भाजपा सरकार ने तरक्की व विकास के रास्ते मे अवरोध पैदा किया है : धर्मेन्द्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने आज शनिवार को शहर में शराफत हुसैन के पिता के निधन पर, विश्व प्रसिद्ध कव्वाल तालिब सुल्तानी के निधन पर, शादाब पुत्र हसीन के आकस्मिक निधन पर, फैसल अंसारी की वालिदा के निधन पर, आरिफ की बहन के निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की । वहीं सभासद समर नईम के आवास पर जाकर नईम का हाल जाना ।बिसौली विधानसभा के अन्तर्गत सदस्य जिला पंचायत निहाल मौर्य की भतीजी, दूनपुर में डॉ0मोहम्मद तारिक़ के आवास पर विवाह समारोह में सम्मिलत हुए, तत्पश्चात भमोरी के पूर्व प्रधान वीर सिंह की पुत्रवधू के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया । इससे पूर्व अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि चुनाव के समय भाजपा नेताओं ने गन्ना किसानों के शत प्रतिशत भुगतान का वादा किया था । आज भाजपा सरकार के लगभग 3 वर्ष पूरे होने को आये हैं । यदु शुगर मिल के 105 करोड़ सहित पूरे प्रदेश में हज़ारो करोड़ रुपया गन्ना किसानों का बकाया है । केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के उत्थान के लिये कोई ठोस कदम नही उठा पाई है । जिससे भाजपा नेताओं...