संदेश

अच्छी खबर की आढ में होता था बुरा काम

चित्र
उसहैत जनमत। बीते दिनों पकडे गए फर्जी चिट फंड कंपनी के आठ लोगों में से एक आरोपी अच्छी खबर की आढ में जनता पर रौब झाड़कर लूटपाट का गोरखधंधा करता था । एसएआरडी म्युचअल बेनिफिट कारपोरेशन लिमिटेड नाम से एक फर्जी कंपनी बनाकर क्षेत्र में करोडों रूपयों का चूना लगाने बालों के ठाठबाट देखकर लोग दंग हैं । सखानूं और उसहैत के दर्जनों लोगों की शिकायत पर थाना पुलिस ने जिन आठ लोगों को गिरफ्तार किया है उनका पहले तो एक गरीब आदमी की तरह रहन सहन था, धीरे धीरे जनता के पैसों पर ऐश का चस्का इतना बड गया कि आरोपी पहले मोटरसाइकिल और फिर कार में सवारी करने लगे । खास बात तो यह है कि क्षेत्र के म्याऊं निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र सिपट्टर सिंह की कार जो कि थाना पुलिस के कब्जे में है । उस पर जिला संवाददाता लिखा हुआ है । वहीं कार में जिले के एक लोकल समाचार चैनल अच्छी खबर की आईडी भी रखी पाई गई है । आरोप है कि सुरेन्द्र खुदको एक टीवी चैनल का पत्रकार बताकर लोगों को रौब दिखाता था । खुदको पत्रकार बताकर मासूम लोगों से लूटपाट करता था और अपनी एसएआरडी कंपनी के नाम से अवैध बसूली करता था । उधर समाचार चैनल के स्वामी ने उसे अपना

फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों का चूना लगाने बाले 8 गिरफ्तार

चित्र
उसहैत जनमत । जिला फर्रुखाबाद के कुछ लोगों द्वारा एक फर्जी चिट फंड कंपनी बनाकर लोगों को लूटकर करोड़ों रूपये हजम करने का मामला प्रकाश में आया है । जानकारी के अनुसार सुभाष चंद्र, ध्रुव कुमार पुत्रगण राम आसरे निवासी ग्राम हमीरपुर, थाना मोहम्मदाबाद जिला फर्रूखाबाद ने एसएआरडी म्युचअल बेनिफिट कारपोरेशन लिमिटेड नाम से एक फर्जी कंपनी बनाकर क्षेत्र के कई लडकों को एजेंट बना दिया । एजेंटों ने उसहैत, उसावां, अलापुर, सखानूं सहित कई गांवों के लोगों से करोड़ों रूपया जमाकर लिया । इसके बाद पिछले कई महिनों से सभी लोग फरार हो गए थे । बताया जाता है केवल उसहैत के ही लगभग दो सौ से अधिक लोगों का करोड़ों रूपयों का चूना लगाया गया है । सखानूं और उसहैत के दर्जन भर लोगों की तहरीर पर थाना पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ फर्जीबाडे का मामला दर्ज किया है । एसओ राजीव कुमार ने बताया कि कंपनी के मालिकों सहित थाना अलापुर के म्याऊं निवासी तारिक, आतिफ पुत्रगण बाबू खाँ, जुगेन्द्र पुत्र फूल सिंह, सुरेन्द्र पुत्र सिपट्टर सिंह अनवर खाँ पुत्र अख्तर खाँ, थाना सिविल लाइंस के ग्राम घोचा निवासी रविन्द्र पुत्र चन्द्रभान सहित नौ लोगो

