संदेश

मई, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सदका ए फित्र अदा करना हर मुसलमान पर जरूरी : मुफ्ती साजिद हसनी

चित्र
बरेली जनमत । रमजान का महीना तमाम इंसानों के दुख-दर्द और भूख-प्यास को समझने का महीना है ताकि रोजेदारों में भले-बुरे को समझने की सलाहियत पैदा हो।उन्होंने बताया कि रोजे के दौरान झूठ बोलने, चुगली करने, किसी पर बुरी निगाह डालने, किसी की निंदा करने और हर छोटी से छोटी बुराई से दूर रहना अनिवार्य है।मुफ्ती साजिद हसनी कादरी ने कहा कि रोजे रखने का असल मकसद महज भूख-प्यास पर नियंत्रण रखना नहीं है बल्कि रोजे की रूह दरअसल आत्म संयम, नियंत्रण, अल्लाह के प्रति अकीदत और सही राह पर चलने के संकल्प और उस पर मुस्तैदी से अमल में बसती है।उन्होंने कहा कि दुनिया के लिए रमजान का महीना इसलिए भी अहम है क्योंकि अल्लाह ने इसी माह में हिदायत की सबसे बड़ी किताब यानी कुरान शरीफ का दुनिया में अवतरण शुरू किया था। रहमत और बरकत के नजरिए से रमजान के महीने को तीन हिस्सों (अशरों) में बाँटा गया है। इस महीने के पहले 10 दिनों में अल्लाह अपने रोजेदार बंदों पर रहमतों की बारिश करता है।दूसरे अशरे में अल्लाह रोजेदारों के गुनाह माफ करता है और तीसरा अशरा दोजख की आग से निजात पाने की साधना को समर्पित किया गया है।      ...

सपा नेताओं ने जुमा अलविदा की दी मुबारकबाद

चित्र
बदायूँ जनमत । माहे रमज़ान के आखिरी जुमा यानी अलविदा जुमा पर समाजवादी पार्टी के सभी साथियों ने जामा मस्जिद शमसी पर जाकर लोगों को अलविदा जुमा की मुबारक़बाद दी । इस मौके पर वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी फ़खरे अहमद शाेबी, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के सचिव अवधेश यादव, सोहेल सिद्दीकी, आमिर सुल्तानी, आसिफ अंसारी, स्वाले चौधरी, नेहाल अंसारी, गुड्डू गद्दी, अख्तर छाेटू आदि मौजूद रहे ।

पत्रकारिता दिवस: पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता कर गरिमा को बनाये रखना चाहिए -शर्मा

चित्र
बदायूँ जनमत । जिला कार्यालय पर आज 3० मई हिंदी पत्रकारिता दिवस पर ऑल इण्डिया रिपोट्र्स एसोसिएशन (आईरा) की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सभी पत्रकारों ने पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों के हित व सम्मान और सुरक्षा के संबंध में विचार व्यक्त करते हुए हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम में पत्रकारों के लिए बलिदान देने वाले मूर्धन्य पत्रकार व कलम के स्वनामधन्य पुरोधा स्व. गणेश शंकर विद्यार्थी को याद किया गया। पत्रकारिता के सिद्धांतों के लिए ही अपना जीवन का भी बलिदान कर दिया। हम लोगों को उनसे प्रेरणा लेकर उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए। बैठक में सर्वप्रथम जिला स्तरीय स्थायी समिति में मनोनीत हुए वरिष्ठ पत्रकार राजीव पाल को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए सभी पत्रकारों ने एक दूसरे को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बरिष्ठ पत्रकार सुरेश प्रसाद शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता करना आज के समय में किसी जोखिम से खाली नही है, अब पहली बाली पत्रकारिता भी नही रही है, इसलिए हम सभी पत्रकारों को चाहिए कि निष्पक्ष पत्रकारिता करें। संगठन के प्रदेश महासचिव ...

एसएसपी ने किया नवनिर्मित महिला थाना कार्यालय का उद्घाटन

चित्र
बदायूँ जनमत  । आज वृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा नवनिर्मित महिला थाना कार्यालय का उद्घाटन किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष महिला थाना शर्मिला शर्मा व समस्त थाना स्टाफ के साथ गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे ।  कार्य की सराहना करते हुए एसएसपी ने कहा कि थाना कार्यालय का निर्माण होने से आने वाले फरियादियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पडेगा । उद्घाटन के पश्चात भीषण गर्मी के दृष्टिगत राहगीरों को शरबत वितरण किया गया ।

पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के प्रतिनिधि ने बड़े सरकार की ज्यारत पर की चादरपोशी

चित्र
बदायूँ जनमत   । आज दिनांक 30 मई 2019 को बदायूं से सपा के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव व निजी सचिव विपिन यादव ने हज़रत सुल्तान आरफीन साहब (बड़े सरकार) के 808 वें उर्स के मौके पर बड़े सरकार की ज़्यारत पर जाकर चादर पोशी की । इस मौके पर उन्होंने मुल्क में अमन चैन व तरक्की की दुआ मांगी । इस मौके पर फखरे अहमद शोबी, तनवीर हसन खां, सलीम अहमद, आमिर सुल्तानी, फरहत अली, स्वाले चौधरी, फैज़ान आज़ाद, जावेद पीर जी, साजिद अली, राजू यादव, मंगद सिंह, मीडिया प्रभारी प्रभात अग्रवाल आदि लोग साथ रहे । हज़रत सुल्तानुल आरफीन (बड़े सरकार) की दरगाह पर चादरपोशी करते हुए सपाई : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर गोष्ठी का आयोजन, जनपद में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का हुआ विस्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । ब्लाक म्याऊ के एचपी पट्रोल पम्प पर उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से हिंदी पत्रकारिता दिवस पर एक गोष्ठी आयोजित की गई । जिसमे पत्रकारों ने अपने अपने विचार रखे । कार्यक्रम के अध्यक्षता छबीले चौहान ने की, हिंदी पत्रकारिया पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सामाचार पत्र एक आईना होते थे और पत्रकारो पर तीनो स्तंभो की समीक्षा का कार्य होता था लेकिन, कालांतर में पत्रकारिता अपने रास्ते से भडक गई है । जिला महामंत्री ठाकुर नरेन्द्र सिंह ने कहा कि हमें आपस में एक दूसरे की आलोचना नहीं करनी चाहिए अपने से बड़ो का सम्मान करना चाहिए । जो हकीकत है  उसे विना भय के प्रकाशित करे सामाज में आज भी पत्रकारिता पर जनता विश्वास करती है । वरिष्ठ पत्रकार उदयवीर सिंह ने कहा कि हम आपस में ये सोच बदल दे कि पत्रकारिता को सही ढग से करे तो उनका कही कोई विरोध नही होगा जो खबर प्रकाशित करे उससे संबधित साक्ष्य अपने पास रखें, आवश्यकता पड़ने पर काम आए। आशीष भारद्वाज ने कहा कि पत्रकारिता का सामाज में आज भी बहुत ही महत्व है। तमाम कठिनाईयो से उठाकर अपने अपने दायित्वो का निर्वहन करते है। ये तो जीवन के...

