संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, दो की मौत कई घायल - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। इस्लामनगर के पास बिल्सी रोड पर सामने से गलत दिशा से आ रही तेजरफ्तार स्कूटी को बचाने के चक्कर में गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलट गई। जिसमें ट्रैक्टर ट्राली में सवार कई श्रद्धालु गम्भीर रुप से घायल हो गए और एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई।  इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव मईकलॉ का ट्रैक्टर माघ की पूर्णिमा पर गंगा स्नान करके वापस घर लौट रहा था। ट्रैक्टर ट्राली में 30 से 40 श्रद्धालु सवार थे। जैसे ही वह इस्लामनगर में बिल्सी रोड पर मोहाली के नजदीक पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूटी एमएच 03 बीयू 4714 को बचाने के चक्कर में ओवरटेक किया और ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली में सवार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई। स्कूटी सवार स्कूटी मौके पर छोड़कर फरार हो गया। ट्रैक्टर पलटने से ट्राली में सवार अमित पुत्र होराम उम्र 10 बर्ष निवासी मईकलॉ की मौके पर मौत हो गई। जिसमें पुष्पेन्द्र, ममता, मोहन लाल, कैलाश व तीरथ पुत्र किशन सहित करीव 15 लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए। वहीं सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक बच्चे के परिजन...

ककराला पालिका के सभासदों ने किया बैठक का बहिष्कार, ईओ पर आरोप लगाते हुए डीएम को सौंपा ज्ञापन - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  नगर पालिका परिषद ककराला में आज होने वाली बोर्ड की बैठक का कुुुसभासदों द्वारा बहिष्कार किया गया। साथ ही अधिशासी अधिकारी पर आरोप लगाते हुए डीएम को ज्ञापन भी दिया है। जिसमें कहा गया है कि सभासदों को जो एजेंडा डाक द्वारा भेजा गया है उसमें प्रस्ताव संख्या एक मूल आए बजट 2021- 22 के संबंध में विचार-विमर्श के लिए रखा गया है। नगर पालिका में पहले से ही जो बजट आया था उसके धन का लगातार पालिका प्रशासन द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है। इसलिए बैठक का बहिष्कार जनहित में है। प्रस्ताव संख्या 2 डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के संबंध में विधियां बनाने के संबंध में विचार-विमर्श के लिए रखा गया है जो कि नगर ककराला में पहले ही कूड़ेदान में पालिका के अधिकारी द्वारा करोड़ों रुपए का घोटाला किया जा चुका है। प्रस्ताव संख्या तीन शासन की नीति अनुसार पॉलिथीन को प्रतिबंधित करने के संबंध में विचार-विमर्श के लिए रखा गया है जो पहले भी पॉलिथीन का प्रतिबंधित करके रखा गया है। लेकिन, अधिशासी अधिकारी द्वारा कोई निष्पक्ष जांच पार्टी के संबंध में नहीं होती है। जो भी दुकानदार पालिका अध्यक्ष के समर्थक हैं उन्हें अधिशास...

डॉ क्रांति कुमार ने फीता काटकर किया बौद्ध कथा का शुभारंभ - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। बिसौली तहसील क्षेत्र के ग्राम सिसईया में मौर्य, शाक्य एवं प्रजापति समाज के धम्म बंधुओं द्वारा पांच दिवसीय बुद्ध कथा का आयोजन बौद्ध कथा वाचक नेम सिंह बौद्ध एवं पूजा बौद्ध मैनपुरी के द्वारा कराया जा रहा है। जो कि बीते 25 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक चलेगी। जिसका शुभारंभ बहुजन समाज पार्टी के मंडल कोऑर्डिनेटर डॉ क्रांति कुमार ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित धम्मा बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि तथागत भगवान बुद्ध ने अप्प दीपो भव का संदेश देकर आत्मा के अस्तित्व को अस्वीकार किया था। उन्होंने कहा कि दूसरों को हानि न पहुंचाना ही बुद्ध का दर्शन है। उनके उपदेशों को स्वीकार करना आज की महती आवश्यकता है।  इस दौरान भूपेंद्र शाक्य, राधावल्लभ ठाकुरदास मौर्य, भगवानदास मौर्य, इंदल डीलर गुलाब मौर्य, आनंद भारती एडवोकेट, सतीश चंद भारती, डॉ हेम सिंह, गिर्राज किशोर, डॉ अजीत कुमार, अमरदीप एडवोकेट आदि सहित सैकड़ों उपासक उपासिकाये उपस्थित रहे। फीता काटकर बौद्ध कथा का शुभारंभ करते हुए डॉ क्रांति कुमार : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

