एचवी निघत परवीन के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई, स्टाफ ने की कार्यकाल सराहना
बदायूँ जनमत । जिला महिला चिकित्सालय मे तैनात एचवी निघत परवीन के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी । निघत परवीन प्रदेश प्रभारी जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ साहिबे आलम खान की माँ हैं । ज़िला महिला चिकित्सालय में आयोजित विदाई समारोह में स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारीयों और कर्मचारियों ने निघत परवीन का फूल मालाओ से ज़ोरदार स्वागत किया और उनको उपहार भी दिए । इस दौरान सीएमएस महिला चिकित्सालय रेखा ने मोबाइल भेट कर निघत परवीन की हौसला अफ़ज़ाई की । इसके साथ निघत परवीन ने भी अपने जूनियर को अच्छे से और ईमानदारी काम करने की बात कही । निघत परवीन ने अपने 40 साल के कार्यकाल मे हरदोई, बदायूँ मे बहुत काम किया । वही सीएमएस डॉ रेखा ने भी इनके कार्यकाल की प्रशंसा की, निघत परवीन की पहली पोस्टिंग हरदोई में ही हुई और बदायूँ से सेवानिवृत्त होकर जा रही है । निघत परवीन का कार्यकाल बहुत शानदार रहा । इन्होने अपने कार्यकाल के दौरान स्टाफ में जो छवि बनाई उसको भुलाया नहीं जा सकता । बीएचडब्लू सर्वेश कुमारी ने कहा कि वह निघत परवीन के साथ पंद्रह वर्षों से काम करती आ रही हैं । निघत परवीन ने पूरी ईमानदारी से काम को ...