संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संगीत की सेवाओं के लिए संगीत रत्न से नवाजे गये स्वर्गीय कव्वाल तालिब सुल्तानी

चित्र
बदायूँ जनमत । डॉ उर्मिलेश जन चेतना समिति द्वारा होने वाले स्मृति महोत्सव-2020 में आज स्वर्गीय जनाब तालिब हुसैन सुल्तानी के मरणोपरांत संगीत की सेवाओं के लिए संगीत रत्न से नवाजा गया । स्वर्गीय तालिब सुल्तानी ने कव्वाली के क्षेत्र में दुनिया में अपना लोहा मनवाया । डेढ़ दर्जन मुल्कों में उन्होंने संगीत से अपनी अलग पहचान बनाई । सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, आकाशवाणी, दूरदर्शन, ईटीवी उत्तर प्रदेश तथा संस्कृति निदेशालय से उनके अनेकों कार्यक्रम प्रसारित हुए । प्राचीन कला कव्वाली को उत्तर प्रदेश में बचाने के लिए उन्होंने हमेशा संजीवनी का काम किया और जिंदगी के आखिरी दौर तक संगीत की विरासत को बचाने के लिए कार्यरत रहे । कव्वाल तालिब हुसैन सुल्तानी के बड़े बेटे को सम्मान देते हुए अथितिगण : जनमत एक्सप्रेस ।

सूफी जी के तीन रोज़ा उर्स का कुल से समापन, महफिले मीलाद के साथ हुई तकरीरें

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा वजीरगंज स्थित हजरत सूफी सिब्ते अहमद साहब के तीन रोज़ा उर्स शरीफ में क़ुरआन ख्वानी महफिले मीलाद के बाद बुधवार रात्रि को अजीमुश्शान जलसा हुआ जिसके बाद गुरुवार को कुल शरीफ की फातिहा के साथ समापन किया गया । समस्त कार्यक्रम की सरपरस्ती व सदारत खलीफए मियाँ हुज़ूर हज़रत अनवर मियां व निजामत नौजवान शायर हिलाल बदायूनी व कारी शमशाद आलम सिरसवी ने फरमाई । जलसे में अल्लामा मौलाना हाफ़िज़ कारी गुलाम यासीन ने कहा औलिया अल्लाह की सीरत को ज़िंदगी में उतारने की ज़रूरत है इसी से हम निजात पा सकते हैं । नौजवान शायर हिलाल बदायूँनी ने कहा किस दर्जा खूबसूरत शजरा है सूफी जी का । शाहजी से शाह वली से रिश्ता है सूफी जी का । अल्लामा मौलाना मुस्तजाब हुसैन कदीरी मुरादाबादी ने कहा जिस दिन से निगाहों ने देखा है मदीने को । रह रहके ख्याल आजाये जन्नत हो तो ऐसी हो । हाफ़िज़ सैफी तनवीर ने कहा जिसका नशा चढ़ेगा न उतरेगा हश्र तक । मैं सबको वक शराबे वफ़ा देके जाऊंगा । कारी शमशाद आलम सिरसवी ने कहा मेरी दुआ में अल्लाह ये असर दे दे । मैं उड़ के जाऊं मदीने में मुझको पर दे दे ।। डॉ नासिर बदायूँनी अगर तुम ...

गाँधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से काँग्रेसियों को पुलिस ने रोका, फिर दिलाई श्रदांजलि

चित्र
बदायूँ जनमत । महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पूर्व में की भांति जब कांग्रेसजन शहर के गाँधी ग्राउंड स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने पहुँचे तो वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल मौजूद था । पहले पुलिस प्रशासन ने युवा कांग्रेस के लोगो को रोकने का प्रयास किया । इसकी सूचना पर पूर्व प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह वहां पहुँचे, उन्होंने पूछा कि पुलिस बल क्यों लगाया गया है हम तो सदैव की भांति श्रद्धांजलि अर्पित करने आये हैं । वहा पर उपस्थित उपनिरीक्षक ने बताया कि केवल सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मौजूद है उसके उपरांत पुलिस ने अपनी निगरानी में वहां पर श्रद्धांजलि अर्पित कराई । गाँधी ग्राउंड में गाँधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद काँग्रेसजन : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313

शहीद दिवस पर हमेशा बजने वाला सायरन को इस बार नहीं बजा, सपा कार्यकर्ताओं में रोष

चित्र
बदायूँ जनमत । महात्मा गांधी के 73वें शहीद दिवस (बलिदान दिवस) के मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता गाँधी ग्राउंड स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने गए । आरोप है कि प्रशासन ने पुष्प अर्पित करने से रोक दिया साथ ही गांधी उद्यान में ताला डलवा दिया । पूरे ग्राउंड को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया । वहीं आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद गांधी उद्यान को खोला गया, इसके बाद सभी सपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर पहले 2 मिनट का मौन धारण किया और फिर गांधी जी का पसंदीदा भजन गाकर और पुष्प अर्पित कर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । तत्पश्चात संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई । लोगों के हाथों में संविधान एवं गांधी जी के चित्र दिखाई दिए । वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी ने कहा कि आज मौजूदा सरकार संविधान की मूल भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है । संविधान में दिए गए अधिकार जैसे विचारों की अभिव्यक्ति पर और एनपीआर लागू करके धर्मनिरपेक्षता को खत्म करना चाहती है । उन्होंने कहा कि भाजपा गांधी जी के हत्यारों को गांधी जी के बराबर पेश करना चाह रही है । पहली बार ऐसा हुआ है कि बदा...