ककराला में अतिक्रमण हटाने पर रोक लगाने की मांग करते हुए सभासदों ने सौंपा ज्ञापन - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  ककराला बदायूं रोड के चौड़ीकरण को लेेकर वहां के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। रोड़ से अतिक्रमण हटाए जाने का समय करीब आने पर लोग परेशान हो उठे।  इसको लेकर आज ककराला के कुछ सभासदों ने अतिक्रमण हटाने की समय अवधि बढ़ाए जाने अथवा स्थगित किए जाने के संबंध में अधिशासी अधिकारी राम सिंह को ज्ञापन सौंपा है। उधर सभासदों के ज्ञापन को गंभीरता से लेने के बाद अधिशासी अधिकारी राम सिंह ने डीएम कुमार प्रशांत को एक पत्र लिखा है। जिसमें ककराला में रोड़ चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण हटाने की समय अवधि बढ़ाकर 6 माह करने की अनुरोध किया गया है।  इस दौरान नजमुल अंसारी, छोटे अंसारी, जैनुलाब्दीन, जावेद खान, नदीम खान, सभासद प्रतिनिधि असलम मास्टर, असलम खान, फहीम खान आदि सभासद गण उपस्थित रहे। ककराला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए सभासदगण : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

हिंदुस्तान मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण में 'संवाद' कार्यक्रम का आयोजन - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। कस्बा अलापुर में ‘हिन्दुस्तान मिशन शक्ति अभियान' के तीसरे चरण में ‘संवाद' कार्यक्रम का आयोजन स्कूलों व कालेजों में किया जा रहा है। इसी क्रम आज मदरसा पैराडाइज़ अलापुर के महल वाले मैदान में संवाद का आयोजन किया गया। नारी शक्ति की मिसाल छात्राओं को अपने संघर्ष की कहानी सुनाने के साथ ही उन्हें जीवन में सफल होने के सूत्र भी बताए। प्रेरित किया कि किसी भी चुनौती का मुकाबला कैसे करें। वहीं 3 मार्च को पूरे नगर मे एक भव्य रैली व झाँकी निकालने का फैसला लिया गया। इस दौरान मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक शबाना बेगम, मुहम्मद आदिल खान और मुहम्मद फैसल खान, सना बेगम, शुजा सिद्दीकी, महविश बेगम, फुरकान अंसारी, तहरीम, अकरम आदि मौजूद रहे।

सपा के जिला सचिव बनने पर युवा नेता अली अल्वी का समर्थकों ने किया स्वागत, खुशी की लहर - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रेमपाल यादव द्वारा प्रदेश अध्यक्ष की संस्तुति मिलने के बाद जिला कार्यकारिणी की घोषणा की हैै। जिसमें शहर के मोहल्ला ऊपर पारा निवासी अली अल्वी को जिला सचिव नियुक्त किया गया है। जिसे लेकर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। नवनियुक्त जिला सचिव अली अल्वी ने कहा मुझे जो जिम्मेदारी दी है मैं उसे बखूबी निभाउंगा। पार्टी के हित में अपने कर्तव्य को पालन करने के लिए पूरी मेहनत करूंगा। मेरी जिम्मेदारी है कि पार्टी के नियमों और विचारधारा का पूर्ण रूप से पालन किए जाए और मैं समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा यासीन उस्मानी, जिला अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव व पार्टी नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। युवा नेता अली अल्वी का फूल मालाओं से हुआ स्वागत : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313 

बदायूं समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी में दर्जनों पदाधिकारी शामिल, जिलाध्यक्ष ने की घोषणा - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव की अनुमति से सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने आज समाजवादी पार्टी की जिलाकार्यकरिणी का विस्तार कर घोषित की। इसके अंतर्गत जिला उपाध्यक्ष गुलफाम सिंह यादव, सलीम अहमद, मोतशाम सिद्दीकी, महेश चंद्र सक्सेना तथा जिला सचिव राजेंद्र, भोला शंकर, वेदप्रकाश, सुरेंद्र सिंह, जयपाल सिंह, हर्षवर्धन लोधी, डॉ आर्येन्द्र, देवेंद्र यादव, चंद्रभान, महबूब अली, अली मोहम्मद, मुख्त्यार सलमानी, राजवीर सिंह, महेंद्र सिंह पाल, नरेंद्र शर्मा, प्रताप सिंह, वासिद अली, सोमेंद्र यादव, जितेश एन0 लाल, मोहम्मद फहीम चौधरी, राहुल यादव को जिलाकार्यकरिणी में नामित किया गया।

