बदायूं : दातागंज में आढ़ती से एक लाख 70 हजार रुपये की लूट / जनमत एक्सप्रेस
बदायूँ जनमत । कोतवाली दातागंज सीमा अंतर्गत दातागंज से समरेर जाने वाले मार्ग पर ग्राम धनेली के निकट बाइक सवार बदमाशों ने आढ़ती से 1.70 लाख रुपये लूट लिए । घटना सुबह 10 बजे के आसपास की है । मुकेश उर्फ दिवारी लाल जो दातागंज के निवासी हैं, जिनकी समरेर में आढ़त है । वे घर से रुपये लेकर आढ़त को जा रहे थे । धनेली गांव के निकट अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने 1.70 लाख से भरा नोटों का बैग छीन लिया। लूट की घटना की जानकारी होने पर कोतवाली यूपी 112 मौके पर जा पहुंची । समाचार लिखे जाने तक थाना पुलिस लूट करके भागे बदमाशों तलाश कर रही है ।