संदेश

दिसंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिग्गज अभिनेता कादर खान का निधन, लंबे समय से थे बीमार

चित्र
नई दिल्ली जनमत ।  लंबे समय से बीमार चल रहें बॉलीवुड एक्टर कादर खान का उनके कनाडा वाले घर में निधन हो गया है । कई दिनों से कादर खान की तबीयत को लेकर तरह-तरह की खबर आ रही थी। और अब यह खबर आ रही है दिग्गज स्टार कादर खान हमारे बीच नहीं रहे। एक तरफ जहां नए साल 2019 का आगाज हो चुका है वहीं दूसरी तरफ कादर खान की मौत की खबर सुनकर पूरा देश शोक में है । कादर खाँन के बेटे सरफराज ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कादर खाँन अब इस दुनियाँ में नहीं रहे ।

यहाँ भी प्रथम रही उसावां नगर पंचायत, चेयरमैन ने शीतलहर के चलते जलवाये अलाव

चित्र
उसावां जनमत । बदायूँ जनपद की छोटी नगर पंचायतों में शामिल उसावां नगर पंचायत के अध्यक्ष धीरेंद्र गुप्ता उर्फ धीरू भैया हर कार्य की तरह एक और कार्य में अब्बल रहे । शीतलहर को देखते हुए नगर पंचायत में अलाव जलवाने वाले धीरेंद्र गुप्ता जिले के प्रथम चेयरमैन बने । उन्होंने बताया कि मेरा मकसद केवल और केवल जनता की सेवा करना है, इसके लिए हमें किसी के आदेश या चलन का इंतजार नहीं करना है । शीतलहर के चलते नगरवासी बेहद परेशान थे । जिसको लेकर उसावां नगर पंचायत प्रशासन ने नगर के प्रमुख चौराहों व अन्य जगहों पर अलाव जलवाये हैं । आगे भी जनता की सेवा करने का प्रयास जारी रहेगा । बता दें कि पिंक शौचालय का निर्माण पूरा करने और उन्हें सुचारू करने वाली भी उसावां नगर पंचायत प्रथम थी । उसावां में शीतलहर के चलते अलाव पर जुटे लोग : जनमत एक्सप्रेस ।

कादरचौक पुलिस ने 10 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित/वारंटी अभियुक्त के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत थाना कादरचौक पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर स्थान जोरी नंगला से रामसहाय नंगला जाने वाले रास्ते पर एक शातिर वांछित अभियुक्त मुकेश शर्मा पुत्र रामनिवास शर्मा निवासी ग्राम व थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज जो 10 हजार रुपये का पुरुस्कार घोषित अपराधी है, को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना कादरचौक पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । अभि0 मुकेश शर्मा धारा 304 भादवि में वांछित चल रहा था । अपराधिक इतिहास- 1. मु0अ0सं0 63/13 धारा 304 भादवि थाना कादरचौक जनपद बदायूं । 2. मु0अ0सं0 35/03 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कादरचौक जनपद बदायूं । 3. मु0अ0सं0 58/10 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कादरचौक जनपद बदायूं । 4. मु0अ0सं0 392/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कादरचौक जनपद बदायूं । गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- 1. थानाध्यक्ष कादरचौक हरिभान...

बदायूँ : तीन पुलिसकर्मी एक भाजपा नेता पर हरिया की हत्या का आरोप

चित्र
बदायूँ जनमत । उघैती थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले होमगार्ड की गोली मारकर हत्या की गई थी जिसके आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था । जिसमें दो बदमाशों को जेल भेज दिया गया, दो लोग पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे थे । जिसमें हरिया उर्फ हरी सिंह का रविवार सुबह को सूरजपुर व दानपुर गांव के निकट ग्रामीणों ने अज्ञात शव देखा । हरिया के रिश्तेदारों ने हरिया का शव पहचान कर जरीफनगर थाना प्रभारी और उघैती थाना प्रभारी सहित गांव महानगर में सूचना दी ।  पोस्टमार्टम के बाद हरिया का शव गांव पहुंचा, हरिया के शव को देखने के लिए लोगों का तांता लगना शुरू हो गया । सुबह सोमवार को प्रदीप यादव थाना प्रभारी नरेश यादव गाँव पहुँचे और परिवार के लोगों से अंतिम संस्कार करने को कहा, लेकिन परिवार और गांव के लोगों द्वारा इंसाफ की मांग को लेकर अंतिम संस्कार दोपहर 3:00 बजे तक नहीं हो सका । परिजनों की मांग थी कि जिन चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है उन पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाए और पकड़ कर जेल भेजा जाए । दूसरी मांग थी कि महानगर रोड पर शराब की दुकान को हटाया जाए । खास माँग यह थी कि जिन लोगों से ललित भाटी...

बदायूँ : भ्रष्टाचार के विरुद्ध उपवास सातवें दिन भी जारी

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने हेतु जनोपयोगी कानूनों सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून,नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने, राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं रिजोला सोलर प्लांट को भूमि देने वाले कृषकों को पूर्ण मूल्य एवं नौकरी देने तथा मांस मछली एवं मदिरा के अवैध कारोबार को बन्द किए जाने की मांग को लेकर मालवीय आवास गृह पर उपवास सातवें दिन भी जारी रहा । हर रोज की तरह आज भी उपवास स्थल पर राष्ट्र राग का कीर्तन किया गया । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं के निर्माण हेतु जिन किसानों से भूमि ली गई उन्हे सर्किल रेट का चार गुना भूमि का मूल्य देने एवं नौकरी देने का समझौता किया गया था। किन्तु समझौते का उल्लघंन करके किसानों के साथ धोखा किया गया है। इसी प्रकार भूमि अधिग्रहण कानून का उल्लघंन कर रिजोला सोलर प्लांट के लिए झूठे आश्वासन देकर एवं प्लान्ट प्रबन्धन द्वारा  स्थानीय प्रशासन को अनुचित प्रभाव में लेकर भूमि ले ली। इकरारनामे व बैनामे ...

