संदेश

अप्रैल, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तो मोदी से आगे निकल गया "कन्हैया"

चित्र
2 DSP व 100 पुलिसकर्मी चल रहे थे साथ पटना। जेएनयू विवाद से चर्चा में आए जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया पर बिहार की नीतीश सरकार खासी मेहरबान दिख रही है। बिहार में कन्हैया के साथ चल रहा सुरक्षा काफिला देखकर बड़े बड़े नेता भी शरमा जाएं। कन्हैया के साथ सुरक्षाकर्मियों की फौज लगी हुई है। कन्हैया को बिहार में VVIP ट्रीटमेंट मिल रहा है। कन्हैया को जबरदस्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है। उसकी सुरक्षा व्यवस्था में 2 डीएसपी रैंक के अधिकारी, कई इंस्पेक्टर और 100 की संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। इसके अलावा सुरक्षा के लिए वज्र वाहन, एम्बुलेंस भी काफिला में शामिल है। बता दें कि भारत विरोधी नारों के आरोप में जेल जा चुका कन्हैया देश भर में दौरा कर रहा है। इस दौरान हैदाराबाद और नागपुर में कन्हैया पर चप्पल भी उछाली गई। दो महीनों के दौरान कन्हैया ने हैदराबाद, नागपुर, मुंबई और पुणे में छात्रों को संबोधित किया है। कुछ दिन पहले ही मुंबई एयरपोर्ट पर भी उसकी एक शख्स से झड़प हुई थी।

बदायूँ के लाल आईपीएस केवल खुराना पर मुकदमा दर्ज

चित्र
रुद्रपुर। एसआई रजत कसाना की तहरीर और डी जी पी के आदेश पर आई पी एस केवल खुराना के खिलाफ दिनेशपुर थाने में केस दर्ज हुवा है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पुर्व दिनेशपुर के एसओ रहते हुवे कसाना ने तत्कालीन ssp केवल खुराना के खिलाफ मानवाधिकार आयोग में पत्र के माध्यम से उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही कसाना ने थाने की जीडी में खुराना पर दो लाख रूपये मांगने की शिकायत भी दर्ज की थी। कुछ दिन पूर्व मानवाधिकार आयोग ने मामले को संज्ञान में लेते हुवे Dgp को पत्र भेज मामले की जाँच कराने के निर्देश दिए थे। बताया जा रहा है की पत्र मिलते ही Dgp ने उधमसिंग नगर के ssp को इस मामले में सीधे केस दर्ज कराने के लिखित आदेश जारी कर दिया। ssp अनंत शंकर तकवाले ने खुराना के खिलाफ दिनेशपुर थाने में मुक़दमा दर्ज होने की पुष्टि कर दी है।

सपा ने वसीम बरेलवी को बनाया वोट बैंक मशीन...

चित्र
मशहूर शायर प्रो. वसीम बरेलवी को उत्तर प्रदेश विधान परिषद में सदस्य नामित करके सपा ने विधानसभा चुनाव से ऐन पहले बरेलवियों को खुश करने की एक कोशिश की है। हालांकि प्रो. वसीम की हर फिरके में अपनी खास पहचान है। वह शायर ही नहीं, शिक्षाविद और समाजसेवी भी हैं, इसलिए सूबे की अखिलेश सरकार से उनको ऐसा सम्मान मिलने की उम्मीद बहुत पहले ही पूरी हो जानी चाहिए थे लेकिन चुनाव के ऐन मौके पर उनको विधान परिषद में बैठाने के सियासी निहितार्थ समझे जाने लगे हैं। दरगाह आला हजरत से जुड़े लोगों की सपा के प्रति नाराजगी किसी से छुपी नहीं है। मौलाना तौकीर रजा खां का दर्जा मंत्री से इस्तीफा हो या आबिद खां को दरगाह के लोगों के न चाहने के बावजूद फिर राज्य मंत्री का दर्जा मिलने की बात रही, सपा के खिलाफ नाराजगी अभी दूर नहीं हो सकी है। ऐसे में, सपा बरेलवियों को लुभाने की कवायद में जुटी हुई थी। प्रो. वसीम का मुस्लिम का मुस्लिम ही नहीं दूसरे मजहबों के लोग भी अदब करते हैं।  इसको ध्यान में रखकर सपा ने उनको विधान परिषद में जगह दी है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि सपा अभी भी दरगाह से जुड़े लोगों को साधने की अपनी मुहिम ...

