संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शाह सकलैन अकेडमी ने जरूरतमंदों को बाँटे कंबल, जनवरी में होगा जश्ने शराफत और इज्तिमाई निकाह का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनमत । हजरत शाह सकलैन एकेडेमी आफ इंडिया की ककराला यूनिट की ओर से आज ठंड के मद्देनजर जरूरतमंदों को कम्बल तकसीम (वितरण) किए गये । ककराला स्थित ज्यारत शरीफ में कंबल वितरण का आयोजन हुआ ।  इस मौके पर हजरत शाह सकलैन एकेडेमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुमताज मियाँ और जिला अध्यक्ष मुन्तखब अहमद नूर ने जरूरतमंदों को कम्बल बाँटे । इसके बाद हाजी मुमताज मियाँ सकलैनी ने कहा कि हमारी एकेडेमी देशभर में खिदमत ए खलक का काम करती है । इज्जितमाई निकाह और मेडिकल कैम्प, गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई का काम करती है । मुन्तखब अहमद नूर ने कहा जनवरी में एकेडमी की जानिब से जश्ने शाह शरफात व इज्जितमाई निकाह का आयोजन होगा । इस मौके पर हाजी मास्टर नसीम सकलैनी, जीशान, अकबर डम्पी सक्लैनी, फरहत सकलैनी, तसलीम खाँन, कारी कैश मुहम्मद, हाफिज आमिल सकलैनी, हाफिज़ अयाज़ सकलैनी, हाफिज सरफराज सकलैनी, तौसिफ सकलैनी, अब्दुल अहद, फराज सकलैनी दिलदार सकलैनी,अदनान, उमर अली आदि मेम्बर मौजूद । ककराला में कंबल वितरण करते हुए अकेडमी के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

पुलिस की गोली से मरने वाले बेकसूरों के परिवारों से मिले बिजनौर पहुँचा सपा का प्रतिनिधि मंडल, आर्थिक सहायता की घोषणा

चित्र
बदायूँ जनमत ।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेशानुसार आज  नागरिकता संशोधन अधिनियम एवं एन0आर0सी0 से संबंधित प्रदर्शन में जनपद बिजनौर के मरने वाले व गम्भीर रूप से घायल होने वाले लोगों के पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना देने हेतु सपा नेता पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बिजनोर पहुंचा । प्रतिनिधि मंडल में संजय गर्ग विधायक सहारनपुर, तस्लीम अहमद विधायक नजीबाबाद, मूलचंद चौहान पूर्व विधायक बिजनौर, नईमूल हसन विधायक नूरपुर व अनिल यादव सम्मिलित रहे । पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना देने के पश्चात धर्मेन्द्र यादव ने प्रेसवार्ता में कहा कि 20 तारीख को नहटौर जो प्रशाशन के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया, हम सभी उसकी घोर निंदा करते हैं । एक नौजवान अनस जो घर से दूध लेने के लिये गया था उसकी आंख में गोली मार दी गयी । दूसरा नौजवान सुलेमान जो बी0ए0 का छात्र था उसकी 9 mm की गोली मारी गयी जो पुलिस के द्वारा ही इस्तेमाल की जाती है । उसके पोस्टमार्टम के समय उसके परिवार का कोई सदस्य मौजूद नही था । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी उम्र व पिता का नाम भी...

मालखाने में जमा सोने चांदी के जेवरात बदले, पीड़ित को मनाने में जुटी पुलिस 60 हजार देने को तैयार

