संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चूल्हे से उठी चिंगारी 38 झोपड़ीनुमा मकान जलकर खाक, मासूम बच्ची जिंदा जली - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। खाना बनाते समय चिंगारी उठने से एक झोपड़ीनुमा मकान में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा गांव आग की चपेट में आ गया। वहीं थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी गई तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे। आग की चपेट में आकर घर में सो रही एक चार वर्षीय बच्ची जिंदा जल गई। जिस कारण उसकी मौत हो गई। एसडीएम, सीओ आदि मौके पर पहुंचे। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।  थाना उसहैत क्षेत्र के गंगा पार स्थित सिठौली खाम के मजरा गांव रैपुरा में थानदार कश्यप के चूल्हे पर दोपहर का खाना बन रहा था। चूल्हे से चिंगारी उठी और देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया। वहीं चारपाई पर सो रही उसकी चार वर्षीय पुत्री दंशिका की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई। दंशिका अपने चार बड़े भाईयों की इकलौती बहन थी। हादसे के बाद दंशिका की मां ममता और पिता थानदार कश्यप का रो रो कर बुरा हाल है। हवा चलने के कारण आग तेजी से गांव में फैल गई और 38 झोपड़ीनुमा मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें सिपट्टर, संजीव, महेश, दफेदार, धर्मेन्द्र, सुरजीत, कालीचरण, राजकुमार, पप्पू, नन्हें समेत करीब 42 लोग आग से प्रभावित हुए हैं। वहीं दलवीर...

बरेली से उठी आवाज़ : वसीम रिजवी अमन व शान्ति के लिए खतरा, एनएसए के तहत हो कार्रवाई - सलमान मियां

चित्र
बरेली जनमत। शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे वसीम रिज़वी के ब्यान को लेकर बरेली से भी आवाज़ उठना शुरू हो गई है। आज उलमा-ए-इराम ने सख्त निंदा की है। वसीम ने माज़ अल्लाह क़ुरान शरीफ की 26 आयेतों के लिए सुप्रीम कोर्ट मे पीआईएल दाखिल की है। इसको लेकर जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने कड़ी निंदा करते हुए कहा यह अल्लाह की नाज़िल की गई पवित्र किताब है। चौदह सौ साल में पहली बार कोई ऐसा काफिर और फासिक पैदा हुआ है जिसे कुरान की आयतें आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली नज़र आ रही हैं, वसीम जैसा इंसान मुल्क की अमन व शान्ति के लिए ख़तरा है। ऐसे इंसान पर एनएसए के तहत जेल में बंद कर देना चाहिए। ये ऐसा जाहिल है जिसे यह भी नहीं मालूम कि इस्लाम तलवार से नहीं प्यार मुहब्बत से फैला है, कुरान के एक एक हर्फ और एक-एक नुक्ते पर हमारा ईमान है। उसकी 26 आयतों को निकालना तो बहुत बड़ी बात है उसके एक नुक्ते को भी इधर से उधर नहीं किया जा सकता। क़ुरान अल्लाह का मुक़द्दस कलाम है उस में कोई तब्दीली नहीं की जा सकती जैसा नाज़िल हुआ वैसा ही क़यामत तक रहेगा। क़ुरान की हिफाज़त का ज़िम्मा अल्लाह ने ख़ुद लिया। ला...

कुरान प्रकरण : बदायूं और उसहैत में फूंका गया वसीम रिजवी का पुतला, मुर्दाबाद के नारे लगे - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। योगी सरकार में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे वसीम रिजवी के खिलाफ जिलेभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।  बता दें वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसमें उसने कुरआन की 26 आयतों को हटाए जाने की मांग की है। उसकी इस हरकत पर आज रविवार की शाम बदायूं शहर के साथ कस्बा उसहैत में वसीम रिजवी के फोटो और पुतला जलाया गया।  बदायूं में मुस्लिम अंसारी के नेतृत्व में दर्जनभर युवाओं ने पुतले को जलाया। इस दौरान मुर्दाबाद के नारे लगाये गये। साथ ही सरकार से मांग की गई कि वसीम रिजवी के खिलाफ़ कार्यवाही की जाये। उसकी इस नापाक हरकत के चलते उसे देश निकाला किया जाए। कुरान हमारा संविधान है हम उसकी शान में गुस्ताख़ी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।  बदायूं में वसीम रिजवी का पुतला दहन करते युवा इस दौरान असहार, तौकीर, तौसीफ, आसिफ, वसीम, फैज़ान, फराज़, साहिल, अशरफ, रिज़वान, इरफान, असद, बब्लू आदि मौजूद रहे।  उधर उसहैत में युवाओं ने नसाखा बाजार रोड़ पर वसीम रिजवी के मुर्दाबाद लिखे फोटो को जलाया गया। इस दौरान तैय्यब, इमरान, हसरत, शाहिद, नाजिम, सरताज, सलमान आदि मौजूद रहे।...

