संदेश

अप्रैल, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सैय्यद इब्ने अली स्कूल में एजुकेशन सेमिनार का आयोजन

चित्र
उसहैत जनमत। नगर के मस्जिद नगला रोड स्थित सैय्यद इब्ने अली पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव के मौके पर एजुकेशन सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार की अध्यक्षता उर्दू अकेडमी के पूर्व चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी ने की और मुख्य अतिथि समाज सेवी आतिफ खाँ जख्मी रहे । सेमिनार का शुभारम्भ हाफिज सैय्यद जुबैर अली ने तिलावते कुराने मजीद से किया । सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे उर्दू अकेडमी के पूर्व चेयरमैन मौलाना यासीन अली उस्मानी ने कहा कि हर मजहब इंसान को तालीम हासिल करने की नसीहत देता है, क्योंकि इल्म के बगैर कोई भी इंसान मुकम्मल इंसान नहीं बन सकता । नबी करीम सल्ला० ने भी इल्म हासिल करने पर बेहद जोर दिया है, आपने फरमाया है कि इल्म हासिल करो माँ की गोद से कब्र तक । इसके बाद मुख्य अतिथि आतिफ जख्मी ने शिक्षा पर जोर देते हुए सैय्यद इब्ने अली पब्लिक स्कूल के लिए हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया । इसके अलावा सहसवान से आए हाफिज इरफान, साहिबे आलम, नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव गुप्ता, छम्मन खांन, एडवोकेट इरशाद हुसैन अंसारी आदि ने भी सेमिनार में मौजूद लोगों को बच्चों को तालीम दिलाने की नसीहत दी । स्क...

हाफिज इरफान ने पेश की सहसवान नगर चुनाव को सपा में दावेदारी

चित्र
सहसवान जनमत । निकाय चुनाव का सयम करीब आते ही आय दिन नये नये मोड़ सामने आने शुरू हो गए हैं । सहसवान नगर पालिका के अध्यक्ष पद को लेकर आज एक नई दावेदारी सामने आई है । सूत्रों की मानें तो नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी से हाफिज इरफान ने दावेदारी पेश की है । हालाँकि सपा से कई अन्य लोग भी दावेदारी कर रहे हैं लेकिन पार्टी के वर्षों पुराने कार्यकर्ता रहे हाफिज इरफान मात्र ऐसे पार्टी कार्यकर्ता हैं जिन्होंने कभी सपा का दामन नहीं छोडा है । इसीलिए स्थानीय जानकरों का कहना है हाफिज इरफान अन्य सभी से बेहद मजबूत साबित होंगे । ऐसे में पार्टी भी हाफिज इरफान की लोकप्रियता को भुनाने का मौका नहीं छोड़ेगी । वहीं खास बात तो यह है कि श्री इरफान ने खुद सपा के सिम्बल से चुनाव लडने का निर्णय लिया है । उनका कहना है कि अगर पार्टी उन पर भरोसा जताती है तो वह चुनाव जरूर लडेंगे । उनकी दावेदारी पर पार्टी की मोहर लगना भी लगभग तय माना जा रहा है । हाफिज इरफान वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं तो वहीं सांसद धर्मेंद्र यादव और सपा के कद्दावर नेता मौलाना डॉ० यासीन अली उस्मानी के बेहद करीबी भी हैं । दूसरी ओर सह...

