संदेश

नवंबर, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निकाय चुनाव : प्रथम चरण की मतगणना कल, शुक्रवार बनेगा तारीखी दिन

चित्र
बदायूं जनमत । नगर निकाय सामान्य निर्वाचन की मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण रुप से संपन्न कराने के लिए मंडी परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सात नगर पालिका 126 एवं 13 नगर पंचायतों में 100 अध्यक्ष एवं सदस्य पदों हेतु कुल 226 टेबलों पर मतगणना की जाएगी। मतगणना केंद्रों की वेबकास्टिंग भी कराई जाएगी। प्रत्याशी विजयी जुलूस एवं हर्ष फायरिंग आदि नहीं करेगा। गुरुवार को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्रप्रकाश ने पुलिस परेड ग्राउंड में थाना अध्यक्षों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की बैठक की। डीईओ ने निर्देश दिए है कि कल शुक्रवार दिनांक 1 दिसम्बर को मतगणना प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। चुनाव में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी प्रातः 6 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें। आरओ एवं एआरओ ही मतगणना स्थल में मोबाइल ले जा सकेंगे। इनके अलावा कोई भी अन्य व्यक्ति मोबाइल तथा अन्य किसी प्रकार की कोई वस्तु नहीं ले जा सकेगा। उन्होंने समस्त थाना अध्यक्षों को निर्देश दिए कि मतगणना में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। संदिग्ध व्यक्तियों की पू...

अनोखी पहल से चर्चित हुए बदायूँ डीएम दिनेश कुमार, व्हाट्सअप पर सुन रहे हैं जनसमस्याऐं

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूँ डीएम दिनेश कुमार सिंह की एक अनोखी पहल ने उन्हें चर्चा का विषय बना दिया है । उन्होने जनता का पैसा और समय बचाने के लिए व्हाट्सअप द्वारा शिकायत दर्ज कराने की मुहिम चलाई है । इस मुहिम के तहत अब तक लगभग 50 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं । इसके लिए डीएम ने एक कर्मचारी तैनात किया है। डीएम ने जनता को घर बिठाकर ही सीधे समस्या सुनने के लिए नई प्रक्रिया को पहल के रूप में शुरू किया है। डीएम अब सीधे व्हाटसअप पर शिकायतों को सुन रहे हैं। उन्होंने अपने सीयूजी 9454417525 को व्हाटसअप ग्रुप बनाया है। जिस पर किसी समय जिले का कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की शिकायत कर सकता है। शिकायत करते ही डीएम खुद पढ़ते हैं और उसके बाद निस्तारण के लिए सीधे संबधित विभाग को देते हैं। उन्होंने यह भी निर्णय लिया है कि जिले में जो भी व्यक्ति व्हाटसअप पर शिकायत कर रहा है उसकी शिकायत का एक सप्ताह में निस्तारण कराया जाएगा। इस प्रक्रिया से जिले के हर स्तर के व्यक्ति बुजुर्ग, महिला, बच्चा, दूर रहने वाले, गरीब, बेसहारा रोगों को बिना समय खर्च व धन खर्च किए समाधान मिल जाएगा। अगर किसी व्यक्ति के पास व्हाटअसप का म...

