संदेश

दिसंबर, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उसहैत पैट्रोल पम्प पर कैशलेश बना टेंशन | जनमत एक्सप्रेस

चित्र
उसहैत जनमत । एक ओर जहाँ सरकार कैशलेश योजना के तहत देश को बुलंदी देने का सपना देख रही है तो दूसरी ओर कुछ जगहों पर कैशलेश जनता को सिर दर्द साबित होता जा रहा है । नगर के ककराला रोड स्थित श्याम हमारा पैट्रोल पंप पर रखी स्वीप मशीन जनता को हर रोज टेंशन दे रही है । वहीं पंप मैनेजर कभी मशीन में पैसे न होने का रोना रो देता है तो कभी नेटवर्क खराब होने की बात कहता है । मंगलवार को भी दर्जनों लोग मायूस लौट गए । सरकारी अस्पताल के बीएमसी तैय्यब हुसैन, बब्लू, राजेश, सोनू, खालिद आदि लोगों ने बताया कि वह श्याम हमारा पंप पर मशीन से पैसे निकालने और डीजल लेने कई बार गए लेकिन मशीन आपरेटर ने पैसे न होने का बहाना कर दिया और उनसे अभद्रता भी की । ऐसे मेंं सबाल उठता है कि जनता अपने पैसे को कैशलेश के रूप में प्रयोग भी करे तो कैसे..??? *एस०शाहिद अली*

अॉल इंडिया रिपोर्टरस एसोसिएशन की बिसौली तहसील कार्यकारिणी का गठन

चित्र
बदायूं जनमत । आल इंडिया रिपोर्टरस एसोसिएशन की एक बैठक बिसौली नगर पलिका हाल में आयोजित की गयी। बैठक के मुख्य अतिथि मण्डल सचिव हामिद अली खां राजपूत रहे और अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुप्ता ने की, विशिष्ठ अतिथि संगठन के जिलाध्यक्ष अबरार अहमद और मंत्री एस० शाहिद अली रहे । बैठक मे पत्रकारों की समस्याओं पर विचार विमर्श कर बिसौली तहसील इकाई का गठन किया गया। मुख्य अतिथि हामिद अली खां राजपूत ने कहा कि कोई पत्रकार और अखबार छोटा बड़ा नही होता, सभी को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए । अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुप्ता ने कहा कि किसी पत्रकार की समस्याओं को संगठन द्वारा ही उठाया जा सकता है । संगठन के जिलाध्यक्ष अबरार अहमद ने कहा कि संगठन पत्रकार सुरक्षा व पत्रकार सम्मान तथा पत्रकार हित की आवाज उठाने का कार्य कर रहा है। संगठन मंत्री एस० शाहिद अली ने कहा कि जब भी पत्रकारों का शोषण होता है तब संगठन के माध्यम से ही पत्रकार एकता का परिचय देते हुए आवाज उठाने का काम करते है। बैठक में बिसौली तहसील ईकाई का गठन करते हुए हरीश गुप्ता को वरिष्ठ सरंक्षक, चन्द्रपाल शर्मा को संरक्षक बनाते हुए, तहस...

अंधविश्वास की हद / पेड के पानी को चमत्कार समझकर पूजा शुरू

चित्र
एस०शाहिद अली । उसहैत के वार्ड संख्या दो में गोविंद भारद्वाज के खेत में खडे एक नीम के पेड से अचानक सफेद रंग के पदार्थ का रिसाव होने लगा । जिसके चलते नगरवासी उसे दूध का नाम दे रहे हैं । नगर ही नहीं क्षेत्र से भी सैकडों की तादात में लोग नीम के पेड को देखने को उमड पडे हैं । वृहस्पतिवार को दोपहर के समय खेत से गुजर रहे कुछ लोगों ने देखा कि नीम के पेड से अचानक सफेद रंग के पदार्थ का रिसाव हो रहा है । देखते ही देखते रिसाव तेजी से होने लगा । इसकी खबर पूरे कस्बे में फैल गई और देखने बालो का तांता लगने लगा । रात में लोगों ने रौशनी की व्यावस्था कराकर पूजा शुरू कर दी । शुक्रवार को सुबह से ही सारा दिन कीर्तन और पूजा अर्चना का दौर चलता रहा । कुछ लोगों ने तो इस जगह मंदिर बनबाने की भी इच्छा जताई है । जहाँ लोग सफेद पदार्थ को दूध का नाम दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे प्रकृति की ओर से किसी अनहोनी का इशारा मान रहे हैं । दरअसल नीम से निकलने बाला पदार्थ मीठा और सफेद है और लोगों का मानना है कि कडवे नीम से मीठे रस का रिसाव होना कुछ उल्टा होने की ओर इशारा करता है । वहीं कुछ का मानना यह भी है कि नीम का सारा प...

