श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, दो की मौत कई घायल - Janmat Express
बदायूँ जनमत। इस्लामनगर के पास बिल्सी रोड पर सामने से गलत दिशा से आ रही तेजरफ्तार स्कूटी को बचाने के चक्कर में गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलट गई। जिसमें ट्रैक्टर ट्राली में सवार कई श्रद्धालु गम्भीर रुप से घायल हो गए और एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव मईकलॉ का ट्रैक्टर माघ की पूर्णिमा पर गंगा स्नान करके वापस घर लौट रहा था। ट्रैक्टर ट्राली में 30 से 40 श्रद्धालु सवार थे। जैसे ही वह इस्लामनगर में बिल्सी रोड पर मोहाली के नजदीक पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूटी एमएच 03 बीयू 4714 को बचाने के चक्कर में ओवरटेक किया और ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली में सवार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई। स्कूटी सवार स्कूटी मौके पर छोड़कर फरार हो गया। ट्रैक्टर पलटने से ट्राली में सवार अमित पुत्र होराम उम्र 10 बर्ष निवासी मईकलॉ की मौके पर मौत हो गई। जिसमें पुष्पेन्द्र, ममता, मोहन लाल, कैलाश व तीरथ पुत्र किशन सहित करीव 15 लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए। वहीं सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक बच्चे के परिजन...