संदेश

मार्च, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फर्जी आधार कार्ड बनाते दो पकड़े चुनाव में फर्जीवाड़ा कराने का आशंका, पुलिस पर आर्थिक समझौते का आरोप

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना अलापुर क्षेत्र के म्याऊँ में एक दुकान के अन्दर आधार कार्ड बनाने की मशील लगाकर एक युवक ग्रामीणों के आधार कार्ड बना रहा था किसी ग्रामीण ने उपजिलाधिकारी दातागंज को इसकी सूचना दी  । उपजिलाधिकारी ने थाना अलापुर प्रभारी को सूचना दी थाना प्रभारी ने तत्काल म्याऊँ मौके पर पहुँचकर किसान ग्रामीण बैंक के बराबर में चल रहे फर्जी आधार कार्ड मशीन सहित दर्जनों आधार कार्ड व फर्जी आईडी सहित 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया । वहीं दुकान को सील कर दिया गया है । थाना अलापुर पुलिस को मशीन के साथ बरामद हुए प्रिंटर व मौके पर करीब 250 बने आधार कार्ड भी अपनी हिरासत में लिए । पुलिस मामले की जांच में जुटी है । बताया गया है कि फर्जी आधार कार्ड बनाने की अधिक शिकायतें मिलने एंव आतंकवादियों तक के आधार बन जाने पर केन्द्र सरकार ने जन सेवा केन्द्रों एवं प्राइवेट आपरेटरों से आधार कार्ड बनाने का कार्य बन्द करा दिया था । आधार कार्ड बनाने एंव उसमें किसी प्रकार के परिवर्तन कराने का कार्य चुनिंदा पोस्ट ऑफिस व बैंकों के माध्यम से होता है । फिर भी प्रशासन की आंखों में धूल झोककर यह गोरख धंधा महीनों से चल रहा ...

13 को बदायूँ में गरजेंगे अखिलेश, मायावती और अजीत सिंह, प्रत्याशियों में भरेंगे दम

चित्र
बरेली जनमत ।  बरेली मंडल मेें गठबंधन के उम्मीदवारों के चुनाव अभियान में दम भरने के लिए स्टार नेताओं की पहली जनसभा बदायूं में होगी । 13 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम में तीनों दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौजूद रहेंगे । पार्टी स्तर पर कार्यक्रम भी जारी हो गया है । गठबंधन की संयुक्त रैली बदायूं में तय हुई है । यहां से सांसद धर्मेंद्र यादव एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं । बदायूं की रैली को बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजीत सिंह संबोधित करेंगे । बहुजन समाज पार्टी के अयोध्या प्रसाद गंगवार ने बताया कि संयुक्त रैली का कार्यक्रम पार्टी स्तर से मिलने के बाद तैयारी शुरू कर दी है । मंडल के सभी जिलों से बसपा के कार्यकर्ता रैली में भाग लेंगे । पार्टी उम्मीदवार भी मौजूद रहेंगे । मायावती 19 को आंवला आएंगी संयुक्त रैली के बाद बसपा सु्प्रीमो मायावती आंवला की प्रत्याशी रुचिवीरा के समर्थन में अलग से एक जनसभा को संबोधित करेंगी, जो देवचरा में 19 अप्रैल को होगी ।

भाजपा सरकार ने आम जनमानस के साथ धोखा कर उनका वोट हासिल किया : धर्मेन्द्र

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी से बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद व महागठबंधन के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव आज ने बिसौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परौली, अहमदगंज, रायपुर जगमन, नागपुर, मिठामई, शेखपुरा सिरतोला रानेट गोविंदपुर, राजपुर, भिलौलिया, फतेहपुर, सिद्धपुर कैथौली, गदगांव, नसरौल बेहटा पाठक, भगतपुर महीपुर पिवारी, मियांपुर देवरा, चंदोई आदि गांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया तथा भ्रमण कर क्षेत्रीय जनता से संपर्क किया । इस मौके पर भाजपा व कांग्रेस को जन विरोधी बताते हुए श्री यादव ने कहा कि जनपद समेत पूरे प्रदेश में जिस प्रकार सपा,बसपा,रालोद गठबंधन के प्रत्याशी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है उससे स्पष्ट होता है कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने आम जनमानस के साथ धोखा कर उनका वोट हासिल किया तथा षड्यंत्र के तहत सरकार बनाई ।समाजवादी पार्टी ने सदैव सड़क से लेकर संसद तक किसान, मजदूर, बेरोजगार, अल्पसंख्यक, व्यापारी आदि सहित समाज के हर वर्ग के लिए संघर्ष करने का काम किया है । किसानों के लिए बिजली पानी तथा बीज उपलब्ध कराने के मामले में केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार में पूरी तरह से व...

बदायूँ लोकसभा: कांग्रेस के सलीम शेरवानी ने भरा पर्चा, अब तक हुए दो नामांकन

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूँ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सलीम इक़बाल शेरवानी ने आज पर्चा दाखिल किया । इस दौरान कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे, नामांकन के बाद मीडिया से मुखातिब हुए श्री शेरवानी ने कहा कि बदायूँ की जनता ने जो प्यार मुझे चार बार दिया वही प्यार बदायूँ की जनता इस बार भी देगी । उन्होंने देश के प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा की पहला देश का प्रधानमंत्री है जो इतना बड़ा झूठ बोलता है । उन्होंने धर्मेंद्र यादव के विकास कार्यो पर तंज कसते हुए कहा कि मेरे द्वारा जो विकास कराया गया वो जनता से छुपा नही है और आगे भी जो बदायूँ के लिए हो सकेगा वो बदायूँ के लिए पहले भी किया गया है और अब भी किया जाएगा । इस दौरान नामांकन के दौरान सेकड़ो कांग्रेस कार्येकर्ता मौजूद रहे। बदायूं लोकसभा क्षेत्र से अब तक दो नामांकन पत्र दाखिल किये जा  चुके हैं । जिसमे स्वामी पगलानंद महाराज निर्दलीय और कांग्रेस के सलीम इक़बाल शेरवानी नामांकन  कराने वालों में शामिल हैं । पर्चा दाखिल करते हुए काँग्रेस प्रत्याशी सलीम शेरवानी : जनमत एक्सप्रेस ।

