संदेश

डीएम साब : उसहैत में सोत नदी जांच पर झूठी आख्या देकर कब्जा करा दिया - युवा मंच

चित्र
बदायूँ जनमत।  युवा मंच संगठन द्वारा आज डीएम को ज्ञापन के माध्यम से संगठन अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में अवगत कराया गया कि कस्बा उसहैत में प्रवेश से लेकर अन्तिम छोर तक सोत नदी पर कब्जा धारकों ने अवैध अतिक्रमण कर बड़ी बड़ी बिल्डिग, दुकानें एवं अपने प्लाट के साथ-साथ खेती करने का साधन बना लिया है। युवा मंच संगठन के द्वारा मांग रखी गई कि नगर पंचायत उसहैत के द्वारा सोत नदी पर जो अवैध पट्टे बैनामें पूर्व या वर्तमान में किये गये हैं, उनकी पूर्ण रूप से निष्पक्ष जाॅच हो और जो भी इसमें दोषी पाया जाये उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। लेकिन आई0जी0आर0एस0 संख्या-40014920008990 विगत 28 जुलाई एवं द्वितीय आई0जी0आर0एस0 संख्या-40014920011798 दिनांक 13 अगस्त की पर मिथ्या आख्या प्रस्तुत कर राजस्व आपदा विभाग के नामित अधिकारी दातागंज तहसीलदार के द्वारा एवं जाॅचकर्ता के द्वारा मिथ्या (झूठी) रिपोर्ट लगाकर खाना पूर्ति की गई है, ऐसा अन्देशा है। अनुमान्ता भ्रष्टाचार में लिप्त होकर लेनदेन कर कब्जा धारकों, अतिक्रमणकारियों एवं दलालों के माध्यम से जाॅच में खाना पूर्ति की गई है। वास्तविक रूप से यथा स्थिति से

उसावां, उसहैत, बिसौली में निकले 23 कोरोना पॉजिटिव, हैल्थ वर्कर भी संक्रमित 3 दिन बंद रहेगी CHC - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। आज शुक्रवार को एंटीजन किट द्वारा कस्बा उसहैत, उसावां और बिसौली में सैकडों संदिग्ध लोगों का कोविड -19 टेस्ट हुआ। जिसमें उसहैत में 9, उसावां में 11 और बिसौली में 3 मिलाकर कुल 23 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। वहीं सीएचसी उसावां में एक बेसिक हैल्थ वर्कर के संक्रमित निकलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद स्टाफ के सभी लोगों ने अपना टेस्ट कराया। डॉक्टर ने बताया कि अगले तीन तक उसावां सीएचसी बंद रहेगी। उसावां में आज 51 संदिग्ध लोगों की जांच हुई जिसमें 11 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। 7 संक्रमित एक ही परिवार के हैं जो उसावां के वार्ड संख्या 11 के निवासी है। इसी वार्ड का बेसिक हैल्थ वर्कर भी पॉजिटिव है जो उसावां सीएचसी में कार्यरत है। वहीं एक महिला जिला कासगंज के पटियाली थाना के गांव नरदोली की है और सात वर्षीय मासूम सहित दो गंजडुंडवारा के मोहल्ला सुदामापुरी के निवासी हैं। यह सभी विगत 3 अगस्त को उसावां अपनी रिश्तेदार की मौत में आये थे। उधर कस्बा उसहैत में आज लगातार तीसरे दिन भी कोरोना संक्रमित निकलने पर दहशत का माहौल है। आज शुक्रवार को 60 संदिग्ध लोगों के सैम्पल लिये गये ज

छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। दातागंज कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त युवक छत पर सो रहा था। मूलरूप से बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र के पचोनी गांव निवासी रामौतार (38) अपने परिवार के साथ कुछ साल पहले दातागंज के कलोरा गांव आकर बस गया था। यहां वह खेती किसानी करता था। इस मामले में एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना जमीनी विवाद लगता है। मामले की जांच की जा रही है, वहीं मृतक के भाई ने बताया कि 8 वर्ष पहले मेरा भाई रामऔतार हमारे पैतृक गांव पचौमी थाना फरीदपुर में रहता था। जहां उसकी गांव के ही इतवारी कश्यप पुत्र अंगने के साथ रंजिश चल रही थी। मजबूरी में मेरा भाई ग्राम पचौमी से दातागंज रहने लगा था। बता दें कि मृतक रामऔतार चाऊमीन का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह अपने पीछ पत्नी व 6 छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है। विलाप करते हुए परिजन : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

लेखपाल और ईओ करते रहे टालमटोल, मीडिया के हस्तक्षेप से देर रात हुई उसहैत में बैरीकेटिंग - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। कल से लेकर आज तक कस्बा उसहैत में 9 कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं, वहीं उसहैत में अब कुल एक्टिव केस 15 हो गये। इसके बावजूद तहसील प्रशासन और लापरवाह नगर पंचायत प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। कल नगर पंचायत का कंप्यूटर अॉपरेटर समेत आठ कोरोना संक्रमित निकले थे, इससे पहले भी सात पॉजिटिव निकल चुके हैं। आज गुरूवार को भी एक और कोरोना पॉजिटिव निकला है इसके बावजूद आज दूसरे दिन हर रोज की तरह बाजार खुला और तो और संक्रमितों के परिजन होम क्वारंटाइन होने के बजाय मार्केट और बैंक परिसरों में घूमते देखे गये। कुछ संक्रमितों के परिजनों ने सारा दिन अपनी दुकान खोलकर ग्राहकों को कोरोना बांटा। इसकी शिकायत जब मीडिया कर्मियों को मिली तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी से फोन पर संपर्क साधा लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। उधर लेखपाल मैकूलाल से बात की गई तो उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सहयोग न किये जाने का रोना रोया। वहीं कुछ लोगों का आरोप था कि लेखपाल ने बाजार बंद न कराने को लेकर कुछ दुकानदारों से आर्थिक समझौता भी किया हुआ है। इसके बाद मीडिया कर्मियों ने