बगैर नम्बर प्लेट की गाडी चला रहे एसडीएम बदायूँ

चित्र
एस०शाहिद अली ! हमारे देश में कई फरमान हवाई साबित होते हैं तो कुछ को खुद प्रशासन द्वारा अमली जामा नहीं पहनाया जाता । देश का दुर्भाग्य यह है कि हर आदेश का असर गरीब मजदूर जनता पर जरूर देखने को मिलता है । अब आप नोटबंदी को ही ले लीजिए ! नोटबंदी से न तो कालाधन स्वामी परेशान दिखा न ही अमीर करोबारी जितना कि मजदूर और गरीब लाईनों में पाए गए । खैर नोटबंदी की चर्चा को छोडिए, नोटबंदी से पहले का फरमान है कि किसी भी गाडी के आगे और पीछे नम्बर प्लेट लगाना अनिवार्य है । इतनी ही नहीं कोई भी प्रशासनिक या अर्धसरकारी व्यक्ति अपने पद को प्रदर्शित नहीं कर सकता । लेकिन हम बात कर रहे बदायूँ सदर तहसील के एसडीएम महोदय की जो सरकारी गाडी को बिना नम्बर प्लेट के चला रहे हैं साथ ही गाडी पर पद प्रदर्शित भी किया गया है । अब कोई बताएता कि यह नियम भी मात्र गरीब जनता के लिए ही बने हैं..???

एम एस इब्ने अली स्कूल में हुआ जिक्रे मोहम्मद

चित्र
उसहैत जनमत । जश्ने ईद मिलाद उल नबी के मौके पर नगर के रसूलपुर नगला रोड स्थित एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल में जिक्रे रसूल सल्ललाहोअलैहीवसल्लम की महफिल मुनक्किद की गई । हाफिज सैय्यद जुबैर अली ने तिलावते कुराने मजीद से महफिल का आगाज किया । इसके बाद नातो मनकबत का दौर चला । बच्चों को नबी करीम की सीरत से भी रूबरू किया गया । स्कूल के प्रबंधक सैय्यद शाहिद अली ने भी सीरते मुस्तफा पर रौशनी डाली और बच्चों को नबी के बताये रास्ते पर चलने को कहा । सलातो सलाम के बाद दुआए खैर की गई । इस मौके पर सैय्यद अहमद रजा अली, जाकिर खांन, नुसरत बी, नाजिम अब्बासी, हसरत हुसैन फारूकी, खालिद खांन, निराले खां, फरमान मंसूरी, राजेश भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे ।

जुलूसे मोहम्मदी को लेकर उसहैत थाने में पीस मीटिंग

चित्र
उसहैत जनमत । जश्ने ईद मिलादुन्नवी के मौके पर सोमवार को निकलने बाले जुलूसे मोहम्मदी को लेकर थाने में मुस्लिम समुदाय की बैठक की गई । थाना प्रभारी ललित मोहन सिंह ने बैठक में मौजूद सभी लोगों से शान्ति व्यावस्था बनाये रखने की अपील की । बैठक में नगर की तमाम मस्जिदों के ईमामों के अलावा क्षेत्रिय प्रधान भी मौजूद रहे । जामा मस्जिद के पेश ईमाम कारी अब्दुल सुब्हान ने कहा कि जुलूस में कोई नई परम्परा नहीं डाली जाएगी । पिछली साल के तय मार्गों से ही जुलूसे मोहम्मदी निकाला जाएगा । बैठक में मौलाना अकबर अली, सैय्यद हसन अली, शाहनवाज खांन, परवेज अली, सैय्यद शाहिद अली, बकील अहमद, रिफाकत नियाजी, इल्यास मंसूरी, खलीफा हशमत अली मंसूरी, बदर अहमद, हाजी समीउल्लाह खां, इकबाल खांन, भूरे खांन आदि लोग मौजूद रहे । 

बरेली में सपा की सभा में छात्राओं ने काटा हंगामा

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । बरेली में समाजवादी पार्टी की रैली में आयी छात्राओं ने हंगामा काटते हुए कहा कि न हमे लेप्टॉप मिला है और न ही कन्या विद्याधन । इसको लेकर छात्राओं ने जताया विरोध । बता दें कि आज बुधवार को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव मण्डल स्तरीय सभा को सम्बोधित करने आए थे । जहाँ लाखों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे वहीं कुछ कॉलेज की छात्राओं ने अपनी समस्याओं को लेकर सभा स्थल पर हंगामा काटा और नारेवाजी भी की ।

सैय्यद वेलफेयर सोसाइटी ने बाबरी मस्जिद की बरसी मनाई

चित्र
उसहैत, जनमत । कस्बे के सैय्यद इब्ने अली पब्लिक स्कूल में सैय्यद वेलफेयर सोसाइटी रजि० की एक बैठक मुनक्किद की गई । सोसाइटी ने आज 6 दिसम्बर को काला दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की । सोसाइटी के संस्थापक सैय्यद शाहिद अली ने कहा अयोध्या में मौजूद बाबरी मस्जिद को कुछ खुराफाती तत्वों ने आज ही के दिन शहीद कर दिया था । जब तक अयोध्या में बाबरी मस्जिद दोबारा से नहीं बनाई जाती तब तक सोसाइटी 6 दिसम्बर को काला दिवस के रूप में मस्जिद की बरसी मनाती रहेगी । बैठक के बाद मोमबत्तियाँ जलाकर विरोध दर्ज किया गया । बैठक में हाफिज सैय्यद जुबैर अली, सैय्यद अहमद रजा अली, नुसरत बी, जाकिर खांन, सैय्यद असगर अली, सैय्यद आसिम अहमद, आतिफ अली आरफी के अलावा कई लोग मौजूद रहे ।