चित्र
शाहजहांपुर/खुटार जनमत । क्षेत्र के गांव रजमना में रहने वाले सौरव शुक्ला के घर 26 जून 2019 को हुई चोरी का खुलासा होने के बाद पकड़े गए चोरों के पास से बरामद हुए माल को पुलिस ने सील कर थाने के मालखाने में रख दिया था । लेकिन मालखाने में रखे गए सोने चांदी के आभूषण अचानक आर्टिफिशियल के हो गए । इसका खुलासा, तब हुआ जब पीड़ित सौरभ शुक्ला शुक्रवार को मजिस्ट्रेट का आदेश लेकर अपने घर से चोरी हुए सोने चांदी के जेवरात को रिलीज कराने के लिए थाने पहुंचा ।  मजिस्ट्रेट का आदेश देखने के बाद थानाध्यक्ष तेजपाल ने जब मालखाने में रखें जेवरात की पोटली को खुलवाया, तो पीड़ित जेवरात देखकर चकरा गया । क्योंकि बरामद माल बदला हुआ था । पुलिस ने पहले पीड़ित लोगों को आर्टिफिशियल का माल देने की कोशिश की लेकिन, जब उसने सोने चांदी के जेवरात के बदले में आर्टिफिशियल के जेवरात लिए जाने से इंकार कर दिया और इसकी शिकायत अफसरों से की गई तब स्थानीय पुलिस के हाथ पांव फूल गये । पुलिस पीड़ितों को मनाने में जुट गई । साथ ही मामले का खुलासा न करने के एवज में 60 हजार रूपये तक देने को तैयार हो गई । इसके बावजूद पीड़ितों ने इंकार ...

झारखंड चुनाव : मोदी सरकार द्वारा जनता को गुमराह करने का परिणाम - आतिफ जख्मी

चित्र
बदायूँ जनमत । दातागंज विधानसभा क्षेत्र में झारखंड के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और जेएमएम की पूर्ण बहुमत सरकार बनने पर कांग्रेसियों ने खुशी का इजहार किया । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य व पूर्व जिला उपाध्यक्ष आतिफ खान जख्मी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, जेएमएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन को बधाई दी । दातागंज में एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए काँग्रेसी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य आतिफ खाँन जख्मी ने इस जीत को मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों और राष्ट्रवाद के नाम पर बुनियादी मुद्दों से देश की जनता को गुमराह करने का परिणाम बताया । उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी, नागरिकता संशोधन कानून एवं महंगाई तथा बेटियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ झारखंड की जनता ने जनादेश दिया है । उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से ही झारखंड की जनता ने भाजपा को नकार दिया और जनता ने कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन को पूर्ण बहुमत दिया है ।  इस मौके पर कुमर...

बदायूं : शमशान भूमि का नगर विकास मंत्री ने किया शिलान्यास

चित्र
बदायूँ जनमत । विकासखंड सलारपुर की ग्राम पंचायत बिनावर में आज मंगलवार को बिनावर बिलहत रोड पर स्थित अन्तोयष्टी विकास स्थल योजना के अंतर्गत बन रही शमशान भूमि का नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने शिलान्यास किया । ग्राम प्रधान स्वाति सिंह चौहान पति अंकित चौहान के अर्थक प्रयासों के द्वारा विकासखड सलारपुर क्षेत्र की 77 ग्राम पंचायतों में बिनावर ग्राम पंचायत को उक्त योजना के अंतर्गत एक ही अंत्येष्टि स्थल वर्ष 2019 में स्वीकृत कराई गई । ग्राम प्रधान ने बताया कि इसकी लागत करीब 24 लाख रुपए आएगी जो ग्राम पंचायत के खाते से ही स्वीकृत कराया गया है । शमशान भूमि का शिलान्यास करते हुए नगर विकास मंत्री : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 इस कार्य को लेकर बिनावर के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की प्रशंसा की । वीडियो भी जरूर देखिए... शिलान्यास से पूर्व बोलते हुए नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास कार्य कराए जा रहे हैं । उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया । इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राम सागर यादव, एडीओ पंचायत जानकी प्रसाद शर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी क...