जामिया: 18 सेकेंड तक पिस्टल लहराता रहा हमलावर, हाथ बांधे खड़ी रही दिल्ली पुलिस, छात्र घायल

चित्र
नई दिल्ली जनमत । (परवेज़ सागर) जामिया के पास प्रदर्शन के दौरान एक शख्स पुलिस की मौजूदगी में गोली चलाई. निशाना छात्रों की ओर था. जबकि हमलावर के पीछे भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था. वहां मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक फायरिंग करने वाला शख्स लगातार नारेबाजी कर रहा था. उसकी गोलीबारी में एक छात्र गोली लगने से घायल हो गया. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पुलिस की भारी मौजूदगी के बावजूद वो हमलावर हथियार लेकर वहां कैसे जा पहुंचा. कैसे उसने पुलिस के सामने फायरिंग कर दी । दरअसल, गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च निकाला जा रहा था. हालांकि इस मार्च को पुलिस ने इजाजत नहीं थी. लिहाजा पुलिस मार्च को रोकने के लिए पहले ही होली फैमली अस्पताल के पास भारी संख्या में मौजूद थी. पुलिस अधिकारी मार्च निकाल रहे लोगों से बात कर रही थी. तभी एक युवक भीड़ के बीच से निकल कर सामने आया । उसके हाथ में बंदूक थी. वो जोर-जोर से नारे लगा रहा था. बताया जा रहा है कि वो प्रदर्शन कारियों की तरफ मुंह करके कह रहा थ...

वयोवृद्ध समाजसेवी हाजी कल्लू खां के निधन पर ककराला पहुँचे सपाई, शोक संवेदना व्यक्त

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा वयोवृद्ध समाजसेवी व समाजवादी नेता हाजी कल्लू ख़ाँ के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई । ककराला निवासी हाजी कल्लू खां का लंबी बीमारी के चलते कल रात निधन हो गया था, जिसके उपरांत उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों को तांता लग गया । श्री खां का समाजवादी पार्टी से गहरा नाता रहा है । जिसके चलते समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की । पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव ने भी उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी एवं परिवारजनों को सांत्वना प्रकट की । वहीं पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खां, सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव के चाचा प्रेम सिंह यादव, वरिष्ठ सपा नेता फ़हीम उद्दीन, सपा प्रदेश सचिव फ़ैज़ान आज़ाद, जिला पंचायत सदस्य अशोक यादव, हक़ीम मियां, सोहैल सिद्दीकी, ज़मीर खां, लाल मो.अंसारी, ख़ालिद रज़ा, शाहिद समी आदि ने भी उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की । ककराला पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सपाई : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

71वें गणतंत्र दिवस की रही धूम : सैदपुर में जगह जगह ध्वजारोहण, नूरी रज़ा कॉलेज के बच्चों ने निकाली रैली

चित्र
बदायूँ जनमत । गणतन्त्र दिवस के मौके पर कस्बा सैदपुर मे स्कूलो मे प्रभात फेरी निकाल सस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । मदरसों, स्कूल, सस्थाओ में ध्वजारोहण किया गया । कस्बा के नूरी रज़ा मेमोरियल कॉलेज की ओर से गणतन्त्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिसमे बच्चो ने एक से बड कर एक कार्यक्रम पेश किए । कॉलेज के अध्यक्ष जाहिद हुसैन नूरी ने ध्वजारोहण कर तिरगे को सलामी दी । इसके बाद बैन्ड बाजे के साथ नगर में रैली निकाली गई । जिसमें कन्या प्राथमिक स्कूल व प्राथमिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, के बच्चो ने रैली निकाली शम्स ग्रुप समाज की ओर से मिठाई वितरण की गई ।  नगर पंचायत में चेयरमैन आयशा विकार खा, नूरी रज़ा मेमोरियल कॉलेज में जाहिद हुसैन नूरी, साधन सहकारी समीति पर सभापति अखिलेशवर दयाल सक्सेना उप सभापति अयाज अली  ने ध्वजारोहण किया । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ फिरासत हुसैन अंसारी ने ध्वजारोहण किया । सर्व यूपी बैंक में शाखा प्रबंधक सुदेश कुमार, भारतीय स्टेट बैक मे शाखा प्रबंधक विनय कुमार ने ध्वजारोहण किया । प्राथमिक विधालय में सभासद सरफराज खा, मदरसा ...

ककराला के समाजसेवी हाजी कल्लू खांन का इंतकाल, शोक

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा ककराला निवासी हाजी कल्लू खान (नेता जी) का लंबी बीमारी के चलते आज देर शाम इन्तेकाल (देहांत) हो गया । वह लगभग 90 वर्ष के थे ।हाजी जी राजनीति में लंबे समय तक सक्रिय रहे और राजनैतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे । एक सीधा और सरल व्यक्तित्व उनकी पहचान थी, इसके अलावा समाजसेवी के रूप में भी उनकी अच्छी छवि थी । यही कारण है कि उनके देहांत की खबर पाकर कस्बे भर में शोक की लहर दौड़ पड़ी । उधर भारी तादाद में लोग उनके अंतिम दर्शन को उनके आवास पर पहुँचे । कल दोपहर उन्हें सुपुर्देखाक किया जायेगा । ककराला निवासी हाजी कल्लू खांन का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313

बदायूं : दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने से भिड़ंत, महिला समेत चार की मौत