केंद्रीय दर्जा मंत्री ने सहसवान चेयरमैन को लताडा

चित्र
सहसवान जनमत । विगत दिनों केन्द्रीय दर्जा मंत्री राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ की सदस्या मंजू दिलेर ने नगर पालिका परिषद का दौरा किया । जिसके अन्तर्गत सहसवान चेयरमैन की कई शिकायतें मिलने पर जमकर लताड लगाई । खास बात तो यह है कि चेयरमैन द्वारा संविदा सफाई कर्मियों का पैसा डकारने का मामला प्रकाश में आया है । सूत्रों की मानें तो सहसवान नगर पालिका में लम्बे अरसे से संविदा सफाई कर्मचारियों के वेतन की कटौती की जा रही थी । एक संविदा कर्मी की मानें तो उसे 8 हजार रूपये वेतन की जगह मात्र 4 हजार दिये जा रहे थे । इस मामले को श्रीमती दिलेर ने गम्भीरता से लिया और चेयरमैन नूरूद्दीन को हिदायत देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी सफाई कर्मचारी या गरीब परेशान हुआ तो ईओ के साथ साथ आपके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी । जानकारी के अनुसार चेयरमैन की हटधर्मी और मनमानी के शिकार हुए लोगों को जैसे ही केन्द्रीय दर्जा मंत्री श्रीमती दिलेर की नगर पालिका परिषद में आने की खबर लगी तो लोग अपना अपना दुखडा लेकर नगर पालिका कार्यालय पहुँच गए । पीडितों का दुख सुनकर श्रीमती दिलेर का पारा चढ गया और चेयरमैन नूरूद्दीन पर जम...

विधायक जी पर भारी पडे उसावां के सट्टा कारोबारी

चित्र
उसावां जनमत । दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह के निर्देश पर कस्बे में सटोरियों के खिलाफ चले पुलिस अभियान का असर महज दो दिन ही दिखाई दिया । लोगों ने विधायक से सट्टा रुकवाने की  सामूहिक शिकायत की थी । उनके निर्देश पर पुलिस ने कस्बे में शनिवार को अभियान चलाकर सट्टे के अड्डों पर छापेमारी कर सटोरियों को खदेड़ा था । पुलिसिया सख्ती के चलते रविवार और सोमवार को सट्टे का कारोबार पूर्णतः बंद रहा । लेकिन मंगलवार से सट्टे की मंडी फिर सजने  लगी है । काला कारोबार पुनः शुरू होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं । साथ ही लोग इसे विधायक के फरमान की अवहेलना से जोड़कर भी देख रहे हैं । कस्बे में सट्टे का धंधा जोरों पर है । तकरीबन डेढ़ वर्ष से यहां के नागरिक इस काले धंधे के खिलाफ शिकायतों के जरिए आवाज बुलंद कर रहे हैं । लेकिन सट्टा माफिया के खिलाफ आज तक कोई एक्शन नहीं लिया गया। योगी सरकार आते ही लोग सट्टा बंद कराने को फिर सक्रिय हो गये और सप्ताह भर पहले इसकी सामूहिक शिकायत स्वागत समारोह में दातागंज के विधायक राजीव कुमार सिंह से की । जिस पर उन्होंने थाना पुलिस की क्लास लेते हुए सट्टा दो द...

सहसवान की जनता ने बनाया दागियों को उखाड़ने का मन

चित्र
सहसवान जनमत । निकाय चुनाव नजदीक आते ही जनता ने अपने अपने प्रत्याशियों पर दाव लगाना शुरू कर दिया है । इस बार सहसवान नगर पालिका में भी अध्यक्ष पद के दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है । खास बात तो यह है कि इस बार जनता जाति धर्म के बंधन से ऊपर उठकर अपना भविष्य तय करना चाहती है । वहीं लोगों का कहना यह भी है कि इस बार पालिका की बोर्ड कमेटी से दागियों और दबंगों को उखाड कर फेंका जाएगा । चुनाव की सुगबुगाहट होते ही पालिका अध्यक्ष पद के कई दावेदार सामने आने लगे है । चर्चा तो यह तक है कि दर्जनभर से अधिक दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं । राजनेतिक सूत्रों के अनुसार भाजपा के युवा नेता अनुज माहेश्वरी भाजपा के सिम्बल से नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं । सूत्रों की मानें तो पार्टी ने अनुज माहेश्वरी के पक्ष में पालिका चुनाव के लिए अंदरखाने तैयारियां भी पूर्ण कर लीं हैं । वहीं अनुज ने भी जनता के बीच जाकर अपनी जमीन तैयार करनी शुरू कर दी है । 

