संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बदायूं : दरोगा ने बिजली कर्मचारी को पीटा तो कर्मचारियों ने कर दी कोतवाली की बत्तीगुल

चित्र
बदायूँ जनमत । कोरोना संक्रमण के कारण आज पूरा देेेश लॉकडाउन की गिरफ्त में हैं। वहीं कुछ आवश्यक सेवाओं के कर्मचारी लॉकडाउन में भी जनता को सेवाएं दे रहे हैं। इसी क्रम में विद्युत सेवा एक आवश्यक सेवा है इसको बंद नहीं किया जा सकता । लेकिन इसके बावजूद कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा आवश्यक सेवाएं देने वाले कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाऐं देखने को मिल रही हैं जो बाकई निंदनीय है। ऐसा ही कुछ मामला विद्युत उपकेंद्र फैजगंज बेहटा पर देखने को मिला। यहाँ आउटसोर्सिंग के माध्यम से लाइनमैन के पद पर तैनात विकास यादव अपनी ड्यूटी कर घर वापस लौट रहा था तभी बिसौली चौकी पर तैनात दरोगा सुरेंद्र सिंह ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी । जिससे उसके गुम चोटे आई है। इसके बाद कर्मचारी विद्युत उपकेंद्र ग्रामीण बिसौली पहुंचा जहां सभी कर्मचारी एकत्रित हो गए और आक्रोशित संविदा कर्मचारियों ने पहले तो कोतवाली बिसौली की सप्लाई बंद कर दी। उसके बाद विद्युत उपकेंद्र शहर बिसौली, विद्युत उपकेंद्र ग्रामीण बिसौली और विद्युत उपकेंद्र फैजगंज बेहटा पर  कार्यरत कर्मचारियों ने अपना कार्य बंद कर दिया। सूचना पर उत्तर प्रदेश पावर कार...

प्रजापति समाज के लिए डीएम से मिले राकेश प्रजापति, कोरोना यूपी केयर फंड में दिए 5001

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी शिक्षक सभा बरेली के प्रदेश सचिव एवं मंडल प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय आरक्षण आंदोलन एवं जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रजापति महासभा राकेश प्रजापति ने आज जिलाधिकारी कुमार प्रशांत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने माटी कला तथा अन्य प्रकार की मिट्टी का कार्य कर रहे प्रजापति कुम्हार बंधुओं की एक लिस्ट जिला अधिकारी को सौंपी। जिसमें आर्थिक रूप से कमज़ोर व लॉकडाउन में परेशान लोगों के नाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह लिस्ट उनके द्वारा दस दिनों में तैयार की गई है। वहीं कोरोना महामारी को लेकर राकेश प्रजापति द्वारा व्यक्तिगत अपने पास से मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹5001 का चैक भी जिलाधिकारी कुमार प्रशांत को सौंपा । वहीं जिलाधिकारी द्वारा पूरी आशा के साथ कहा गया है कि प्रजापति समाज की जो लिस्ट आई है उसकी जांच कराकर पात्र लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही सहायता दिलाई जायेगी। इस मौके पर मोहन लाल प्रजापति भी उपस्थित रहे।

मुस्लिम बिक्रेताओं का प्रकरण: अजीत यादव ने भाजपा विधायक पर लगाया दंगा भड़काने का आरोप, FIR दर्ज

चित्र
बदायूँ जनमत । उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के बरहज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेश तिवारी पर दंगा भड़काने, समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा एवं वैमनस्य व अफवाह फैलाने के मामले को लेकर आज जनपद के थाना सिविल लाइन्स में शिकायत दर्ज की गई है। भाजपा विधायक सुरेश तिवारी पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग राजनीतिक कार्यकर्ता अजीत सिंह यादव ने ऑनलाइन शिकायत में की है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता रहे अजीत सिंह यादव ने शिकायत में कहा है कि वे कानून एवं संविधान में यकीन करने वाले जिम्मेदार नागरिक हैं। विगत कई दिनों से मीडिया रिपोर्टों को पढ़ने व सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखने पर जानकारी मिली कि जहां एक तरफ देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं भाजपा विधायक सुरेश तिवारी साम्प्रदायिक दंगा भड़काने, समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा एवं वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने के लिए अफवाह व झूठ फैला कर देश को कमजोर करने का आपराधिक कृत्य कर रहे हैं। एक वीडियो में वह लोगों से यह कहते हैं कि मियां (मुसलमान) लोगों से सब्जी न खरीदें। ट्विटर पर जिसका लिंक निम्न है https://twitter.com/DNLIMBACHIYA/...

बदायूं : सड़क किनारे पड़ा मिला नवजात शिशु की उपचार के अभाव में मौत

चित्र
बदायूँ जनमत । आज फिर किसी माँ ने कलयुगी होने का सबूत दिया, किसी ने अपने जिगर के टुकड़े नवजात शिशु (लड़की) को सड़क किनारे फेंक दिया। उधर से गुजरे राहगीर ने बच्ची को उठाकर मंदिर के पुजारी को सौंप दिया। वहां से चाइल्ड हेल्पलाइन को फोन किया गया। मौके पर पहुंच हेल्पलाइन की टीम ने नवजात शिशु को अपनी सुपुर्दगी में लेकर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। जहाँ डॉक्टर के न होने पर बच्ची ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार उसहैत कादरचौक रोड़ पर ग्राम हरेंडी के पास किसी ने सड़क किनारे कपड़े में लिपेट कर एक नवजात शिशु फेंक दिया। वहां से गुजरे एक राहगीर ने उसे उठाकर गाँव के मंदिर के पुजारी को सौंप दिया। वहाँ से किसी ने चाइल्ड हेल्पलाइन के टोलफ्री नंबर 1098 पर फोन कर नवजात शिशु के मिलने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने नवजात बच्ची को अपने कब्जे में लेकर प्राथमिक उपचार के लिए उसे उसहैत स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर न होने पर बच्ची को कोई उपचार नहीं मिल सका। इसके बाद बच्ची को तत्काल जिला मुख्यालय ले जाने की कोशिश की गई। इसके लिए एम्बुलेंस का (108) नंबर...

