पूर्व विधायक आबिद रजा पहुंचे जेल
बदायूं जनमत । पूर्व शहर विधायक आबिद रजा अभी कुछ देर पूर्व अचानक जिला कारागार पहुंचे। बताया जाता है कि श्री दोपहर में लगभग तीन बजे अचानक जिला कारागार पहुंचे जिनको देखकर जिला कारागार के कुछ अधिकारी कारागार से बाहर निकले और उनकी अगवान करके कारागार में ले गए। बताते हैं कि श्री रजा ने कुछ देर पूर्व जेल अधिकारियों के सम्मुख जिला कारागार में निरुद्ध किसी कैदी से मिलने की बात की थी। सूत्रों के अनुसार श्री रजा ने कारागार पहुंच कर वहां पर जेल अधिकारियों से सपा नेता स्वाले चौधरी से बात करने की इच्छा व्यक्त की है।