संदेश

अक्तूबर, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हाल-ए-अलापुर/ सपा से नहीं मिला सिंबल तो काँग्रेस से लडेंगे चुनाव : फहीमउद्दीन

चित्र
एस०शाहिद अली । बदायूँ जनपद की अलापुर नगर पंचायत में भी निकाय चुनाव में पार्टी सिंबल को लेकर घमासान मचा हुआ है । चूँकि राजनितिज्ञयों का मानना है कि निकाय चुनाव 2017 में सिंबल के आधार पर भाजपा बनाम सपा की टक्कटर होने जा रही है । इसीलिए अधिकांश विपक्ष के दावेदार सपा का सिंबल हथियाने की दौड़ में हैं । अलापुर नगर पंचायत की बात करें तो समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता फहीम उद्दीन को जनता एक सशक्त प्रत्याशी मान रही है । वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बदायूँ सांसद धर्मेंद्र यादव और जिलाध्यक्ष आशिष यादव से करीबी संबंध होने पर अभी तक अलापुर के लोग यह भी मान रहे थे सपा का सिंबल फहीम उद्दीन को ही मिलेगा । लेकिन किसी शायर ने क्या खूब कहा है कि - सियासत आखिरी दर्जे कि आवारा तबायफ है । पार्टी सूत्रों की मानें तो सपा ने टिकिट के नाम पर फहीम उद्दीन को मायूस कर दिया है । लेकिन उनका कहना है कि पार्टी अगर मुझे सिंबल नहीं भी देती है तब भी मुझे पार्टी से कोई गिला नहीं है । लेकिन जब जनमत एक्सप्रेस ने चुनाव लडने की स्थिति के बारे में प्रश्न पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे हर तबके का भारी समर्थन...

पढें, बदायूँ में कौन सी पार्टी कब तक करेगी उम्मीदवार घोषित

चित्र
बदायूँ जनमत । नगर निकाय चुनाव 2017 में कौन सी पार्टी अपने उम्मीदवार कब तक घोषित कर सकती है । इसको लेकर जनमत एक्सप्रेस ने कुछ राजनीति पार्टियों के जिलाध्यक्ष और पार्टी सूत्रों से जानकारी की है कि वह अपने उम्मीदवार संभवतः कब तक घोषित कर सकते हैं । सपा पार्टी सूत्रों के अनुसार - 31 अक्टूबर तक बसपा जिला प्रभारी के अनुसार - 31 से 1 नवम्बर तक भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा - 1 नवम्बर तक काँग्रेस प्रदेश सचिव द्वारा - 4 से 5 नवम्बर तक ।

ककराला से बफादारी का ईनाम गुलरेज बेगम को दे सकती है भाजपा

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । बदायूँ ज़िले की अल्पसंख्यक बाहुल्य नगरपालिका ककराला से अध्यक्ष पद हेतु इस बार भाजपा भी अपना प्रत्याशी उतारने था रही है । लेकिन वो प्रत्याशी कौन होगा इस बारे में भी कोई स्पष्टता नहीं है। मगर देखा जाए तो लोकसभा चुनाव से पहले काफी लंबे समय से नगर निवासी आदिल खांन जिले भर में भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं । साथ ही युवा मोर्चा की ज़िला कार्यकारिणी में ज़िला मंत्री भी रहे और उनकी पत्नी गुलरेज बेगम भाजपा की ककराला सेक्टर संयोजक भी हैं ।वहीं गुलरेज़ बेगम ने पार्टी से लंबे समय से जुडाओ और अपनी बफादारी के चलते ककराला नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए अपनी सशक्त दावेदारी पेश की है । भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना भी है कि पार्टी के लिए लंबे समय से बफादारी के साथ काम करने का ईनाम आदिल खांन को ही मिलना चाहिए । हालांकि सूत्रों के अनुसार अभी हाल ही में समाजवादी पार्टी से भाजपा में शामिल हुए नजमुल खाँ भी भाजपा से दावेदारी कर रहे हैं । लेकिन भाजपा की अपने ही कार्यकर्ताओं को आगे बढाने की नीति को देखते हुए गुलरेज़ बेगम का पक्ष काफी मज़बूत लग रहा है। वहीँ सपा की ओर से पूर्व चेयरमैन पर...

