संदेश

फ़रवरी, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मंगलवार को मुंबई आ सकता है श्री देवी का शव, मौत की बजह स्पष्ट

चित्र
नई दिल्ली जनमत (एएनआई)।  दुबई के होटल में वॉलीवुड सुपरस्टार श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई थी। फॉरेंसिक जांच कर रहे दुबई के डॉक्टरों ने श्रीदेवी की पोस्टमॉर्टम में इस बात का खुलासा हुआ है कि श्रीदेवी को कॉर्डियक अरेस्ट के बाद बाथटब में गिर गई थीं। गल्फ न्यूज के अनुसार श्रीदेवी के खून में एल्कोहल की मात्रा थी। इस दौरान श्रीदेवी अपना बैलेंस खो बैठीं और बाथटब में गिर गईं। मंगलवार को आ सकता है शव –– ADVERTISEMENT –– गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीदेवी के शव पर लेप की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। संभावना है कि लेप की प्रक्रिया मंगलवार को ही पूरी हो सकेगी। जिस कारण उनका शव सोमवार को भारत नहीं लाया जा सकेगा। उधर, दुबई पुलिस ने अब इस मामले को दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन को सौंप दिया है जिस कारण श्रीदेवी के परिजनों को शव लेने के लिए सरकारी वकील की इजाजत का इंतजार करना पड़ रहा है। दुबई के नियमों के मुताबिक ऐक्सिडेंटल डेथ के ऐसे मामलों में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट को पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के हवाले किया जाता है। वहीं यूएई में भारत के ...

कासगंज के दंगा पीड़ितों की गुहार पर जमीयत ओलमा हिंद ने की मदद

चित्र
कासगंज जनमत । 26 जनवरी 2018 को कासगंज में हिंसा व दंगा की घटना घटित हुई जिस के चलते अनेक बड़े व्यापारियो के साथ साथ सड़क किनारे खोखा रख कर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब लोगों के खोखो को भी दंगाइयों ने जला डाला था । जिस से गरीबों के सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई थी, जिस से क्षुब्ध होकर पीड़ितों ने जमीयत ओलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना कारी सैय्यद मुहम्मद उसमान साहब से मदद की गुहार लगाई थी । जिसे त्वरित संज्ञान में लेते हुए मानवीय अधिकारों के अन्तर्गत जमीयत के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद असद मदनी के आहवान पर राष्ट्रीय सचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी, प्रदेश सचिव मुफ्ती ज़फर कासमी, प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना अब्दुल रब कासमी,पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सचिव मुफ्ती क़ासिम रज़वी ने कासगंज पहुँच कर ज़िला अध्यक्ष शहर मुफ्ती खुबेब के आवास पर दंगा पीड़ितों के साथ बैठक की । बैठक में बोलते हुए जमीयत ओलमा ए हिंद के राष्ट्रीय सचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने कहा कि जमीयत ओलमा ए हिंद ने हमेशा जाति धर्म समुदाय का भेद मिटाकर केवल इंसानियत के लिए काम करते हुए बीमारों को इलाज, बे रोजग...

6 महीनों बाद ककराला के भूमाफियाओं के खलाफ हुई कार्रवाई

चित्र
बदायूँ जनमत । जनपद की ककराला नगर पालिका परिषद के अंतर्गत शिकायत करने के 6 महीनों बाद भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है । इससे नगर के भूमाफियाओं में हड़कंप मच उठा है । ककराला के वार्ड संख्या 16 निवासी आरिफ और मुहम्मद असलम द्वारा दिनाँक 26 अगस्त 2017 को संपूर्ण समाधान दिवस और आईजीआरएस के तहत शकील पुत्र अब्दुल, रसीद व नहीम के खिलाफ शिकायत की गई थी । शिकायत में कहा गया था कि शकील ने अपने घर का दरवाजा निश्चित स्थान से हटाकर करीब 5, 6 फिट आगे बड़ाकर लगाया गया है । जिससे सार्वजनिक जगह पर अतिक्रमण हुआ है, और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है । शिकायत के दो दिन बाद 28/08/2017 को नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा जगह का निरीक्षण कराया गया तो शिकायत सही पाई गई । उक्त मामले में अपर जिलाधिकारी ने दिनाँक 30/11/2017 को आई०जी०आर०एस० संदर्भ संख्या 20014917004021 संदर्भ ग्रहण किया । इसके बाद आज 6 महीनों बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई । नगर पालिका परिषद के ईओ द्वारा सार्वजनिक स्थान पर मौजूद दरवाजे को हटवाने का प्रयास किया गया तो भूमाफियाओं में हड़कंप मच उठा ।  ...

वजीरगंज में ब्रेकर बना काल, मासूम की मौत

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के मोहल्ला टिकट गंज निवासी अनुरूद शर्मा 26 वर्षीय अपनी बीवी प्रीति 24 वर्षीय के साथ अपने एक रिश्तेदारी में चंदौसी जा रहे थे । उनके साथ उनका 2 साल का मासूम बेटा भी था । तभी थाना वजीरगंज की रहेडिया पुलिस चौकी के सामने बना ब्रेकर काल बनकर सामने आ गया और मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई । जिसमें प्रीति बुरी तरह से जख्मी हो गई और 2 साल के मासूम बेटे रूद्रांशु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया ।

स्कूल में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो ने 33 बच्चों को कुचला, 9 की मौत

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । बिहार के मुजफ्फरपुर में स्कूल में घुसी तेजरफ्तार बोलेरो ने 33 बच्चों को कुचल दिया। जिसमें से नौ बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से बिहार में हड़कंप मच गया। नौनिहालों की हादसे में मौत से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताते हुए बच्चों के परिवारवालों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है। घटना मुजफ्फरपुर जिले के झपहा में हुई। बताया जाता है कि शनिवार को छुट्टी होने के समय बच्चे स्कूल से निकलने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच तेजरफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सीधे स्कूल परिसर में घुस गई। वाहन की चपेट में 33 बच्चे आए। जिसमें गंभीर रूप से घायल नौ बच्चों की मौत हो गई। अन्य बच्चों को एसकेएमसी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां तीन अन्य बच्चों की भी हालत नाजुक बनी हुई है। मरने वाले सभी बच्चे मीनापुर के धर्मपुर मध्य विद्यालय में पढ़ते थे। आसपास मौजूद लोगों के मुताबिक चालक हादसे के बाद बोलेरो लेकर भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही बच्चो के परिजन रोते-बिलखते स्कूल पहुंचे। मां-बाप के चीत्कार से स्कूल परिसर का मा...

