संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ककराला बालों तुम्हें सलाम: लकड़ी की बल्लियों पर रोक रखा है विद्युत पोल

चित्र
बदायूँ जनमत। बैसे   तो नगर ककराला विभिन्न कामों को लेकर मशहूर है। लेकिन, इन दिनों यहां कुछ अजीब ही नजारें देखने को मिल रहे हैं।  ककराला के वार्ड संख्या एक मोहल्ला गड्ढा बासिल खाँ में पिछले चार दिनों से ट्रांसफॉर्मर फुका पड़ा है। जबकि ट्रांसफार्मर फुकने से दो दिन पहले ही रखा गया था। आपको बता दें कि यह ट्रांसफार्म 250 केवीए क्षमता का था, जबकि लोड और उपभोक्ताओं की संख्या को देखते हुए कम से कम 500 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा होना चाहिये। दूसरी तरफ नगर के वार्ड नंबर 21 में बिजली का पोल संख्या 34 भी गल कर धराशाई हो गया है। झुके पोल को वार्ड वासियों ने लकड़ी की बल्लियां लगाकर जैसे तैसे रोका है। सभी ने जल्द से जल्द पोल दुरुस्त कराने की मांग की है। पोल को गिरे हुए दो हफ्ते हो गए हैं। वार्ड के लोगों के द्वारा पोल गिरने की जानकारी बिजली घर ककराला व नगर पालिका परिषद दोनों जगह दे दी गई है, परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। किसी भी समय कोई भयंकर दुर्घटना हो सकती है। ककराला में लकड़ी से बल्लियों पर रोका टूटा हुए विद्युत पोल : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

दातागंज पुलिस ने तमंचे के साथ एक को गिरफ्तार किया

चित्र
बदायूँ जनमत। दातागंज कोतवाली पुलिस ने दातागंज डिप्टी एसपी प्रेम कुमार सिंह थापा के निर्देशन से लगातार जारी सघन चेकिंग अभियान  के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक देशी तमंचा सहित दो जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुए हैं। दातागंज इंस्पेक्टर ने आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर दातागंज वीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि उसका नाम सुभाष पुत्र हरीश चंद्र निवासी ग्राम सेहरा कोतवाली दातागंज है। उसके पास एक नाजायज़ देशी तमंचा एवं दो जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुए हैं।  रिपोर्ट : अभिषेक वर्मा 

धर्मेंद्र यादव को दो टूक: अगर मैं आपके साथ गया तो लोग मुझे भी कहेंगे काजी रिजवान दलाल

चित्र
बदायूँ जनमत। समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव काजी रिजवान को उनके आवास पर मनाने उन्हें मनाने पहुंचे। पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव से काजी रिजवान ने अंधेरे में नहीं रखकर अपने सैकड़ों शुभचिंतकों के सामने इज़हार ए दिल किया। उन्होंने कहा सांसद जी आपने मुझे चुनाव लड़ने के लिये मुझे पार्टी का सिंवल दिया और बाद में वह मुझसे बापस ले लिया। जिससे मेरे मान सम्मान पर जो असर पडा है वह सब जग जाहिर है। मेरा तो सभी कुछ खत्म हो गया है मेरे पास सिर्फ और सिर्फ मेरी एक जुवान और मेरा एक किरदार ही बाकी बचा है। अगर आप उसे भी लेना चाहते हो तो ले सकते हो, उसके अलावा मेरे पास अपना सम्मान बचाने की कोई पोजीशन नहीं है। रविवार को देर रात काजी रिजवान को मनाने उनके आवास पर आये समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव से हुई वार्ता के दौरान काजी रिजवान ने कहा सांसद जी आपने मुझे चौदह फरवरी तक घर में कैद कर दिया है। आपके कहने पर अगर मैं आपके साथ घर से निकल गया तो मैं भी दलाल के नाम से मशहूर हो जाऊंगा और मेरे नाम काजी रिजवान के आगे लोग काजी रिजवान दलाल कहना शुरू कर देंगे। अगर आप मेरे नाम के आगे क...

उसावां ब्लॉक संसाधन केंद्र में चोरी, संदिग्ध अवस्था में हजारों का माल साफ

चित्र
बदायूँ जनमत। विकास खंड उसावां परिसर में बने ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया और लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। बीआरसी पर तैनात कार्यालय सहायक ने बताया कि चोरी की सूचना उच्चधिकारियों को दे दी गई है। पुलिस ने मौके का मुआयना किया है लेकिन, अभी पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी गई है। जिससे चोरों के हौसले और भी ज्यादा बुलंद हो रहे हैं। मामला विकासखंड उसावां ब्लॉक के बीआरसी का है जहां पर बीती रात चोरों ने रात के अंधेरे में बीआरसी का मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और कार्यालय से प्रिंटर इनवर्टर और दो बैटरी समेत महत्वपूर्ण सामान चोरी कर ले गए। रविवार की सुबह पहुंचे कर्मचारियों ने ताले टूटे देख कर रोष जताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही चोरों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इस संबंध में बीआरसी पर तैनात एबीएसए पंकज रमेश से बात करनी चाही तो एबीएसए पर फोन द्वारा संपर्क नहीं हो पाया।

धर्मेंद्र यादव की मुस्लिम विरोधी छवि का असर, रमज़ानपुर में सपा बसपा कार्यकर्ताओं में टकराव

चित्र
बदायूँ जनमत। विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा सदर सीट पर लगातार फेरबदल करने पर जनता में रोष है। खासकर मुस्लिम समुदाय में पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की छवि मुस्लिम विरोधी सी बन गई है।  उधर धोखा मिलने के बाद काज़ी रिज़वान ने अपने आवास पर अपनी दुख भरी तकरीर की और आज शनिवार को आबिद रज़ा के आवास पर चर्चा हुई। इन सबके चलते जिले में मुसलमानों का एक बड़ा धड़ा सपा और खासकर धर्मेंद्र यादव को मुस्लिम विरोधी मानने लगा है। लोगों का कहना है कि धर्मेंद्र यादव ने जानबूझ कर मुसलमान के नाम पर सदर सीट पर डमी प्रत्याशी उतारा है, जिससे भाजपा जीत सके।  इसका खामियाजा जिले की सभी विधानसभाओं के सपा प्रत्याशियों को भुगतना पड़ रहा है। आज शनिवार को शेखूपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हिमांशु यादव रमज़ानपुर में जनसंपर्क कर रहे थे। वहीं बसपा प्रत्याशी हाजी मुस्लिम खां के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को घेर लिया और मुस्लिम खां जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। काफी देर के बाद सपा प्रत्याशी हिमांशु यादव के कार्यकर्ता भी समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। दोनों ओर से जोरजोर से नार...

सदर विधानसभा से सपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन धर्मेंद्र ने किया

चित्र
बदायूँ जनमत। समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने शम्सी मैरेज लॉन, लालपुल रोड पर आज सदर विधानसभा के सपा प्रत्याशी हाजी रईस अहमद के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि जब जब पार्टी ने संघर्ष किया है तब तब बदायूँ की जनता ने कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया है, उत्तर प्रदेश को भाजपा ने बर्बाद करने का काम किया है आगे कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ को चुनौती देता हूँ कि पिछले पांच सालों में जितने युवाओं को रोजगार दिया है तो उनकी सूची सार्वजनिक की जाए।उत्तर प्रदेश के चुनाव के पश्चात ही किसान विरोधी कानून लागू करने का षड्यंत्र भाजपा नेताओं द्वारा किया जा रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाजी रईस अहमद को बदायूँ विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है, हम सभी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं की की जिम्मेदारी है कि हाजी रईस अहमद को रिकार्ड मतों जिताकर विधानसभा पहुचाना है। आज पूरे प्रदेश में ये माहौल कि समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आपको अखिलेश यादव समझ कर चुनाव लड़ा रहा है। आगे कहा कि सपा सरकार बनने पर आगामी दस साल के लिये...