एक बार फिर सत्ता की कमान प्रधानमंत्री मोदी के हाथ, आज पद और गोपनीयता की ली शपथ

चित्र
नई दिल्ली जनमत । प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में वापसी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल करते हुए 303 सीटों पर जीत दर्ज की. इससे पहले वे नई दिल्ली में राजघाट, अटल समाधि स्थल और वॉर मेमोरियल गए. जहां उन्होंने श्रद्धांजलि दी. बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी NDA ने पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था और उसकी साल 2014 से भी ज्यादा सीटें आई. एक बार फिर देश के मतदाताओं ने पीएम मोदी के नाम पर वोट किया । पीएम मोदी ने इस बार के अपने कार्यकाल के लिए पहले वाले नारे में सबका विश्वास जोड़ दिया है. अब बीजेपी नीत NDA का नारा है 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास''. अब जबकि वह देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं तो आइए जानते पीएम मोदी के अबतक के सफर के बारे में.... बचपन में होना चाहते थे सेना में शामिल पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 में गुजरात के वडनगर में हुआ था. बचपन में पीएम मोदी का सपना भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करने का था, हालांकि उनके परिजन उनके इस विचार के सख्त खिलाफ थे....

बरेली: महिला दारोगा की रस्सी से गला घोंट कर हत्या

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस लाइन के ट्रांजिट हॉस्टल में एक महिला दारोगा की रस्सी से गला घोंटकर हत्या का मामला सामने आया है। स्पेशल इंटेलीजेंस की महिला दारोगा की हत्या से पहले उसके सिर को भी किसी भारी चीज से कुचला गया। इस घटना का पता उस समय चला जब दो दिन से महिला दरोगा के कमरे का दरवाजा न खुलने पर बाकी पुलिसकर्मी अन्दर घुसे। दरअसल बरेली में पुलिस लाइन के ट्रांजिट हॉस्टल में रीना कुमारी नाम की इस महिला दारोगा के मौजूद होने के बाद भी उसके कमरे का दरवाजा दो दिनों से नहीं खुला था। दो दिन बाद मंगलवार देर रात जब पड़ोस में रहने वाले पुलिसकर्मी दरवाजा खोलकर अंदर घुसे तो गेस्टरूम में दरोगा की लाश पड़ी मिली और उसके कमरे का सामान बिखरा पड़ा था। बता दें कि डिडौली के गांव रामनगर जोया निवासी 40 वर्षीय दरोगा रीना कुमारी एथलेटिक्स की कोच भी थी। रात करीब 12 उनकी जघन्य हत्या की खबर से पूरी पुलिस लाइन में हडकंप मच गया । रीना कुमारी के गले में रस्सी का फंदा कसा हुआ था और किसी भारी चीज से उनके सिर को कुचला गया था। आसपास बिखरे खून और चेहरे के जख्म को देख कर बताया जा रहा है कि हत्या ए...

झोलाछाप डॉक्टर की धारदार हथियार से गोदकर हत्या, गुप्तांग काटा

चित्र
बदायूँ जनमत । झोलाछाप डॉक्टर की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर गुप्तांग को काट डाला। गांव जाने वाले रास्ते पर मंगलवार सुबह हत्या का डाले गए शव की जानकारी लगते ही एसपी सिटी संग थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस घटनाक्रम को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देख रही है। परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने झोलाछाप के शव का पोस्‍टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में झोलाछाप की हत्या में वजनदार और धारदार हथियार को प्रयोग किया गया है। वारदात बिनावर और कुंवरगांव थाने की सीमा से सटे गांव भटौली व सिंगरौरा के बीच जंगल की है। बरेली जिले की आंवला कोतवाली क्षेत्र के गांव गणेशपुर निवासी राजाराम जाटव 50 वर्ष पुत्र चुन्नीलाल की ननिहाल कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव सिंगरौरा में थी। काफी समय से राजाराम अपनी ननिहाल में क्‍लीनिक खोलकर बैठ रहा था । ग्रामीणों का कहना है, रोजाना वह अपने गांव से क्‍लीनिक के लिए बाइक से आता जाता था। सोमवार की रात मरीज की तादात ज्‍यादा होने की वजह से देर रात तक क्‍लीनिक पर रुकना पड़ा। इसके बाद किसी समय घर के लिए बाइक से निकल गया। मंगलवार की सुबह राजाराम का शव समीपवर्ती गांव भटौल...

जिला स्तरीय स्थाई समिति का गठन, मुहम्मद नईम विशेष सदस्य मनोनीत

चित्र
बदायूँ जनमत । मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला स्तरीय स्थायी समिति का गठन किया गया । जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समिति की बैठक में आकाशवाणी के जिला संवाददाता मुहम्मद नईम को विशेष सदस्य मनोनीत किया गया । इसके आलावा राजीव कुमार, वासुदेव शास्त्री, बालकृष्ण एवं संजय कुमार चतुर्वेदी को नामित सदस्य चुना गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पदेन सदस्य व सहायक निदेशक सुचना संयोजक सदस्य के रूप में जिला स्तरीय स्थायी समिति में शामिल रहेंगे । इस दौरान जिलाअधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन और पत्रकारों में सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित हो सके और प्रेस की स्वतंत्रता को अक्षुण्य बनाये रखने के लिए ऐसी समिति का गठन होना अति आवश्यक है । इसलिए शासन के निर्देश पर समिति का गठन किया गया है ।

पूर्व जिला जज राजभान सिंह की मां के निधन पर शोक

चित्र
बदायूँ जनमत । महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट एवं क्षत्रिय महासभा की एक शोक सभा शहर के शिवपुरम स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई । शोक सभा में पूर्व जिला जज राजभान सिंह राठोड़ एवं जिला सहकारी बैंक बदायूं के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एडवोकेट की मां के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया तथा ईश्वर से प्रार्थना की कि वह पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे तथा दुखित परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे । इस अवसर पर धनपाल सिंह, डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह, डाल भगवान सिंह, राकेश सिंह, अखिलेश सिंह चौहान,रतन वीर सिंह, सतेन्द्र पाल सिंह, जगमोहन सिंह राघव, विजय रतन सिंह, सुरेश पाल सिंह, राजपाल सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे ।