सीओ और एसएसपी की लताड़ काम आई - तब उसहैत पुलिस राज खोल पाई, 3 दिन बाद हुआ हत्या का खुलासा

चित्र
बदायूँ जनमत । दिनांक 26.03.2019 को थाना उसहैत क्षेत्र के ग्राम खजुरा नगला पुख्ता में हुई हत्या की घटना का आज तीन दिन बाद थाना पुलिस खुलासा कर पाई । घटना का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष इन्द्रेश सिंह ने बताया कि सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर घटना को अंजाम देने वाले मृतक के परिवार के ही चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है । दिनांक 26.03.2019 को थाना उसहैत पर वादी रामनाथ पुत्र मंगली यादव निवासी खजुरा पुख्ता थाना उसहैत ने 1. जसबीर, 2. कामता पुत्रगण चुन्नालाल नि0गण कटरा सआदतगंज, 3. राजीव कुमार पुत्र सोनपाल नि0 खजुरा पुख्ता के विरुद्ध अपने पुत्र देवेन्द्र उर्फ भूरा (28) की गला दबाकर हत्या करने तथा शव लालाराम के खेत में फेंक देने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया था । घटना को लेकर क्षेत्र में खौफ का माहौल बन गया । सूचना पर क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुँच गये, वहीं कल वृहस्पतिवार की देर शाम एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने थाना उसहैत पहुँचकर पुलिस को फटकार लगाई और जल्द ही हत्या का खुलासा करने के निर्देश दिये । थानाध्यक्ष द्वारा मुकदमा की गहनता से विवेचना करने पर यह तथ्य प्रकाश मे आये कि मृतक देवे...

बदायूँ की सियासत में नया मोड़, आबिद विरोधी फखरे अहमद शोबी सपा में शामिल

चित्र
बदायूँ जनमत । सड़क छाप जंग का अंत होने के बाद बदायूँ की सियासत में आज एक नया मोड़ आ गया, आबिद रज़ा के सामने चुनाव लड़ने बाले वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी लखनऊ पार्टी कार्यालय पहुँच कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए । बताया जा रहा है उनको सपा में शामिल कराने में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यासीन अली उस्मानी की मुख्य भूमिका रही है । विगत बुधवार देर रात आबिद रज़ा और सांसद धर्मेन्द्र यादव के बीच समझौता होने से सपा के कुछ प्रदेश व जिला स्तरीय नेता सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी । उन्होंने सांसद धर्मेन्द्र यादव के चुनावी वाहन तक वापस कर दिये थे । इससे धर्मेंद्र यादव को अपनी गलती का अहसास हुआ, और कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने लिए कहानी में एक नया मोड़ ला दिया ।  जिसके चलते आज दिनांक 29 मार्च 2019 को जिले के वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव तथा समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मौलाना यासीन उस्मानी के समक्ष लखनऊ में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए । इस खबर से...

समझौता : मान सम्मान को ठेंस पहुँची इसलिए लौटा दिये सांसद धर्मेंद्र के चुनावी वाहन

चित्र
बदायूँ जनमत । कल बुधवार को पूर्व सदर विधायक आबिद रज़ा और सांसद धर्मेंद्र यादव के बीच समझौता सार्वजनिक रूप से सामने आ गया । इससे शोसल मीडिया से लेकर सड़क तक विरोध होने लगा । समझौते से रुष्ट समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने सांसद धर्मेंद्र यादव द्वारा प्रचार को दिए गये वाहन तक लौटा दिये । साथ ही पदाधिकारियों ने यह भी कहा की बात अब मान सम्मान की है हम जनता के बीच जाकर उनके सवालों के जवाब नहीं दे सकते । समझौते को लेकर आज शाम सपा के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यासीन अली उस्मानी के आवास पर पहुँचें, जहाँ घंटों मंथन हुआ । कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की और राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष चुनावी वाहनों को लौटाने का ऐलान कर दिया । अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उस्मानी के आवास पर पहुँचें अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव और जिला पंचायत सदस्य हाफिज़ इरफान ने कहा कि हम अपने सम्मान से समझौता नहीं कर सकते । सांसद और विधायक के समझौते को लेकर जनता हमसे तरह तरह के सवाल कर रही है हम उन्हें क्या जवाब दें ? उन्होंने कहा कि खुदको मुसलमानों...

मुलायम सिंह यादव ने मुझे आपकी सेवा के लिए भेजा था और मैंने की : धर्मेन्द्र यादव

चित्र
बदायूँ जनमत । लोकसभा क्षेत्र के सांसद व सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने आज बिल्सी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम अकोली, सिद्धपुर, मुजरिया, कोल्हायी, नसीबपुर गौसु, बड़ेरिया, बक्सर, नरसेना, जाटव नगला और कस्बा उझानी में कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया तथा जनसंपर्क किया । इस मौके पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि बदायूँ कि धरती सूफी संतों की धरती है इस धरती पर बड़े-बड़े वीर पुरुषों ने, साहित्यकारों ने और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जन्म लिया है । बदायूं जनपद की धरती किसानों, मजदूरों, नौजवानों की धरती है । यहाँ के लोगों ने बड़े बड़े गुंडों को सबक सिखाया है । उन्होंने आगे कहा की वर्तमान की भाजपा की प्रत्याशी जो अपने आप को गुंडी बताती हैं आने वाले 23 तारीख को बदायूँ की जनता अपने वोट के माध्यम से उन्हें सबक सिखाने का कार्य करेगी । उन्होंने 2009 के लोकसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव ने मुझे आपकी सेवा के लिए भेजा था तथा पिछले 10 सालों में अपने अधिकतम प्रयास से मैंने आप सब की सेवा की है । बदायूँ की तरक्की और खुशहाली के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए हैं । बदायूँ सहित पूरे ...

