संदेश

मई, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पूर्व विधायक आबिद रजा पहुंचे जेल

चित्र
बदायूं जनमत ।  पूर्व शहर विधायक आबिद रजा अभी कुछ देर पूर्व अचानक जिला कारागार पहुंचे। बताया जाता है कि श्री दोपहर में लगभग तीन बजे अचानक जिला कारागार पहुंचे जिनको देखकर जिला कारागार के कुछ अधिकारी कारागार से बाहर निकले और उनकी अगवान करके कारागार में ले गए। बताते हैं कि श्री रजा ने कुछ देर पूर्व जेल अधिकारियों के सम्मुख जिला कारागार में निरुद्ध किसी कैदी से मिलने की बात की थी। सूत्रों के अनुसार श्री रजा ने कारागार पहुंच कर वहां पर जेल अधिकारियों से सपा नेता स्वाले चौधरी से बात करने की इच्छा व्यक्त की है।

रिपोस्टिंग की आड में उसहैत एसओ को बदनाम करने की कोशिश

चित्र
एस०शाहिद अली बदायूँ जनमत । हो सकता है मेरे इस पोस्ट को पढकर कुछ लोग मुझे एसओ का चमचा या दलाल जैसे शब्दों का प्रयोग करें । क्योंकि गटर के कीडों की सोंच भी गटर के समान ही होती है । इन दिनों सोशल साइट पर उसहैत एसओ हरिभान सिंह की रिपोस्टिंग को लेकर तरह तरह के पोस्ट किए जा रहे हैं । रिपोस्टिंग को असंवैधानिक बताया जा रहे है और खास बात यह आवाज समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं की ओर से उठाई जा रही है । हाँ और एक बात और एसओ हरिभान सिंह राठौड़ को बदनाम करने की तमाम कोशिशें तब से की जा रही हैं जब से उसावां ब्लॉक प्रमुख राजेश गुप्ता और उनके बडे भाई राकेश गुप्ता सहित तीन पर मुकदमा दर्ज किया गया है । यहाँ एक बात और स्पष्ट करना चाहता हूँ कि ब्लॉक प्रमुख पर कार्यवाही थाना पुलिस द्वारा नहीं बल्कि डायल 100 के द्वारा की गई थी । इसी खुंदस को लेकर समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता आए दिन एसओ हरिभान सिंह के खिलाफ तरह तरह के पोस्ट किये जा रहे हैं । मैं उन सपाईयों को याद दिलाना चाहता हूँ कि अगर रिपोस्टिंग असंवैधानिक है तो यह असंवैधानिक कार्य सबसे पहले आप ही की सरकार में उस समय किया गया जब एसओ विजय गौत...

सहसवान में भाजपा की पहली पसंद बन सकते है मनीष माहेश्वरी

चित्र
सहसवान जनमत । जहाँ निकाय चुनाव करीब आते ही प्रत्याशियों ने जोड़ तोड़ शुरू कर दी है वहीं कुछ ऐसे पत्ते खुलना अभी बाकी हैं जिनका अंजाम देखकर लोग दाँतों तले अंगुलियां दबाये बिना नहीं रह सकते । हालाँकि निकाय चुनाव छह माह के लिए स्थगित कर दिये हैं लेकिन फिर भी जनता ने अपने अपने प्रत्याशियों पर दाव लगाना शुरू कर दिया है । बात सहसवान नगर पालिका की है तो यहाँ भी अध्यक्ष पद के दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है । खास बात तो यह है कि इस बार जनता जाति धर्म के बंधन से ऊपर उठकर अपना भविष्य तय करना चाहती है । वहीं लोगों का कहना यह भी है कि अबकी बार पालिका की कमेटी से दागियों और दबंगों को उखाड कर फेंका जाएगा । राजनैतिक सूत्रों के अनुसार सहसवान नगर पालिका से अध्यक्ष के लिए अब तक भाजपा में दर्जन भर से अधिक आवेदन हो चुके हैं । लेकिन अब तक हुए आवेदनों में भाजपा मनीष माहेश्वरी पर अपना भरोसा जता सकती है । भाजपा के युवा नेता मनीष माहेश्वरी का कहना है कि अगर भाजपा उन पर उम्मीद जताकर चुनाव के लिए सिम्बल देती है तो वह पार्टी की उम्मीद पर खरा उतरने की पूर्ण कोशिश करेंगे । सूत्रों की मानें तो पार्टी ने मनीष माह...