कुरान प्रकरण : वसीम रिजवी के खिलाफ उतरी खानकाहे ए आलिया क़ुतुबुलमदार, कहा गुस्ताख़ी कतई बर्दाश्त नहीं - Janmat Express

चित्र
दिल्ली जनमत। खानकाहे ए आलिया क़ुतुबुलमदार जिंदाशाह बदीउद्दीन मकनपुर शरीफ (यूपी) के खलीफा हजरत शमशुल हसन मदारी ने दिल्ली के उस्मानपुर स्थित अपने आवास पर एक बैठक आयोजन किया। जिसमें वसीम रिजवी का कड़ा विरोध किया गया।   बैठक में कुरान प्रकरण को लेकर भाजपा के वसीम रिजवी पर नालतें भेजी गई। उन्होंने कहा कि इस लानती वसीम रिज़वी कि यह गुस्ताखी कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। कानूनी दायरे में रहकर कार्यवाही की जाएगी। हम तमाम खानकाहें एकजुट हैं, और अॉल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड की जानिब से हम सब यजीदी वसीम रिजवी के पुरज़ोर मजम्मत करते हैं। इस मौके पर सय्यद अज़हर मदारी, जी एम बारसी, ताजुद्दीन शाह बारसी, इकबाल हूसैन साबरी आदि मौजूद रहे। शिया वसीम रिजवी के खिलाफ विरोध दर्ज करते हुए खानकाहे ए आलिया क़ुतुबुलमदार के खलीफा : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

पुलिस का गुडवर्क : अपने चाचा का भी हत्यारा निकला हत्या का मुख्य आरोपी मुनेन्द्र यादव, गिरफ्तार - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। विगत 26 फरवरी को थाना उसहैत क्षेत्र के गांव बेहटी की मढैया में अवनेश यादव की खेत पर हत्या की गई थी। जिसकी पत्नी संतोषा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जांच में हत्या का मुख्य आरोपी गांव का मुनेन्द्र निकला, लेकिन अभी तक मुनेन्द्र पुलिस की पकड़ से दूर था।  उसने खुदको बचाने के लिए एक और हत्या का जाल बुना और गंगा पार फसल की रखवाली कर रहे अपने चाचा महावीर यादव (60) का भी 10 मार्च को कत्ल कर दिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दोनों हत्याओं का आरोपी मुनेन्द्र ही है।  आज शनिवार को मुखबिर की सूचना पर उसहैत थानाध्यक्ष चेतराम वर्मा के नेतृत्व में हे. कांस्टेबल अवनीश कुमार, प्रतीक्ष प्रताप, नवनीत कुमार, प्रवीण कुमार, शिव कुमार ने दबिश दी। जिसके चलते गंगा पार खेत की एक मढैया से मुनेन्द्र पुत्र संतवीर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक डबल बैरल तमंचा 315 बोर नाजायज़ मय एक पेटी में 10 जिंदा कारतूस व एक टकोला आला कत्ल को बरामद कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।  उसहैत पुलिस की गिरफ्त में डबल मर्डर का हत्यारा मुनेन्द्र यादव व बरामद आला कत्ल : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

पत्रकार प्रकरण : सपा प्रमुख अखिलेश समेत 21 सपाईयों पर मुकदमा दर्ज, दो पत्रकारों पर भी मुकदमा - Janmat

