सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आसीम ने थामा ओवैसी का दामन
लखनऊ जनमत । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और टीवी चेहरे के रूप में मशहूर आसिम मलिक ने आज एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी का दामन थाम लिया है । सपा से इस्तीफा देने के बाद आसीम ने मीम पार्टी के लखनऊ स्थित कार्यालय पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इस दौरान पार्टी सुप्रीमो बालिस्टर असदउद्दीन ओवैसी, प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली और प्रदेश महासचिव सैय्यद रफत अली सहित तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे । माना जा रहा है कि आसीम मलिक के मीम में आने से पार्टी को प्रदेश में अहम मजबूती मिलेगी ।