जनमत एक्सप्रेस पर जानिए यूपी की किस नगर पंचायत में नहीं होगा चुनाव

चित्र
लखनऊ जनमत । निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी 16 नगर निगम,198 नगर पालिका का चुनाव 438 नगर पंचायत में होगा चुनाव नगर निगम के चुनाव ईवीएम से होंगे-अग्रवाल नगर पालिका, नगर पंचायत के चुनाव बैलेट से तीन चरणों में नगर निकाय चुनाव होंगे पहले चरण में 24 जनपदों में चुनाव होगा 22 नवम्बर को पहले चरण का चुनाव होगा दूसरे चरण का चुनाव 26 नवम्बर को होगा दूसरे चरण में 25 जनपदों में चुनाव होगा तीसरे चरण का चुनाव 29 नवम्बर को होगा तीसरे चरण में 26 जनपद में चुनाव होगा 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोटिंग 1 दिसम्बर को काउंटिंग होगी – अग्रवाल आचार संहिता पूरे प्रदेश में लागू – अग्रवाल 26 नवम्बर को लखनऊ में होगी वोटिंग प्रथम चरण का चुनाव 22 नवम्बर को 22 नवम्बर – शामली, मेरठ, हापुड़ 22 नवम्बर – बिजनौर, बदायूं, हाथरस 22 नवम्बर – कासगंज, आगरा, कानपुर 22 नवम्बर – जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट 22 नवम्बर – कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव 22 नवम्बर – हरदोई, अमेठी, फैजाबाद 22 नवम्बर – गोंडा, बस्ती, गोरखपुर 22 नवम्बर – आजमगढ़, गाजीपुर 22 नवम्बर को सोनभद्र में भी होगा चुनाव दूसरे चरण का चुनाव 26 नवम्बर क...

उसहैत से भाजपा की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार हो सकती हैं काजल चौहान

चित्र
एस०शाहिद अली । निकाय चुनाव की नजदीकियों ने प्रत्याशियों के दिलों की धडकनें बडा दी हैं । एक ओर प्रत्याशी पार्टियों का सिम्बल लेने को ऐढी चोटी का जोर लगा रहे हैं, तो वहीं अधिकतर लोगों की निगाहें सत्ताधारी पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित करने पर टिकी हुईं हैं । उसहैत नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में अभी तक भारतीय जनता पार्टी से तीन प्रत्याशी नजर आ रहे थे । लेकिन पार्टी सूत्रों के मुताबिक सत्ताधारी भाजपा की प्रत्याशी काजल चौहान पत्नी ठाकुर राजीव सिंह (ग्राम खेडाजलालपुर बाले) हो सकती हैं । अगर ऐसा हुआ तो बाकई रिजल्ट चौकाने बाले होंगे, मगर एक बात यह भी तय है कि काजल चौहान के रूप में भाजपा को एक मजबूत प्रत्याशी मिल सकती है । वहीं नगरवासियों का यह भी मानना है कि अगर पार्टी सिम्बल की नजर से चुनाव देखा जाए तो सपा और भाजपा के प्रत्याशी के बीच कडा मुकाबला होगा । ऐसे में देखने की बात यह भी होगी की सपा किस पर अपना दाव लगाती है । सूत्रों के मुताबिक उसहैत नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए सपा से तीन प्रत्याशियों ने आवेदन किया है और खास बात तो यह है कि तीनों प्रत्याशी एक ही समुदाय से ताल...

वाह री वजीरगंज पुलिस ! मददगार को बना डाला गुनाहगार

चित्र
बदायूँ जनमत । ज्ञात हो विगत 16 अक्टूबर सोमवार को एक इनोवा कार ने वजीरगंज थाने के कस्बा सैदपुर के निकट तीन मासूमों को रौंद दिया था । जिसमें से दो मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है और दूसरा अभी भी मौत और जिंदगी के बीच जूझ रहा है । इस दर्दनाक हादसे ने हर किसी के दिल को झकझोर कर रख दिया लेकिन थाना पुलिस की कार्यप्रणाली से हर कोई उसे कोसता दिखाई दे रहा है । दुर्घटना के बाद जैसे ही कस्बे में तीन बच्चों की मौत की खबर फैली तो किसी भी धर्म और जाती के लोग खुदको रोक नहीं सके और घटना स्थल की ओर दौड़ पडे । लेकिन पुलिस को लोगों की सहानुभूति हजम नहीं हुई और उसने घटनास्थल पर मौजूद भीड़ को जाम का नाम देकर सैकड़ों लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया । यहाँ सबसे बडी बात यह है कि नगर का युवा समाजसेवी शाकिर कुरैशी का नाम थाना पुलिस ने अपराधियों की हिट लिस्ट में शामिल किया है इस बात से नगरवासियों में थाना प्रभारी और स्टाफ के खिलाफ रोष पनप रहा है । क्योंकि यह वही शाकिर कुरैशी है जिसने करीब दस वर्ष पूर्व नगर के ही मोहल्ला कुरैशियान के एक मकान में भयंकर आग लगने पर आग में कूदकर महिलाओं को सुरक्षित...