अपने बुरे वक्त में काँग्रेस ने बाँटी घड़ीयाँ वो भी दे गईं धोका

चित्र
एस०शाहिद अली ! उत्तर प्रदेश और केन्द्र में बुरे वक्त का सामना कर रही काँग्रेस पार्टी अपनी ज़मीन को तलाशने में कोई कोर कसर वाकी नहीं रख रही है । इसी क्रम में 2019 के लोकसभा चुनाव को निशाना बनाकर बदायूँ काँग्रेस कमेटी ने आज शुक्रवार को घड़ी वितरण समारोह का आयोजन किया । काँग्रेस की बदायूँ जिला ईकाई को जनपद की सभी 6 विधानसभाओं से अपने सक्रिय सौ सौ कार्यकर्ताओं को सॉल और घड़ी देकर सम्मानित करना था । कार्यक्रम का आयोजन गाँधी ग्राउंड में हुआ जिसके मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री और बदायूँ लोकसभा से पाँच बार सांसद रह चुके सलीम इक़बाल शेरवानी रहे । कार्यक्रम सफलता के शिखर पर पहुँचने ही बाला था कि जब 117 दातागंज विधानसभा के सौ सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का समय आया तो घड़ीयाँ ही खत्म हो गईं और दातागंज के सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता मायूस रह गए । ऐसे में काँग्रेस पार्टी की जमकर फजीहत हुई । वहीं कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें खाने के पैकेट भी नसीब नहीं हुए । हालांकि बाद में काँग्रेस के प्रदेश महासचिव ओंमकार सिंह द्वारा मंच से यह घोषणा कर दी गई कि जिन लोगों को घड़ीयाँ नहीं मिल सकीं हैं उ...

सामूहिक विवाह योजना के तहत बदायूँ में 140 जोड़े शादी के बंधन में बंधे

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 140 दपत्तियों का विवाह संपन्न हुआ । विवाह आयोजन में पंडितों ने विवाह पढ़ा और मौलवियों ने निकाह पढ़ाया । वही कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने शादी बंधन के सूत्र में बंधे जोड़ों को प्रमाण पत्र व आशीर्वाद दिया । इसके साथ जिले के सभी विधायक एवं तमाम जनप्रतिनिधि सामूहिक विवाह योजना में शामिल हुए । इस विवाह में जिलेवासी बाराती बने और डीएम सहित पूरा जिला प्रशासन आयोजक रहा  । समाजसेवी दहेज का सामान लेकर तैयार रहे। लजीज व्यंजनों का दूल्हा दुल्हन व उनके परिजनों ने लुफ्त उठाया ।

बदायूँ प्रशासन द्वारा कराई गई वॉल पेंटिंग पर जनता ने कर दिया 'पेशाब'

चित्र
एस०शाहिद अली ! हाल ही में डीएम बदायूँ द्वारा शहर की प्रमुख दीवारों पर वॉल पेंटिंग कराई गई थी, जिसकी हर ओर सराहना भी की जा रही थी । सराहना होना भी जायज थी क्योंकि बदायूँ में अब तक ऐसा कदम किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने उठाया ही नहीं था । वहीं खास बात यह भी है कि यह पेंटिंग जनता को जागरूक करने का भी काम रही हैं । यही पेंटिंग सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम को भी रोशन किये हुए है ।  लेकिन जनमत एक्सप्रेस को मिला एक फोटो को देखकर लगता है जैसे कुछ मुर्ख लोगों ने स्वच्छता की तमाम कोशिशों पर पानी सा फेर दिया है । फोटो को देखकर कोई भी स्वच्छता के प्रति अपनी भावनाओं को रोक नहीं सकेगा । शहर के सबसे व्यस्त रोड पर इस्लामियां कॉलेज की दीवारों पर बनीं वॉल पेंटिंग के ठीक सामने दो व्यक्ति खडे होकर अपना मूत्र विसर्जन करते दिखाई दे रहे हैं । इससे साफ जाहिर है कि प्रशासन द्वारा दीवारों पर कराई गई वॉल पेंटिंग और उसकी जागरूक करने बाली मुहिम का कोई मतलब ही नहीं रहा । ऐसे लोगों को जागरूकता अभियान से नहीं चाबुक से समझाना चाहिए ।

11 साल में 3 सांसद 13 विधायक ऐसा है मौलाना बदरूद्दीन की पार्टी का सफर

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बुधवार को कहा कि जितनी तेजी से देश में बीजेपी का विस्तार नहीं हुआ, उतनी तेजी से असम में बदरुद्दीन अजमल की पार्टी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF)  बढ़ी है. सेना प्रमुख के इस बयान से चर्चा में आए मौलाना बदरुद्दीन अजमल असम की सियासत के बड़े खिलाड़ी हैं. जिन्होंने मदरसा देवबंद से पढ़ाई की और कारोबार से लेकर सूबे की सियासत में अपनी मजबूत जगह बनाई । बदरुद्दीन अजमल का जन्म 12 फरवरी 1950 को मुंबई में हुआ था, लेकिन मूलत: वो असम के रहने वाले हैं. उन्होंने दारुल उलूम देवबंद से फाजिल (इस्लामिक धर्मशास्त्र और अरबी में मास्टर डिग्री के बराबर) की पढ़ाई की । असम में मुस्लिम आबादी 34 फीसदी असम में मौलाना बदरूद्दीन अजमल की सियासी अहमियत के जबरदस्त उभार के पीछे उनकी अपनी सियासी सूझबूझ के अलावा राज्य के हालात का भी अच्छा-खासा योगदान है. असम भारत का एक ऐसा राज्य है, जहां करीब 34 फीसदी आबादी मुसलमानों की है. इस आबादी में असमिया मुसलमान और बांग्लादेश से आकर असम में बसे मुसलमान दोनों शामिल हैं । किंग मेकर बनने के लिए बनाई पार्टी मौलाना बद...