सपा से हाजी रईस, कांग्रेस से आतिफ खां समेत आखिरी दिन हुए दर्जनों नामाकंन

चित्र
बदायूँ जनमत। सदर सीट से समाजवादी पार्टी से हाजी रईस अहमद और दातागंज विधानसभा से कांग्रेस के आतिफ खां जख्मी समेत आज नामांकन के पांचवे और आखिरी दिन दर्जनों नामाकंन पत्र दाखिल हुए।  जिले की सभी विधानसभाओं से आज आखिरी दिन दर्जनों नामाकंन हुए। वहीं कांग्रेस पार्टी से शेखूपुर प्रत्याशी फरहा नईम की जगह ममता शाक्य ने नामांकन कराया। वहीं खास बात यह रही कि बदायूं सदर सीट से नामांकन के लिए आज सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने आने का वादा किया था लेकिन, किंही कारणों से वह नहीं आ सके और लोग शाम तक उनके आने की आस लगाए रहे।  उधर चर्चा है कि पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कल शनिवार को बदायूं आ सकते हैं। 

सहयोगियों से राय के बाद प्रेस वार्ता में पत्रकार भाईयों से साझा करुंगा अपनी बात : काजी रिजवान

चित्र
बदायूँ जनमत। लखनऊ से लौटने के बाद काजी रिजवान का कहना है की मै पहले अपने सहयोगियों से बात करुंगा उससे पहले मेरा कोई निणर्य नहीं है। बात करने के बाद ही कल एक प्रेस कांफ्रेंस में अपने पत्रकार भाईयों से अपनी राय साझा करुंगा। लखनऊ से आने के बाद जब काजी रिज़वान अपने बदायूँ सोथा आवास पर पहुंचे तो उनके आवास पर उनके बहुत से समर्थक पहले से ही मौजूद थे, और उनके आने की खबर सुनकर कुछ ही देर में उनके बहुत से चाहने बाले समर्थकों का वहां बडा जमावड़ा उनके पास उनके निवास पर आ पहुंचे ओर अफसोस जाहिर करते हुये चुनाव को लेकर आगे की रणनीति की चर्चा की। काजी रिजवान ने सभी समर्थकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करते हुये कहा की सभी लोग संयम बनाए रखे और किसी भी नेता के लिए कोई अपशब्द न कहें। हमारी तहजीब इसकी इजाजत हरगिज नहीं देती है। उन्होंने कहा मैं आपके बीच चुनाव मैदान में रहना चाहता था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से पार्टी ने मेरा टिकिट काट दिया। जिसका मेरे साथ साथ आप सब को भी बडा अफसोस है। उन्होंने कहा आप लोगो से बात करने के बाद ही मै कल शनिवार को प्रेस वार्ता कर अपने पत्रकार भाईयों से अपनी राये साझा करुंगा...

कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ खां ने छोटे बड़े सरकार पर की चादरपोशी, कल करायेंगे नामाकंन

चित्र
बदायूँ जनमत। दातागंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से टिकिट मिलने पर आज आतिफ खां जख्मी का स्वागत हुआ। उनके आवास मंगल बाज़ार स्थिति कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया।  इसके बाद वह पापड़ गांव स्थित मंदिर में पहुंचे जहां गुरू जी से आशीर्वाद लिया। देर शाम उन्होंने बदायूं पहुंचकर छोटे बड़े सरकार पर हाज़िरी दी चादरपोशी की।  कल शुक्रवार को आतिफ खां जख्मी कांग्रेस से नामाकंन करायेंगे। वहीं जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से समय कम होने पर जनसंपर्क में जुट जाने को कहा। 

गाड़ी ओवरटेक विवाद में पत्रकार की पीट पीटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

चित्र
सहारनपुर जनमत। एक पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों ने पत्रकार सुधीर सैनी को इतना पीटा कि उनकी जान चली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों जहांगीर और फरमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  सुधीर सैनी शाह टाइम्स अखबार से जुड़े थे। बताया जा रहा है कि बुधवार को सहारनपुर के थाना कोतवाली देहात के चिलकाना रोड पर सुधीर सैनी अपनी मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे। इस दौरान कार सवार तीन युवकों के साथ ओवरटेक को लेकर उनका विवाद हो गया। कार में बैठे तीन युवकों ने इस दौरान पत्रकार सुधीर सैनी पर हमला कर दिया। आरोपी ने उनको पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।  पत्रकार की हत्या से पुलिस अधिकारी सकते में आ गए और प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने ट्वीट करके बताया कि सुधीर सैनी की हत्या मामले में पुलिस ने जहांगीर और फरमान को गिरफ्तार कर...

पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की मौजूदगी में कल नामाकंन करायेंगे सदर प्रत्याशी हाजी रईस

चित्र
बदायूँ जनमत। समाजवादी पार्टी के सदर विधानसभा सीट से अधिकृत प्रत्याशी हाजी रईस कल पूर्वाह्न 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस मौके पर पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव व सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव मौजूद रहेंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रभात अग्रवाल ने दी।

विधानसभा चुनाव : चौथे दिन 24 नामाकंन 27 पर्चे वितरण, सर्वाधिक बसपा प्रत्याशियों ने दाखिल किए

चित्र
बदायूँ जनमत। विधानसभा चुनाव के अंतर्गत नामाकंन के आज चौथे दिन 24 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं 27 पत्र वितरित हुए। जिसके चलते बिसौली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कुशाग्र सागर, संयुक्त समाजवादी दल से हरि प्रकाश आर्य, जन सेवा सहायक पार्टी से शेर सिंह सहसवान विधानसभा के लिए बहुजन समाज पार्टी व निर्दलीय के रूप में मुसर्रत अली उर्फ बिट्टन बिल्सी विधानसभा पर बहुजन समाज पार्टी के लिए ममता शाक्य, राष्ट्रीय शोषित पार्टी से किशोर कुमार, निर्दलीय के रूप में दीनानाथ, जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के लिए शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, निर्दलीय राजू बदायूं विधानसभा के लिए बहुजन समाज पार्टी से राजेश कुमार सिंह, वंचित समाज पार्टी से उस्मान गद्दी, आम आदमी पार्टी से रितेश कुमार, शेखूपुर विधानसभा के लिए बहुजन समाज पार्टी से मुस्लिम खां, जनसेवा सहायक पार्टी से मोहर सिंह, आम आदमी पार्टी से रियासत खां, दातागंज विधानसभा के लिए आम आदमी पार्टी से धीरपाल कश्यप, निर्दलीय रूप से अतेंद्र विक्रम सिंह, ताहिर अली, राजीव पाल, विकासशील इंसाफ पार्टी से ओमवीर, बहुजन समाज पार्टी से रचित गुप्ता, राष्ट्र उदय पार्टी से म...