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनांक 26 जनवरी 2020 को थाना उसहैत क्षेत्र के अटेना गंगा घाट पुल के ऊपर दो मोटरसाइकिलें में आमने सामने से टक्कर हो गई जिसमें पांच व्यक्ति तीन पुरुष 2 महिला गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें प्राइवेट वाहन द्वारा तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया । अस्पताल पहुंचते पहुंचते तीन व्यक्ति व एक महिला की मृत्यु हो गई । जिन्हें जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है । थानाध्यक्ष अमृत लाल ने बताया कि परिजनों के उपस्थित ना होने एवं रात्रिकालीन का समय होने के कारण पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही किया जाना संभव नहीं है । प्रातः कालीन पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी, कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है । घायल महिला फरजाना का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है । बाद पंचायत नामा एवं पोस्टमार्टम तथा तहरीर प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी । मृतक 1 दयाशंकर पुत्र रामदीन, 2 रामनरेश पुत्र रामदीन निवासी ढूंढे मई थाना कंपिल जनपद फर्रुखाबाद, 3  मुफीद पुत्र रईस आलम निवासी कटिया थाना कंपिल जनपद फर्रुखाबाद, 4 अफसाना बेगम पत्नी केसर खान निवासी महमूद ...

महाराष्ट्र : आज रात से मुंबई में 24 घंटे खुलेंगे मॉल और मल्टीप्लेक्स, 28 साल बाद प्रायोगिक तौर पर नाइट लाइफ की शुरुआत

चित्र
मुंबई (विनोद यादव) । देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज आधी रात से कुछ इलाकों में मॉल और मल्टीप्लेक्स खुले रहेंगे। यह करीब 28 साल बाद प्रायोगिक तौर पर किया जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार का अनुमान है कि इससे अगले तीन साल में कम से कम 5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इन व्यवसाय में लगे लोगों की मासिक आय कम से कम 10 हजार रुपए से 50 हजार रुपए तक बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है । फेडरेशन ऑफ रिटेल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के विरेन शाह ने बताया कि प्रायोगिक तौर पर शुरू हो रही मुंबई नाइट लाइफ से फिलहाल फूड कोर्ट, ज्यूस सेंटर और मल्टीप्लेक्स वालों को लाभ होगा। महाराष्ट्र के कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय के सफल होने पर मुंबई में रोजगार के 20 फीसदी अवसर बढ़ेंगे । मलिक राज्य सरकार में 2005 में श्रम मंत्री थे। उन्होंने ही तब सबसे पहले मुंबई में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और होटलों को 24 घंटे खुले रहने की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा था। बाद में युवा सेना के अध्यक्ष के रूप में आदित्य ठाकरे ने इसके प्रयास शुरू किए थे। अब ठाकरे महाराष्ट्र सरकार में पर्यटन मंत्री ह...

मूसाझाग पुलिस ने अवैध शराब में दो उसहैत पुलिस ने जुआ खेलते 5 व्यक्ति गिरफ्तार किये

चित्र
बदायूँ जनमत । आज थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान ग्राम करोलिया मोड पर दो व्यक्तियों 1. नरेन्द्र सिंह पुत्र प्रकाश शर्मा नि0 ग्राम फतेहपुर थाना मूसाझाग, 2. दयाराम पुत्र हुकम सिंह नि0 किसरुआ थाना मूसाझाग को गिरफ्तार किया । पुलिस को उनके कब्जे से अलग-अलग जरीकेन में 15-15 (कुल 30 लीटर) अवैध कच्ची शराब बरामद हुई । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है । थाना उसहैत पुलिस की गिरफ्त में जुआ के आरोपी : जनमत एक्सप्रेस।  उधर थाना उसहैत पुलिस द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए पाँच व्यक्तियों 1. आसिफ पुत्र रईस, 2. संजीव व 3. विमलेश पुत्रगण अज्जुधी प्रसाद, 4. अकील पुत्र शब्बीर, 5. नरेश पुत्र रामलडैते नि0गण कस्बा व थाना उसहैत को मौके से ताश के 52 पत्ते व कुल 13,600/-रु0 बरामद करते हुए गिरफ्तार किया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 17/20 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अभि0गण के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

उझानी बाईपास पर बने निःशुल्क शौचालय पर हमेशा लटके रहते है ताले

चित्र
बदायूँ जनमत । जिले के अन्य कस्बों की तरह उझानी पालिका प्रशासन भी लापरवाह दिखाई दिया । पालिका प्रशासन द्वारा जनहित में बनवाया गया नि:शुल्क सार्वजनिक शौचालय सफेद हाथी साबित हो रहा है । आज शुक्रवार को बाईपास स्थित सार्वजनिक शौचालय के आस-पास के दुकानदारों से वार्ता करने पर पता चला कि संबंधित अधिकारियों के भ्रमण के दिन शौचालय को खोल दिया जाता है तथा उनके जाने के बाद फिर से बन्द हो जाता है । ऐसे में सवाल है कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान योजना कैसे सफल बनेगी । उक्त फ़ोटो हमारे पाठक द्वारा आज दोपहर 12-30 पर ली गई है । जबकि शौचालय की दीवार पर शौचालय खुलने व बन्द होने का समय सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक लिखा गया है । उझानी बाईपास पर बंद पड़ा सार्वजनिक शौचालय : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313

जयंती : नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कहकर सम्बोधित किया - ओंमकार