तो पुलिस की शय का नतीजा है उसहैत में बबाल

चित्र
उसहैत । मामूली कहासुनी पर कई लोगों की ओर पिस्टल तानना । एक व्यक्ति की बाईक लूटकर भागना और तो और खौफ की सारी जंजीरें तोडकर एक दरोगा के सीने पर पिस्टल रखकर मौत की धमकी देना । ये सारा तांडव कल वृहस्पतिवार की शाम काफी देर तक चलता रहा । कई चश्मदीदों ने इस सारी घटना को अपनी आँखों से देखा और वो खौफनाक मंजर बयां किया । उधर थाना पुलिस की कार्यप्रणाली बेहद सराहनीय रही कि अपनी जान पर खेलकर नगर में आतंक मचा रहे दो बदमाशों को दवाव के बाबजूद पकडकर जेल भेज दिया । बता दें ककराला निवासी अमजद पुत्र रूसतम और मुनीर पुत्र मुन्ने को आज थाना पुलिस ने जेल भेज दिया है । चूँकि मामला एक सपा नेता से जुडा था इसलिए इसकी आंच बहुत ऊपर तक महसूस की गई । लेकिन जाबांज थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने तमाम दवावों को दरकिनार करते हुए कानूनी प्रक्रिया लागू की । लेकिन घटना सिर्फ यहीं आकर खत्म नहीं होती । बडा सवाल ये है कि वो कौन है जो इस सारे बबाल का जिम्मेदार है ? ककराला निवासी दोनों आरोपी उसहैत क्यों और किससे मिलने आए थे ? सूत्रों की मानें तो दोनों आरोपियों ने कल पीएनबी बैंक के सामने से कई चक्कर काटे थे । उधर ये भी पता चला है...

उसहैत पुलिस ने चलाया पानी बचाओ अभियान

चित्र
थाना पुलिस व राष्ट्रीय युवा एक्शन कमेटी ने मिलकर चलाया अभियान उसहैत (बदायूँ) । जल है तो कल है के नारे के साथ जहाँ बडे स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं देहात में भी इसकी अलख जल पडी है । थाना पुलिस और राष्ट्रीय युवा एक्शन कमेटी ने मिलकर "जल बचाओ अभियान" और "हमारा पर्यावरण" अभियान की शुरूआत की है ।  अभियान के तहत आज नगर के समाज कल्याण पूर्व माध्यमिक विद्यालय, मदरसा फैजेआम अलीजान व चमेली देवी शिक्षा मंदिर के छात्र एवं छात्राओं को जल को सुरक्षित रखने, पर्यावरण के महत्तव और भूकंप से बचने का हुनर सिखाया । थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने स्कूली बच्चों को बताया कि हमारे आस पास और हमारे आँखों के सामने देखा जाता है कि पीने को पानी को किस तरह बर्बाद किया जाता है । पृथ्वी से दिनों दिन जल की मात्रा कम होती जा रही है इसलिए हम सबको चेतना होगा । गांव और कस्बे को लोगों को चाहिए कि वे पानी की खेती करें और बरसात के पानी को किसी तालाब, गढ्ढे या कुएं में एकत्र करें । केवल बरसात का एकत्र पानी ही हमें सूखे से निजात दिला सकता है । वहीं बच्चों को भूकंप से बचने के भी टिप्स दिए गये ...

क्या बर्दी पहनने के हकदार हैं भगौडे पुलिसकर्मी (दादरी दरोगा हत्याकाण्ड)

चित्र
दादरी । दर्जन भर पुलिस वालों की मौजूदगी में एक दरौगा को गोली मार दी गई और इंस्पेक्टर होम सिंह यादव अपनी पूरी टीम के साथ वापस भाग आते हैं, घायल दरौगा अख्तर खान डेढ़ घंटे पर मौके पर तड़पते रहते हैं, गांवे के ही कुछ लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचते हैं। जहां डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर देते हैं। एक दर्जन पुलिस वाले अपने ही साथी को तड़पते हुऐ छोड़कर भाग खड़े हुऐ क्या ऐसे पुलिसकर्मी समाज में व्याप्त अपराध से लड़ने में सक्षम हो सकते हैं जो अपने ही साथी को मौत के मुंह में झोंक कर भाग आये हों ?   अब यह कहकर सांत्वना देने की कोशिश की जा रही है कि अख्तर शहीद हो गये, अख्तर शहीद हो गये. यह तो सही है मगर उनको शहीद कराने में उनके ही साथी पुलिसकर्मी वालों का हाथ है, उनकी लापरवाही है। ये पुलिसवाले अख्तर की मौत में बराबर के साझीदार हैं। ये भी उतने ही दोषी हैं जितने वे बदमाश दोषी हैं जिन्होंने अख्तर को गोली मारी थी। ऐसे पुलिस कर्मियों को खाकी पहनने का कोई अधिकार नहीं हैं। फेसबुक से

