फर्जी आधार कार्ड बनाते दो पकड़े चुनाव में फर्जीवाड़ा कराने का आशंका, पुलिस पर आर्थिक समझौते का आरोप
बदायूँ जनमत । थाना अलापुर क्षेत्र के म्याऊँ में एक दुकान के अन्दर आधार कार्ड बनाने की मशील लगाकर एक युवक ग्रामीणों के आधार कार्ड बना रहा था किसी ग्रामीण ने उपजिलाधिकारी दातागंज को इसकी सूचना दी । उपजिलाधिकारी ने थाना अलापुर प्रभारी को सूचना दी थाना प्रभारी ने तत्काल म्याऊँ मौके पर पहुँचकर किसान ग्रामीण बैंक के बराबर में चल रहे फर्जी आधार कार्ड मशीन सहित दर्जनों आधार कार्ड व फर्जी आईडी सहित 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया । वहीं दुकान को सील कर दिया गया है । थाना अलापुर पुलिस को मशीन के साथ बरामद हुए प्रिंटर व मौके पर करीब 250 बने आधार कार्ड भी अपनी हिरासत में लिए । पुलिस मामले की जांच में जुटी है । बताया गया है कि फर्जी आधार कार्ड बनाने की अधिक शिकायतें मिलने एंव आतंकवादियों तक के आधार बन जाने पर केन्द्र सरकार ने जन सेवा केन्द्रों एवं प्राइवेट आपरेटरों से आधार कार्ड बनाने का कार्य बन्द करा दिया था । आधार कार्ड बनाने एंव उसमें किसी प्रकार के परिवर्तन कराने का कार्य चुनिंदा पोस्ट ऑफिस व बैंकों के माध्यम से होता है । फिर भी प्रशासन की आंखों में धूल झोककर यह गोरख धंधा महीनों से चल रहा ...