चित्र
बदायूँ जनमत । नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 123वी जयंती के अवसर पर कांग्रेस ने जोगीपुरा स्थित जिला कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया । कार्यक्रम का संचालन रीजनल कॉर्डिनेटर रिसर्च विभाग गौरव सिंह राठौर ने किया ने किया । इस दौरान यूपी कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व त्याग कर दिया और आजादी की लड़ाई में कूद पड़े । उन्होंने कहा उनकी सबसे बड़ी खूबसूरती थी कि उन्होने समाज के सभी वर्ग के लोगों को जोड़कर आजाद हिन्द फौज को गठित किया और वह पंडित नेहरू, महात्मा गांधी का इतना सम्मान करते थे कि उनके नाम से अपनी सेना के अन्दर ब्रिगेड भी बनायी थी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने ही सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी को राष्ट्रपिता कहकर सम्बोधित किया था । परन्तु दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्तमान समय की भाजपा सरकार शहीदों की बात तो बहुत करती है लेकिन हकीकत यह है कि यहीं भाजपा भारत के वीर सपूतों का अपमान करती है । युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि देश के अन्दर दो विचारधाराएं चल रही हैं एक गांधी जी की विचारधारा है जिस पर चलते हुए नेताजी सुभ...

बदायूं के सरफ़राज़ अली सिद्दीकी से रहा है जनेश्वर मिश्र का आत्मीय रिश्ता

चित्र
बदायूँ जनमत । कल छोटे लोहिया स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि पर श्रधांजलि अर्पित गई, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव सहित समस्त प्रदेश मे समाजवादी विचारधारा के लोगों ने छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि दी, बात अपने जनपद बदायूं की करें तो यहाँ के समाजवादी विचारधारा के दिवंगत नेताओं से निकटतम संबंध रहें है । पूर्व मंत्री दिवंगत समाजवादी योद्धा स्वर्गीय बनवारी सिंह यादव का बदायूं जनपद में दबदबा रहा है । उन्हीं के कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले अपना समस्त जीवन समाजवादी पार्टी को समर्पित करने वाले दिवंगत समाजवादी नेता सरफ़राज़ अली सिद्दीकी (अमीन साहब) से छोटे लोहिया स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र आत्मीय रिश्ता रहा है । दोनों एक दूसरे का बहुत सम्मान करते थे । 7 जनवरी वर्ष 1997 को तत्कालीन केंद्रीय पेट्रोलियम गैस मंत्री दिवंगत मिश्र जब बदायूँ दौरें पर आए तो स्वर्गीय बनवारी सिंह यादव एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय जोगिंदर सिंह अनेजा के साथ अपनें निकटतम श्री अली के आवास पर जाना नहीं भूले, जनपद के समस्त समाजवादी नेताओं के साथ...

म्याऊं के सैदपुर में आवारा पशुओं से किसान परेशान, गोशाला की गुहार

चित्र
बदायूँ जनमत । विकास खंड म्याऊं के गांव सैदपुर में आवारा पशुओं से किसान परेशान हैं । भले ही सरकार ने बेसहारा पशुओं को सहारा देने हेतु गांव - गांव गोशाला बनाकर उनमें रखने के निर्देश दिए हो, लेकिन सैदपुर में पशुओं के आतंक से किसानों की नींद हराम हो गई है । मौका मिलते ही पशु किसानों के खेतों में घुसकर फसल को नुकसान करते हैं । किसान दिन रात फसलों को रखा रहे है । बड़े किसानों ने पशुओं से निजात पाने के लिए खेतों के चारों तरफ कटीले तार लगा दिए है लेकिन छोटे किसान पैसों के अभाव में तार भी नहीं लगा पा रहे हैं । सैदपुर में गोशाला न बनी होने के कारण गोवंशीय पशुओं का जमावड़ा गांव के आसपास रहता है । जो गांव में पहुंचकर फसलों को नष्ट करते हैं । इन आवारा पशुओं से गांव के लोग बेहद परेशान है । रात-रात भर जाग कर किसान खेतों में उगी फसल की रखवाली कर रहे हैं । इसके बावजूद मौका पाकर पशु किसानों की फसल नष्ट कर जाते हैं । किसानों का कहना है कि क्षेत्र में एक साथ सैकड़ों बेसहारा पशु रात में खेतों में प्रवेश करते हैं । कुछ ही घंटों में फसल रौंद देते हैं । ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के आदेश के बाद भी गांव में ग...

गरीबों का हमदर्द ही समाज का सच्चा हितैषी : हाफिज इरफ़ान

चित्र
बदायूँ जनमत । ग्राम बसौलिया के मदरसा अहसनुल बरकात में ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कंबल वितरण करते हुए जिला पंचायत सदस्य व समाज सेवी हाफिज इरफान ने कहा कि हम लोगों को गरीबों, जरुरतमंदो के साथ हमदर्दी रखनी चाहिए । हर धर्म में किसी भी जरुरतमंद की मदद करना बहुत बड़ा पुण्य है । इसीलिए गरीबों का हमदर्द समाज का सच्चा हितैषी कहलाता है । मौलाना नज़ीर फलाही ने कहा कि समाज के हर वर्ग के धनवान व्यक्तियों को जरुरतमंदो की मदद के लिए आगे आना चाहिए । फॉउंडेशन की जानिब से गरीब, बेवाओं, विकलांग और जरूरतमंदों को 50 कंबल का वितरण किया गया । इस मौके पर अजमल हुसैन, हाफिज हाशिम, हाफिज अब्दुल माजिद, अनीस अहमद, इशरत खान, अमीर अहमद, कासिम, फुरकान, अमीर अहमद, शानू आदि लोग मौजूद रहे । जरूरतमंदों को कंबल वितरण करते हुए समाजसेवी हाफिज़ इरफान : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