सांसद के खिलाफ सड़कछाप जंग का अंत, आबिद और धर्मेंद्र के साथ आने पर नाराज़ नेता छोड़ रहे सपा

चित्र
बदायूँ जनमत । सपा से पूर्व सदर विधायक आबिद रज़ा द्वारा पिछले कई महीनों से अपनी ही पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव के खिलाफ एक सड़कछाप जंग का आग़ाज़ किया गया था, जिसका कल 27 मार्च की देर शाम को अंत हो गया । हालांकि दोनों नेता इससे पहले लखनऊ में मुलाकात कर चुके थे, लेकिन कल देर शाम खुदको भाजपा की आइटम गर्ल कहने वाले आज़म खाँ ने बदायूँ पहुँचकर पूर्व विधायक और सांसद को सार्वजनिक रूप से एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया । इससे शोसल मीडिया और पार्टी नेताओं के बीच नाराज़गी साफ देखने को मिल रही है, महीनों से सियासी ड्रामा चलाने के बाद दोनों के एक साथ आने पर आम जनता के बीच भी जमकर फजीहत हो रही है । अंजाम यहाँ तक पहुँच चुका है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के कुछ पदाधिकारियों ने पार्टी ही छोड़ दी । सूत्रों के अनुसार जनपद और प्रदेश स्तर के दर्जनों नेता आज शाम समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यासीन अली उस्मानी के आवास पर बैठक करने जा रहे हैं जिसमें, लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है । बता दें कि मौलाना यासीन अली उस्मानी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने और 29 अक्टूबर ...

पुलिस ने 24 घन्टे में हत्या का खुलासा किया, जमीन के लालच में बेटे ने की थी बाप की हत्या

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक सहसवान कुशलवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 26.03.2019 को ग्राम टोटपुर करसरी में हुई हत्या की घटना का 24 घन्टे के अन्दर ही खुलासा कर दिया । मृतक भूदेव जाटव पुत्र पंछी जाटव उम्र 70 वर्ष निवासी टोटपुर करसरी थाना सहसवान की अपने खेत पर बने ट्यूबवैल पर सोते समय अज्ञात अभियुक्त द्वारा फावडे से हत्या कर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 143/19 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । थाना सहसवान पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस टीम के सहयोग से उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए मृतक के पुत्र नेमपाल को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की गयी जिसमें उसके द्वारा जमीनी लालच के चलते अपने पिता की हत्या करना बताया गया । अभियुक्त नेमपाल पुत्र भूदेव जाटव उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया । पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी बेटा : जनमत एक्सप्रेस ।

आँवला लोकसभा: काँग्रेस प्रत्याशी सर्वराज के आवास पर पहुँची भीड़ से विपक्ष पर छाई मायूसी

चित्र
बरेली जनमत । आँवला लोकसभा से काँग्रेस प्रत्याशी कुँवर सर्वराज सिंह ने अपने नामांकन से पहले अपने बरेली स्थित निजी आवास पर काँग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा आयोजित की । सभा में अनुमान से अधिक भीड़ ने काँग्रेस प्रत्याशी कुँवर सर्वराज को तो गदगद कर दिया लेकिन विपक्षी खेमों में मायूसी छा गई । काँग्रेस प्रत्याशी के आवास पर उनके चाहने वाले इतनी अधिक संख्या में पहुँचे की लोगों को बैठने तक की जगह कम पड़ गई, लोग उनके आवास के बाहर तक खड़े थे । सभा में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपने अपने क्षेत्र में मेहनत करने और चुनाव में जुट जाने की अपील की, वहीं उन्होंने कहा कि कल आँवला लोकसभा की सभी विधानसभाओं में काँग्रेस के चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन किया जायेगा । इसके बाद 1 अप्रैल को वह अपना नामांकन करा सकते हैं ।  यहाँ बता दें कि आज बुधवार को ही महागठबंधन की प्रत्याशी रूचि वीरा का दातागंज में कार्यकर्ता सम्मेलन था । इस सम्मेलन में तीनों पार्टियों (सपा, बसपा और रालोद) के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे । हैरत की बात यह रही कि महागठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुँचे कार्य की संख्या पर काँग्र...

भाजपा सरकार में आठ हजार किसान आत्महत्या कर चुके हैं : सांसद धर्मेन्द्र यादव

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने आज सहसवान विधानसभा के अंतर्गत ग्राम हरीपुर, टेहरा, रंजीतपुर, सलावतपुर, ख़िरकवारी, भूड़, नाधा, गोबरा, कोठा, दानपुर, लोहरा, गुलड़िया, समसपुर मलिक, पत्ता, भोजीपुरा पावई, वजीरपुर आदि में नुक्कड़ सभाएं कीं साथ ही बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया । इस मौके पर सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है, भाजपा नेता पिछले पांच सालों से लोकतंत्र को खत्म करने का षड्यंत्र कर रहे हैं । पांच साल की चाय की सरकार और 2 साल की प्रदेश सरकार के कार्यकाल में देश व प्रदेश के लगभग साठ हज़ार किसान आत्महत्या कर चुके हैं, भविष्य में जब महागठबंधन की सरकार केंद्र में बनेगी तब किसानों का पूरा कर्ज़ा माफ कर दिया जाएगा चाहे वो किसी भी बैंक का क्यों न हो । प्रदेश की भाजपा सरकार ने महिलाओं को दी जाने वाली समाजवादी पेंशन बन्द कर दी, आने वाले समय मे महागठंबधन की सरकार बनने पर महिलाओं को दो हज़ार रुपये पेंशन दी जाएगी । बिजली के अभाव व डीज़ल महंगा होने के कारण पूरे देश मे किसान समय पर सिंचाई नही कर पा रहा है जिसके फलस्वरूप किसानों की फसल बर्...

