संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाजपा सरकार ने तरक्की व विकास के रास्ते मे अवरोध पैदा किया है : धर्मेन्द्र

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने आज शनिवार को शहर में शराफत हुसैन के पिता के निधन पर, विश्व प्रसिद्ध कव्वाल तालिब सुल्तानी के निधन पर, शादाब पुत्र हसीन के आकस्मिक निधन पर, फैसल अंसारी की वालिदा के निधन पर, आरिफ की बहन के निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की । वहीं सभासद समर नईम के आवास पर जाकर नईम का हाल जाना ।बिसौली विधानसभा के अन्तर्गत सदस्य जिला पंचायत निहाल मौर्य की भतीजी, दूनपुर में डॉ0मोहम्मद तारिक़ के आवास पर विवाह समारोह में सम्मिलत हुए, तत्पश्चात भमोरी के पूर्व प्रधान वीर सिंह की पुत्रवधू के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया ।  इससे पूर्व अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि चुनाव के समय भाजपा नेताओं ने गन्ना किसानों के शत प्रतिशत भुगतान का वादा किया था । आज भाजपा सरकार के लगभग 3 वर्ष पूरे होने को आये हैं । यदु शुगर मिल के 105 करोड़ सहित पूरे प्रदेश में हज़ारो करोड़ रुपया गन्ना किसानों का बकाया है । केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के उत्थान के लिये कोई ठोस कदम नही उठा पाई है । जिससे भाजपा नेताओं...

आतंकवादी नाथूराम को देशभक्त कहने पर प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ सड़क पर उतरी काँग्रेस, पुतला जलाया

चित्र
बदायूँ जनमत । प्रांतीय युवा कांग्रेस के आव्हान पर कांग्रेस जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद ने की और पूर्व जिला युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह मुख्यातिथि रहे । बैठक के बाद उत्तेजित कार्यकर्ताओं ने लावेला तिराहे पर नारेबाजी करते हुए भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का पुतला दहन किया । इस अवसर पर पूर्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा रक्षा समिति से प्रज्ञा ठाकुर को हटाना काफी नहीं है । जिस तरह से उन्होंने दूसरी बार महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया है उनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि 'जिस गांधी ने देश में अमन-चैन के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी उसके हत्यारे को देशभक्त कैसे कहा । प्रज्ञा ठाकुर ने बार-बार देश को शर्मसार किया है । युवा कांग्रेस ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और उन्हें पार्टी से निष्कासित करना चाहिए । इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़...

पीलीभीत : सड़क हादसे मे मौके पर ही पांच की मौत, अन्य घायल

चित्र
पीलीभीत जनमत । बीती रात करीब 12:30 बजे थाना गजरौला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बंगाली कॉलोनी के निकट पीलीभीत से पूरनपुर की ओर जाती हुई एक कार संख्या UP 26 V 2095 RENAULT KWID खराब मौसम के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई । जिसमें 10 लोग सवार थे । पुलिस अधीक्षक पीलीभीत एवं थाना गजरौला पुलिस द्वारा मौका मुआयना किया गया । घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया । कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए । जिनका विवरण निम्नलिखित है- मृतक: 1.अश्वनी पुत्र राधाकृष्ण उम्र लगभग 32 वर्ष 2. अमित कश्यप पुत्र ओमप्रकाश उम्र लगभग 28 वर्ष 3.नोनी पुत्री अश्वनी उम्र 12 वर्ष लगभग 4.लव पुत्र अश्वनी उम्र 8 वर्ष लगभग 5. गोलू पुत्र अमित उम्र 7 वर्ष लगभग घायल: 1. रेखा उपाध्याय पत्नी अश्वनी 2. सुषमा पत्नी अमित 3. आशा पत्नी राधाकृशष्ण 4. मीनी पुत्री अश्वनी 5. उदय पुत्र अमित नि0गण थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत ।

अवैध शराब से भरे ट्रक को लूटने का प्रयास कर रहे कार सवार 8 बदमाश व एक शराब तस्कर गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना उझानी पुलिस टीम व स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा मण्डी तिराहे पर की जा रही संयुक्त चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कछला की तरफ जा रही एक कैन्टर आयशर गाडी को 03 कार सवारों द्वारा ओवरटेक कर जबरन रुकवाने का प्रयास किया जा रहा है । इस सूचना पर तत्काल आगे जा रही तीनों कारों व आयशर कैंटर का पीछा किया गया व कछला चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहे प्रभारी चौकी कछला ललित कुमार को मय पुलिस टीम के बितरोई तिराहे पर बैरियर लगाकर वाहन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया । बितरोई तिराहे पर पुलिस चैकिंग देखकर कार सवार व्यक्तियों द्वारा नीचे उतरकर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया । जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर करते हुए स्वाट/सर्विलांस टीम के सहयोग से घेर घारकर सभी 08 बदमाशों 1. सामिर पुत्र आविद, 2. खलील पुत्र शरुपा, 3. जुबेर पुत्र शपात नि0गण कागरका थाना तावडू जनपद मेवात हरियाणा, 4. जुनैद पुत्र जुम्बे खां नि0 ग्राम ननुका थाना तावडू जनपद मेवात हरियाणा, 5. तारीफ पुत्र अख्तर नि0 गुराछर थाना हथीन जनपद पलवल हरियाणा, 6. शाहिद पुत्र इलियास, 7. सब्बीर पुत्र का...

अखिलेश यादव ने घोषित किए 15 जिलों के पदाधिकारी, इन्हें सौंपी कमान

चित्र
लखनऊ जनमत । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी व इटावा सहित 15 जिलों के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। मैनपुरी का जिलाध्यक्ष दीप सिंह पाल, इटावा का जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, औरैया का जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह, मुजफ्फरनगर का जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, सहारनपुर का जिलाध्यक्ष रुद्रसेन चौधरी, बस्ती का जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव व गाजियाबाद का जिलाध्यक्ष राशिद मलिक को बनाया गया है। इसके अलावा, मथुरा का जिलाध्यक्ष लोकमणि जादौन, लखनऊ का जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत, जालौन का जिलाध्यक्ष नवाब सिंह, बुलंदशहर का जिलाध्यक्ष अमजद गुड्डू, उन्नाव का जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह यादव, कानपुर ग्रामीण का जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, बरेली का अगम मौर्या व गोंडा का जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप यादव को बनाया गया है। इसके अलावा, औरैया के उपजिलाध्यक्ष रवि वर्मा व महामंत्री ओमप्रकाश ओझा होंगे। वहीं, मथुरा का उपजिलाध्यक्ष रणवीर सिंह धनगर को बनाया गया है। कानपुर ग्रामीण के उपाजिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी राजकुमार चौहान व (पूर्व ब्लॉक प्रमुख) रमाकांत पासवान को सौंपी गई है ।