ओवैसी ने लगा डाली विरोधियों की बाट (यूपी में धमाकेदार एंट्री)

चित्र
सिद्धार्थनगर ।   AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्ददुदीन ओवैसी ने कड़े विरोध के बाद भी रोड शो किया । जबकि शनिवार को हिन्दू युवा वाहिनी ने जिले की सरहद में ओवैसी के प्रवेश को रोकने के लिए सुबह से ही बलरामपुर-सिद्धार्थनगर जनपद की सरहद पर वाके भडरिया चौराहे पर सुबह से ही जमे रहे। ओवेसी के रोड शो को रोकने के लिए हिन्दू युवा वाहिनी के लोग लगातार प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर ही धरना दिया। इस दौरान प्रशासन ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद ओवैसी ने रोड शो किया। उल्लेखनीय है कि ओवेसी के यूपी दौरे को लेकर कई दिनों से सियासत चल रही थी वहीं आदित्यनाथ योगी ने भी ओवेसी के दौरे को लेकर विवादित बयान दिए थे जिसके बाद वह चर्चे में रहे लेकिन इन सब के कड़े विरोध के बाद भी AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवेसी ने रोड शो किया और उनके विरोधी दल उनको रोकने में नाकाम रहे । ओवैसी के इस रोड शो से लखनऊ के सियासी गलियारे में भूचाल सा आ गया है ।

अब आरोपी तेजेन्द्र को पुलिस ने कराई मौजमस्ती...

चित्र
बदायूं जनमत । जेल में बंद कैदियों को अस्पताल में भर्ती दिखाकर जिले की पुलिस पब्लिक की हत्याएं तक करा चुकी है। बीते दिनों दर्जा राज्यमंत्री बनवारी सिंह यादव के करीबी रिश्तेदार कैदी मोरपाल सिंह को इलाज के बहाने मौजमस्ती कराई और अब तीन सिपाहियों ने एक चर्चित कांड के आरोपी तेजेंद्र सागर को इलाज के बहाने दो दिन तक एशोआराम कराया। मामला उजागर हुआ, तो सभी जिम्मेदार पर्दा डालने में जुट गए। हालांकि बाद में जांच की बात भी कही जा रही है । पूर्व विधायक योगेंद्र सागर के रिश्तेदार तेजेंद्र सागर बिल्सी के एक चर्चित अपहरण, गैंगरेप के मामले में जेल में निरुद्ध हैं। तेजेंद्र को जेल से बीमारी की बात कहकर लखनऊ के लिए ले जाया गया, जहां न जाकर उसे जिला अस्पताल में बगैर किसी सूचना के रोक दिया गया। जेल में बंद होने के बाद भी उसको अधिकांश जिला अस्पताल में रखा जाता था। बीती १८ अप्रैल को उसे जिला जेल अस्पताल से लखनऊ को रैफर किया गया। उसकी सुरक्षा के लिए तीन सिपाहियों को लगाया गया। बताते हैं कि पुलिस लाइंस में तैनात तीनों सिपाहियों की सुरक्षा में वह जेल से निकला, इसके बाद उसे लखनऊ नहीं ले जाया गया। रास्ते से ...