बदायूं : खेत की रखवाली करने गये युवक की गोली मारकर हत्या - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। थाना उसहैत क्षेत्र में गंगा पार कटरी में फसल रखा रहे एक युवक के अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर एसपी सिटी समेत एसएसपी भी पहुंचे। थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया है।  उसहैत थानाध्यक्ष चेतराम वर्मा ने बताया कि मृतक अवनेश की पत्नी ने बताया कि कल शाम करीब 7 बजे उसका पति अवनेश (30) पुत्र गजराज यादव निवासी गांव बेहटी की मड़इय्या गंगा पार गेहूँ की फसल की रखवाली करने गया था। आज सुबह सूचना मिली कि उसके पति की लाश खेत पर बनी झोपड़ी में लहूलुहान पड़ी है। सूचना पर परिवार वालों ने जाकर देखा तो किसी ने उसके पति के मुंह पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।  मृतक की पत्नी संतोषा की तहरीर पर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं सूचना पर पहुंचे एसएसपी संकल्प शर्मा ने थानाध्यक्ष से जल्द से जल्द घटना का अनावरण करने का निर्देश दिया है।  खेत पर बनी झोपड़ी में पड़ा अवनेश का शव : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

बदायूं : सरसों के खेत में मिला नर कंकाल, डेढ़ माह से गायब इकारुद्दीन का होने की संभावना - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  थाना वजीरगंज क्षेत्र के उदयपुर गांव के खेेेत में एक नर कंकाल मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच उठा। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने आस पास की जगह को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी हैं। अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह नर कंंकाल गांव के ही एक युवक का है।  दर असल गांव का इकारुद्दीन (45) पुत्र मुस्ताक विगत 25 दिसम्बर को शाम 4 बजे घर से खेत पर जाने को कहकर निकला था, जो वापस नहीं लौटा। परिवारों वालो ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नही चला। परिजनों ने 29 दिसम्बर को थाना वजीरगंज मे गुमशुदी की रिपोट दर्ज करायी थी। वजीरगंज पुलिस ने काफी खोजबीन की तथा गस्ती तलाशा गुमशुदा के पर्चे लगवाये लेकिन, फिर भी इकारुददीन का कोई पता नहीं चला।  रविवार को गावं के रामचन्द्र पाली के खेत से सरसों की फसल कट रही थी। जहां मजदूरों को कुछ कपडे तथा हड्डियां और कंकाल के अवशेष दिखाई दिए। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। कुछ लोग तथा परिवार के लोगों ने कपडो की पहचान इकारुददीन के रूप मे की है। सूचना पर थानाध्यक्ष वजीरगंज अमित कुमार, बगरैन चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिहं ने मौके पर पहुंचकर कंकाल त...

राजपाल सिंह उर्फ राजू समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला महासचिव नियुक्त - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव की अनुमति से सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने आज राजपाल सिंह उर्फ राजू को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का जिला महासचिव नामित किया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में हर वर्ग के लोग भाजपा की जनविरोधी नीतियों से प्रताड़ित होकर रोज हजारों की संख्या में समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में राजपाल सिंह उर्फ राजू को आज अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के महासचिव बनाया गया है व इनसे आशा की जाती है कि जनपद में पार्टी को और अधिक मजबूत करने का कार्य करेंगे। इस मौके पर जिला महासचिव यासीन गद्दी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ऋषि पाल सिंह, धर्मेन्द्र यादव के निजी सचिव विपिन यादव, वसीम गद्दी, सत्येंद्र यादव, राजू यादव, अनिल आनंद आदि लोग मौजूद रहे। राजपाल सिंह उर्फ राजू को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का जिला महासचिव को नियुक्त पत्र देते हुए जिलाध्यक्ष व अन्य : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