ऐतिहासिक रहा आईआईबी का कारवाने इल्म बिगुल

चित्र
उसहैत जनमत । इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड द्वारा चलाये जा रहे कारवाने इल्म का पहला पढाओ बेहद कामयाब रहा । बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी की सदारत में कारवाने इल्म द्वारा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में शिक्षा का बिगुल बजाया गया । खास बात तो यह रही कि रविवार को तेज बारिश के बीच लोगों ने जोशो खरोश के साथ कारवां का स्वागत किया । हजरत सुल्तान आरफीन बडे सरकार के दरबार से शुरू हुआ कारवाने इल्म क्षेत्र के गांव भंद्रा पहुँचा वहाँ लोगों ने बारिश के बीच भीगते हुए कारवां के संदेश को सुना । इसके बाद उसहैत की जामा मस्जिद में सैकड़ों लोगों की भीड ने कारवां का इस्तकबाल किया । गांव रसूलपुर नगला, मौजमपुर बरैनियाँ, वीरमपुर भदेली में भी भारी तादात में लोगों ने बोर्ड के पदाधिकारियों का स्वागत किया । इस दौरान बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना यासीन उस्मानी ने हर हाल में बच्चों को तालीन दिलाने पर जोर दिया । उन्होंने कुरान और हदीस के हबाले से भी इल्म सीखने की नसीहत दी । श्री उस्मानी ने कहा कि अल्लाह तआला कुरान में फरमाता है कि एक पढा हुआ और एक अनपढ़ व्यक्ति एक समान नहीं हो स

महीनों बाद प्रशासन को याद आए बाढ पीडित

चित्र
उसहैत जनमत । क्षेत्र के ग्राम अहमद नगर बछौरा में लगातार गंगा नदी से चल रहे कटान से तबाह हुए ग्रामीणों को आज महीनों बाद प्रशासन ने सुद ले ही ली । प्रशासन द्वारा राहत सामिग्री का वितरण किया गया । जिसमें एक सौ लोगों को आज राहत सामिग्री बाँटी गई और 55 लोगों को कल बाँटी जायेगी । एसडीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बछौरा के बाढ पीडितों को दस किलो आलू, दस किलो आटा, दस किलो चावल, दस किलो भुना चना, पाँच किलो परमल, दो किलो अरहर की दाल, एक किलो नमक, माचिस और बिस्कुट के पैकेट सहित  दस टेवलेट क्लोरीन की किट प्रत्येक परिवार को वितरण की गई । उन्होंने यह भी बताया कि जो घर बाढ से पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं ऐसे दस लोगों को चिन्हित किया गया है और उन्हें 95 हजार एक सौ रूपये प्रति परिवार के दर से दिया जायेगा । जिससे कि वह दोबारा अपना घर बसा सकें । वहीं 16 ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है जिनके घरों में भारी नुकसान हुआ हैं 3800 रूपये प्रति परिवार की दर से और 20 ऐसे लोग जिनके घर बाढ में कट गए हैं और वह परेशान हैं उन्हें बाकरपुर में बसाने का भी इंतजाम किया जा रहा है । उनके लिए प्लांटों का आवंटन अतिशीघ्र

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : तीन तलाक पर 6 महीने तक रोक

चित्र
नई दिल्ली जनमत। मुसलमानों में प्रचलित एक बार में तीन तलाक की वैधानिकता पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने तीन तलाक के मुद्दे पर बड़ा फैसले देते तीन तलाक पर 6 महीने तक रोक लगा दी और केंद्र सरकार से कहा है कि इस मामले में केंद्र सरकार संसद में कानून बनाए। मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने तीन तलाक पर छह दिन तक मैराथन सुनवाई करके गत 18 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था। आपको बता दें कि इस मामले की शुरुआत तब हुई थी जब उत्तराखंड के काशीपुर की शायरा बानो ने पिछले साल सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर तीन तलाक और निकाह हलाला के चलन की संवैधानिकता को चुनौती दी थी। कोर्ट के फैसले से पहले तीन तलाक की पीड़िता और याचिकाकर्ता शायरा बानो ने कहा कि मुझे लगता है कि फैसला मेरे पक्ष में आएगा। समय बदल गया है और एक कानून जरूर बनाया जाएगा। पूर्व अटर्नी जनरल मुकुल रोहतगी कहा कि यह एक बड़ा दिन है, देखते हैं कि क्या फैसला आता है। मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर, न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ, न्यायमूर्ति आरएफ नरीमन, न्यायमूर्ति यूयू ललित और न्याय