मेनका गाँधी जी कृपया प्रकट होइए.... पढें स्वत्रंत पत्रकार एस०शाहिद अली का लेख ।

चित्र
एस०शाहिद अली !! कौन बाप होगा जो अपने बेटे की हट को पूरा न करे । वो एक शख्स जो अपने बेटे की एक खुशी और मांग पर बरेली तक जा पहुँचा । दरअसल उसके बेटे ने जिद की थी की उसको "तोते" चाहिए । बदायूँ के रहने बाले उस शख्स ने अपने शहर में काफी खोज की लेकिन उसको कहीं तोते नहीं मिले । बेटे की जिद को किसी भी तरह पूरा करने की लालसा लिए वो शख्स किसी के कहने पर बरेली जा पहुँचा और उसने एक तोते का जोडा खरीदा । आज बेटे की एक हट (जिद) पूरी होने जा रही थी । शायद इसीलिए चेहरे पर मुस्कान लिए वो शख्स बदायूँ आ पहुँचा । रोडवेज बस से उतरकर वो शहर की ओर चलने लगा । इतने में दो चार युवकों ने आकर उसे रोका और तोतों को आजाद कर देने को कहा । उसने पूछा भाई आप लोग कौन हो और मैं इन्हें मारने नहीं बल्की पालने के लिए लाया हूँ । उन युवकों ने खुदको 'मेनका गाँधी' (सांसद) की एनिमल टीम का सदस्य बताया । उधर बेटे की जिद का सवाल था इधर कानून का डंडा । वो शख्स उन युवकों को अपने मासूम बेटे की जिद की दोहाईयाँ देने लगा लेकिन वो ठहरे सच्चे देशभक्त उन्हें तो आज वो तोते आजाद ही कराना थे । दोनों में काफी देर कहासुनी होने...

कुलदीप वार्ष्णय आईसीयू में भर्ति

चित्र
भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित बदायूं के भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीप वार्ष्णेय के चाहने वालों के लिए बुरी खबर है। शनिवार शाम अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें बरेली के लिए रेफर कर दिया, जहाँ उन्हें आईसीयू में रखा गया है। बताते हैं कि डॉक्टर द्वारा आराम की सलाह देने के बावजूद कुलदीप वार्ष्णेय लगातार सभाओं में न सिर्फ भाग लेते रहे, बल्कि भाषण भी देते रहे, जिससे उनका स्वास्थ्य और बिगड़ गया। कुलदीप एक वर्ष से हृदय के संक्रमण से जूझ रहे हैं। कुलदीप को बरेली स्थित मेडिसिटी अस्पताल के आईसीयू में रखा गया हैं, जहाँ उनकी हालत कल शाम से स्थिर बनी हुई है। कुलदीप के अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने की सूचना पर तमाम बड़े नेता उन्हें देखने अस्पताल पहुंच गये। तमाम लोग कुलदीप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। यहाँ यह भी बता दें कि भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रहे कुलदीप वार्ष्णेय ने जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया की जीभ काटने वाले को पांच लाख रूपये देने का ऐलान किया था, जिस पर देश भर में खूब बवाल हुआ, तो कुलदीप को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

AIMIM ने बताया कैसे मुसलमान बन सकता है भारत का प्रधानमंत्री...

सवाल:- क्या मुसलमान हिन्द का वजीर-ए-आजम (प्रधानमन्त्री) बन सकता है। जवाब:- हाँ । आइये जानते है, कैसे? ---------------------- दोस्तों सबसे पहले मैं बता दूँ कि भारत में 29 राज्य और 7 केंद्रशासित प्रदेश है जिनमे निम्न प्रकार से लोकसभा सीटें है- क्र. राज्य सीटें 1. आंध्रप्रदेश 25 2. अरुणाचल प्रदेश 02 3. असम 14 4. बिहार 40 5.छत्तीसगढ़ 11 6. गोवा 02 7. गुजरात 26 8. हरियाणा 10 9. हिमाचल प्रदेश 04 10. जम्मू कश्मीर 06 11. झारखंड 14 12. कर्नाटक 28 13. केरल 20 14. मध्यप्रदेश 29 15. महाराष्ट्र 48 16. मणिपुर 02 17. मेघालय 02 18. मिजोरम 01 19. नागालैंड 01 20. ओडिशा 21 21. पंजाब 13 22. राजस्थान 25 23.सिक्किम 01 24. तमिलनाडु 39 25. तेलांगना 17 26. त्रिपुरा 02 27. उत्तरप्रदेश 80 28. उत्तराखंड 05 29. पश्चिम बंगाल 42 केन्द्र शासित प्रदेश 30. अंडमान निकोबार 01 31. चंडीगढ़ 01 32. दादरा नगर हवेली 01 33. दमन दीव 01 34. लक्षद्वीप 01 35. दिल्ली एनसीआर 07 36. पुडुचेरी 01 कुल सीटें : 543 टोटल 545 (543+2) लोकसभा सीट। दोस्तों लोकसभा में 2 मुख्य गठबन्धन है- 1. NDA (Na...