कशमकश के बाद स्पष्ट : सदर सीट से सपा के हाजी रईस का टिकिट कंफर्म

चित्र
बदायूँ जनमत। बदायूं की सदर सीट को लेकर आखिर दम तक चली कशमकश के बाद आज स्थिति स्पष्ट हो गई और, रसाज ग्रुप के चेयरमैन उद्योगपति हाजी रईस अहमद को समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सूत्रों के अनुसार हाजी रईस पार्टी का सिंबल लेकर लखनऊ से बदायूं को रवाना हो चुके हैं। सपा के इस फैसले से टिकिट मांगने वाले खेमों में खलबली मच उठी है।  फाइल फोटो : हाजी रईस अहमद - जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

बिहार में रेल भर्ती को लेकर तीसरे दिन भी छात्रों का प्रदर्शन, ट्रेन में लगाई आग

चित्र
पटना जनमत। गया में रेल भर्ती में अनियमितताएं को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया है। इनमें से कुछ प्रदर्शनकारी छात्रों ने विरोधस्वरूप ट्रेन के डिब्बों में आग लगा दी। गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा है कि छात्र किसी के बहकावे में न आएं। रेलवे ने एक कमेटी का गठन किया है, जो जांच करेगी। कुछ छात्रों की पहचान कर ली गई है। इस संबंध में कार्रवाई जारी है। रेल मंत्रालय ने छात्रों के आंदोलन को देखते हुए रेलवे की दोनों परीक्षाओं एनटीपीएस और लेवल-1 पर फिलहाल रोक लगा दी है। रेल मंत्रालय ने एक समिति गठित की है जो परीक्षा में पास आउट स्टूडेंट और फेल किए गए स्टूडेंट की बातों को सुनेंगे। इसके बाद इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौपेंगी। गौरतलब है कि हाल ही में जारी किए गए RRB-NTPC के रिजल्ट के खिलाफ छात्रों में काफी आक्रोश है। राज्यभर में विभिन्न स्टेशनों पर छात्रों का भारी जमावड़ा है। इन छात्रों ने रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाया है और हजारों की संख्या में अभ्यर्थी एकजुट होकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।. विरोध का आलम ये है कि रेल यातायात बाधित हो गया है। छात्रों पर लाठियां बरसाई जा रही है।  उग्र रूप ले...

सपा को झटका : कांग्रेस ने आतिफ खांन को बनाया दातागंज प्रत्याशी

चित्र
बदायूँ जनमत। दातागंज विधानसभा पर समाजवादी के खेमे में पहले ही गुटबाजी चल रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने सपा की हालत और पतली कर दी है।  सूत्रों के अनुसार आज गुरूवार को कांग्रेस पार्टी ने पीसीसी सदस्य व जिला उपाध्यक्ष आतिफ खां जख्मी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। कयास लगाये जा रहे हैं कि इससे समाजवादी पार्टी को झटका लगेगा। उधर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।  फाइल फोटो : कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ खां जख्मी। 9997667313

गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में मतदाता दिवस मनाया गया

चित्र
बदायूँ जनमत। शहर के गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में मतदाता दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. वंदना शर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक होने और जो छात्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष के हो गए हैं, उन सब से अपना वोट बनवाने की अपील की। साथ ही उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन शपथ दिलाई।  राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं मतदाता कोऑर्डिनेटर डॉ. इति अधिकारी ने बताया कि सभी का मतदाता पहचान पत्र बनवाना आवश्यक है क्योंकि, बिना मतदाता पहचान पत्र के व्यक्ति मत का प्रयोग नहीं कर सकता। स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ उमा सिंह गौर कहा कि स्वयं मत डाले और अपने आसपास जितने भी नागरिक हैं उन्हें मत डालने के लिए जागरूक करें। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीता सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुयी थी। इसलिए 25 जनवरी को मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर ऑनलाइन स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया...

दस उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र, 23 पर्चे वितरण

चित्र
बदायूँ जनमत। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के अर्न्तगत नामांकन के तीसरे दिन बिसौली के लिए सपा से आशुतोष मौर्य उर्फ राजू, सहसवान के लिए राष्ट्रीय परिर्वतन दल से डी0पी0 यादव, उर्मिलेश यादव एवं कुनाल सिंह, बिल्सी के लिए भारतीय जनता पार्टी से हरीश शाक्य, समाजवादी से चन्द्रप्रकाश मौर्य एवं भारतीय राष्ट्रीय पार्टी से शिल्पी मौर्य, बदायूँ के लिए भारतीय जनता पार्टी से महेश चन्द्र गुप्ता एवं कांग्रेस पार्टी से रजनी सिंह, दातागंज के लिए समाजवादी पार्टी से अर्जुन सिंह सहित 10 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, वहीं दूसरी ओर 23 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ। 112 विधानसभा क्षेत्र बिसौली (अ0जा0) के लिए तीसरे दिन 01 नामांकन पत्र का वितरण हुआ, जिनमें सुशीला कुमारी ने पर्चा प्राप्त किया। 113 विधानसभा क्षेत्र सहसवान में 05 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ। नुज़हत परवीन, राकेश कुमार शर्मा, दिनेश कुमार वर्मा, नवाब, बहादुर सिंह ने पर्चे प्राप्त किए। 114 विधानसभा क्षेत्र बिल्सी में 05 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ, जिनमें सुनील बंसल, दीनानाथ, चन्द्र किशन मौर्य, सूर्य पाल सिंह, सुरेश चन्द्र गौतम ने पर्चे प्राप्त किए...

काजी रिजवान व उनके चाचा ने दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किया, जगह जगह हुआ स्वागत

चित्र
बदायूँ जनमत। सदर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार काजी रिजवान व उनके चाचा अलापुर चेयरमैन अली हमजा ने चुनाव प्रचार प्रसार के लिए आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए क्षेत्र का दौरा कर लोगों से जनसंपर्क साधा। सोमवार को सपा उम्मीदवार काजी रिजवान ने ग्राम बनेई, बादल, लंलेई, कासिमपुर, करौतिया, खासपुर, हरीनगला,  हुसैनपुर, पडौलिया, सलारपुर आदि ग्रामों का दौरा कर लोगों से जनसंपर्क किया। इधर काजी रिजवान के चाचा चेयरमैन अली हमजा ने भी ग्राम गिरधरपुर, उझौली, मोहम्मद नगर सुलरा, रिजौली, सहौरा, दियोरीजीत, धौंसपुर आदि ग्रामों का दौरा कर लोगों से संपर्क साधा। इस दौरान ग्रामीणों ने काजी रिजवान का व उनके चाचा का स्वागत किया। साथ ही वोट देने का भी भरोसा दिलाया।

बदायूं की शांति व्यवस्था में सेंध : मोटरसाइकिल विवाद में दिन दहाड़े हुई फायरिंग से दहशत

चित्र
बदायूँ जनमत। थाना अलापुर के कस्बा ककराला में बच्चे को मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से वह चोटिल हो गया और दूर जाकर गिरा। जिसके बाद मौके पर खड़े बच्चे के पिता और प्रत्यक्षदर्शियों ने मोटरसाइकिल सवारों को रोक लिया और आड़े हाथों लिया। जिस पर बाइक सवारों ने पट्टी बंधबाने की बात कही, जिस पर सहमति न बनने पर लोगों ने बाइक सवारों को भला बुरा कहा। बाइक सवार फसाद पर आमादा हो गए और फ़ोन करके कुछ खुराफातियों को बुला लिया। बात बढ़ती गई और नौबत झगड़े पर आ गई। जिसके चलते असलाह खिंच गए। दखते ही देखते ककराला में ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी और लगभग आठ से दस राउंड फायरिंग की चर्चा है। फायरिंग की आबाज सुनते ही धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरने लगे और लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया। सूचना पर पहुंचे ककराला चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह ने मौके पर जांच की। हालांकि अभी तलक कोई आरोपी पुलिस के हत्थे नही चढ़ पाया है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आचार संहिता लागू है। विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। जिला प्रशासन की अगर इसी तरह शांति व्यवस्था रही तो अंजाम कुछ भी हो सकता है। फिलहाल लोगों में डर का माहौल है। जनमत एक्सप्रेस ने जब चौकी ...