21 रमज़ान यौमे विसाल हज़रत अली: अल्लाह की खास इबादत को मुंबई की ज़करिया मस्जिद में एतकाफ में बैठे 50 रोजादार

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । माहे रमजान में की जाने वाली इबादतों में से एक एतकाफ भी है । रमजान मुबारक महीने के तीसरे अशरे यानि आखिर के 10 दिनों में कुछ मुसलमान एतकाफ में बैठते हैं । एतकाफ के लिए मुसलमान पुरुष रमजान के आखिर के 10 दिनों तक मस्जिद के किसी कोने में बैठकर इबादत करते हैं और खुद को परिवार व दुनिया से अलग कर लेते हैं । वहीं, महिलाएं घर के किसी कमरे में पर्दा लगाकर एतकाफ में बैठती हैं । एतकाफ के दौरान लोग 10 दिनों तक एक ही जगह पर खाते-पीते, उठते-बैठते और सोते जागते हैं और नमाज-कुरान पढ़कर अल्लाह की इबादत करते हैं । हालांकि, बाथरूम या वाशरूम जाने की उन्हें इजाजत होती है । एतकाफ 21 वें रमज़ान यानी मौला ए कायनात हज़रत अली शेरे खुदा के यौमे विसाल की शव शुरू होने से पहले मग़रिब के वक्त बैठा जाता है । इसी क्रम में कल मुंबई के अशरफी चौक स्थित ज़करिया मस्जिद में मुंबई व आसपास के इलाके से आए करीब 50 लोग एतकाफ में बैठे । इससे पहले पेश इमाम हज़रत शाह निज़ाम अशरफ अशरफी ने एतकाफ में बैठने वाले लोगों को एतकाफ में बैठने की फज़ीलत व एतकाफ में बैठकर करने वाली इबादत के बारे में समझाया । उन्होंने कहा कि एतकाफ मे...

बदायूँ : हज़रत बदरूद्दीन शाह विलायत छोटे सरकार का 750 वां उर्स शुरू

चित्र
बदायूँ जनमत । हजरत ख्वाजा सय्यद अबुबक्र मुएताब बदरूद्दीन शाह विलायत सोहरवर्दी छोटे सरकार की दरगाह पर रमजान के पाक माह में 750 वां उर्स आज रविवार से शुरू हो गया। उर्स का आगाज सुबह फजर की नमाज के बाद कुरआन ख्वानी से हुआ। इससे पूर्व गुस्ल शरीफ हुआ।शहर स्थित छोटे सरकार का उर्स हर साल की भांति इस बार भी शानो-शौकत से मनाया जा रहा है। उर्स की शुरूआत रविवार की सुबह से हो गई। लेकिन उर्स का विशेष दिन आज है। रविवार को दिन भर दरगाह पर सरकार के चाहने वाले अकीदतमंद और जायरीन पहुंचते रहे। जिन्होंने गुल और चादरपोशी कर खुद के लिए दुआएं खैर की। शाम को भी दरगाह पर इबादत करने वालों की काफी भीड़ थी। रात्रि में दरगाह के पीरजादों ने चादर पेश कर सरकार से मुल्क और कौम के लिए दुआएं मांगी। इसके बाद शहरी की नियाज की गई। चादरपोशी के दौरान दरगाह उनके मुरीदों से फुल हो गया था । इस दौरान सज्जादानशीन सय्यद मोहम्मद फार्रूख हुसैन सोहरवर्दी के अलावा पीरजादों में आजम जाफरी, जीशान हुसैन, इनाम हुसैन, जमाल मियां, जमीर अहमद, बिलाल हुसैन, इजहान फरीद, एसपी शामिल थे । रंग बिरंगी झालरों से झिलमिलाई दरगाह छोटे सरकार की द...

राजनाथ सिंह व कुंवर दानिश अली की जीत पर राजपूत महासंघ ने दी बधाई

चित्र
बदायूँ जनमत । उत्तर प्रदेश मुस्लिम राजपूत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ककराला निवासी हामिद अली खां राजपूत ने लखनऊ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा गृहमंत्री राजनाथ सिंह के लखनऊ लोकसभा से दूसरी बार शानदार जीत हासिल करने पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि मुस्लिम राजपूत राजनाथ सिंह कि शानदार जीत पर बहुत ही ख़ुशी महसूस कर रहे हैं । श्री राजपूत ने कहा कि ईद बाद राजपूत महासंघ के पदाधिकारी दिल्ली जाकर उनको शॉल उढ़ाकर सम्मानिक करेंगे । साथ ही अमरोहा लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी कुंवर दानिश अली कि शानदार जीत पर ख़ुशी जाहिर की । उत्तर प्रदेश मुस्लिम राजपूत महासंघ के पदाधिकारियों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए मिष्ठान वितरण किया और निर्णय लिया गया बदायूं जनपद के क़स्बा ककराला में कुंवर दानिश अली को उनकी जीत पर मुस्लिम राजपूत महासंघ सम्मानित करेगा, क्योंकि कुंवर दानिश अली के दादा कुंवर महमूद अली जो कि गवर्नर मंत्री व विधायक भी रहे मुस्लिम राजपूतों के लिए जो मिशन उन्होंने चलाया उसको भुलाया नहीं जा सकता । मरहूम कुंवर महमूद अली का ककराला के मुस्लिम राजपूतों से काफी लगाव रहा था ।

थाना कादरचौक प्रकरण : महिला थानाध्यक्ष से भी अभद्रता कर चुकी है कांस्टेबल पूनम, सात के तबादले

चित्र
बदायूँ जनमत । पिछले कुछ दिनों से जनपद का थाना कादरचौक सुर्खियों में है । कारण था तीन महिला कांस्टेबलों द्वारा थानाध्यक्ष पर संगीन आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल करना, ऐसे में कुछ मौकापरस्त लोग थानाध्यक्ष हरिभान सिंह के खिलाफ साजिशें करने से भी नहीं चुके । मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी व एसपी सिटी को सौंपी । जांच में थानाध्यक्ष हरिभान सिंह निर्दोष पाए जाये । वहीं खाकी के खिलाफ साजिश रचने वाले 7 खाकीधारियों के तबादले हो गए । जानकारी के अनुसार महिला कांस्टेबल पूनम दबंग प्रवृत्ति की है और पुलिस विभाग में उसकी भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है । वह ड्यूटी करने से मना करती है और विभाग की गोपनियता भी भंग करती है, थानाध्यक्ष पर ड्यूटी न लगाने का दबाव बनाती है । इससे पहले वह महिला थाना में तैनात थी, वहाँ भी उसने ड्यूटी को थानाध्यक्ष से अभद्रता की थी । इसी कारण उसका तबादला थाना कादरचौक किया गया था । यहाँ भी वह थानाध्यक्ष हरिभान सिंह पर ड्यूटी न लगाने का लगातार दबाव बनाती थी । 23 मई को उसकी ड्यूटी लगाई गई इसको लेकर वह आग बबुला हो उठी और अपनी महिला साथियों के...