युवा नेता अज़हर कुरैशी ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

चित्र
बदायूँ जनमत । सपा अल्पसंख्यक सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डॉ यासीन अली उस्मानी की जानिब से भेजे गये राशन को मोहल्ला जालंधरी सराय में युवा नेता अज़हर कुरैशी ने जरूरतमंदों में बांटा । इस मौके पर उन्होंने कहा कि मौलाना डॉ0 यासीन उस्मानी हमेशा ही गरीबों की मदद करते आये हैं। इस मुश्किल घड़ी मे भी 4-5 लोगो की टीमें बनाकर राशन का वितरण करा रहे है। श्री उस्मानी ने अपनी टीमों को सख्त हिदायत दी है कि राशन देते समय किसी का फोटो न लें। हमारा मकसद सिर्फ ज़रूरतमद की मदद करना है, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। कोई भूखा न सोये, शासन प्रशासन का सहयोग करे अपने घरों में रहें। रमज़ान का पवित्र महीना चल रहा है लॉकडाउन का पालन करें। नमाज़ अपने घरों में पड़े। मुल्क में फैली कोरोना जैसी महामारी से निजात पाने के लिए खुदा से दुआ करे कि हमारे मुल्क को कोरोना जैसी बीमारी से निजात मिल सके। आपस में सब लोग भाईचारा बनाकर रहे।

कैंसर 22 घंटे में निगल गया बॉलीवुड के दो महान सितारे, अलविदा ऋषि और इरफान

चित्र
मुंबई जनमत । भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये हफ्ता एक बुरे सपने की तरह चल रहा है। बुधवार को शानदार कलाकार इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कहा और अब गुरुवार को दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया। बुधवार को ही ऋषि कपूर को मुंबई के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया था और गुरुवार को वह दुनिया छोड़ कर चले गए. ऋषि कपूर 67 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे। ऋषि कपूर के दोस्त, रिश्तेदार और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को ट्वीट कर ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'वो गया. ऋषि कपूर गए. अभी उनका निधन हुआ. मैं टूट गया हूं.' कपूर परिवार की ओर से ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने भी निधन की जानकारी दी. ऋषि कपूर को बुधवार उनके परिवार ने एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार रात को ऋषि कपूर को सांस लेने में तकलीफ आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान अस्पताल में ऋषि की पत्नी नीतू सिंह, भाई रणधीर कपूर समेत परिवार के अन्य लोग मौजूद थे। कपूर खानदान की ओर से संदेश जारी कर बताया गया कि गुरुवार सुबह 8.45 बजे ऋषि कपूर ने अंतिम सांस ली. वो ल्यूके...

काँग्रेसियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क और साबुन बांटे, सोशल डिस्टेंस व लॉकडाउन के प्रति किया जागरूक

चित्र
बदायूँ जनमत । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह और युवा कांग्रेस के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार ग्रामीणों को लॉकडाउन के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही सोशल डिस्टेंस के बारे में बताते हुए ज़रूरतमनों को मास्क और साबुन बांटे गए । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने लोगों से कहा कि इस बीमारी का केवल एक ही इलाज है और वह है सामाजिक दूरी क़ायम रखना, अगर इसमें चूक हुई तो हालत बदतर हो जायेंगे। चीन से लेकर इटली व अमेरिका के हालात सबके सामने है इसलिए बिना मास्क के घर से बिल्कुल न निकले । लॉकडाउन का पालन करें । उन्होंने कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान देने की आवयश्कता है । कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए खांसते व छींकते समय रुमाल रखे और हाथों को बार बार सेनेटाइजर अथवा साबुन से अवश्य धोए। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य मुन्ना लाल सागर और पीसीसी सदस्य सुरेश राठौर ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सामाजिक दूरी अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि गरीब असहाय लोगो को खाने पीने या किसी चीज की दिक्कत कांग्रेसजन नही होने देंगे। युवा कांग्रेस अध्यक्ष श...

नेपाल जा रहे 11 लोगों को किया गया क्वारंटीन, आज आईं 61 रिपोर्ट्स निगेटिव

चित्र
बदायूँ जनमत । आज बुधवार को भी जिले के लिए अच्छी खबर है। आज आईं 61 जाँच रिपोर्ट्स जो कि निगेटिव आई है । उधर कादरचौक में नेपाल जा रहे 11 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। कादरचौक सीएचसी प्रभारी डॉ अवधेश सिंह राठौर को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग मथुरा से नेपाल जा रहे है । जो कि ब्लॉक कादरचौक के गाँव ककोड़ा में मौजूद है। जिनको थानाध्यक्ष कादरचौक इंद्रेश कुमार व ग्राम प्रधान अनिल द्विवेदी द्वारा एक स्थान पर रोककर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया । साथ 11 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करके जिले के क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया । स्वास्थ्य परीक्षण टीम में फार्मासिस्ट अमित सिंह, प्रशांत जौहरी, अर्पित भारद्वाज, अनुज, टीकम सिंह, स्वदेश आदि मौजूद रहे । कादरचौक में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सीओ और थानाध्यक्ष इन्द्रेश सिंह : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 आज आईं 61 रिपोर्ट्स, निगेटिव... बदायूँ जनमत । कोरोना वायरस को लेकर आज बुधवार को भी जिले के लिए अच्छी खबर है। आज 61 सैम्पलों की जाँच रिपोर्ट्स आईं हैं। सभी रिपोर्ट्स निगेटिव आई है। 

श्रदांजलि : बदायूं के डॉ योगेन्द्र पाल मौर्य ने बनाया अभिनेता इरफान खाँन का चित्र

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के अच्छे अध्यापकों में गिने जाने वाले कुंवर रूकम सिंह वैदिक इंटर कालेज के कला प्रवक्ता डॉ योगेन्द्र पाल मौर्य को जैसे ही पता चला कि अभिनेता इरफान खान का आज निधन हो गया है, तो उन्होंने उनका चित्र बनाकर वालीवुड अभिनेता को सच्ची श्रद्धांजलि समर्पित की । जिसकी हर तरफ सराहना की जा रही है । उन्होंने कहा कि ये सच्चे कलाकार की पहचान होती है जो एक दूसरे को सम्मान देता है । बता दें डां योगेन्द्र पाल मौर्य हमेशा से ही जब कोई घटना या देश किसी परिस्थितियों से गुजरता है तब वह हमेशा चित्र बनाकर लोगों को जागरूक करके एक संदेश देने का काम करते हैं । ऐसे में सब उनकी कला की हमेशा दिल से प्रशंसा करते हुए नजर आते हैं । आज यह श्रंदाजली पूरे जनपद की ओर से उन्होंने समर्पित की है । डॉ योगेन्द्र पाल मौर्य द्वारा बनाया गया अभिनेता इरफान खाँन का चित्र : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