छठे दिन भी जारी रहा भ्रष्टाचार के विरुद्ध उपवास, अंदोलन में जुटने लगी भीड़

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने हेतु जनोपयोगी कानूनों सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून,नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने, राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं रिजोला सोलर प्लांट को भूमि देने वाले कृषकों को पूर्ण मूल्य एवं नौकरी देने तथा मांस मछली एवं मदिरा के अवैध कारोबार को बन्द किए जाने की मांग को लेकर मालवीय आवास गृह बदायूं पर उपवास छठे दिन भी जारी रहा । उपवास स्थल पर हर रोज की तरह राष्ट्र राग का कीर्तन किया गया । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि उपवास के प्रभाव से जनपद में घोटाले खुलने लगे हैं । प्रशासन भ्रष्टाचार के मामलों को गंभीरता से नहीं लेता है। नागरिकों की आवाज दबाने हेतु जनसुनवाई पोर्टल को भ्रष्ट तत्वों द्वारा निष्प्रभावी करने का प्रयास किया गया है। जनसुनवाई पोर्टल पर पांच मिनट में एक शिकायत दर्ज होती थी अब एक नागरिक तीन दिन में एक शिकायत दर्ज करा सकेगा। भ्रष्ट तत्व नागरिकों की आवाज को शासन तक पहुंचने से रोकने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे है...

डीसीबी चेयरमैन उमेश सिंह ने गरीबों को बाँटे निशुल्क कंबल

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनांक 30/12/2018 को विश्व मानव रूहानी केंद्र शाखा उघैती पर बेहद गरीब लोगों को विश्वमानव रूहानी केंद्र नवानगर पंचकुला हरियाणा की ओर से कम्बल वितरण कार्यक्रम हुआ । कम्बल वितरण उमेश सिंह राठौर अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बदायूं, मुकेश शर्मा प्रधानाचार्य हंसवाहिनी इण्टर कालेज उघैती, सतेंद्र पाल सिंह संचालक सहसवान ने किया । इस अवसर पर 100 लोगो को निशुल्क कम्बल वितरण किया गया, इसके बाद सभी को गुरु का अटूट लंगर खिलाकर उनको आदर पूर्वक विदा किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आश्रम के सभी प्रचारक, सेवादार ओर आश्रम की कमेटी के विपिन कुमार, बीरबल, ओमकार ,जीतपाल, केपी सिंह, राजेश सोंलकी, धर्मेन्द्र सिंह ,विशेष पाल सिंह आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग किया । (रिपोर्ट : अकरम मलिक) गरीबों को कंबल वितरण करते हुए डीसीबी चेयरमैन व अन्य : जनमत एक्सप्रेस ।

सड़क किनारे पड़ा मिला होमगार्ड के कातिल का शव, परिजनों ने थानाध्यक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

चित्र
बदायूँ जनमत। जरीफनगर थाना क्षेत्र में सुबह दस बजे दानपुर और बाजपुर गांव के पास सड़क किनारे लाश देखकर सनसनी फैल गई । सूचाना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि महानगर निवासी हरिओम उर्फ हरिया का शव है । हरिया उघैती में बीते दिनों होमगार्ड हत्याकांड का मुख्य आरोपी रहा था। युवक के परिजनों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। उन्होंने उधैती थाना प्रभारी ललित भाटी पर हत्याकर शव वहां फेकने का आरोप लगाया। विरोध में नाधा चौकी पर परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।   हरिया पुलिस की पकड़ से बाहर होने की वजह से जेल नहीं जा पाया था। पुलिस ने घटना की जानकारी हरिया के परिवार वालों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस हरिया की मौत को संदिग्ध मान रही है । उघैती कस्बे में रात में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को बदमाशों को टोकना महंगा पड़ा। रात के समय पैदल जा रहे बदमाशों को जैसे ही होमगार्ड ने टोका तो उसकी बदमाशों ने सीने में सटाकर गोली मार दी। जिससे होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो चुकी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकम...

प्रदेश भर के विद्युत संविदा कर्मचारी 27 जनवरी से लखनऊ में करेंगे प्रदर्शन

चित्र
लखनऊ जनमत । पावर कारपोरेशन मे आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे पूरे प्रदेश के संविदा कर्मचारी, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के तत्वाधान में 27 व 28 जनवरी 2019 को कार्य के दौरान काला फीता बांधकर अपने शोषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे । साथ ही 29 जनवरी 2019 को गांधी प्रतिमा हजरतगंज लखनऊ पर धरना प्रदर्शन करेंगे । जिसमें पूरे प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी पहुंचेंगे । यह जानकारी संगठन के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडे ने दी है ।

तीन तलाक बिल पर बोले मौलाना यासीन उस्मानी, कॉमन सिविल केस की दस्तक दे रहा है बिल

चित्र
बदायूँ जनमत । ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारणी सदस्य और समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यासीन अली उस्मानी ने लोकसभा में पास हुए तीन तलाक के बिल का विरोध किया गया । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मुस्लिम महिला ( विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2018) तीन तलाक बिल संसद में पारित करा लिया । यह कानून मुस्लिम समाज की तमाम भावनाओं को नजर अंदाज करके बनाया जा रहे । यह कानून इस्लामी शरियत में हस्तक्षेप है । सरकार का यह कदम कॉमन सिविल केस की दस्तक देता हुआ नजर आ रहा है । इस कानून से मुस्लिम महिलाओं की परेशानियाँ पढ़ जायेंगी, एक ही समय में तीन तलाक देना इस कानून के तहत अपराध हो जायेगा । तीन तलाक देने वाला पुरूष तीन वर्षों के लिए जेल की सजा भुगतेगा । अब प्रश्न यह उठता है कि तीन तलाक देकर पति अगर तीन साल के लिए जेल चला जायेगा तब उसकी तलाकशुदा बीबी और अगर उसके बच्चे भी हैं तो उनकी गुजर बसर कैसे होगी ? बच्चों की देखभाल कौन करेगा ? इस्लामी शरियत में तो तलाक के बाद भी पत्नी और पति समय और आवश्यकतानुसार अपने अपने स्तर की जिम्मेदारियाँ पूरी करने को निर्देशित किया गया है...