नई सरकार बनने पर उलमा मशायख बोर्ड ने दी बधाई, कहा: भारत को दिन दूनी रात चौगनी तरक्की की ओर अग्रसर करे

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । भारत की नई सरकार बनने पर ऑल इंडिया उलमा व मशायख बोर्ड ने बधाई दी है । बोर्ड के नेशनल चेयरमैन व संस्थापक सय्यद मोहम्मद अशरफ किछोछ्वी ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुबारकबाद पेश की है । पत्र में लिखा है.... माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार नई दिल्ली । आल इंडिया उलमा व माशाइख़ बोर्ड 17 वीं लोकसभा चुनावों में आपको एवम् आपके दल को मिली अताशीत सफलता पर एवम् आपको दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनने पर मुबारकबाद पेश करता है इस यकीन के साथ कि आपके नेतृत्व में हिंदोस्तान में समृद्धि व खुशहाली आएगी। आपके द्वारा दिया गया नारा “सबका साथ - सबका विकास” ज़मीन पर चरितार्थ होगा और भारत के बहुसंख्यक एवम अल्पसंख्यक वर्ग मिलकर भारत भूमि की तरक्की के लिए कार्य करेंगे, बोर्ड का मानना है कि जब तक देश में अल्पसंख्यक वर्ग में विश्वास नहीं होगा तबतक देश के सतत विकास की परिकल्पना अधूरी है अतः आपके कुशल नेतृत्व में देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय में विश्वास पैदा होगा। हम आपको शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं कि देश के सामने जो भी चुनौतियां हैं आप उन पर अपने कुशल नेतृत्व के द्वा...

बदायूं लोकसभा : 8 हजार वोट भाजपा प्रत्याशी के खाते में शडयंत्र के तहत बढ़ाये गए - धर्मेंद्र

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनांक 24 मई 2019 को पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने अपने आवास पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुये कहा कि बदायूँ लोकसभा का चुनाव सम्पन्न हो चुका है, चुनाव के नतीजे सबके साथ है और समाजवादी पार्टी जनता के निर्णय को सहर्ष स्वीकार करती है । उन्होंने सपा बसपा व रालोद के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुये कहा कि जिन विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करते हुये मेरा व समाजवादी पार्टी का चुनाव लडाया उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं । मैं बदायूँ की जनता को विश्वास दिलाता हूॅ कि कुछ संसदीय प्रक्रियाओं तथा सांसद निधि के अलावा जितनी तनमन्यता व मेहनत से पिछले 10 वर्षो से काम किया है भविष्य में उससे अधिक क्षमता के अनुसार सेवा करता रहूंगा । 10 वर्ष के कार्यकाल में जो भी कमी रह गयी थी उसको पूरा करने का प्रयास करूगां । बदायूँ लोकसभा की नवनिर्वाचित सांसद को बधाई दी और कहा कि मैं उम्मीद करता हूॅ कि बदायूँ के विकास व जनता की भलाई के लिए जितने कार्य मैनें किये उससे अधिक जनता की भलाई का काम करेगीं । बदायूँ क्षेत्र का विकास मेरे लिए सर्वोपरि है 492000 से अधिक वोट भले ही जीत में परिवर्तित नहीं हो प...

आँवला और बदायूं लोकसभा पर भाजपा की जीत पर उसहैत में जश्न, एक दूसरे को खिलाई मिठाई

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूं और आँवला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की जीत पर अटल भारतीय हिंदू फाउंडेशन की अल्पसंख्यक इकाई ने मिठाई बाँटकर खुशी का इज़हार किया । बदायूं लोकसभा से डॉ. संघमित्रा मौर्य और आँवला से सांसद धर्मेंद्र कश्यप के विजयी होने पर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष हन्नान मियाँ के आवास पर लोगों ने एक दूसरे को जीत की मुबारकबाद दी । इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह जीत किसी जात धर्म की नहीं बल्कि विकास की है । इस मौके पर सादाब, मुन्ने विधायक, कल्लू खाँ, समशाद खाँ, लियाकत, मुराद खाँन, फरमान उद्दीन आदि मौजूद रहे । आँवला लोकसभा के कस्बा उसहैत में एक दूसरे को मिठाई खिलाते भाजपाई : जनमत एक्सप्रेस ।

यह जीत इस बात का प्रमाण है कि मोदी सबका साथ सबका विकास के आधार पर कार्य करते हैं - अरशद

चित्र
बदायूँ जनमत । नरेन्द्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री और डाॅ संघमित्रा मौर्य को सासंद बदायूं निर्वाचित होने पर अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज क्षेत्र सदस्य अरशद अल्वी के नेतृत्व में मिष्ठान्न वितरण किया गया । अरशद अल्वी ने कहा कि ये जीत इस बात का प्रमाण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ सबका विकास के आधार पर कार्य करते हैं । इस अवसर पर मोहम्मद शीराज़ अल्वी, शीबू खान, अनस अल्वी, शाहबाज अल्वी, फिरासत अल्वी, पप्पू सैफी, इरफान फारूकी, ज़ीशान फारुकी आदि उपस्थित रहे  । बदायूँ में भाजपा की जीत का जश्न मनाते हुए भाजपाई : जनमत एक्सप्रेस ।

देखिए उन मुस्लिम सांसदों के नाम जो इस बार देश के संसद भवन पहुँच रहे हैं / जनमत

चित्र
देश के संसद भवन में पहुँचने वाले मुस्लिम सांसदों की सूची, जनमत एक्सप्रेस पर... *अस्साम* 1,बदरुद्दिन अजमल साब *बिहार* 2,चौधरी मेहबुब अली कैसर 3, डॉ मोहम्मद जावेद *जम्मु & कश्मीर* 4, हस्नैन मसुदी 5,मो अकबर लोन 6, फारूख अब्दुल्ला *केरल* 7, ए एम आरीफ 8, ई टी मो बशिर *लक्षदीप* 9, मो फैजल *महाराष्ट्र* 10 , ईम्तियाज जलील *पंजाब* 11, मो सादिक *तेलंगाना* 12, औवेसी साहब *उत्तर प्रदेश* 13 , कुंवर दानिश अली 14, अफजाल अंसारी 15, एस टी हसन 16, मो आजम खान 17, हाजी फजलुर्रहमान 18, डॉ शफिकुर्रहमान बर्क *पश्चिम बंगाल* 19 , नुसरत जहा रुही 20, खलिकुर्रहमान 21, अबु ताहिर खान 22, सजदा अहमद