अभिनेता इरफान खाँन के इंतकाल पर उस्ताद तालिब सुल्तानी म्यूजिक एकेडमी ने दी शोक संवेदना

चित्र
बदायूँ जनमत । स्वर्गीय उस्ताद तालिब सुल्तानी म्यूजिक एकेडमी के द्वारा अच्छी अदाकारी के मालिक,फिल्मी जगत का नायाब सितारा फिल्मी अभिनेता मरहूम इरफान खान की इंतकाल पर शोक संवेदना दी गई । संस्था सदस्य आमिर सुल्तानी ने कहा फिल्मी जगत का एक ऐसा नायाब हीरा जो आसमान में एक सितारे की तरह कीर्तिमान था, वह आज डूब गया है । आज जहां फिल्मी जगत में शोक की लहर है । वही हिंदुस्तान का हर एक इंसान को इस सितारे के जाने का दुख है यह फिल्मी जगत को एक ऐसा नुकसान है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता । इरफान खान जैसे अदाकार युगों योगों के बाद पैदा होते हैं । इनकी एक्टिंग में एक सादगी थी और उनकी पर्दे पर की गई। अदाकारी देखकर ऐसा लगता था जैसे असल जिंदगी में कोई अदाकारी कर रहा है । अब इरफान खान के जाने के बाद हिंदुस्तान का हर एक उनका चाहने वाला आपको अपनी यादों में जिंदा रखें । यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मरहूम अभिनेता इरफान खाँन : जनमत एक्सप्रेस। 

अभिनेता इरफान खाँन की मौत, वर्सोवा कब्रिस्‍तान में सुपुर्द-ए-खाक हुए जनाजे में शामिल हुए 20 लोग

चित्र
मुंबई जनमत । देश जिस वक्त कोरोनावायरस जैसे एक महासंकट से जूझ रहा है, उस मायानगरी मुंबई से दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है। अपनी अदाकारी से जादू करने वाले अभिनेता इरफान खान हम सबको सदा के छोड़ कर चले गए। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया है। वो 53 साल के थे और काफी समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। इरफान खान की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कई घंटों तक मौत से लड़ने के बाद बुधवार को सुबह उनकी मौत हो गई। मुंबई के वर्सोवा कब्रिस्‍तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया इरफान खान का शव... इरफान खान की मौत के बाद आज सुबह उनका शव मुंबंई स्थित कब्रिस्‍तान लाया गया। कोरोनावायरस संकट के बीच इरफान खान के अंतिम संस्कार में उनका शव घर भी नहीं ले जाया गया। कब्रिस्‍तान में परिवार और करीबियों के महज 20 लोग ही शामिल हो सकें। इरफान खान के पार्थिक शरीर को मुंबई, वर्सोवा कब्रिस्‍तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। जिस कब्रिस्‍तान में इरफान खान का शव दफनाया गया उसके बाहर लोग खड़े नजर आए। दोपहर 3 बजे के बाद इरफान खान को सुपुर्द-...

बरेली में कोरोना से पहली मौत : दो दिन पहले ही हुई थी संक्रमण की पुष्टि, दहशत का माहौल

चित्र
बरेली जनमत । जिले में कोरोना संक्रमण से पहली मौत का मामला सामने आया है। कोविड लेवल दो अस्पताल में भर्ती नगर निगम क्षेत्र के हजियापुर निवासी कोरोना संक्रमित मरीज ने मंगलावर देर रात दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन ने शव को शवगृह में रखवाकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी है। 35 वर्षीय युवक ने बीते 25 अप्रैल को ही जांच कराई थी, जिसके बाद 27 अप्रैल को उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वह पहले से ही मधुमेह का मरीज था और उसे सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी। संक्रमित युवक बिना डिग्री के एक अस्पताल में मेडिकल प्रैक्टिस करता था, साथ ही टीबी डॉट्स सेंटर भी चलाता था। कुछ दिनों पहले बरेली को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया था, जिसके बाद अचानक सोमवार को युवक को संक्रमित पाया गया था। इससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद तत्काल ही उसके परिवार के छह सदस्यों को भी क्वारंटीन कर सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। पूरे हजियापुर इलाके को सील कर पुलिस फोर्स लगाई गई है। संक्रमित युवक के घर के एक किलोमीटर के दायरे को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। कैसे संक्रमित हुआ यु...

बदायूं अच्छी खबर : आज आईं 38 रिपोर्ट्स सभी निगेटिव

चित्र
बदायूँ जनमत । कोरोना महामारी को लेकर जिले के लिए अच्छी खबर है। आज COVID -19 के 38 सैम्पलों की जाँच आईं हैं, सभी रिपोर्ट्स निगेटिव निकलीं हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ जिला प्रशासन ने राहत भरी सांस ली है।

सैदपुर चेयरमैन पति ने सफाई कर्मियों बांटी पीपीई किट

चित्र
बदायूँ जनमत । सैदपुर नगर पंचायत की चेयरपर्सन आयशा विकार के पति विकार खाँन ने सफाई कर्मियों को पीपीई किट वितरित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना (COVID -19) महामारी से जंग लड़ते हुए जो सफाई कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे हैं वे बाकई स्वागत के योग्य हैं। उन्होंने कहा कि यह पीपीई किट अभी उन्हीं कर्मचारियों को दी जा रहीं हैं जो सफाई व्यवस्था और क्वारंटाइन वार्ड में तैनात हैं। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक नितिन सक्सेना व समस्त स्टाफ मौजूद रहा। (रिपोर्ट : ज़ीशन सिद्दीकी) सफाईकर्मी को पीपीई किट देते हुए चेयरपर्सन पति विकार खाँन : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

सांसद और विधायक ने गरीबों को बांटी राशन सामग्री, सफाई कर्मियों पर की पुष्पवर्षा

चित्र
बदायूँ जनमत । आंवला लोकसभा से सांसद धर्मेन्द्र कश्यप और दातागंज विधायक राजीव सिंह ने आज कस्बा उसहैत और उसावां पहुंचकर पचास पचास गरीबों को राशन सामग्री बांटी। वहीं सांसद ने प्रत्येक बूथ अध्यक्ष को स्वयं तैयार किये हुए पचास मास्क जनता को बांटने के लिए दिए । नगर पंचायत उसहैत और उसावां प्रांगण और में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए गरीबों को राशन किट बांटी गयीं । उसावां में सांसद श्री कश्यप ने सफाई कर्मियों पर पुष्पवर्षा की और कोरोना महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने पर धन्यवाद किया।  इस दौरान गौरव गुप्ता, धीरेन्द्र गुप्ता, ओमेन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह, रविन्द्र पाल दीक्षित, पहलू सिंह आदि मौजूद रहे । बूथ अध्यक्ष को मास्क देते हुए सांसद धर्मेंद्र कश्यप : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313   

