संदेश

अक्तूबर, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

...तो क्या बदायूँ में तीन खेमों में बँट गई सपा

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । गृह कलह के चलते समाजवादी पार्टी दो खेमों में बँट गई है ये तो सभी जानते हैं लेकिन बदायूँ जनपद में जो कुछ चल रहा है उससे तो लगता है कि समाजवादी पार्टी दो नहीं बल्कि तीन खेमों में बँट चुकी है । बदायूँ के दातागंज विधानसभा सीट से सम्भावित प्रत्याशी और जिला पंचायत सदस्य कैप्टन अर्जुन सिंह ने इन दिनों दीपावली, भैयादूज और गंगास्नान की शुभकामनाओं को लेकर क्षेत्र में फ्लैक्स लगबायें हैं जो इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं । दरअसल इस फ्लैक्स में सपा के बदायूँ सांसद धर्मेंद्र यादव का ही फोटो लगाया गया है । न तो पार्टी अध्यक्ष और न ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और न ही शिवपाल यादव का फोटो लगाया गया है । फ्लैक्स पर सपा का रंग तो देखा जा सकता है लेकिन किसी नेता का फोटो न होना चर्चा बना हुआ है, या फिर ये कहा जाए कि कैप्टन अर्जुन चाचा और भतीजे की लडाई से दूरी बनाये रखना चाहते हैं ? कुछ भी हो लेकिन फ्लैक्स में केवल पार्टी सांसद को ही जगह मिलना कई सवाल पैदा करता है । 

नजीब को लेकर उसहैत में भी उठी आवाज

चित्र
उसहैत जनमत । दिल्ली जेएनयू से 12 दिन पहले गायब बदायूँ निवासी छात्र नजीब अहमद पुत्र नफीस अहमद की बरामदगी को लेकर उठ रही आवाज ने जोर पकड लिया है । आज कस्बा उसहैत में भी राष्ट्रीय युवा एक्शन कमेटी के कार्यकर्ताओं ने आवाज उठाई । एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल में कमेटी की बैठक हुई जिसमें कमेटी अध्यक्ष सैय्यद शाहिद अली ने कहा कि कॉलेज प्रांगण में छात्रों में मारपीट होती है इसके बाद एक छात्र को गायब कर दिया जाता है और कॉलेज प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगती । ऐसे में कॉलेज प्रशासन और उसकी व्यवस्था पर सबालिया निशान लगते हैं । वहीं दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली भी सबालों के घेरे में है । इतनी दुखद घटना होने के बावजूद सिर्फ धारा 365 में मुकदमा दर्ज करना और नामजद आरोपियों को गिरफ्तार न करना पुलिस के दामन को भी दागदार करता है । दिल्ली प्रशासन को  नजीब को सकुशल बरामद करना चाहिए । कमेटी सचिव खालिद खांन ने कहा कि हमारी कमेटी नजीब की लडाई को जारी रखेगी । आगे की रणनीति के तहत प्रदर्शन किया जाएगा । इस मौके पर नाजिम अब्बासी, किशनलाल, नंदराम राणा, निसरत खांन, फरमान मंसूरी, राजेश भारद्वाज, सचिन सेवक ...

15 दिनों में दूसरी बार लगा उसहैत पुलिस को झटका

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । बदायूँ जनपद का थाना उसहैत संवेदनशील थानों में से एक है और इसके अंतर्गत दर्जनों गांव अतिसंवेदनशील घोषित हो चुके हैं । इसके बावजूद यहाँ पुलिस की व्यवस्था आए दिन लडखडाती नजर आ रही है । 8 अक्टूबर की रात गायों से भरा एक ट्रक क्षेत्र के गांव खेडाजलालपुर में पलट कर चालक फरार हो गया । उस ट्रक का पीछा कायमगंज पुलिस कर थी उसी पुलिस ने थाना पुलिस को ट्रक की सूचना दी और मौके पर उसहैत पुलिस पहुँची । ठीक उसी तरह आज दो होंडासीटी कारों में एटा से 8 कुंतल गोवंशीय मांस भरकर मुरादाबाद की ओर जा रहा था । खास बात यह कि दोनों कारें उसहैत कस्बे से होकर ही गुजरीं और थाना पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी । उसहैत पुलिस की व्यावस्था पूरी तरह लडखडा चुकी है इस बात का अहसास उस वक्त और हुआ जब ककराला चौकी पर दोनों हौंडाकारों सहित तीन लोग गिरफ्तार कर लिए गए । समझ में नहीं आता इस प्रकार प्रशासन उस थाने की व्यवस्था कैसे मजबूत करेगा जहाँ कटरासआदतगंज जैसी घटनाएं घटित हो चुकी हैं । संपादक ~ एस०शाहिद अली ।