बिजनौर में CAA के विरोध के दौरान हिंसा में मरने वालों के परिजनों को सपा ने दी आर्थिक मदद

चित्र
बिजनौर जनमत । नागरिकता संशोधन अधिनियम व एनआरसी के विरोध में हुई हिंसा के दौरान बिजनौर निवासी अनस और सुलेमान की जान चली गयी थी व कई लोग घायल हुए थे । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज धर्मेन्द्र यादव ने दोनों मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख के चैक व घायलों को पचास-पचास हज़ार के चैक पार्टी की ओर से दिए । इस मौके पर धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि पुलिस की बर्बरता के कारण दोनो युवकों की जान चलीं गयी, पार्टी की ओर से इस प्रकरण की जांच निष्पक्ष रूप से कराने की मांग की गई थी । परन्तु प्रदेश की भाजपा सरकार ने इसकी जांच दोषी अधिकारियों को ही सौप दी । इससे सरकार में बैठे लोगों की मंशा साफ ज़ाहिर होती है । मेरठ और बिजनौर के अधिकारियों के बर्ताव और बयानों से ये साफ हो गया है कि वर्तमान की भाजपा सरकार में पीड़ितों को न्याय मिलना संभव नही है । भविष्य में जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तब दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी के कड़ी कार्यवाही कर पीड़ितों की न्याय दिलाया जाएगा । उन्होंने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में लूट, अपहरण, बलात्कार, राहजनी जैसे जघन्य अपराध सत्ता म...

प्रशासन ने लोकमोर्चा संयोजक को नहीं दी आतंकवाद के खिलाफ उपवास की परमीशन

चित्र
बदायूँ जनमत । प्रदेश के योगी राज में आतंकवाद के विरुद्ध उपवास करना भी अपराध हो गया है । नागरिकों को संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आजादी को छीन लिया गया है । उत्तर प्रदेश में अघोषित आपातकाल लगा हुआ है । उक्त बातें लोकमोर्चा संयोजक अजीत सिंह यादव ने आज आतंकवाद के विरुद्ध उपवास के लिए प्रशासन द्वारा अनुमति न दिए जाने पर कहीं । वे जम्मू - कश्मीर में आंतकवादियों के साथ पकड़े गए पुलिस डीएसपी दबिन्दर सिंह की संसद हमले और पुलवामा हमले समेत आतंकी घटनाओं में जांच की मांग सहित आतंकवाद के खिलाफ आज 18 जनवरी को अम्बेडकर पार्क बदायूँ में एक दिवसीय उपवास पर बैठना चाहते थे । उपवास कार्यक्रम की अनुमति के लिए लोकमोर्चा संयोजक ने कल नगर मजिस्ट्रेट से वार्ता की थी और उन्हें अनुमति हेतु प्रार्थना पत्र सौंपा था । लेकिन आज प्रशासन ने उपवास की अनुमति यह कहते हुए नहीं दी कि अजीत सिंह यादव को पिछले दिनों नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में धरना करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और उनके उपवास से शांति व्यवस्था भंग होने का खतरा है । ज्ञात हो कि 11 जनवरी को जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी देव...

केन्द्र की भाजपा सरकार काले कानून बनाकर देश की जनता पर थोपना चाहती है : धर्मेंद्र यादव

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने आज विभिन्न राजनीतिक और निजी कार्यक्रमों में सहभागिता की, इसके अंतर्गत प्रताप कटियार के यहाँ विवाह समारोह में, संजीव शर्मा के पुत्र के विवाह समारोह के मौके पर, अश्वनी कुमार के निजी कार्यक्रम में, सैय्यद रिजवी के निजी कार्यक्रम में, सुखेन्द्र सिंह के निजी कार्यक्रम में, ग्राम हरदासपुर में राजेंद्र पाठक के भाई वीरेंद्र पाठक के आकस्मिक निधन पर उनके आवास पर शोक संवेदना, रामनगर में प्रमुख ब्रजेन्द्र सिंह के निजी कार्यक्रम में तथा दुर्घटना में घायल होने पर पूर्व विधायक आशीष यादव के बरेली स्थित उनके आवास पर उनका हाल जानने पहुंचे । इससे पूर्व बदायूँ स्थित अपने आवास पर सपा कार्यकर्ताओं व आमजनता से भेंट की व उनकी समस्याओं को सुना । इस मौके पर धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि आज प्रदेश व देश का किसान, छात्र, नौजवान, दलित, पिछड़ा,  व्यापारी सहित समाज का हर वर्ग केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है । केंद्र की भाजपा सरकार काले कानूनों को बनाकर देश की जनता पर थोपना चाहती है परंतु समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ऐसा ...