नव वर्ष पर मिला उपहार : अब बदायूँ में ही बनेंगे पासपोर्ट, संतोष गंगवार ने किया शुभारंभ

चित्र
बदायूँ जनमत । अभी तक जनपद के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए बरेली तक भागना पड़ता था, लेकिन अब यह परेशानी खत्म हो चुकी है । अब आवेदक को पासपार्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद वैरिफिकेशन के लिए बरेली नहीं बल्कि बदायूँ के मुख्य डाक घर में खुले पासपोर्ट ऑफिस में जाना होगा । हालांकि अंतिम चरण बरेली में पूर्ण किया जाएगा, लेकिन आवेदक को जाने की ज़रूरत नहीं होगी । जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ : 9997667313 शनिवार को श्रम एवं रोजगार मंत्री उत्तर प्रदेश, राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार भारत सरकार के संतोष गंगवार ने मुख्य डाक घर में स्थित पोस्टपोर्ट ऑफिस का दीप प्रज्जवलित, शिलान्यास एवं फीता काटकर शुभारंभ किया । उन्होंने कहा कि बदायूँ की जनता को नए साल के उपहार स्वरूप पासपोर्ट ऑफिस दिया जा रहा है। जनपद में पासपोर्ट ऑफिस आ जाने से आवेदकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे न केवल आवेदक का समय बचेगा बल्कि 15 से 25 दिन के भीतर पासपोर्ट उसके घर भी पहुँच जाएगा। यहां पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, नगर पालिका अध्यक्षा दीपमाला गोयल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। पासपार्ट अधिक...

पांचवें दिन भी जारी रहा भ्रष्टाचार के विरुद्ध उपवास, शौचालय और आवास के घोटालों के दिए साक्ष्य

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने हेतु चार सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे उपवास के पांचवें दिन उपवास स्थल पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने प्रेस वार्ता कर जनपद के दो बड़े घोटालों को उजागर किया । श्री राठोड़ ने बताया कि जनपद में शौचालय योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जितनी ईंट की आवश्यकता है उतनी ईंट का उत्पादन जनपद में नहीं होता है, फिर भी लक्ष्य पूर्ण कर लिए जाते हैं। अपात्रों को रिश्वत देकर शौचालय और आवास प्रदान किए गए, हजारों शिकायतें हुई किन्तु शासनादेश का उल्लघंन कर आरोपी को ही जांच सौंप दी गई तथा शिकायत असत्य होने की आख्या प्राप्त हो गई। शौचालय और प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों की आफलाइन सूची, आनलाइन सूची एवं बैंक खाते में लाभार्थियों के नाम,पते भिन्न है। एक ही खाते में अनेक लाभार्थियों की धनराशि भेज दी गई है,फर्जी फोटो अपलोड किए गए हैं, एक ही फोटो अनेक लाभार्थियों के विवरण में अपलोड कर दिए गए हैं। आवास अपूर्ण होने पर भी पूर्ण दर्शा दिया गया है।मानक...

युवाओं की शान वसीम अंसारी बने समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

चित्र
बदायूँ जनमत । जिले की राजनीति में अहम भूमिका रखने वाले युवाओं की शान वसीम अहमद अन्सारी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा क्षेत्रीय सांसद धर्मेन्द्र यादव की अनुमति एवं जिला अध्यक्ष आशीष यादव की संतुति पर समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश कुमार यादव द्वारा पुनः जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है । इस मौके पर वसीम अन्सारी ने कहा कि मैंने सदैव समाजवादी पार्टी को आगे बढाने का प्रयास किया है और करता रहूॅगा । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा बडे भाई क्षेत्रीय सांसद धर्मेन्द्र यादव को धन्यवाद देता हूॅ कि उन्होने दोबारा मुझ पर भरोसा करते हुए यह जिम्मेदारी दी है, मै इसका ठीक प्रकार से निर्वहन करूॅगा । इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य डा शकील अहमद, इकरार अन्सारी, तनवीर हसन खान ,राजा, अब्दुल अन्सारी, जावेद खान, साजिद खान, खालिद चौधरी, मु. अनवर, मु. खालिद, मु.आरिफ, सितार उददीन, यूनुस, डा कादिर आदि मौजूद रहे । नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए लोग : जनमत एक्सप्रेस ।

32 सालों से विवादित जमीन को कब्जाने की कोशिश, कोतवाल ने भूमाफियाओं को खदेड़ा

चित्र
बदायूँ जनमत । देश और प्रदेश के मौजूदा हालात इतने भूमिगत हो गए हैं कि कब क्या हो जाए इसकी कोई गारंटी नहीं ले सकता । शायद यही कारण है कि देश के बड़े बड़े सेलिब्रिटी न चाहते हुए भी अपनी भावनाओं को जुबान पर लाने से नहीं रोक पा रहे हैं । खासकर उत्तर प्रदेश तो देश के तमाम सूबों में से एकमात्र ऐसा सूबा बन गया है कि खादी हो या खाकी कोई अहमियत नहीं रखती, तो आम इंसान कैसे कह दे कि 'हाँ मैं सुरक्षित हूँ' । आज शहर बदायूँ में भी कुछ ऐसा ही होते होते रह गया । शहर कोतवाल की सूझबूझ से फिलहाल तो मामला टल गया है लेकिन सत्ताधारियों का संरक्षण प्राप्त भूमाफिया कुछ भी करने पर उतारू हैं । आरोप है कि शहर के मोहल्ला चौधरी सरॉय में पाँच पाखड़ बाली जमीन पिछले 32 सालों से (1986 से) विवादित है । जिसको लेकर 2006 में दोवारा मामला न्यायालय में पहुँचा जो कि आभी तक विचाराधीन है । लेकिन आज खासकर शुक्रवार के दिन अचानक कुछ भूमाफिया विवादित भूमि पर कब्जा करने की नियत से निर्माण कराने लगे । जब इसकी जानकारी दूसरे पक्ष को हुई तब उसने कोतवाल ओंमकार सिंह और सदर एसडीएम को मामले से अवगत कराया । विवाद होने की आशंका प...