अशोक भारती के भाजपा जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर खुशी, मिठाई वितरण

चित्र
बदायूँ जनमत । भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर निवासी अशोक भारती को जिलाध्यक्ष मनोनीत करने पर अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज क्षेत्र के सदस्य अरशद अल्वी के नेतृत्व में मिष्ठान्न वितरण किया गया । अरशद अल्वी ने कहा कि अशोक भारती के जिलाध्यक्ष बनने से प्रत्येक कार्यकर्ता खुश है । भारतीय जनता पार्टी हमेशा कार्यकर्ता का सम्मान करती है । जिसका प्रमाण अशोक हैं । अशोक भारती ने अपना जीवन संगठन को समर्पित किया है । हम सभी प्रदेश नेतृत्व का बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हैं । इस अवसर पर मोहम्मद शीराज़ अल्वी, अशरफ नूरी, पप्पू गाज़ी, शोएब सलमानी, शीबू खान, रोहित, अमन आदि उपस्थित रहे । अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज क्षेत्र के सदस्य अरशद अल्वी को मिठाई खिलाते हुए कार्यकर्ता : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

उत्तर प्रदेश: भाजपा के 59 जिलाध्यक्षों की सूची जारी, बदायूं के अशोक भारती बरेली के पवन जिलाध्यक्ष

चित्र
लखनऊ जनमत । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव अधिकारी आशुतोष टंडन ने प्रदेश के 59 नए जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। भाजपा के 98 जिला संगठनों में से 59 जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई है। अभी 39 जिलाध्यक्षों की नामों की घोषणा बाकी है। इन जिलाध्यक्षों का चुनाव 20 नवम्बर को हुआ था। लखनऊ महानगर के मुकेश शर्मा एक बार फिर नगर अध्यक्ष बन गए हैं। अवध क्षेत्र के तहत सीतापुर के अचिन मेहरोत्रा, लखीमपुर सुनील सिंह, हरदोई से सौरभ मिश्रा, उन्नाव से राजकिशोर रावत, बलरामपुर से प्रदीप सिंह, बहराइच से श्यामकरण टेकरीवाल, गोंडा से सूर्य नारायण तिवारी श्रावस्ती से संजय कैराती, अम्बेडकरनगर से कपिल देव वर्मा और अयोध्या महानगर से अभिषेक मिश्रा जिला अध्यक्ष चुने गए हैं । कानपुर क्षेत्र के तहत कानपुर उत्तर से सुनील बजाज, कानपुर दक्षिण से डा.वीना आर्य पटेल, कानपुर ग्रामीण से कृष्ण मुरारी शुक्ला, कानपुर देहात अविनाश चौहान, महोबा से जितेन्द्र सिंह सेंगर, हमीरपुर से ब्रज किशोर गुप्ता, चित्रकूट से चन्द्र प्रकाश खरे, झांसी महानगर से मुकेश मिश्रा व जालौन से रामेन्द्र सिंह बन्ना जिलाध्यक्ष बने हैं। काशी क्ष...

अजित पवार पर भरोसा क्यों किया ? इस सवाल को लेकर भाजपा में कलह, अमित शाह ने ये दिया जवाब

चित्र
मुंबई जनमत । महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनाने की तैयारी कर रहा है, लेकिन इन सबके बीच सियासी फिजाओं में यह सवाल अभी भी तैर रहा है कि आखिर बीजेपी ने अजित पवार पर दांव क्यों लगाया था। बीजेपी के भीतर से भी इस पर सवाल उठ रहे हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने पार्टी की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। अजित पवार का समर्थन लेने पर बीजेपी के नेता घुमा-फिराकर जवाब दे रहे हैं। इस बीच, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि विधायक दल का नेता होने के कारण पार्टी ने उन पर भरोसा किया था, हालांकि फडणवीस 'सही समय' पर जवाब देने की बात कहते हुए चुप्पी साध गए । CM पद का लालच देकर समर्थन देना खरीद-फरोख्त : शाह बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर एनसीपी चीफ शरद पवार और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी चुनौती दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद का लालच देकर समर्थन लेना खरीद-फरोख्त नहीं है क्या? उन्होंने कहा, 'मैं शरद जी और सोनिया जी को कहता हूं कि एक बार बोलकर देखें कि मुख्यमंत्री उनका होगा और फिर शिवसेना का ...

दो होंडा सिटी कारों में छह गायों की सूचना पर पुलिस का एक्शन, अवैध तमंचा व कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तार, दो फरार

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम पटपड़ागंज थाना जरीफनगर के जंगल से कुछ व्यक्ति दो छोटी गाड़ियों में कुछ गायों को भरकर नाधा की तरफ आने वाले हैं । थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा मुखबिर को साथ लेकर ग्राम शादीपुर से आगे थाना सहसवान की सीमा के पास पहुंचे तो दो गाड़ी आती दिखाई दी । जंगल से सड़क पर चढ़कर आ रही है मुखबिर ने इशारा करके बताया कि यह वही दोनों गाड़ी है जो गाय भरकर ले जा रही है इनके पास अवैध असलाह भी हैं । इस पर पुलिस वालों ने अपनी अपनी मोटरसाइकिल सड़क पर आड़ी तिरछी लगाई तथा वही सीमा के पास टोर्च की रोशनी से गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया । पुलिस वालों को जान से मारने की नियत से दो तीन फायर किए गए । थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तों का पीछा किया गया । अभि0गण दोनों गाड़ी यूपी 14 सी एच 2450 हौंडा सिटी में तीन रास गाय तथा दूसरी गाड़ी नंबर DL 4 CAB 2304 में भी तीन रास गाय लदी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये । दोनों गाड़ियों की तलाशी की गई तो गाड़ी नं0 यू...