हत्या या आत्महत्या: फंदे पर झूलता मिला युवक का शव, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चित्र
बदायूँ जनमत  । थाना उसहैत क्षेत्र के कटरासआदतगंज में सुबह तड़के एक युवक का शव फंदे पर झूलता मिलता, इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तीन के खिलाफ नामजद तहरीर दी है । उधर सूचना पर थानाध्यक्ष इन्द्रेश सिंह के अलावा क्षेत्राधिकारी विनय कुमार द्विवेदी भी घटना स्थल पर पहुँच गए । जानकारी के अनुसार गाँव कटरासआदतगंज में सुबह तड़के भूरे (23) पुत्र रामनाथ यादव एक फंदे पर झूलता मिला । शव को देखकर गाँव में सनसनी फैल गई, सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष इन्द्रेश सिंह पहुँच गए । वहीं क्षेत्राधिकारी विनय कुमार द्विवेदी भी घटना स्थल पर पहुँचे । उन्होंने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । उधर मृतक के पिता ने गाँव खजुरा नगला निवासी राजवीर पुत्र सोनपाल, कटरासआदतगंज निवासी जसवीर और कामता पुत्रगण चुन्ना लाल के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है । तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है । फिलहाल मामला हत्या और आत्महत्या की गुथ्थी में उलझा हुआ है ।

विज्ञान तकनीकी में उजैर खा ने बाजी मारी, कला में फरहीन कुरैशी रही अव्वल

चित्र
सैदपुर जनमत ।  मंगलवार को   कस्बा स्थित नूरी रज़ा मेमोरियल कॉलेज में एक दिवसीय विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसमें बाल वैज्ञानिकों ने विज्ञान माडलो का प्रदर्शन किया वही छात्र एवं छात्रों ने हस्त कला के एक से बढ़कर माडलो का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर बोलते हुए कालेज चैयरमैन जाहिद हुसैन ने कहा कि आज का समय विज्ञान व तकनीकी का युग है अतः इस प्रकार के आयोजन होने से बच्चों की अन्तनिरहित प्रतिभाएं निकल कर बाहर आती है । विद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी मेले में विज्ञान माडल में उजैर खा ने प्रथम , तौसीफ कुरैशी दितीय व नजीब खांन   ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । हस्तकला में फरहीन कुरैशी प्रथम नाजमा बी , द्वितीय व शिफा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । मुख्य अतिथि कालेज चैयरमैन जाहिद हुसैन व विशिष्ट अतिथि अब्दुल वाहिद हुसैन के हाथों बच्चों को प्रमाण पत्र व मैडल वितरण किए गए । निर्णायक मंडल में   सतीश कुमार रहे ।  इस अवसर पर अनूप सक्सेना , धन पाल शर्मा ,  जैनब खातून ,  उपासना शर्मा , मुशहिदा , लक्ष्मी  प्रसाद , सालिक हुसैन , सहित प्रबंध समिति के ...

समर्थकों सहित भाजपा नेता साईकिल पर सवार, सांसद धर्मेन्द्र यादव ने किया स्वागत

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी से बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद व महागठबधंन के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने आज नगर बिल्सी में माहेश्वरी धर्मशाला में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया । इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित मथुरिया अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सांसद धर्मेंद्र यादव व पूर्व मंत्री विमालकृष्ण अग्रवाल के समक्ष समाजवादी पार्टी में शामिल हुए, सांसद ने उन्हें पार्टी की टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया । इस मौके पर सांसद श्री यादव ने कहा कि भाजपा ने पिछले पांच सालों ने देश की जनता को विकास के नाम पर सिर्फ झूठ का पुलिंदा दिया है, पिछले पांच सालों की भाजपा सरकार की ऐसी कोई भी उपलब्धि भाजपा नेताओं के पास नही है जो वो जनता के बीच जाकर बता सकें । इसीलिए भाजपा नेता जनता के बीच जाने से कतरा रहे हैं । आज भाजपा की नीतियों से आजिज़ होकर अमित मथुरिया के नेतृत्व में सैकड़ो लोग इस महागठबंधन से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं । मैं अपनी ओर से व अपनी पार्टी की ओर से सभी साथियों का स्वागत करता हूँ और उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि सदैव समाजवादी पार्टी में उन्हें उचित सम्मान व स्थान मिलेगा ।...

आरके स्कूल का छात्र आरब ने 99 प्रतिशत अंक पाकर किया नाम रोशन, आईएसएस बनने कि इच्छा जताई

चित्र
बदायूँ जनमत । आरके पब्लिक स्कूल मुजरिया के कक्षा तीन के छात्र आरब ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी कक्षा में द्वितीय स्थान हासिल करते हुए परीक्षा उत्तीर्ण की है । द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर छात्र को उसके परिजन एवं रिश्तेदारों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है  । आरके पब्लिक स्कूल में अपनी कक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाला छात्र मुजरिया क्षेत्र के गांव ढकपुरा मीरापुर निवासी आरब प्रारंभ से ही बहुत ही होनहार छात्र रहा है, छात्र के पिता प्रयांशु बैंक में कार्यरत हैं और माता बंटी देवी बेसिक के विद्यालय में शिक्षका है, जिससे छात्र आरब की शिक्षा मे विशेष योगदान रहता है । क्योंकि मां को छात्र का प्रथम गुरू माना जाता है । कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के बाद छात्र के परिवार ने मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई एवं रिश्तेदारों में शुभकानाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । छात्र आरब ने अपनी उच्च शिक्षा का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरूजनों को दिया है । द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर आरब को आरके पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने परीक्षाफल के साथ ही प्रतीक च...