मुल्क के हर नागरिक की तरक्की का रास्ता है शिक्षा : उस्मानी

चित्र
बदायूँ जनमत । इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के बैनर तले निकाला जा रहे कारवाने इल्म का आज पाचवाँ पडाओ उझानी क्षेत्र में पहुँचा । जहाँ उझानी और कछला क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जाकर कारवाने इल्म ने हर वर्ग को शिक्षा हासिल करने संदेश दिया । कारवाने इल्म का नेतृत्व बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी ने किया । कारवाने इल्म सबसे पहले उझानी के गांव मानकपुर पहुँचा जहाँ मानकपुर, अल्लाहपुर भोगी और रोडी आदि गांवों का संयुक्त कार्यक्रम मौलाना तसद्दुक, पूर्व प्रधान इमरान, मल्लन खां आदि ने आयोजित कराया । इसके बाद कारवां कछला के गांव ननाखेडा में पहुँचा जहाँ मुस्कारा और भूरा भदरौल आदि गांवों का संयुक्त कार्यक्रम गुलजार अली खाँ, दिलावर खां, साहिर खां द्वारा आयोजित हुआ । इसके बाद उझानी के सकरी जंगल में पहुँचकर कारवाने इल्म ने तालीम हासिल करने का पैगाम दिया । वहीं कार्यक्रम का समापन उझानी आकर हुआ । जहाँ ग्राम सिरासौल व अयोध्यागंज का संयुक्त कार्यक्रम उझानी के मोहल्ला अब्दुल्लागंज में डॉक्टर नईम, जाकिर, अब्दुल समी, राशिद, मौलाना मुहम्मद उमर द्वारा आयोजित कराया गया । कार्यक...

रात भर सीना पीट पीटकर खुशियाँ मनाते रहे काँग्रेसी और सुबह को ठाँय ठाँय फिस्स्स्स्स

चित्र
बदायूँ जनमत। कल सोशल मीडिया पर प्रदेश की 17 नगर पालिकाओं की सीट बदले जाने की अफवाह ने सियासी तूफान खडा कर दिया था । खास कर बदायूँ में शहर सीट बदले जाने की खबर पाकर काँग्रेसजनों के तो सीने फूल गए । सीने फूलना भी चाहिए थे क्योंकि चंद दिन पहले काँग्रेसियों ने इस बात पर आपत्ति उठाते हुए एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा था कि इस बार जिले भर में कोई सीट पिछडी क्यों नहीं की गई । उधर देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुए प्रदेश सचिव के फर्जी हस्ताक्षर बाले एक लैटर और सीट बदलने की खबर आते ही काँग्रेसी उसका क्रेडिट हथियाने के लिए सोशल साइड पर खुशियाँ मनाने लगे । बदायूँ नगर पालिका की सीट बदले जाने की खबर आग की तरह इसलिए और फैली कि यह खबर सबसे पहले एक पोर्टल समाचार ग्रुप ने फैलाई थी । कुछ लोग (खासकर फेसबुकिया पत्रकार) इस पोर्टल ग्रुप को ईश्वाणी समझते हैं और इसकी हर खबर को ईश्वर के आदेश की तरह फॉलो करते हैं । यही कारण रहा कि यह खबर आग की तरह फैल गई और इस खबर ने बदायूँ नगर पालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के दिलों की धडकनें भी बडा दीं । हालाँकि सुबह को पोर्टल समाचार ग्रुप ने खुद अपनी ही खबर का ख...