हिन्दुस्तान माडर्न स्कूल के बच्चों ने किया ताजनगरी का शैक्षिक भ्रमण

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा ककराला के हिन्दुस्तान माडर्न पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने ताजनगरी आगरा का शैक्षिक भ्रमण किया । बच्चों ने वहाँ ऐतिहासिक इमारतों को बहुत करीब से देखा और उनके इतिहास को जाना । बच्चों नें सबसे पहले लाल किले का भ्रमण किया । इसके बाद वहाँ से कुछ दूरी पर स्थित एतमाउददौला घूमा । फिर रात्रि विश्राम फतेहपुर सीकरी में किया । अगली सुबह बच्चों ने फतेहपुर सीकरी में बुलन्द दरबाजा और शैख सलीम चिश्ती की दरगाह के दर्शन किये । इसके साथ ही जोधाबाई का महल, पंचमहल का भी भ्रमण किया । इसके बाद आगरा में बच्चों ने दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल को बेहद करीब से देखा । ये सारी ऐतिहसिक इमारतें देखकर बच्चे बहुत रोमांचित हुए और एक नया अनुभव प्राप्त किया । ऐतिहासिक इमारतों का भ्रमण करते हुए छात्र छात्राएँ : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

महाराष्ट्र : फ्लोर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट कल फैसला सुनाएगा, विपक्षी दलों ने कहा- राकांपा के 54 में से 41 विधायक शरद पवार के साथ

चित्र
मुंबई जनमत । महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच रविवार को सुप्रीम कोर्ट में विपक्षी दलों की याचिका पर सुनवाई हुई। जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीवखन्ना की बेंच ने सुनवाई की। बेंच ने मामले में केंद्र, महाराष्ट्र सरकार, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल से कहा कि राज्यपाल के लिखे पत्र कल सुबह 10.30 बजे अदालत के सामने पेश करें ताकि उस आधार पर आदेश जारी किया जा सके।अदालत कल ही उचित आदेश देगी। शिवसेना, कांग्रेस-राकांपा के लिए सुप्रीम कोर्ट में पैरवी के लिए 24 वकीलों की टीम थी। वहीं भाजपा के लिए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता समेत 37 वकीलों की टीम थी । शिवसेनाकी तरफ सेसिब्बल कीदलीलें ‘‘रविवार को आप लोगों को तकलीफ दी, इसके लिए माफी मांगते हैं। विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 का है। चुनाव पूर्व गठबंधन काे पहले मौका मिलता है। लेकिन चुनाव पूर्व गठबंधन टूट गया। अब हम चुनाव बाद बने गठबंधन पर निर्भर हैं।’’ ‘‘शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने 22 नवंबर को शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का ऐलान किया गया था और ...

भाजपा ने 'प्लान बी' पर काम करने में अपनी ताकत से ज्यादा एनसीपी की कमजोरी का फायदा उठाया

चित्र
मुंबई जनमत । शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी शुक्रवार की रात तक महाराष्ट्र में सरकार बनाने का प्लान कर रहे थे। लेकिन, अगली सुबह जब उठे तो तीनों ही दलों के नेता यह जानकर हैरान थे कि गवर्नर हाउस में महाराष्ट्र के सीएम के तौर पर देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ले ली है और अजित पवार डेप्युटी सीएम बन गए हैं। असल में एक महीने तक सरकार बनाने को लेकर चुप्पी साधे बैठी रही बीजेपी ने 'प्लान बी' पर काम करने में अपनी ताकत से ज्यादा एनसीपी की कमजोरी का फायदा उठाया । बीजेपी ने जिस तरह से 'प्लान बी' पर काम किया, उसे लेकर किसी को भी खबर नहीं थी और अंत में जब सच्चाई सामने आई तो फिर एनसीपी से लेकर शिवसेना तक सभी भौंचक रह गए। दरअसल शुक्रवार की रात को शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच सरकार गठन को लेकर लंबी ऊहापोह के बाद सहमति बनती दिखी थी, लेकिन बीजेपी और पावर गेम के माहिर कहे जाने वाले शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने गेम पलट दिया । यह पूरा खेल कितना अप्रत्याशित था, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि मल्लिकार्जुन खड़गे और उद्धव ठाकरे ने कहा कि शुक्रवार शाम तक तीनों दलों की मीटिंग में अजित ...

बदायूं : सपाईयों ने मनाया मुलायम सिंह यादव का 81वॉ जन्मदिन, जीवन काल को बखाना

चित्र
समाजवादी पार्टी के संरक्षक, पूर्व मुख्यमंत्री व रक्षामंत्री नेता जी मुलायम सिंह यादव के 81 वें जन्मदिन के उपलक्ष में आज सपा जिला कार्यालय पर पूर्व विधायक आशीष यादव के नेतृत्व में तमाम सपा कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया । इस मौके पर पूर्व विधायक आशीष यादव ने कहा कि समाज के शोषित, पीड़ित लोगों के उत्थान के लिये मुलायम सिंह यादव ने जय प्रकाश नारायण व डॉ0 लोहिया के आदर्शों पर चलकर अपने राजनैतिक जीवन के आरम्भ से अब तक सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया है । नेता जी उत्तर प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रहे, अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में उन्होंने डा0 लोहिया के सिद्धांतों पर चलकर" रोटी कपड़ा सस्ती हो, दवा पढ़ाई मुफ़्ती हो" के आधार पर प्रदेश में आमजनता के हितों के लिये तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की।आज के वर्तमान समय मे उन्ही के आदर्शों पर चलकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव समाज के हर वर्ग के लिये संघर्ष कर रहे हैं आज मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर हम सभी समाजवादी ये संकल्प लेते हैं कि आमजनता के हितों के लिये को भी संघर्ष ...

81 किलो के लड्डू के साथ मनाया गया मुलायम का 81वां जन्मदिन, अखिलेश ने खिलाया केक

चित्र
लखनऊ जनमत । सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ अपना 81वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब कई वर्षों से मेरा जन्मदिन मना रहे हैं अब जरूरी है कि कार्यकर्ताओं का जन्मदिन मनाया जाए। उन्होंने कहा कि आप अपने क्षेत्र के कार्यकर्ता का जन्मदिन मनाएं और मुझे बुलाएं। उन्होंने कहा कि देश में कई समस्याएं हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है इसलिए हमेशा ही अन्याय के खिलाफ लड़ें। गरीब व किसानों के लिए संघर्ष करें। यही समाजवाद है। मुलायम ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी पर उनका आभार जताया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित सपा के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुलायम के जन्मदिन पर 81 किलो का लड्डू बनाया गया था। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए और उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की। बता दें कि स्वास्थ्य कारणों से मुलायम पहले की तरह वर्तमान राजनीति में सक्रिय नही हैं लेकिन उन्हें देश के शीर्ष नेताओं में से एक माना जाता है। समय-समय पर प्रदे...