बदायूं : सील पड़े आयशा नर्सिंग होम में चोरी की आशंका, एमडी ने दी तहरीर - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। विगत 27 दिसंबर को प्रशासन द्वारा मुरादाबाद रोड स्थित आयशा नर्सिंग होम को सील किया गया था। जिसमें बीती रात चोरी होने की आशंका जताई गई है।  बीती रात करीब 12 पड़ोस के कुछ लोगों ने चोर को पकड़ लिया था। साथ ही 112 पर फोन कर चोर को पीआरबी पुलिस के हवाले किया है। नर्सिंग होम के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद सोहेल पुत्र हुज़ूर अहमद ने थाना सिविल लाइन पुलिस को एक तहरीर दी है। उन्होंने तहरीर में कहा है कि वह सुबह टहल कर वापस लौट रहे थे कि उन्होंने देखा नर्सिंग होम की जाली व पेनल टूटा पड़ा है। प्रशासन द्वारा नर्सिंग होम को सील किये जाने पर पीड़ित नर्सिंग होम के अंदर नहीं गया। नर्सिंग होम के अंदर मंहगे उपकरण, फर्नीचर, एलईडी, इंवर्टर बैटरी, एसी व अन्य जरूरी सामान व अभिलेख मौजूद है।  संभवता जिसको चुराने के उद्देश्य से ही जाली काटी गई है। नर्सिंग होम सील होने के कारण जिसका सटीक विवरण नहीं दे पा रहा है। लोगों ने बताया कि बीती रात 12 बजे एक चोर को पकड़ कर 112 पुलिस को सौंपा गया है। पीड़ित ने थानाध्यक्ष से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। 

पत्रकारों की बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा, पत्रकार सम्मेलन पर विचार : परविन्दर

चित्र
बदायूँ जनमत।  उत्तर प्रदेश जर्निलस्ट्स एशोसिएशन (उपजा) की मासिक बैठक शक्ति टेन्ट हाऊस पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपजा परिवार से जुड़े पत्रकारों ने भाग लिया।बैठक में सर्व प्रथम उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन भारद्वाज की दादी के निधन पर शोक प्रकट करते हुये दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई। बैठक में पत्रकारों के हित एवं उनकी सुरक्षा के सम्बंध में कई महत्वपूर्ण बातें रखी गई और सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष परविन्दर प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत करना उनकी पहली प्राथमिकता है। हर पत्रकार साथी के सुखदुख में संघठन हमेशा तैयार रहता है। उन्होंने पत्रकारो से अधिक से अधिक उपजा से जुड़ने का आह्वान किया और पत्रकार सम्मेलन को भव्य बनाने के लिये संघठन के पदाधिकारियों व कार्यकारणी के सदस्यों से विचार विमर्श कर आगामी रूपरेखा तैयार की गई। उपजा के कोषाध्यक्ष सजंय सिंह गौर ने कहा कि उपजा संगठन ही पत्रकारों के हित की बात करता है। पत्रकारों में मतभेद हो सकते है लेकिन मनभेद नहीं पत्रकारों की एकता सर्वोपरि है। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष राशिद अली खां न...

पूर्व सांसद के जन्मदिन पर सपा जिला सचिव ने गरीबों को कंबल बांटे, मिशन 2022 में जुटने की अपील - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  बदायूँ लोकसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव का जन्मदिन सपा जिला सचिव रईस अहमद के आवास पर केक काटकर एवं महिलाओं को कम्बल वितरण कर मनाया गया। इस मौके पर सपा जिला सचिव रईस अहमद एवं कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद की दीर्घायु की कामना की एवं मिशन 2022 में जुट जाने की अपील की। कार्यक्रम के समापन पर सभी महिलाओं एवं असहाय लोगों को खाना भी वितरण किया गया। इस मौके पर शाहनवाज़ अल्वी, सईद अहमद, मुदवविर अली, नन्ने राइन, अकील अहमद, लड्डन शेख, लल्लन खान, आबिद गद्दी, शान मोहम्मद, फिरासत कस्सार, मोमिन खान, असलम गौरी, हस्सू खान, परवेस अल्वी, आदिल सिद्दीकी, बिलाल सिद्दीकी, मोनिश सिद्दीकी, दानिश सिद्दीकी, जुनैद सिद्दीकी, समेत काफी तादात में बच्चे और महिलाएं मौजूद रहीं। गरीब महिलाओं को कम्बल वितरण करते हुए : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