चित्र
मुरादाबाद जनमत।  पत्रकारों से मारपीट के मामले में सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित 21 के खिलाफ मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इंडियन प्रेस एलाइवनेस एसोशिएशन के अध्यक्ष डॉ. अवधेश पराशर ने मारपीट, बलवा और अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया है। वहीं दूसरी ओर सपा जिलाध्यक्ष ने भी दो पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में पत्रकारों ने लगाया आरोप यूपी पुलिस के पास दर्ज कराई गई एफआईआर में पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि 11 मार्च को मुरादाबाद के होलीडे रेजीडेन्सी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लॉबी में कुछ पत्रकारों ने उनसे कुछ व्यक्तिगत सवाल पूछ लिए। इससे यादव छटपटा गए और उन्होंने अपने गार्डों और साथियों को पत्रकारों पर हमला करने के लिए उकसा दिया। वहीं उपस्थित सिक्योरिटी गार्डों एवं 20 से अधिक सपा कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों को पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसमें कई पत्रकारों को गंभीर चोटें आई हैं। सपा जिला अध्यक्ष ने भी दर्ज कराया मामला सपा जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने भी पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्...

कुरान प्रकरण : लानती वसीम रिजवी के खिलाफ कोर्ट जायेगा उलेमा मशाइख बोर्ड - सैय्यद मोहम्मद अशरफ

चित्र
लखनऊ जनमत। यूपी की योगी सरकार में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे वसीम रिजवी के खिलाफ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में विरोध खड़ा हो चुका है। मुस्लिम संगठन वसीम को लानती और यजीद की औलाद बता रहे हैं। जब से यूपी में भाजपा सरकार आई है तब से अपने बयानों को लेकर वसीम रिजवी अक्सर विवादों में रहे हैं। मगर सच तो यह है कि अपने आकाओं को खुश करने के लिए इस बार जो गुस्ताख़ी वसीम ने की है वो कतई बर्दाश्त के क़ाबिल नहीं है।  बता दें शिया मसलक से ताल्लुक़ रखने वाले वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। जिसमें उसने कहा है कि मुस्लिम समुदाय की पाक किताब कुरान में से 26 आयतों को हटाया जाये। यह आयतें आतंकवाद को बढ़ावा देती हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक इस याचिका पर कोई संज्ञान नहीं लिया है। लेकिन वसीम की इस नापाक हरकत के खिलाफ देश भर में आंदोलन शुरू हो गये हैं।  जनमत एक्सप्रेस द्वारा अॉल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड और वर्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हज़रत सैय्यद मोहम्मद अशरफ अशरफ़ी मियाँ से बात की गई। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जा रहा है और उलेमा मशाइख बोर्ड भी सुप...

रामपुर पहुंचे अखिलेश और बढ़ गईं आजम खां की मुश्किलें, 11 और मुकदमों में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट - Janmat

चित्र
रामपुर जनमत। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा और साइकिल रैली से गर्माये सियासी माहौल के बीच में पुलिस ने सपा सांसद आजम खां पर कानून का शिकंजा और कस दिया। पुलिस ने आजम खां के खिलाफ डूंगरपुर प्रकरण से जुड़े 11 मुकदमों में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है। पुलिस ने डूंगरपुर प्रकरण में साजिशकर्ता मानते हुए आजम खां को आईपीसी की धारा 120बी के तहत आरोपी बनाया है। मालूम हो कि बीते वर्ष जुलाई माह में डूंगरपुर प्रकरण में आजम खां के करीबियों के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हुए थे। इन मुकदमों में पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया उनसे पूछताछ की गई। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपियों ने बयान दिए हैं कि उन्होंने आजम खां के इशारे पर इन अपराधों को अंजाम दिया है। घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट भी उनके कहने पर ही की। इसी आधार पर पुलिस ने आजम खां को भी इन 11 मुकदमों में आरोपी बनाया है। पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी के तहत कार्रवाई की है। इस संबंध में पुलिस ने शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है। रामपुर एसपी शगुन गौतम ने बताया, थाना गंज पर आसरा कालोनी डूंगरपु...