प्रगतिशील सपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कोरोना यूपी केयर फंड में दिये एक करोड़

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक व अध्यक्ष, यूपी के जसवंत नगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने आज यूपी कोरोना केयर फंड में एक करोड़ रुपये की धनराशि देने की घोषणा की है। उन्होंने जनपद इटावा के मुख्य विकास अधिकारी और डीएम को पत्र जारी कहा है कि मैं कोरोना वायरस के रोकथाम एवं उपचार हेतु अपनी विधायक निधि से "उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड" को 1 करोड़ की धनराशि अवमुक्त करने की संस्तुति करता हूं।

अस्पताल प्रशासन ने नहीं दिलवाया शव वाहन, बच्चे को गोद में लेकर पैदल गया लाचार पिता

चित्र
बदायूँ जनमत । जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही आज फिर देखने को मिली । शहर के मोहल्ला ऊपरपारा के रहने वाले सलीम के 7 माह के बच्चे की तबियत खराब हो गई। इस पर सलीम आज दोपहर बाद अपनी पत्नी के साथ अपने बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहा था तभी उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। इसके बाद जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, लेकिन बच्चे के शव को घर तक ले जाने के लिए कोई भी वाहन नहीं दिलवाया गया, शव वाहन न मिलने की वजह से सलीम अपने बच्चे को गोद में ही लेकर घर चला गया। मृत बच्चे के पिता सलीम एवं सलीम की पत्नी ने बताया की बच्चे को बुखार आने पर वह बच्चे को लेकर जिला अस्पताल गए थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया किंतु बच्चे के शव को ले जाने के लिए कोई वाहन इत्यादि की व्यवस्था नहीं की, जिससे वह पैदल ही बच्चे को अपने घर तक ले कर गए। मृत बच्चे को गोद में लेकर जाता हुआ लाचार पिता : जनमत एक्सप्रेस। इस मामले में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 सुकुमार अग्रवाल ने बताया कि जिला अस्पताल में शव वाहन उपलब्ध रहते हैं। बच्चे के परिजनों ने शव वाहन की मांग नहीं की होगी...

COVID -19 : देश में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना को मात, दिल्ली में ठीक हुआ पहला मरीज

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । भारत में प्लाजमा थेरेपी से ठीक होने का पहला मामला सामने आया है. कोविड-19 बीमारी को प्लाजमा थेरेपी के जरिए मात देनेवाला शख्स दिल्ली का है। 4 अप्रैल को 49 वर्षीय शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसके बाद साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोरोना वायरस से संक्रमित शख्स को पहले बुखार और सांस संबंधी शिकायतें हुईं. उसके बाद न्यूमोनिया का लक्षण जाहिर होने के बाद धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़ने होने लगी. चिंताजनक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वेंटिलेटर पर रखा. जब उसकी सेहत में सुधार नहीं हुआ तो प्लाजमा थेरेपी का विकल्प अपनाने का फैसला लिया गया। परिजनों ने प्लाजमा डोनर को ढूंढ़ा। महिला डोनर तीन सप्ताह पहले ही कोविड-19 को मात देकर ठीक हुई थी. कई तरह की जांच के बाद महिला डोनर को प्लाजमा डोनेट करने की इजाजत मिली. मैक्स हेल्थकेयर के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर संदीप बुद्धिराजा ने कहा, “हमें खुशी है मरीज के इलाज में थेरेपी काम कर गई। इससे एक नए इलाज की उम्मीद का दरवाजा चुनौतीपूर्ण समय में खुला है. फिर भी हमारा मानना है प्लाजमा थेरेपी जादुई छड़ी नहीं है.” उन्होंने बताया कि...

कोरोना संक्रमितों को भेजा गया बरेली, बैंक अधिकारी के संपर्क में आये लोगों का लिया गया सैम्पल

चित्र
बदायूँ जनमत । कल देर रात आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित निकले एक बालक और महिला को आज सोमवार दोपहर एंबुलेंस से एक साथ बरेली भेज दिया गया। इससे पूर्व उनसे संपर्क में आने वालों की जानकारी ली गई। उन्होंने करीब 20 लोग संपर्क में आने वाले बताए हैं। स्वास्थ्य विभाग अब उनके संपर्क में आने वालों की तलाश में जुट गया है। अब तक 20 लोगों का पता चला है। बाकी लोग कौन-कौन हैं, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। कोरोना संक्रमित महिला सहसवान क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर खल्ली की रहने वाली है। इससे पूर्व उसके परिवार के दो लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। ये लोग 10 अप्रैल को संक्रमित मिले आंध्र प्रदेश के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। आंध्र प्रदेश के पांच लोग और तेलंगाना की पांच महिलाएं इसी महिला के गांव से क्वांरटीन किए गए थे। इस महिला के घर पर भी गए थे, जिससे महिला और उसके परिवार के दो अन्य लोग संक्रमित हो गए। परिवार के दो लोग तो पहले ही बरेली में इलाजरत हैं, जबकि महिला को सोमवार दोपहर बरेली भेजा गया। उसके साथ दूसरे संक्रमित निकले 12 वर्षीय बालक को भी बरेली भेजा गया है। यह बालक महिला के पड़ोस में रहने वाला...