शव को हाइवे पर रखकर परिजनों ने घंटों लगाया जाम, प्रशासन के हाथपांव फूले

चित्र
बदायूँ जनमत । उघैती थाना क्षेत्र में 10 दिन पहले गांव सोनिया खेड़ा निवासी घनपाल पुत्र रामदास उम्र 20 ऐपरा शादी में अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था तभी गांव का ही गब्बर सिंह उसके घर आया और उससे शादी में जाने के लिए कहने लगा परिवार के लोगों ने गब्बर सिंह के साथ जाने के लिए मना भी किया लेकिन घनपाल ने एक ना मानी और शादी में 15/3 2019 को ऐपरा पहुंच गया । शादी के बाद 6:00 बजे घर के लिए वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में उन्हें गांव के ही हरद्वारी, रामलाल पुत्रगण नंदराम, दिलीप पुत्र रामलाल ने घेर लिया और घनपाल को जान से मारने की नियत से डंडो  से काफी मारा पीटा । जिससे घनपाल के सिर व पूरे शरीर में गंभीर चोट लगी यह घटना रायपुर चौराहे की थी जब राहगीर रास्ते से निकल रहे थे उसी रास्ते से घनपाल के परिवार का व्यक्ति आ गया और उसने एंबुलेंस बुलाकर बिसौली अस्पताल के लिए भेज दिया । बिसौली अस्पताल से बदायूं के लिए रेफर कर दिया और बदायूं से बरेली के लिए । उसी दिन घनपाल के लिए रेफर कर दिया परिवार के लोगों ने थाने में आकर गब्बर सिंह, हरद्वारी, रामलाल पुत्र गण नंदराम, दिलीप पुत्र रामलाल के खिलाफ तहरीर द...

दातागंज विधायक प्रतिनिधि ने जनता से मिली होली

चित्र
बदायूँ जनमत । दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया के प्रतिनिधि उनके बड़े भाई विनय प्रताप सिंह ने आज कस्बा उसहैत में जनता होली मिली । भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम होली मिलन समारोह में क्षेत्रीय विधायक का प्रतिनिधित्व करते हुए विनय प्रताप सिंह ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का त्यौहार है । इसे सभी धर्मों के लोग मिलकर मनाते हैं । यह त्यौहार हमारे जीवन में नये रंगों के साथ खुशियाँ भी लाता है । इसके अलावा उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई । हैली मिलन समारोह में मुख्यरूप से पूर्व चेयरमैन श्रीराम कश्यप, गौरव गुप्ता उर्फ गोल्डी, पूर्व सभासद फरमानउद्दीन, अटल हिंदू फाउंडेशन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हन्नान मियाँ, सदाकत, तालिब, नूरूद्दीन, मुहम्मद दराज, नखरूद्दीन, यतेन्द्र कुमार, भूरे खाँ, मुन्ने, कल्लू, नसरूद्दीन, सभासद मासिर खाँन, नजमुस्साकिब, मुस्तकारूद्दीन, रामप्रकाश गुप्ता, सचिन सेवक गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे । उसहैत में आयोजित होली मिलन समारोह में मौजूद लोग : जनमत एक्सप्रेस ।

सांसद धर्मेन्द्र यादव ने बदायूँ और सहसवान में किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी से बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद व सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने आज शहर के रेलवे क्रॉसिंग स्थित पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की जगह पर चुनाव कार्यालय व सहसवान सपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया । साथ ही ग्राम छतुईया पर एक नुक्कड़ सभा मे मुख्यथिति के रूप में सम्मिलित हुए । इस अवसर पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी जब जब सत्ता में आई है तब तब सदैव जनता के हितों के लिये कार्य किया है तथा विपक्ष में जनता के हितों के लिये सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया है व देश की सबसे बड़ी पंचायत में भी समाज के हर वर्ग की समस्याओं को पूरे जोर शोर से उठाया है । उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है जिससे उनकी पार्टी में ही असंतोष फैलने लगा है, प्रत्याशी के पिता पिछले दो सालों से जिले के प्रभारी मंत्री रहे हैं इसीलिये जब वो चुनाव के दौरान जनता के बीच जाएंगे तब जनता उनसे अवश्य सवाल करेगी कि पिछले दो सालों में प्रभारी मंत्री ने इस जिले में कितने विकास कार्य कराएं हैं । आने वाला चुनाव विकास के मुद्दे पर होगा, जनता अब इन भाजपा नेताओं के बहकावे में...

लोकसभा चुनाव: समाजवादी पार्टी ने बनाए 40 स्टार प्रचारक, बदायूँ के यासीन उस्मानी दोबारा बने स्टार

चित्र
लखनऊ जनमत । 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के बाद अब समाजवादी पार्टी (एसपी) ने भी स्टार चुनाव प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है । इस लिस्ट में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कुल 40 स्टार प्रचारक हैं । लेकिन हैरानी का बात यह है कि इस सूची में एसपी संरक्षक और अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव का नाम नदारद है । 40 प्रचारकों की सूची में भी मुलायम का नाम नहीं होने के बाद सियासी गलियारों में अलग-अलग तरह की चर्चाएं हैं । पार्टी की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान कुल 40 स्टार प्रचारक मैदान में होंगे । इसमें अखिलेश यादव के अलावा उनकी पत्नी डिंपल यादव भी हैं । इसके अलावा पार्टी महगासचिव रामगोपाल यादव के साथ ही जया बच्चन और आजम खान का भी नाम सूची में शामिल है । एसपी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी और नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी भी इस स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री अहमद हसन, जावेद अली खान, तेज प्रताप यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश पटेल के साथ बदायूँ निवासी समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यासीन...