झारखंड में भाजपा के सत्ताहीन होने पर झूम उठे काँग्रेसी, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी मुबारकबाद

चित्र
बदायूँ जनमत । झारखंड में आमजन द्वारा भाजपा को सत्ताहीन करने एवम कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिलने पर निवर्तमान महासचिव ओमकार सिंह के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित केम्प कार्यालय पर मिष्ठान वितरण कर मुबारकबाद दी गई । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या कर रही थी उसका परिणाम आमजन ने झारखंड में दे दिया है । श्री सिंह कहा कि यह जीत लोकतंत्र की जीत है । आम व्यक्ति की जीत है और इस जीत के बाद भाजपा पूरी तरह से जमीन पर आ गिरी है । युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि देश मे जिस तरह का घिनौना खेल नागरिक संसोधन कानून के रूप में भाजपा रचने जा रही थी उसको, झारखंड की जनता ने पूरी तरह से फेल कर दिया है । उन्होंने कहा कि इस जीत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है । एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए कांग्रेसी : जनमत एक्सप्रेस । संचालन पीसीसी सदस्य गौरव सिंह राठौर ने किया । मुख्य रूप से विचार विभाग चेयरमैन रफत अली खान सूर, अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन वफ़ाती मियाँ, अल्पसंख्यक विभाग जिला महासचिव इकरार चौधरी, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबू चौधरी, युवा कांग्रेस सदर ...

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 117वीं जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई

चित्र
बदायूँ जनमत । आज राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी गांधी नगर स्थित रालोद कार्यालय पर जिला प्रवक्ता जलज यादव एडवोकेट के नेतृत्व मे एकत्रित हुए । जहां सभी ने किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की 117वीं जयंती किसान दिवस के रूप में मनायी इस मौके पर सभी लोगों ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने विचारों मे चौधरी साहव पर प्रकाश डाला । राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा आज हम जिस व्यक्तित्व का जन्मदिवस मना रहे हैं वो सदैव किसानों के हितैषी रहे हैं । हमे गर्व है वो हमारे नेता रहे है और हमारे देश के प्रधानमंत्री रहे हैं । आज के परिवेश ये लोग किसानों के हित को भूलकर राजनीति को व्यबसाय के रूप में बनाते जा रहे हैं किन्तु स्वर्णीय चौधरी चरण सिंह साहब गरीब, किसानो के हित मे काम किया है हमें भी चौधरी साहव की विरासत को आगे सजोये रखना है। युवा राष्ट्रीय लोकदल जिलाअध्यक्ष योगेश यादव एडवोकेट ने कहा बर्तमान समय मे किसानों का जो भारतीय राजनीति मे दखल है ये चौधरी चरण सिंह साहब की बद्दौलत है वो एक सच्चे किसान नेता और स्वतंत्रता सेनानी थे । आज के...

टीएमसी नेताओं को नहीं देंगे लखनऊ आने की इजाज़त : डीजीपी

चित्र
लखनऊ जनमत । उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रही हिंसा के बीच पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह ने रविवार को कहा, "हमे पता चला है कि कुछ टीएमसी नेता यहां (लखनऊ) आना चाहते हैं । उन्होंने कहा "हम उन्हें इसके लिए इजाज़त नहीं देंगे क्योंकि प्रदेश में धारा 144 लागू है और उनकी मौजूदगी से माहौल तनावपूर्ण हो सकते है ।" ओपी सिंह डीजीपी उत्तर प्रदेश : जनमत एक्सप्रेस ।

सरताज अल्वी बने शाह अल्वी एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष, अल्वी समाज ने हर्ष व्यक्त किया

चित्र
बदायूँ जनमत । नगर बिल्सी के मोहल्ला साहबगंज निवासी सरताज अल्वी को शाह अल्वी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार व यूथ बिंग के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अली अल्वी और प्रदेश अध्यक्ष अफजल अली शाह की संस्तुति पर मोहम्मद शिराज अल्वी ने प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है । उनके मनोनयन पर नगर बिल्सी के शाह अल्वी समाज के लोगों ने ख़ुशी व्यक्त की तथा मिठाई बांटी । नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष सरताज अल्वी ने कहा कि शीघ्र ही जिले के प्रत्येक नगर व तहसील स्तर पर शाह अल्वी एसोसिएशन की कमेटियां गठित की जाएँगी । इस मौके पर आबिद अल्वी, हाशिम अल्वी, नाजिम अल्वी, शाहनवाज़ अल्वी, आसिव अल्वी, मोनिश अल्वी, दानिश अल्वी, अरबाज अल्वी आदि लोग मौजूद रहे । फाइल फोटो सरताज अल्वी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने से बिगड़ी ककराला की फिजा, पूर्व विधायक के प्रयास से काबू