बदायूं : गौवंश के अवशेष व काटने के उपकरणों समेत तीन गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । प्रभारी निरीक्षक थाना सहसवान हरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम बसोलिया से सुकर्रा की तरफ तीन अभि0गण  01. मो0 आलम पुत्र हव्वी, 2. वली अहमद पुत्र रजी अहमद, 3. अब्दुल गनी पुत्र अहमद रजा निवासीगण ग्राम बसौलिया थाना सहसवान को गिरफ्तार किया गया । मौके पर गौवंशीय पशु काटने के उपकरण दो कुल्हाडी, तीन अदद छुरी, एक तराजू एक बाट, चार टुकडे रस्सी व चार खुर बरामद किये गये। जिसके संबंध में स्थानीय थाना द्वारा मु0अ0सं0 164/2020 धारा 3/5/8 CS ACT व धारा 188/269/270 भादवि पंजीकृत कर उपरोक्त अभि0गणों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया। सहसवान पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त : जनमत एक्सप्रेस न्यूज। 9997667313

कोरोना फंड में यूपी के बीजेपी विधायक ने दिये थे 25 लाख, अब बापस मांग रहे पैसे

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी विधायक निधि से कोरोना फंड में 25 लाख रुपये दिए थे. अब वह इन पैसों को वापस मांग रहे हैं. इस संबंध में विधायक ने हरदोई जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा है और कहा कि उनके दिए गए पैसों का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है, जिसके चलते उनकी विधायक निधि का पैसा वापस किया जाए। विधायक श्याम प्रकाश आरोप लगाया कि उनके द्वारा दी गई विधायक निधि का कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बार-बार कहने पर भी प्रशासन द्वारा पैसों का कोई हिसाब भी नहीं दिया जा रहा. ऐसे में विधायक ने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में निर्गत की विधायक निधि की राशि को तत्काल वापस उनकी निधि के खाते में भेजा जाए ताकि इसका इस्तेमाल जनहित के अन्य कार्यों में किया जा सके। बता दें कि हरदोई जिले में सबसे पहले गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने कोरोना संकट के लिए अपनी विकास निधि से 25 लाख रुपये देने की घोषणा की थी. उन्होंने अपने निधि का प्रयोग विधानसभा ...

विद्युत कर्मचारियों को बांटे मास्क, साबुन और सेनिटाइजर, पुष्पवर्षा कर किया उत्साहवर्धन

चित्र
बदायूँ जनमत । पावर कारपोरेशन में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने हेतु उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के केंद्रीय यूनिट के सदस्य हरीश चंद यादव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने  मास्क, डिटॉल साबुन, डिटॉल, सैनिटाइजर आदि वस्तुएं विद्युत उपकेंद्र आसफपुर पर वितरण कर कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा कि विद्युत सेवा एक आवश्यक सेवा है। इसको बंद नहीं किया जा सकता, इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए आज केवल संविदा कर्मचारी ही अपनी व अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहा है। जिसको प्रदेश सरकार और विभागीय अधिकारी भी नजरअंदाज कर रहे हैं। केंद्रीय यूनिट के सदस्य  हरीश चंद्र यादव ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी से आज देश जूझ रहा है ऐसे में पावर कारपोरेशन मैं कार्यरत आउट सोर्स संविदा कर्मचारी 24 घंटे बिजली सुचारू रखे हुए हैं। लेकिन पावर कारपोरेशन के आला अधिकारियों व प्रदेश सरकार का इनकी तरफ कोई भी ध्यान...

बदायूं : लॉकडाउन में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करते दो गिरफ्तार, मोर का शव बरामद

चित्र
बदायूँ जनमत । कादरचौक इलाके में शनिवार शाम दो शिकारियों ने एक राष्ट्रीय पक्षी मोर को मार डाला। उसी समय वन विभाग की टीम क्षेत्र में निरीक्षण कर रही थी। इससे दोनों शिकारी मौके पर पकड़े गए। उनके पास से मोर का शव बरामद हो गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। रविवार दोपहर दोनों को जेल भेज दिया गया। वहीं मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली आईवीआरआई भेजा गया है। वहीं जिले के थाना उसहैत, उसावां और हजरपुर क्षेत्र में भी आये दिन राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार होने की चर्चा व्याप्त है। वन विभाग के इंस्पेक्टर मोहन सिंह वन रक्षक मथुरा सिंह के साथ शनिवार शाम बाइक से क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे। दोनों अधिकारी बाइक लेकर निधानपुरा होते गुजर रहे थे। उसी समय सूचना मिली कि जलालपुर के जंगल में दो शिकारी राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर रहे हैं। यह सुनते ही उन्होंने अपनी बाइक जलालपुर की ओर दौड़ा दी। जलालपुर के जंगल में दोनों शिकारी एक यूकेलिप्टिस के बाग में मोर की हत्या कर रहे थे। उन्होंने तुरंत घेराबंदी कर दोनों शिकारियों को दबोच लिया। उनके पास एक प्लास्टिक का कट्टा था, जिसमें मोर का शव बरामद...

बुरी खबर : बदायूँ में दो और निकले कोरोना पॉजिटिव, संख्या 16 हुई

चित्र
बदायूँ जनमत ।  कोरोना संक्रमण को लेकर जिले के लिए बुरी खबर है। आज आईं 36 रिपोर्ट्स में से दो कोरोना पॉजिटिव निकली हैं। जिले के दो और व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकले हैं। एक व्यक्ति शहर का निवासी है तो दूसरा सहसवान के भवानीपुर खल्ली का निवासी है। रिपोर्ट्स आने के बाद प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। बता दें अब तक बदायूं में 16 लोग कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं।  हमारे यूट्यूब चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें...  https://youtu.be/GmONW09pl68

कांग्रेसियों ने सरकार से मांगा जवाब: किस तर्क से कर्मचारियों का DA काटा जा रहा है

चित्र
बदायूँ जनमत । केंद्र सरकार ने अपने 50 लाख सरकारी कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते पर जून 2021 तक रोक लगा दी है। केंद्र के इस फैसले के बाद शनिवार को यूपी सरकार ने भी ऐसा ही कदम उठाया और कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी है। अब यूपी के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक का महंगाई भत्ता नहीं मिलेगा। इस मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह व युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद ने इसे सरकार का देश विरोधी फैसला बताते हुए आपत्ति दर्ज की है। पूर्व महासचिव श्री सिंह ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता किस तर्क से काटा जा रहा है? जबकि इस दौर में उन पर काम का दबाव कई गुना हो गया है। दिन रात सेवा कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों का भी DA कटने का क्या औचित्य है? तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को इससे बहुत कष्ट है। पेन्शन पर निर्भर लोगों को यह चोट क्यों मारी जा रही है? उन्होंने कहा कि सरकारें अपने खर्चे कम क्यों नहीं करती हैं? वहीं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि बुलेट ट्रे...