कुल भूषण जाधव के समर्थन में हुआ राष्ट्र राग

चित्र
बदायूँ जनमत । पाकिस्तान द्वारा भारतीय नागरिक कुल भूषण जाधव का अपहरण करके गलत आरोप लगाकर मौत की सज़ा सुनायें जाने के विरोध में भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान उ०प्र० के सहयोगी गांधी उद्यान बदायु में राष्ट्र पिता की प्रतिमा के समक्ष मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड एडवोकेट के नेतृत्व में एकत्र हुए तथा 11 बजे से 12 बजे तक राष्ट्र राग  "" रघुपति राघव राजाराम  .........."" का कीर्तन किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय नागरिक का अपहरण करके फर्जी आरोप लगाकर मौत की सज़ा सुनाना अत्यंत निन्दनिय है। भारत सरकार को निर्दोष भारतीय नागरिक कुल भूषण जाधव को पाकिस्तान से मुक्त कराये जाने हेतु हर सम्भव प्रयास करने की आवश्यकता है।पाकिस्तान के इस कायरता पूर्ण क्रत्य की जितनी निन्दा की जाये वह कम है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धनपाल सिंह  रक्षपाल सिंह एडवोकेट  के० आर पी सिंह भदोरिया  अमन मयन्क शर्मा  सुशील कुमार सिंह  सुरेश पाल सिंह  आजाद सक्सेना  वीरेन्द्र कुमार  आर जी गोस्व...

सैय्यद एजुकेशन सोसाइटी द्वारा जीके कंप्टिशन का आयोजन

चित्र
उसहैत जनमत। सैय्यद एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नगर में जीके कंप्टिशन का आयोजन किया गया । जिसमें सैय्यद इब्ने अली पब्लिक स्कूल के केजी क्लास से जूनियर वर्ग में खांन मुहम्मद खांन और सीनीयर वर्ग में फस्ट क्लास की ज्या फात्मां ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है । कंप्टिशन में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को नोटबुक देकर सम्मानित किया गया । सोसाइटी के संस्थापक सैय्यद शाहिद अली ने कहा ग्रामीण इलाकों जहां शिक्षा का अभाव है वहां सैय्यद एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शिक्षा की रौशनी जलाई जायेगी । हमारी सोसाइटी खासकर ग्रामीण इलाकों में लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का काम करेगी । इस मौके पर हाफिज सैय्यद जुबैर अली, अहमद रजा अली, जाकिर खांन, नुसरत बी, निराले खांन, खालिद खांन, राजेश भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे ।

बदायूँ के एक बरेली के कई अखबारों सहित 804 की DAVP रद्द

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । सूचना एवं प्रसार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समस्त भारत के 804 अखबारों की DAVP समाप्त कर दी है । खास बात यह है इसमें अधिकतर अखबार वह हैं जिनकी अपनी प्रिटिंग प्रेस नहीं है या जिनकी प्रतियां कम मात्रा में प्रकाशित होती हैं। इसके अन्तर्गत बदायूँ के एक दैनिक प्रशासन प्रकाश और बरेली के कैनविज टाइम्स सहित अन्य कई अखबारों के नाम शामिल हैं । 

आईरा की बिल्सी तहसील कार्यकारिणी का गठन

चित्र
बिल्सी जनमत । आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन (आईरा) की तहसील स्तरीय बैठक बिल्सी नगर में आयोजित की गई, साथ ही पत्रकारों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया । इसके अलावा संगठन का विस्तार करते हुए बिल्सी तहसील इकाई का गठन भी किया गया । आईरा के जिलाध्यक्ष अबरार अहमद की अध्यक्षता में बिल्सी नगर में अतुल वाष्र्णेय के आवास पर एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर विचार विमर्श कर पत्रकार हितों की मांग करने के लिए रणनीति बनाई गयी। संगठन का विस्तार करते हुए बिल्सी तहसील ईकाई का भी गठन किया गया। संगठन का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति रविन्द्र कुमार रवि को तहसील अध्यक्ष, अकरम मलिक को महामंत्री, अतुल कुमार वाष्र्णेय को संगठन मंत्री,अंकुर को उपाध्यक्ष, राजेश कुमार सोलंकी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सोनू शर्मा, ओमप्रकाश पाल और आर्येन्द्र सिंह को सयुक्त सचिव, रामकुमार माहेश्वरी और नेत्रपाल सिंह सैलानी को तहसील संरक्षक नियुक्त किया गया । सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूलमालाओं से स्वागत कर संगठन को और मजबूत करने का आवाह्न किया गया। वहीं एस शाहिद अली, शेषमणि मिश्रा और अबीर सक्सैना ने भी पत्र...