थाना उघैती में 8 मोटर साइकिलों की हुई नीलाम

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना उघैती में वर्षों से खड़े सीज वाहनों में से 8 मोटरसाइकिलओ की शुक्रवार को नीलामी कराई गई । इस दौरान इस्लामनगर, बिल्सी, चंदौसी और आसपास के कबाड़ी थाने में नीलामी में शामिल हुए । जिसमें मजिस्ट्रेट, थाना प्रभारी मौजूद रहे । आज दोपहर 1:00 बजे मजिस्ट्रेट ने बोली लगाने की प्रक्रिया को पूर्ण किया, जिसमें आठ मोटरसाइकिलों की बोली लगाई गई । जिसमें सोनू पुत्र हेमसिंह सिद्धपुर थाना बिल्सी ने अधिकतम 30500 की बोली लगाई । इसके बाद जीएसटी लगाकर प्रक्रिया पूरी की गई ।  उघैती थाना प्रभारी ललित भाटी ने बताया कि कुछ दिन पहले वर्ष 2018 में वाहनों की नीलामी हुई थी । उसके बाद आज शुक्रवार को वाहनों की नीलामी हुई है । उन्होंने  बताया कि गाड़ियों के हट जाने के बाद खाली स्थान पर पौधरोपण किया जाएगा । (रिपोर्ट : अकरम मलिक)

सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद धर्मेंद्र यादव का ज़ोरदार स्वागत

चित्र
बदायूँ जनमत । बिल्सी क्षेत्र के अंबियापुर गांव में कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद धर्मेंद्र यादव का जोरदार स्वागत हुआ । बिल्सी के अंबियापुर गांव में कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद धर्मेंद्र यादव का 51 किलो की माला के साथ मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड बिल्सी नगर अध्यक्ष फैजान राईन द्वारा स्वागत किया गया । उसके बाद युवा सपा नेता रविंद्र शाक्य ने अतिथि गणों को पगड़ी व शाल पहनाकर स्वागत किया, सांसद को उन्होंने चांदी का मुकुट भी पहनाया । उसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद धर्मेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा भाजपा सरकार जुमले बाजों की सरकार है, इस सरकार ने 2014 के चुनाव में झूठे वादे किए थे और वादों की वजह से ही सत्ता में आई थी लेकिन अपना एक भी वादा 5 साल में पूरा नहीं कर पाये । इस सरकार ने युवाओं को हर साल रोजगार देने की बात कही थी लेकिन किसी युवा को रोजगार नहीं दिया । उन्होंने कहा बल्कि युवाओं से रोजगार देने की जगह उसका रोजगार छीन लिया, नोटबंदी और जीएसटी जैसी चीजों को लागू कर युवाओं को बेरोजगार कर दिया है । उसके बाद किसानों का दुख जाहिर करते हुए उन्होंने कहा...

गरीब बच्चों ने कहा : डीएम साब हम पढ़ना चाहते हैं, एक राजकीय विद्यालय खुलवा दो

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 28/12/2018 दिन शुक्रवार को विकास खंड उसावां के 13 ग्रामों में समग्र विकास संस्थान द्वारा गठित क्रांतिकारी बाल मंच के सदस्यों ने संस्था कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर राजकीय विद्यालय स्थापित न होने की समस्या को लेकर जिला अधिकारी से मिलकर मांग पत्र सौंपा । जिसमे बच्चो के द्वारा बताया गया कि हम सभी बच्चे कक्षा 8 पास करने के बाद शिक्षा से वंचित हो गए हैं, जिसका मुख्य कारण है कि हमारे क्षेत्र में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के मानक के अनुसार 5 किलोमीटर की परिधि में कोई भी राजकीय विद्यालय नही है । हमारे परिवारों की आर्थिक स्थिति ऐसी नही है कि प्राइवेट विद्यालय में जाने वाला मासिक शुल्क दे सके । इसलिए हम लोग चाहते है कि हमारे ग्रामो के आस पास 5 किलोमीटर की परिधि में राजकीय विद्यालय स्थापित करवाये जाए । जिससे हम गरीब परिवारों के बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित न रहें और हम लोग भी अपना उज्ज्वल भविष्य बना सकें । इस मौके पर संस्था अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, ज़िला समन्वयक मो० हन्नान खान व 13 ग्रामो के क्रांतिकारी बाल मंच से भावना, भूदेवी, संजय कुमार, प्रियंका, सोनू कुमार आदि उपस्थि...

बदायूँ : काँग्रेस के 134वें स्थापना दिवस पर वरिष्ठ काँग्रेसी हुए सम्मानित

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 28 दिसम्बर 2018 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 134वे स्थापना दिवस पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवम चेयरमैन जिला कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति की सदस्य प्रेमलता यादव के केम्प कार्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेसजन का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओमकार सिंह ने पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष प्रेमलता यादव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य मुन्ना लाल सागर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुरेश राठौर, वरिष्ठ कांग्रेसी जगदीश शर्मा, वीरपाल यादव, वफ़ाती मियां, प्रीति शर्मा एवम वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवम कार्यकर्ताओं को शॉल पहना कर सम्मानित किया इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि आज ही के दिन 28 दिसम्बर 1885 को कांग्रेस पार्टी की स्थापना की गई थी इसके संस्थापकों में ए ओ ह्यूम, दादा भाई नौरोजी और दिनशा वाचा शामिल थे और देश की आज़ादी के लिए बिगुल फुका गया था 19वी सदी के आखिर में और शुरूआती से लेकर मध्य 20वी सदी में, कांग्रेस भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में, अपने 1.5 करोड़ से अधिक सदस्यों और 8 करोड़ से अधिक प्रतिभागिय...

बीडीसी महासंघ ने जिलाधिकारी को सौंपा आठ सूत्रीय ज्ञापन

चित्र
बदायूँ जनमत । बीडीसी महासंघ ने तत्वाधान में आज जिला अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिला अधिकारी को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा । इस अवसर पर बीडीसी महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों की उपेक्षा की जा रही है, नियमित बैठकें आयोजित नहीं की जा रही है, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्मान नहीं मिल रहा है । जिले में ग्यारह सौ क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं, उनकी उपेक्षा बर्दास्त नहीं की जाएगी । दो वर्ष होने जा रहे हैं किन्तु एमएलसी की रिक्त सीट पर चुनाव नहीं कराया गया । क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मानदेय, चिकित्सा व बीमा सुविधा प्रदान की जावे तथा वरीयता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जारी किए जावे । इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्रजेश सोलंकी, जोगेंद्र सिंह, गौरव कुमार शर्मा, राजीव कुमार सिंह,राय सिंह सागर, चन्द्र प्रकाश सिंह, अशोक शर्मा, साकिब खां, चांद मियां, धीर सिंह, ऐलकार सिंह, राजपाल, मदनलाल, रामवीर सिंह, मुकेश कुमार सिंह, भानू प्रताप सिंह, भीकम सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, अमित सिंह आदि उपस्थित रहे। ड...