बिसौली गैस एजेंसी ने सैदपुर में 15 दिनों से नहीं बाँटी गैस, रोष

चित्र
सैदपुर जनमत । बदायूँ के बिसौली स्थित ओलंपिक इण्डेन गैस एजेंसी द्वारा ग्राहकों से सौतेला व्यवहार करने का मालला सामने आया है । जनता का कहना है कि न तो एजेंसी होम डिलीवरी करा रही है और न ही सीधे ग्राहकों को सिलेण्डर दे रही हैं । खास बात तो यह है कि कस्बा वजीरगंज के गैस माफिया एजेंसी से सिलेंडर लाकर जमकर काला बाजारी कर रहे हैं । बिसौली ओलंपिक इण्डेन गैस एजेंसी के कस्बा सैदपुर में करीब दो हजार से अधिक कनेक्शन धारक हैं । इसके बावजूद पिछले 15 दिनों से सैदपुर में गैस वितरण नहीं की गई है । गैस न मिलने से नगरवासियों में हाहाकार मचना शुरू हो गया । वहीं गैस एजेंसी के खिलाफ लोगों में रोष भी पनपने लगा है । हालाँकि एजेंसी धारक गैस की कमी होने का रोना रो रहा है मगर सवाल यह भी है कि अगर गैस की कमी है तो वजीरगंज के गैस माफियाओं को गैसे कैसे मिल रही है । सैदपुरवासियों ने डीएम और जिलापूर्ति अधिकारी से गैस वितरण कराने की मांग की है ।

प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर बाढ पीडितों के जख्मों पर रगड़ रहे हैं नमक

चित्र
बदायूँ जनमत । उसहैत क्षेत्र की गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही गिरावट से कटान तेज हो गया है । जहां गांव भुण्डी, जाटी और जटा गांव की सैकड़ों बीघा जमीन गंगा में समा चुकी है । वहीं बछौरा गांव के दर्जन भर मकान गंगा के कटान का शिकार हो चुके हैं । कटान जारी रहने से आधा दर्जन से अधिक और मकानों पर गंगा में समा जाने का खतरा मंडरा रहा है । जिससे ग्रामीण खासे परेशान हैं ।  हालाँकि कुछ दिन पहले शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य और क्षेत्रिय सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने क्षेत्र का दौरा किया और ग्रामीणों का हाल जाना । वहीं आज सपा के जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने भी अहमद नगर बछौरा गांव का दौरा किया है । मगर ग्रामीणों का कहना है कि लोग आते हैं और लम्बी लम्बी बातें करके चले जाते हैं । अभी तक किसी प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने बाढ पीडितों के लिए किसी प्रकार की आर्थिक सहायता की घोषणा नहीं की है । बाढ पीडितों का आरोप है कि सब मिलकर केवल झूठी तसल्ली ही दे रहे हैं । ग्रामीणों को न तो राशन ही मिल रहा और न ही तेल, ऐसे में प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर बाढ पीडितों के जख्मों पर नमक छिडकने का काम कर रहे हैं ।

इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ने मनोनीत किए पदाधिकारी

चित्र
बदायूँ जनमत । इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड की ओर से आज उसावां ब्लॉक में कई पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया ।  बोर्ड के जिला ज्वाइंट सेक्रेटरी सैय्यद शाहिद अली ने बताया कि बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन उस्मानी ने गिलाल खांन को उसावां ब्लॉक का अध्यक्ष और हाफिज मुजफ्फर कादरी को उसहैत नगराध्यक्ष व अय्यूब खांन को रसूलपुर नगला का ग्राम अध्यक्ष मनोनीत किया है । इसके साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारियों को 27 अगस्त को निकलने बाले कारवां ए इल्म की जिम्मेदारी भी सौंपी है । उन्होंने बताया कि कारवां ए इल्म उसहैत क्षेत्र के गांवों में जाकर शिक्षा के प्रति बच्चों व अभिभावकों को जागरूक करेगा । इस मौके पर जिला सेक्रेटरी अनस आफताब एडवोकेट, मुहम्मद नजर अहमद, ताबिश अंसारी, साहिबे आलम, फरमान मंसूरी, निराले खांन, हाफिज सैय्यद जुबैर अली आदि लोग मौजूद रहे ।