चित्र
बदायूँ जनमत । CAB और NRC के विरोध में देश भर में दहशत बनी हुई है । लोग तरह तरह से इसका विरोध कर रहे हैं । वहीं सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने या शेयर करने पर पुलिस की सोशल मीडिया सेल लगातार अपनी नज़रें जमाये हुए हैं । जिसके चलते जिले में कई लोगों पर शांति भंग की कार्यवाही भी हो चुकी है । इसके बावजूद सोशल मीडिया ने आज ककराला की फिजा बिगाड़ दी । इससे पुलिस की सोशल मीडिया सेल पर निगरानी करने वाली टीम पर तो सवाल खड़े हो ही रहें हैं साथ ही शिकायत करने के बावजूद जिला प्रशासन ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया । इसी कारण सैकड़ों लोग सड़क पर उतर पड़े, इसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस के हाथ पांव फूल गये और तत्काल मौके पर पहुंच गई । उधर पूर्व विधायक ने लोगों को समझाकर कस्बे की बिगड़ती फिजा को बचा लिया । जानकारी के अनुसार कस्बा ककराला के कुछ युवाओं द्वारा अनुज शर्मा की फेसबुक आईडी पर CAA और NRC का सपोट करते हुए लिखा है कि अंजाम चाहे कुछ भी हो अब खेल तो बड़ा ही खेलेंगे । साथ ही लिखा गया है कि जल्द ही 'जनसंख्या नियंत्रण बिल' भी आने वाला है । इस पोस्ट को लेकर ककराला की फिजा बिगड़ने लगी । श...

CAA Protest : उसहैत में भी हज़ारों लोगों ने किया विरोध, बिल वापसी की मांग पर सौंपा ज्ञापन

चित्र
बदायूँ जनमत । CAA और NRC को लेकर जहाँ देश भर में विरोध की आग सुलग रही है वहीं आज जुमा की नमाज़ के बाद कस्बा उसहैत में भी हज़ारों की तादाद में इकट्ठा होकर मुसलमानों ने इसका विरोध किया । वहीं राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम दातागंज को सौंपा गया । नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी के विरोध में कस्बा उसहैत में आज शुक्रवार को सुबह से ही बाजार बंद रह । वहीं जुमा की नमाज़ के दौरान जामा मस्जिद, बीच वाली (नूरानी मस्जिद), गौसिया मस्जिद व अन्य मस्जिदों में देश में अमनों शांति व सौहार्द और मुसलमानों की जानो माल की सलामती के लिए दुआ की गई । नमाज के बाद हज़ारों की संख्या में लोग जामा मस्जिद प्रांगण में एकत्रित हुए । जहाँ जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती असगर अली, मौलाना अकबर अली आदि ने संबोधन किया । उन्होंने कहा कि देश की सरकार सीएए और एनआरसी जैसे संविधान विरोधी कानून थोपकर देश की एकता और अखंडता को बरबाद करना चाहती है । ऐसे कानून धर्म विरोधी तो हैं ही साथ ही जनता के मूलभूत मुद्दों को भी खोखला करेंगे । उन्होंने कहा कि जिस कानून से देश का संविधान खतरे में हो उसे सरकार जबरन न थोपे । सरकार को चाहिए क...

