संदेश

दिसंबर, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पूर्व मंत्री/ सदर विधायक आबिद रजा ने दी 2018 की मुबारकबाद

चित्र

ओपी सिंह होंगे यूपी के नये डीजी

चित्र
जनमत एक्सप्रेस  । ओपी सिंह को यूपी का नया डीजी बनाया गया । केंद्र ने चेन्नई में प्रतिनियुक्ति से भेजा। वर्तमान में 1983 बैच के आईपीएस ओपी सिंह CISF के डीजी हैं। आज कार्यभार संभालेंगे ।

जामिया कामिलिया के 90 तालिबों को कम्बल तक़सीम

चित्र
महाराजगंज जनमत । जामिया कामिलिया अहलेसुननन्त मिफ्ताहुल ओलूम कोल्हुई बाज़ार के 90 तलबा को कम्बल दिया गया यह कार्यक्रम मौलाना बरकत हुसैन मिस्बाही  प्रधानचार्य साहब की निगरानी में सम्पन्न हुआ। हाजी नबूवत अली और पूर्व लेखपाल नौतनवां के हाथों तलबा को कम्बल दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व लेखपाल क़ारी महताब आलम मास्टर शमीम अशरफ़ी सेराज अहमद नसीम अहमद मास्टर अब्दुलमजीद मास्टर अहमद अली मास्टर हजरत अली समेत कई लोग उपस्थित रहे।

भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में सत्याग्रह शुरू

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जनपद बदायूं में सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने, जनपद के प्रमुख घोटालों में कार्यवाही किए जाने तथा सोतनदी को अविरल बनाये जाने की मांग को लेकर मालवीय आवास गृह बदायूं पर  उपवास/ सत्याग्रह आरंभ किया गया। उपवास आरंभ करने से पूर्व अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने गांधी उद्यान बदायूं स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। आन्दोलन को युवा मंच संगठन, सन्त रविदास सेवा न्यास द्वारा भी समर्थन दिया गया। उपवास स्थल पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान उत्तर प्रदेश के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि जनपद में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 एवं उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार नियमावली 2015 का  पालन नहीं किया जा रहा है। चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग,लोक निर्माण विभाग, स्थानीय निकायों ( नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत ) एवं विकास भवन में स...

पूर्व मंत्री आबिद रजा ने आंवला लोकसभा में किया तूफानी दौरा

चित्र
बदायूँ जनमत । पूर्व मंत्री आबिद रजा ने आँवला लोकसभा क्षेत्र में तूफानी दौरा किया जहाँ लोगो ने पूर्व मंत्री आबिद रज़ा का गर्म जोशी से स्वागत किया । आबिद रज़ा अपने काफ़िले के साथ आँवला लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत 117 विधानसभा दातागंज के कस्बा दातागंज में पूर्व चेयरमैन मो० इशहाक की पुत्री के विवाह में सम्मिलित हुए इसके बाद पूर्व मंत्री आबिद रज़ा कस्बा दातागंज में ही वरिष्ठ समाज सेवी फुंदन खां के आवास पर पहुँचे । यहाँ मौजूद लोगो ने लोकसभा क्षेत्र आंवला से चुनाव लड़ने का आह्वान किया । लोगो ने इस बात का समर्थन करते हुए इस फैसले का स्वागत किया जिसको सुनकर यहां मौजूद लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गई । इसके बाद पूर्वमंत्री का काफिला अलापुर में वरिष्ठ नेता फहीम उद्दीन के आवास पर पहुँचा । अलापुर में लोगो के हुजूम ने पूर्वमंत्री का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। पूर्व मंत्री ने अलापुर जामा मस्जिद के इमाम से भी मुलाकात की। इसके बाद आबिद रज़ा का काफिला सखानू पहुँचा । पूर्व मंत्री ने सखानू के नवनिर्वाचित चेयरमैन पुत्र विलाल के आवास पर पहुँच कर उन्हें चुनाव जीतने की वधाई दी। सखानू में भी पूर्व मंत्री के प्...