उसहैत में भी शुरू हुआ KBC किसको मिलेगी एक लाख की रकम

चित्र
एस०शाहिद अली ! उत्तर प्रदेश में इस समय निकाय चुनाव का मौसम चल रहा है । इसी के साथ चर्चाओं का बाजार भी गर्म होता चला जा रहा है । हालाँकि प्रथम चरण के 24 जिलों का रिजल्ट एक दिसंबर को आना है । ऐसे में हर जगह एक ही खेल खेला जा रहा है, KBC मतलब "कौन बनेगा चेयरमैन" ! कौन बनेगा चेयरमैन को लेकर हर नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद में तरह तरह की शर्तें भी लगाईं जा चुकी हैं । ऐसे में बदायूँ जनपद की उसहैत नगर पंचायत भी कहाँ पीछे रहने बाली थी । सूत्रों के मुताबिक अभी तक उसहैत में कौन बनेगा चेयरमैन को लेकर पाँच से बीस हजार तक की रकम दाँव पर लगाई जा चुकी है । लेकिन बीते दिन एक ही समुदाय के दो प्रत्याशियों के समर्थकों ने एक एक लाख रूपये की शर्त लगा डाली । जानकारी के अनुसार सपा प्रत्याशी साबिया बेगम और निर्दलीय प्रत्याशी हज्जन हुश्न वानों के समर्थकों के बीच एक एक लाख रूपयों की शर्त लगाई गई है । वहीं लोग निवर्तमान चेयरमैन गौरव गुप्ता की पत्नी सैरना वैश्य पर भी जीत की शर्त लगा रहे हैं । अब देखना यह होगा कि इस सीजन में KBC का विजेता कौन बनेगा और किसको मिलेगी एक लाख रूपयों की रकम..!! किसी भी...

उसहैत में 66 प्रतिशत हुआ मतदान देखें किस बूथ पर कितने पडे वोट

चित्र
बदायूँ जनमत । नगर पंचायत उसहैत में निकाय चुनाव शान्तिपूर्ण संपन्न हुआ । जिसमें करीब 66 प्रतिशत मतदान हुआ है । नगर में कुल 12873 मतदाता थे और 14 बूथों पर कुल 11 वार्ड मेम्बरों का चुनाव होना था । जिसके चलते कुल 8583 वोट पडे, इस प्रकार कुल मिलाकर लगभग 66 प्रतिशत मतदान सभी बूथों पर शान्तिपूर्ण रहा। शुरूआत में चुनाव की गति धीमी रही । नगर पंचायत के दोनों बूथों और प्राचीन विद्यालय के बूथों पर सुबह से देर शाम तक लम्बी लाइनें लगी रहीं । इन बूथों पर कुछ कर्मचारियों की सिथिलता के कारण करीब शाम 6 बजे तक मतदान चला । कन्या प्राथमिक विद्यालय में 1209 वोटों में से 820 वोट पडे तो वहीं प्राचीन विद्यालय नवीन में 1183 में से 776 और जूनियर कन्या विद्यालय में 748 में से 495 तथा जूनियर विद्यालय के कक्ष संख्या तीन में 337 में से 144 और कक्ष संख्या दो में 1272 में से 801 वोट डाले गए । प्राथमिक विद्यालय प्राचीन के बूथ संख्या 13 में वार्ड नम्बर दस के मतदाताओं को मतदान करना था । मगर मतदान कर्मियों की सिथिलता के चलते यहाँ भारी भीड़ लगी रही । प्रत्याशियों द्वारा कर्मियों की सिथिलता को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट औ...

सीओ इरफान ने किया फ्लैग मार्च जनता से शान्ति की अपील

चित्र
सहसवान जनमत । नगर पालिका परिषद सहसवान में निकाय चुनाव को शांति पूर्वक तरीके से निपटाने के उद्देश्य से पुलिस क्षेत्राधिकारी इरफान नासिर खान के नेतृत्व में पैदल फ्लैग मार्च किया गया । जिसमें तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गोयल, वीरेंद्र कानूनगो, SI जितेंद्र कुमार सहित PAC के जवानों एवं पुलिस के जवानों संग कोतवाली से प्रारंभ होकर बाजार विल्सनगंज, पठान टोला, ईदगाह काजी मोहल्ला, चौधरी मोहल्ला, हरना तकिया, डाक बंगला, डार्लिंग रोड होते हुए फ्लैग मार्च किया गया । सीओ इरफान नासिर ने सभी से शान्ति एवं एकता के साथ वोटिंग करने की अपील की है । सहसवान से अबीर सक्सेना की रिपोर्ट । जनमत एक्सप्रेस सहसवान में पैदल फ्लैग मार्च करते हुए सीओ इरफान नासिर व अन्य जवान