बदायूँ : चौथे दिन भी जारी रहा भ्रष्टाचार के विरुद्ध उपवास, बीडीसी महासंघ ने दिया समर्थन

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने हेतु जनोपयोगी कानूनों सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने, राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं रिजोला सोलर प्लांट को भूमि देने वाले कृषकों को पूर्ण मूल्य एवं नौकरी देने तथा मांस मछली एवं मदिरा के अवैध कारोबार को बन्द किए जाने की मांग को लेकर मालवीय आवास गृह पर उपवास चौथे दिन भी जारी रहा । हर रोज की तरह आज भी उपवास स्थल पर राष्ट्र राग का कीर्तन किया गया । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मार्गदर्शक बीएसएनएल पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एससी गुप्ता ने कहा कि शासन प्रशासन किसान विरोधी मानसिकता का त्याग करें तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं रिजोला सोलर प्लांट को भूमि देने वाले कृषकों को पूर्ण मूल्य एवं नौकरी प्रदान करे। ज़िले में गुड़ गवर्नैन्श की स्थापना हेतु जनोपयोगी कानूनों को प्रभावी बनाया जावे।घनी बस्ती में मांस मछली का विक्रय रोका जाए । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि उपवास आरंभ होते ही देश व प्रदेश...

लोकसभा में तीन तलाक बिल पारित, काँग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने किया वॉकआउट

चित्र
नई दिल्ली जनमत । लोकसभा में तीन तलाक बिल पारित हो गया है। गुरुवार को सदन में बिल पर चर्चा के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच जबरदस्त घमासान हुआ और शाम को इससे जुड़े संशोधन प्रस्तावों पर वोटिंग हुई। वोटिंग में इसके पक्ष में 245 और विरोध में 11 वोट पड़े। एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के सभी संशोधन प्रस्ताव खारिज हो गए। वोटिंग के समय हालांकि कांग्रेस और एआईएडीएम ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया। चर्चा के दौरान कांग्रेस, टीएमसी समेत कई विपक्षी दल तीन तलाक बिल को ज्वॉइंट सेलेक्ट कमिटी के पास भेजने की मांग पर अड़े रहे। लोकसभा में तीन तलाक बिल को पास कराने के लिए बीजेपी ने पहले ही अपने सांसदों को व्हीप जारी कर सदन में उपस्थित होने को कहा । ओवैसी के संशोधन प्रस्ताव गिरे एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के संशोधन प्रस्ताव सदन में खारिज हो गए।  तीन तलाक बिल के खिलाफ लोकसभा से कांग्रेस का वॉकआउट तीन तलाक बिल के खिलाफ लोकसभा से कांग्रेस और एआईएडीएमके ने वॉकआउट किया। बिल सेलेक्ट कमिटी के पास भेजने का मांग की। समाज को तोड़ने का बिल: कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे  लोकसभा...

काँग्रेस का स्थापना दिवस कल, वरिष्ठ काँग्रेसी होंगे सम्मानित

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 27 दिसम्बर 2018 को प्राइवेट बस स्टैंड पर काँग्रेस की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह ने की । उन्होंने कहा कि कल दिनाँक 28 दिसम्बर के ही दिन 1885 को कांग्रेस पार्टी की स्थापना की गई थी, और समस्त कांग्रेसजनों से निवेदन है कल दिनाँक 28 दिसम्बर 2018 को सुबह 10:30 पर पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष एवम कांग्रेस अनुशासन समिति की चेयरमैन प्रेमलता यादव के आवास पर वरिष्ठ कांग्रेसजनों का एक सम्मान समारोह किया जाएगा । समस्त कांग्रेसजन से अनुरोध है समय पर पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनायें । इस अवसर पर मुख्यरूप से युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद खान, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रफत अली खान सूरी, सर्वेस खान, प्रेम साहू, अरविंद, वीरपाल, सोमवीर आदि मौजूद रहे । प्राइवेट बस स्टैंड पर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाते हुए काँग्रेसी : जनमत एक्सप्रेस ।

नोएडा नमाज़ प्रकरण :....तो सरकार भारतवासियों के संवैधानिक, धार्मिक अधिकारों का हनन कर रही है : मौलाना यासीन उस्मानी

चित्र
बदायूँ जनमत । मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य, इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ऑफ इण्डिया के नेशनल चेयरमैन और समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी ने नोएडा के पार्क में नमाज पढ़ने के मामले में बयान जारी किया है । जिसमें उन्होंने कहा कि नोएडा के पार्क में नमाज पढ़ने पर जिला प्रशासन द्वारा पाबंदी लगाई गई है । उस आदेश में यह भी कहा गया है कि कंपनी के मुसलमानों ने अगर पार्क में नमाज पड़ी तो उसके लिए कंपनी जिम्मेदार होगी । उन्होंने कहा कि इस समाचार को पढ़कर आश्चर्य हुआ और ऐसा लगा कि किसी जुर्म को रोकने के लिए पाबंदी लगाई गई हो । जिला प्रशासन ने जो आदेश जारी किया है अगर उसमें सर्व समाज के लिए यह आदेश दिया जाता कि किसी भी समुदाय के लोगों द्वारा किसी भी प्रकार का धार्मिक कार्यक्रम किया गया तो वह सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफवाजी है, तब जिला प्रशासन का यह आदेश न्याय पर आधारित समझा जाता । परन्तु केवल नमाज अदा करने पर पाबंदी लगाना और सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर मुसलमानों को नमाज न पढ़ने के लिए निर्देशित करना प्रशासन की संकोच विचारधारा और पक्षपात को प्रदर्...