सैदपुर में बाहर से आये 29 लोग हुए क्वारंटीन, चेयरमैन ने खिलाया भोजन

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा सैदपुर में बाहर से आये हुए 29 लोग क्वारंटीन किये गये हैं । सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, वहीं नगर पंचायत की चेयरपर्सन आयशा विकार के पति विकार खाँन ने सभी को भोजन उपलब्ध कराया। सभी 29 लोगों को कस्बे के सैय्यद ग़ालिब अली तालिब अली इंटर कॉलेज में 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया गया है। मौके पर एसडीएम बिसौली सीपी सरोज और वज़ीरगंज थानाध्यक्ष प्रदीप यादव आदि अधिकारीगण पहुंचे। उन्होंने सभी से कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग में सहयोग मांगा। वज़ीरगंज थानाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि यहाँ आपको कोई परेशानी नहीं होगी। केवल 14 दिनों की बात है इसके बाद सब लोग अपने घर जा सकेंगे । बाहर से आये सभी लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वस्थ परीक्षण किया गया। सैदपुर में बाहर से आये हुए लोगों को समझाते हुए थानाध्यक्ष प्रदीप यादव :: जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

वाह रे सिस्टम: लेखपाल की गाड़ी का पुलिस ने काटा चालान, उधर एसडीएम ने रोका वेतन

चित्र
बदायूँ जनमत । जिला प्रशासनिक व्यवस्था की जितनी तारीफ की जाये वह कम होगी क्योंकि, यहाँ पास धारक अगर सरकारी काम से जाता है तो उसका चालान काट दिया जाता है और अगर लॉकडाउन का पालन करने और चालान कटने के डर से वह न जाये तो उसका वेतन काट दिया जाता है। ऐसे में कर्मचारी करें भी तो क्या..?? मामला सदर तहसील से जुड़ा हुआ है यहाँ पर तैनात लेखपाल देवेश कुमार शर्मा की 17 अप्रैल को नौशेरा में राशन वितरण अधिकारी के तौर पर ड्यूटी लगाई गई थी। उनके अनुसार उनके पास उनके लेखपाल होने का आई कार्ड और उनकी चौपहिया गाड़ी का भी पास बना हुआ था। वह 17 अप्रैल को नौशेरा राशन वितरण कराने जा रहे थे वहीं, शहर में तैनात पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी का अॉनलाइन 1000 रुपये का चालान काट दिया। इसके बावजूद वह राशन वितरण कराने को नौशेरा पहुंचे और राशन वितरण कराया।  लेखपाल देवेश शर्मा आज चालान कटने के डर से अपने घर से नहीं निकले, आज ही डीएम ने नौशेरा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का औचक निरीक्षण कर डाला। लेखपाल अनुपस्थित पाये गये। जिसके चलते एसडीएम सदर पारसनाथ ने 17 अप्रैल से 25 अप्रैल तक का लेखपाल का वेतन रोकने और स्पष...

राजस्थान से पीलीभीत जा रहे साइकिल सवार लोगों को सहकारी सचिव ने खिलाया खाना

चित्र
बदायूँ जनमत । मलगाँव सहकारी समिति के सचिव की दरियादिली उस वक्त देखने को मिली जब उन्होंने साइकिल पर सवार होकर राजस्थान के जिला अलवर के दिहाड़ी से पीलीभीत के पूरनपुर जा रहे नौ लोगों को रोककर खाना खिलाया और उनकी सहायता की । मलगाँव सहकारी समिति के सचिव अंकित ने देखा कि नौ लोग साइकिल पर सवार होकर जा रहे हैं, वह काफी थके हुए और परेशान थे। सचिव अंकित कुमार ने उनको रोक कर पूछा तो उन्होंने बताया कि वह राजस्थान के जिला अलवर के दिहाड़ी से आ रहे हैं और जिला पीलीभीत के पूरनपुर जा रहे हैं। वह पिछले तीन दिनों से सफर तय कर रहे हैं और भूखे प्यासे हैं। उनकी परेशानी को देखकर सचिव अंकित कुमार ने उन्हें समिति प्रांगण में ठहराया और खाना तैयार करा कर उन्हें खाना खिलवाया। उनकी दरियादिली देखकर सभी लोग उनकी सराहना करने लगे। उनके साथ सहयोगी राजीव कुमार, छेदी लाल तथा गेहूँ ड़ालने आये कृषक योगेंद्र राजपूत का भी विशेष सहयोग रहा। साइकिल पर सवार होकर राजस्थान से पीलीभीत जाते हुए लोग : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

बड़ी खबर : बैंक अधिकारी निकला कोरोना पॉजिटिव, बदायूं में संख्या हुई 14

चित्र
बदायूँ जनमत ।  शहर के एक बैंक अधिकारी की COVID 19 की रिपोर्ट आने पर हड़कंप मच गया । वह कोरोना संक्रमित निकला है अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 14 हो गई है। बता दें विगत 18 अप्रैल को शहर के मोहल्ला टिकटगंज स्थित बैंक अॉफ बड़ौदा में तैनात एक अधिकारी बुखार और खांसी की शिकायत हुई थी। इसकी सूचना मिलने पर एलडीएम श्याम पासवान ने बैंक को बंद करा दिया था और पीड़ित अधिकारी को जिला अस्पताल में क्वारंटीन किया गया था। आगरा के दयाल बाग निवासी बैंक अधिकारी की आज रिपोर्ट आई है जिसमें वह कोरोना संक्रमित निकला है। रिपोर्ट आने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं अहम बात यह है कि बैंक अधिकारी के संपर्क में आने वाला स्टाफ और खाता धारकों पर भी कोरोना का खतरा मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है।

सपा नेता धर्मेन्द्र यादव की ओर लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने राहत सामग्री बांटी

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ओर से उपलब्ध कराई जा रही राहत सामग्री को आज बदायूँ, बिल्सी, सहसवान, इस्लामनगर, बिसौली, उझानी, गुुन्नौर में सपा कार्ययकर्ताओं नेे कोरोना जैसी महामारी में परेशान लोगों के बीच जाकर लॉकडाउन का पूरा पालन करते हुए राहत सामग्री बाटीं । साथ ही लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिये प्रेरित किया । इसके अंतर्गत बदायूँ में डॉ0 मुकेश जौहरी, प्यारे सिंह यादव, गौरव यादव सभासद, हरीश अग्रवाल, बिल्सी में हाजी अजमल, रवेंद्र शाक्य, रंजीत वार्ष्णेय, सहसवान में महेंद्र सागर, बिसौली में महेंद्र प्रताप, राकेश प्रजापति, उझानी में प्रदीप गुप्ता, ध्रुव यादव, डॉ0 नईम, गुन्नौर में अमित यादव ने परेशान व ज़रूरत मंद लोगों की बीच जाकर धर्मेन्द्र यादव द्वारा उपलब्ध कराई गई राहत सामग्री को वितरित किया। पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव की ओर से राहत सामग्री बांटते हुए सपा कार्यकर्ता : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