एक साथ 7 घरों में चोरी से उसहैत में हडकंप

चित्र
उसहैत जनमत । बैसे तो नगर में लम्बे समय से अपराध शांत पडा है लेकिन बीती रात एक साथ सात मकानों में हुई करीब 8 लाख की चोरी से नगर में हडकंप मच उठा है । नगर के वार्ड संख्या 6 निवासी इसरार हुसैन पुत्र इनायत हुसैन अपने परिवार सहित गंजडुरवारा (कासगंज) अपनी रिस्तेदारी में गये थे । आज सुबह उनके पडोसी ने फोन पर घर में चोरी होने की सूचना दी । पीडित के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे को तोडकर अंदर सेफ अलमारी को तोडकर उसमें रखे सोने का झुमका, दो हार, दो टीके, दो जोडी बुंदे, दो चूडी, तीन अंगूठी सहित करीब 10 तोला सोना और एक जोडी पाजेब, पांच चाँदी के सिक्के आदि सामान चोरी हो गया । वहीं नगर के ही राजभान, भीमसेन, झाबूराम, महेशपाल, उमेश, महेश, आदि के घरों से लगभग 25 हजार की नकदी सहित कपडे और जरूरी सामान चोरी हो गया । पीडित परिवारों ने पुलिस पर रात्री गस्त न करने का आरोप लगाया है । उनका मानना है कि अगर रात में गस्त होती तो एक साथ 7 घरों में चोरी नहीं होती । वहीं थाना प्रभारी ललित सिंह का कहना है कि हर रोज पुलिस द्वारा गस्त लगाई जा रही है । चोरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा । मामले की जांच चल रही ह...

वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित करेगी "आईरा"

चित्र
बदायूँ जनमत । होटल रीजेंसी में अॉल इण्डिया रिपोर्टरस एसोसिएशन की बैठक का आयोजन हुआ । बैठक में पत्रकार शोषण को लेकर चर्चा की गई । जिलाध्यक्ष अबरार अहमद ने कहा कि एसोसिएशन जिले के सभी वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित करेगी । जल्दी ही शहर में प्रदेश स्तरिय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । बैठक में एस०शाहिद अली, शेषमणि मिश्रा, शाजेब खांन, शाह आलम अंसारी, मुशीर अहमद एडवोकेट, दानिश खांन, आतिफ अली, अजय मौर्य, फैजान खांन आदि पत्रकार मौजूद रहे ।

पेड पर टंगा रह गया भाकियू का जूता का हार

चित्र
उसहैत जनमत । नगर की पंजाब नैशनल बैंक के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन की पंचायत का आयोजन किया गया । पंचायत में नोटबंदी को लेकर बैंकों में हो रहे घपले को लेकर आवाज बुलंद की गई । साथ ही बैंक प्रबंधक और जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन भी सौंपा गया ।  पंचायत में पंजाब नैशनल और सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के प्रबंधकों को पहनाने को जूतों की माला बनाई गई लेकिन मौके पर पुलिस के हस्तक्षेप से माला नहीं पहनाई गई । पंचायत में भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने कहा केन्द्र सरकार ने 500 और 1000 का नोट बंद करके किसानों के लिए सिर दर्द पैदा कर दिया है । वहीं बैंक प्रबंधकों ने नोटबंदी का जमकर नाजायज फायदा उठाया है । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बैंक प्रबंधक अपना रबईय्या नहीं बदलते हैं तो भाकियू उग्र आंदोलन करने को बाद्य होगी । जिला प्रवक्ता हवलदार कश्यप ने कहा कि बैंकों में किसान अपना काम और अपना घर छोडकर सुबह से शाम तक लगता है तब कहीं जाकर उसे दो हजार रूपये मिलते हैं लेकिन पुलिस बाले और दबंग लोग बिना किसी नियम के हजारों रूपये निकालकर ले जाते हैं । इस समय गेंहू कि बुआई का समय है ल...

आबिद रजा ने दिए सपा में वापसी के संकेत

चित्र
जनमत एक्ससप्रेस । दिनांक 29-11-2016 (मंगलवार) को शाम 6 बजे यूपी सरकार के काबीना मंत्री आज़म खान साहब ने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ भारत के राष्ट्पति जी से देहली में मुलाकात की | इस प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से आज़म खान के साथ बदायूँ के सदर विधायक जनाब आबिद रज़ा मौजूद रहे । आबिद की आजम की इस नजदीकी और खासकर प्रतिनिधिमंडल में शामिल होना इस बात का संकेत माना जा रहा है कि आबिद रजा जल्द ही सपा में वापसी कर सकते हैं । इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो बदायूँ सदर सीट से विधानसभा उम्मीदवार भी एक बार फिर आबिद रजा ही होंगे ।