मामू भांजे की लडाई में अपना खोया वर्चस्व पा सकते हैं पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ

चित्र
एस०शाहिद अली !  उसहैत विधानसभा के आखिरी विधायक मुस्लिम खाँ का वो हौदा, वो बुलंदी, वो इज्जत, वो शोहरत उस वक्त सब मिट्टी में समा गई थी जब मुमताज मियाँ से नाक के सवाल को लेकर जंग की शुरूआत हुई थी । चूँकि लोगों की भावनाएं धर्म से जुडीं थी शायद इसलिए आस्था का सैलाब सब कुछ तबाहो बर्बाद कर गया था । इसी बात का फायदा उठाकर मुमताज मियाँ के सगे भांजे महबूब सकलैनी ने नगर पालिका ककराला के अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया था तो वहीं विधायक मुस्लिम खां के हालात इतने बद से बदतर हो गए थे कि उनके करीबियों को ककराला से सभासद पद का चुनाव जीतना भी लबे पड गया था । मगर इतना सब हो जाने के बावजूद उन्होंने अपनी लगन और आस का दामन नहीं छोड़ा और जनता के बीच बने रहकर अपने वर्चस्व की जंग लडते रहे । उधर सियासत और लालच सकलैनी परिवार को इतना कमजोर बना चुका है कि आज 2017 के निकाय चुनाव में ककराला से सभासद का चुनाव लडने बाला कोई भी प्रत्याशी अपने साथ न तो निवर्तमान चेयरमैन महबूब सकलैनी और न ही मुमताज मियाँ का फोटो लगाना पसंद कर रहा है । वहीं ज्यादातर सभासद पद के प्रत्याशी पूर्व विधायक मुस्लिम खां को अपना आदर्श मानकर ख...

निकाय चुनाव में सपा ने मौलाना यासीन उस्मानी को सौंपी अहम जिम्मेदारी

चित्र
जनमत एक्सप्रेस कानपुर । नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण की समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं । वहीं समस्त पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए ऐढी चोटी का जोर लगा रही हैं । खासकर समाजवादी पार्टी यूपी में अपनी जमीन तैयार करने में लगी हुई है क्योंकि यूपी में केवल समाजवादी पार्टी ही विपक्ष की भूमिका निभा रही है । समाजवादी पार्टी अपने मेयर पद के प्रत्याशियों को हर हाल में जिताने में जुटी हुई है । खासकर कानपुर की बात करें तो यहाँ मेयर पद की प्रत्याशी माया गुप्ता की चुनावी सभा को सफल बनाने के लिए बदायूँ निवासी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यासीन अली उस्मानी को समाजवादी पार्टी ने अहम जिम्मेदारी दी है । मौलाना यासीन उस्मानी ने कल कानपुर पहुँचकर सपा से मेयर पद की प्रत्याशी माया गुप्ता के लिए कई सफल सभाएं की । वहीं पार्टी ने समस्त उत्तर प्रदेश में मौलाना यासीन उस्मानी की कई चुनावी सभाएं लगाईं हैं । कल उन्हें आगरा में भी सभाओं को संबोधित करना है । कानपुर में सपा की मेयर प्रत्याशी माया गुप्ता के लिए सभा को संबोधित करत...

कानून व्यवस्था को कोसने बालों के मुँह पर तमाचा, ककराला के चारो बच्चे अपनी मर्जी से गए थे घूमने