भ्रष्टाचार के विरुद्ध उपवास तीसरे दिन भी जारी, मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आन्दोलन

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने हेतु जनोपयोगी कानून सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने, राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं रिजोला सोलर प्लांट को भूमि देने वाले कृषकों को पूर्ण मूल्य एवं नौकरी देने तथा मांस मछली एवं मदिरा के अवैध कारोबार को बन्द किए जाने की मांग को लेकर मालवीय आवास गृह पर उपवास तीसरे दिन भी जारी रहा । उपवास स्थल पर राष्ट्र राग 'रघुपति राघव राजाराम' का कीर्तन किया गया । इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि जनपद में गुड गवर्नेंस का अभाव है, जनोपयोगी कानूनों को निष्प्रभावी कर दिया गया है, भ्रष्टाचार को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है । भ्रष्ट तत्वों का महिमा मंडन हो रहा है। राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु कृषकों से छल करके भूमि ले ली गई । सर्किल रेट का चार गुना मूल्य नहीं दिया गया और नौकरी भी नहीं दी गई । एक किसान की भूमि पर माफिया जैसा आचरण करते हुए बल पूर्वक कब्जा कर लि...

नोएडा में धार्मिक विवाद पैदा कर अपनी विफलताओं से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है भाजपा : मायावती

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । बसपा अध्यक्ष मायावती ने नोएडा में सार्वजनिक पार्क में जुमे की नमाज पर रोक लगाने को लेकर योगी सरकार की आलोचना की है। मायवती ने दिल्ली के नजदीक उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-58 स्थित प्राधिकरण के सार्वजनिक पार्क में बगैर सरकारी अनुमति के जुमा की साप्ताहिक नमाज पढ़ने पर पाबन्दी लगाने तथा ऐसा होने पर वहां की निजी कम्पनियों पर कार्रवाई करने के नये सरकारी फरमान को अनुचित व एकतरफा कार्रवाई बताया है । साथ ही यह आशंका भी प्रबल होती है कि चुनाव के समय में इस प्रकार के धार्मिक विवादों को पैदा करके बीजेपी की सरकार अपनी कमियों व विफलताओं पर से लोगों का ध्यान बांटना चाहती है। इसके अलावा जुमे की नमाज के सम्बन्ध में नोएडा सेक्टर-58 स्थित 23 निजी कम्पनियों को भी पुलिस नोटिस जारी करके उनपर भी कार्रवाई की धमकी देने की कार्रवाई को पूरीतरह से गलत व अति-गैरजिम्मेदाराना कदम बताते हुये मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार की ऐसी कार्रवाईयों से यह साफ है कि हाल में पांच राज्यों में हुये विधानसभा आमचुनावों में मिली करारी हार से बीजेपी के वरिष्ठ नेतागण कितना घबराये हुये हैं तथा उसी हताशा व निराशा से गल...

भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध उपवास दूसरे दिन भी जारी

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने हेतु जनोपयोगी कानूनों सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने, राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं रिजोला सोलर प्लांट को भूमि देने वाले कृषकों को पूर्ण मूल्य एवं नौकरी देने तथा मांस मछली एवं मदिरा के अवैध कारोबार को बन्द किए जाने की मांग को लेकर मालवीय आवास गृह पर आज दूसरे दिन भी उपवास जारी रहा । उपवास स्थल पर राष्ट्र राग 'रघुपति राघव राजाराम' का कीर्तन किया गया । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मार्गदर्शक सेवानिवृत्त प्रवक्ता एच एल झा ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान द्वारा जनपद को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने का पवित्र लक्ष्य लेकर निरन्तर सत्याग्रह व उपवास के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । प्रदेश सरकार ने भी कई मांगों पर निर्णय लिया है । उत्तर प्रदेश राजकीय कर्मचारी आचरण नियमावली के नियम 24 को भी प्रभावी बनाने के लिए सरकार विवश हुई है । अभियान के मार्गदर्शक एम एल गुप्ता ने  कहा कि किसी भी उद्योग की स्थापना के लिए तथा किसी लोकहितक...

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी के प्रतिनिधि ने शेखूपुर विधानसभा का दौरा किया

चित्र
बदायूँ जनमत । आज शेखुपुर विधानसभा के दर्जनभर गाँव में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी के प्रतिनिधि के काँग्रेसियों ने जनसंपर्क किया । जिसके चलते क्षेत्र के गाँव अहिवारा, वनगवा, रानाओऊ, नसरुल्लापुर, खिरिया, बुर्रा, रेवा आदि गांव का दौरा सलीम शेरवानी के प्रतिनिधि खालिद शेरवानी ने किया । वहीं लोगों से मुलाक़ात कर खालिद शेरवानी ने लोगों की समस्याएं सुनी एवं समस्याओं के समाधान का आस्वासन दिया । खालिद शेरवानी ने लोगों से कहा कि हिन्दू मुस्लिम एकता कायम रखने के लिए बी.जे.पी. को जड़ से उखाड़ कर फेकना होगा तभी समाज मे शान्ति कायम हो पाएगी । उन्होंने कहा कि हिन्दू मुस्लिम एकता और क्षेत्र की खुशहाली के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में सलीम शेरवानी के हाथों को मजबूत करने की अपील की । इस अवसर पर वीरपाल सिंह यादव, ग्राम प्रधान कप्तान सिंह यादव, मेजर सत्यपाल सिंह, अजीत पाल, मास्टर विजय सिंह बघेल, सोमबीर यादव, नवाज़िश खान आदि लोग मौजूद रहे । ग्रामीणों के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी के प्रतिनिधि खालिद शेरवानी : जनमत एक्सप्रेस ।

हिंदू मुस्लिम एकता समिति ने आगरा व उन्नाव पीड़िताओं के लिए की न्याय की मांग

चित्र
बदायूँ जनमत । आज हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति के पदाधिकारियों ने कैंडल मार्च निकाल कर मेरठ और उन्नाव की पीड़िताओं के लिए इंसाफ के लिये मांग की । साथ ही तमाम पदाधिकारियों ने "संजलि को इंसाफ दो"  व "जब जब जुल्मी जुल्म करेगा, सत्ता के गलियारों से चप्पा चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से" इस प्रकार के तमाम नारे लगाते हुए रोष व्यक्ति किया गया । समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकरम रजा ने कहा कि हत्या व रेप जैसी घटनाएं हमारे भारतवर्ष में दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं, यह बेहद शर्मनाख है । यदि इन पर भारत सरकार ने जल्द से जल्द कोई ठोस फैसला ना लिया तो एक दिन भारतवर्ष सर्वाधिक हत्या वाला देश घोषित हो जाएगा । साथ ही समिति के प्रदेश सचिव आसिफ सैफी ने कहा कि आगरा में कक्षा दस की छात्रा संजलि पर पेट्रोल डालकर हत्या कर के लालडिग्गी कब तक दिखागो । आज के समय में महिलाओं पर अपराध एक आम नियम की तरह बढ़ता जा रहा है । लेकिन अगर कोई महिला दलित या मजदूर वर्ग से आती हो तो उसका शिकार बनाना और आसान हो जाता है और चुनावी पार्टियाँ अगर अपनी पूरी ताकत को सड़कों पर उतार दें तो एक बड़ा प्रतिरोध संग...