PNB घोटाला: मोदी सरकार ने SIT के गठन का SC में किया विरोध

चित्र
नई दिल्ली जनमत ।  केंद्र ने 11000 करोड़ रुपये से अधिक के  पीएनबी घोटाले  की स्वतंत्र जांच कराने और हीरों के अबरपति व्यापारी नीरव मोदी को वापस लाने के लिये  विशेष जांच दल (एसआईटी)  के गठन की याचिका का बुधवार को उच्चतम न्यायालय में विरोध किया । सरकार ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और जांच जारी है. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ की खंडपीठ ने कहा, 'इस समय वह इस मामले के बारे में कुछ नहीं कह रही है.' पीठ ने इसके साथ ही वकील विनीत ढांडार की जनहित याचिका आगे सुनवाई के लिये 16 मार्च को सूचीबद्ध कर दी । कई बिंदुओं पर जनहित याचिका का विरोध केंद्र की ओर से अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि वह इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांच शुरू हो जाने सहित कई बिंदुओं पर जनहित याचिका का विरोध कर रहे हैं. जनहित याचिका में पीएनबी, भारतीय रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय तथा विधि एवं न्याय मंत्रालय को प्रतिवादी बनाया गया है. इसमें इस बैंकिंग धोखाधड़ी में कथित रूप से शामिल नीरव मोदी और अन्य क...

बदायूँ में अब वार्ड 29 की जनता विकास से दूर

चित्र
बदायूँ जनमत । नगर पालिका परिषद बदायूँ के वार्ड संख्या 29 के मोहल्ला मौलवी टोला जामा मस्जिद की हालत बेहद खराब है। वार्डवासियों ने चेयरमैन सहित सभासद पर भी गम्भीर आरोप लगाये हैं । लोगों का कहना है कि वार्ड में नाले चोक है तो कई नल भी ख़राब पड़े हुए है । वहीं कई गलियों में नगर पालिका की ओर से लगने बाली लाइटें भी नहीं लगी हुई हैं। वार्ड वासियो का कहना है कि वार्ड में गन्दगी, नगर पालिका की खम्बे बाली लाइटें और नलों की खराबी को लेकर सभासद बिलकुल भी सक्रिय नहीं है। बताते चले कि बदायूँ नगर पालिका परिषद में सबसे ज़्यादा मतों से सभासद फ़िरोज़ खान उर्फ़ पम्मी को जनता ने चुनकर भेजा है लेकिन अब उसी वार्ड की जनता विकास से कोसों दूर पडी है ।

सडक हादसे में बीजेपी विधायक सहित 4 की मौत

चित्र
लखनऊ जनमत । बिजनौर के नूरपुर से विधायक लोकेन्द्र सिंह लखनऊ से वापस जा रहे थे और कमलापुर थाना क्षेत्र में NH24 सुबह करीब 4 बजे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार की थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में विधायक लोकेन्द्र सिंह के दो गनर की भी मौत हो गई। हादसे में विधायक के दो गनर व ट्रक चालक की मौत हादसे में BJP विधायक के दो गनर व ट्रक चालक की मौत हो गई। सड़क हादसे में कुल 4 लोगों की मौत हुई है। वहीँ घटना की जानकारी विधायक लोकेन्द्र सिंह के परिवार को मिली तो उनके घर में मातम पसर गया। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा कि अचानक ये क्या हो गया। NH24 पर डिवाइडर पारकर सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर को इस दुर्घटना की मुख्य वजह बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच गई है। टक्कर के बाद गाड़ी से गनर और विधायक के शव को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी 22 फरवरी को काँग्रेस में होंगे शामिल

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । बीसपी के पूर्व वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को लेकर एक बडी खबर आ रही है । जनमत एक्सप्रेस सूत्रों के अनुसार पूर्व बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी 22 फरवरी को काँग्रेस में शामिल हो सकते हैं । खबर है कि दिल्ली में ज्वाइनिंग होगी और काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में शामिल होंगे । यूपी के दिग्गज नेता नसीमुद्दीन के साथ 3 दर्जन बड़े चेहरे भी काँग्रेस में शामिल होंगे । वहीं पार्टी सूत्रों की मानें तो नसीमुद्दीन सिद्दीकी को उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी में किसी जिम्मेदार पद की जिम्मेदारी भी मिल सकती है । वहीं दूसरी तरफ इस खबर को लेकर बीएसपी खेमे में मायूसी सी छा गई है ।

बीकॉम के छात्र की बदायूँ में डीजे पर डांस करते समय मौत

चित्र
रामपुर जनमत । बदायूं में अपनी मौसी के घर शादी में गए बीकाम के छात्र की डीजे पर डांस के दौरान मौत हो गई। जयमाला पर हुई छात्र की मौत से कोहराम मच गया। डाक्टरों ने कहा कि छात्र का हार्ट फेल हो जाने से मौत हुई है।  मोदी कालोनी निवासी सुभाष के पुत्र 18 वर्षीय सचिन ने पिछले वर्ष दयावती मोदी एकेडमी से इंटरमीडिएट पास किया था । वह अब अलीगढ़ के एक निजी यूनिवर्सिटी से बीकाम कर रहा था । सुभाष मोदी होटल के पूर्व प्रबंधक हैं और सपरिवार पुरानी मोदी कालोनी में रहते हैं। वह रविवार को परिवार सहित बदायूं शादी में गए थे। द्वारपाल होने के बाद दूल्हा जैसे ही मंच पर पहुंचा। डीजे पर डांस शुरू हो गया सचिन भी डीजे पर मस्त होकर डांस करने लगा। तभी वह चकराकर डीजे फ्लोर पर गिर गया और अपने दिल को पकड़ लिया। डीजे बंद कराकर दोस्त और रिश्तेदार सचिन को लेकर डाक्टर के पास लेकर पहुंचे। लेकिन, डाक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। सचिन की मौत से शादी के घर में मातम पसर गया । दयावती मोदी एकेडमी की प्रधानाचार्य डा. सुमन तोमर, आशुतोष सक्सेना, पीयूष, अमित मेहरोत्र, अनुराग और नदीम आदि सचिन के घर पहुंचे और दुखी परिवार को सा...