चित्र
बदायूँ जनमत । कल कस्बा ककराला व आसपास क्षेत्र में चार बच्चों के गायब होने की अफवाह तेजी से फैल रही थी ।  बताया जा रहा था कि कल ककराला के वार्ड संख्या 8 के निवासी चार बच्चे स्कूल से बापस अपने घर लौट कर नहीं आये । परिजनों ने तो आशंका यहाँ तक जताई थी कि चारों बच्चों का अपहरण हो गया है । चार बच्चों के गायब होने की खबर पाकर पुलिस प्रशासन के तो हाथ पांव फूल गए थे । एसपी सिटी कमल किशोर ने बच्चों की तलाश के लिए टीमें भी गठित कर दी थी । लेकिन कुछ लोगों को तो जैसे कानून व्यवस्था को कोसने का मौका ही मिल गया हो । कुछ पत्रकारों ने भी पुलिस व्यवस्था की बखियाँ उखेडनी शुरू कर दी थीं ।  मगर आज सुबह उन सबके मुँह पर उस समय जोरदार तमाचा पडा जब चारो बच्चे साकुशल स्वयं अपने घर बापस आ गए ।बच्चों की घर बापसी की खबर पाकर एसपी सिटी कमल किशोर ने ककराला आकर बच्चों के बयान लिए । वहीं दातागंज क्षेत्राधिकारी एसके सिंह ने जनमत एक्सप्रेस को बताया कि चारो बच्चे स्कूल से ही अपनी मर्जी से बदायूँ ज्यारत पर उर्स में गए थे । रात को ओवर ब्रिज के नीचे सोये थे और सुबह पुलिस को बच्चे बदायूँ में घूमते मिले। क...

रामपुर का एनजीओ स्कूली बच्चों को खिला रहा खराब खाना तहसीलदार से शिकायत

चित्र
उसहैत जनमत । निकाय चुनाव के मद्देनजर नगर में आज दातागंज तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता द्वारा बूथों का निरक्षण किया गया । उन्होंने चुनाव में लगे कर्मचारियों के ठहरने, खाने और बिजली की उचित व्यवस्था करने के लिए लेखपाल और कानूनगो को निर्देश भी दिए । वहीं नगर के जूनियर विद्यालय पर बने बूथों का निरक्षण करते समय विद्यालय के बच्चों और अध्यापकों ने खराब खाना और दूध दिए जाने की शिकायत की । इसे गम्भीरता से लेते हुए जब तहसीलदार ने खाने और दूध की गुणवत्ता चैक की तो बाकई खाने में विशेष कमी पाई गई । यहाँ बता दें कि इस समय नगरिय विद्यालयों में मिड डे मील का खाना रामपुर के एक एनजीओ द्वारा वितरण कराया जा रहा है । उधर स्कूल के बच्चों ने ऐसा खाना खाने से साफ इन्कार कर दिया है । विद्यालय के प्रधानाचार्य शोहराब ककरालवी द्वारा पहले ही एनजीओ से खराब खाना दिये जाने की शिकायत की जा चुकी है । लेकिन एनजीओ द्वारा इस ओर आज तक ध्यान नहीं दिया गया । उधर तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता ने बच्चों और अध्यापकों को आश्वासन दिया है कि वह इस मामले को गम्भीरता से लेंगे और खाना और दूध की गुणवत्ता को सुधारने के लिए उच्चाधिकारिया...

एसएसपी और डीएम ने प्रत्याशियों को पढाया शान्ति का पाठ

चित्र
  उसहैत थाने में प्रत्याशियों को शान्ति का पाठ पडाते हुए एसएसपी चंद्र प्रकाश : जनमत एक्सप्रेस बदायूँ जनमत । नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है । कहीं कोई खोट न हो जाए इसलिए नगर नगर जाकर प्रत्याशियों को शान्ति और एकता का पाठ पढाने को डीएम और एसएसपी सहित पूरा अमला निकल पडा है । आज मंगलवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्रप्रकाश व एसपी सिटी कमल किशोर सहित अन्य अधिकारियों  द्वारा थाना उसहैत, उसांवा, अलापुर व चौकी ककराला क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत मीटिंग की गयी । जिसमें चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों एवं संभ्रांत व्यक्तियों को बुलाकर किसी भी प्रकार की खुराफात न फैलाने की अपील की । वहीं वोटर लिस्टों में चल रही गडबडी को लेकर आई कई शिकायतों का हल भी बताया । साथ ही डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के दिन बनने बाले एजेंट उसी वार्ड का निवासी होना अनिवार्य है । इसके अलावा कई और भी सुझाव दिए गए ।