भ्रष्टाचार के विरुद्ध उपवास आरंभ : बदायूँ को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने की पहल

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने हेतु जनोपयोगी कानूनों सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने, राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं रिजोला सोलर प्लांट को भूमि देने वाले कृषकों को पूर्ण मूल्य एवं नौकरी देने तथा मांस मछली एवं मदिरा के अवैध कारोबार को बन्द किए जाने की मांग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार मालवीय आवास गृह पर अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट के नेतृत्व में उपवास आरंभ किया गया । सर्वप्रथम सभी सहयोगी प्रात: दस बजे उपवास स्थल पर एकत्र हुए तथा भारत माता की जय, वन्देमातरम, इन्कलाब जिंदाबाद,निकलो बाहर मकानों से जन्ग लड़ो बेईमानों से,माना कि ये चोर है हम भी नहीं कमजोर है,नारे लगाते हुए गांधी उद्यान पहुंचे तथा राष्ट्र पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आन्दोलन की सफलता हेतु प्रार्थना की तदन्तर शहीद उद्यान पहुंचकर शहीदों का स्मरण कर पुष्पांजलि अर्पित की। उपवास स्थल पर राष्ट्र राग   "" रघुपति राघव राजाराम........."" का कीर्तन किया ग...

मेडिकल सर्विस सोसाइटी द्वारा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन

चित्र
मेरठ जनमत । आज राधना अकादमी, ग्राम राधना इनायातपुर, मेरठ मे मेडिकल सर्विस सोसाइटी, नई दिल्ली ने फ़्री मेडिकल कैम्प लगाया । इस अवसर पर मेडिकल सर्विस सोसाइटी नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कोआर्डिनेटर तनवीर चौधरी ने कहा कि संस्था नर सेवा, नारायण सेवा के तहत अच्छे कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी। बहुत से लोग जो अपनी बीमारियों का ईलाज नहीं करवा सकते, वे इन शिविर के माध्यम से नि:शुल्क ईलाज करवा पाते हैं, जो कि सबसे बड़ी नर सेवा है । उन्होंने कहा इस मांहगाई के दौर ऐसे मेडिकल कैंप जरूरतमंद लोगों के लिए संजीवनी बूटी की तरह काम करते है। श्री चौधरी ने  बताया कि आज इस फ़्री मैडिकल केम्प मे डॉक्टर जूनेद अली, डॉक्टर सय्य्द वसीम और डॉक्टर मामूर अली, डॉक्टर फरागत अली ने सैकड़ों मरीजों की जाँच कर के फ्री मे दवाईया वितरित की गयी। वही रिफाकत चौधरी विजन कोआर्डिनेटर ने बताया की हमारी यह सोसाइटी पिछले कयी सालो से स्वास्थ के मैदान मे काम कर रही, उत्तर भारत के सभी प्रदेशो मे फ्री मेडिकल केम्प, समय-समय पर कराती रहती है । राधना अकादमी स्कूल के डायरेक्टर आमिर सुहैल ने बताया की हम ने इस गाव का पहले सर्वे...

विद्युत संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर गृहमंत्री को सौंपा ज्ञापन

चित्र
लखनऊ जनमत । दिनांक 24 दिसंबर 2018  को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद, प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन, प्रदेश कोषाध्यक्ष लल्लू राम, मध्यांचल महामंत्री विकास तिवारी, पश्चिमाञ्चल उपाध्यक्ष रियाजउद्दीन खान, आरिफ खान फिरोजाबादी, जिला अध्यक्ष लखनऊ इशरत अली, आज कालिदास मार्ग स्थित केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को प्रदेश में हो रहीं बिजली के संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को अवगत कराया । साथ ही समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा । जिस पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही प्रदेश के बिजली संविदा कर्मचारियों की समस्याओं का निदान किया जायेगा । कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

संजलि हत्याकांड : दलित बेटी के लिए बदायूँ में सर्व समाज ने उठाई इंसाफ की आवाज़

चित्र
बदायूँ जनमत । आगरा में संजली के साथ हुई घटना को लेकर आज सर्व समाज के लोगों ने शहर के हाथी पार्क में एक शोक सभा आयोजित की उसके बाद मार्च निकाला । मार्च के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से सौंपा गया, जिला राजस्व अधिकारी ने स्वयं आकार ज्ञापन लिया और माँगों को शासन तक पहुँचाये जाने का आश्वासन दिया । ज्ञापन में संजलि के हथियारों को सख्त से सख्त सज़ा, हत्यारों को फांसी, संजलि को आर्थिक मदद और संजलि के घरवालों को एक सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है । सभी लोगों ने "संजलि को इंसाफ दो" के नारे लगाए । इससे पूर्व समाजसेवी अामिर सुल्तानी ने कहा कि आज का माहौल इतना ख़राब हो गया है कि लोग ऐसी दरिंदगी पर उतर आए हैं । वह एक मासूम बच्ची थी उसके साथ किया हुआ काम बहुत शर्मनाक है लेकिन उससे शर्मनाक यह है कि उसके कातिल आज भी ज़िंदा है और खुले घूम रहे हैं । हमारी शासन से मांग है कि जल्द से ज़्यादा हत्यारों को गिरफ्तार कर उन्हें सख्त से सख्त सज़ा दी जाए । वहीं वीरेंद्र जाटव ने कहा कि संजलि को अगर इंसाफ नहीं मिला तो हम लोग ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे जब तक संजलि जैसी मासूम लड़...