आशिक ने घर में घुसकर किया युवती से रेप, कोतवाली पहुंचकर बताया माजरा

चित्र
बदायूँ जनमत। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कामांध युवक ने घर में घुसकर एक युवती के साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने खुद कोतवाली आकर मामले की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी युवक से उसकी फोन पर बात हुआ करती थी। बीते दिन वह अपने पिता के साथ दिल्ली से गांव आई थी। रात करीब नौ बजे आरोपी ने दरवाजा खटखटाया। आरोप है कि कामांध युवक ने दरवाजा खोलने के बाद उसे दबोच लिया और जबरन रेप किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाबू कुशवाहा, ओवैसी व वामन मेश्राम ने मिलकर बनाया भागीदारी परिवर्तन मोर्चा, कहा- सरकार में होंगे 2 CM और 3 Dy CM

चित्र
लखनऊ जनमत। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की ओर से शनिवार को प्रेस वार्ता को संबोधित किया गया। इस दौरान वहां AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा और BAMCEF (बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटी एंप्लाई फेडरेशन), भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम की मौजूदगी रही। इस दौरान बताया गया कि भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के सत्ता में आने के बाद 2 सीएम बनाए जाएंगे। इसमें एक सीएम पिछड़े समाज से होगा और दूसरा सीएम दलित समाज से होगा। इसी के साथ 3 उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे जिसमें से एक मुस्लिम समाज से होगा। भागीदारी परिवर्तन मोर्चा में 5 पार्टी शामिल हैं।  बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि कुछ साथी अभी और भी हमारे संपर्क में हैं जल्द ही उन्हें ने भी मौर्चा में लाया जाएगा। हम लोग संविधान को मानने वाले लोग हैं और हमारी वही विचारधारा है जो संविधान की मंशा है। इस दौरान नई शिक्षा नीति को लेकर कहा गया कि जब वह जमीन पर उतरेगी तभी समझ में आएगा कि वह हित में है या अहित में।  वामन मेश्राम ने कहा कि इस गठबंधन के ऐ...

दुष्कर्म के अभियुक्त को पीड़ित लड़की के पिता ने मारी गोली, बोला- घुट-घुट कर जीने से अच्छा है जेल

चित्र
गोरखपुर जनमत। ‘मुझे दिलशाद की हत्या करने का कोई पछतावा नहीं है। घुट-घुटकर जीने से अच्छा है जेल में रहना। फांसी चढ़ जाना।’ पुलिस को यह बयान दिया है दीवानी कचहरी में शुक्रवार दोपहर दुष्कर्म के अभियुक्त की हत्या करने के आरोपी दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने। उसने दावा किया कि समाज के ताने और दिलशाद की हरकतों से आजिज आकर यह कदम उठाया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने हत्यारोपी दुष्कर्म पीड़िता के पिता का बयान दर्ज किया है। बयान के मुताबिक, हत्यारोपी ने कहा है कि समाज के ताने सुन-सुनकर वह इतना परेशान हो गया था कि आत्महत्या करने की सोचने लगा था। इस बीच जमानत पर छूटे दिलशाद की हरकतों ने मेरी परेशानी को गुस्से में बदल दिया। खुदकुशी करने से परिवार का भविष्य खराब होने के डर से इरादा बदल दिया। सोचा क्यों न परेशानी की वजह को ही जड़ से खत्म कर दिया जाए और उसकी हत्या कर दी। हत्यारोपी ने बताया कि एक समय था कि घर में कोई काम पड़ने पर दिलशाद मदद करता था, लेकिन समय के साथ उसके तौर तरीके बिगड़ते गए। दिलशाद उसके घर के सामने ही पंचर की दुकान लगाता था। उसे समझाया और डांटा भी। इसके बाद वह दुकान बंद कर गोला जाकर काम...

बदायूं : मुख्यमंत्री का अश्लील फोटो वायरल करने वाला गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत।  मुख्यमंत्री का अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने के मामले में सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव सिलहरी निवासी प्रिंस यादव के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एसआई राजेश कुमार ने दर्ज कराया मुकदमा।

सपा : शेखूपुर से हिमांशु यादव और सहसवान से ब्रजेश यादव प्रत्याशी घोषित

चित्र
बदायूँ जनमत। समाजवादी पार्टी ने आज अपने कुछ प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। जिसके चलते गुन्नौर विधानसभा से राम खिलाड़ी, सहसवान विधानसभा से सपा विधायक ओमकार सिंह के पुत्र ब्रजेश यादव और शेखूपुर विधानसभा से पूर्व विधायक आशीष यादव के पुत्र हिमांशु यादव प्रत्याशी घोषित किए गये हैं। इससे सपाईयों में खुशी की लहर है।

अंततः बसपा में शामिल हुए मुस्लिम खां, शेखूपुर विधानसभा पर त्रिकोणीय मुकाबला

चित्र
बदायूँ जनमत। शेखूपुर विधानसभा को लेकर आज तमाम अफवाहों पर विराम लग गया, पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ बसपा में शामिल हो गए। केवल औपचारिक घोषणा शेष है। उनके बसपा में शामिल होने के बाद अब शेखूपुर विधानसभा पर त्रिकोणीय मुकाबला भाजपा, सपा और बसपा के बीच हो गया है।  पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खां के बसपा में जाने और शेखूपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनने की सूचना पाते ही उनके तमाम समर्थकों ने सपा की प्रचार सामग्री को हटा दिया है और बसपा को लेकर उनकी वीडियो वायरल करना और प्रचार करना शुरू कर दिया है।  बता दें उसहैत विधानसभा के आखिरी विधायक के रूप में विजयी हुए हाजी मुस्लिम खां बसपा से ही विधायक बने थे। उसके बाद वह एक विवाद को लेकर पार्टी से निष्कासित किए गए। तभी हुए परिसीमन के बाद उसहैत विधानसभा खत्म हो गई और शेखूपुर को विधानसभा बना दिया गया। वहीं हाजी मुस्लिम खां विधानसभा जाने का लगातार भरकस प्रयास करते रहे लेकिन, कामयाबी नहीं मिल सकी। इस बार शायद उनकी किस्मत चमक रही है, उन्हें फिर बसपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है। यह खबर मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। 