तीन मौतों से सबक लेकर उसहैत पुलिस ने 5 अवैध रेत से भरे ट्राले सीज किये

चित्र
बदायूँ जनमत । गंगा के तट पर बसा उसहैत क्षेत्र हमेशा से अवैध खनन को लेकर बदनाम रहा है । क्षेत्रीय विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयासों के बावजूद यहाँ अवैध खनन नहीं रूक सका है ।  वहीं विगत 5 फरवरी की रात्रि में घटी एक घटना ने सत्ताधारी नेताओं और थाना पुलिस के वो सारे वादे खोखले साबित कर दिये जो छाती पीट पीटकर अवैध खनन बंद होने की दोहाई देते आ रहे थे । लेकिन शायद थाना पुलिस ने विगत घटना से सबक लेकर एक बार फिर अवैध खनन को प्रतिबंध करने का प्रयास किया है । यहाँ बता दें कि विगत 5 फरवरी की रात्रि में ग्राम खेडाजलालपुर और नयानगला के बीच एक अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली ने एक पिकअप को सामने से टक्कर मार दी थी । जिसमें दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और दर्जनों चोटिल हुए थे । इस घटना से थाना पुलिस और सत्ताधारी नेताओं के दामन पर लग रहे सवालिया दागों से बचने के लिए थाना पुलिस हरकत में आई है ।  अवैध खनन के खिलाफ थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने भी कमर कस ली है और इसके खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है । इसी क्रम में बीती रात थाना पुलिस ने 5 अवैध रेत स...

रेलवे का फरमान: ट्रेनों में किन्नरों की वसूली पर रोक

चित्र
जनमत एक्सप्रेस ।  रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों में वसूली कर रहे किन्नरों को लेकर एक नया फरामन जारी किया हैै। रेलवे ने 15 दिन के भीतर देशभर की सभी ट्रेनों को किन्नर मुक्त करने का आदेश दिया है जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल हरकत में आया और किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू किया । बता दें कि 3 फरवरी 2018 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्थित सालेम मंडल के कट्टी रेलवे स्टेशन के पास काफी संख्या में किन्नरों ने ट्रेन में घुसकर उगाही करना शुरू कर दिया। जब दो यात्रियों ने इसका विरोध किया तो किन्नरों ने दोनों को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया। एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में मौत से लड़ रहा है। यात्री के परिजनों ने रेलवे बोर्ड के  ट्विटर हैंडल पर इसकी शिकायत की जिसके बाद रेलवे बोर्ड हरकत में आया और और किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया। 

नीरव मोदी का भाई बोला - नहीं लौटाऊंगा पैसा, जो करना है कर लो

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । PNB महाघोटाले में एक के बाद एक नए नए खुलासे हो रहे हैं। पीएनबी के अधिकारियों ने CBI को बताया कि नीरव के भाई ने पैसा लौटाने से मना किया और कहा था कि जो करना कर ले। पीएनबी के अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान ईडी को बताया कि सीबीआई से शिकायत करने से पहले उन्होंने नीरव मोदी के भाई निसल मोदी से इस बारे में बात की थी। उन्हें ब्रांच दफ्तर में बुलाया गया था। नीरव के भाई ने दी बैंक अधिकारियों को धमकी पहले तो नीरव के भाई नीसल ने पैसा लौटाने से मना किया और कहा कि उनके पास अभी पैसा नहीं है। जब बैंक अधिकारियों ने पैसा लौटाना जरूरी बताया तो नीरव मोदी ने धमकाते हुए कहा कि बैंक जो भी कर सकता है कर ले। इसके अगले ही दिन बैंक ने सीबीआई को शिकायत कर दी थी, लेकिन सीबीआई कोई भी एक्शन करे उससे पहले ही नीरव मोदी अपने परिवार और साथियों के साथ देश छोड़ चुके थे। गोकुलनाथ ने कबूला गुनाह बता दें कि पीएनबी के पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी ने भी अपना गुनाह कबूल लिया है। शेट्टी ने CBI को पूछताछ में बताया कि उन्होंने इस घोटाले को अंजाम देने में मदद की थी। शेट्टी ने बताया कि ना सिर्फ उन्होंन...

एक माँ ने तुम्हें पुकारा है, नजीब को लेकर 26 को CBI कार्यालय पर होगा प्रदर्शन

जनमत एक्सप्रेस । https://youtu.be/io7QU76vnDk हमारे Youtube चैनल Janmat Express News को जरूर Subscribe करें । कोई भी खबर या वीडियो भेजने के लिए संपर्क करें 9997667313 पर ।

असफल चेयरमैन साबित हुईं दीपमाला, पानी को तरसे लोग

चित्र
बदायूं जनमत । कहते हैं कि कोई प्यासा हो तो पानी पिलाने के लिए लोग प्याऊ लगवातें हैं और लोगों की मदद् करते हैं। यहां तो पिछले 15 दिनों से पानी के लिए तरस रहे हैं। मोहल्ले की महिलाओं ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर जाम लगाया । वहीं सूत्रों के अनुसार मौके पर पहुँची पालिकाध्यक्ष दीपमाला गोयल स्थिति की गम्भीरता को भांप कर वहाँ से खिसक लीं । शनिवार को मोहल्ला पनबाड़ी की महिलाओं ने पानी न मिलने को लेकर प्रदर्शन किया । महिलाओं का आरोप है कि पिछले 15 दिनों से उनके मोहल्लों में पानी नहीं आ रहा है। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि पानी की व्यवस्था नहीं सुधरी तो जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में तस्सबरी, मुख्तरी, पप्पू, शबनम, रुखसाना समेत तमाम महिलाओं मौजूद थीं। जाम की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा को सुभाष चौक से तो जाम खुलवा दिया। लेकिन इधर गद्दी चौक तिराहे पर दूसरे मोहल्ले को लोगों जाम लगा दिया है। इसके बाद सीओ सिटी वीरेंद्र यादव मौके पर पहुंच गए।

बदायूँ में हुआ भीषण सडक हादसा 6 की मौत, दर्जनों घायल

चित्र
बदायूं जनमत । नामकरण समारोह से घर वापस लौट रहे बोलेरो सवार परिवार की ओवरलोड लदी गन्ने की टै्रक्टर-ट्राली से भीषण भिड़त हो गयी। इस भीषण सडक़ हादसे में मासूम बच्चों समेत आधा दर्जन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । वहीं दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी । पुलिस ने राहगीरों की मदद से बोलेरो में फंसे शवों को बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया । घटना शुक्रबार की शाम करीब सात बजे की है । ग्राम कुवरपुर चाँदन थाना जरीफनगर निवासी हसी ख़ुशी शुक्रबार की सुबह बिल्सी क्षेत्र के गाँव सिरतोल बुलेरो पर सवार होकर छोछक लेकर गए थे । शाम को अपने गाँव वापस लौट रहे थे, इसी बीच सहसवान बिसौली मार्ग पर राफिया कालेज के निकट सहसबान की ओर से गन्ने से भरा ट्रेक्टर ट्राला बिसौली जा रहा था । इसी बीच बिसौली की ओर से आ रही बुलेरो और गन्ने से भरी ट्रेक्टर के बीच आमने सामने से ज़बरदस्त भिडंत हो गयी । टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि बुलेरो के परख्च्चे उड़ गए और बुलेरो सवार तीन बच्चो सहित छ: लोगो की घटना स्...