बेगसूराय लोकसभा चुनाव: गिरिराज सिंह ने 3.5 लाख वोटों से कन्हैया कुमार को दी मात

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । बिहार की हॉट सीट कही जा रही बेगूसराय से बीजेपी के कैंडिडेट गिरिराज सिंह ने पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार को बुरी तरह परास्त करते हुए 3.5 लाख वोट से जीत हासिल की है। गिरिराज सिंह ने यहां 56 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल करते हुए 5,74,671 वोट बटोरे, जबकि लेफ्ट फ्रंट के संयुक्त उम्मीदवार कन्हैया कुमार को 2,23,770 वोट ही मिले। आरजेडी के तनवीर हसन को एक लाख पैंसठ हजार वोट मिले हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक गिरिराज सिंह बिहार की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। बता दें कि बेगूसराय सीट पर खासा रोचक मुकाबला देखने को मिला था। भूमिहार बहुल इस सीट पर बीजेपी ने इसी बिरादरी से आने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज को उतारा तो सीपीआई ने युवाओं को लुभाने की कोशिश में भूमिहार जाति के ही कन्हैया को समर में भेजा। तनवीर हसन और कन्हैया के बीच मुस्लिम वोटों के बंटवारे से गिरिराज सिंह को फायदे की उम्मीद जताई जा रही थी, जो बात सही होती दिख रही है। गौरतलब है कि गिरिराज सिंह 2014 में नवादा सीट से जीते थे और इस बार भी वहीं से उम्मीदवारी चाह रहे थे। लेकिन बीजेपी ने उन्हें नवादा की बेगूसराय से उतारा। ...

चुनाव नतीजे देखकर मतगणना केंद्र पर ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष को हार्ट अटैक, मौतz

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । मध्य प्रदेश के सीहोर में एक मतगणना केंद्र पर सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर की हार्टअटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रतन सिंह ठाकुर मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती देखने पहुंचे थे, लेकिन अचानक वो बेहोश होकर गिर पड़े । मतगणना केंद्र पर मौजूद लोगों ने बताया कि सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर अपने साथियों के साथ मतगणना केंद्र पर आए थे. तभी वो नतीजे देखते हुए गश खाकर कुर्सियों पर गिर पड़े. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई । मालूम हो कि देशभर में लोकसभा चुनाव की काउंटिंग चल रही है. रुझानों में बीजेपी 300 पार आंकड़े पार करती हुई दिखाई दे रही है. मध्य प्रदेश में खासकर बीजेपी बड़ी जीत की ओर है. कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हारते हुए दिखाई दे रहे हैं । 2014 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बड़ी बाजी मारी थी. यहां की 29 लोकसभा सीटों में से 27 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था. जबकि कांग्रेस केवल 2 ही सीटें जीत पाई थी । हालांकि, मोदी लहर होने के बावजूद मध्य प्रदेश की गुना और छिंदवाडा सीट बीजेपी कांग्रेस से नहीं छीन पाई थी...

तीन साल की सय्यदा आतिका फातिमा ने रखा अपनी जिन्दगी का पहला रोजा

चित्र
सैदपुर जनमत । माहे रमज़ान बडी़ रहमतों और बरकतों वाला महीना है इस माह में अल्लाह की रज़ा के लिए लोगों रोजा रखने के साथ इबादत में मशगूल रहते हैं। इस मुबारक महीने में कस्बा के मोहल्ला खेड़ा सादात निवासी सय्यद मुफ्ती वाकिफ अली की तीन साल की बेटी सय्यदा आतिका फातिमा ने अपनी जिन्दगी का पहला रोजा रखा। जिसके चलते लोगों ने आतिका को मुबारकबाद के साथ तोहफे भेट कर दुआओं से नवाजा वही गर्मी के कारण बर्फ की मारामारी मची है रमजान को लेकर शाम को बाजारों में खूब चहल-पहल बनीं हैं । रोज़दार तिलावते कलामे इलाही के साथ तरहावी नमाज़ में मशगूल हैं माहे रमजान में रोजे रखकर इबादत करने का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस माह इबादत करने पर हजार गुना शबाब मिलता है । सय्यदा आतिका फातिमा : जनमत एक्सप्रेस ।

जिला जेल में कैदियों के बीच मारपीट, एक कैदी गंभीर घायल

चित्र
बदायूँ जनमत  । सिविल लाइन क्षेत्र के जिला जेल का है । पूजा करने के विवाद में दो कैदी आपस में भिड़ गए, एक कैदी ने दूसरे कैदी के सर में मंदिर का घंटा मार दिया । जिससे कैदी घायलावस्था में जमीन पर गिर गया । मौके पर पहुंचे जेल कर्मचारियों ने गंभीर घायल कैदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । दो कैदियों की लड़ाई से जेल में हड़कंप मच गया । आईजी जेल ने जेल अधीक्षक से घटना की जानकारी माँगी है ।

लोकसभा चुनाव: कल होने वाली मतगणना को लेकर मंडी समिति में आयोजित हुई पुलिस ब्रीफिंग

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनांक 22.05.2019 को शहर के मंडी समिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की कल दिनांक 23.05.2019 को होने वाली मतगणना को शांतिपूर्ण, सुरक्षित, निर्भीक, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराये जाने हेतु पुलिस ब्रीफिंग का आयोजन किया गया । मतगणना में भाग लेने वाले अधि0/कर्म0गण व अर्धसैनिक सुरक्षाबल व जनपद पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । ब्रीफिंग में जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर व जनपद के अन्य आला अधिकारी तथा अन्य अधि0/कर्म0गण ने भाग लिया । उच्चाधिकारियों द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाये । मतगणना केंद्र में प्रत्याशी व ऐजेन्ट के अलावा और कोई भी अन्य व्यक्ति साथ में नहीं जाएगा । मतगणना केंद्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी अन्य व्यक्ति का जाना प्रतिबंधित है । मतगणना केंद्र में किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई भी हिडन कैमरा व मोबाइल फोन व अन्य उपकरण न ले जाने दिया जाए । मतगणना केन्द के अन्दर पत्रकार न...