अलापुर वासियों ने शांतिपूर्वक ढंग से CAA/NRC के विरुद्ध थाना अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

चित्र
बदायूँ जनमत । CAA/NRC का विरोध देश भर में थमने का नाम नहीं ले रहा हैं । इसी क्रम मे आज क़स्बा अलापुर मे शांतिपूर्वक ढंग से इसका विरोध किया गया । तदुपरांत थाना अध्यक्ष अलापुर को ज्ञापन सौंपकर कर संविधान विरुद्ध इस काले कानून को वापस लेने की मांग की गई । इस मौक़े पर वरिष्ठ सपा नेता फ़हीम उद्दीन, जामा मस्जिद के इमाम मौलाना यूनिस अली, हाफ़िज़ साबिर अली, हाफ़िज़ ज़ीशान हुसैन, हाफ़िज़ शकील, मौलाना नाज़िम, रागिब उद्दीन, वासिफ़ हुसैन लाला, हाफ़िज़ सलीम उद्दीन, हारिस अली, समीर हैदर, शैरब उद्दीन आदि मैजूद रहे । उधर ककराला में आज शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद फिर से लोगों ने शांतिमार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया है । थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 बदायूँ में CAA के विरोध प्रदर्शन की वीडियो देखें...

उन्नाव रेप कांड के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को उम्र कैद, जुर्माना

चित्र
नई दिल्ली जनमत । उन्नाव रेप कांड के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है । दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने कुलदीप सेंगर को यह सजा सुनाई है । सजा का एलान करते हुए कोर्ट ने सेंगर पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है । जनमत एक्सप्रेस न्यूज : 9997667313 हमारे यूट्यूब चैनल को जरूर SUBSCRIBE करें... 

CAA Protest : हाथ में Boycott CAB Boycott NRC की तख्ती लेकर बदायूं की सड़कों पर निकले धर्मेंद्र यादव

चित्र
बदायूँ जनमत । नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद पूरे देश मे हंगामा मचा हुआ है । आज गुरुवार को पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया । पूर्व सांसद खुद अपने हाथ में नो कैब नो एनआरसी लिखी तख्ती लेकर शहर की सड़कों पर निकल पड़े । वहीं पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो कार्यकर्ता भिड़ गए । नागरिकता संशोधन बिल (सीएबी) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जिला कार्यालय से कचहरी रोड पर पहुंचे । इस दौरान भारी पुलिस की तैनाती कर दी गई, एसपी सिटी जितेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू है इसीलिए प्रदर्शन की अनुमति नहीं है । पुलिस प्रशासन ने बैरीकेडिंग लगाकर सपा कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश भी की जिसके चलते कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए । जिसके बाद सपाई नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट गेट पर पहुँचे जहां सपाईयों ने अपना ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन खत्म किया । इसको लेकर प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली ...

CAA Protest : नागरिकता कानून के खिलाफ यूपी में आज विरोध प्रदर्शन, पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू

चित्र
लखनऊ जनमत । उत्तर प्रदेश में आज 19 दिसंबर को नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन है। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। डीजीपी ओपी सिंह ने बुधवार को देर रात वीडियो कांफ्रेंसिंग करके सभी पुलिस कप्तानों को दिशानिर्देश दिए। डीजीपी ओपी सिंह ने देर रात ट्विट कर बताया कि 19 दिसंबर 2019 को पूरी प्रदेश में धारा 144 लागू रहेगी और किसी भी भी सभा के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है। कृपया कोई भी व्यक्ति किसी भी सभा में भाग ना लें। माता-पिता से भी अनुरोध है कि वे अपने बच्चों की काउंसलिंग करें। प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू होने और पूर्व अनुमति के बगैर सभी प्रकार के कार्यक्रमों पर रोक होने के कारण सपा के प्रदर्शन की कोशिश से टकराव की आशंका है। उधर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। डीजीपी की वीडियो कांफ्रेंसिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हो रही है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने डीजीपी ओपी सिंह और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के अलावा एसटीएफ और एटीएस के आला अफसरों को भी बुलाया था। उन्होंने घटनाओं पर नार...