बदायूं भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए 8 आवेदन, राजीव गुप्ता भी दौड़ में

चित्र
बदायूँ जनमत । आज भारतीय जनता पार्टी बदायूं के जिलाध्यक्ष पद हेतु नामांकन प्रक्रिया जिला चुनाव अधिकारी  चेयरमैन आयुष बोर्ड उत्तर प्रदेश डॉ सुभाष शर्मा व जिला सहचुनाव अधिकारी मनोज कश्यप के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई । जिलाध्यक्ष पद हेतु 8 लोगो ने नामांकन पत्र भरकर जिला चुनाव अधिकारी को सौंपे । इस क्रम में हरिओम पाराशरी, राजेश्वर पटेल जिला महामंत्री, शारदाकांत शर्मा जिला महामंत्री, सुभाष चन्द्र गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, अशोक भारती लोकसभा संयोजक बदायूँ, राणाप्रताप सिंह लोकसभा संयोजक ऑवला, स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता एडवोकेट जिला प्रभारी बरेली और राजीव गुप्ता पूर्व चैयरमैन दातागंज नगर पालिका भी दौड़ भी हैं । सभी आठ लोगों ने अपने छः प्रस्तावों के हस्ताक्षर कराकर फार्म की सभी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए चुनाव अधिकारी को जमा किए हैं । जिला चुनाव अधिकारी डॉ सुभाष शर्मा व सह जिला चुनाव अधिकारी मनोज कश्यप कल 21 नवंबर को प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ,प्रदेश चुनाव अधिकारी आशुतोष टंडन, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के पास अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे और चुनाव सं...

बाबा समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अरशद बाबा के चाचा का इंतकाल

चित्र
बदायूँ जनमत । बाबा समाज सेवा समिति के संस्थापक व अध्यक्ष अरशद अली उर्फ बाबा के चाचा का आज सुबह इंतकाल हो गया । रात करीब 12 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई । परिजन उपचार के लिए उन्हें दिल्ली ले गए । जहाँ सुबह करीब चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली । शहर के मोहल्ला ऊपर पारा छोटे सरकार रोड़ निवासी अरशद अली उर्फ बाबा के चाचा सैय्यद नादिर अली (55) की रात करीब 12 बजे अचानक तबियत खराब हो गई । परिवाजन उन्हें दिल्ली लेकर जा रहे थे कि सुबह करीब 4 बजे उनका इंतकाल हो गया । बाबा समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अरशद अली उर्फ बाबा ने बताया कि आज शाम बाद नमाजे मग़रिब उन्हें छोटे सरकार की दरगाह के निकट कब्रिस्तान में सुपुर्देखाक किया जायेगा ।

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

चित्र
बदायूँ जनमत । कल 17 नवंबर को उझानी रोड स्थित आरती आरफीन मस्जिद के पास बाइक सवार युवक द्वारा सड़क पर पैदल चल रहे युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया था, उससे आज उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । बता दें कि बुलेट मोटरसाइकिल द्वारा युवक के घायल हो जाने पर बाइक सवार युवक अपनी बाइक छोड़कर भाग गए थे । आस-पड़ोस के लोगों ने मिलकर घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया था । युवक की हालत नाजुक होने पर उसे बरेली रेफर कर दिया । जहां इलाज के दौरान युवक की आज मृत्यु हो गई । मृतक युवक का नाम शादाब खान पुत्र हसीन खान निवासी ऊपर पारा थाना सदर कोतवाली बताया जा रहा है । टक्कर मारने वाली बाइक का नंबर यूपी 24 AL 5601 है । जो थाना कोतवाली पुलिस के कब्जे में है । पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया । नौजवान बेटे की मौत होने से समस्त परिवार सदमे में है । वहीं घर पर लोगों का जमावड़ा है । मृतक युवक का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

क्राई - चाइल्ड राईट एंड यू द्वारा बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, दर्जनों बच्चों ने किया प्रतिभाग

चित्र
बदायूँ जनमत । क्राई-चाइल्ड राईट एंड यू के सहयोग से समग्र विकास संस्थान के तत्वाधान में संस्था के प्रशासनिक कार्यालय पर बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने की । बाल दिवस कार्यक्रम में बच्चों के साथ निबन्ध लेखन, चित्रकला व सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को संस्था अध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत किया गया । संस्था अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि 14 नवम्बर 1889 में हमारे स्वतंत्र देश के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरु का जन्म हुआ था । नेहरु जी को बचपन से ही बच्चों से स्नेह था । उनका मानना था कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है इसलिए इनका सम्पूर्ण विकास होना ज़रूरी है । हमारे देश में 20 नवम्बर को बाल दिवस मनाया जाता था लेकिन 27 मई 1964 को नेहरु के देहांत के बाद से प्रत्येक वर्ष उनके जन्म दिवस (14 नवम्बर) पर हमारे देश में बाल दिवस मनाया जाने लगा । संस्था समन्वयक मो० हन्नान खान द्वारा उपस्थित बच्चों को बाल अधिकारों पर जानकारी देते हुए बत...

स्वर्गीय सुशीला देवी की तृतीय पुण्यतिथि पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 500 मरीज देखे

चित्र
बदायूँ जनमत । स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर आज  दिनांक 15:11:2019 को वजीरगंज ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम ब्यौली में निशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर डॉक्टर फिरासत हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में कैलाश आई हॉस्पिटल बरेली के सहयोग से किया गया । शिविर में 500 मरीज सामान्य व नेत्र से संबंधित देखे गए । उनको निशुल्क दवाइयां व चश्मे दिए गए । मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को युवा क्लब के संरक्षक चंद्रपाल माथुर व पूरी टीम ने साल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर स्व० श्रीमती सुशीला देवी मेमोरियल युवा क्लब ब्यौली की पूरी टीम मौजूद रही । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर प्रभारी डॉक्टर फिरासत हुसैन को सम्मानित करते हुए क्लब के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

नेहरू जयंती : काँग्रेसियों ने मनाया बाल दिवस, छात्र छात्राओं को बाँटी जमैक्टिरी किट

चित्र
बदायूँ जनमत । बाल दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में शहर के मोहल्ला कबूलपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय पर छात्र छात्राओं को कॉपी पेंसिल किट बांटी गई । वहीं छात्र छात्राओं को पंडित जवाहरलाल नेहरू की जीवनी को विस्तार से बताया गया । श्री सिंह ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु प्रौढ़ और युवाओं की तुलना में ज्यादा स्नेह और महत्व बच्चों को दिया करते थे । इसी भावना से समाज ने उन्हें चाचा नेहरू की उपाधि से विभूषित किया । जिसके चलते प्रतिवर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है । उन्होंने बताया कि 1955 में नेहरु भारत रत्न से सम्मानित किए उन्होंने कहा कि नेहरू जी की देशभक्ति के लिए ही गांधी जी उन्हें अपना प्रिय शिष्य मानते थे। इसके बाद उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन से जुड़े प्रसंग साझा किए इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि वह आधुनिक भारत के निर्माता तो थे ही, साथ ही उन्होंने धर्मनिरपेक्षता की आधारशिला रखी थी। गुट निरपेक्ष आंदोलन, हरित क्रांति के साथ ही ...