ह्यूमानिटी सेव्यर फ़ाउंडेशन ने रोज़ादारों का कराया इफ्तार, दिल्ली के साथ बदायूं वालों ने लिया हिस्सा

चित्र
दिल्ली जनमत । रमज़ान उल मुबारक के मौके पर बरोज इतवार 13 रोज़े के मौके पर ह्यूमानिटी सेव्यर फ़ाउंडेशन (एचएसएफ) की जानिब से हबीब क्लैसेज़, बट्ला हाउस में रोज़े इफ़्तार का एहतमाम किया गया । जिसमें दरगाह ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ति (र०अ०) कमेटी के नायब सदर जनाब सय्यद बाबर अशरफ़ साहब, जनाब सय्यद फ़राज़ अहमद आमिरी साहब, जे०ऐन०यू० इस्कालर उमर ख़ालिद, जामिया मिलिया इसलामिया अलम्नाई सदर शफा साहब, जामिया मिलिया इसलामिया अलम्नाई एसोसिएशन नायब सदर जनाब फ़राज़ साहब, नंबरदार आरिज़ ख़ान साहब, शारिक सहाब, दीगर ओखला निवासी और गुड़गाँव, दिल्ली में रहने वाले जिला बदायूँ के तमाम लोगों ने शिरकत की । रोज़ा इफ्तार में एचएसएफ टीम सह संस्थापक अज़ीम ख़ान, सह संस्थापक अरशद अय्यूब व सदस्य मुर्शिद अली, तारिक़ हूसेन, सय्यद अबू साद, नजम ख़ान, मोहम्मद इस्लाम, शहवाज अहमद सिद्दीक़ी, ख़ुर्रम अहमद आदि का विशेष सहयोग रहा । रोज़ादारों को इफ्तार का सामान बाँटते हुए फाउंडेशन के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस ।

डॉ.उर्मिलेश की पुण्यतिथि : मेरी कलम में इतनी शक्ति कहां, जो मां के गुणों का बखान करुं

चित्र
बदायूँ जनमत । बीती रात बदायूँ जनपद के सुप्रसिद्ध गीतकार कवि स्व. डॉ. उर्मिलेश की 14वीं पुण्यतिथि पर क्लब सभागार में जिले के नवांकुर कवियों के लिए ‘कविता के नये स्वर’ काव्यसंध्या का आयोजन हुआ, जिसमें जिले के लगभग ड़ेढ दर्जन नवांकुर कवियों द्वारा एक से बढ़कर एक काव्यमय प्रस्तुति दी गई। आयोजन के प्रतिभाओं को मंच करने के लिए समिति की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। देर रात चली काव्य संध्या में नयी प्रतिभाओं के काव्यपाठ को सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध होगया। काव्य संध्या में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सुश्री निशा अनंत ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं डॉ. उर्मिलेश के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारम्भ किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में समाजसेवी रजनीश गुप्ता एवं श्यामजी शर्मा रहे, अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामबहादुर व्यथित ने की। समिति की ओर से सभी अतिथियों एवं कवियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सीडीओ निशा अनंत ने डॉ. उर्मिलेश को श्रद्धांजलि देते हुये आयोजन की सराहना की, साथ ही उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की रचना का काव्यपाठ भी किया । इससे पूर्व काव्यसंध्या में सरस्वती वंदन अजीत...

स्टिंग में चुनाव आयोग पर्यवेक्षक ने कबूला: 48 घंटे लगे वजह ढूंढने में, कैसे खारिज करें तेज बहादुर यादव का पर्चा’

चित्र
इलाहाबाद जनमत । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आम चुनाव में वाराणसी सीट से ताल ठोंकने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव का पर्चा साजिशन खारिज किया गया था। यह खुलासा हाल ही में किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन में हुआ है। छिपे हुए कैमरे पर चुनाव आयोग (ईसी) के पर्यवेक्षक ने साफ तौर पर कबूला कि लगभग 48 घंटों तक वह यादव का पर्चा खारिज करने के लिए वजह ढूंढते रह गए थे। हालांकि, इससे पहले यादव के वकील ने भी दावा किया था कि पर्यवेक्षक ने बनारस के जिलाधिकारी से उनके सामने कहा था कि बर्खास्त बीएसएफ जवान का पर्चा खारिज किया जाना है। बता दें कि पीएम के खिलाफ चुनाव में खड़े होने वाले यादव का नामांकन खारिज होने के बाद उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें जानबूझकर चुनाव लड़ने नहीं दिया जा रहा है। उनके वकील राजेश गुप्ता ने दावा किया था, “वाराणसी चुनाव क्षेत्र के जो रिटर्निंग ऑफिसर (सुरेंद्र सिंह-डीएम) हैं, उन्होंने बताया था कि पेपर में कोई गलती नहीं है, तभी आंध्र के बड़े अधिकारी आए और डीएम से बोले कि तेज बहादुर की फाइल कहां है…डीएम से उन्होंने कहा कि इनका तो रिजेक्ट करना है।” ‘एब...

बंगाल में 20 घंटे पहले रुका प्रचार, EC के फैसले पर BJP और ममता आमने-सामने

चित्र
रविकांत शर्मा । 7वें चरण में 59 सीटों पर देश के कई राज्यों में चुनाव है लेकिन बंगाल की 9 सीटों का चुनाव सबसे बड़ा संग्राम बनता दिख रहा है. यहां तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे के आमने सामने आ गए हैं. मंगलवार को अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसा के बाद बुधवार को चुनाव आयोग ने इस तरह के अपने पहले फैसले में चुनाव प्रचार को तय समय से 20 घंटे पहले रोक दिया । इस फैसले के बाद जहां ममता बनर्जी साफ कह रही हैं कि चुनाव आयोग मोदी और शाह के इशारे पर काम कर रहा है तो दूसरी ओर बीजेपी भी ममता बनर्जी पर हमलावर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर लोकतंत्र को खतरे में डालने का आरोप लगाया है तो ममता बनर्जी कह रही हैं कि जरूरत पड़ी तो मोदी को जेल में डालेंगे । चुनाव आयोग पर पक्षपात के आरोपों को लेकर ममता बनर्जी को कांग्रेस और लेफ्ट समेत कई विपक्षी दलों का साथ मिला है, हालांकि यहां ये जानना जरूरी है कि डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर और स्पेशल ऑब्जर्वर्स ने बंगाल पर जो रिपोर्ट दी थी उसमें साफ कहा गया है कि पुलिस-प्रशासन सभी उम्मीदवारों को समान अवसर नहीं दे रहा है, साथ ही टीएमसी के नेता 23 मई के बाद...