उसहैत पीएचसी पर एसडीएम का छापा, प्रसव स्टाफ को लताडा

चित्र
उसहैत जनमत । दातागंज एसडीएम रणविजय सिंह ने कल नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर छापा मारा जिसमें कई खामियां पाई गईं । वहीं प्रसव विभाग में मिलीं खामियों के चलते महिला स्टाफ की जमकर फटकार भी लगाई । जानकारी के अनुसार शासन आदेश और जनशिकायतों के चलते एसडीएम द्वारा बुद्धवार को पीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के चलते पीएचसी पर अधूरे रजिस्टर पाए गए, वहीं जनरेटर की व्यवस्था भी लडखडाई मिली । साथ ही प्रसव विभाग में बाहरी तत्वों के जमाबाडें की और मरीजों से अभद्रता करने की शिकायत पर महिला स्टाफ की फटकार भी लगाई । नगरवासी खालिद खांन, फरमान मंसूरी, राजेश, महिपाल, शमीम मंसूरी आदि ने एसडीएम से शिकायत की है कि नाजिया ऐडवर्ड नाम की स्टाफ नर्स बाहरी महिलाओं का जमाबाडा लगाकर अस्पताल में मरीजों के साथ अभद्रता कराती है । उक्त लोगों ने स्टाफ नर्स को हटाने की भी मांग की है । एसडीएम के छापे के बाद और सख्त हिदायत के बावजूद भी स्टाफ नर्स नाजिया ऐडवर्ड ने आज वृहस्पतिवार को क्षेत्र के गांव असमया रफतपुर की एक प्रसूता को बिना देखे ही प्राइवेट दाईयों द्वारा वापस कर दिया । प्रसूता के अधिक दर्द होने पर जब...

सट्टे से बदनाम सहसवान पुलिस की फिर हुई फ़ज़ीहत

चित्र
बदायूं जनमत । सहसवान कोतवाली पुलिस सट्टे से पूरी तरह बदनाम हो चुकी लेकिन आज एक ख़ास बात ये रही की दिनदहाड़े सटोरियों को पकड़ कर पुलिस ने मोटी रकम लेकर एक शहर के नागरिक की सिफारिश पर छोड़ दिया जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। सहसवान पुलिस सत्ता परिवर्तन के बाद उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेश के बाद भी ज़िले के कप्तान चंद्र प्रकाश के आदेशों को भी हवा में उड़ा रही है । एक तरफ ज़िले के कप्तान गोकशी, सट्टा आदि पर पूरी तरह से प्रतिवंद लगा रहे है तो दूसरी तरफ सहसवान पुलिस नगर में खुलेआम सट्टे का काला कारोबार करबा रही है । तत्कालीन इस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने पूरी तरह से इस काले कारोबार पर लगाम लगा दी थी लेकिन नवागत इस्पेक्टर के आने के बाद से नगर में एक बार फिर से काला कारोबार चर्म पर है । देखना ये है कि इस जनसमस्या पर ज़िले के कप्तान का क्या एक्शन होगा..?"" रिपोर्टर शाज़ेब खान।

मुल्जिम ले जा रहा टेंपू पलटा सिपाही गम्भीर होमगार्ड की मौत

चित्र
उसहैत जनमत । थाना क्षेत्र के गांव बची झझरऊ के तीन मुल्जिमों को 151 में दातागंज ले जाते समय टेंपू पलट गया । जिसमें दबकर होमगार्ड की मौत है गई, वहीं एक सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया । जानकारी के अनुसार आज दोपहर गांव बची झझरऊ के तीन मुल्जिम जुगेन्द्र पुत्र राजाराम, दयाराम और जवाहरलाल पुत्रगण बालकिशन को मजिस्ट्रेट के समझ पेश करने के लिए नौली चौकी पर तैनात सिपाही अर्जुन सिंह और होमगार्ड उसावां के वार्ड नम्बर एक का निवासी दुर्गपाल कोरी टेंपू द्वारा दातागंज जा रहे थे । थाना उसावां की हरौडा चौकी के निकट टेंपू अनियंत्रित होकर पलट गया । जिससे सिपाही और होमगार्ड गम्भीर रूप से घायल हो गये । खास बात यह रही कि तीनों मुल्जिम सकुशल मजिस्ट्रेट के समझ पेश हो गए । घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । होमगार्ड की नाजुक हालत के चलते उसे बरेली रेफर किया गया । जहां रास्ते में ही उसने दम तोड दिया । उसहैत थानाध्यक्ष हरिभान सिंह सहित समस्त स्टाफ ने शोक व्यक्त किया ।