बदायूँ चेयरमैन ने मस्जिद की विवादित जमीन पर बनबाया रैनवसेरा

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूँ नगर पालिका परिषद की चेयरमैन दीपमाला गोयल और पालिका प्रशासन ने रोडवेज स्थित मस्जिद की विवादित जमीन पर रैनवसेरा बनबाकर बीते दिन उसका उद्घाटन किया । बता दें कि रोडवेज पर स्थित मस्जिद और मजार की जमीन को लेकर रोडवेज प्रशासन और मस्जिद कमेटी के बीच न्यायालय में मामला विचाराधीन है । वहीं न्यायालय ने विवादित जमीन पर यथा स्थिति बनाये रखने का आदेश भी दिया है । रैनवसेरे को लेकर मस्जिद कमेटी ने ऐतराज भी किया लेकिन पालिका प्रशासन ने उन्हें टाल दिया । न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने और मस्जिद व मजार की जमीन पर पालिका प्रशासन द्वारा निर्माण कराने पर लोगों में रोष व्याप्त है ।

देखें - जनमत एक्सप्रेस पर पूर्व राज्यमंत्री आबिद रजा का विज्ञापन

उसावां पुलिस और भाजपा नेताओं की शय से बेलगाम अपराधी ने दलित युवती से किया रेप, काँग्रेस ने उठाया मुद्दा

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना उसावां क्षेत्र के एक गांव में डेयरी पर दूध बेचकर वापस लौट रही दलित नाबालिग किशोरी से गांव के ही एक लड़के ने जबरन दुष्कर्म किया । पिता की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद अभियोग पंजीकृत किया है । यहाँ बता दें कि जनता का आरोप है कि दातागंज विधानसभा के अधिकांश थानों में भाजपा नेताओं के अनुसार थानाध्यक्ष पोस्ट किये गए हैं । इसी का कर्ज चुकाने के लिए संबंधित थानाध्यक्ष भाजपा नेताओं की आओ भगत में लगे रहते हैं, ऐसे में अपराधी भयमुक्त होते चले जा रहे हैं और क्षेत्र में आए दिन रेप और लूटपाट जैसी घटनाओं का ग्राफ बडता चला जा रहा है । जिसके चलते उसावां थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग दलित किशोरी दूध बेचने गांव की ही दूध डेयरी पर गयी, कि जब वह दूध बेचकर वापस लौट रही थी कि अचानक गांव के हिर्देश पंडित ने किशोरी को पीछे से पकड़ कर मुँह बन्द कर दिया और पास के प्राथमिक विद्यालय में लेकर जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया । किसी प्रकार बहशी दरिंदा के चुंगल से छुटकर किशोरी ने घर पहुँचकर पूरी घटना अपने परिजनों को सुनाई । परिजनों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी । पुलिस न...

चेयरमैन पति पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ का अलापुर में भाव्य स्वागत

चित्र
अलापुर जनमत। ज़िला सहकारी बैंक बदायूँ के निदेशक व अलापुर साधन सहकारी सीमिति के चेयरमैन फ़हीमउद्दीन के आवास पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता हाफिज साबिर अली ने की और मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ रहे । बता दें ककराला नगर पालिका परिषद से पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ की पत्नी परवीन मुस्लिम चेयरमैन निर्वाचित हुई हैं, जिसके उपलक्ष्य में फ़हीमउद्दीन के आवास पर पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ का भव्य स्वागत किया गया। अंत में कार्यक्रम आयोजक फ़हीमउद्दीन ने आये हुए सभी अथितियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन फ़ैज़ान आज़ाद ने किया । इस मौक़े पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोअज़्ज़म अली खाँ, नदीम खाँ सभासद, रफ़ी उद्दीन सभासद, हाफ़िज़ इरफ़ान, मौलाना ज़हीर अहमद, वासिफ़ हुसैन लाला, रागिब उद्दीन, अंजुम अलापुरी, सलीम उद्दीन, मौलाना ज़ाहिद हुसैन, सुल्तान उद्दीन नम्बरदार, लईक अहमद अंसारी,निशरत अंसारी,पप्पू अंसारी,नजमुल ठेकेदार,हसीन अहमद,मो हसन ठेकेदार,मुशफ़्फ़े अंसारी,अकरम अंसारी, कैसर मेम्बर, बूंदा मेम्बर, तौक़ीर मेम्बर,हाशिम,हारिस अली, आसिफ़ बख़्ताबर, तालिब मालिक, फ़ायक अली, अज़हर, श...