योगी आदित्यनाथ सरकार ने पेश किया 4.28 लाख करोड़ रुपये का बजट, अल्पसंख्यकों को 2757 करोड़

चित्र
लखनऊ जनमत । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार शुक्रवार को सदन में अपना दूसरा बजट पेश कर रही है। 428384.52 करोड़ का बजट पेश किया गया। वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए पेश किए इस बजट में 2019 लोकसभा चुनाव की झलक दिखती है। उन्होंने बजट भाषण के दौरान पिछली सरकार पर तंज कसते हुए शेर भी पढ़ा कि, " वह और दर हैं, पुकारे से जो नहीं खुलते, हमारा प्यार ग़रीबो के द्वार जाता है।। बजट भाषण में सरकार ने राम के साथ-साथ श्री कृष्ण के 16 कलाओं के अवतार को याद किया। यूपी बजट 2018 उत्तर प्रदेश का अबतक का सबसे बड़ा बजट साबित होगा। यूपी के यह बजट किसान, उद्योग, निवेश, रोजगार, कानून व्यवस्था पर केंद्रित होगा। *यूपी बजट 2018 की अपडेट* - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए 291 करोड़ रुपये - ग्रामीण क्षेत्रों में 100 नए आयुर्वैदिक अस्पताल खुलेंगे - सिंचाई सरयू नहर परियोजना के लिए 1 हजार 614 करोड़ रुपये मिले - प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 2 हजार 8 सौ 73 करोड़ रुपये - राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के लिए 1 हजार 500 करोड...

प्रियंका चौपडा का पैसा भी हडप कर भागा नीरव मोदी

चित्र
नई दिल्‍ली जनमत  । देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में मुख्‍य आरोपी के रूप में उभरकर सामने आए जाने माने आभूषण कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ ईडी की कड़ी कार्रवाई जारी है। देश भर में नीरव मोदी के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। मुंबई के एक शोरूम में कल से छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारी अभी भी वहां मौजूद हैं। वहीं मेहुल चोकसी के दर्जन भर से अधिक ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है। इस बीच सीबीआइ की टीम गोकुलनाथ शेट्टी के घर भी पहुंची है। सीबीआइ और ईडी को गोकुलनाथ शेट्टी की तलाश है। ईडी को जानकारी मिली है कि गोकुलनाथ शेट्टी ने पिछले साल 31 मई को सेवानिवृत्त होने के बाद मुंबई में 3.9 करोड़ रुपये का घर खरीदा था। ईडी इसकी पुष्टि कर रही है।  घोटाले की आधी रकम हुई जब्‍त  आपको बता दें कि पीएनबी घोटाले के खुलासे के एक दिन के भीतर ही ईडी 11,400 करोड़ रुपए के घोटाले की आधी रकम जब्त करने में सफल रहा है। गुरुवार देर शाम तक आरोपियों की 5100 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी थी। ईडी की कोशिश आरोपियों की अधिक से अधिक संपत्ति जब्त कर घोटाले की रकम बरामद करने की है। ...

सरकार की सामूहिक विवाह योजना में दातागंज अब्बल उसहैत फिसड्डी

चित्र
एस०शाहिद अली । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद बदायूँ में शुक्रवार 23 फरवरी 2018 को सामूूूहिक विवाह समारोह का आयोजन होने जा रहा है । जिसके तहत जिला प्रशासन ने प्रत्येक विकास खण्ड से कम से कम दस आवेदन मांगे हैं ।  सरकार की इस योजना की जानकारी न होने की बजह से ग्रामीण क्षेत्रों से आवेदन कम प्राप्त हुए हैं, तो वहीं खास बात यह भी है कि इस योजना का लाभ जनता तक पहुँचाने के लिए चेयरमैंनों ने भी कमर कसी हुई है । बदायूँ जिले की समस्त नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं की बात करें तो इस योजना में दातागंज नगर पालिका परिषद के चेयरमैन आकाश वर्मा ने खासी दिलचस्पी दिखाई है । उनकी लगन से अब तक दातागंज नगर से ही दस आवेदन किया जा चुके हैं, सभी को चेयरमैन आकाश वर्मा ने रजिस्ट्रेशन कराकर मंजूरी भी दिला दी है । वहीं जिले की उसहैत नगर पंचायत इस मामले में फिसड्डी साबित हुई है । लगभग 30 हजार की आबादी बाले नगर उसहैत से अभी तक एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हो सका है ।  जनमत एक्सप्रेस के अनुसार - दातागंज नगर पालिका परिषद की वार्ड संख्या एक से ज्योति पुत्री राम सिंह, न...

बरेली के मांझे का शिकार हुई महिला कांस्टेबल, गला कटा

चित्र
बरेली जनमत । शासन और प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद बरेली में चायनीज मांझे पर प्रतिबंध नहीं लग सका । शहर में बिकने बाला चायनीज मांझा आये दिन घटनाओं का शबब बनता जा रहा है । इसी क्रम में आज एक महिला कांस्टेबल भी चायनीज मांझे का शिकार हो गई, और बाल बाल बच गई । बता दें आज शाम पांच बजे के करीब महिल कास्टेंबल आरती शुक्ला अपने आवास से महिला थाना के लिए ड्यूटी पर श्यामतगज के ओवरब्रिज से होकर जा रहीं थी तभी अचानक उड़ रहा मांझा उनके गले मे फस गया और उनका आधा गला कट गया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई । घायल महिला कांस्टेबल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