शाह अल्वी ऐसोसिएशन ने मनाया 'शाह डे' मरीजों को बाँटें फल, तालीम हासिल करने पर दिया ज़ोर

चित्र
बदायूँ जनमत । शाह अल्वी ऐसोसिएशन की जिला यूनिट द्वारा शाह अल्वी ऐसोसिएशन इण्डिया के 7वें स्थापना दिवस के अवसर पर शाह डे मनाया गया । जिसके मुख्य अतिथि हाजी डाॅ याकूब अल्वी राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश तथा अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इकबाल नासिर अल्वी ने की । जिला अध्यक्ष इकबाल नासिर अल्वी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान रहम अली शाह के निर्देशानुसार पूरे देश में  आज शाह डे मनाया जा रहा है । इसी क्रम में शाह अल्वी ऐसोसिएशन बदायूँ द्वारा जिला अस्पताल मरीजों को फल वितरण किया गया तथा गरीबों को कपड़े वितरण किये गये । जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद अल्वी बाबा ने कहा कि हर व्यक्ति को अपना समय और पैसे समाज के लिए निकाल कर रखना चाहिए । जिससे समाज को नई दिशा दी जा सके और जो लोग समाज से अलग हैं उनके लिए कुछ किया जा सके । प्रदेश प्रमुख महासचिव यूथ मोहम्मद शीराज़ अल्वी ने कहा कि शिक्षा ही समाज और व्यक्ति को आगे बढ़ाती है। कोई भी समाज यदि शिक्षित होता है तो वह हर क्षेत्र में विकास करता है। समाज के लोगों से अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की बात कही। इस अवसर पर राष्ट्री...

डीजीपी ने जारी किया व्हाट्सअप नंबर, भङकाऊ एवं आपत्तिजनक सामग्री की तत्काल करें शिकायत

चित्र
लखनऊ जनमत । अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था उ0प्र0 द्वारा प्रदेश में कानून-व्यवस्था की वर्तमान परिदृश्य के परिप्रेक्ष्य मे सोशल मीडिया पर भङकाऊ एवं आपत्तिजनक भाषण/सामग्री पोस्ट करने के सम्बन्ध में जनसामान्य द्वारा व्हाट्स-अप के माध्यम से शिकायत करने के लिए सी0यू0जी0 नं0- 8874327341 की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है । वर्तमान समय में सोशल नेटवर्किंग साइट्स ने समाज में विचारों और सूचना के आदान-प्रदान में क्रांतिकारी परिवर्तन किये हैं । यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सोशल मीडिया का वृह्द प्रयोग हो रहा है । सोशल नेटवर्किंग साइट्स के विभिन्न प्लेटफॉर्म- फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप, यूट्यूब, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों द्वारा विचारों का आदान-प्रदान किया जाता है, किंतु इस सुविधा का दुरुपयोग कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने, दूसरे धर्म के प्रति लोगों में विद्वेष पैदा करने, किसी की व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने तथा दलगत दुष्प्रचार आदि के लिए किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है । प्रदेश में कानून व्यवस्था के वर्तमान परिदृश्य के द...

गुरू नानक देव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, काँग्रेसियों ने बाँटा प्रसाद

चित्र
बदायूँ जनमत । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने गुरू नानक देव के जन्मदिन पर प्रसाद वितरण किया । वहीं हरवंश सिंह प्रधान गुरुद्वारा समिति ने पूर्व महासचिव ओमकार सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । श्री सिंह ने कहा कि आज पूरे विश्व मे गुरुनानक देव जी की जयंती के उपलक्ष्य में 550वां प्रकाश पर्व पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव जी का समता और करुणा का संदेश भारतीय समाज मे एक प्रकाश पुंज की तरह है । आज सिख धर्म और समानता के संदेश के अनुयायियों के साथ इस उत्सव में बदायूँ कांग्रेसजनों को शामिल होने का मौका मिला और समस्त कांग्रेसजन पूरे सेवा भाव से गुरुनानक जी के संदेश से अलख जगाने को तत्पर है । इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद, पीसीसी सदस्य असरार अहमद, इखलास हुसैन, जितेंद्र कश्यप, अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष वफ़ाती मियाँ, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष बब्बू चौधरी, अल्पसंख्यक विभाग महासचिव इकरार अली, छात्र नेता अरबाज रज़ी, युवा नगर अध्यक्ष मोहम्मद यसब, अब्दुल कादिर आदि कांग्रेसजनों ने प्रसाद वितरण किय...

मार्केट में आया फलों का राजा आम, पहले दिन हापुस ने मचाई धूम

चित्र
मुंबई जनमत । फलों का राजा कहे जाना वाला आम आज पहले दिन मार्केट में आया तो धूम मच गई । पहले ही दिन लगभग एक हजार बॉक्स की खरीदारी हुई । इस वर्ष के सीजन का यह पहला दिन है जब हापुस आम मार्केट आया है । इस दौरान बिक्रेता ने पूजा अर्चना और नारियल फोड़ कर इसका शुभारंभ किया । इस दौरान लोगों को मिष्ठान भी वितरण किया गया । नवी मुंबई की वाशी तुर्भे स्थित एपीएमसी फल मार्केट में मुंबई कृषि उत्पन्न बाजार समिती के संचालक संजय पानसरे के गाला संख्या (J 445) पर आज हापुस आम का शुभारंभ हुआ । श्री पानसरे ने पूजा अर्चना और नारियल फोड़ कर पहले दिन हापुस आम की बिक्री की । पहले ही दिन लगभग एक हजार बॉक्स की खरीदारी की गई । मुंबई कृषि उत्पन्न बाजार समिती के संचालक संजय पानसरे ने बताया कि आज से 15 दिसंबर तक हर रोज उनके गाले पर हापुह आम उपलब्ध रहेगा । उन्होंने बताया कि एक बॉक्स में एक दर्जन (12) आम रहेंगे । जिसकी कीमत 1500 से 2000 रूपये तक होगी । आज पहले दिन मार्केट में हापुस आम देखकर लोगों में उत्साह रहा । लोग आम की फोटोग्राफी करते देखे गये । वहीं लोगों ने जमकर इसकी खरीदारी भी की । हापुस आम की जा...