यूपी पंचायत चुनाव आरक्षण प्रक्रिया पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक - Janmat Express

चित्र
लखनऊ जनमत। यूपी पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने रोक लगा दी है। कोर्ट ने आरक्षण और आवंटन कार्रवाई रोकने को कहा है। इस पर सोमवार को राज्य सरकार जवाब दाखिल करेगी। अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने सभी डीएम को इस संबंध में पत्र जारी किया है।अजय कुमार की पीआईएल में आरक्षण की नियमावली को चुनौती दी गई थी। पीआईएल में फरवरी महीने में जारी किए गए शासनादेश को चुनौती दी गई है। सीटों का आरक्षण साल 2015 में हुए पिछले चुनाव के आधार पर किए जाने की मांग की गई है। पीआईएल में 1995 से आगे के चुनावों को आधार बनाए जाने को गलत बताया गया है। बता दें कि इस बार रोटेशन के आधार पर आरक्षण किया गया। मामले की सुनवाई जस्टिस ऋतुराज अवस्थी और जस्टिस मनीष माथुर की डिवीजन बेंच में हुई। आरक्षण प्रक्रिया पर उठ रहे थे सवाल आरक्षण के फॉर्मूले को लेकर कुछ दिनों से प्रदेश सरकार और पार्टी में जद्दोजहद चल रहा था। सूत्रों के अनुसार पार्टी में आरक्षण फार्मूले को लेकर असंतोष अब सतह पर आ गया था। पार्टी के कई सांसदों, विधायकों और जिलाध्यक्षों ने शीर्ष नेतृत्व से यह शिकायत भी की है कि उनके लोग पंचायत चु...

पत्रकार से मारपीट के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए अखिलेश यादव, वीडियो में कहते दिखे- हां मारा है

चित्र
नई दिल्ली जनमत। यूपी के मुरादाबाद जिले में समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता के दौरान गुरुवार को हंगामा हो गया था। इस बीच अखिलेश यादव की टीम की ओर से मीडिया कर्मियों पर हमला करने की बात भी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्रकारों की ओर से कुछ सवाल पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा था कि वह बीजेपी से क्यों नहीं पूछते हैं। इसके बाद बहस तेज हो गई और फिर मीडियाकर्मियों से उनके सुरक्षाकर्मी और टीम के अन्य लोगों की हाथापाई हो गई। इस घटना के बाद ही ट्विटर पर अखिलेश यादव ट्रेंड कर रहे हैं। इस घटना को लेकर कई लोगों ने यूपी के पूर्व सीएम पर निशाना साधा है तो कुछ लोग मीडिया कर्मियों पर ही पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं। यही नहीं ट्विटर पर ऐसे कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें अखिलेश यादव कहते दिख रहे है, 'हां मारा है'। इस घटना को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव पर हमला बोला है और पूछा है कि मीडियाकर्मियों के साथ यह क्या हो रहा है। इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने भी मारपीट में घायल एक पत्रकार का वीडियो ट्वीट किया है। वीडियो...

'परिवार के अधिकार' संगठित होकर समाज से दहेज प्रथा को दूर करें : हाफिज इरफान - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। सहसवान के मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद स्थित राईन मस्जिद में राईन कमेटी की जानिब से एक कार्यक्रम "परिवार के अधिकार" का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी व सदस्य जिला पंचायत हाफिज इरफान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षित परिवार ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकता है। उन्होंने कुरान का हवाला देते हुए कहा कि कुरान शरीफ में माता-पिता, रिश्तेदार, अज़ीज़ो अकारीब, यतीम मिस्कीनो के साथ अच्छा बर्ताव हुस्ने सुलूक करने का हुक्म दिया गया है। हम लोगों को चाहिए की अपने वालदैन की फरमाबरदारी, उनकी सेवा व उनका कहना माने, रिश्तेदारों पड़ोसियों चाहे वह किसी भी धर्म जाति के हों उनके सुख दुख में साथ खड़े होना चाहिए। श्री इरफान ने  आगे कहा कि आज के इस आधुनिक दौर में माता-पिता को चाहिए कि अपने बच्चों को उच्चतम शिक्षा दिलाते हुए इस युग की खराबियों और बुराइयों से बचा कर भारतीय संस्कृति के अच्छे संस्कार दें। उन्होंने दहेज प्रथा की कुरूतियों के खिलाफ संगठित होकर समाज से दहेज प्रथा को दूर करने का आग्रह किया। इस मौके पर मौलाना अबरार मौलाना मुजीब नईमी ने भी अपनी अप...