मुख्यमंत्री के आदेश को ठेंगा दिखाती प्रशासनिक व्यवस्था, रमज़ान के चलते परेशान है जनता

चित्र
बदायूँ जनमत । सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रमज़ान से पहले आदेश दिया था कि रमज़ान में लोगों को किसी भी चीज को लेकर परेशानी न हो । उन्होंने कहा था कि प्रशासन रोज़ादारों के लिए जरूरत का सामान उपलब्ध कराये और ओवर रेट पर भी अंकुश लगाये । लेकिन जिले भर का प्रशासन खासकर कस्बा उसहैत का नगर पंचायत प्रशासन हो या दातागंज तहसील या जिला प्रशासन सब कोई मुख्यमंत्री के इस आदेश को ठेंगा दिखाता दिखाई दे रहा है।  रमज़ान शुरू हो चुके हैं और प्रशासन अभी तक लोगों को सुविधा मुहैया कराने में असमर्थ है । बता दें कुछ दिन पहले एडीएम ने जिले के सभी पासों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाने का आदेश जारी किया था । उसके बाद से आज तक कोई नया पास जारी नहीं किया गया है (शहर के कुछ पास को छोड़कर) । वहीं जिले के सभी कस्बों की बात करें तो यहाँ जनता दूध, सब्जी, नाश्ते का सामान और किराने का सामान न मिलने से बेहद परेशान है। खासकर उसहैत नगर पंचायत में तो हर कोई अपनी जिम्मेदारी से भागते दिखाई देता है। यहाँ के अधिकारी लॉकडाउन में परेशान लोगों का फोन तक रिसीव करने की जरूरत नहीं समझते । इस संबंध में जब एडीएम वि/रा स...

दातागंज विधायक ने 78 गरीब जरूरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री किट

चित्र
बदायूँ जनमत । लॉकडाउन 2 के चलते हुए आज दातागंज के विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने गरीब जरूरतमंदों को कस्बा उसहैत क्षेत्र के कटरासआदतगंज में 36 तथा मरौरी में 42 खाद्य सामग्री की किट वितरित की। इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि मैंने पूरे क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को क्षेत्र बांट कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है कि किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की समस्या नहीं होने पाये। उन्होंने कहा कि दवाओं और खाद्यान्न की कोई भी समस्या अगर किसी के पास है तो वह मेरे मोबाइल नंबर पर भी काल कर सूचित कर सकता है। उनके साथ भाजपा नेता रबेंद्रपाल दीक्षित, रामनरेश पाठक, हबलदारसिंह, विश्वनाथ सिंह आदि मौजूद थे । जरूरतमंदों को राहत सामग्री देते हुए विधायक राजीव कुमार सिंह : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

बदायूं : प्रेम प्रसंग के चलते पति ने पत्नी को फावड़े से काटा, प्रेमी घायल

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना उसहैत क्षेत्र में एक पति ने प्रेम प्रसंग के चलते अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। वहीं हाथापाई और मारपीट में पत्नी का प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। सीओ सहित एसपी सिटी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया।  जानकारी के अनुसार उसहैत क्षेत्र के ग्राम रिजोला निवासी दुर्वेश (25) पुत्र राजबहादुर की पत्नी सपना (कालपनिक नाम) के पड़ोस के युवक रोहित के साथ अवैध संबंध थे। हत्यारोपी पति ने बताया कि जब वह खेत से लौटकर अपने घर वापस आया तो उसने अपनी पत्नी को पड़ोस के युवक रोहित के साथ रंगरेलियाँ मनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया । अपनी पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर वह आग बबूला हो गया और गुस्से में उसने घर का दरवाजा बंद कर रोहित और अपनी पत्नी सपना को पीटना शुरू कर दिया।  उधर रोहित के पिता ने अपने बेटे को बंद घर में पिटता देखा तो उसने डायल 112 को फोन कर दिया। फोन पर पहुंची पीआरवी को घर का दरवाजा बंद मिला जब तक पीआरवी पर तैनात सिपाही दीवार फांदकर घर के अंदर घुसे तब तक दुर्वेश ने अपनी पत्नी सपना के गले पर फा...

आमदे रमज़ान: मुसलमानों तुम्हारी कुर्बानियों को इतिहास में याद रखा जाएगा - मौलाना अफ़लाक

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा सैदपुर की मस्जिद नजफ़ अशरफ़ (दादा मियां वाली) के पेश ए इमाम मौलाना अफ़लाक रज़ा उदयपुरी ने कहा रमजान के मुबारक महीने का आगाज़ होने वाला है । इस माहे मुबारक में हर वक़्त अल्लाह की रहमतों का नुज़ूल होता है। हर तरफ बरकतें ही बरकतें नज़र आती हैं। रमजानुल मुबारक का पहला अशरा रहमत है और दूसरा अशरा मग़फ़िरत और तीसरा जहन्नम से आज़ादी है । covid.19 के चलते धार्मिक स्थलों पर आम आवागमन बंद कर दिया गया है। मेरी तमाम मुसलमानों से अपील है कि रमज़ान मुबारक के पाक मौके पर अल्लाह की इबादत फ्राइज़ व वाजिबात व तरावीह अपने अपने घरों पर ही अदा करें । (नमाज़े जुमा और तरावीह चंद लोग ही मस्जिद में अदा करें), इफ्तार की पार्टियों से परहेज़ करें। इस महीने में एक नेकी का सवाब सत्तर दर्जे बढ़ा दिया जाता है। इस लॉकडाउन के वक़्त में गरीबों का ख्याल रखें। कोई भूखा नहीं सो सके ये इंसानियत का सब से बड़ा फर्ज़ है। तारीख़ तुम्हारी इन क़ुर्बानियों को हमेशा याद रख़ेगी, कि एक दिन इस क़ौम पर ऐसा भी वक़्त आया इस क़ौम ए मुस्लिम ने अपने देश की मुहब्बत में बा जमाअत नमाज़ों को तर्क कर दिया । रमजान के मुबारक महीने में अपने लिए, अपने दे...