कांग्रेस नेताओं को सपा में सम्मिलित कर पार्टी मजबूत कर रहे हैं आमिर सुल्तानी

चित्र
लखनऊ जनमत। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर तथा धर्मेंद्र यादव पूर्व सांसद  एवं अरविंद गिरी प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा की प्रेरणा से एवं शाहजहांपुर प्रभारी आमिर सुल्तानी के अथक प्रयासों से मोहम्मद कैफ खान प्रदेश महासचिव छात्र कॉग्रेस एनएसयूआई उत्तर प्रदेश जीशान अली पाशा अमरोहा प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस उत्तर प्रदेश ने सभी साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की पार्टी ग्रहण करने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। शाहजहांपुर प्रभारी आमिर सुल्तानी ने कहा कि मोहम्मद कैफ और जीशान अली पाशा के समाजवादी पार्टी में ज्वाइन होने से  पार्टी को मजबूती मिलेगी और उत्तर प्रदेश में समाजवादी की सरकार बनेगी क्योंकि जनता अब बीजेपी की झूठ को समझ चुके हैं।

जेल से रिहा हुए सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुला आजम, सभी 43 मुकदमों में मिली जमानत

चित्र
सीतापुर जनमत। सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम अब जेल से आजाद हो गए हैं। सीतापुर जेल में बंद अब्दुल्ला को जेल से रिहा कर दिया गया है. पिता आजम खान के साथ बेटे अब्दुला सीतापुर जेल में सजा काट रहे थे, उनपर 43 मुकदमें दर्ज थे। रिहाई के कागजों में गलती की वजह से अब्दुल्ला की रिहाई देरी से हो सकी। सपा नेता की रिहाई से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम की रिहाई की खबर सुनते ही सीतापुर जिला जेल के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा लग गया। जेल के बाहर मौजूद पुलिस ने सपा नेता के समर्थकों से जिला जेल से दूर खड़े होने और कोरोना नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। जेल से रिहा होते ही अब्दुल्ला आजम ने यूपी सरकार पर बड़ा हमाल बोला. सपा नेता ने कहा कि उनके बीमार पिता को फ़र्ज़ी मुकदमों में फंसाकर एक 2 साल से जेल में बंद किया हुआ है. उन्होंने आजम खान की जमानत पर साजिश और रुकावटें डालने का भी आरोप लगाया। जेल से रिहा हुए अब्दुल्ला आजम उन्होंने कहा कि उनेक पिता आजम खान की जमानत में रुकावटें डाली गईं. इससे साथ ही उन्होंने कोर्ट पर भरोसा रखते हुए अपने परिवार के लिए न्याय की उम्म...

कुंवरगांव पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 15 लाख 50 हजार रूपये बरामद किए

चित्र
बदायूँ जनमत। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कानून व्यवस्था व चुनाव संबंधी अवैध सामग्री के भण्डारण को रोकने हेतु चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के अन्तर्गत थाना कुंवरगांव क्षेत्रान्तर्गत जनपद बरेली के थाना आंवला बॉर्डर पर स्थापित चैकिंग बैरियर पर समय करीब शाम 07.35 बजे प्रभारी निरीक्षक कुंवरगांव मय पुलिस टीम के द्वारा वाहन संख्या UP32 FS 3609 wagonR  कार को चैकिंग के दौरान रोका गया। जिसमें अमित गुप्ता पुत्र वेद प्रकाश गुप्ता निवासी कांशपुर रोड कस्बा व थाना दातागंज को 15,50,000 रू0 (पंन्द्रह लाख पचास हजार रूपये) नगद बरामद किये गये। उपरोक्त व्यक्ति द्वारा मिले रुपयों के रखने के बारे में संतोषजनक उत्तर न देने पर मौके पर ही फ्लाइंग स्कॉट टीम के प्रभारी मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद खंड शिक्षा अधिकारी इस्लामनगर को सूचित करते हुए मौके पर ही बरामद रुपया नगद 15, 50,000 रू0 उक्त फ्लाइंग स्कॉट टीम मजिस्ट्रेट के माध्यम से वैधानिक कार्यवाही हेतु सीज किये गये।

आतिफ के बाद मुस्लिम खां हुए सलीम शेरवानी की दोहरी नीति का शिकार, अब BSP प्रत्याशी हो सकते हैं मुस्लिम

चित्र
बदायूँ जनमत। जिला बदायूं में बुरी तरह से अपना जनाधार खो चुके पूर्व सांसद सलीम इकबाल शेरवानी अपनी दोहरी नीति कारण विलुप्त होने के कगार पर आ चुके हैं। सलीम शेरवानी पहले ही मुसलमानों के बीच अपना नेतृत्व खो चुके हैं, बचा खुचा इस विधानसभा चुनाव में निपट जायेगा। पूर्व सांसद सलीम शेरवानी ने पिछले विधानसभा चुनाव में दातागंज की सीट को लेकर कांग्रेस नेता आतिफ खांन जख्मी को अपनी दोहरी रणनीति का शिकार बनाया था और इस बार पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खां उनकी भेंट चढ़ गये।  सूत्रों के अनुसार पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ ने अपनी भारी जनसभा में सलीम शेरवानी को बुलाकर यह उम्मीद लगाई थी कि वह उनके जनाधार को देखकर पार्टी हाईकमान से टिकिट के लिए शिफारिश करेंगें। लेकिन, चर्चा है कि अब सलीम शेरवानी ने पूर्व विधायक को लेकर अपने हाथ खड़े कर लिए हैं। सच तो यह भी है कि समाजवादी पार्टी हो या बदायूं का नेतृत्व करने वाले नेता सबकी नज़रों में सलीम शेरवानी की कोई अहमियत ही नहीं बची है। यहां तक कि जिले की जनता ने भी उन्हें नकार सा दिया है।  अब कयास लगाये जा रहे हैं कि पूर्व सांसद सलीम शेरवानी की दोहरी नीति का ...

समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुए कार्यक्रम को लेकर FIR दर्ज

चित्र
लखनऊ जनमत। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज शुक्रवार को हुए कार्यक्रम के बाद कुछ नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है। धारा 144 का उल्लंघन और महामारी एक्ट के तहत पुलिस ने दर्ज की एफआईआर दर्ज की है। समाजवादी पार्टी के कार्यालय में आज हुआ था कार्यक्रम, कुछ नेताओं की जॉइनिंग के बाद अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था भाषण।

कहां गया गौ प्रेम? रात भर नाले में तड़पती रही एक बछिया

चित्र
बदायूँ जनमत।  उसहैत नगर पंचायत की चेयरपर्सन के गौ प्रेम पर सवाल उठने लगे हैं। ऐसी ठिठुरन भरी सर्दी में एक बछिया रात भर एक नाले में पड़ी रही। सुबह कुछ लोगों ने देखा तो वह बुरी तरह तड़प रही थी। इसकी सूचना नगर पंचायत में दी गई। तब कुछ कर्मचारी आए और लोगों के सहयोग से बछिया को नाले से निकाला गया। उसहैत नगर की चेयरपर्सन सैनरा वैश्य द्वारा कई बार फेसबुक पर खुदको गौ प्रेमी घोषित किया गया। लेकिन उसहैत में ऐसी घटनाएं कई सवाल खड़े कर देती हैं। नगर पंचायत प्रशासन के माध्यम से करोड़ों रूपयों की लागत से शाहपुर पर कान्हा पशु आश्रय बनाया गया। लेकिन, रात में गायों और गौवंश को क्या आवारा छोड़ दिया जाता है? पशु आश्रय होने के बावजूद यह बछिया रात में यहां कैसे आई?