पूर्व राज्यमंत्री आबिद ने आंवला लोकसभावासियों को दी 2018 की मुबारकबाद

चित्र
बदायूँ जनमत । पूर्व राज्यमंत्री / विधायक आबिद रजा ने आंवला लोकसभा क्षेत्र की जनता को नव वर्ष 2018 की मुबारकबाद दी ।

भाजपा की जीत पर बदायूँ में मुस्लिम समाज ने बाँटी मिठाई

चित्र
बदायूँ जनमत । भाजपा कार्यकर्ता अरशद अल्वी के आवास पर भारतीय जनता पार्टी के गुजरात एंव हिमाचल प्रदेश में भारी बहुमत से विजयी होने पर मुस्लिम समाज की ओर से मिष्ठान वितरण का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे भारतीय जनता पार्टी का लगातार जनाधार बढ रहा है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम रही है यही कारण है कि गुजरात एंव हिमाचल प्रदेश मे मुस्लिम समाज का भी रूझान पार्टी की ओर बढ़ रहा है और आने वाले लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समाज भारतीय जनता पार्टी को वोट देगा । इस अवसर पर पप्पू सैफी, इरफान फारूकी, ज़की अल्वी,आरिफ अंसारी, निहाल खां, अरफात उर्फ बट्टू, अदीब अली, चन्द्रपाल मौर्य,मुमताज़ खां, आसिफ अल्वी,फिरासत अली आदि विशेष रूप से मौजूद रहे ।

हरेण्डी विद्यालय के प्रधानाचार्य मुशाहिद मियाँ सम्मानित

चित्र
बदायूँ जनमत । उसहैत क्षेत्र के गांव हरेण्डी स्थित जूनियर हाई स्कूल में प्रबंध समिति द्वारा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रमेशचंद्र द्वारा की गई । बैठक में विद्यालय की वाउन्ड्रीवाल का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया । प्रबंध समिति ने विद्यालय के प्रधानाचार्य मुशाहिद मियाँ की मेहनत और लगन की प्रसन्नता की गई । समिति के सदस्य जदुनाथ ने कहा कि प्रधानाचार्य मुशाहिद मियाँ की मेहनत से आज विद्यालय परिसर स्वच्छ व सुंदर है । इससे प्रभावित होकर प्रबंध समिति ने प्रधानाध्यापक मुशाहिद मियाँ को शॉल उडाकर सम्मानित किया गया । बैठक में शकुंतला देवी, जदुनाथ, राजपाल आदि ने भी अपने विचार रखे । अंत में राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ ।

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । मुल्क के अन्दर जबसे bjp की सरकार आई तबसे इनके लोगों के ज़रिये मुसलमान और ईसाई के बीच घर वापसी की तहरीक चलाई जा रही, 20 करोड़ मुसलमां और 5 करोड़ ईसाईयों की घर वापसी करवाना कोई आसान काम नहीं है,, ज़्यादातर हिन्दू भाईयों का ये ज़ेहन बिलकुल भी नहीं है अगर ऐसा होता तो तबाही और बरबादी मच जाती, क्या दूसरी कौम के लोगों ने चूडियाँ पहन रखी हैं ? हमें अम्नों अमान के साथ रहना चाहिए, मौजूदा माहौल पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो आपके लिए 2019 के रास्ते आसान न होंगे, वो तो दूर की बात है अभी एक हफते के बाद के नताएज भी आपकी ज़हनियत को ठोकर मार सकते हैं इसलिय जितनी जल्दी मुमकिन हो समरस्ता और भाई चारे को लोगों के बीच हवा दीजिए। कांग्रेस को ही देख लीजिये, इनके 60 साला दौर में लगभग 20 हज़ार फसादात हुये, लाखो लोगों की जानें गईं आज क्या हालत हो गई है कार्यकर्ता तक मिलना मुशकिल है एक वही राहुल गाँधी है बाकी सब ढ़कोसला, हमने बार बार इनको चेताया था आखिर अल्लाह की मार लगी सब खत्म कोई नाम लेवा नहीं है। bjp से हमारा कोई इखतिलाफ थोडी है इनसे इकतेदार की लड़ाई भी नहीं है मतभेद केवल साम्प्रदायिकता, फिरकापरस्त...

