संदेश

बिसौली प्रकरण : पत्रकार के समर्थन में बिजली कर्मचारियों ने सौंपा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन

चित्र
बदायूँ जनमत। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के तत्वाधान में संविदा कर्मचारी सर्किल जनपदीय ऑफिस पर इकट्ठा हुए। जहां कर्मचारियों ने। पत्रकार हिमांशु उपाध्याय के साथ बिसौली तहसील के नायब तहसीलदार अरुण कुमार ने गांव परवेज नगर अफगना में कवरेज के दौरान अभद्रता को लेकर घोर निंदा की। साथ ही संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार को नायब तहसीलदार के विरुद्ध कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा गया।  इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव, मध्यांचल उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति, जिलाध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार, अनुज कुमार, मुसव्विर अली आदि मौजूद रहे।

दातागंज एसडीएम ने चालीस बीघा सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त

चित्र
बदायूँ जनमत। योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर अवैध कब्जा धारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आज एक जगह फिर सरकारी जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराया गया।  बताते चलें कि पूरा मामला उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम उदैईया नगला का है जहां वालिस्टर पुत्र गोवर्धन नाम का युवक बर्षों से ग्राम समाज की करीब 40 वीघा भूमि पर कब्जा जमाए बैठा था। जिसको आज मंगलवार समय करीब सांय 4 बजे हल्का लेखपाल अमित कुमार ने अवैध तरीके से वोई गई गेहूं की फसल पर कंपाइन चलवा कर ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराया है। बताते चलें कि पूरा मामला तहसीलदार दातागंज के संज्ञान में चल रहा था। उन्होंने स्वयं उदैईया नगला मय फोर्स के साथ पहुंचकर कानूनगो वीरेंद्र पाल की मौजूदगी में ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराया।

नायब तहसीलदार ने पत्रकार से की अभद्रता, जिले भर में पत्रकारों ने किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

चित्र
बदायूँ जनमत। प्रदेश में पत्रकारों को खिलाफ हो रहे अन्याय के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासन प्रशासन को पत्रकारिता के लिए तमाम शासनादेश जारी किए हैं। लेकिन, उनका असर कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है। पत्रकारों के साथ उत्पीड़न का सिलसिला जारी है। ऐसा ही एक मामला ज़िले के बिसौली तहसील से सामने आया है। एक अखबार के पत्रकार को शनिवार 9 अप्रैल 2022 को बिसौली तहसील के नायब तहसीलदार अरुण कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र के गांव अफगने पुहंचे और ग्राम सभा की भूमि को कब्जा मुक्त करा रहे थे। जिसकी सूचना पर पत्रकार हिमांशू उपाध्याय समाचार संकलन को गये थे। पत्रकार हिमांशु अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। यह देख नायब तहसीलदार भड़क गये और अपने अधीनस्थों को पत्रकार का मोबाइल जब्त करने का आदेश दे ड़ाला। वहीं पत्रकार से उसका कार्ड मांगकर उससे अभद्रता की, फिर भी पत्रकार ने सहनशीलता का परिचय दिया।  मामले की सूचना जैसे ही पत्रकारों को मिली आक्रोशित पत्रकारों ने नायब तहसीलदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए ज़िले की समस्त तहसीलों में आईरा के बैनर तले एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। पत्रकारों ने एकजुट ह

हादसे की सूचना पर देर से पहुंची पुलिस तो ग्रामीणों ने किया पथराव, वाहन छतिग्रस्त, SHO व CO ढाबे में छिपे

चित्र
बदायूँ जनमत। बिसौली एम एफ हाईवे किनारे स्थित समीपवर्ती गांव मदनजुड़ी पर अनियंत्रित कैंटर ने एक साइकिल सवार सब्जी विक्रेता युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। गुस्साए गांव वालों ने थाना वजीरगंज एसएचओ समेत कई वाहनों पर पथराव कर दिया। ग्रामीणों का रौद्र रूप देख मौके पर मौजूद सीओ शक्ति सिंह व कोतवाल ऋषिपाल सिंह ने एक ढाबे में छिपकर खुद को बचाया।              जानकारी के अनुसार सोमवार शाम लगभग 6 बजे निकटवर्ती गांव मदनजुड़ी निवासी सब्जी विक्रेता जितेंद्र पुत्र हरवंश (35) साइकिल से बिसौली से अपने घर जा रहा था। गांव के सामने हाईवे पर तीव्र गति से आ रही केंटर ने साईकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना के बावजूद कोतवाली पुलिस एक घंटे बाद मौके पर पहुंची जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर पेड़ डालकर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर सीओ शक्ति सिंह व कोतवाल ऋषिपाल सिंह दलब

