संदेश

सितंबर, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इंसानियत की मिसाल बने एसओ उसहैत

चित्र
उसहैत, बदायूँ जनमत । पुलिस अपने कर्मों के आधार पर अपनी छवि को दर्शाती है । अच्छे काम उसकी प्रशंसा का सबब बन जाते हैं और बुरे काम उसकी छीछा लेथन का कारण । हम बात बदायूँ जनपद के थाना उसहैत प्रभारी हरिभान सिंह राठौड़ की कर रहे हैं जो इन दिनों अपने नेक काम की बजह से लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं । हर शख्स उन्हें इंसानियत की एक मिसाल मानता है । दरअस्ल उनके काम ही ऐसे हैं जो हर कोई उनकी प्रशंसा किये बिना रह नहीं पा रहा । बीते दिन नगर के वार्ड नम्बर दो निवासी कल्लू की 9 वर्षीय पुत्री आशिका अपनी माँ के साथ पुलिस थाने पहुँची और कहने लगी साहब मैं पढना चाहती हूँ ! मैं भी और बच्चों की तरह स्कूल जाना चाहती हूँ लेकिन मेरे माँ बाप के पास पैसे न होने के कारण मैं स्कूल नहीं जा पा रही हूँ । एसओ श्री राठौड़ ने नगर के एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल में उस बच्ची का एडमिशन कारकर किताबें और ड्रेस दिलाया साथ ही उसकी पढाई का पूरा खर्चा उठाने का आश्वासन दिया । 

एम एस इब्ने अली स्कूल में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

चित्र
छात्र छात्राओं ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि उसहैत (बदायूँ) । आतंकी हमले में शहीद भारत के 17 जबानों को नगर के एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं द्वारा मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई । साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए । मंगलवार को स्कूल में पढाई के दौरान डायरेक्टर सैय्यद शाहिद अली छात्र - छात्राओं को उरी व पठानकोट के हमले के बारे में बता रहे थे तभी कुछ छात्रों का पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फूट गया और सभी छात्र छात्राएं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे । स्कूल प्रबंधन द्वारा उरी हमले में शहीद 17 भारतीय जबानों को श्रद्धांजलि दी गई । वहीं स्कूल के बच्चों ने हाथ में मोमबत्तियाँ लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । डारेक्टर श्री अली ने कहा कि हमला जबानों पर नहीं भारत की अस्मत पर हुआ है । दुनियाँ के सभी देशों को मिलकर पाकिस्तान का बहिष्कार करना चाहिए । इस मौके पर जाकिर खांन, हाफिज सैय्यद जुबैर अली, सैय्यद अहमद रजा अली, मुस्लिम खांन, जीशान खांन, सैय्यद हुसैन अली आदि लोग मौजूद रहे ।

मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' को कलंकित करता उसहैत पंचायत प्रशासन

चित्र
एस०शाहिद अली उसहैत । एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर में सफाई का संदेश फैला रहे हैं तो दूसरी ओर उसहैत नगर पंचायत प्रशासन अभियान को कलंकित करने में लगा हुआ है । नगर पंचायत के अंदर मुख्य मार्गों की स्थिति भले ही कैसी हो लेकिन नगर में प्रवेश करने पर गंदगी और कूडे के बडे बडे ढेरों से आपका स्वागत होगा । तस्वीर में दिखाई देने बाला हाल नगर का मुख्य मार्ग ककराला चौराहा से कटरा चौराहा के बीच का है । ऐसा भी नहीं कि नगर पंचायत अध्यक्ष विपक्षी दल से हो वह खुद भाजपा समर्पित है, लेकिन न जाने क्यों भाजपा के स्वच्छता अभियान को बढावा देने के बजाए उसकी लुटिया डुबोने में लगे हुए हैं । वहीं वार्ड मेम्बरों का कहना है कि इन कूडे के ढेरों को हटाने के लिए हमने कई बार वोर्ड मीटिंग में मुद्दा उठाया लेकिन नतीजा शुन्य रहा । उधर जनता ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष नगरवासियों की मूलभूत समस्याओं को दूर करने के बजाए खुद दूर रहने लगे हैं !! ( जनमत एक्सप्रेस न्यूज )