इस्लामिक इंटलैक्चुअल बोर्ड की बदायूँ जिला कमेटी का गठन

चित्र
बदायूँ जनमत । मजहबी जरूरतों और इस्लाहे माअशरा के मद्देनजर इस्लामिक इंटलैक्चुअल बोर्ड की जिला कमेटी का गठन किया गया । शहर के शहनाई मैरिज हॉल में बोर्ड की बैठक जिला सदर हाजी मजहर हमीदी एडवोकेट की सदारत में हुई । जिसमें मेहमाने खुशूशी बोर्ड के चेयरमैन और उर्दू अकेडमी के पूर्व चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी और मेहमाने ऐजाजी बोर्ड के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सदर और खानकाहे बन्नेर शरीफ के सज्जादानशीन हजरत रासिख हुसैन मियाँ कादरी साहब रहे । बैठक में जिले भर के सभी कस्बों के मुअज्जिज लोगों ने शिरकत की । बैठक में मौजूदा लोगों से रूबरू होते हुए बोर्ड के चेयरमैन मौलाना यासीन अली उस्मानी ने कहा कि बोर्ड इंसानी और कौमी जरूरतों पर काम करेगा । खासकर तालीम को लेकर बोर्ड देश भर में वर्कशॉप शुरू करने जा रहा है । इससे काबिल बच्चों को नेक रहा मिलेगी और माली हालात से कमजोर होने की बजह से तालीम छोडना नहीं पडेगी । ऐसे बच्चों को बोर्ड हर जरूरी मदद करेगा । इसके अलावा बोर्ड ने जिला सदर हाजी मजहर हमीदी ने जिला कमेटी का ऐलान किया, उन्होंने बताया कि जिला उपाध्यक्ष अबरार हुसैन, जनरल सेक्रेटरी अनस आफता...

उझानी के मंदिर में एक और गैंगरेप, मां-बेटा गिरफ्तार

चित्र
काल्पनिक चित्र । जनमत एक्सप्रेस बदायूं जनमत।  जिले के कस्बा उझानी में स्थित एक मंदिर को वहां के पुजारी ने जिस्मफरोशी का अड्डा बना डाला। जहां नशे में धुत प्रेमी युगल यहां अश्लील हरकतें करता धरा गया है, वहीं छह दिन पहले इसी मंदिर में एक 12 साल की किशोरी के साथ वहां के पुजारी के बेटों ने गैंगरेप कर अश्लील क्लीपिंग बना ली। इस प्रकरण में पुजारी और उसकी पत्नी भी संलप्ति रहे। खासियत यह रही कि छह दिन तक इस मामले को पुलिस दबाए बैठी रही, जबकि एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा कायम कर मां-बेटा गिरफ्तार किए गए हैं। उझानी के एक मंदिर में हाल ही में शराब के नशे में धुत एक प्रेमी युगल धरा गया था। जबकि अब नया मामला सामने आया है, जिसमें मंदिर में पानी लेने की किशोरी को पुजारी ब्रजकिशोर के दोनों बेटों निक्की और अमित ने बहलाकर अपने कमरे में बुलाया और गैंगरेप कर दिया। मुकदमे के मुताबिक पुजारी की पत्नी सीमा ने बेटों के इस कृत्य की वीडियो क्लीपिंग भी बनाई और किशोरी को धमकाया कि किसी को इस मामले की जानकारी दी तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। मंदिर परिसर में जिस्मफरोशी के अड्डे की चर्चा सार्वजनिक ह...