सत्ताधारी सफेदपोश के गुंडों ने बस चालक को बुरी तरह पीटा, पुलिस ने बदल दी तहरीर

चित्र
बदायूँ जनमत । दातागंज कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति के निकट गॉव बेहटा माधो के दबंग गुंडों ने बरेली दातागंज रोड पर चलने वाली एक प्राइवेट बस के ड्राइवर को लाठी डंडो से बुरी तरह पीटा, गुंडों ने पीड़ित ड्राइवर दयाशंकर को इस कदर पीटा कि उसकी हालत देखकर हर कोई अफसोस जताने को मजबूर हो उठता । वहीं घायल ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है । बताया जा रहा है ड्राइवर को बुरी तरह पीटने वाले गुंडे एक सत्ताधारी सफेदपोश के करीबी हैं । जिसके शय पर उन्होंने घटना को अंजाम दिया है । बस चालक दयाशंकर ने बताया कि गुंडों ने उसे जाती सूचक शब्द भी कहे तथा जान से मारने की धमकी भी दी । उसने बताया कि गुंडों ने उसकी इस कदर पीटाई की कि वह उसे मृत जानकर छोड़ गए । उसने बताया कि जब किसी तरह दातागंज कोतवाली पहुँचा तो उसने पुलिस को जारी बात बताई और सफेदपोश के दबंग गुंडों गाँव बेहटा माधौ निवासी रवि, संदीप और गड्ड़ू आदि के खिलाफ नामजद तहरीर दी लेकिन सत्ताधारी सफेदपोश नेता के दबाव में थाना पुलिस ने अपने हिसाब से तहरीर लिखवाई और कार्यवाही का आश्वासन देकर पीड़ित को घर चले जाने को कह दिया । लेकिन पुलिस ने न तो नामजद गुंडों के खिल...

दहेज की खातिर विवाहिता की गला दबाकर की हत्या

चित्र
बदायूँ जनमत । अलापुर थाना क्षेत्र के गाँव माेहन नदला में दहेज व नगदी की माँग पूरी न हाेने पर पति ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी । बता देंं कि पीडित साेहन लाल पुत्र साधुराम निवासी रसूलपुर बिलहरी थाना सिविल लाईन ने अपनी पुत्री लक्ष्मी (21) की शादी अलापुर थाना क्षेत्र के गाव माेहन नगला मे क्रष्णपाल पुत्र बाबूराम से दाे वर्ष पहले की थी । पीडित ने अपनी हैसियत के हिसाब से बेटी दामाद काे दान दहेज दिया था, लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही ससुराल पक्ष दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा व राेज मार पीट करता था । जिससे दहेज लोभियों का मन नही भरा और दहेज मिलने पर पति क्रष्णपाल ने घर वालों की साजिश से अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और माैके से फरार हाे गए । आस पास के लाेगाे की सूचना पर पहुची पुलिस ने आराेपी काे किसी तरह पकड़ लिया । वहीं लाश काे कब्जे मे लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इधर परिजन भी माैके पर पहुच गए व मृतका के पिता की तरफ से पति समेत ससुर बाबूराम, जीवन देवी सास, जेठ रामनिवास, व शादी करवाने वाला रामाैतार के खिलाफ नामजद तहरीर दी है । थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले में मुकद...

अफवाह फैलाने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ सपा जिलाध्यक्ष ने दर्ज कराया मुकदमा

चित्र
बदायूँ जनमत । दिनांक 22 मार्च 2019 को जारी हुए फर्जी लेटर पैड में यह दर्शाया गया था कि बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद व प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव का टिकट काटकर डा0 नवल किशोर का कर दिया गया है । इसके सन्दर्भ में सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव द्वारा थाना सि0ला0 बदायूँ में धारा 420 व 66 के अन्तर्गत अज्ञात असमाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है ।

सांसद धर्मेन्द्र यादव ने गुन्नौर और बिसौली विधानसभा में किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने आज गुन्नौर में बबराला स्थित मनोहर वाटिका तथा बिसौली में रफत हुसैन की जगह पर लोकसभा चुनाव हेतु कार्यालयों का उद्घाटन किया ।  इस मौके पर धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि देश व प्रदेश की जनता केन्द्र की भाजपा सरकार से बुरी तरह से त्रस्त है भाजपा नेताओं ने 2014 के चुनाव से पूर्व जनता से जो वादे किये थे वह अभी तक पूरे नहीं किये है । प्रत्येक वर्ष दो करोड युवाओं को रोजगार, प्रत्येक के खाते में 15 लाख जैसी बाते सिर्फ चुनावी जुम्ले साबित हुये है । नोटबन्दी तथा जीएसटी से व्यापारी वर्ग समेत समाज का हर वर्ग बुरी तरह से प्रभावित है । उन्होनें कहा कि सपा बसपा व रालोद के महागठबन्धन से विपक्षी पाटियां बुरी तरह से बौखला गयी है तथा आम जनता में भ्रामक सन्देश फैलाने का षडयन्त्र कर रही है । विगत दिनों बदायूँ लोकसभा का टिकट बदलने की झूठी चर्चा फैलाकर भाजपा के लोग आम जन मानस को बहकाने का काम कर रहे है । उक्त मामले में सपा जिलाध्यक्ष द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है । देश व प्रदेश की जनता इन जुम्...