तो इसलिए हडताल पर हैं सुनार...

क्या है एक्साइड ड्यूटी ~  मान लीजिये आप सुनार के पास गए आपने 10 ग्राम प्योर सोना 30000 रुपये का खरीदा। उसका लेकर आप सुनार के पास हार बनबाने गए। सुनार ने आपसे 10 ग्राम सोना लिया और कहा की 2000 रुपये बनबाई लगेगी। आपने कहा ठीक है। उसके बाद सुनार ने 1 ग्राम सोना निकाल लिया और 1 ग्राम का टाका लगा दिया। क्यों विना टाके के आपका हार नही बन सकता। यानी की 1 ग्राम सोना 3000 रुपये का निकाल लिया । और 2000 रुपये आपसे बनबाई अलग से लेली। यानी आपको 5000 रुपये का झटका लग गया। अब आपके 30 हजार रुपये सोने की कीमत मात्र 25 हजार रुपये बची। और सोना भी 1 ग्राम कम कम हो कर 9 ग्राम शेष बचा। बात यही खत्म नही हुई। उसके बाद अगर आप पुन: अपने सोने के हार को बेचने या कोई और आभूषण बनबाने पुन: उसी सुनार के पास जाते है तो वह पहले टाका काटने की बात करता है। और सफाई करने के नाम पर 0.5 ग्राम सोना और कम हो जाता है। अब आपके पास मात्र 8.5 ग्राम सोना बचता है। यानी की 30 हजार का सोना मात्र 25500 रुपये का बचा। आप जानते होंगे 30000 रुपये का सोना + 2000 रुपये बनबाई = 32000 रुपये 1 ग्राम का टाका कटा 300...

कब सुधरेगा भारतीय अपंग सिस्टम...

एस०शाहिद अली !! यूं तो हमारा लोकतांत्रिक देश किसी से कम नहीं । इसकी आन, बान और शान का गुणगान करते ही बनता है । एक शायर की दीवानगी यहाँ तक कहती है कि "सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा" । यहाँ की एकता, यहाँ का प्यार, यहाँ के त्यौहार, जहाँ के मौसम सारे जग से निराले हैं । मैं तो ये भी कहना उचित समझता हूँ कि कुदरत ने हमारे देश को हर वो नेमत दी है जो शायद किसी और देश को नहीं । लेकिन बात सिर्फ कुदरत की ही करना क्योंकि मेरे देश का सिस्टम तो अपंग सा हो गया है । इस लोकतांत्रिक देश में लोग वोट तो देते हैं लेकिन सिर्फ बिरादरीवाद के लिए । यहाँ सरकारें तो बनती हैं लेकिन माल मारने के लिए । आज मुझे यह कहते हुए कतई हिचकिचाहट महसूस नहीं हो रही कि मेरा देश अपना संविधान, अपना कानून, अपना कर्तव्य बहुत पीछे छोड चला है । मेरे इस महान देश में कुछ बुद्धीविहीन लोगों ने इसके सिस्टम को अपंग कर दिया है । एक सोच का विषय है एक अगूंठा टेक अपराधी जेल में रहकर भी कहीं से भी चुनाव लड सकता है । वहीं एक पढने बाले छात्र पर अगर गलत तरीके से झूठा मुकदमा दर्ज होता है तो उसका पूरा जीवन खतरे के साय में समो ज...

तहसील व नगर पंचायत प्रशासन कर सकता है गोलमाल !