ककराला में हजरत शाह शुजाअत अली मियाँ की दरगाह पर जुलूस का समापन

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा ककराला स्थित ज्यारत शरीफ से निकले जुलुस की कयादत हजरत शाह सक्लैन एकेडमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्हाज मुमताज मियां ने फरमाई । जुलूसे मोहम्मदी नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ हजरत शाह शुजाअत अली मियाँ की दरगाह पहुँच । साथ ही पेशे इमाम ईदगाह हाफिज रफी अहमद ने खिताब किया । जमा मस्जिद के पेशे इमाम कारी मुक्दश अली, कारी कैश मुहम्मद ने तकरीर पेश की । हजरत शाह सक्लैन एकेडमी के जिला सदर मुन्तखाव अहमद नूर, हाफिज़ आमिल सकलैनी, तौसिफ सकलैनी, हाफिज अयाज़ सकलैनी, फराज़ सकलैनी, अकबर डम्पी सकलैनी, मु दिलादर सकलैनी, हाफिज असलम, हाफिज सरफराज़, एसएसपी अशोक कुमार, आलपुर थानाध्यक्ष  केजी शार्म, ईओ ककराला, चौकी इंचार्ज राकेश सिंह आदि मौजूद रहे । ककराला में जुलूसे मोहम्मदी निकलते हुए हज़रत शाह सकलैन अकेडमी के सदस्य व अन्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

अनोखी पहल : 12वी शरीफ पर 12 पौधे रोंपकर मनाया गया हज़रत मोहम्मद साहब का जन्मदिन

चित्र
पीलीभीत जनमत । पैगम्बरे इस्लाम की विलादत की ख़ुशी में पूरनपुर में अहले सुन्नत रिसर्च सेंटर के पदाधिकारियों ने पौधरोपण किया । मौलाना मुफ़्ती साजिद हसनी कादरी व मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी इमाम मदीना मस्जिद पूरनपुर के संरक्षण में मदीना मस्जिद धनाराघाट पर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर बारहवीं शरीफ के मौके पर 12 पौधरोपण किये गए । इस अवसर पर मौलाना मुफ्ती साजिद हसनी कादरी ने शहर में पाल्यूशन की वजह से छाई हुई धुन्ध पर अफ़सोस जताते हुए कहा शहर की फिज़ा तो पहले से ही आलूदा है मगर अब तो जान लेवा हो गयी है । एक्यूआई 500 तक पहुँच चुका है । जो 50 तक होना चाहिए यह इंसानों और जानवरों ,परिन्दों के लिए बेहद खतरनाक है जानलेवा बीमारियों का सबब है । इससे निजात के लिए फिजा को साफ़ सुथरा करने के लिए हम सब को आगे आना होगा । कूड़ा प्लास्टिक, टायर आदि जलाने से रोकना होगा । हम अपने आस पास अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और सफाई सुथराई का ख़ास ख़याल रखें ताकि अच्छी फिजा हो । उन्होंने खास तौर से मुसलमानों से अपील की कि हर शख्स ईद मीलादुन्नबी की ख़ुशी में मोहम्मद अलैहिस्सलाम के जन्मदिन के अवसर पर 12 पेड़ मुनासिब जगह पर ज़रूर लगाएं और पू...

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर भांडुप में सुन्नी दावते इस्लामी ने मरीजों को बांटे फल और राशन

चित्र
मुंबई जनमत । ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के मुबारक मौके पर सुन्नी दावते इस्लामी की भांडुप यूनिट ने हॉस्पीटल में मरीजों को फलों की किट वितरण की । सुन्नी दावते इस्लामी की भांडुप यूनिट की जानिब से ईद मिलादुन्नबी के मौके पर यह काम हर साल होता है । मदरसा फैज़ाने तालिब सुन्नी दावते इस्लामी ट्रस्ट के वैनर तले अमीरे सुन्नी दावते इस्लामी की सरपरस्ती में सरकारी हॉस्पीटल में मरीजों को फल वितरण किये गए । इसी के साथ गरीव बेसहारा 55 परिवारों को राशन भी बाँटा गया । बाद नमाज़े जोहर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें दरूदो सलाम के नजराने पेश किये गए । वहीं सरकारे दो आलम सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के मुए मुबारक (बाल शरीफ) का दीदार कराया गया । इस मौके पर भांडुप के निगरा मोईनुद्दीन सिद्दीकी बरकाती के अलावा सुन्नी दावते इस्लामी के तमाम मुबालिग मौजूद रहे । मुंबई के भांडुप की सुन्नी दावते इस्लामी की यूनिट : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

वो दिल तो ब मिस्ले तैबा है जिस दिल में नबी की उल्फत है : हिलाल बदायूंनी

चित्र
बदायूँ जनमत । बारह रबीउल अव्वल के मौके पर कस्बा वजीरगंज के मुस्लिमों ने मस्जिद पर इकठ्ठे होकर एक दुसरे को ईद मीलादुन्नबी की मुबारक बाद पेश की । इसके बाद पूर्व निर्धारित रास्तों पर हज़ारों लोगों की उपस्थिति में आकर्षक साज सज्जा व ट्रालियों से जुलूसे मुहम्मदी निकाला गया । पर्व पर लोगों ने जगह जगह खाने पीने के स्टाल लगाये एवं जुलूस में चल रहे लोगों पर पुष्पवर्षा कर शान्तिपूर्वक माहौल बनाये रखा । ईद मीलादुन्नबी पर सुबह से मुस्लिमों में अपने सरकार हज़रत मुहम्मद की पैदाइश को लेकर बड़ा ही जोश था । सुबह सुबह सभी लोग नए नए कपडे पहनकर हाथों में झन्डे लिए  इकठ्ठा हुए । मदरसे में अन्य मस्जिदों के इमाम व उलेमाओं ने लोगों को मुहम्मद साहब की ज़िन्दगी के बारे में बताया व नेक राह पे चलने की हिदायत की । इसके बाद सभी लोग हाथों में जश्ने ईद मीलादुन्नबी के झंडे लेकर नात्ख्व्वानी करते हुए कब्रिस्तान मुमताज़ नगर चांद मस्जिद दरगाह हजरत सूफी सिब्ते अहमद मदरसा फैजाने हुज़ूर नयी बस्ती जंगपुरा मदरसा क़ादरी दारुल उलूम ईदगाह मो बनिया होकर इस्लामिया स्कूल वापस आये | जुलूस की समाप्ति पर फातिहा हुई और मुल्क में अमन चैन...