पूरा प्रदेश विद्युत संविदा कर्मचारियों की बदौलत जगमगा रहा है : मुहम्मद खालिद

चित्र
लखनऊ जनमत । उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ की रविवार को प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद की अध्यक्षता में श्रंगार नगर बरात घर लखनऊ में बैठक आयोजित की गई । जिसका संचालन प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडे ने किया, बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद ने कहां की पूरा प्रदेश आज बिजली के संविदा कर्मचारियों की बदौलत जगमगा रहा है । इसके बावजूद भी इन कर्मचारियों को न्याय नहीं मिल रहा है । स्थानीय अधिकारियों द्वारा जहां एक तरफ वेतन में घपला किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इपीएफ एवं ई एस आई मे करोड़ों का घोटाला किया जा रहा है । जिसके संबंध में पावर कारपोरेशन से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार तक को अवगत कराया जा चुका है, मगर कोई सुनवाई नहीं है । प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र पांडे ने कहा कि पावर कारपोरेशन द्वारा संविदा कर्मचारियों के लिए नए उत्पीड़न आत्मक आदेश किया जा रहा है जो गलत है वहीं संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष लल्लू राम ने कहा कि पावर कारपोरेशन के स्थानीय अधिकारी अपने हिस्से का कार्य भी संविदा कर्मचारियों से कराने का प्रयास कर रहे हैं जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त...

सरकार हर वर्ग का विकास चाहती है : आतिफ निज़ामी

चित्र
बदायूँ जनमत । 23 दिसंबर को कस्बा बिल्सी में भा.ज.पा. अल्पसंख्यक मोर्चा की सभा का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में मुख्यातिथि आतिफ़ निज़ामी ज़िला अध्यक्ष भा.ज.पा. अल्पसंख्यक मोर्चा एव बिल्सी विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र शर्मा रहे । आतिफ़ निज़ामी के बिल्सी पहुंचने पर अंबियापुर चौराहे पर सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोगों ने शैलेंद्र शर्मा के साथ भव्य स्वागत किया । सभा को संबोधित करते हुए आतिफ़ निज़ामी कहा सरकार हर वर्ग का विकास चाहती है । केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं ग़रीबों के उत्थान के लिए चलाई जा रही हैं। गांव - गांव बिजली पहुँची व हर गांव सड़क से जुड़ा है। शिक्षा का स्तर बड़ा है। मोदी जी ने 5 साल के अंदर ही देश को विकास से जोड़ा है। भाजपा में ही हर समाज का विकास संभव है। मुस्लिम समाज का वोट तो हर पार्टी ने लिया लेकिन मुस्लिम समाज के हितों के बारे में कभी नहीं सोचा मुस्लिम समाज के पिछड़ेपन की ज़िम्मेदार काँग्रेस, सपा और बसपा है । काँग्रेस शासन में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में मुसलमानों के गिरते स्तर जैसे शिक्षा, रोज़गार, एंव विकास के बारे के विस्तार से अवगत कराया था मगर काँग्रेस ने रिपोट को कूड़े दान में डाल दिय...

उसहैत पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

चित्र
बदायूँ जनमत   । थाना उसहैत पुलिस ने अपनी ही नाक के नीचे चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । ज्ञात हो कि थाना उसहैत के दरवाजे के निकट राकेश कपड़ों पर प्रेस करता है । राकेश वहीं एक लकड़ी का खोखा रखकर गुटखा, सिगरेट आदि बेचता है । दिनाँक 20/12/2018 की रात्रि में मौका पाकर किसी ने राकेश के खोखे में सेंध लगाकर चोरी कर ली थी । चर्चा है कि चोरी की घटना से सदमें में आने से राकेश की माँ देहांत हो गया । थाना पुलिस ने मामला पंजीकृत कर उसहैत निवासी अभियुक्त नाजिम पुत्र इकरारुद्दीन को कादरचौक रोड से चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया ।  उसहैत पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त नाजिम : जनमत एक्सप्रेस ।

बदायूँ : तीन दिन बाद होमगार्ड के दो हत्यारे गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । दिनांक 20/12/2018 की रात्रि को हो0गा0 पीसी राजेन्द्र सिंह व हो0गा0 छत्रपाल सिंह कस्बा उघैती में गश्त में थे तभी रघुनाथपुर को जाने वाली रोड से चार बदमाश चोरी का सामान ले जाते हुए दिखे जिनको होमगार्डस ने टोका व रुकने को कहा और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तभी चारों बदमाशों द्वारा दोनो होमगार्डस के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किये । जिसमें दो गोली होमगार्ड छत्रपाल सिंह को लगी, जिससे उसकी मृत्यू हो गयी तथा हो0गा0 पीसी राजेन्द्र से बाल-बाल बचा । पुलिस ने मामला पंजीकृत कर हत्यारों की तलाश जारी की जिसके चलते आज तीन दिन बाद थाना पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ्तार किया है ।  उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के अनावरण हेतु टीमे गठित करके होमगार्ड की हत्या करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिये विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में दिनांक 22.12.18 को क्षेत्राधिकारी बिल्सी इरफान नासिर खान के पर्यवेक्षण में अभियान चलाया गया । थानाध्यक्ष उघैती ललित भाटी ने पुलिस टीम के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर तलाश के दौरान उघैती में शमशान की...

भ्रष्टाचार के विरुद्ध 25 दिसंबर से मालवीय आवास गृह पर होगा उपवास

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 25-12-2018 को मध्यान्ह दस बजे से मालवीय आवास गृह पर अभियान के सहयोगी उपवास आरंभ करेंगे । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सहयोगियों द्वारा जनपद में गुड गवर्नेंस की स्थापना हेतु जनोपयोगी कानूनों सूचना का अधिकार अधिनियिम, उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार नियमावली, जनहित गारंटी कानून, नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने, राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं एवं रिजोला सोलर प्लांट को भूमि देने वाले कृषकों को भूमि का पूरा मूल्य एवं नौकरी देने, सार्वजनिक स्थानों यथा शिक्षण संस्थाओं, धर्म स्थलों, चिकित्सालयों व आबादी क्षेत्र में मांस, मछली व मदिरा के विक्रय को रोकें जाने की मांग को लेकर वर्ष भर शांति पूर्वक विभिन्न आन्दोलन किए गए । किन्तु सुपरिणाम प्राप्त न होने पर अभियान के सहयोगियों द्वारा दिनांक 25-12-2018 से मालवीय आवास गृह पर उपवास आरंभ करने का निर्णय लिया गया । उपवास के निर्णय से शासन एवं प्रशासन को दो माह पूर्व अवगत करा दिया गया । शासन व उच्च अ...