'कल लखनऊ से जो सुनामी चलेगी, उसमें BJP के परखच्चे उड़ जाएंगे', स्वामी प्रसाद मौर्य का हमला

चित्र
लखनऊ जनमत। अखिलेश यादव के साथ 30 से 35 समर्थकों की परिचयात्मक मुलाकात हुई है. उन्होंने आगे कहा कि कल जो सुनामी लखनऊ से चलेगी, उसमें भारतीय जनता पार्टी के परखच्चे उड़ जाएंगे. साथ ही साथ 2017 के पहले जो इनका आंकड़ा था, उस आंकड़े पर ले जाएंगे। वहीं आजतक से खास बातचीत करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि 14 जनवरी को वह अंतिम धमाका करेंगे जो बीजेपी सरकार के ताबूत में आखिरी कील जैसा होगा। इससे पहले भी स्वामी प्रसाद के एक और बयान ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब यूपी सरकार के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ को निशाने पर लिया है. अपने ताजा ट्वीट में स्वामी ने संघ को नाग और बीजेपी को सांप कहा है. इतना ही नहीं स्वामी प्रसाद ने खुद को नेवला बताया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, 'नाग रूपी आरएसएस और सांप रूपी बीजेपी को स्वामी रूपी नेवला यूपी से खत्म करके ही दम लेगा.' बता दें कि मौर्य के खिलाफ बुधवार को एक सात साल पुराने मामले में अरेस्ट वारंट भी जारी हुआ है. अरेस्ट वारंट जारी होने के सवाल पर स्वामी प्रसाद न...

हरिद्वार में हुई धर्म संसद में भड़काऊ भाषण मामले में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी गिरफ्तार

चित्र
जनमत एक्सप्रेस। हरिद्वार में हुई धर्मसंसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले की गूंज सुप्रीम कोर्ट में होने के बाद हरकत में आई हरिद्वार पुलिस ने यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी को हरिद्वार की सीमा नारसन में एंट्री करते ही गिरफ्तार कर लिया। रिजवी के खिलाफ हरिद्वार कोतवाली में तीन अलग-अलग मुकदमें दर्ज है। इधर, रिजवी की गिरफ्तारी होने के साथ ही हरिद्वार पुलिस बेहद ही चौकन्नी हो गई है। पिछली 17 से 19 दिसंबर को उत्तरी हरिद्वार के वेद निकेतन आश्रम में हुई धर्मसंसद दुनिया भर में सुर्खियों में है। धर्मसंसद में एक विशेष वर्ग को लेकर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी के खिलाफ दो मुकदमें शहर कोतवाली में दर्ज किए गए थे। पिछले दिनों यहां पहुंचे आरोपी वसीम रिजवी एवं साध्वी अन्नपूर्णा को हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने नोटिस भी थमाया था। धर्म संसद में दिए गए भड़काऊ भाषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया गया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब भी मांगा हुआ है। गुरुवार ...

JNU से लापता छात्र नजीब की 'अम्मी' फातिमा नफ़ीस को कांग्रेस का टिकिट, लेकिन मना किया

चित्र
बदायूँ जनमत। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से लापता हुए बदायूं के छात्र नजीब अहमद की अम्मी (माँ) को कांग्रेस टिकिट देकर चुनाव लड़ाने का मन बना चुकी थी। लेकिन, उन्होंने खुद मना कर दिया और फिर आखिर में आज बदायूं विधानसभा से रजनी सिंह का नाम घोषित कर दिया गया।  कांग्रेस पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने वादा किया है कि वह इस विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक टिकिट महिलाओं को देंगी। साथ ही उनका नारा "लड़की हूँ लड़ सकती हूँ" भी काफी चर्चित है।    जेएनयू से गायब बदायूं का छात्र नजीब अहमद का प्रकरण काफी चर्चा में रहा और आज भी है। आज भी नजीब की अम्मी फातिमा नफ़ीस अपने लाड़ले बेटे का इंतजार कर रही हैं। बता दें दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने भी नजीब की अम्मी का खूब साथ दिया।  इस तमाम घटनाक्रम के चलते आज कांग्रेस पार्टी खुद नजीब के घर बदायूं आ पहुंची और नजीब की अम्मी फातिमा नफ़ीस को बदायूं सदर विधानसभा से कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित करना चाहती थी। लेकिन, नजीब की अम्मी ने उनकी तबियत व अन्य परिस...

भूतपूर्व विधायक नरोत्तम सिंह शाक्य का परिवार भी सपा में शामिल

चित्र
बदायूँ जनमत। छह बार विधायक रहे स्व0 नरोत्तम सिंह शाक्य की पुत्रवधू व स्व ब्रजपाल शाक्य की पत्नी सरला शाक्य (पूर्व सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग, उप्र), तरुण शाक्य पुत्र ब्रजपाल शाक्य, कल्पना शाक्य (जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, जिला संयोजक) अपने समर्थकों के साथ आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के समक्ष सैफई में पार्टी में सम्मिलत हुए। इस मौके पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि इनके सम्मिलित होने से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी व अखिलेश यादव इस सूबे के मुख्यमंत्री बनेगे।

आचार संहिता का असर केवल शहर और कस्बों तक, गांवों में लगे हैं चुनावी होर्डिंग

चित्र
बदायूँ जनमत। जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद अभी तक आचार संहिता का असर केवल शहर और कस्बों में ही देखने को मिला है। गांवों में अभी तक चुनावी होर्डिंग खंभों पर लगे पड़े हैं।  उसावां ब्लॉक के उसहैत क्षेत्र में गांव कमले नगला, कटरा तक, भकरौली, खिरिया आदि गांवों में विद्युत खंभों पर चुनावी होर्डिंग लगे हैं वहीं कुछ जगह दीवारों पर भी चुनाव प्रचार लिखा है। जिसे प्रशासन द्वारा अभी तक हटाया नहीं गया है। वहीं इस संबंध में नायब तहसीलदार ने कहा कि जिस गांवों में होर्डिंग लगे हैं उन्हें हटाया जायेगा। प्रशासन अपना काम निष्पक्ष रूप से कर रहा है।  उसहैत क्षेत्र में खंभों पर लगे चुनावी होर्डिंग : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

शैलेष पाठक भाजपा में शामिल, कांग्रेस और निर्दलीय से हार के बाद क्या अब होगी नैया पार ..??

चित्र
बदायूँ जनमत। यूपी विधानसभा चुनाव में जहां विधायक और मंत्री भाजपा छोड़ सपा में शामिल हो रहे हैं वहीं दातागंज निवासी डॉ शैलेष पाठक ने मौका देखकर चौका मार दिया, और भाजपा में शामिल हो गये। कयास लगाये जा रहे हैं कि डॉ शैलेष पाठक को भाजपा आर के शर्मा की सीट बिल्सी विधानसभा से चुनाव लड़ा सकती है। कुछ प्रतिशत दावा यह भी है कि शेलेष पाठक दातागंज विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे। लेकिन, फिर करीब 25 हज़ार वोटों से जीत हासिल करने वाले दातागंज से भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया को किस सीट पर सिफ्ट किया जायेगा? उधर डॉ शैलेष पाठक भाजपा में भले शामिल हो गए लेकिन, उनके सामने कुछ बड़े सवाल खड़े हैं। शैलेष पाठक एक कांग्रेस नेता के रूप में पहचाने जाते थे। 2012 के विधानसभा चुनाव में शैलेष पाठक ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में 53487 वोट प्राप्त किये थे। वहीं 2017 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मात्र 11064 वोट ही मिल सके थे। उसके बाद से शैलेष पाठक समझ नहीं पा रहे थे कि वह किस पार्टी के द्वारा विधानसभा तक पहुंच सकें। उनको लेकर तरह तरह की अफवाहें फैलती रहीं। मगर आज तमाम अफवाहों पर विर...

योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने BJP छोड़ क्यों अपनाई सपा ? खुद बताईं वजहें...

चित्र
लखनऊ जनमत। उत्तर प्रदेश में चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है। योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। बताया जा रहा है कि मौर्य काफी समय से असंतुष्ट चल रहे थे। अब चुनाव से ठीक पहले उन्होंने पाला बदलते हुए एक लेटर जारी किया और इस्तीफे की वजहों का जिक्र किया है। ओबीसी वोटरों के बीच अच्छी पकड़ रखने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य कभी मायावती के बेहद करीबी थे। मौर्य ने एक बार फिर अपना ठिकाना बदलते हुए ट्विटर पर लिखा कि दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों और छोटे-लघु व मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर अपेक्षा की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है। मौर्य योगी सरकार में श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री थे। विपरीत विचारधारा में किया काम: मौर्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने लेटर में इस्तीफे की वजह बताते हुए यह भी कहा कि वह विपरीत परिस्थिति और विचारधारा में काम कर रहे थे। उन्होंने लिखा, ''विपरीत परिस्थितितियों और विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया। ले...

शर्मा और सपा : भाजपा के लंगड़े घोड़े पर दाव खेलना अखिलेश को पड़ सकता है भारी

चित्र
लखनऊ जनमत। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का पतन होता देख उसके विधायक अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। आज सोमवार को बदायूं जनपद की बिल्सी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रहे आर के शर्मा भी अखिलेश की साइकिल पर सवार हो लिए हैं। आर के शर्मा का बिल्सी क्षेत्र में विकास कार्य शून्य है। जिसको लेकर वहां की जनता में उनके खिलाफ रोष है। शायद यही वजह है कि सपा की हवा का फायदा उठाकर उन्होंने अखिलेश से हाथ मिला लिया और सपा में शामिल हो गए। अब चर्चा है कि समाजवादी पार्टी उन्हें आंवला से विधानसभा चुनाव लड़ा सकती है।  उधर दूसरी तरफ शोसल मीडिया पर उनके खिलाफ कुछ पोस्टें भी वायरल हो रहीं हैं। जिनमें लिखा है "सावधान बिल्सी लूटने के बाद अब आंवला लूटने की बारी"।  जिन भाजपा नेताओं की इतनी किरकिरी और फजीहत हो रही हो क्या सपा में आकर उनका दामन सफेद हो सकता है ? अगर अखिलेश यादव इसी तरह भाजपा नेताओं को सपा में शामिल कर उन्हें टिकिट देते रहे तो परिणाम कुछ भी हो सकता है। 

जनपद की प्रिंटिंग प्रेसों को आवश्यक निर्देश जारी, उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही : डीईओ

चित्र
बदायूँ जनमत। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने अवगत कराया है कि आदेश लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 127-क में प्राविधानित है कि कोई व्यक्ति किसी ऐसे निर्वाचन पैम्फलेट अथवा पोस्टर का मुद्रण या प्रकाशन नहीं करेगा। जिसके मुख्य पृष्ठ पर मुद्रक एवं इसके प्रकाशक का नाम व पता न लिखा हो। कोई निर्वाचन पैम्फलेट अथवा पोस्टर का मुद्रण नहीं करेगा या मुद्रित नहीं करवाएगा जब तक कि पहचान की घोषणा उनके द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी तथा दो व्यक्ति जो उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते हों, द्वारा सत्यापित न हो तथा जिसे उनके द्वारा डुप्लीकेट में मुद्रक को न दिया जाए, तथा जब तक कि दस्तावेज के मुद्रण के पश्चात उचित समय पर मुद्रक द्वारा दस्तावेज की एक प्रति के साथ घोषणा की एक प्रति जिला मजिस्ट्रेट को न भेजी जाए। निर्वाचन पैम्फलेट अथवा पोस्टर से तात्पर्य है अभ्यर्थी अथवा अभ्यर्थी के समूह के निर्वाचन के प्रचार या पूर्व धारण के बिना वितरित किए गए हैण्डबिल अथवा दस्तावेज या कोई इश्तहार जो निर्वाचन के संदर्भ में हो परन्तु जिसमें केवल निर्वाचन एजेन्टों अथवा कार्यकर्ताओं के लिए निर्वाचन सभा अथवा अनुदेश की तिथि, ...

लापरवाह पशुचिकित्सकों के कारण गई सैकड़ों भैंसों की जान, मिले मुआवजा : अपना दल एस

चित्र
बदायूँ जनमत।  पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही की वजह से विगत 15 दिनों से सैकड़ों भैंस अपनी जान गंवा चुकी हैं। लेकिन, अभी तक पशु चिकित्सा विभाग आंख मूंदे बैठा हुआ है। भैंस बीमार होती है तो चिकित्सा सुविधा समय पर न मिल पाने कारण भैंस अपनी जान गंवा देती है। लापरवाह पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही की शिकायत आज अपना दल एस के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से की। जिसमे कहा गया कि ब्लॉक जगत, सालारपुर सहित जनपद के अंतर्गत आने वाले अधिकतर गांव में भैंसों की बीमारी से मृत्यु हो रही है। जगत ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव आमगांव में लगभग 20 भैंस, लखनपुर में लगभग 15 भैंस बीते 15 दिन में मर चुकी हैं। इसी प्रकार आस पास के गांव का भी हाल है। अपना दल एस ने मांग की कि पशु चिकित्सक विभाग द्वारा जनपद के समस्त गांव में चिकित्सकों की टीम गठित कर चिकित्सा हेतु कोई ठोस व्यवस्था की जाए। बड़े स्तर पर जागरूकता कैंप लगाकर  वैक्सीनेशन करवाया जाए। जिससे जनपद में पशुओं की जान बचाई जा सके। जिन पशुपालकों के पशुओं की मृत्यु हो गई है उन को चिन्हित कर मुआवजा दिलाया जाए। इस मौके पर देवेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष, शिवेन्द्र प...