भीड़ ने मुस्लिम परिवार की लाठी डंडों से की बर्बर पिटाई, कहा- पाकिस्तान चले जाओ

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । गुड़गांव के धमसपुर गांव में कुछ युवकों ने मुस्लिम परिवार के साथ बुरी तरह से मारपीट को अंजाम दिया है । आरोपी युवकों ने मारपीट के साथ लूटपाट करते हुए मुस्लिम परिवार को पाकिस्तान जाने की धमकी भी दी है । दरअसल होली की शाम करीब 20 से 25 लोग मोहम्मद साजिद के घर में घुस गए और उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया । जानकारी के अनुसार मुस्लिम परिवार के युवक घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे थे, तभी आरोपी युवकों ने उनसे कहा कि, ‘पाकिस्तान जाएं और वहां जाके खेलें.’ साजिद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी है और पिछले तीन सालों से पत्नी और बच्चों के साथ धमसपुर में रहते हैं. जनसत्ता  के अनुसार इस मामले में पुलिस ने 22 मार्च को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । साजिद के भतीजे दिलशाद ने बताया कि, “हम घर के पास खाली प्लॉट में क्रिकेट खेल रहे थे. इसी बीच दो अज्ञात लोग बाइक पर आए और हमसे सवाल किया कि हम यहां क्या कर रहे हैं? हम पाकिस्तान चले जाएं और वहां खेलें. इसी बीच वे लोग लड़ने लगे. जब मेरे चाचा ने बीच-बचाव किया तो बाइक पर बैठे दूसरे शख्स ने उन्हें थप्पड़ मार दिया और कहा कि, रूको… हम तुम्हे...

डॉ०लोहिया ने समाज में व्याप्त असमानता को दूर करने को संघर्ष किया : आशीष यादव

चित्र
बदायूँ जनमत । महान समाजवादी चिंतक व समता मूलक समाज के पक्षधर डॉ0 राम मनोहर लोहिया के जन्मदिन के मौके पर आज सपा जिला कार्यालय पर ज़िला अध्यक्ष आशीष यादव की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । डॉ0 लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुये सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि डॉ0 लोहिया ने सदैव समाज मे वयाप्त असमानता को दूर करने के लिये संघर्ष किया । डॉ0लोहिया ने समाजवाद को जन जन तक पहुंचाने के लिये आंदोलन किये । उन्होंने कहा कि उन्ही की प्रेरणा से जनेश्वर मिश्र व मुलायम सिंह यादव ने समाज के दबे, पिछड़े लोगों के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया तथा उनके सिद्धांतों को आदर्श मानकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव लगातार अपनी आवाज़ बुलन्द किये हुए हैं । डी0सी0बी0 के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव ने कहा कि आज के इस दौर में डॉ0 लोहिया के बताए हुए आदर्शों पर चलकर ही देश और समाज की तरक्की सम्भव है, हम सभी युवायों की जिम्मेदारी है कि उनके सिद्धांतों को तथा उनके पदचिन्हों पर चलकर समाज व देश की तरक़्क़ी में अपनी सक्रीय भाग...

आँवला लोकसभा से कुँवर सिद्धराज सिंह हो सकते हैं काँग्रेस प्रत्याशी

चित्र
एस०शाहिद अली (जनमत एक्सप्रेस) । आँवला लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन और भाजपा के बाद अब काँग्रेस भी अपना प्रत्याशी घोषित करने जा रही है । जिसके बाद तमाम अफवाहों पर विराम लग जायेगा । हालांकि अभी तक काँग्रेस प्रत्याशी के रूप में लोग कई दिग्गज नेताओं और पूर्व विधायकों पर नज़रें जमाये हुए हैं लेकिन, जनमत एक्सप्रेस के सूत्रों के अनुसार आँवला लोकसभा से काँग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्व सांसद कुँवर सर्वराज सिंह के बेटे कुँवर सिद्धराज सिंह मैदान में आ सकते हैं । बता दें कि कुँवर सिद्धराज सिंह आँवला विधानसभा से एमएलए का चुनाव भी लड़ चुके हैं । जहाँ मोदी लहर के चलते वह मात्र 3500 वोटों से चुनाव हारे थे । इसके बाद से ही कुँवर सर्वराज सिंह उन्हें आँवला लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारना चाहते थे । कुँवर सिद्धराज सिंह भी लगातार लोगों के बीच बने रहे, महागठबंधन होने के बाद कुँवर सर्वराज सिंह ने बेटे सिद्धराज सिंह को टिकिट दिलवाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी । लेकिन सीट बसपा के खाते में जाने से उनका प्रयास सफल न हो सका और महागठबंधन ने बिजनौर की पूर्व विधायिका रूचि वीरा पर भरोसा जत...

आँवला लोकसभा : महागठबंधन की प्रत्याशी ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया

चित्र
बदायूँ जनमत । आँवला लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की प्रत्याशी रूचि वीरा ने आज शुक्रवार को शेखूपुर विधानसभा में जनसंपर्क किया । साथ ही बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर अपनी लोकसभा पारी खेलने की शुरूआत की । पहले वह बसपा से शेखूपुर विधानसभा प्रत्याशी काजी रिजवान के आवास पर पहुँचीं । जहाँ चुनावी चर्चा की, इसके बाद वह कस्बा ककराला पहुँची जहाँ हाजी कल्लू (नेता जी) के आवास पर पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया । इसके बाद जनसंपर्क कर लोगों से चुनाव में सहयोग माँगा । उनके साथ अलापुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन हाजी छुट्टन, जेगम खान, असलम खान, शाहिद खान, साजिद खान, सादिक नवाज, शाहनवाज खान, इसाक खान, हामिद खान, नदीम खान आदि मौजूद रहे । शेखूपुर विधानसभा के कस्बा ककराला में बुजुर्गों का आशीर्वाद लेती हुई रूचि वीरा : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