दवा व्यापारियों को लूटने बाला गिरोह गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । जनपद मे विगत समय मे दवा व्यवसाईयो के साथ लगातार हो रही लूट की घटनाओ के सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे सर्विलाँस/ स्वाट एवं थाना पुलिस की टीमो का गठन घटनाओ के अनावरण हेतु किया गया था। आज दिनाँक 14.05.2017 को मुखबिर खास की सूचना पर स्वाट एवं थाना सि0ला0 बदायूँ की संयुक्त टीम द्वारा नौशेरा फैक्ट्री खण्डहर के पास से समय 01.40 बजे  दिन लूट की योजना बनाते हुये 05 अभियुक्त गणो को मौके से गिरफ्तार किया गया । इनके कब्जे से दिनाँक 07-03.2017 को दवा व्यवसाई संजीव कुमार एवं दिनाँक 09.05.2017 को दवा व्यवसाई रोहित गोयल से लूटा गया  माल नगदी , मोबाईल फोन एवं घटना करने मे प्रयुक्त की जा रही सैन्ट्रो कार बरामद हुयी। अभि0गण फर्जी नं0 प्लेट गाड़ी पर लगाकर घटना को अंजाम देते थे। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गणो का विवरण निम्नवत है- 1.आरिफ पुत्र मुजाहिद नि0 गभियाई थाना अलापुर बदायूँ 2.जुबैर पुत्र महताब नि0 खिरिया रहलू थाना अलापुर बदायूँ 3.कासिफ पुत्र अरसद खाँ नि0 फरसौली ट...

काँग्रेस नेता ब्रजपाल शाक्य का निधन,पढें उनका पूरा सियासी जीवन परिचय

चित्र
एस०शाहिद अली ~ जनमत एक्सप्रेस । बदायूँ जिले के उसहैत क्षेत्र के ग्राम दलेल नगर निवासी  ब्रजपाल सिंह शाक्य पूर्व विधायक नरोत्तम सिंह शाक्य के सुपुत्र थे । जिनको आजादी की शुरुआत से ही राजनीति बिरासत में मिली है । ब्रजपाल सिंह के पिता नरोत्तम सिंह शाक्य   1948 में पहली बार जिला परिषद के सदस्य बने थे । इसके बाद जब 1952 में पहली बार चुनाव आयोजित किए गए तो दातागंज साउथ और बदायूँ ईस्ट के नाम से बनी सीट से विधायक चुने गए । उसके बाद   1962 में यह निर्दलीय का चुनाव उसहैत विधानसभा से लडे और विजयी हुए । वहीं 1967 के   चुनाव में नरोत्तम सिंह शाक्य को हार का सामना करना पडा । जहाँ गौरामई निवासी ब्रजपाल सिंह यादव ने जनसंघ के प्रत्याशी के रूप में अपनी जीत दर्ज कराई । उसके बाद नरोत्तम सिंह शाक्य पुनः काँग्रेस से चुनाव लडे और 1972 से   1980 तक उसहैत विधानसभा से विधायक रहे । 1984 से 1989 तक एक बार फिर प्रत्याशी के   रूप में उसहैत विधानसभा सीट पर कब्जा जमाये रहे । उसके बाद प्रदेश में काँग्रेस का पतन शुरू होते ही नरोत्तम सिंह शाक्य भी जीत के ताज से मायूस होते चले गए और ...

20 मई को जिला सेवायोजन अधिकारी कार्यालय पर होगा राष्ट्रराग

चित्र
बदायूँ जनमत । 20 मई 2017 को जिला सेवायोजन अधिकारी बदायूँ  के कार्यालय पर होगा राष्ट्र राग यह जानकारी हरिप्रताप सिंह राठोड एडवोकेट ने दी है । जनपद बदायूँ को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने हेतु चिन्हित भ्रष्ट विभागों के कार्यालयों पर आयोजित होने वाले राष्ट्र राग  "" रघुपति राघव राजाराम ............""  के अब तक 44 विभागों पर कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं। राष्ट्र राग का 45 वा कार्यक्रम   दिनांक  20 मई 2017 को प्रात: 10:00 बजे से 11 :00 बजे तक  जिला सेवायोजन अधिकारी बदायूँ  के कार्यालय पर आयोजित किया जाएगा ।