सपा नेता की बेटी के लिए फरिश्ता बनी पीआरबी, बोले : शुक्रिया अखिलेश

चित्र
बदायूँ जनमत । सपा नेता स्वाले चौधरी की मासूम बेटी की तबियत अचानक बिगड़ गई। वहीं शहर के कई मोहल्ले हॉटस्पॉट होने की बजह से उनका घर का भी आवागमन बंद था । ऐसे में उन्होंने डायल 100 ( अब 112) को कॉल की, कुछ ही समय में पीआरबी 1314 उनके घर पहुंची जिससे समय रहते वह अपनी बेटी को दवा दिला सके । इसके लिए उन्होंने पहले तो पीआरबी पर तैनात स्टाफ का आभार व्यक्त किया फिर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को शुक्रिया कहा । जनमत एक्सप्रेस को बताते हुए श्री चौधरी बोले यह अखिलेश यादव की दूरगामी सोच का नतीजा है जो आज समय रहते मैं अपनी बेटी को दवा दिला पाया । उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में डायल 100 (112) जैसी विश्वस्तरीय सुविधा उत्तर प्रदेश को प्रदान की गई, जो कि आज गरीब और परेशान लोगों की भरपूर मदद कर रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण मैं स्वयं हूँ । सपा नेता स्वाले चौधरी की बेटी को दवा दिलाने वाली पीआरबी 1314 : जनमत एक्सप्रेस न्यूज। 9997667313

ककराला में 38 और गभ्याई में 18 लोग हुए क्वारंटीन, डॉक्टरों ने किया टेस्ट जाँच को भेजे सैम्पल

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा ककराला में मुंबई से आये लोगों और मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों का आज वृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ककराला पहुंचकर टेस्ट किया। वहीं ग्राम गभ्याई में हरियाणा से आये ढ़ेड़ दर्जन से अधिक लोगों का भी टेस्ट कर उन्हें क्वारंटीन किया गया है। सभी के सैम्पल जाँच के लिए भेजे गए हैं।  कोरोना के खिलाफ वालंटियर डॉक्टर के रूप में जंग लड़ रहे डॉक्टर शकील और उनकी टीम ने आज ककराला पहुंचकर बाहर से आये 38 लोगों की स्क्रीनिंग और आरटीडी टेस्ट किया । टेस्ट में सब नॉर्मल मिला । सभी को ग्राम अली नगला के सरकारी विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया है।  ककराला में छात्रों का टेस्ट करते हुए डॉक्टर्स : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313 उधर ग्राम गभ्याई में हरियाणा से आये 18 लोगों की भी जाँच हुई । वहाँ ग्राम प्रधान स्वालीन की देखरेख में सभी को क्वारंटाइन किया गया है । सभी की COVID-19 जाँच के लिए सैम्पल भेजे गए हैं। वहीं हाल ही में नोएडा से आया ककराला निवासी कौशल गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता की कल जिला अस्पताल में जाँच कराई जायेगी। उधर डीएम कुमार प्रशांत और एसएसपी अशोक कुमार...

लॉकडाउन : भगवान परशुराम जयंती पर होगा आनलाईन कवि सम्मेलन

चित्र
बदायूँ जनमत । लाकडाउन के चलते इस बार भगवान परशुराम जयंती समारोह नहीं मनाया जायेगा । वहीं कवि षटवदन शंखधार की तुलसी साहित्यिक सामाजिक संस्था आनलाइन कवि सम्मेलन कराने जा रही है । सभी कवियों ने ग्रुप में जुड़ना शुरू कर दिया है । इसमें लगभग 30 लोगों की प्रतिभागिता सुनिश्चित की गई है, सबकी कविताओं में भगवान परशुराम के जीवन का चित्रण किया जायेगा । कार्यक्रम 25 अप्रैल को सायं 7 बजें प्रारंभ होगा । कवियों की सूची इस प्रकार है..... 1-श्री कामेश पाठक (कार्यक्रमअध्यक्ष) बदायूं 2-षटवदन शंखधार (कार्यक्रम संचालक) बदायूं 3-सरिता चौहान (सरस्वती वंदना) बदायूं 4-श्रीमती नीतू राठौर ,(भोपाल ) 5-डॉ. प्रीति हुंकार (मुरादाबाद) 6-बिनोद कुमार "हँसौड़ा" दरभंगा(बिहार) 7-विष्णु असावा ( बदायूँ) 8- यतिन अधाना (मेरठ) 9-प्रदीप वैरागी, (शाहजहाँपुर) 10-आशीष देव, पुवायांँ,( शाह. ) 11-स्वदेश सिंह ,(मुरादाबाद ) 12- रवि रश्मि 'अनुभूति ' (, मुंबई ) 13-ऊषा कनक पाठक ( मिर्जापुर) 14-सुनील नागर ' सरगम , राजगढ़ ( म. प्र.) 15-शैलेन्द्र देव मिश्रा (बदायूं) 16-अचिन मासूम (बदायूं) 17-सुनील ...

आपत्ति: अरनव गोस्वामी के खिलाफ काँग्रेसियों का बिगुल, बदायूं और दातागंज पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र

चित्र
बदायूँ जनमत । महाराष्ट्र के पालघर में हुई सन्तों की हत्या के पशचत प्रमुख चैनल रिपब्लिक भारत के एंकर अरनव गौस्वामी द्वारा साम्प्रदायिक विद्वेष से दिए कथन को लेकर काँग्रेसियों ने मोर्चा खोल दिया है । अरनव गोस्वामी के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग को लेकर जनपद के विभिन्न थानों पर काँग्रेसियों ने प्रार्थना पत्र दिये हैं । जिसके चलते प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओंमकार सिंह द्वारा थाना सिविल लाइन और पीसीसी सदस्य आतिफ खांन द्वारा कोतवाली दातागंज में प्रार्थना पत्र दिये गये हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि दिनाँक 21-04-2020 को टी.वी. चैनल न्यूज़ बुलेटिन में कार्यक्रम के दौरान एंकर अरनव गौस्वामी के भाषण का प्रसारण हुआ है, जिसमे अरनव गौस्वामी ने पालघर (महाराष्ट्रा) में हुई दो सन्तों की हत्या के सम्बन्ध में जो कथन प्रसारित किया है वह साम्प्रदयिक भावना को भड़काने वाला भाषण के साथ - साथ भारत के कानून व्यवस्था के प्रति विद्वेष फैलाने वाला भाषण भी है। अपने कथन में अरनव गौस्वामी ने कहा है कि यदि हिन्दू सन्तों के बजाये किसी मौलवी व पादरी की हत्या हुई होती त...