बाढ का कहर जारी : कानूनगो ने तीन पीडित परिवारों को आवंटित की आवासीय भूमि - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। उसहैत क्षेत्र में बाढ का कहर जारी है। लगातार बढता गंगा का जलस्तर चिंता का विषय बना हुआ है। गांव असमया रफतपुर में गंगा के कटान ने तीन परिवारों का आसरा ही छीन लिया। सूचना पर पहुंचे कानूनगो ने तीनों परिवारों को आवासीय भूमि आवंटित की है। उसहैत क्षेत्र के गांव असमया रफतपुर में गंगा का कटान जारी है। अब तक कई मकान कटान के चपेट में आ चुके हैं। वहीं तीन परिवारों का पूरी तरह से आसरा छिन जाने पर कानूनगो कुतुबुद्दीन राजस्व टीम के साथ गांव में पहुंचे और एसडीएम के निर्देश में तीनों परिवारों को पृथ्वी नगला में आवास के लिए भूमि आवंटित की। कानूनगो कुतुबुद्दीन ने बताया कि वीरपाल पुत्र दुलार, राम किशोर पुत्र द्वारिका और विधवा रामवेटी पत्नी मृतक अमर सिंह के मकान पूरी तरह गंगा में समा चुके हैं। आज तीनों परिवारों को पृथ्वी नगला गांव में आवासीय भूमि आवंटित कर कब्जा दिलाया गया है। कटान से पीडित परिवारों को भूमि नापकर देते हुए कानूनगो व लेखपाल : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

कोरोना अपडेट : आज गुरूवार को जिले में निकले 64 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज गुरूवार 20 अगस्त को जिले में 389 रिपोर्ट प्राप्त हुईं जिसमें 64 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जानकारी के अनुसार उझानी ब्लॉक क्षेत्र में 15, उसावां में 2, उसहैत में 1, म्याऊं में 2, इस्लामनगर में 3, सलारपुर में 1, समरेर में 6, बिसौली में 5, आसफपुर में 1, वजीरगंज में 1, सहसवान में 6 वहीं बदायूं 21 केस हैं जिसमें शहर के मोहल्ला कटरा ब्राह्मपुर में 9, जिला जेल में 4, चाहमीर में 3, मढई चौक में 2, प्रेमनगर में 1, ट्रेनिंग सेंटर में 1 और आवास विकास में 1 कोरोना संक्रमित निकला है। उधर जिले भर से आज 917 सैम्पल एकत्र किये गये।

कोविड-19 कन्ट्रोल सेन्टर में अनुपस्थित कार्मिकों को डीएम का नोटिस - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर अब अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 के कार्यालय में स्थापित कर दिया गया है। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने गुरुवार को इसका औचक निरीक्षण किया। डीएम के निरीक्षण में अनुपस्थित डाटा मैनेजर आसिफ हुसैन, आयुष्मान भारत हारून को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी कार्मिक अपने दायित्वों का उपस्थित रहकर पूर्णत्या निस्तारण करें, लापरवाह लोगों को क्षम्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य एवं सर्विलासं सहित पूरी टीम इसी कक्ष में बैठे।उन्होंने शिकायत रजिस्टर, एम्बुलेंस की डिमांड रजिस्टर, कर्मचारियों की उपस्थिति, मोबाइल यूनिट, सर्वे सर्विलांस टीम, होम आइसोलेशन, एल-1 एवं एल-2 अस्पतालों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। डीएम ने निर्देश दिए कि शिकायत सम्बंधी अथवा जांच कराने के लिए आए फोन को प्राथमिकता के आधार पर अटेंड करें। सर्विलांस टीम से भी वार्ता कर उनके कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए, जिससे किसी भी स्तर पर लापरवाही न होने पाए। शासन

निर्धारित दर 266.50 रुपए में ही विक्रय की जाए यूरिया : डीएम - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 नरेन्द्र बहादुर सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों तथा विभिन्न उबर्रक कम्पनियों के प्रतिनिधियों, थोकविक्रेताओं के साथ यूरिया की उपलब्धता के सम्बंध में बैठक आयोजित की। डीएम ने निर्देश दिए कि यूरिया की समय से पूर्ति की जाए। डीएम ने विक्रेताओं को निर्देश दिए कि दुकाने निर्धारित समय से खोलकर निर्धारित दर 266.50 रुपए पर ही पाॅस मशीन से यूरिया की बिक्री की जाए, टाॅकन व्यवस्था लागू कर कानूनगो, लेखपाल और एडीओ एजी तथा पुलिस की मौजूदगी में वितरित कराया जाए। सम्बंधित उपजिलाधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करते रहें। निर्धारित दर के अलावा मूल्य पर कोई टैक्स नहीं लगाया जाए और न ही कोई वस्तु उसके साथ दी जाए। निर्धारित समय के अलावा यूरिया की बिक्री की गई तो विक्रेता पर कार्यवाही की जाएगी। बिना आधारकार्ड के यूरिया विक्रय नहीं किया जाए। प्री-पाॅजिश्ंिनग में रखी टोटल यूरिया की 50 प्रतिशत पूर्ति की जाए। संदिग्ध किसानों पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने एआर काॅप्रेटिव राघवेन्द्र प्रताप सिंह को निर्देश दिए कि फसल पद्धति