बदायूं : केसरी सिंह कॉलेज में सैकड़ों छात्र छात्राओं को लगी कोविड वैक्शीन

चित्र
बदायूँँ जनमत। उसावां ब्लॉक के अंतर्गत उसहैत क्षेत्र के टिकरी स्थित केसरी सिंह मैमोरियल इंटर कॉलेज में सैकड़ों छात्र छात्राओं के कोविड टीकाकरण हुआ। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसहैत के स्टाफ के साथ बीएमसी तैय्यब खां, मोहम्मद परवेज़, साकिब, तबस्सुम, निशा, रफत, नूरैन आदि के द्वारा 170 छात्र छात्राओं के कोविड की पहली डोज़ लगाई गई। इसमें कॉलेज स्टाफ का भी पूर्ण सहयोग रहा। 

सपा नेता काज़ी रिज़वान समेत 9 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चित्र
बदायूँ जनमत। थाना बिनावर थाने में नवागत सपा नेता काज़ी रिज़वान समेत 9 नेता नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत हुआ है। बिनावर थाना क्षेत्र के गांव चन्दन नगर खरैर में नुक्कड़ सभा संबोधित करते समय कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने के मामले में दर्ज हुआ मुकद्दमा। वहीं जनमत एक्सप्रेस   ने थानाध्यक्ष से फोन पर बात की तो उन्होंने कुछ देर बाद बात करने को कहा।

लेख: जनसभा में सलीम शेरवानी को बुलाकर साइड हो गये मुस्लिम खाँ, मुशायरे में भी रहे नदारद

चित्र
बदायूँ जनमत। विगत 16 अक्टूबर को पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ ने ककराला में भारी जनसभा का आयोजन कराया था। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में पूर्व सांसद सलीम शेरवानी ने शिरकत की थी। तभी से समाजवादी पार्टी में पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ और समाजवादी पार्टी के कुछ शीर्ष नेताओं में अंदरूनी कलह बड़ती गई। इसकी पुष्टि उस समय और हो गई जब इस्लामियां कॉलेज के मैदान में सद्भावना कमेटी द्वारा मुशायरे का आयोजन कराया गया था और मुस्लिम खां व उनके समर्थक नदारद रहे थे। उस समय मुस्लिम खां का मुशायरे में न होना चर्चा का काफी विषय भी बना था।  बैसे सलीम शेरवानी ने इकलौते मुस्लिम खां को साइड नहीं कराया, पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लग्गड़ नेता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और दातागंज से संभावित प्रत्याशी आतिफ खां जख्मी का भी टिकिट कटवाकर उनका भविष्य चौपट कर दिया। लोगों का मामना है कि पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खां ने अपनी सभा में सलीम शेरवानी को बुलाकर खुद अपने पैर में सियासी कुल्हाड़ी मार ली।  बता दें कि पूर्व सांसद सलीम शेरवानी एक ऐसे मुस्लिम नेता हैं जिन्हें उनकी ही क़ौम अब उन्हें अपना नेता नहीं...

सहसवान विधानसभा से सपा के संभावित प्रत्याशी लड्डन मियां ने किया जनसंपर्क, सपा की नीतियां गिनाईं

चित्र
बदायूँ जनमत।  समाजवादी पार्टी से जिले के पुराने वरिष्ठ नेता एवं सहसवान विधानसभा से संभावित प्रत्याशी लड्डन मियां ने खराब मौसम बारिश के बावजूद सैकड़ों समर्थकों के साथ क्षेत्र के दर्जनों गांव में तूफानी जनसंपर्क किया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार द्वारा कराए गए कार्यों से लोगों को अवगत भी कराया। साथ ही सभी से 2022 में पुनः अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।   सपा नेता लड्डन मियां ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है तब से समाज का हर वर्ग चाहे व्यापारी, किसान, छात्र, बेरोजगार महिलाएं आदि सभी बहुत परेशान है। इसलिए सभी को एकजुट होकर अखिलेश यादव को 2022 में मुख्यमंत्री बनाना है। जिससे सभी वर्गों को लाभ मिल सके और उत्तर प्रदेश में पुनः खुशहाली आ सके। उन्होंने सहसवान विधानसभा क्षेत्र के गांव खैरपुर खैराती, दौलतपुर, जरारा, टेहरा, रंजीतपुर, भवानीपुर, बड़ोली, सागरपुर की मढैया, सलामतपुर भूड, दुधवा आदि में जनसंपर्क किया।  उनके साथ उमेश पूर्व प्रधान, एलकार प्रधान, मुकेश डीलर, नरेश, कप्तान, नेमपाल सिंह प्रधान, रुकुम सिंह प्रधान, राजेश डीलर, नरेश डीलर, महें...

लेख: पार्टी में शामिल होना कमाल नहीं होता साहेब सूची में 'नाम' होना 'कमाल' होता है

चित्र
एस•शाहिद अली। हाल ही में बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए काज़ी मोहम्मद रिज़वान ने सियासी समीकरणों को बदल दिया है। लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ का मानना है कि काज़ी रिज़वान को सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार घोषित करेगी।  हालांकि सपा जिला कार्यालय पर पहुंचे काज़ी रिज़वान ने यह साफ तौर पर कहा दिया है कि "पार्टी का फैसला उनके सर माथे होगा। वह पार्टी के लिए यूथ से लेकर बूथ स्तर तक काम करने को तैयार हैं"। इससे स्पष्ट है कि वह चुनाव लड़ भी सकते हैं और नहीं भी, वहीं राजनैतिक विश्लेषणों की मानें तो समाजवादी पार्टी उन्हें डमी उम्मीदवार के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती है। पार्टी को जिले में एक ही मुसलमान को टिकिट देना है। वहीं अभी तक जिले भर में शेखूपुर विधानसभा से पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खां इकलौते मुसलमान प्रत्याशी के रूप में टिकिट की दावेदारी ठोंके बैठे थे। उनकी दावेदारी में सेंध लगाने के लिए काज़ी रिज़वान का इस्तेमाल किया गया है।  विश्लेषणात्मक बात यह भी है कि पूर्व विधायक आबिद रज़ा के सामने किसी भी मुसलमान प्रत्याशी का जीत पाना 'छींका टूटने' क...

आचार संहिता लगते ही हरकत में आया प्रशासन, होर्डिंग हटाना शुरू

चित्र
बदायूँ जनमत। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू कर दी गई है।। आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने शहर व जनपद की तहसील बदायूं, बिल्सी, सहसवान और दातागंज के सार्वजनिक स्थानों तथा सड़क के दोनों ओर लगे राजनैतिक प्रचार की होर्डिंग को हटाना शुरू कर दिया। चुनाव का बिगुल बजते ही प्रशासन हरकत में आ गया है। उधर चुनाव आयोग की ओर से 15 जनवरी तक किसी भी प्रकार के रोड शो, पदयात्रा, साइकिल रैली, वाइक रैली और जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। आयोग स्थिति की समीक्षा करेगा और बाद में नए दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।

यूपी चुनाव 2022: 10 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, पांच राज्यों में आचार संहिता लागू

चित्र
जनमत एक्सप्रेस। यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने तारीखों की घोषणा की है। चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए रोड शो, साइकिल रैली और पदयात्रा पर रोक लगा दी है। आयोग ने राजनीतिक दलों से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा डिजिटल व वर्चुअल साधनों का ही प्रयोग करें। डोर टू डोर अभियान में अधिकतम पांच लोग ही शामिल हो सकेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने सुशील चंद्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी विधानसभा का कार्यकाल कुछ ही महीने में पूरा हो रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव की प्रक्रिया पूरी करवाना एक चुनौती है। ऐसे में हमने सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए चुनाव कराने का निर्णय लिया है। हमारी कोशिश है कि मतदाता अपनी सुविधा और पूरी सुरक्षा के साथ मतदान कर सकें। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों का रिकॉर्ड समाचार पत्रों व टीवी चैनलों पर प्रकाशित करना होगा साथ ही राजनीतिक दलों को भी उन्हें टिकट देने का कारण बताना होगा। चुनाव में एक उम्मीदवार प्रचार पर 40 लाख रुपये से अधिक नहीं ...