भारतीय हिंदी सेवी पंचायत के अध्यक्ष बने हरि प्रताप सिंह राठौड़

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के नेकपुर स्थित भारतीय हिंदी पंचायत की आवश्यक बैठक कवि पवन शंखधार के आवास पर आयोजित हुई । जिसमें सभी कवि मित्रों के द्वारा पंचायत का अध्यक्ष हरिप्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट को मनोनीत किया गया । श्री राठौड़ ने कहा कि किसी कवि का अपमान वर्दाश्त नहीं किया जाएगा, पंचायत शीघ्र विस्तार करेगी । संयोजक कवि पवन शंखधार ने कि पंचायत के उद्देश्य  बताते हुए कहा हिन्दी साहित्य के साधकों के हित संरक्षण हेतु कार्य करना, उन्हें विशिष्ट नागरिक का दर्जा प्रदान कराने का प्रयास करना । साहित्यकारों की मौलिक कृतियों का प्रकाशन करवाने में सहयोग करना । साहित्यकारों को आकाशवाणी, दूरदर्शन व अन्य मीडिया सन्स्थानो के द्वारा वार्ता/काव्यपाठ का अवसर दिलाना । प्रतिष्ठित साहित्यकारों को मानदेय दिए जाने हेतु सरकार पर दबाव बनाना । साहित्यकारों के पाल्यो को शिक्षा व नौकरी में आरक्षण हेतु प्रयास करना । पत्र पत्रिकाओं का प्रकाशन करना आदि रहेगा । इस अवसर पर कामेश पाठक, शैलेन्द्र देव मिश्र, सुरेंद्र नाज, षटवदन शंखधार, अजीत सुभाषित, अचिन मासूम, वासुदेव मिश्र, अवधेश पाठक, उमेश शंखधार, आत्म प्रकाश सक्...

बदायूं - भाजपा का एजेंट बन गया है जिला प्रशासन : अजीत यादव

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के नेकपुर स्थित जिला कार्यालय पर लोकमोर्चा की बैठक में नागरिकता कानून पर जनता को गुमराह करने और झूठा प्रचार करने को लेकर भाजपा को धारा 144 लगे होने के बाबजूद रैली, पदयात्रा व  जनपद में अन्य कार्यक्रम करने की छूट के लिए जिला प्रशासन की आलोचना की गई । बैठक में बोलते हुए लोकमोर्चा के संयोजक अजीत सिंह यादव ने कहा कि जिला प्रशासन भाजपा के एजेंट के बतौर काम कर रहा है । नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी व एनपीआर - जनसंख्या रजिस्टर के विरोध में प्रशासन कोई कार्यक्रम कर सच बताने की अनुमति नहीं दे रहा है । शांतिपूर्ण सत्याग्रह भी नहीं करने दिया जा रहा है और हमें जेल भेज दिया गया । लेकिन भाजपा को पूरे जनपद में जनता को गुमराह करने और झूठ बोलने के लिए रैली, पदयात्रा समेत सभी कार्यक्रम करने की छूट दी जा रही है । उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर नागरिकता हमारे संविधान की मूल भावना के विरुद्ध है और समाज के विभाजन की संघ भाजपा की साजिश है । जनसंख्या रजिस्टर एनपीआर और एनआरसी द्वारा सभी गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के नागरिक अधिकार खत्म कर वोट का अधिकार छीनने की साजिश है ...

6 युवकों की गिरफ्तारी पर रोष : राष्ट्रगान गाते समय नौजवानों की गिरफ्तारी निंदनीय - मुमताज मियाँ

चित्र
बदायूँ जनमत । 8 जनवरी को बदायूँ बंद के दौरान ककराला में राष्ट्रगान गाते समय 6 युुुुुवकों की गिरफ्तारी की गई । संविधान रक्षक सभा ने रोष व्यक्त करते हुए इसकी निंदा की है । आज जारी बयान में संविधान रक्षक सभा के अध्यक्ष मुमताज मियां सकलैनी ने राष्ट्रगान गाते समय ककराला केे युवकों की हुई  गिरफ्तारी की कड़ी भर्त्सना की । उन्होंने कहा कि प्रयक्षदर्शियों और जेल में बन्द युवकों से बात करने के बाद जानकारी मिली है कि जब नौजवानों को ककराला में गिरफ्तार किया गया तब वे कोई उपद्रव या बंद नहीं करा रहे थे बल्कि राष्ट्रगान गा रहे थे । उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रगान गाने के अपराध में 16 से 21 साल के मासूम नौजवानों को न सिर्फ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया बल्कि गिरफ्तारी के समय पीटा भी गया । उन्होंने कहा कि प्रदेश में तानाशाही चल रही है और लोकतंत्र व संविधान बचाने को अंतिम दम तक संघर्ष किया जाएगा । संविधान रक्षक सभा के उपाध्यक्ष अजीत सिंह यादव ने कहा कि अब योगी राज में राष्ट्रगान गाना भी अपराध हो गया है । पूरे देश में श्रमिक महासंघों ने मोदी सरकार की पूंजीपरस्त जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बेरोजग...