ई टिकटिंग का गोरखधंधा करने वाले जनसेवा केंद्र संचालक को उठा ले गई रेलवे पुलिस - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  ककराला नगर में आज बदायूं रेलवे पुलिस और स्थानीय चौकी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापा मारकर एक जनसेवा केंद्र संचालक को गिरफ्तार कर लिया। उसे पूंछताँछ करने को बदायूं ले गए हैैं। सूत्रों के मुताबिक़ मामला व्यक्तिगत आईडी से आवश्यकता से अधिक अवैध रेलवेे टिकिट बुकिंग का है। मामले को लेकर पुलिस ने वार्ड नंबर एक निवासी जनसेवा केंद्र संचालक उस्मान पुत्र किश्वर को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी के परिवार वाले आईडी हैक होने की बात कह रहें हैं। पुलिस को शक है कि गिरफ्तार युवक अवैध ई टिकटिंग बुकिंग का गोरखधंधा चलाकर साइबर क्राइम कर रहा है। रेलवे ने पर्सनल आईडी से ज्यादा टिकिट बुकिंग को साइबर अपराध मानते हुए छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

कथित पत्रकार ने युवा व्यापारी के मारे थप्पड़, छुटभैया नेताओं ने कोतवाली में कराया फैसला - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  बिसौली नगर में कथित पत्रकारों द्वारा मचाए जा रहे आतंक का एक उदाहरण बुधवार की शाम को मिल गया। खुद को स्वयंभू पत्रकार बताने वाले एक पत्रकार ने एक सीधे-साधे युवा व्यापारी को पत्रकारिता की धौंस दिखाकर रंगदारी मांगी। मना करने पर उक्त कथित पत्रकार ने व्यापारी को गाली गलौज करते हुए थप्पड़ मार दिए। मामले को देख रहे आसपास के व्यापारियों ने कथित पत्रकार महोदय को घेर लिया और खासी मजम्मत कर दी। इस दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस स्वयंभू पत्रकार व युवा व्यापारी को कोतवाली ले गई। देखते ही देखते कोतवाली परिसर में व्यापारी के पक्ष में भीड़ लामबंद हो गई। इसी बीच कथित पत्रकार के समर्थन में कुछ सपा केे छुुटभैया नेताओं ने कोतवाली पहुंचकर कथित पत्रकार के समर्थन में दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया। यहां बता दें कि उक्त कथित पत्रकार पहले भी कई बार अपनी हरकतों को लेकर पब्लिक से पिट चुका है। लोगों का कहना है कि यदि ऐसे फर्जी, ब्लैकमेलर व कथित पत्रकारों खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई ना की गई तो पब्लिक सड़क पर उतरने को मजबूर होगी।

ककराला में मास्टर प्लान की दस्तक से हड़कंप, पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हुआ चिन्हित - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  कस्बा ककराला में आज तहसीलदार सदर राम नयन राजस्व निरीक्षक पुलिस बल के साथ ककराला पहुँचे। जहाँ उन्होनें पालिका कर्मचारियों द्वारा मैैैन रोड पर मौजूद अवैध अतिक्रमण पर पैमाइश करा चिंहांकन कराया। टीम ने ककराला स्थित पश्चिम पुल से पैमाइश शुरू की जिसके बाद रोड के बीच में लाल निशान लगा कर दाएं बाएं तीस तीस फ़ीट की दूरी पर अवैध कब्जे को चिन्हित कर निशान लगाए।  अतिक्रमण का चिंहांकन रोड पर कौतूहल का विषय बना रहा, टीम के पीछे पीछे लोगों का हुजूम लगा रहा और लोगों में मास्टर प्लान के आदेश की व्यापक चर्चा रही। मौके पर इकट्ठा लोगों को व्यवस्थित करने में स्थानीय पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हालांकि चिंहांकन का काम शांति पूर्वक तरीके से हुआ । शासन द्वारा मेन रोड पर अवैध अतिक्रमण को हटाकर रोड के चौड़ीकरण का आदेश कई महीनों से धूल फांक रहा था, जिसको अब अमल में लाया गया है। ईओ पालिका से अतिक्रमण के संदर्भ में रिपोर्ट भी मांगी गई थी, हालांकि आज ईओ रामसिंह किसी शासकीय कार्य से इलाहाबाद गए हुए थे। उनकी गैरमौजूदगी में तहसीलदार सदर ने खुद मोर्चा संभालते हुए रोड के चौड़ीकरण और चिन्हिकरण का...