मोदी को इंडियाज डिवाइडर इन चीफ बताने वाली टाइम मैगजीन ने राहुल को भी नहीं बख्शा

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । पिछले हफ्ते अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका टाइम ने अपने कवर पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छापी. भगवा शेड की इस फोटो के साथ हेडलाइन दी गई-'इंडियाज डिवाइडर इन चीफ.' उधर अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में यह पत्रिका छपी और इधर भारत में इस पर बवाल शुरू हो गया. एक साथ कई मुद्दों पर विवाद हुए. पहला तो ये कि नरेंद्र मोदी से जुड़ा लेख पक्षपाती है. दूसरा ये कि टाइम पत्रिका पर एजेंडा फैलाने का आरोप मढ़ा गया. तीसरी और अंतिम बात ये रही कि आर्टिकल के लेखक आतिश तासीर विवादों के नायक बनकर उभरे क्योंकि वे ब्रिटिश मूल के पाकिस्तानी हैं. हालांकि इन सबके बीच जो लोग 'पक्षपाती, एजेंडे से भरे' टाइम पत्रिका के खिलाफ रोष जाहिर कर रहे थे, वे लोग इस आर्टिकल का मर्म समझने में चूक गए. इस चूक में दूसरे धड़े के लोग भी शामिल रहे जो नरेंद्र मोदी को 'एक्सपोज' किए जाने पर जश्न मना रहे थे. टाइम में छपे लेख की खास बात यह है कि इसमें नरेंद्र मोदी पर अगर उंगली उठाई गई है तो राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया गया है. जैसा कि आतिश तासीर के लेख में सवाल उठाया गया- 'क...

ककराला के डोडा माफिया ने रंगदारी न मिलने पर दुकान में डाला ताला

चित्र
बदायूँ जनमत । ककराला के एक डोडा माफिया जोकि दबंग प्रवृत्ति का आदमी है। 13 मई को वह अपने बेटे शहजाद के साथ दुकान पर बैठा था। तभी डोडा माफिया अपने बेटे सहित आधा दर्जन लोगों के साथ आया और दुकान में घुस गया। जिसके बाद गालियां देते हुए वह पांच लाख की रंगदारी मांगने लगा। ककराला के डोडा माफिया ने मादक पदार्थों की तस्करी के साथ ही रंगदारी वसूलने का धंधा शुरू कर दिया है। डोडा माफिया ने पांच लाख की रंगदारी न देने के विरोध में दुकान में ताला जड़ दिया। इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत की लेकिन पुलिस ने मदद की जगह उसे चलता कर दिया। पीड़ित बुजुर्ग ने डीएम व एसएसपी से इस मामले की शिकायत की। मामला शहर के लालपुल स्थित पत्थर आदि की दुकान से जुड़ा हुआ है । सदर कोतवाली क्षेत्र में छिद्ददन खां पुत्र छोटे मियां ने सदर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है, ककराला के एक डोडा माफिया जोकि दबंग प्रवृत्ति का आदमी है । 13 मई को वह अपने बेटे शहजाद के साथ दुकान पर बैठा था। तभी डोडा माफिया अपने बेटे सहित आधा दर्जन लोगों के साथ आया और दुकान में घुस गया। जिसके बाद गालियां देते हुए वह पांच लाख की रंगदारी मांगन...

गीतकार डॉ. उर्मिलेश की पुण्यतिथि पर बुजुर्ग, युवाओं व महिलाओं ने बढ़चढ़ कर किया रक्तदान

चित्र
बदायूँ जनमत । प्रख्यात कवि डॉ. उर्मिलेश की 14वीं पुण्यतिथि पर आज गुरूवार को बदायूं क्लब सभागार में डॉ. उर्मिलेश जन-चेतना समिति के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें नगर एवं देहात के कुल 31 रक्तदानियों ने अपना रक्त दान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन डीएम दिनेश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर क्लब प्रांगण में डॉ. उर्मिलेश की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुये डीएम दिनेश कुमार सिंह उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर कहा कि डॉ. उर्मिलेश अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सदैव लोगों की बीच अमर हैं, उनके दिखाये गये सद्मार्ग में चलते हुये आयोजन समिति का यह प्रयास निश्चित रुप से सराहनीय और काबिले तारीफ है। उन्होंने शिविर का निरीक्षण करते हुये रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया। समिति की ओर डीएम दिनेश कुमार सिंह का माल्यर्पाण कर सम्मान किया। प्रातः 9 बजे प्रारम्भ हुये शिविर में सभी धर्म, जाति, वर्ग, क्या बुजुर्ग क्या युवा व क्या महिला सभी ने बढ़ चढ़कर इस शिविर में रक्तदान किया। जिला अस्पताल की ओर से पैथोलोजिस्ट डॉ. मिती गुप्ता के निर्देशन में रक्तकोष विभाग की टीम ने रक्तदाताओं...

राजीव है तो मुमकिन है: तमाशबीन बने लोग स्टाफ के साथ थानाध्यक्ष ने बुझाई खेतों की आग

चित्र
बदायूँ जनमत । आज बुधवार को थाना उसावां क्षेत्र के खेतों में भयंकर आग की सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने फोर्स के साथ मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया । खेतों में लगी आग तेज हवाओं के साथ बिकराल रूप धारण करती जा रही थी ऐसे में तमाम ग्रामीण तमाशबीन बने रहे और उसावां थानाध्यक्ष राजीव कुमार थाना पुलिस के साथ आग बुझाने का हर संभव प्रयास करते रहे, और आखिर में आग पर काबू पा लिया । हालांकि सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुँच गई लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था । जानकारी के अनुसार उसावां थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रसिया के खेतों एवं आस-पास के जंगल में अचानक आग लग गई । वहीं इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव ने फोर्स सहित तत्काल पहुंचकर एवं फायर ब्रिगेड तथा ग्रामवासियों के अथक परिश्रम से तेज हवाओं में भयंकर रूप धारण कर चुकी आग पर काबू पाया । वहीं आग से होनें वाली जान-माल की क्षति को बचाया गया । आग लगने के घटनाक्रम से एसडीएम दातागंज को अवगत कराकर पीड़ित परिवारों के हुए नुकसान का आकलन हेतु राजस्व टीम को मौके पर बुलाकर आग से प्रभावित लोगों को सांत्वना दी गई । मई-जून के महीनों में आग लगने की घ...

वरिष्ठ पत्रकार लोकेश प्रताप सिंह के निधन पर गहरा दुख, कई संगठनों ने दी श्रद्धांजलि

चित्र
बदायूँ जनमत । प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन एवम कांग्रेसजनों के सयुक्त नेतृत्व में वरिष्ठ पत्रकार एवम समाजसेवी लोकेश प्रताप सिंह के निधन पर शोक सभा की गयी । साथ ही उनके छाय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी गई । प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन जिलाध्यक्ष एवम उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार एवम समाजसेवी स्व लोकेश प्रताप सिंह के निधन पर बदायूँ जनपद के पत्रकारों में एक गहरा दुख है एवम उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में हमारी सात्वना उनके साथ है । भगवान वरिष्ठ पत्रकार एवम समाजसेवी स्व लोकेश प्रताप सिंह के परिजनों को इस दुखद समय मे हिम्मत दे । बदायूँ भगीरथ मंदिर के निर्माण से लेकर उनके द्वारा शुरू की गई भगीरथ आरती जिसको आगे बढ़ाते हुए जिलाधिकारी ने भगीरथ गंगा आरती को भव्य आरती का रूप दिया उनके द्वारा गंगा सफाई, गौ सेवा एवम समाजसेवा को हम नही भूल सकते । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य मुन्ना लाल सागर ने भी दुख प्रकट की एवम पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदांजलि दी । शोकसभा में विचार विभाग के चेयरमैन रफत अली खान सूरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद, हसनैन, प्रदीप गौड़...