ऐतिहासिक बंदी : ककराला और सहसवान सफल बंद रहा, बदायूँ शहर व अन्य कस्बों में भी बंद का असर

चित्र
बदायूँ जनमत । नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी, एनपीआर और बेरोजगारी, मंहगाई, श्रमिकों - किसानों पर मोदी सरकार के हमले के खिलाफ श्रमिक महासंघों की अखिल भारतीय हड़ताल के समर्थन में आज 8 जनवरी को संविधान रक्षक सभा के बदायूं बंद के एलान को जनपद में व्यापक समर्थन मिला । बंद ऐतिहासिक रहा, वहीं बदायूँ बंद का मिला जुला असर रहा । ककराला कस्बा पूरी तरह बंद रहा और सहसवान में सफल बंद रहा । बदायूँ शहर व अन्य कस्बों में भी बंद का असर देखा गया । बता दें कि संविधान रक्षक सभा के अध्यक्ष हाजी मुमताज मियां सकलैनी व उपाध्यक्ष अजीत सिंह यादव ने बदायूँ बंद की अपील की थी । इस दौरान संविधान रक्षक सभा के अध्यक्ष हाजी मुमताज मियां सकलैनी ने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए शांतिपूर्ण संवैधानिक तरीके से संघर्ष जारी रहेगा । उन्होंने कहा बेरोजगारी, मंहगाई, किसान संकट और अर्थव्यवस्था के संकट को हल करने में नाकाम मोदी व योगी सरकार जनता के विरोध प्रदर्शन पर बर्बर पुलिस दमन कर देश पर फासीवादी तानाशाही लादने की ओर बढ़ रही है । बड़े कारपोरेट घरानों को देश लूटने की खुली छूट दे रही है । इसके विरुद्ध भारतीय गणतंत्र, संविधान और ...

JNU : कन्हैया के आज़ादी के नारों के बीच जेएनयू पहुँचीं दीपिका, प्रदर्शन का किया समर्थन

चित्र
नई दिल्ली जनमत । बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के बाहर हो रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई हैं । रविवार को नकाबपोश गुंडों ने कैंपस के अंदर घुसकर कई छात्रों को बेरहमी से पीटा था, जिसमें जेएनयू स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष आईशी घोष समेत करीब 34 लोग घायल हो गए थे । अब छात्रों का समर्थन करने के लिए दीपिका कैंपस पहुंच गई हैं । जेएनयू कैंपस में कन्हैया कुमार जेएनयू में रविवार को हुई हिंसा के खिलाफ एक प्रदर्शन में आज़ादी के नारे लगा रहे थे तभी वहां अचानक दीपिका पहुंच गईं और छात्रों को अपना समर्थन दिया । उन्होंने स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष आईशी घोष से मुलाकात भी की. हालांकि उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की और वापस लौट गईं । गौरतलब है कि रविवार शाम करीब पौने 7 बजे साबरमती हॉस्टल के बाहर 200 लोगों की भीड़ इक्कठा हुई. सभी ने अपना मुंह कपड़े से ढका हुआ था. कुछ ने सर पर हेलमेट भी पहना हुआ था. हाथों में डंडे थे. भीड़ में कई लड़कियां भी मौजूद थीं. इन नकाबपोश बदमाशों ने हॉस्टल में घुसकर तोड़फोड़ की और कई छात्रों को लाठी डंडों से जमकर पीटा. इस मामले में दिल्ली पुलिस पर ...

JNU में छात्रों को पीटने पर आक्रोशित हुए काँग्रेसी, गृहमंत्री से माँगा इस्तीफा

चित्र
बदायूँ जनमत । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह एवम युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद के संयुक्त नेतृत्व में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुए हमले के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया व। वहीं महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि जिस प्रकार हिंसा से यूनिवर्सिटी के गेट को बन्द कर सारी लाईटें बन्द कर मुह पर कपड़ा बांधे लाठी रॉड लिए गुंडों के द्वारा लड़कियों के हॉस्टल पर आक्रमण बोला गया, जिस प्रकार से जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के अधयापकों पर जो केवल हिंसा को रोकना चाहते थे उन पर हमला बोला गया, जिस प्रकार से साबरमती होस्टल, कावेरी होस्टल, पेरियार होस्टल आधा दर्जन और हॉस्टलों में जाकर नकाबपोश गुंडों द्वारा लाठियों लोहे की रॉड शीशे की बोतलों द्वारा एक एक छात्र को पीटा गया । दिल्ली पुलिस को कॉल करने के बाबजूद दिल्ली पुलिस मूक दर्शक बनी रही जिस प्रकार से दिल्ली पुलिस के सामने वो एम्बुलेंस जो उपचार के लिए आई वो तोड़ी गयी उससे जाहिर होता है देश में अब प्रजातंत्र और कानून का शासन नही बचा । हम कांग्रेसजन मांग करते है कि उक्त घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्...

8 जनवरी को बदायूं बंद का ऐलान - जेएनयू के छात्रों पर हमला फासीवाद की आहट : अजीत यादव

चित्र
बदायूँ जनमत । नागरिकता संशोधन कानून, नागरिकता रजिस्टर, जनसंख्या रजिस्टर और बेरोजगारी, मॅहगाई, श्रमिकों - किसानों पर हमले के विरोध में हो रही अखिल भारतीय हड़ताल के समर्थन में संविधान रक्षक सभा ने बदायूँ बंद का एलान किया है । उक्त जानकारी संविधान रक्षक सभा के अध्यक्ष मुमताज मियां सकलैनी व उपाध्यक्ष अजीत सिंह यादव ने दी । सभा के अध्यक्ष मुमताज मियां सकलैनी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में 8 जनवरी को बदायूँ बंद रहेगा । बन्द के द्वारा बेरोजगारी, मंहगाई, श्रमिकों - किसानों पर हमलों और मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों की मुखालफत की जाएगी । उन्होंने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है कि सभी अपनी दुकानें दोपहर 2 बजे तक शांतिपूर्ण बंद कर मोदी सरकार द्वारा संविधान और लोकतंत्र पर किये जा रहे हमलों का विरोध जाहिर करें । कोई जुलूस न निकालें और जबरिया बंद न कराया जाए। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, मंहगाई, किसान संकट और अर्थव्यवस्था के संकट को हल करने में नाकाम मोदी व योगी सरकार जनता के विरोध प्रदर्शन पर बर्बर पुलिस दमन कर देश पर फासीवादी तानाशाही लादने की ओर बढ़ रही है और ...