नवागत डीएम दीपा रंजन ने बदायूं पहुंचकर पदभार ग्रहण किया - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। नवागत डीएम दीपा रंजन ने आज जिला कोषागार पहुँच कर अपना पदभार ग्रहण किया है। शुक्रवार की शाम को बदायूं कोषागार में पहुँचकर अपना पदभार ग्रहण किया, साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी निशा अनन्त, एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया आदि मौजूद रहे।

डग्गामारी की मार : अनियंत्रित पिकअप खंभे से टकराई, मासूम की मौत - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। उसहैत से कादरचौक डग्गामारी करने वाले वाहन में सवार एक महिला अपने बच्चों के साथ मायके से अपनी ससुराल जा रही थी। इसी बीच मोड़ पर तेज रफ्तार पिकअप का ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और पिकअप सड़क किनारे लगे खंभे से जा टकराई। जिससे एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  जानकारी के अनुसार पिंकी पत्नी ओमेंद्र अपनी चार वर्षीय पुत्री नैना व एक वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम के साथ पिकअप में आगे बैठकर उसहैत के गांव नौगवां नसीर नगर मायके से अपनी ससुराल कादरचौक जा रही थी। मोड़ पर असन्तुलित होकर पिकअप खम्भे से टकरा कर खाई में जा गिरी। हादसे में मासूम पुरुषोत्तम की मौके पर मौत हो गई।  वहीं नौली चौकी इंचार्ज अजीत सिंह मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गये और पुलिस व ग्रामीणों की मदद से पिँकी व उसकी चार वर्षीय घायल नैना को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

उसहैत थाने पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन, थानाध्यक्ष ने कहा आपसी सौहार्द से मनाएं त्यौहार - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। थाना उसहैत कार्यालय पर थानाध्यक्ष चेतराम वर्मा के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें आगामी पंचायत चुनावों व शिवरात्रि, होली और शब ए बारात आदि त्यौहारों को लेकर चर्चा की गई। मौजूद सभी संभ्रान्त लोगों से पुलिस ने सहयोग मांगा। इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा ने कहा कि सभी लोग आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ त्यौहार मनाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में किसी भी खुराफाती को बख्शा नहीं जायेगा। हर गांव पर प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति पर पुलिस की पहनी नज़र रहेगी।

उर्स ए तहसीनी : जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की तरफ से पेश की गई चादर - Janmat Express

चित्र
बरेली जनमत।  उर्स-ए-तहसीनी के मौके पर नबीरे आला हजरत उस्तादे जमन हुजूर सदरूल उलमा अल्लामा मौलाना अश्शाह मोहम्मद तहसीन रज़ा खाँ के 14वाँ उर्स-ए-मुबारक  पर दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया की तरफ से चादर पेश की गई। उर्स के मौके पर हर साल की तरह इस वर्ष भी जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा की तरफ़ से दरगाह तहसीन-ए-मिल्लत पर जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया की ओर से मौलाना अज़ीमुद्दीन अज़हरी के नेतृत्व में जमात के प्रतिनिधि मंडल में समरान खान, अब्दुल्लाह रज़ा खाँ, मोईन खान, मौलाना शम्स रज़ा, मोईन अख्तर, सैय्यद कैफी अली आदि ने दरगाह तहसीन-ए-मिल्लत पर चादरपोशी व गुलपोशी की। सैय्यद कैफी अली ने हुजूर ताजुश्शरिया का लिखा हुआ कलाम पेश किया। वही मौलाना अज़ीमुद्दीन अज़हरी ने बरेली साहित मुल्क भर की खुशहाली के लिए खुसूसी दुआ की। जहां तहसीन-ए-मिल्लत के शहज़ादे सुहैब रज़ा खाँ ने जमात के प्रतिनिधि मण्डल का इस्तकबाल करते हुए दरगाह पर चादरपोशी व गुलपोशी कराई। वहीं जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने दरगाह तहसीन-ए-मिल्लत के साहिब सज्जादा मौलाना हस्सान रज़ा खां नूर...