परचम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलीम पीरजादा का निधन, शोक

चित्र
अलीगढ जनमत | परचम पार्टी ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्लिमो के दिग्गज नेता सलीम पीरजादा का मंगलवार देर रात्रि निधन हो गया | सलीम पीरजादा के निधन की खबर से अलीग बिरादरी और अलीगढ में शोक की लहर दौड़ गयी है | अमुवि वीसी, छात्र संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और यूपी के प्रसिद्द अधिवक्ता जफरयाब जिलानी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है | बुधवार को सर सय्यद नगर के कब्रिस्तान में उन्हें हजारों की भीड़ ने सुपुर्द ए ख़ाक कर दिया | अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र संघ सचिव रहे सलीम पीरजादा अलीग बिरादरी के नायाब हीरा थे, उन्हें पूरा देश अच्छे वक्ता के रूप में जानता था | वह मुस्लिमो और साम्प्रदायिकता के मुद्दों पर बेबाकी से बोलते थे | परचम पार्टी का गठन कर उन्होंने देश में सद्भाव की एक पहल चलाने का प्रयास किया था | उनके निधन की खबर से अलीग बिरादरी को बड़ा झटका लगा है | सलीम पीरजादा को सोमवार को फालिज का असर हो गया था, जिससे वह पार नहीं पा सके | उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी ने कहा कि सलीम पीरजादा साहब जिंदादिल इंसान थे, उनका निधन मुस्लिम समाज के लिए बड़...

बदायूँ जिले में सर्वप्रथम सहसवान चेयरमैन बाबर मियाँ ने किया विकास का शुभारंभ

चित्र
एस०शाहिद अली ! 12 दिसंबर को बदायूँ जिले के सभी नवनिर्वाचित चेयरमैन और सभासदों ने शपथ ग्रहण कर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है । चेयरमैन बनने और जीत की खुशी को लेकर कहीं कहीं तो अभी बहुत सारे चेयरमैनों ने अपने कार्यालयों की कुर्सी तक ग्रहण नहीं की है, तो वहीं कुछ चेयरमैन खुशी से झूमते हुए लखनऊ और दिल्ली की सैर पर निकल गए हैं । ऐसे में बदायूँ की सहसवान नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन बाबर मियाँ ने अपने नगर में विकास कार्यों का शुभारंभ करके अपनी छवि को ऊरूज पर बैठा दिया है । यहाँ बता दें कि मौसम की बेरूखी के चलते बदायूँ जिले में दो दिन से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए हैं । ऐसे में ठिठुरन और कोहरे का प्रकोप बढता जा रहा है । गरीब और बेसहारा लोगों के लिए यह मौसम किसी अभिशाप से कम नहीं है । इसके चलते सहसवान के पालिकाध्यक्ष बाबर मियाँ ने अपने नगर में जगह जगह अलाव जलबाकर गरीबों की दुआएं प्राप्त कर वाहवाही लूटना शुरू कर दी है । 2017 से शुरू नगर निकाय के कार्यकाल में सहसवान पालिका ने सर्वप्रथम अलाव जलबाकर बदायूँ जिले भर के चेयरमैनों में सबसे उच्च स्थान प्राप्त किया है । वहीं नगरवासियों क...