बदायूँ में गिरे ओले फसल चौपट, दो की मौत

चित्र
बदायूँ जनमत । रविवार शाम से अचानक मौसम का रूख बदल गया । मौसम की मार इस कदर पडी कि जिससे कई की मौत हो गई तो कई गंम्भीर रूप से घायल हो गये तो वहीं ओलों के गिरने से किसानों के चेहरे मुरझा गये । सोमवार की सुबह को फैजगंज में जमकर ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों की फसलों को खासा नुकसान हुआ है । वहीं सहसवान में गंगा स्नान कर रहे दो श्रद्धालुओं पर आकाशिय बिजली गिर गई । इस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई । वहीं 20 से अधिक बिजली के गिरने से घायल भी हो गए । कुल मिलाकर सोमवार का दिन बदायूँ के लिए किसी मनहूसियत से कम नहीं था ।

बदायूँ में आकाशिय बिजली का कहर दो की मौत, 20 झुलसे

चित्र
बदायूँ जनमत । सहसवान कोतवाली क्षेत्र के लहरा गढ़िया घाट पर आज आकाशिय बिजली गिरने से उघैती थाना छेत्र के ग्राम बाड़ोली सागरपुर निवासी कल्याण उर्फ कल्लू पुत्र सुरेश व रामकेश पुत्र उमेश की मौके पर ही मौत हो गई व अन्य 20 लोग घायल हो गए । जिनको सीएचसी सहसवान लाया गया जहाँ से उनको ज़िला मुख्यालय रेफर कर दिया गया है। बताते चले आज सुबह उघैती थाना क्षेत्र के निवासी गंगा घाट लहरा घाट से जल भरने गए थे ग्राम निवासी अपने पूरे जत्थे के साथ गंगा घाट गए थे जिसमें बीस लोग गंगा के बहार थे व दोनो मरने वाले लोग गंगा में नहा रहे थे तभी अचानक आकाशिय बिजली पानी में गिरी । जिससे नहाने बाले दोनों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई । अन्य बाहर खड़े बीस लोग झुलस गए । मोके पर सीओ सहसवान सर्वेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी अनिल सिरोही व तहसीलदार राधेश्याम शर्मा मौजूद रहे । वहीं जिले भर में विभिन्न स्थानों पर भी कई अन्य भी आकाशिय बिजली से झुलस गए ।

मस्जिद की जमीन न बेची जा सकती और न उपहार में दी जा सकती: ओवैसी

चित्र
हैदराबाद/बेंगलुरू जनमत । ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने शुक्रवार देर रात अयोध्या विवाद में अदालत से बाहर समझौते के सभी प्रस्ताव खारिज कर दिए। इससे पहले दिन में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जफर फारूकी और पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना सलमान नदवी ने विवादित भूमि मंदिर के लिए देने पर सहमति जताई थी। बेंगलुरू में श्रीश्री रविशंकर के साथ बैठक के बाद उनके बयान सामने आए थे। शुक्रवार रात हैदराबाद में हुई मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में मौलाना नदवी का प्रस्ताव खारिज कर दिया गया। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने बताया, 'बोर्ड अपने दिसंबर 1990 और जनवरी 1993 के प्रस्ताव पर अडिग है। बैठक में शरिया की इसी बात पर बल दिया गया कि मस्जिद की जमीन न किसी को बेची जा सकती है, न उपहार दी जा सकती है और न ही ट्रांसफर कर सकते हैं। यह अल्लाह की हो चुकी है।' सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जफर फारूकी और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना सलमान नदवी गुरुवार को श्रीश्री रविशंकर से मिले थे। नदवी ने कुछ शर्तों पर मस्जिद दूसरी जगह बनाने पर सहमति जताई थी। इनमें विवादित ...

अल हफीज एजुकेशनल अकेडमी द्वारा सेमिनार का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनमत । अल हफ़ीज़ एजुकेशनल अकेडमी सहसवान की ओर से शहर के आरफीन मैरिज लान में सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार का विषय रहा "समाज मे आधुनिक शिक्षा का महत्व" । इसके अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पूर्वमंत्री आबिद रजा ने कहा कि किसी भी राष्ट्र अथवा समाज में शिक्षा सामाजिक नियंत्रण, व्यक्तित्व निर्माण तथा सामाजिक व आर्थिक प्रगति का मापदंड होती है । जिसकी तीव्र गति से भारत के सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक परिदृश्य में बदलाव आ रहा है उसे देखते हुए यह आवश्यक है कि हम देश की शिक्षा प्रणाली की पृष्ठभूमि, उद्‌देश्य, चुनौतियों तथा संकट पर गहन अवलोकन करें । बेहतर शिक्षा सभी के लिए जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक है। यह आत्मविश्वास विकसित करती है और एक व्यक्ति के व्यक्तित्व के निर्माण में मदद करती है। स्कूली शिक्षा सभी के जीवन में महान भूमिका निभाती है। पूरे शिक्षा तंत्र को तीन भागों में बाँटा गया है जैसे; प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और उच्च माध्यमिक शिक्षा। सभी शिक्षा के भाग अपना एक विशेष महत्व और लाभ रखते हैं। प्राथमिक शिक्षा विद्या...

कुंवरगांव में मासूम की गला दबाकर हत्या

चित्र
बदायूँ जनमत । कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गाँव बनेई में शुक्रवार की रात एक वर्षीय बालक की गला दबाकर हत्या करके लाश को गाँव के एक खेत में फेक दी। गांव निवासी रमन (12) पुत्र हरिचंद गुरूवार की रात अपने घर से खाना खाकर बाहर घुमने गया था, काफी रात तक वह घर नहीं आया तो परिवार वालों को चिंता हुई। परिवार वाले तलाश करने में जुट गए । शनिवार सुबह जब लोग शौच करने को निकले तो कुछ लोगों ने मुटंटू के खेत में रमन की लाश देखी। सूचना पर रमन के परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार और सीओ सिटी भी घटना स्थल पर पहुँच गए ।

सांसद रेणुका चौधरी पर पीएम के बयान से नाराज़ कांग्रेस ने राज्यसभा में किया हंगामा

चित्र
नई दिल्ली जनमत ।  रेणुका चौधरी पर दिए गए 'रामायण बयान' ने आज राज्‍यसभा की कार्यवाही को हंगामेदार बना दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्‍यसभा में अपने भाषण के दौरान कुछ टिप्‍पणी कर दी थी जिसे लेकर कांग्रेस ने आज राज्‍यसभा में जोरदार हंगामा किया. कांग्रेस पीएम मोदी से इस बयान पर माफी की मांग कर रही है. हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई. बजट सत्र में विपक्ष ने केंद्र सरकार के सामने कई सवालों के जवाब मांगे थे जिनमें राफेल डील और नौकरियों का मुद्दा मुख्य था. प्रधानमंत्री ने भी अपने भाषण में विपक्ष कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की. विपक्ष के सवालों का जवाब देने के क्रम में एक मौका ऐसा भी आया था जब राज्यसभा में बैठे लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात पर कांग्रेस की रेणुका चौधरी ने बहुत जोर से ठहाका लगा दिया था । इस पर सभापति वेंकैया नायडू गुस्‍सा हो गए थे और उन्‍होंने प्रधानमंत्री को रोकते हुए रेणुका चौधरी को गरम तेवर के साथ कहा था कि यह व्‍यवहार संसदीय नहीं कहा जा सकता. लेकिन, प्रधानमंत्री ने यह कह कर माहौल को ठंडा...