अलवर की घटना पर आल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड ने जताया रोष

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । जयपुर, राजस्थान के अलवर में कथित गौरक्षकों दुवारा मुस्लिम व्यक्ति की हत्या करने पर आल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सय्यद मोहम्म्द अशरफ किछौछवी ने कहा कि यह शर्म की बात है कि कथित गौरक्षकों ने एक इन्सान की जान ले ली । मौलाना किछौछवी ने कहा की हम हर प्रकार की कट्टरवादी सोच की निंदा करते हैं आस्था के नाम पर ख़ूनी खेल हर हाल में रुकना चाहिए यह हमारे मुल्क़ के लिए बड़ा खतरा है।उन्होंने प्रधानमंत्री के उस भाषण की याद दिलाते हुए जो उन्होंने ऊना में दलितों पर कथित गौ रक्षक द्धारा हमले के बाद पत्रकारों के सम्मलेन में दिया था प्रधानमंत्री से इस सम्बन्ध में हस्तक्षेप कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की और पीड़ित को न्याय की मांग भी की ।

सैदपुर में धार्मिक स्थल के पास शराब की दुकान खुलने का विरोध

चित्र
सैदपुर जनमत। अमरोली रोड पर मजार और मदरसा के निकट शराब की दुकान खुलने पर आज दर्जनों लोगों ने रोड जामकर विरोध किया । मौके पर थाना पुलिस के पहुँचने से पहले ही शराबी ठेकेदार फरार हो गया । वहीं गांव अमरोली और कस्बा सैदपुर के लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि पास में ही एक बुजुर्ग का मजार है जहाँ हर रोज सैकड़ों लोग फात्हांख्वानी को जाते हैं साथ ही एक मदरसा भी है जहां मसूम बच्चे तालीम हासिल करते हैं इस दौरान शराब की दुकान खुलने पर बुरा असर पडेगा । लोगों की मांग है कि इस ओर प्रशासन गम्भीरता से ध्यान दे ।

यासीन उस्मानी को बदायूँ जिलाध्यक्ष बनाने की मांग

चित्र
उसहैत जनमत । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एमएलसी वनबारी सिंह यादव के देहांत के बाद से आज तक बदायूँ जिलाध्यक्ष की तैनाती नहीं हो सकी है । हालाँकि सूत्रों के अनुसार पार्टी हाईकमान इस विषय पर गहनता से चिंतन कर रही है कि यह जिम्मेदारी किसी सौंपी जाए । खबर तो यहां तक है कि बदायूँ के कई बडे नेताओं ने जिलाध्यक्ष की कमान थामने को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सामने ताल भी ठोंक दी है । मगर इस सब के बीच बदायूँ में आज एक नया नाम उभर कर आया है । आज कस्बा उसहैत में पूर्व मंत्री और सपा के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना डाक्टर यासीन अली उस्मानी को जिलाध्यक्ष नियुक्त करने की मांग की गई है । लोगों का कहना है कि श्री उस्मानी ने जब से राजनैतिक सफर शुरू किया है तब से सपा में ही है वे पार्टी के सच्चे सिपाही हैं । साथ ही वे गुन्नौर क्षेत्र से खानदानी सिलसिला रखते हैं । उनके जिलाध्यक्ष बनने से दो जिलों (बदायूँ + सम्भल) को बेहद मजबूती मिलेगी । मांग करने बालों में शाहिद अली, फरमान मंसूरी, साबिर हुसैन, हसरत फारूकी, नाजिम अब्बासी, राजेश भारद्वाज, अहमद रजा, सैय्यद शोएब अली आदि लोग मौजूद हैं ।