बदायूँ के सभी चेयरमैन और सभासदों का शपथ के साथ कार्यकाल शुरू

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूँ की 6 नगर पालिका परिषद और 13 नगर पंचायतों के अध्यक्षों सहित सभी नवनिर्वाचित सभासदों ने आज शपथ ग्रहण कर अपना कार्यभार सभांला । नगर पालिका परिषद दातागंज में भाजपा के आकाश वर्मा, ककराला में सपा की परवीन मुस्लिम, बदायूँ सदर में दीपमाला गोयल, बिल्सी में भाजपा के अनुज, उझानी में सपा के विमल कृष्ण अग्रवाल, सहसवान में बाबर मियाँ और बिसौली में सपा के अबरार अहमद के अलावा नगर पंचायत उसहैत में सैनरा वैश्य, उसावां में धीरू भैया, अलापुर में नाजवीं, सैदपुर में आयशा विकार अहमद, वजीरगंज में उमर कुरैशी की पत्नी सहित सखानूं, गुलडिया, कछला, इस्लामनगर, कुंवरगांव सहित सभी चेयरमैन और सभासदों ने शपथ ग्रहण कर अपना कार्यभार ग्रहण किया । वहीं सपा के प्रत्याशियों की शपथ समारोह में सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव के साथ पहुंचने पर समारोह में मौजूद नागरिकों एवं सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। अपने संबोधन में सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सरकारों का आना और जाना लोकतंत्र की एक प्रक्रिया है परंतु सपा ने विकास कराने में न तो पहले कभी लापरवाही की और न भविष्य मे नागरिकों को विकास को लेकर कोई शिकाय...

पूर्व राज्यमंत्री आबिद के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस करने बाले अरशद की होर्डिंग को जलाया

चित्र
बदायूं जनमत । सपा के पूर्व मंत्री आबिद रजा के खिलाफ कल प्रेस कांफ्रेंस करके अपना पक्ष रखने बाले अरशद अल्वी की होर्डिंग को आज कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा कर जला दिया । खुद अरशद अल्वी ने फेसबुक पर जली हुई अपनी होर्डिंग का फोटो वायरल करते हुए श्री अल्वी ने लिखा है कि लालपुर चौराहे पर लगे उनके होर्डिंग को कुछ लोगों ने बौखलाकर जला दिया है । इससे उनकी ओछी मानसिकता का परिचय देखने को मिलता है । यहाँ बता दें कि कल प्रेस कांफ्रेंस द्वारा अरशद अल्वी ने कहा था कि पूर्व राज्यमंत्री आबिद रजा ने मेरे ऊपर 26 जून 2017 को थाना कोतवाली बदायूं मे अपने ड्राईवर रवि मौर्य द्वारा 307 जैसी संगीन धारा मे फर्जी एंव झूठा मुकदमा दर्ज कराया था । जबकि मैं उक्त तिथि को बदायूँ मे उपस्थित ही नहीं था और पुलिस एवं प्रशासन पर दवाब बनाकर मेरे घर की कुर्की कराई गई थी एवं मुझे जेल भी भिजवाया गया था ।

दातांगज विधानसभा में सपा के फुके ट्रांसफार्मर में सांसद धर्मेंद्र भी नहीं दौड़ा सके करंट

चित्र
एस०शाहिद अली ! " बदायूँ जनपद में सपा का सबसे फुका ट्रांसफार्मर दातागंज विधानसभा में मौजूद है" यह घोषणा जनमत एक्सप्रेस ने उसी दिन कर दी थी जब निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित किये थे । जनमत एक्सप्रेस की वो भविष्यवाणी आज सच साबित होकर सामने आई है । बदायूँ जिले की 117 दातागंज विधानसभा में समाजवादी पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल सकी है । हाँ ये बात और है कि दातागंज नगर पालिका परिषद और उसहैत नगर पंचायत में समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर रही है मगर वहीं उसावां नगर पंचायत की बात करें तो यहाँ पाँचवाँ स्थान और अलापुर नगर पंचायत में चौथा स्थान पाकर पार्टी प्रत्याशियों ने कीर्तिमान रचा है । बैसे दातागंज विधानसभा में सपा को इतनी बुरी स्थिति में ढकेलने का काम खुद उसी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने किया है । सपा सरकार में उसहैत, उसावां, अलापुर और दातागंज में खुलेआम जुआ शराब और सट्टे का काला कारोबार खुद सपा के स्थानीय नेताओं के संरक्षण में होता था । यही कारण है कि जनता ने सपा के उन नेताओं को सीख सीखने का मौका दिया है । अब पार्टी हाईकमान और जिलाध्यक्ष को दातागंज विधान...