मुस्लिम प्रत्याशियों की लोकप्रियता से घबराये संघी पत्रकार, चला रहे झूठी खबरें

चित्र
बदायूँ के एक पोर्टल समाचार ग्रुप द्वारा चलाई गई सैदपुर की फर्जी खबर । जनमत एक्सप्रेस सैदपुर जनमत । उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद नगर निकाय चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशियों की बडती लोकप्रियता को कुछ संघी पत्रकार हजम नहीं कर पा रहे हैं । शायद इसीलिए कुछ विषैली सोच के पत्रकार अपनी पोर्टल साइट पर झूठी और बेबुनियादी खबरें चला रहे हैं । उत्तर प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही समाजवादी पार्टी के बदायूँ सांसद धर्मेंद्र यादव ने अपनी लोकसभा में सभी सपा प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन किया था । सांसद धर्मेन्द्र यादव के प्रति जनता का स्नेह और लगाव इस कदर है कि सांसद के आने की सूचना पर भीड़ की संख्या कई गुना बड जाती है । ऐसे ही सांसद धर्मेंद्र यादव ने बदायूँ की नगर पंचायत सैदपुर की प्रत्याशी नसरीन इशरत और इस्लामनगर में भी चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन किया था । उद्घाटन समारोह में भीड़ की तादाद को देखकर विपक्ष के उममीदवारों के होश उड गए । कुछ उन्होंने संघी पत्रकारों के साथ मिलकर पोर्टल साइट पर खबर प्रकाशित कराई की सैदपुर नगर पंचायत की सपा प्रत्याशी नसरीन इशरत ने क...

देखिए उसहैत नगर पंचायत से किस प्रत्याशी को मिला कौन सा चिन्ह

चित्र
बदायूँ जनमत । उसहैत नगर पंचायत के निर्दलीय उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह घोषित हो चुके हैं । हालाँकि कल दिनाँक 10 नवंबर को प्रथम चरण के सभी 24 जनपदों के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलना है । जनमत एक्सप्रेस सूत्रों से उसहैत नगर पंचायत के निर्दलीय उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह पता चल गए हैं । 1- निवर्तमान चेयरमैन गौरव कुमार की पत्नी सैरना वैश्य को हवाई जहाज । 2- छम्मन खाँ की पत्नी हज्जन हुश्न बानों को सितारा (Star) । 3- यतेन्द्र कुमार गुप्ता की पत्नी को कार का चुनाव चिन्ह मिला है । इसके अलावा समाजवादी पार्टी से पूर्व चेयरमैन नवाब हसन की पत्नी साबिया बेगम, काँग्रेस से मोअज्जम नियाजी की पत्नी नाजिया नियाजी और भाजपा से भूतपूर्व चेयरमैन श्रीराम की पत्नी को प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारा गया है ।

बदायूँ में सबसे मजबूती से दातागंज में मनाया गया 8 नवंबर को काला दिवस

चित्र
बदायूँ जनमत । 8 नवंबर यानी भारत सरकार द्वारा नोटबंदी की घोषणा का दिन, इस घोषणा का एक वर्ष पूरा होने पर सारा विपक्ष और खासकर काँग्रेस विरोध प्रदर्शन कर इसे काला दिवस के रूप में मना रही है ।                         इसी क्रम में आज बदायूँ मेेें भी आज 8 नवंबर को काला दिवस मनाया गया । लेकिन यहााँ खास बात यह रही कि काला दिवस को मनाने मेें जितनी दातागंज एसडीएम दफ्तर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए काँग्रेस के वरिष्ठ नेता आतिफ खाँ 'जख्मी' । जनमत एक्सप्रेस ताकत जिले भर के काँग्रेसियों ने झोंक कर कार्यकर्ता इकठ्ठा कर सके उससे कई गुना ज्यादा भीड़ और कार्यकर्ताओं को लेकर काँग्रेस जिला कमेटी के जिला उपाध्यक्ष आतिफ खां जख्मी ने विरोध प्रदर्शन किया । शहर बदायूँ में विरोध प्रदर्शन के लिए जिलाध्यक्ष साजिद अली ने करीब 20 लोगों को साथ लेकर अपना विरोध दर्ज कराया तो वहीं आतिफ खां जख्मी ने दातागंज स्थित अपने आवास पर पहले तो एक सभा का आयोजन कराया । उसके बाद आदर्श आचार सहिंता चलने के बावजूद काँग्रेस कार्यालय से तहसील परिसर में एसडीएम दफ्तर तक ...