बूचड़खानों का निर्माण स्थानीय निकाय की जिम्मेदारी : हाईकोर्ट

चित्र
लखनऊ जनमत ।  मीट दुकान के लाइसेंस के नवीनीकरण का मामला, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का आदेश। राज्य सरकार मीट शाप के लाइसेंस का नवीनीकरण करे, बूचड़खानों का निर्माण स्थानीय निकाय की जिम्मेदारी। 17 जुलाई को हरहाल में शासन और संबंधित विभागों से मांगी रिपोर्ट। स्लॉटर हाउस बनाना सरकार की जिम्मेदारी - हाईकोर्ट 12 May 2017 लखनऊ जनमत । स्लॉटर हाउस और मीट की दुकानों के लाइसेंस जारी करने और उनके नवीनीकरण के मसले पर कई दिनों से चल रही सुनवाई पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपना फैसला सुना दिया है। जस्टिस एपी साही और जस्टिस संजय हरकौली की बेंच ने यूपी सरकार को नई लाइसेंस जारी करने और पुराने लाइसेंस रिन्यू करने का आदेश दिया है। बेंच ने कहा क‌ि सरकार किसी को मांसाहार खाने से नहीं रोक सकती है। याचिकाकर्ताओं ने शिकायत की थी क‌ि उनके लाइसेंस का समय 31 मार्च को पूरा हो चुका है और उन्होंने रिन्यूवल के लिए आवेदन कर रखा है लेकिन सरकार अनुमत‌ि नहीं दे रही। याच‌िकाकर्ताओं की ओर से बहस कर रहे वकील ने कहा था क‌ि सरकार अप्रत्यक्ष रूप से स्लॉटर हाउस बंद करना चाह रही है जबक‌ि ‌क‌िसी भी व्यक्त‌ि को अपनी पस...

सैय्यद इब्ने अली स्कूल में रिजल्ट पाकर खिले मासूमों के चेहरे

चित्र
उसहैत जनमत । नगर के मस्जिद नगला रोड स्थित सैय्यद इब्ने अली स्कूल में छात्र छात्राओं को रिजल्ट कार्ड वितरण किए गये । रिजल्ट कार्ड पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे । परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों और स्कूल में टॉप रहे छात्र छात्राओं को हाफिज मुजफ्फर कादरी और स्कूल के प्रबंधक सैय्यद शाहिद अली ने रिजल्ट कार्ड वितरण किए । स्कूल को टॉप करने बाली ज्या फात्मां, रोशनी बी, तरन्नुम, निगत बी, अर्स मोहम्मद, शबनूर, खांन मोहम्मद, शाहवाज खांन, शमां परवीन, सैय्यद समद, अहद खांन, मुस्लिम खांन आदि छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया । इस मौके पर प्रबंधक श्री अली ने कहा कि उसहैत जैसे कस्बे में तालीम पर जोर देने की बेहद जरूरत है । यहाँ शिक्षा का पिछडापन जनता के लिए अभिशाप है । हर माँ बाप अपने बच्चे को हर हाल में शिक्षा दिलाए । वहीं कोई गरीब परिवार है तो हम उसके बच्चों को निशुल्क शिक्षा देंगे । इस मौके पर हाफिज सैय्यद जुबैर अली, निराले खांन, साहिल खांन, खालिद खांन, निसरत खांन, राजेश भारद्वाज, सचिन गुप्ता, जाकिर, नुसरत बी आदि लोग मौजूद रहे ।

उसावां ब्लॉक प्रमुख सहित तीन पर मुकदमा दर्ज

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना उसहैत क्षेत्र के गांव सथरा निवासी उसावां ब्लॉक प्रमुख राकेश गुप्ता और उनके बडे भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश गुप्ता सहित तीन के खिलाफ धारा 307 में मुकदमा दर्ज किया गया । थाना पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । जानकारी के अनुसार दिनाँक 7 फरवरी को ग्राम निवासी पुष्पेन्द्र दुबे ने गांव के ही भाजपा कार्यकर्ता रविन्द्र दीक्षित और उनके बेटे व अवनीश और इसके पिता वीरेन्द्र के खिलाफ धारा 307 और धारा 427 में मुकदमा दर्ज कराया था । पुष्पेन्द्र का आरोप था कि उक्त लोगों ने मेरे घर में घुसकर मुझ पर जानलेवा हमला किया था, मगर इसके बावजूद किसी भी आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही नहीं हुई । तभी से उक्त लोग पुष्पेन्द्र दुबे पर तरह तरह का दबाव बनाकर फैसला करने को कहते रहे । उधर थाना पुलिस का कहना है कि आज पुष्पेन्द्र दुबे ने ब्लॉक प्रमुख राजेश कुमार और उनके भाई राकेश गुप्ता के साथ मिलकर गांव के कुछ लोगों से मारपीट कर कई हवाई फायर किये । जिसको लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । वहीं पुष्पेन्द्र दुबे को जेल भेज दिया गया है और उसके दोनों साथी अभी फरार हैं । मगर सूत्रों की मानें तो स...