बदमाशों के भय से पलायन कर गए कई मुस्लिम परिवार

चित्र
एस०शाहिद अली!! उसहैत । सूबे के मुखिया अखिलेश यादव चाहे जितनी सख्ती से कानून व्यावस्था को बेहतर बनाने का आदेश जारी कर दें लेकिन ये व्यावस्था है कि सुधर का नाम ही नहीं लेती । जनपद बदायूँ के थाना उसहैत में पिछले कुछ महीनों से या यूँ कहा जाए कि तत्कालीन एसओ कमलेश सिंह का स्थानांतरण होते ही नगर में बदमाशों की आवाजाही शुरू हो गई है । एक एक रात में तीन तीन मकानों में चोरीयाँ भी हुईं । और तो और अपनी जान व इज्जत की परवाह करते हुए कई मुस्लिम गरीव परिवार पलायन भी गए । नगर में इतनी बडी घटना घट जाने के बाबजूद आज तक थाना पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है । इस बाबत जब थाना पुलिस से पूछा गया तो उसने कहा कि उसे जानकारी तक नहीं है कि किसने और कब पलायन किया है यहाँ तक कि पुलिस ने चोरी की घटनाओं से भी अनभिज्ञता जताई है । जनता कि नजर में पुलिस के इस जबाब ने उसकी कार्यप्रणाली का तमाशा बनबा दिया है । सूत्रों के अनुसार वार्ड संख्या 2 के निवासी इसरार, अबरार, जब्बार पुत्रगण दौलतशेर व थाना कलान के गांव पृथ्वीपुर से उसहैत रहने आए मुबारिक, आरिफ पुत्रगण नन्हें शाह तथा गांव भन्द्रा से उसहैत रहने आए सहरूद्दीन पुत्र ...

उसहैत ईदगाह में दुआ को उठे हजारों हाथ

चित्र
जनमत एक्सप्रेस न्यूज उसहैत । रसूलपुर नगला स्थित नगर की ईद गाह में हजारों मुसलमानों ने ईद की नमाज अदा की । हाफिजो कारी अब्दुल सुब्हान चिश्ती ने नमाज पढाई । नमाज के बाद अपने मुल्क और कौम के लिए दुआ की गई । सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहा । समाज सेवी सैय्यद शाहिद अली, पूर्व चेयरमैन नबाब हसन, शाहनवाज खांन, छम्मन खां, यतेन्द्र गुप्ता गाँधी ने लोगों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी ।

उसहैत में धीमा हुआ हाथी साइकिल की रफ्तार तेज

चित्र
जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 117 विधानसभा दातागंज का भविष्य उसहैत क्षेत्र ही तय करेगा । इसका एक मुख्य कारण है कि सन् 2012 तक उसहैत खुद 29 विधान सभा क्षेत्र रहा है लेकिन परसीमन के चलते उसहैत विधानसभा को खारिज कर शेखूपुर को विधानसभा बना दिया । अब उसहैत क्षेत्र दातागंज विधानसभा में सम्मिलित कर दिया गया है । मतलब नये लोग और नई जगह दातागंज के प्रत्याशियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैं । हर प्रत्याशी की नजर केवल उसहैत क्षेत्र पर ही टिकी दिख रही हैं । लेकिन यहां की जनता में पकड बनाने में अब तक समाजवादी पार्टी सबसे मजबूत रही है । हालाँकि अभी सभी राजनीति पार्टियों ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं । लेकिन 4 सितम्बर को बदायूँ में बहुजन समाजवादी पार्टी की जनसभा में गई भीड और आज 6 सितम्बर को दातागंज में आयोजित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में जाने बाली भीड को देखकर तो यही लगता है कि अब तक उसहैत क्षेत्र में साईकिल तेज रफ्तार से दौड रही है । दातागंज से सपा प्रत्याशी अवनीश यादव ने उसहैत क्षेत्र की सक्रियता का श्रेय शाहनवाज खांन को दिया है ।

इब्ने अली स्कूल में शिक्षक दिवस पर बच्चों ने भेंट किए फूल

चित्र
शिक्षक दिवस पर बच्चों ने अध्यापकों को दिए फूल उसहैत (बदायूँ) । नगर के एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र - छात्राओं ने अध्यापकों को फूल भेंट किए । साथ ही अन्य स्कूलों के अध्यापकों की मौजूदगी में बैठक का भी आयोजन किया गया । स्कूल के डायरेक्टर सैय्यद शाहिद अली ने कहा कि गुरू और शिष्य का पवित्र रिश्ता अटूट है । शिक्षक दिवस का दिन हर विद्यार्थी के लिए किसी पर्व से कम नहीं होना चाहिए । उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस के मौके पर एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल की ओर से मैं यह घोषणा करता हूँ कि गरीव बेसहारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा और किताबें दी जायेंगी । ऐसे बच्चे अगर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं तो स्कूल के किसी भी अध्यापक से संपर्क करें या स्वम् स्कूल में आ सकते हैं । श्री अली कहा कि शिक्षा के बाजारिकरण के इस दौर में वह बेहतर शिक्षा देना चाहते हैं । इस मौके पर हाफिज सैय्यद जुबैर अली, जाकिर खाँन, मोहम्मद नाजिम अब्बासी, सैय्यद अहमद रजा, हसरत, इमरान अहमद, किशनलाल, योगेश कुमार चक, राजेश भारद्वाज, सचिन गुप्ता आदि शिक्षक मौजूद रहे ।