सैदपुर में हज़रत शाह शराफत मियाँ का उर्स मनाया गया, कुल की रस्म अदा हुई

चित्र
सैदपुर जनमत । हजरत शाह शराफ़त अली मियाँ के उर्स के मोके पर कस्बा में भी अकीदत मन्दो ने कुल की रस्म अदा की । इस दौरान फात्हाख्वानी का भी दौर चला । शनिवार को कस्बा सैदपुर के मोहल्ला कुरेशियान में शाह सकलेन एकेडमी ऑफ़ इंडिया की सैदपुर यूनिट की जानिब से अकीदत मन्दो ने हजरत शाह शराफ़त मिया का उर्स मनाया । उर्स के चलते कुल की रस्म अदा की गई । इससे पहले नात व मनकवत पेश की गई । सलातो सलाम के बाद कुल की रस्म अदा कर कौम व मुल्क के लिए दुआ की गई । कुल की रस्म में हजारो अकीदत मन्दो ने शिरकत की । इस दौरान शकील सकलैनी, मुहम्मद सरताज, अनवार सकलैनी, यूनिस आदि मौजूद रहे । कस्बा सैदपुर में कुल की रस्म अदा करते हुए अकीदतमंद : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

हम जजमेंट की पूरी कॉपी पढ़ने के बाद पुनर्विचार याचिका की मांग करेंगे : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

चित्र
नई दिल्ली जनमत ।  संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अयोध्या मामले का फैसला विरोधभासी है। हम जजमेंट की पूरी कॉपी पढ़ने के बाद पुनर्विचार याचिका की मांग करेंगे। अयोध्या मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील जफरयाब जिलानी ने कहा कि सवाल 5 एकड़ जमीन का नहीं है। दरअसल, हम मस्जिद किसी को दे नहीं सकते, मस्जिद को हटाया नहीं जा सकता। जिलानी ने कहा है कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने शनिवार को अपने बहुप्रतीक्षित फैसले में कहा कि अयोध्या में विवादित स्थल के नीचे बनी संरचना इस्लामिक नहीं थी लेकिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने यह साबित नहीं किया कि मस्जिद के निर्माण के लिये मंदिर गिराया गया था । प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एडवोकेट जफरयाब जिलानी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

अयोध्या केस पर फैसला आज, मेरठ-अलीगढ़ समेत 9 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । अयोध्या पर फैसले को ध्यान में रखते मेरठ और अलीगढ़ सहित प्रदेश के 9 संवेदनशील जिलों में इंटरनेट सेवा (8 नवंबर की रात 12am से 9 नवंबर की रात 12am तक) बंद रहेगी। प्रशासन ने कहा कि जरूरत पड़ी तो कुछ समय के लिए पूरे प्रदेश की इंटरनेट सेवाएं बंद की जा सकती है ताकि असामाजिक तत्व इसका लाभ न उठा सकें। इसके अलावा राज्यभर में पहले ही धारा 144 कर दी गई। पूरे राज्य में किसी भी स्थान पर 4 लोगों से अधिक के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई है। सुप्रीम कोर्ट आज दशकों पुराने अयोध्या विवाद पर फैसला सुनाएगा । डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि प्रदेश पुलिस पूरी तरह तैयार है। आगरा सहित 21 जिलों को संवेदनशील की सूची में रखा गया है। चप्पे-चप्पे पर पैरामिलिट्री फोर्स का पहरा रहेगा। हर जिले में अस्थाई जेलें बनाई गई हैं। पूरे प्रदेश में 673 लोगों पर खुफिया एजेंसियों की नजर है। डीजीपी ने बताया कि अयोध्या में सुरक्षा पहले से भी पुख्ता है। पुलिस की सभी इकाइयों का डेरा है। एटीएस और एसटीएफ को लगाया गया है। इंडो-नेपाल बार्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके लिए एसएसबी और कस्टम अधिकारियों से भी बात की गई है, ताकि सघ...

शीराज बने नेशनल एंटी करप्शन एंड ह्यूमन राइट कमेटी ऑफ इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष

चित्र
बदायूँ जनमत । नेशनल एंटी करप्शन एंड ह्यूमन राइट कमेटी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने शहर के मोहल्ला ऊपर पारा निवासी मोहम्मद शीराज आलम को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है । नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि मैं नेशनल करप्शन एंड ह्यूमन राइट्स कमेटी ऑफ इंडिया की नीतियां एवं कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाऊंगा साथ ही संगठन को और अधिक मजबूत करने का प्रयास करूंगा । मोहम्मद शीराज अल्वी का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

सहकारी संस्थाओं में दस प्रतिशत पद गरीब सवर्णों को आरक्षित करने की मांग, ज्ञापन सौंपा

चित्र
बदायूँ जनमत । क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में महासभा के जिला संयोजक मुनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में पंचायतों, स्थानीय निकायों व सहकारी संस्थाओं में दस प्रतिशत पद आर्थिक रूप से दुर्बल वर्ग को आरक्षित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया । इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए क्षत्रिय महासभा के जिला संयोजक मुनीश कुमार सिंह ने कहा कि दशहरा सभा में सर्वसम्मति से जनपद भर के क्षत्रियो ने उझानी ब्लाक प्रमुख पद क्षत्रिय को देने तथा पंचायतों, स्थानीय निकायों व सहकारी संस्थाओं में दस प्रतिशत पद आर्थिक रूप से दुर्बल वर्ग को आरक्षित करने हेतु सन्कल्प पारित किए गए। नौकरियों में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गरीब सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। पंचायती सन्स्थाओ, स्थानीय निकायों एवं सहकारी संस्थाओं में गरीब सवर्णों की भागीदारी घटी है । इस कारण क्षत्रिय महासभा बदायूं ने आगामी चुनावों में पंचायतों, स्थानीय निकायों व सहकारी संस्थाओं में दस प्रतिशत पद गरीब सवर्णों को आरक्षित किए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। शीघ्र ही इस विष...