सर सैय्यद डे पर आईआईबी ने दिया इल्म का पैगाम

चित्र
बदायूँ जनमत। इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के तत्वावधान में चल रहे कारवाने इल्म ने सर सैय्यद अहमद डे के मौके पर शहर के मोहल्ला नहारखाँ सराय में तालीम सीखने का पैगाम दिया । कार्यक्रम का आयोजन बोर्ड के जिला मीडिया प्रभारी ताबिश अंसारी ने किया । तिलावते कुराने मजीद से कार्यक्रम का आगाज हुआ । कार्यक्रम की सदारत बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन उस्मानी ने की और संचालन फरहत हुसैन ने किया । तिलावत के बाद अम्बर रजा ने इल्मी तराना गुनगुनाया । बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन उस्मानी ने कहा कि सर सैय्यद अहमद साहब का तालीम को लेकर जो ख्वाब था उसे हमारा इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड पूरा करने का आम कर रहा है । देहात में तालीम से कोसों दूर लोगों में जाकर बोर्ड शिक्षा हासिल करने का पैगाम दे रहा है । वहीं बोर्ड के जिला सचिव अनस आफताब ने सर सैय्यद अहमद को खिराजे अकीदत पेश करते हुए कहा ।  शाम दर शाम जलेंगे तेरी यादों के चराग  नस्ल दर नस्ल तेरा दर्द नुमाया होगा । इसके अलावा कार्यक्रम के कोअॉडिनेटर साहिब आलम और फरहत अली, मीडिया प्रभारी ताबिश अंसारी आदि ने भी तालीम हासिल...

कारवाने इल्म ने सहसवान के दर्जनभर गांवों में दी तालीम की नसीहत

चित्र
बदायूँ जनमत। इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के तत्वावधान में निकाला जा रहा कारवाने इल्म का बीते दिन चौथा पढाओ शुरू हुआ । जिसके तहत कारवाने इल्म ने सहसवान क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में पहुँचकर तालीम हासिल करने की नसीहत दी । बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी की सदारत में कारवाने इल्म बीते दिवस कछला पहुँचा जहाँ जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान और कारी फरीद ने कारवाने इल्म का जोरदार स्वागत किया । इसके बाद सहसवान के चमरपुर पहुँचा जहाँ दरगाह गौसिया के सज्जादानशीन हमीदउद्दीन ने कारवाँ का इस्तकबाल किया । वहीं ग्राम हिडोर की चौपाल पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ । ग्राम नदायल के खैरपुर, शाहपुर, अमनपुर, नसीरपुर आदि का संयुक्त कार्यक्रम बाद नमाजे जुमा आयोजित हुआ । कार्यक्रम की शुरूआत तिलावते कुराने मजीद से हुआ । इसके बाद अम्बर रजा ने इल्मी तराना गुनगुनाया । वहीं बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन उस्मानी ने बच्चों और बच्चियों को दीनी और दुनियावी तालीम हासिल करने की नसीहत दी । उन्होंने कहा बगैर शिक्षा के समाज और देश की तरक्की असंभव है, इसलिए तालीम की अहमियत समझो और अपने ...

नैनीताल की झील में डूबकर उसहैत के युवक की मौत

चित्र
उसहैत जनमत । क्षेत्र के पजावां निवासी पुत्तन का बेटा नैनीताल की नैनी झील में नांव चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था । आज दोपहर करीब 12 बजे वह संदिग्ध परिस्थिति में झील में डूब गया । पजावां के पुत्तन का 23 वर्षीय पुत्र महशर करीब पाँच सालों से नैनीताल की नैनी झील में नांव चलाता था । आज दोपहर नांव चलाते समय वह अचानक झील में गिर गया । दोपहर से देर शाम तक गोताखोर महशर को तलाश करते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चला । जानकारी के अनुसार महशर के परिजनों ने नैनीताल पहुँचकर वहाँ के डीएम से भी मुलाकात की है । नैनीताल के प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन दिया है । महशर की मौत की खबर सुनकर पूरे पजावां गांव में हाहाकार मच उठा । महशर अकेले ही अपने परिवार का पालन पोषण करता था ।

