक इस मामले को पुलिस दबाए बैठी रही, जबकि एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा कायम कर मां-बेटा गिरफ्तार किए गए हैं। उझानी के एक मंदिर में हाल ही में शराब के नशे में धुत एक प्रेमी युगल धरा गया था। जबकि अब नया मामला सामने आया है, जिसमें मंदिर में पानी लेने की किशोरी को पुजारी ब्रजकिशोर के दोनों बेटों निक्की और अमित ने बहलाकर अपने कमरे में बुलाया और गैंगरेप कर दिया। मुकदमे के मुताबिक पुजारी की पत्नी सीमा ने बेटों के इस कृत्य की वीडियो क्लीपिंग भी बनाई और किशोरी को धमकाया कि किसी को इस मामले की जानकारी दी तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। मंदिर परिसर में जिस्मफरोशी के अड्डे की चर्चा सार्वजनिक हुई त