एस०शाहिद अली ~ उसहैत नगर में लगने बाले साप्ताहिक बाजार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है । बाजार की जमीन पर सीमा विवाद को लेकर न्यायालय में मामला विचाराधीन है । खातेदारों की माँग पर एसडीएम एम ए अंसारी ने बाजार की जमीन कुडक कर पुलिस व नगर पंचायत के सुपुर्द कर दी । वहीं हर वर्ष नगर पंचायत द्वारा बाजार में बसूलयावी हेतु बोली के आधार पर ठेका किया है । 31 मार्च को ठेके का समय समाप्त हो चुका है लेकिन तहसील व नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता के चलते अभी तक ठेका नहीं किया गया । 31 मार्च से अब तक चार बार बोली की तारीखें लगाई जा चुकीं है लेकिन जाने वो कौन सा कारण है जिसके चलते बोली नहीं हो पा रही । आज 11 अप्रैल को भी बोली लगना थी परन्तु आज भी नहीं लगबाई गई । हद तो तब हो गई जब आज दोपहर से नायाब तहसीलदार सोहनलाल (अधिशासी अधिकारी भी यही हैं) का सीयूजी नम्वर बंद है । वहीं खातेदारों का आरोप है कि तहसील व नगर पंचायत प्रशासन बडा गोलमाल करने की फिराक में है ।

हमें भी चाहिए आजादी

एस०शाहिद अली !! स्वतंत्र पत्रकार ~ महज वो दो दिन काफी नहीं थे दिल्ली में अपने दोस्तो से मिलने के लिए । सारा दिन घूमने और मिलने मिलाने के बावजूद कई दोस्तो की शिकायात है कि मैं उनसे मिला नहीं । घर आने के लिए बस स्टॉप पर जाते समय एक Classmate का मैसेज आया, जब उसे पता चला कि मैं देहली में हूँ और घर वापस जा रहा हूँ तो वो मिलने के लिए बस स्टॉप पर ही आ गया । लंबे अरसे के बाद मिलना हुआ था मिलते ही एक दूसरे ने गले मिलकर महोब्बत की झप्पी दे डाली और बहुत सारी बातें शुरू हो गई । बातों बातों में जब मैंने उससे Job के बारे में पूछा तो उसके चेहरे पर मायूसी आ गई । उसने Tourist क्षेत्र में अच्छा Diploma कर रखा है । उसकी मायूसी का कारण जानने के बाद भ्रष्टाचार और असहिष्णुता जैसे शब्द कम पडने लगे भारतीय सिस्टम के सम्मान में बोलने के लिए । उसने बताया कि Companies में इंटरव्यू Open होने के बावजूद मुसलमान होने के कारण उसे मना कर दिया जाता है । ये सुनते ही खून में गुस्से का उबाल आकर रह गया । तमाम सियासी वादे, कोर्ट के आदेश और संवैधानिक हक, कहाँ हैं ये सब ? क्या हो क्या रहा है मेरे देश में ? कहाँ है सबका सा...

143 सपा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी

जनमत एक्सप्रेस पर बड़ी खबर -------------------------------------------- लखनऊ-  सपा ने विधानसभा के 143 प्रत्याशियों की घोषणा, मंत्री शिवपाल यादव ने 143 प्रत्याशी घोषित किए, ईटीवी उत्तर प्रदेश पर आज की सबसे बड़ी खबर,    समाजवादी पार्टी ने 143 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री शिवपाल यादव ने की घोषणा- बीसलपुर से महिपाल सिंह यादव,तिलहर से अनवर अली, धौरहरा यशपाल चौधरी, उन्नाव से मनीषा, रायबरेली से आरपी यादव, फर्रुखाबाद से विजय सिंह,सिकंदरा महेन्द्र कटियार, किदवईनगर ओंकार शुक्ला, कानपुर कैंट से हाजी परवेज अंसारी, महराजपुर से सरला तोमर,ललितपुर ज्योति लोधी, महरौनी के गणेश कुमार, महोबा, तिंदवारी से गीता सिंह, बांदा - देवराज गुप्ता, दातागंज से अवनीश यादव को सपा का टिकट, बरेली कैंट से हाजी इस्लाम बाबू को टिकट, धौरहरा से यशपाल चौधरी को सपा का टिकट, लखनऊ पूर्वी डॉ. श्वेता सिंह सपा प्रत्याशी, रायबरेली सदर से आरपी यादव सपा प्रत्याशी, गोविंदनगर से सुनील शुक्ला सपा प्रत्याशी, कानपुर कैंट से हाजी परवेज अंसारी को टिकट, महाराजपुर से सरला तोमर को सपा टिकट, महरौनी स...
एस०शाहिद अली बदायूं- प्रदेश शासन द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश मिश्रा को जनपद चित्रकूट के लिए स्थानांतरित किया गया है और उनके स्थान पर संभल के बेसिक शिक्षा अधिकारी पीसी यादव को बदायूं में तैनाती दी गई है।