इटावा नुमाइश : 19 दिसंबर को होगा मुशायरा, हिलाल बदायूंनी करेंगे निजामत

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । इल्मों अदब के फन से जिले के नाम को देश भर में रोशन करने वाले हिलाल बदायूंनी हिलाल एक बार फिर अॉल इण्डिया मुशायरे की निजामत करने जा रहे हैं । यह मुशायरा इटावा में चल रही नुमाइश में 18 दिसंबर को होगा । यह मुशायरा कई वजह से हिंदुस्तान भर मे बहुत बहुत अहम और बावक़ार है क्योंकि इसमें उर्दू दुनिया के तमाम नायाब गुल एक रात एक जगह मौजूद रहेंगे । इन सब रौशन सितारों के साथ हिलाल बदायूंनी भी नुमाइंदा हो सकेगे । जानकारी के अनुसार मुशायरा में डॉ राहत इंदौरी, मोहतरमा अंजुम रहबर, डॉ नवाज़ देवबंदी, जनाब जौहर कानपुरी, जनाब मंज़र भोपाली, मोहतरमा शबीना अदीब, जनाब हाशिम फिरोजाबादी, जनाब महशर आफरीदी, जनाब इक़बाल अशहर, जनाब हसन काज़मी, जनाब सुंदर मालेगांवी, जनाब सरवर कमाल, जनाब अली बाराबंकवी, मोहतरमा गुलेसबा फतेहपुरी, जनाब काशिफ अदीब शिरकत करेंगे । वहीं निज़ामत हिलाल बदायूँनी करेंगे ।

CAA : शहर की जामा मस्जिद पर हज़ारों मुसलमानों ने किया विरोध, मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

चित्र
बदायूँ जनमत । नागरिकता संशोधन कानून का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है । आज शहर की जामा मस्जिद पर मुस्लिमों ने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया । खानकाह आलिया कादरिया के बलिअहद मौलाना अतीफ मियाँ कादरी और दीगर उलेमाओं ने एनआरसी और नागरिकता संशोधन बिल को लेकर तकरीर की । साथ ही शांति बनाए रखने की अपील की, यहां पर मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क दिखाई दिया और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ ही पीएससी भी तैनात कर दी गई । लगभग साढ़े 11 बजे सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपने के साथ ही प्रदर्शन समाप्त हो गया । इस बीच काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस के रूप में शहर के मुख्य मार्गों से नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंच गए । इसके बाद प्रदर्शनकारी शांति पूर्वक लालपुल से होते हुए दोबारा कबूलपुरा में पहुंचे । सूचना पाकर डीएम कुमार प्रशांत और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए । हालांकि प्रदर्शनकारियों द्वारा कोई भी उग्र हरकत नहीं की गई । एहतियातन पुलिस फोर्स को संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दिया गया है । इस दौरान सपा नेता फखरे अहमद शोब...

CAA : दरगाह आला हजरत से नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ बायकॉट का ऐलान

चित्र
बरेली जनमत । दरगाह आला हजरत से नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ आवाज उठी है । काजी-ए-हिंद व जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष असजद रजा खां कादरी ने बिल की निंदा की है। उन्होंने इसे संविधान को बदलने की नापाक कोशिश करार दिया है। साथ ही गृह मंत्री के बयानों पर भी विरोध जताया है । मंगलवार को मुसलमानों के सुन्नी मरकज दरगाह आला हजरत की ओर से असजद रजा खां कादरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक बार फिर संसद में पास हुए बिल से मौलिक अधिकारों के अनुच्छेद 14 व 15 का उल्लंधन किया है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के फैसले और बयानों की निंदा करते हुये कहा कि हमारे तीन मुस्लिम पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों को सताया जा रहा है। इसलिए वह उन्हें भारत की नागरिकता देना चाहते हैं। जिस कारण से इस बिल में मुस्लिमों को शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यह मामला हिन्दू-मुस्लिम का नही देश के संविधान का है। उन्होंने कहा कि देश कानून से चलेगा तानाशाही से नही। यह जानकारी जमात के मीडिया प्रभारी समरान खान ने दी है । बिल का विरोध कर रहे लोगों की प्रशंसा की... काजी...