आरोप प्रत्यारोप के दौर में सोत नदी का मुद्दा भटकाने की कोशिश

चित्र
एस०शाहिद अली ! महेश गुप्ता के सदर  विधायक बनने पर भी बदायूँ की सोत नदी पर अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया गया था और आज सदर नगर पालिका की अध्यक्ष पद पर बीजेपी की दीपमाला गोयल के काबिज होने पर भी वही मुद्दा उठ रहा है । ऐसे में सवाल तो कई पैदा हो गए हैं लेकिन खास यह है कि क्या बाकई सोत नदी को कब्जा मुक्त कराया जायेगा या इस पर भी राजनैतिक रोटियां सेंकी जायेंगी । खैर इसका जबाब तो वक्त तय करेगा । फिलहाल सोत नदी के मुद्दे को हमारे जनपद के जनप्रतिनिधि द्वारा भटकाने की भरपूर कोशिश की जा रही है । हाल ही में सदर विधायक महेश गुप्ता ने पूर्व विधायक और राज्यमंत्री आबिद रजा के मैरिज हॉल को हटबाने का प्रयास किया था । उसके पलटवार में आबिद रजा ने सदर विधायक महेश गुप्ता से दया की गुहार लगाते हुए कहा था कि उन्होंने कभी किसी को व्यक्तिगत नुकसान नहीं पहुँचाया । बयान का मकसद साफ था कि उन्हें भी कोई व्यक्तिगत नुसकान न पहुँचाये, फिर चाहे उन्होंने कार्य सही किया हो या गलत । आबिद रजा के इस एक बयान ने आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू कर दिया है । बीजेपी द्वारा पूर्व मंत्री आबिद रजा पर आरोपों की झडी लगाते हुए आज मो० ...

बडा होकर अपने दादा मुस्लिम खाँ का नाम करूँगा : अरिश अजमल

चित्र
बदायूँ जनमत । ककराला नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित चेयरमैन परवीन मुस्लिम व उनके पति पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ हैं । चौथी बार नगर पालिका परिषद ककराला पर काबिज़ हुए मुस्लिम खाँ की बसपा शासनकाल में तूती बोलती थी। ककराला में आज भी पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ व उनके परिवार का अलग प्रभाव हैं। पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ का बड़ा परिवार बदायूँ ज़िले में मशहूर हैं । यहाँ बता दें कि पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ की 13 संतानें हैं । जिनमें 11 पुत्र और 2 पुत्रीयाँ हैं । जिनमे से 2 विवाहित हैं बाकि अविवाहित हैं। सबसे बड़े पुत्र अजमल खाँ हैं जो अपने पिता मुस्लिम खाँ के साथ राजनीती में सक्रीय रहते हैं, मुस्लिम डिग्री कॉलेज ककराला के प्रबंधतंत्र व ईट उधोग के साथ-साथ व अन्य व्यापार को भी संभालते हैं । बाकि पुत्र अफज़ल खाँ,ग़िज़ाल खाँ,उवैस खाँ व अन्य पुत्र अपने बड़े भाई अजमल खाँ का राजनीति के साथ-साथ व्यापार में भी सहयोग करते हैं। मुस्लिम खाँ के बड़े बेटे अजमल खाँ की भी अभी 2 संतानें हैं एक पुत्र एक पुत्री । अब अजमल खाँ के पुत्र अरिश अजमल अभी बचपन में ही अपने दादा मुस्लिम...