लोकसभा चुनाव 2019: भाजपा की पहली लिस्ट में 184 नाम घोषित, आडवाणी का टिकट कटा

चित्र
नई दिल्ली जनमत । लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो गई है। इस पहली सूची में 184 नाम शामिल हैं। गांधीनगर से आडवाणी की जगह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ेंगे। बिहार की सभी 17 सीटों पर फैसला हो चुका है लेकिन सूची को प्रदेश कमेटी को भेजा गया है। इन सीटों पर एलान प्रदेश कार्यालय की ओर से ही होगा । भाजपा में हाल में शामिल हुए जय पांडा को ओडिशा के केंद्रपाड़ा से टिकट मिला है । मुख्य उम्मीदवार: उत्तर प्रदेश वाराणसी नरेंद्र मोदी लखनऊ राजनाथ सिंह अमेठी स्मृति ईरानी मुजफ्फरनगर संजीव बालियान गाजियाबाद वीके सिंह गौतमबुद्ध नगर महेश शर्मा मथुरा हेमा मालिनी आगरा एसपी सिंह बघेल उन्नाव साक्षी महाराज बागपत सत्यपाल सिंह अलीगढ़ सतीश गौतम एटा राजवीर सिंह गाजीपुर मनोज सिन्हा हरदोई जयप्रकाश रावत मुरादाबाद कुंवर सर्वेश सिंह फतेहपुर सीकरी राजकुमार चहल बदायूं संघमित्रा मौर्य, उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल माला राज्य लक्ष्मी गढ़वाल तीरथ सिंह रावत अल्मोड़ा अजय टमटा नैनीताल - ऊधमसिंह नगर अजय भट्ट हरिद्वार रमेश पोखरियाल निशंक, छत्तीसगढ़ सरगु...

पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ के आवास पर पहुँची आँवला लोकसभा प्रत्याशी रूचि वीरा

चित्र
बदायूँ जनमत । आँवला लोकसभा से महागठबंधन की प्रत्याशी पूर्व विधायिका (बिजनौर) रूचि वीरा पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ के ककराला स्थित आवास पर पहँचीं । लोकसभा प्रत्याशी रूचि वीरा शेखूपुर विधानसभा में जनसंपर्क के लिए निकली थीं । जिसके चलते उन्होंने देर रात पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ के आवास पर पहुँचकर उनसे मुलाकात की । पहले तो उन्होंने चाय पर चर्चा कर आगामी रणनीति तैयार की, पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ ने उन्हें शेखूपुर विधानसभा की भौगौलिक स्थिति से अवगत कराया । साथ ही कब कहाँ कार्यक्रम आयोजित होने हैं इसकइसकी भी रूपरेखा तैयार की गई । इसके बाद वह ककराला के लोगों से मिलीं । इस मौके पर प्रत्याशी रूचि वीरा ने लोगों से सहयोग माँगा और सपा बसपा और रालोद के कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुट जाने की अपील की । वहीं पूर्व विधायक श्री खाँ ने कहा कि वह शेखूपुर विधानसभा से बेफिक्र रहें । यहाँ के लोग उन्हें अपार स्नेह और मोहब्बत देंगे । इस मौके पर सभासदों में नदीम खां, जावेद खां, ज़ैनुल आब्दीन, सभासद छोटे अंसारी, असलम अब्बासी, असलम खां सभासद पति, सभासद अल्ली खां, बच्चन खां, शेखू, अरशद खां, ग़िज़ाल खा...

राष्ट्रीय अध्यक्ष की मनमानी से आहत आईएमसी जिलाध्यक्ष काँग्रेस ज्वाइन करेंगे

चित्र
बदायूँ जनमत । लोकसभा चुनाव के चलते आईएमसी (इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा खाँ का प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के साथ गठबंधन करना भारी साबित पड़ सकत है, आईएमसी के इस क़दम से उसके ही कार्यकर्ता बगावत पर उतर आए । मामला यहाँ तक पहुँच गया कि आईएमसी के जिलाध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता काँग्रेस ज्वाइन करने जा रहे हैं । सूत्रों के अनुसार मौलाना तौकीर रजा़ के इस फैसले से नाराज़ जिलाध्यक्ष अरशद बाबा अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ होली के बाद काँग्रेस का हाथ थामने जा रहे हैं । उनके इस निर्णय से शहर में काँग्रेस प्रत्याशी सलीम शेरवानी का भी कुछ बजन बड़ता दिख रहा है ।  आईएमसी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष केवल अपना हित देखते हैं । उन्होंने यह फैसला लेने के पूर्व न तो जिलाध्यक्ष और न ही कार्यकर्ताओं की मन की बात जाननी चाही । कार्यकर्ताओं को आईएमसी में सम्मान न मिलने के कारण वह 23 या 24 मार्च को काँग्रेस का हाथ पकड़ सकते हैं । अरशद बाबा, बदायूँ जिलाध्यक्ष आईएमसी : जनमत एक्सप्रेस ।

प्रभात अग्रवाल ही होंगे सांसद धर्मेंद्र यादव के मीडिया प्रभारी

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के बदायूँ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मेन्द्र यादव के मीडिया प्रभारी रहे प्रभात अग्रवाल आगे भी सांसद के मीडिया प्रभारी रहेंगे । 4 मार्च को सांसद धर्मेन्द्र यादव मनोनयन पत्र जारी किया था । जिसके अनुसार उन्होंने कहा था कि जनपद बदायूँ की प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया को मेरे कार्यक्रमों की जो भी जानकारी, सूचना व प्रेसनोट जारी होगा उस कार्य के लिए मेरी ओर से सिविल लाइंस निवासी प्रभात अग्रवाल पुत्र हरीश चंद्र अग्रवाल को नामित किया जाता है । बता दें कि प्रभात अग्रवाल पिछली कई वर्षों से सांसद धर्मेन्द्र यादव के मीडिया प्रभारी का कार्यभार सभांल रहे हैं । प्रभात अग्रवाल (फाइल फोटो) : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313