गीतकार डॉ. उर्मिलेश की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर एवं काव्यसंध्या का आयोजन आज

चित्र
बदायूँ जनमत । राष्ट्रीय गीतकार डॉ. उर्मिलेश की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज (वृहस्पतिवार) को रक्तदान शिविर एवं काव्यसंध्या का आयोजन बदायूँ क्लब में किया जायेगा । डॉ. उर्मिलेश जनचेतना समिति द्वारा उनके द्वारा प्रशस्त किये गए मार्ग पर चलने का प्रयास करते हुए इस दिवस पर सामाजिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे प्रमुख रूप से प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक "रक्दान शिविर" का आयोजन जिला अस्पताल के सहयोग से किया जा रहा है, आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी की प्रेरणादायी उपस्थिति रहेगी । स्वयंसेवी संगठनों के सम्मानित पदाधिकारी आयोजन में सहभागिता करेंगे ।  आयोजन के बाद शाम 6. 30 बजे "कविता की नए स्वर" काव्य संध्या का आयोजन किया जायेगा, उपरोक्त आयोजन में ज़िले के नवोदित प्रतिभाशाली कवियों द्वारा वरिष्ठ कविगणों की उपस्तिथि में काव्य पाठ किया जायेगा। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक...

अंतिम संस्कार के बाद राजघाट गंगा में स्नान करते समय तीन डूबेे, बदायूं के युवक की मौत

चित्र
बदायूँ जनमत । राजघाट गंगाघाट पर महिला के शव का अंतिम संस्कार करने के बाद गंगा स्नान करते समय बदायूं जिले के दो लोगों समेत तीन लोग गंगा में डूब गए। जिसमें से बदायूं जिले के एक युवक की मौत हो गई जबकि एक लापता है। तीसरे युवक को बचा लिया गया है। गंगा में डूबे युवक को तलाशने के लिए गोताखोर जुटे हुए हैं। धनारी थाना इलाके के गांव खजरा-छपरा निवासी हरद्वारी की पत्नी चंद्रमुखी की बीमारी के चलते मंगलवार की सुबह को मौत हो गई थी। चंद्रमुखी के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन राजघाट गंगाघाट पर ले गए थे। शव का अंतिम संस्कार करने के बाद सभी लोग गंगा में स्नान कर रहे थे। गंगा स्नान करते समय बहजोई थाना इलाके के गांव पाठकपुर निवासी 18 वर्षीय लोकेश कुमार पुत्र विजयपाल सिंह गंगा में डूबने लगा। पास में ही स्नान कर रहे बदायूं जिले के उघैती थानाक्षेत्र के गांव रोनई निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र जय सिंह ने लोकेश को गंगा में डूबते देखा तो बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी की रफ्तार तेज होने के कारण नरेंद्र और लोकेश दोनों ही गंगा में डूबने लगे। यह देख बदायूं जिले के बिसौली थाना क्षेत्र गांव बंजरिया निवास...

सपा नेत्री माधवी साहू का भगवान दास अस्पताल सील

चित्र
बदायूँ जनमत । मंगलवार को डीएम दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट केके अवस्थी, सीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद, एसीएमओ डा. मंजीत सिंह, डा. कौशल गुप्ता ने लिपिक संजीव कुमार के साथ शहर के लावेला चौक स्थित भगवान दास साहू मेमोरियल अस्पताल पर छापा मारा। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में डाक्टरों के बारे में पूछा तो कोई डाक्टर व कर्मचारी मौजूद नहीं मिला । एक-दो कर्मचारी मिले, जो एक घंटे तक तो जानकारी नहीं दे सके। टीम ने रजिस्ट्रेशन देखा तो रिन्युअल नहीं हुआ था, वहीं पैथोलॉजी लैब बिना रजिस्ट्रेशन के चलती मिली। लैब में मानक अनुसार व्यवस्थाएं नहीं मिलीं। वहीं ओटी और डिलीवरी रूम भी मानक अनुसार नहीं है। आठ बेड के अस्पताल में मानक बिना अस्पताल चलने पर टीम ने कार्रवाई की है। अधिकारी डाक्टरों की सूची देख डाक्टरों व संचालक को बुलाते रहे, लेकिन कोई डाक्टर व संचालक नहीं पहुंचे, न ही दस्तावेज देखने को मिले । जिसके बाद कार्रवाई की शुरुआत हुई । एक घंटा इंतजार के बाद पहुंचे डाक्टर गफ्फार पहुंचे और उनसे अस्पताल के बारे में जानकारी ली तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके हैं । जिसके चलते सील कर दिया गया। अस्प...

बदायूँ : इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ने कराया रोज़ा अफ्तार का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनमत । आज मंगलवार को "इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ऑफ इंडिया" की अहम मीटिंग जिला जनरल सेक्रेटरी अनस आफताब एडवोकेट के आवास पर सम्पन हुई । मीटिंग में बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डॉ यासीन अली उस्मानी मौजूद रहे, वहीं सदारत अमीरुल हसन खान ने की और संचालन अनस आफताब एडवोकेट ने किया । बोर्ड के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर साहिब आलम खान ने सभी का आभार व्यक्त किया । बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उस्मानी ने सम्बोधित करते हुए कहा की बोर्ड अपने कामों की वजह से जाना और पहचाना जाता है । हमें बोर्ड के कामो का दायरा बढ़ाना होगा, जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग इससे फायदा उठा सके । मीटिंग के साथ साथ रोज़ा अफ्तार का भी आयोजन किया गया । जिसमे बोर्ड के सभी मेंबरो ने शिरक़त की । इस मौके पर ज़िला पंचायत सदस्य हाफ़िज़ इरफ़ान, नज़र प्रधान, इमरान, फहद फरीद, शरीफ, फरहत सिद्दीकी, इंजीनियर हबीब साहब, मोहम्मद मिया, कमर आलम खान, शादाब मिर्ज़ा, ज़ाकिर, गौहर, मुस्तहिद, डॉ तनवीर, मुंतखिब उर्फ़ बंटू आदि लोग मौजूद रहे । रोज़ा अफ्तार में मौजूद आईआईबी के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस । फरीदाबाद में बुथ कैप्चरिंग का वीडिय...