पूर्व नगर अध्यक्ष मुख्तार बाबा के नेतृत्व में युवा सपा नेता अली अल्वी ने केक काटकर मनाया धर्मेंद्र का जन्मदिन

चित्र
बदायूँ जनमत।  समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष मुख्तार अहमद बाबा के नेतृत्व में युवा सपा नेता अली अल्वी ने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस शुभ अवसर पर समाजवादी सरकार मे कराए गए विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने की बात भी कही गई। बुधवार को निजी कार्यालय पर पूर्व नगर अध्यक्ष मुख्तार अहमद बाबा ने कहा सबसे अधिक विकास कार्य पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने ही कराए हैं। धर्मेंद्र यादव जनपद की शान हैं, सांसद धर्मेंद्र यादव द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान लोकसभा में पिछड़े, वंचितों, छात्राओं के विषय को प्रमुखता से उठाया था। युवा सपा नेता अली अल्वी ने कहा धर्मेंद्र यादव हम युवाओं के लिए आदर्श हैं। पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के अथक प्रयास द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज, ओवरब्रिज, बाईपास, बरेली बदायूं से बरेली तक फोरलेन सड़क जनपद के अन्य मार्गों को राजमार्ग का दर्जा, कई डिग्री कॉलेज की स्थापना, दो नए विकास खंडों का सर्जन, राजकीय पॉलिटेक्निक में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना का कार्य जनपद मे सम्भव हो पाया है। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम सभी उनके दीर्घायु ...

उसहैत में लगे दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद के नारे, पत्रकारों ने मंदीप और सिद्दीकी की रिहाई को लेकर PM को भेजा ज्ञापन

चित्र
बदायूँ जनमत। पुलिस प्रशासन द्वारा आए दिन पत्रकारों की कलम पर अंकुश लगाने से आहत होकर उसहैत पत्रकार संघ ने उसहैत थानाध्यक्ष के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है।  ज्ञापन में संगठन के अध्यक्ष एस शाहिद अली द्वारा कहा गया कि वर्तमान समय में पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज होना चिंता का विषय है। सरकार इस पर कड़ा रुख अपनाये वरना प्रशासनिक लापरवाही सरकार के दामन पर धब्बा लगाने का काम करेगी। उन्होंने दिल्ली किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा स्वतंत्र पत्रकार मंदीप पुनिया को गिरफ्तार किये जाने पर रोष व्यक्त किया। इसके अलावा यूपी के हाथरस कांड के समय केरल से हाथरस कवरेज करने आ रहे पत्रकार सिद्दीक कप्पन को गिरफ्तार करने और उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किये जाने पर भी नाराज़गी दिखाई। उन्होंने कहा कि हम पत्रकारों को हमारे ही देश में सच लिखने और सच दिखाने पर सताया और डराया जा रहा है। अगर पत्रकारों से उनकी आज़ादी ही छीन ली जायेगी तो याद रखना देश में कुछ भी सुरक्षित नहीं रहेगा। सच्चे पत्रकारों पर अगर इसी तरह मुकदमे पंजीकृत होते रहे तो देशवासियों का मीडिया से विश्वास ही ...

उसहैत गौशाला में तड़प तड़प कर मरी गई दो गाय, पंचायत प्रशासन का गऊ प्रेम निकला खोखला - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। नगर पंचायत उसहैत में स्थापित अस्थायी गौशाला की हालत बद से बदतर होते जा रहे है। यहां प्रशासन और चेयरमैन का गऊ प्रेम केवल सोशल मीडिया तक ही सीमित नज़र आ रहा है। आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने गौशाला की स्थिति का जायजा लिया जिसमें एक गाय मरी हालत में मिली वहीं दूसरी गाय अंतिम सांसे गिन रही थी। उसे कौए आदि जानवरी नोच नोचकर खा रहे थे। उसकी एक आंख बुरी तरह कौओ नोचकर खा चुके थे।  जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस सारे माजरे को देखा तो उनके होश उड़ गये। उन्होंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया जिसमें गायों को नोचकर कौए खा रहे थे। वहीं दूसरी ओर कुछ गाय कमजोरी की हालत में कांप रहीं थीं।  उधर गायों को खाने के लिए सूखा भूसा दिया जा रहा था। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि योगी सरकार गायों को खिलाने के लिए पोषाहार और हरे चारे का खर्चा दे रही है। लेकिन उसहैत में सब कुछ उल्टा देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर नगर पंचायत प्रशासन गायों को खिलाने और इनकी देखभाल करने में असमर्थ है तो उन्हें छोड़ दे। पहले की तरह सभी गाये कटरी के जंगल में रहकर अपना पेट स्वयं भर लेंगी। उन्होंने कहा कि गायों के स...