चूल्हे से उठी चिंगारी 38 झोपड़ीनुमा मकान जलकर खाक, मासूम बच्ची जिंदा जली - Janmat Express
बदायूँ जनमत। खाना बनाते समय चिंगारी उठने से एक झोपड़ीनुमा मकान में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा गांव आग की चपेट में आ गया। वहीं थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी गई तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे। आग की चपेट में आकर घर में सो रही एक चार वर्षीय बच्ची जिंदा जल गई। जिस कारण उसकी मौत हो गई। एसडीएम, सीओ आदि मौके पर पहुंचे। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थाना उसहैत क्षेत्र के गंगा पार स्थित सिठौली खाम के मजरा गांव रैपुरा में थानदार कश्यप के चूल्हे पर दोपहर का खाना बन रहा था। चूल्हे से चिंगारी उठी और देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया। वहीं चारपाई पर सो रही उसकी चार वर्षीय पुत्री दंशिका की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई। दंशिका अपने चार बड़े भाईयों की इकलौती बहन थी। हादसे के बाद दंशिका की मां ममता और पिता थानदार कश्यप का रो रो कर बुरा हाल है। हवा चलने के कारण आग तेजी से गांव में फैल गई और 38 झोपड़ीनुमा मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें सिपट्टर, संजीव, महेश, दफेदार, धर्मेन्द्र, सुरजीत, कालीचरण, राजकुमार, पप्पू, नन्हें समेत करीब 42 लोग आग से प्रभावित हुए हैं। वहीं दलवीर...