बाबरी मस्जिद मामला: अगली सुनवाई 14 मार्च को, देना होगा 42 किताबों का अनुवाद

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच गुरुवार को अयोध्‍या मामले में अंतिम सुनवाई शुरू हो गई है।चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस. अब्‍दुल नजीर की बेंच 13 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई कर रही है। वरिष्‍ठ वकील व कांग्रेस नेता कपिल सिब्‍बल की ओर से इस मामले की सुनवाई 2019 के लोकसभा चुनाव तक टालने की अपील की गई थी, जिसे शीर्ष अदालत ने ठुकरा दिया। अयोध्‍या में कुल 2.7 एकड़ की विवादित जमीन पर हिंदुओं और मुसलमानों, दोनों ने दावा ठोंक रखा है। 5 दिसंबर, 2017 को बेंच ने इस मामले की सुनवाई के लिए 8 फरवरी की तारीख तय की थी। कुछ याचिकाकर्ताओं की ओर से कपिल सिब्‍बल, राजीव धवन और दुष्‍यंत दवे जैसे वरिष्‍ठ वकीलों ने देश के राजनैतिक हालात को देखते हुए सुनवाई टालने की गुहार लगाई थी। हालांकि अदालत ने सुनवाई को टालने से इनकार करते हुए वरिष्‍ठ अधिवक्‍ताओं के व्‍यवहार को ‘शर्मनाक’ करार दिया था। -चीफ जस्टिस ने कोर्ट में रखी गई कुल 42 किताबों का अनुवाद दो हफ्तों में जमा कराने का दिया निर्देश। मामले में अगली सुनवाई 14 मार्च को होगी। -चीफ जस्टिस बोले- अयोध्या मामला एक भूमि विवाद...

बैठक में बोलीं सोनिया: राहुल गांधी मेरे भी बॉस हैं

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि राहुल गांधी उनके भी बॉस हैं, इसमें किसी को कोई शक नहीं रहना चाहिए। दिल्ली में आज कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि बैठक में मौजूद सांसदों से कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए वे राहुल के साथ मिलकर काम करें। सोनिया ने बैठक में कहा, “कांग्रेस का अब एक नया अध्यक्ष है और मैं आपके तरफ से और खुद अपने भी तरफ से मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं, अब वह हमारे भी बॉस हैं, इसके बारे में कोई संदेह नहीं होनी चाहिए।” इस बैठक में सोनिया गांधी केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी बरसीं। सोनिया ने कहा कि मोदी सरकार अधिकतम प्रचार, न्यूनतम सरकार और अधिकतम मार्केटिंग तथा न्यूनतम परिणाम दे रही है। सोनिया ने कहा कि मोदी सरकार वास्तविकता से दूर है, प्रचार और झूठ पर जी रही है, लोकसभा में प्रधानमंत्री का भाषण इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए हम समान सोच वाले दलों के साथ काम करेंगे ताकि भारत लोकतंत्र, समावेश, धर्मनिरपेक्षता, सहिष्णुता और आर्थिक प्रगति के रास्ते पर चले। सोनिया ने कहा कि देश में अल्पसंख्यको...

उसहैत में अवैध खनन ने लीं चार जानें, कई घायल

चित्र
एस०शाहिद अली । बदायूँ के थाना उसहैत क्षेत्र में अवैध खनन का धंधा इतनी जोरों पर चल रहा है कि आज एक अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने चार लोगों की जिंदगी छींन ली और दर्जनों को घायल कर दिया । जनमत एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार उसहैत थाना क्षेत्र के गांव नया नगला (कटरासआदतगंज रोड) पर अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने उसहैत की ओर से जा रही पिकअप को सामने से टक्कर मारी दी । जिससे मौके पर ही चार की मौत हो गई और दर्जन भर से अधिक गम्भीर रूप से घायल हो गए । सूत्रों के मुताबिक पिकअप में खिता नगला गांव के लोग सवार थे जो रिश्तेदारी में हुई गमी से वापस लौट रहे थे । घटना की सूचना पर डायल 100 तत्काल मौके पर पहुँच गई । काफी देर बाद सूचना पाकर थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँच गई । पुलिस ने घायलों जिला अस्पताल भेजा है । वहीं इस गंभीर घटना की सूचना पर क्षेत्रवासियों ने एक फिर अवैध खनन के खिलाव आवाज बुलंद की है । काल्पनिक चित्र : जनमत एक्सप्रेस न्यूज, 09997667313

सपा में लोकसभा को लेकर मंथन शुरू, चार टिकिट फाइनल

चित्र
एस०शाहिद अली । 2014 के लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार से सबक लेते हुए समाजवादी पार्टी ने अभी से 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके लिए पार्टी ने बकायदा आवेदन पत्र भी जारी किए हैं और आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 31 जनवरी 2018 तक दी गयी थी। आवेदनकर्ताओं में से योग्य उम्मीदवार को छंटनी के माध्यम से टिकट दिया जाएगा । जनमत एक्सप्रेस सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार समाजवादी पार्टी की तरफ से पिछले लोकसभा चुनाव में जीती गयीं 5 में से 4 सीट पर तय हो गया है कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। अभी 1 सीट पर विचार विमर्श चल रहा है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव ने पार्टी सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों व पूर्व विधायकों व टिकट आवेदनकर्ताओं की मीटिंग विगत दिनों लखनऊ स्थित प्रदेश पार्टी कार्यालय बुलाई थी। पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने अपनी पुरानी लोकसभा मैनपुरी से चुनाव लड़ने का मन बनाया है। तो वहीं अखिलेश यादव भी इस बार लोकसभा में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने अपनी कर्म भूमि कन्नौज को चुना है। अखिलेश यादव का कन्नौज से चुन...