प्रदर्शन की सूचना पर खानकाहे आलिया कादरिया पहुंचे डीएम और एसएसपी, शांति की अपील

चित्र
बदायूँ जनमत । शांति एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए डीएम व एसएसपी ने एसपी सिटी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम निवास शर्मा के साथ जनपद के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर लोगों से अमन और चैन बनाए रखने की अपील की। मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने खानकाहे आलिया कादरिया में पहुंचकर काजी-ए-ज़िला हजरत सालिम मियाँ से मुलाकात की और ककराला में एनआरसी और सीएबी के लिए हो रहे प्रदर्शन का जायजा लिया । दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने जनता से कहा कि आप प्रशासन का अभिन्न अंग है । जनपद में खुशहाली का माहौल कायम रखें । वहीं चर्चा है कि कल शहर में बिल के खिलाफ ख़ानक़ाह कादरिया की ओर से प्रदर्शन किया जायेगा । इसकी सूचना पर प्रशासन ने खानकाह पहुंचकर शांति बनाये रखने की अपील की है । काज़ी ए जिला हज़रत सालिम मियाँ से मुलाकात करते हुए डीएम व एसएसपी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

बदायूं : बालू से भरी ट्रेक्टर ट्राली ने बच्चे को रौंदा, मौत / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा बिनावर में थाने के ठीक बरावर में गांव मोहम्मदपुर को जाने वाले रोड पर एक साइकिल सवार बालक नफीस (10) पुत्र रफीक अहमद को बालू से भरे एक ट्रेक्टर ट्राली ने कुचला दिया। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने गम्भीर हालत में बच्चे को बरेली इलाज को भेजा । घायल बच्चे की बरेली ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई । जानकारी के अनुसार मृतक बच्चा नफीस बिनावर कस्बे में सिलाई का काम सीखने आता था । रोज की तरह आज भी बच्चा सिलाई की दुकान से शाम करीब 5 बजे अपनी साइकिल से अपने गांव मोहम्मदपुर बिहार घर जा रहा था । उधर गांव मोहम्मदपुर रोड पर सामने एक टैक्टर ट्राली बालू से भरी तेज गति से आ रही थी । जिसने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया और बालू से भरी ट्राली का पहिया बच्चे के सीने पर उतर गया । दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर घायल अवस्था में बरेली इलाज को भेज दिया । बरेली ले जाते समय रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई । बच्चे की मौत पर परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है । वहीं टैक्टर ट्राली पुलिश के कब्जे है । बदायूं से शिवेंद्र यादव की रिपोर्ट

बदायूं : CAB के विरोध में ककराला में बाजार बंद, प्रदर्शन

चित्र
बदायूँ जनमत । नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में मंगलवार को कस्बा ककराला में शाह सकलैन अकेडमी के अध्यक्ष मुमताज मियाँ की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज ने प्रदर्शन किया । हजारों की भीड़ ने बाजार को बंद करा दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन में उन्होंने कहा यह बिल पूरी तरह से संविधान की धारा 14 के विपरीत है । इस बिल की मदद से किसी भी विदेशी को बिना किसी परीक्षण के देश में नागरिकता मिल जाएगी। साथ ही इस बिल का प्रयोग देश विरोधी ताकतें कर सकती हैं। बिल में धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश की गई है। जो देश की अखंडता के लिए खतरा है। हम सभी लोग देश की एकता अखंडता के लिए न्योछावर होने के लिए तैयार हैं । इसके बाद एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपा गया । इस दौरान मौलाना रिफाकत सकलैनी, मुफ्ती फहीम सकलैनी, आमिल सकलैनी, महबूब सकलैनी, फईम खाँ, हामिद अली खाँ राजपूत आदि मौजूद रहे । उधर शहर में जामा मस्जिद के पास भी प्रदर्शन की खबरें आती रहीं । वहीं चर्चा है कि कल खानकाहे आलिया कादरिया के बलिअहद अतीफ मियाँ की सदारत में इस बिल का विरोध दर्ज कराया जायेगा । ककराला में बि...