पैगम्बरे इस्लाम के पैगाम पर अमल करें मुसलमान : यासीन उस्मानी

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के मोहल्ला सोथा में चमेली बाली मस्जिद के निकट जश्ने ईद मिलादुन्नवी का आयोजन किया गया । जलसे की सदारत मौलाना प्रोफेसर शरीफ अहमद ने की और संचालन मुहम्मद जमाल अहमद ने किया ।  जश्न में मुख्य अतिथि के रूप में इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डॉक्टर यासीन उस्मानी मौजूद रहे । जलसे का आगाज तिलावते कुराने मजीद से मौलाना सिद्दीक ने किया वहीं हाफिज साकिब रजा ने नवी करीम की शान में नाते पाक पेश की ।  जसले को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मौलाना डॉक्टर यासीन उस्मानी ने सीरते मुस्तफा का बयान किया । उन्होंने कहा कि बारह रवीउल अब्बल इस्लामी साल की वह तारीख है कि जिसकी सुबह को अल्लाह ने अपने प्यारे महबूब मुहम्मद मुस्तफा सल्ललाहो अलैहीवसल्लम को सारे संसार के लिए रहमत बनाकर मक्के की सरजमीं पर भेजा । आप ने दुनियाँ में आकर सारी कायनात को अम्नो इंसाफ, बराबरी, सच्चाई का पैगाम दिया । आप ने बंदों पर दया और रहम किये जाने के संबंध में फरमाया कि जो लोगों पर दया न करे उस पर भी दया न हो, जो लोगों पर दया करेगा वही जन्नत में जायेगा । तुम जमीन बालों पर रहम करो ऊपर...

देखिए बदायूँ जनपद में किस प्रत्याशी को मिले कितने वोट

चित्र
बदायूँ जनमत। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराया। शुक्रवार को डीईओ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश के निर्देशानुसार सात नगर पालिका परिषद एवं 13 नगर पंचायतों के चुनाव परिणाम जनपद की छह मंडी समितियों में खोले गए। नगर पालिका परिषद बदायूँ में भारतीय जनता पार्टी की विजयी उम्मीदवार दीपमाला गोयल ने 32316 वोट पाए हैं, तो वहीं इसी नगर पालिका से पूर्व चेयरमैन रहीं फात्मा रजा ने 29140 वोट पाए हैं। नगर पालिका परिषद बिल्सी में भारतीय जनता पार्टी के विजयी उम्मीदवार अनुज ने 772 वोट पाए हैं, तो वहीं इसी नगर पालिका से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संजीव कुमार ने 554 वोट पाए हैं। नगर पालिका परिषद सहसवान में निर्दलीय विजयी उम्मीदवार मीर हादी अली उर्फ बाबर मियाँ ने 9576 वोट पाए हैं, तो वहीं इसी नगर पालिका से भाजपा के अनुज ने 7028 वोट पाए हैं। नगर पालिका परिषद बिसौली में समाजवादी पार्टी के विजयी उम्मीदवार अबरार अहमद ने 6182 वोट पाए हैं, तो वहीं इसी नगर पालिका से भाजपा की सरिता ने 5124 ...

बारहवीं के मौके पर आईआईबी ने मरीजों को बाँटी फल किट

चित्र
बदायूँ जनमत । कमली बाले आका मुहम्मद मुस्तफा सल्ल० की यौमे पैदाईश के मौके पर इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड की जानिब से मरीजों और स्कूली बच्चों को फल सामिग्री वितरण की गई । बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी की अध्यक्षता में जिला ईकाई द्वारा जिला सरकारी अस्पताल में जाकर मरीजों और मदरसों में पढने बाले बच्चों को ड्राई फूड और फल की किटें बाँटी गई । इसमें डॉक्टर रियाज, निगत परवीन, जिलाध्यक्ष हाजी मजहर हमीदी, साहिबे आलम, अमीरूल हसन, फहद फरीद आदि का विशेष योगदान रहा । वहीं मौलाना यासीन उस्मानी ने कहा कि आका की बिलादत के मौके पर बोर्ड कई कार्यक्रमों को आयोजित करने जा रहा है । कल निकलने बाले जुलूसे मुहम्मदी में भी इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड का विशेष योगदान रहेगा । जिला अस्पताल में मरीजों को फल किट देते हुए आईआईबी के पदाधिकारी