जल संरक्षण के प्रयासों को जीवनशैली का हिस्सा बनाए : एडीएम ऋतु पुनिया

चित्र
बदायूँ जनमत। इस साल मार्च से ही पूरे देश भर में गर्मी बहुत पड़ रही है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दूसरी तरफ जल संकट भी बढ़ रहा है। बहुत गर्मी से जल सुरक्षा पर प्रभाव पड़ता है, पानी भाप बनकर उड़ जाता है। गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की आवश्यकता भी हमें ज्यादा होगी। इसलिये जल संरक्षण की आवश्यकता अधिक है। जिसके चलते जनहितैषी न्यायप्रिय महिला अधिकारी अपर जिलाधिकारी/ अपर जिला मजिस्ट्रेट ऋतु पुनिया ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी को जल संरक्षण की आवश्यकता है, क्योंकि वक्त रहते हमने कदम नहीं उठाया तो आने वाले समय में हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते कि जल के बिना  जीवन कैसा होगा। जल के बिना जीवन जीना नामुनकिन है। बिना जल जीवन ही नहीं है, हमारा मानव जीवन खतरे में पड़ सकता है। इसलिए सोच समझकर पानी का उपयोग करें। पानी हमारे पीने के लिए नहीं बल्कि पूरे दैनिक जीवन में भी बहुत काम आता है। दैनिक जीवन में जल का उपयोग सोच समझ कर करें। जल का दुरुपयोग ना करें। जल संकट हमारे जीवन के लिए खतरा बन सकता है। क्योंकि पृथ्वी पर जल के बिना जीवन की कल्पना भी हम नहीं कर सकते मानव, पशु, पक्षी, पेड़, पौधे सभी को

लापरवाही पर एक्शन : एसडीएम ने भ्रष्ट लेखपाल को किया निलंबित

चित्र
बदायूँ जनमत। तहसील दातागंज के एसडीएम राम शिरोमणि ने लेखपाल की लापरवाही पर उसे निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक दातागंज तहसील में कार्यरत लेखपाल हेम सिंह जो नगला बसेला पर कार्यरत है, उनके लिए बीते 4 माह पूर्व फूलन देवी ने अपने मृतक पति रामबहादुर पुत्र उदल का प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर उनको रिपोर्ट लगाकर देनी थी। रिपोर्ट के आधार पर मृतक आश्रित को धनराशि दी जानी थी। चार माह बीत जाने के बाद कार्यरत लेखपाल हेम सिंह ने 8 अप्रैल 2022 को अपनी रिपोर्ट सौंपी जो कि शासन के नियमों के विपरीत थी। उसमें जानबूझकर लेखपाल ने देरी की इसी बात से नाराज़ होकर एसडीएम रामशिरोमणि ने तत्काल प्रभाव से उसके इस कृत्य के लिए निलंबित कर दिया एवं निलंबन काल में दातागंज रेसर कानूनगो कार्यालय में अटैच किया गया है। उनकी इस कार्रवाई से लेखपालों में हड़कंप मच गया।  बता दें कि दातागंज में आए दिनों लेखपालों की इस तरह की मनमानी सामने आ रही है। दातागंज में कई लेखपालों पर कार्यवाही हो चुकी है लेकिन लेखपाल अपनी कार्यप्रणाली से बाज़ नहीं आ रहे हैं। वहीं आरोप है कि हेमसिंह लेखपाल ने पहले लेन देन के चक्कर में रिपोर्ट नहीं

भीषण गर्मी के चलते सीओ ने निभाया इंसानियत का फर्ज, बेजुबानों को पानी का इंतज़ाम

चित्र
बदायूँ जनमत। दातागंज सर्किल के डिप्टी एसपी (सीओ) प्रेम कुमार थापा ने अपनी ड्यूटी के साथ - साथ भीषण गर्मी के चलते इंसानियत का भी दायित्व निभाया है। उन्होंने बेजुबान जानवरों को पीने के लिए पानी को नांद रखवाया है। वह स्वयं प्रतिदिन सुबह साफ स्वच्छ शीतल जल को नांद में भरकर रखते हैं। साथ ही नांद की साफ सफाई भी करते नज़र आए। उन्होंने समस्तजनों से अपील करते हुए कहा कि मेरी अपील है कि बेजुबानों के हित में जल एवं खाना, दाना खिलाते पिलाते रहें। जिससे उनका जीवन सुरक्षित रहे। इंसानों के साथ साथ बेजुबानों के बारे में सोचें यह ही मानव धर्म है। इसको लेकर उनकी खासी प्रशंसा हो रही है।  रिपोर्ट- अभिषेक वर्मा सीओ दातागंज प्रेम कुमार थापा : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

ब्लूमिंगडेल स्कूल में पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनमत। ब्लूमिंगडेल स्कूल की बदायूं शाखा में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत बीज-रोपण व रेसायकल वस्तुओं से कलाकृतियाँ बनाने का आयोजन किया गया। कक्षा 03 से 05 के बच्चों ने बीज-रोपण क्रिया में भाग लिया। बच्चे भिन्न-भिन्न प्रकार के बीज व पौधे लाए थे। जिनको उन्होंने स्कूल के मैदान में रोपित किया। इसके अतिरिक्त कक्षा 06 से 12 तक के बच्चों ने रीसाइकल्ड सामग्री से सुंदर कलाकृतियाँ बना कर ख़ूब वाह-वाही लूटी। कोरोना के बाद से स्कूल की क्रिया शैली वापस पथ पर आ रही है। साथ ही बच्चे भी तन मन धन से ऐसी क्रियाओं में भाग ले रहे है।  इस मौक़े पर निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता, श्वेता मेहँदीरत्ता, प्रधानाचार्या शोभा फ़्रैन्सिस समेत समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा। छात्र छात्राओं द्वारा बनाये गये कलाकृतियाँ को दिखाते हुए : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313