सामूहिक विवाह समारोह : शाह सकलैन अकेडमी द्वारा मुंबई में 52 शादियाँ, मियाँ हुज़ूर ने कराई दुआ

चित्र
मुंबई जनमत । शाह सकलैन अकेडमी अॉफ इण्डिया की मुंबई यूनिट और शाह सकलैन फाऊंडेशन द्वारा बीती रात जश्ने शाह शराफत का आयोजन किया गया । जिसकी सदारत हज़रत शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर ने की । इस दौरान 14 वॉ सालाना सामूहिक विवाह समारोह का भी आयोजन हुआ । जिसमें 52 जोड़ों का निकाह हुआ । कल रविवार की शाम मुंबई सेंट्रल के वाईएमसीए मैदान में जश्ने शाह शराफत और 14 वॉ सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ । इस साल विवाह समारोह में 52 जोड़े कबूल है कहकर निकाह के बंधन में बंधे । बाद नमाज़े मग़रिब शुरू हुए कार्यक्रम का आग़ाज़ तिलावते कुराने मज़ीद से हुआ । इसके बाद नातो मनकबत का दौर चला । उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद के कस्बा ककराला से तशरीफ लाए हाफिज़ आमिल सकलैनी ने अपने कलामों से समां बांध दिया । उनके बाद उलेमाओं ने तकरीर करते हुए मुसलमानों से अल्लाह के बताए नेक रास्ते पर चलने को कहा । वहीं एक दूसरे की मदद करने और आपस में मुहब्बत के साथ जीवन बिताने को कहा । तकरीर के बाद काज़ियों ने 52 जोड़ों को निकाह पड़ाया । अंत में हज़रत शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर ने मुआशरे की इस्लाह की और हर गलत काम से मुसलमान ...

मुल्क की मुहब्बत ईमान का हिस्सा : हाफिज इरफान / मुस्लिमों की दावत पर जलसे में पहुंचे हिन्दू

चित्र
बदायूँ जनमत । सहसवान के ग्राम मालपुर ततेरा में सालाना जलसा ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया । जिसकी सदारत मिल्ली व मज़हबी कारकुन व सदस्य जिला पंचायत हाफिज इरफान साहब ने फरमाई । उन्होंने अपनी तक़रीर में कहा कि मजहबे इस्लाम बहुत खूबसूरत मज़हब है । इस्लाम मे आपस में मेलजोल, इत्तेफाक, इत्तेहाद, गरीब, मज़लूमों, यतीमों साथ हमदर्दी के साथ साथ तालीम की बेदारी का भी दरस देता है । नबी पाक का फरमाने आलीशान है कि वतन की मुहब्बत ईमान का एक हिस्सा है । उत्तराखंड काशीपुर से तशरीफ लाए मौलाना दिलशाद नूरी ने इस्लाहे मुआशरा के ताल्लुक से खुसूसी खिताब फरमाते हुए कहा कि मुसलमानो को शादियों में फज़ूल खर्ची व नाच गाने की क़तई इज़ाज़त नही है, इससे बचना चाहिए । ये भी बर्बादी का एक सबब होता है । मुफ़्ती फुरकान साहब ने हज़रत गौसे पाक की जीवनी बयान करते हुए उस से लोगों को सबक लेने व अमल करने की नसीहत की । क़ारी तौसीफ़ व हकीम नासिर बरकाती ने भी खिताब किया । कमाल मियाँ, अब्दुल वासित, अज़हर रज़ा, हाफिज सगीर, ज़ाहिर अली सहित कई नातख्वां हजरात ने अपने कलाम से लोगों की वाहवाई लूटी । जलसे की निज़ामत वसीम रज़ा ने की । इस मौके पर तौफी...

गरीबों की मदद करना संसार का सबसे बड़ा पुण्य : महेश चन्द्र

चित्र
बदायूँ जनमत । शाह अल्वी ऐसोसिएशन के तत्वावधान में स्वर्गीय श्रीमती सलमा बेगम की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर गरीब व असहाय लोगों को रजाई वितरण का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विकास राज्यमंत्री व सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता रहे तथा अध्यक्षता भाजपा जिलाअध्यक्ष अशोक भारती ने की । शहर के लालपुल पुलिस चौकी के सामने आयोजित हुए इस कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि गरीबों की मदद करना संसार का सबसे बड़ा पुण्य है । मैं अरशद अल्वी और शीराज़ अल्वी को बधाई देता हूँ कि उन्होंने इस पुनीत कार्य में मुझे आमंत्रित किया । वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारती ने कहा कि ऐसे कार्यों से ईश्वर बहुत प्रसन्न होते हैं । कार्यक्रम के आयोजक अरशद अल्वी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर मोहम्मद शीराज़ अल्वी, मनोज, बिट्टन, हाजी मोहम्मद फय्याज, ग्यास अली, नजमी, आफाक, अनस, फय्याज, फिरोज अल्वी, फखरुद्दीन अल्वी, मेहरउद्दीन अल्वी, अब्दुल वाहिद अल्वी आदि उपस्थित रहे । गरीबों को कंबल वितरण करते हुए एसोसिएशन के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 हमारे चैनल को ज...