भ्रष्टाचार में लिप्त तहसील प्रशासन ने गल्लाभरी ट्रालियों को पकड़कर छोडा

चित्र
उसहैत जनमत । भाजपा सरकार के रामराज, योगी राज सतयुग जैसे जुमलों पर दातागंज तहसील प्रशासन ने उस समय पानी फेर दिया जब गल्ले से भरी तीन ट्रालियों को पकडकर छोड दिया गया । तहसील प्रशासन के इस कारनामें से भाजपा सरकार की निष्पक्ष कार्यशैली पर तो सवालिया निशान लग ही रहे हैं साथ ही तहसील प्रशासन की भी जमकर फजीहत हो रही है । मामला मंगलवार की रात करीब दो बजे का है जब दातागंज एसडीएम रणविजय सिंह को मुखबिर द्वारा कोटे का गल्ला क्रेय केन्द्र पर बेचे जाने की सूचना दी गई थी । हालांकि एसडीएम ने तत्काल मौके पर पहुँचकर उसहैत से दो किलोमीटर दूर म्याऊं रोड पर तीन अवैध गल्ले से भरी ओवरलोड ट्रालियों को रंगे हाथों पकड लिया था । एसडीएम द्वारा रात में ही तीनों ट्रालियों को थाना उसहैत में खडा किया गया और मामले की जांच पूर्ति निरीक्षक संजय चौधरी को सौंपी गई थी । पूर्ति निरीक्षक ने मामले की जांच इतनी जबरदस्त और तेजगति से की कि अगली ही रात करीब 8 बजे तीनों ट्रालियों को हरीझण्डी दिखा दी गई । मामले का पटाक्षेप कर दिया गया । उधर थाना पुलिस का कहना है कि तहसील प्रशासन ने केवल थाना परिसर में लाकर तीन ट्रालियों को खडा ...

सहसवान पुलिस ने पकडा ढाई क्विंटल गोमास, दो गिरफ्तार

चित्र
सहसवान जनमत । सहसवान क्षेत्र में पूरी तरह से बंद हो चुकी गोकशी के बाद आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने नसरुल्लागंज से ढाई कुंतल प्रतिबंधित मॉस सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया व मास काटने के उपकरण भी बरामद किए हैं । इस्पेक्टर इंद्रेश सिंह के नेतृत्व में सव इस्पेक्टर मनोज कुमार, इंद्रपाल व कांस्टेबल रामविरेश, राजकुमार , दीपक आदि ने गोमास की सूचना पर छापामारी की, जिसके चलते पुलिस को सफलता मिली । पुलिस ने तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है  । जानकारी के अनुसार प्यारे मिया पुत्र अब्दुल लतीफ, अय्यूब पुत्र अब्दुल अज़ीज़, सलमान पुत्र इरफ़ान, को नामदर्ज करते हुए  2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । वही सलमान फरार है । इस्पेक्टर इंद्रेश सिह ने कहा कि किसी भी हाल में यहाँ गोकशी नही होगी और गोकशी में पकडे गये सभी आरोपियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की जयेगी । किसी भी हाल में पशु तस्करों और सटोरियों को बख्शा नही जायेगा ।