दातागंज विधानसभा क्षेत्र में फिसड्डियों के सहारे जीत का 'ताज' चाहती है सपा

चित्र
एस०शाहिद अली ! उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव 2017 का विगुल बज चुका है और सभी राजनैतिक पार्टियों ने भी कमर कस ली है । यहाँ हर पार्टी निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है । क्योंकि इसी चुनाव की बुनियाद पर आने बाली सत्ता का महल खडा हो सकेगा । यहाँ हम समाजवादी पार्टी की बात कर रहे हैं जो इस समय उत्तर प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही है । उसकी भरपूर कोशिश होगी कि वो इस चुनाव में अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करे जिससे कि भगवा रंग में रगे उत्तर प्रदेश में साईकिल को जगह मिल सके । लेकिन अगर हम बदायूँ जनपद की 117 दातागंज विधानसभा के अंतर्गत आने बाले कस्बों की बात करें तो यहाँ समाजवादी पार्टी ने पिछले चुनाव में फिसड्डी रहे प्रत्याशियों पर दांव लगाया है । पार्टी इन्हीं फिसड्डी के सहारे जीत का ताज हासिल करना चाहती है । यहाँ खास प्रश्न यह है कि क्या पिछले चुनाव में फिसड्डी रहे यह प्रत्याशी अब साइकिल पर सवार होकर जीत की मंजिल तक पहुँच भी पाते हैं या नहीं..?? आइए देखते हैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का पिछले चुनाव में वोटों का आंकड़ा ~ 1- दातागंज, मु० इस्हाक एडवोकेट = लगभग 3500 वोट (प...

समझोते की भेंट चढ़ा सपा नेता फ़हीम उद्दीन का टिकट

चित्र
अलापुर जनमत ।निकाय चुनाव में अपने-अपने प्रत्याशियो को समस्त पार्टीयाँ टिकट देने का मन बना चुकी हैं । हालांकि भाजपा, बसपा, कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं, मगर समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया हैं। समाजवादी पार्टी ने अलापुर नगर पंचायत से अपनी ही पार्टी के एक मज़बूत नेता का एक समझोते के चलते टिकट काट दिया । सपा नेता फ़हीम उद्दीन की नज़दीकियां सांसद धर्मेन्द्र यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से जग ज़ाहिर हैं। अलापुर नगर पंचायत में फ़हीम उद्दीन सपा का एक मज़बूत चेहरा माने जाते हैं । आपको बताते चलें कि सपा ने बदायूँ सीट पर पूर्व सदर विधायक आबिद रज़ा की पत्नी फात्मा रज़ा को पुन: प्रत्याशी बनाया गया है । बदायूं में फात्मा रज़ा के ख़िलाफ़ ज़िला पंचायत सदस्य डॉ शकील अहमद की पत्नी डॉ राबिया शकील ने ताल ठोक दी थी, जबकि डॉ राबिया शकील की माँ नसीम अख़्तर अलापुर से सपा नेता फ़हीम उद्दीन के ख़िलाफ़ टिकट मांग रही थी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्घारा फात्मा रज़ा की राह आसान करते हुए फात्मा रज़ा-डॉ राबिया शक़ील का आपसी समझोता करा दिया।वरिष्ठ नेताओं द्घारा सपा नेता फ़हीम उद्दीन को भर...