निकाह के वक्त लिख कर देना होगा: मैं तीन तलाक नहीं दूंगा

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । तीन तलाक के खिलाफ प्रस्तावित कानून लोकसभा में पास होने के बाद मोदी सरकार अब राज्यसभा में इस बिल को पास करने की कोशिश में है। राज्यसभा में बहुमत न होने के बावजूद सरकार की कोशिश रहेगी कि उच्च सदन से भी मुस्लिम महिलाओं से जुड़ा ये अहम बिन पास हो सके। वहीं, इस कानून का विरोध करने वाला ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने निकाहनामा में बदलाव की तैयारी कर रहा है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने तीन तलाक (एक बार में तीन तलाक) रोकने के लिए ये कदम उठाया है। इसके तहत एक मॉडल निकाहनामा लाया जा रहा है। जिसमें निकाह के दौरान एक बार में तीन तलाक न देने की भी शर्त होगी। बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना खलीलुर्रहमान नोमानी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि एक मॉडल निकाहनामा लाया जा रहा है। नोमानी ने बताया, ‘इस मॉडल निकाहनामे में एक कॉलम और जोड़ा जाएगा। इस कॉलम में लिखा होगा कि मैं तीन तलाक नहीं दूंगा।’ निकाह के दौरान ही इस कॉलम को टिक किया जाएगा और निकाहनामा पर दूल्हे के दस्तखत से इसकी पुष्टि कराई जाएगी। पर्सनल लॉ बोर्ड के मुताबिक, एक बार इस कॉलम पर टिक होने के बाद पुरुष अपनी बीवी को तीन तलाक नहीं...

लॉ कालेज गेट पर फायरिंग से हड़कम्प

चित्र
बदायूं जनमत । शनिवार की दोपहर दिल्ली हाइवे किनारे स्थित बांके बिहारी लॉ कालेज के बाहर अचानक फायरिंग होने से हड़कम्प मच गया । इसकी सूचना पर पहुँची उझानी कोतबाली पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। घटना का मूल कारण कालेज मे चल रही परीक्षा के दौरान नकलवाजी का बताया जा रहा है । इस सबंध मे लॉ कालेज के केन्द्र व्यवस्थापक बरेली निवासी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि परीक्षा छूटने के बाद बदायूं नगर निवासी एक नामजद छात्र ने बदसलूकी करते हुये उन पर फायर किया है । घटना की तहरीर केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा पुलिस को दिये जाने की तैयारी चल रही है । वीरेंद्र पर फायर करने वाला आरोपी छात्र बदायूं नगर निवासी एक नामचीन ठेकेदार का पुुत्र बताया जा रहा है इधर उझानी कोतवाल इस मामले को नकल से जोड़कर जांच मे जुट गये हैं ।

काँग्रेस और शेरवानी से वफादारी के चलते आतिफ खाँ ने दी ये बडी कुर्बानी...

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूँ लोकसभा क्षेत्र से पाँच बार सांसद रह चुके पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी का बदायूँ में तीन दिवसीय दौरा चल रहा है । इसी क्रम में आज तीसरे दिन ककराला, अलापुर और दातागंज में श्री शेरवानी ने जनसभाओं को सम्बोधित किया । इसके बाद वह बरेली के लिए रवाना हो गए । दातागंज दौरे की खास बात यह रही कि दातागंज निवासी काँग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आतिफ खाँ जख्मी के निवास स्थान मंगल बाजार में सभा का आयोजन हुआ और उन्ही के घर जलपान की व्यवस्था भी की गई । काँग्रेस नेता आतिफ खाँ जख्मी को पार्टी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी से इस कदर लगाव है आज उन्होंने अपना भविष्य ही दाव पर लगा दिया ।  बता दें कि कांग्रेस नेता आतिफ खाँ जख्मी एलएलबी की पढाई कर रहे हैं और आज ही उनका इम्तिहान (पेपर) भी था । लेकिन सलीम शेरवानी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के चलते आतिफ खां ने अपना एलएलबी का पेपर ही छोड़ दिया । बावजूद इसके कि 2017 के विधानसभा चुनाव में उनके साथ काँग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं से लेकर उच्च स्तरीय नेताओं ने उन्हें सियासत के बीच भवंर में लाकर धोखा दिया था । बीते विध...

सपा के नेताओं ने मनाया सांसद धर्मेन्द्र का जन्मदिन

चित्र
बदायूं जनमत । आज समाजवादी पार्टी के बदायूँ सांसद धर्मेन्द्र यादव का जन्मदिन सपा के नेताओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया । समाजवादी पार्टी के युवा नेता फ़ैज़ान आज़ाद की अगुवाई में सांसद धर्मेन्द्र यादव का जन्मदिन युवा नेताओं ने भी मनाया । समाजवादी पार्टी के युवा नेता फ़ैज़ान आज़ाद ने अपने साथियों के साथ घंटा घर स्थित राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज में पौधा रोपण किया । तद्पश्चात दरगाह हज़रत शाह विलायत छोटे सरकार में ग़रीब व असहाय लोगोंसपा के युवा नेताओं ने मनाया सांसद धर्मेन्द्र का जन्मदिन को भोजन कराकर सांसद की लंबी आयु की कामना की । वहीं मो.चाहमीर स्थित युवा नेता समीर खाँ के आवास पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । समाजवादी पार्टी के युवा नेता फ़ैज़ान आज़ाद ने कहा कि सांसद धर्मेन्द्र यादव ने बदायूँ को देश व प्रदेश  में एक अलग पहचान दी हैं । बदायूँ में एतिहासिक विकास कराया हैं, जो किसी से छुपा हुआ नहीं हैं । शिक्षा के क्षेत्र में भी सांसद ने सराहनीय कार्ये किये हैं । बदायूँ का राजकीय मेडिकल कॉलेज,ओवरब्रज,बाईपास अनेकों डिग्री कॉलेज उसी कड़ी का एक हिस्सा हैं। इस मौक़े पर तौफ़ीक़ खाँ,समीर खाँ,इमरान खाँ, अ...