सांसद भी नहीं दिला सके उसहैत को डॉक्टर

चित्र
बदायूँ जनमत । ब्लॉक उसावां के कस्बा उसहैत में स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पिछले दो साल कोई डॉक्टर नहीं है । ऐसे में क्षेत्रीय नेता और राज्य सरकारें चाहे कितने भी लम्बे चौडे दावे क्यों न करें, सब खोखले ही नजर आते हैं । ऐसा भी नहीं है कि अस्पताल में डॉक्टर के न होने की जानकारी नेताओ या विभागीय अधिकारियों को न हो । नगर कि राष्ट्रीय युवा एक्शन कमेटी अक्सर डॉक्टर नियुक्ति की मांग उठाती रही और जिलाधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों व बदायूँ के विकास पुरुष सासंद धमेन्द्र यादव को भी 7 सितम्बर 2016 को लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है । लेकिन ढेड माह बीत जाने के बाद भी आज तक डॉक्टर का नामों निशान नहीं मिल सका । उसहैत क्षेत्र की इस सबसे बडी समस्या को लेकर जनता में रोष व्याप्त है । लोगों का कहना है कि बदायूँ को मेडिकल कॉलेज देना बाकई राज्य सरकार की बहुत बडी उपलब्धि है लेकिन उससे भी बडी निष्क्रियता अस्पतालों में डॉक्टरों का न होना है । यह एक कडबा सत्य है जिसे झुटलाया नहीं जा सकता । 

उसहैत में वाल्मीकि जयंती पर निकली शोभा यात्रा

चित्र
उसहैत जनमत । हिन्दु मुस्लिम एकता का प्रतीक रहा कस्बा उसहैत में पिछली साल की तरह इस साल भी वाल्मीकि जयंती पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । शोभा यात्रा का शुभारम्भ थाना प्रभारी हरिभान सिंह राठौड़ और नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने किया । यात्रा वार्ड नम्वर एक से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पजावा पहुंची और बापस वार्ड एक में आकर समापन हुआ । साँई बाबा की झाँकी और काली अखाडा आकर्षण का केन्द्र रहा । यात्रा में एनके पाठक, सचिन सेवक गुप्ता, किशनलाल, राजेश भारद्वाज, राकेश राठौर, डालचंद वाल्मीकि, सोनू आदि का विशेष योगदान रहा । 

दातागंज विधानसभा में पहली बार हुई काँग्रेस बेइज्जती

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । बैसे तो 117 दातागंज विधानसभा पर काँग्रेस पार्टी में हमेशा पंडितों का बर्चश्व रहा है । लेकिन जब से पंडितों ने काँग्रेस का हाथ छोडा है तब भी ऐसा कभी नहीं जैसा इस बार हुआ । दरअस्ल विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी में टिकट की मांग पर खींचातानी मची हुई है । कुछ यही हाल काँग्रेस पार्टी में भी चल रहा है । आज दातागंज विधानसभा सीट से एक सम्भावित प्रत्याशी श्री गुप्ता ने उसहैत कस्बे में हरियाणा के एक पूर्व मंत्री (केन्द्रीय पर्यावेक्षक) के कार्यक्रम का आयोजन कराया । आयोजन कि खास बात यह रही कि जनता के रूप में 100 आदमियों को भी जुटाना भारी पड गया । इससे कार्यक्रम में आए अतिथियों का तो मनोबल धराशायी हुआ ही साथ ही पहली बार पार्टी की भी जमकर बेइज्जती हुई, जो नगर में चर्चा का विषय बनी हुआ है । 

एम एस इब्ने अली स्कूल में यूनिसेफ ने मनाया 'हैंड वॉश डे'

चित्र
उसहैत जनमत । यूनिसेफ ने 15 अक्टूबर को हैंड वॉश डे के रूप मनाया । जिसके अन्तर्गत नगर के एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं के हाथ धुलाए गए । छात्र छात्राओं को साफ रहने और हाथ धोने का तरीका बताया गया । बीएमसी मुहम्मद तैय्यब खांन ने कहा बेहद जरूरी है कि हम खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोएं । स्वच्छता ही स्वास्थता है इसलिए हम सबको सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए । इस मौके पर सीएमसी सुनीता, ब्रिजीश, सैय्यद शाहिद अली, जाकिर खांन, किशनलाल, हाफिज सैय्यद जुबैर अली, अहमद रजा अली आदि लोग मौजूद रहे ।