योगी एक्शन से सहसवान चेयरमैन की निकली हेंकडी

चित्र
सहसवान जनमत । प्रमोद इंटर कॉलेज के निकट विगत दिनों सहसवान नगर पालिका चेयरमैन नूरुद्दीन ने नगर के ही मोहल्ला देहलीज़ निवासी अनवर उर्फ़ बाबा की ज़मीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा करके निर्माण कराया था । जिसके चलते कोर्ट ने अनवर को निर्माण रूकवाने हेतु स्टे दे दिया, लेकिन समाजवादी शासन के चलते भी कुछ नही हो सका और कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ती रहीं । वहीं सत्ता परिवर्तन होने के बावजूद आज फिर से नूरुद्दीन द्वारा उक्त जमीन पर अवैध खनन कराकर भूमि पर भराओ पढ़वाया जा रहा था । तभी पीड़ित अनवर ने डीएम से मिलकर इसकी शिकायत की । डीएम ने उसे निष्पक्ष कार्रवाई का आस्वासन दिया । परन्तु जब अनवर शिकायत करके वापस आये तो अवैध खनन से अवैध भूमि पर भराओ का कार्य जारी था । अनवर ने तुरंत मामले की जानकारी फ़ोन से डीएम को दी । सूचना मिलते ही योगी एक्शन का असर दस मिनट में दिखाई पड़ा । सहसवान कोतवाली पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुची लेकिन तब तक फ़र्ज़ी तरीके से काम कर रही  नगर पालिका की जेसीबी वहा से हटा दी गई । पुलिस द्वारा चेतावनी दी गई की अगर कोई भी कार्य होता मिला तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अवैध खनन करने ...

मुस्लिम पर्सनल लॉ ने उसहैत में चलाई बेदारी मुहिम

चित्र
उसहैत जनमत । मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अन्तर्गत जमात इस्लामी हिन्द के द्वारा चलाई जा रही मुस्लिम बेदारी मुहिम के चलते नगर में इस्लाहे माशरा जलसे का आयोजन किया गया । नखासा बाजार में आयोजित जलसे की सदारत मौलाना अतीक अहमद शफीक इस्लाही ने की और आगाज जामा मस्जिद के पेश इमाम कारी अब्दुल साहब ने तिलावते कुराने मजीद से किया । हाफिज दिलशाद सकलैनी, मुफ्ती नाजिम कासमी ने नाते नबी पढी । कारी तैय्यब, मौलाना अकबर अली, मुफ्ती जफर कासमी आदि ने समाज में फैली गलत फहमियों की इस्लाहे कराई । वहीं  जलसे की सदारत कर रहे मौलाना अतीक अहमद ने तीन तलाक के मसले को विस्तार से समझाया । उन्होंने कहा कि अगर पति - पत्नी के बीच मतभेद पैदा हो जाए तो उसे हल करने का तरीका भी इस्लामी शरीअत ने बताया है । पहले पति पत्नी को अपने मतभेद आपस में हल करने की कोशिश करनी चाहिए । इसमें सफलता न मिले तो दोनों तरफ से जज नियुक्त कर दोनों तरफ से हल करने का प्रयास करना चाहिए । कोई भी इंसान सर्वगुण सम्पन्न नहीं होता, सफल वैवाहिक जीवन का मर्म यही है कि एक दूसरे की कमजोरियों को नजर अंदाज किया जाए और विशेषताओं पर ध्यान केन्द्रित...

सपा से बदायूँ सभासद का चुनाव लडेगें ताबिश अंसारी

चित्र
बदायूँ जनमत ।  बदायूँ नगर पालिका के वार्ड न॰ 06 नाहर खाँ सराय से सपा से मो० ताबिश अन्सारी ने दावेदारी पेश की है । बता दें मो० ताबिश अंसारी सपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री मौलाना डाक्टर यासीन अली उस्मानी के बेहद करीबी हैं और वह अपने भविष्य का पहला चुनाव लडकर राजनीति में उतरना चाहते हैं । उन्होंने सपा का सिम्बल पाने को आवेदन भी कर दिया है । उन्होंने बताया कि बदायूँ सांसद धर्मेंद्र यादव दो दिन के दौरे लिए बदायूँ आ रहे हैं जिसमें नगर निकाय चुनाव को लेकर अहम बैठक होगी । सूत्रों के अनुसार अपने ही गढ में धूल चाट चुकी सपा अब युवाओं के सहारे अपने पैरों पर दोबारा खडे होने की रणनीति बना चुकी है । जिसके चलते सांसद नगर निकाय चुनाव में युवाओं को अधिक तरजीह दे सकते हैं । मो० ताबिश अंसारी का कहना है कि अगर समाजवादी पार्टी उनको जिम्मेदारी सौंपेगी तो वह चुनाव जीतकर जनता की सेवा करना चाहते हैं ।