शहर में लगे पोस्टर, CM योगी कभी आगरा न आयें आगरा

चित्र
आगरा जनमत ।  मोहब्बत की नगरी आगरा में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एमजी रोड पर लगे होर्डिंग को देख भाजपा नेताओं के होश उड़ गये हैं. पुलिस ने होर्डिंग तो हटवा दिया. लेकिन अब भाजपाई होर्डिंग लगाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं । जानिये क्या है पूरा मामला  आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन पार्टी आगरा के जिलाध्यक्ष इदरीस अली ने शनिवार को कलेक्ट्रेट के सामने एक होर्डिंग लगवाया. होर्डिंग पर एक तरफ इदरीस अली का फोटो है. जबकि दूसरी तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का. होर्डिंग पर लिखा है योगी सरकार ने किया भारत का अपमान. यूपी के सीएम योगी आदित्य्नाथ  कभी आगरा न आयें. विश्व में भारत की पहचान ताजमहल भी है. जो सरकार ताजमहल के साथ नहीं वो भारत के साथ नहीं. पर्यटन बुकलेट से ताजमहल का नाम हटाकर योगी सरकार ने सम्पूर्ण विश्व में  किया भारत का अपमान. जो किसी भी सूरते हाल में बर्दास्त नहीं. इसे लेकर जल्द ही एक विशाल जन आन्दोलन होगा. हलांकि भाजपा नेताओं की मांग पर होर्डिंग को हटवा दिया गया है.। आगरा में मीम पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा लगवाया गया पो...

हाईकोर्ट का आदेशः उत्तर प्रदेश के मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य होगा

चित्र
इलाहाबाद जनमत । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में योगी आदित्यनाथ सरकार के फैसले पर मुहर लगा दी है। हाईकोर्ट ने कहा कि राष्ट्रगान और राष्ट्रध्वज का सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक कर्तव्य है। इसलिए राष्ट्रगान करना और राष्ट्रध्वज फहराना सभी शिक्षण संस्थाओं व अन्य संस्थानों में अनिवार्य है। यह आदेश मुख्य न्यायाधीश डीबी भोंसले व न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने मऊ के अलाउल मुस्तफा की याचिका को खारिज करते हुए दिया है। याचिका में तीन अगस्त, 2017 के शासनादेश और छह सितंबर, 2017 के सर्कुलर को चुनौती देते हुए उसे रद करने की मांग की गई थी। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने प्रदेश भर के मदरसों में राष्ट्रगान करना अनिवार्य कर दिया है। याचिका में मांग की गई थी कि मदरसों में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को राष्ट्रगान के लिए विवश न किया जाए। याची ने कहा था कि यदि छात्रों को ऐसा करने के लिए विवश किया जाता है तो यह देशभक्ति थोपना माना जाएगा। याचिका में यह भी कहा गया था कि छात्रों को इस तरह के गीत गाने के लिए विवश नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह उनकी धार्मिक आस्था और विश्वास के विरुद...

या हुसैन की सदाओं के साथ निकला जुलूसे हुसैन

चित्र
उसहैत जनमत । माहे मोहर्रम की नौ व दस तारीख को नगर में जुलूसे हुसैनी निकाला गया । जुलूस नगर के बडे इमामबाडे से शुरू होकर छोटे इमामबाडे व हुसैनी गली से होता हुआ बस स्टैंड पहुँचा व मोहल्ला पश्चिम में जाकर समाप्त हुआ । जुलूस में हुसैनी अखाडा आकर्षण का केन्द्र रहा । खलीफा हशमत अली की सरपरस्ती में युवाओं ने गतके, लाठी व बनेटी के जौहर दिखाए । वहीं जगह जगह लंगर का दौर चला । लोगों ने अपने अपने घरों में करबाला बालों को ईसाले सबाव के लिए कुरआन पढा और रोजे रखे । फातहांख्वानी का दौर भी जारी रहा और मजलिसें भी हुई । जुलूस में एक दर्जन से अधिक ताजिये और मेंहदी शामिल रहीं साथ ही या हुसैन की सदाओं के साथ हजारों की तादाद में लोग जुलूसे हुसैन में शामिल हुए । हुसैनी कमेटी और भारी पुलिस बल के द्वारा जुलूस में शांतिव्यावस्था बनाये रखने के लिए कडी निगरानी की गई । जुलूस में मोअज्जम खांन नियाजी, पूर्व चेयरमैन नवाब हसन, शाहनवाज खांन पप्पी, सैय्यद शाहिद अली, अमीरउद्दीन, नत्थू मेंबर, इसराईल, फरमान मंसूरी, शिफा हुसैन, सैय्यद असगर अली, सैय्यद शोएब अली सभासद फरमान खांन, निराले खांन आदि का विशेष सहयोग रहा ।