या हुसैन की सदाओं के साथ उसहैत में जुलूसे हुसैन का समापन

चित्र
उसहैत जनमत । गुजिस्तां सालों की तरह इस साल भी नगर में मुहर्रम के मौके पर जुलूसे हुसैन का आयोजन किया गया । हुसैनी कमेटी की निगेहबानी में मुहर्रमदारी की गई ।  या हुसैन के नारों के साथ जुलूसे हुसैन बडे इमामबाडे से एकत्र होकर छोटे इमामबाडे होता हुआ मोहल्ला पश्चिम में जाकर समाप्त हुआ । वहीं हशमत अली खलीफा की सरपरस्ती में हुसैनी अखाडे में लोगों ने अपने जौहर दिखाए । जगह जगह लंगरदारी की गई । घर घर फात्हाख्वानी की गई । शहीदाने करबला को ईसाले सबाब के लिए मजलिसों का भी दौर चला । सुरक्षा की दृष्टि से एसओ हरिभान सिंह राठोड भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे । हुसैनी कमेटी के नत्थू मेम्बर, परवेज अली, सैय्यद शाहिद अली, खालिद खांन, शादाब खांन, फरमान, निराले खांन, हसरत, मोहिद खां, चाँद कुरैशी, रिजबान अंसारी, शाहनवाज खांन, इसराइल कुरैशी, अन्ने खां, सल्लू खां, छोटे, मुनाफ खांन, शाहनवाज हुसैन, नौशाद आदि लोगों का विशेष योगदान रहा । 

पुलिस प्रशासन के मुँह पर एक और तमाचा, गायों से भरा ट्रक पलटकर चालक फरार

चित्र
उसहैत जनमत । प्रशासन की व्यावस्था के मुँह पर उस वक्त एक और करारा तमाचा लगा जब गायों से भरा ट्रक पलटकर चालक और परिचालक फरार हो गए । मामला जनपद बदायूँ के थाना उसहैत क्षेत्र का है । रात्री करीब 12 बजे कायमगंज (फर्रूखाबाद) की ओर से एक गायों से भरा ट्रक उसहैत की ओर आ रहा था जो किसी कारण गांव खेडाजलालपुर के नखासा के पास पलट गया । जानकारी के अनुसार कामयगंज पुलिस ट्रक का पीछा कर रही थी । उसने उसहैत पुलिस को मामले की जानकारी दी । सूचना मिलते ही उसहैत पुलिस बल भी खेडाजलालपुर की ओर निकल पडा । ट्रक के चालक ने खुदको फंसता देख ट्रक को एक गन्ने के खेत में पलट दिया । और स्वम्ं मौके से फरार हो गया । ट्रक में 60 गाय बताई जा रही हैं जिसमें ट्रक पलटने से लगभग 20 गयों की मौत हो गई । अधी रात को हुई इस घटना ने सैकडों सबाल पैदा कर दिए हैं । खास बात यह है कि यह ट्रक बिना नम्बर प्लेट का है जो भूसा आदि भरकर दूसरे जिले में ले जाता है ।

एम एस इब्ने अली स्कूल में बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण

चित्र
उसहैत । सैय्यद एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नगर के एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण कैम्प का आयोजन कराया गया । कैम्प में डाक्टर एम एस गिल द्वारा स्कूल के बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया और निशुल्क दबाईंयाँ वितरण की गई । सोसाइटी के अध्यक्ष सैय्यद अच्छन अली ने कहा कि हमारा प्रयास शिक्षा और समाज सेवा है । सोसाइटी हर तबके को बेहतर शिक्षा देगी साथ ही गरीब, बेसहारों को निशुल्क मूलभूत सुविधाएं देने को प्रयासरत रहेगी । इस मौके पर सोसाइटी की प्रबंधक निगार फात्मा, स्कूल के डायरेक्टर सैय्यद शाहिद अली, जाकिर खाँन, नुसरत बी, हाफिज सैय्यद जुबैर अली, अहमद रजा अली आदि लोग मौजूद रहे ।  

शिक्षा के मंदिर में अश्लील हरकत, जनता ने धुना । सैदपुर

चित्र
ज्ञान के मंदिर में शैतानी हरकत सैदपुर जनमत। ज्ञान का मंदिर कहे जाने वाली एक संस्था में ऐसा शर्मनाक मामला हुआ जिससे मानवता शर्मशार हो गई। फिलहाल दोनों पक्षों में समझौता होने के कारण मामले का पटाक्षेप हो गया है। बताते हैं कि एक स्कूल के सबसे मुख्य शिक्षक ने अपने कमरे में किसी किशोरी के कपड़े उतार दिए जिसको कुछ लोगों के देख लेने पर हंगामा हो गया। बताते हैं कि मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसके बाद आरोपी को राजनेतिक सरंक्षण देने वाले सक्रिए हो गए जबकि इसी दवाब के चलते मामले का रफा -दफा कर दिया गया।