6 जिलों के डीएम, 4 कमिश्नर बदले, बदायूं डीएम दीपा रंजन और बरेली कमिश्नर आर रमेश होंगे - Janmat

चित्र
जनमत एक्सप्रेस। आंजनेय कुमार सिंह कमिश्नर मुरादाबाद बने। सुरेंद्र सिंह कमिश्नर मेरठ बने। संजय गोयल कमिश्नर प्रयागराज बने। दीपा रंजन डीएम बदायूं बनी। रविंद्र मंदार डीएम रामपुर बने। सौम्या अग्रवाल डीएम बस्ती बनी। आर रमेश कुमार कमिश्नर बरेली बने। शुभ्रांत शुक्ला डीएम चित्रकूट बने। आशुतोष निरंजन डीएम देवरिया बने। जितेंद्र कुमार सिंह डीएम कानपुर देहात बने।

लेफ्टिनेंट महावीर सिंह के सेवानिवृत्त होने पर लोगों ने फूल मालाओं से किया स्वागत - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। लेफ्टिनेंट महावीर सिंह के सेवानिवृत्त होकर घर पहुँचने पर परिवार और मोहल्ले व शुभचिंतकों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। लोगों ने उनके व्यक्तित्व की प्रशंसा की। वहीं देश की सेवा करने और अपने परिवार व जनपद को पहचान दिलाने पर बधाई दी।  इस मौके पर पुरुषोत्तम सिंह, मुकेश यादव, जगत सिंह, निखिल यादव, अमित, राजू, उपदेश, सुभाष पियूष, हर्षित, वेद प्रकाश, राज बहादुर, अतुल आलोक, राहुल सौम्य आदि लोग मौजूद रहे। सेवानिवृत्त के बाद घर पर फूल मालाओं से स्वागत करते हुए लोग : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

इस्लाम में दहेज को गुनाह बताया है, प्यारे नबी ने इस पर अमल करके बताया : रज़िउल इस्लाम नदवी

चित्र
बदायूँ जनमत।  जमाअते इस्लामी हिन्द की ओर से चलाए जा रहे राष्ट्रीय अभियान "सशक्त परिवार सशक्त समाज" के अंतर्गत नगर स्थित मोमिन अंसार मैरिज हॉल के प्रांगण में एक विशाल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का प्रारंभ जमात इस्लामी हिंद के मंडल संयोजक मोहम्मद जिया खान ने पवित्र कुरान के पाठ से किया। इसके बाद जमात इस्लामी हिंद के प्रदेश सचिव अतीक अहमद शफीक भाई ने चल रहे अभियान का परिचय कराया उन्होंने कहा कि जमात-ए-इस्लामी इस तरह के आयोजन समय-समय पर करती रहती है। जमात का मकसद समाज में फैली त्रुटियों को दूर करना है। इसके बाद कुमारी कनिष्का गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज में महिलाओं के अधिकार में देने में बहुत कंजूसी बरती जाती है। जहां महिलाओं के अधिकार की बात आती है वहां हम लोग अंतिम श्रेणी में खड़े हुए नजर आते हैं। हमें महिलाओं के अधिकार दिलाने में आगे आना चाहिए। रफीकुज़ज़मा खान, असिस्टेंट सेक्रेटरी व मुहिम मीडिया इंचार्ज ने खिताब करते हुए कहा कि आज हमने पश्चिमी सभ्यता की नकल करते हुए हमारे मुल्क मे भी खानदानी निज़ाम कमज़ोर होरहा है, सिंगल पेरेंट परिवार बग...

बदायूं : तीन दिन बाद पुलिस ने पकड़े अवनेश के दो हत्यारे, मुख्य आरोपी फरार - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। विगत 26 फरवरी को फसल की रखवाली करने वाले एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी। जिसके चलते मृतक अवनेश यादव की पत्नी संतोषा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। आज सोमवार को उसहैत पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना का मुख्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।  उसहैत थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा ने बताया कि जांच में गांव बेहटी की मढैया निवासी मुनेन्द्र व धर्मेंद्र पुत्र सन्तवीर और अवधेश पुत्र नेत्रपाल निवासी गांव रावतपुर थाना उसावां का नाम प्रकाश में आया। मुखबिर की सूचना पर आज बलवीर के खेत की मढैया से अवधेश और धर्मेंद्र यादव को मय आला कत्ल तमंचा नाजायज नाल में फंसा हुआ खोखा कारतूस व 7 अदद जिंदा कारतूस व एक अन्य नाजायज़ तमंचा 315 के गिरफ्तार किया गया है। वहीं मुख्य आरोपी मुनेन्द्र खेत में खड़ी पतेलों का सहारा लेकर मौके से फरार हो गया। इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा के नेतृत्व में कांस्टेबल अवनीश कुमार, प्रतीक्ष कुमार, रविन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, सुशील कुमार समेत 6 सदस्यसीय टीम ने घटना का सफल अनावरण कि...