पानीपत में प्रशासनिक लापरवाही ने ले ली अलापुर के युवक की जान

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा अलापुर के वार्ड नम्बर नाै निवासी इब्राहिम पुत्र रहीस (40) अपने परिवार के साथ पानीपत मे रहकर पल्लेदारी (मजदूरी) का काम पिछले पाँच वर्ष से किया करता था । आज पानीपत के प्रशासन की बड़ी लापरवाही ने इब्राहिम की जान ले ली । बताया जा रहा है कि पानीपत के बस स्टैंड जाते समय वह एक गटर में गिर गया और उसकी जान चली गई । कुछ दिन पहले अलापुर में इब्राहिम के परिवार मे शादी थी जिसमे, उसकी पत्नि व बच्चे शामिल हाेने आए थे । शादी का कार्यक्रम निपटने के बाद उसकी पत्नि अपने दाेनाे बच्चाे के साथ वापस अपने पति के पास रवाना हाे गई और फाेन पर अपने पति से बात की ताे इब्राहिम ने कहा कि मै तुम्हे बस अड्डे पर लेने आता हूँ ।  जब पत्नि पानीपत पहुँची तो इब्राहिम ने उसे पाच दस मिनट का टाईम देकर कहा तुम वही रूकाे मै पहुच रहा हूँ । इब्राहिम घर से निकला और बस अड्डे कि ओर अपने एक दाेस्त की माेटरसाईकिल लेकर निकल चल दिया । घर से जाते हुए रास्ते मे एक गटर खुला पडा था, जिसमे माेटरसाईकल का पहिया जा फसा और युवक तेजी से उसमे निकले पत्थर से जा टकराया । जिससे उसकी माैके पर ही माैत हाे गई । मृतक इब्राहिम की...

दातागंज पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरे काँग्रेसी, रेप पीड़िता को न्याय और आरोपी को सजा की मांग

चित्र
बदायूँ जनमत । तय कार्यक्रम अनुसार आज थाना दातागंज क्षेत्र के ग्राम अभयपुर पीरा में हुए बलात्कार और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य पूर्व जिला पंचायत सदस्य आतिफ खान के साथ एसएसआई जयप्रकाश द्वारा अभद्रताकिये जाने पर दातागंज में कांग्रेसी सड़कों पर उतरे । वरिष्ठ काँग्रेसी ओंमकार सिंह के नेतृत्व में पहले मंगल बाजार में सभा आयोजित की गई । इसके बाद बदायूं बरेली तिराहे पर जाम लगाया । रोड़ पर बैठकर काँग्रेसियों ने रेप पीड़िता को न्याय दिलाये जाने और आरोपी को फांसी दिये जाने की मांग की । साथ ही वरिष्ठ काँग्रेस नेता आतिफ खाँ से अभद्रता करने वाले उपनिरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की किये जाने के नारे लगाये गए । पीड़ित लड़की के परिवार के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में दातागंज में कांग्रेसजनों ने धरना प्रदर्शन कर दातागंज कोतवाली के समीप दातागंज तिराहे पर जाम लगाया । वहीं क्षेत्रधिकारी के कहा कि पीड़िता के बयान के अनुरूप मुकदमा कायम किया जाएगा और एसएसआई जयप्रकाश के विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही की जाएगी । इस आश्वासन पर कांग्रेसजनों ने जाम खोला । कांग्रेस प्रदेश पू...

ऑल इंडिया रिपोटर्स एसोसिएशन के प्रदेश सचिव घायल

बदायूँ जनमत । ऑल इंडिया रिपोटर्स एसोसिएशन (आइरा) के प्रदेश महासचिव अबरार अहमद टैंपो पलट जाने से घायल हो गए । वह टैंपो में सबार होकर घर की तरफ जा रहे थे । बताया जा रहा है कि मुज़रिया के पास अनियंत्रित होकर टैम्पो पलट गया । जिसमें आईरा के प्रदेश महासचिव बुरी तरह से जख्मी हो गए । जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जिला अस्पताल में डॉक्टर रियाज अहमद उपचार करते हुए : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 

बेहटा के प्रधान की बाइक से टकराया नीलगाय, चालक की मौत प्रधान गंभीर

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना कादरचौक क्षेत्र के गाँव बेहटा डंबर नगर के प्रधान की बाइक से अचानक एक नीलगाय टकरा गया जिससे चालक की मौत हो गई, वहीं प्रधान गंभीर रूप से घायल हैं । उन्हें बदायूं अस्पताल से बरेली रैफर किया गया है । आज शाम करीब 5 बजे कादरचौक ब्लॉक के गाँव बेहटा डंबर नगर के प्रधान शमी खाँ बाइक से अपने घर लौट रहे थे । ककराला रोड स्थित गाँव गौरामई के निकट अचानक एक नीलगाय उनकी बाइक से टकरा गया । हादसे में बाइक चला रहे ग्राम बेहटा डंबर नगर निवासी अन्ने खाँ (50) की मृत्यु हो गई । वहीं प्रधान गंभीर अवस्था में हैं । बदायूं जिला अस्पताल से उन्हें बरेली रैफर किया गया है । हादसे की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है ।

पैगम्बरे इस्लाम ने हमेशा बेसहारों को सहारा दिया : सय्यद नूरानी अशरफ

चित्र
शाहजहाँपुर जनमत । जलालपुर खुदागन्ज में एक दिवसीय सरकारे दो आलम कान्फ्रेंस व जश्ने सरकारे अशरफी मियां का आयोजन किया गया । इसकी सरपस्ती शहजाद ए मखदूमे सिमना ताजुल उलेमा हजरत मौलाना  सय्यद नूरानी अशरफ अशरफीउल जीलानी किछौछवी ने की, अहले सुन्नत रिसर्च सेंटर बरेली के डिवीजनल अध्यक्ष इस्लामिक स्कालर मुफ्ती साजिद हसनी ने अध्यक्षता की । कुरान की तिलावत के साथ मौलाना मन्सूब अशरफी ने कान्फ्रेंस का आगा़ज किया । ताजुल उलेमा मौलाना सय्यद नूरानी अशरफ अशरफीउल जीलानी किछौछवी ने अपनी तकरीर में कहा कि मुसलमानों को चाहए की वह बच्चों के साथ बच्चियों को भी दीनी तालीम दिलाएं। उन्होंने कहा कि पैगम्बरे इस्लाम पूरी दुनिया के लिए रहमत है । आला हजरत फाजिले बरेलवी और हुज़ूर हमशबीहे गौसे आजम अल्लामा सय्यद अली हुसैन अशरफी मियां की जीवनी पर भी विस्तार से प्रकाश डाला । खलीफा ए शैखुल इस्लाम इस्लामिक स्कालर मुफ्ती साजिद हसनी ने हुजूर अलैहिस्सलाम की जीवनी पर विस्तार से रोशनी डाली । उन्होने कहा कि हमारे आका हुजूर मोहम्मद मुस्तफा पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आए । उन्होने कहा कि हुजूर पाक ने हमेशा गरीबो यतीमो की मदद ...