जामिया और एएमयू के छात्रों पर राजनीति ना करें विपक्ष : आसिफ सैफी

चित्र
उत्तर प्रदेश जनमत । नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी को लेकर देश के मौजूदा हालात के मद्देनजर आज हिंदू मुस्लिम एकता समिति के प्रदेश सचिव आसिफ सैफी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि CAB बिल के द्वारा भारत सरकार अपनी नाकामी छुपाना चाहती है । इसीलिए मोदी सरकार भारतवासियों के ऊपर जबरन यह बिल थोपना चाहती है । जिससे भारत की गिरती अर्थव्यवस्था पर कोई सवाल ना उठाएं । CAB  बिल को अमित शाह ने धार्मिक रूप देकर देश में 1893 वाली नीति अपनाई है। बांटो और राज करो । जोकि अंग्रेजों ने रानी विक्टोरिया की चिट्ठी के बाद अपनाई थी। आज वही देश-विदेश में घूमकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी अपना रहे हैं । CAB  बिल एक ऐसा बेल है जिसे भारत की जनता नहीं चाहती कि यह लागू हो। लेकिन लोकसभा और राज्यसभा में अधिक वोट मिलने की वजह से इसे लागू करने की पूरी कोशिश की गई हैं । CAB और NAR लागू करने से भारत के मुस्लिम को ही नहीं बल्कि भारत के अन्य धर्मों के साथ साथ  भारत को भी नुकसान होगा, बस इसी के चलते सर्वाधिक भारत के शिक्षित युवा बाहर निकल कर आए हैं। उन शिक्षित युवाओं को रोकने के लिए प्रशासन...

गाँधी ग्राउंड में धरने पर बैठे काँग्रेसी : देश में लोकतंत्र नहीं तानाशाही है - ओंमकार सिंह

चित्र
बदायूँ जनमत । जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की घटना को लेकर आज कांग्रेसियों ने गांधी स्मारक, गांधी पार्क में पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देशानुसार एवम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय आव्हान पर साय 5:00 बजे से 6:30 बजे तक सांकेतिक धरने पर बैठे । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि सरकार ने संविधान पर हमला किया है । बच्चों पर हमला किया है, यूनिवर्सिटी के अंदर घुस कर हमला किया है । उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र नहीं तानाशाही है । नागरिकता कानून संविधान के खिलाफ है, इसके लागू करके सरकार गलत कर रही है. कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक सदस्य इसके लिए लड़ेगा, पार्टी छात्र के साथ खड़ी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य मुन्ना लाल सागर, पीसीसी सदस्य सुरेश राठौर, गौरव सिंह राठौर ने कहा कि सरकार ने संविधान को एक झटका दिया है. यह राष्ट्र की आत्मा पर हमला है, युवा राष्ट्र की आत्मा हैं. विरोध करना उनका अधिकार है. उन्होंने कहा कि आपने उनकी लाइब्रेरी में प्रवेश किया, उन्हें बाहर निकाला और उनकी पिटाई की. यह अत्याचार है । युवा का...

CAB को लेकर इमरजेंसी जैसे हालात : सैदपुर में विरोध की पोस्ट करना पड़ा मंहगा, तीन युवकों को जेल

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । उत्तर प्रदेश के ज़िला बदायूँ से खबर आ रही है कि तहसील बिसौली के क़स्बा सैदपुर में एक समुदाय विशेष के कुछ युवाओं ने 14 दिसंबर को एनआरसी और कैब के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन के साथ सैदपुर बंद का आह्वान किया था । यह सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होते ही थाना पुलिस हरकत में आ गई । उधर एसडीएम बिसौली सीपी सरोज ने कुछ युवाओं को शांतिभंग करने का नोटिस जारी कर रात में ही तीन युवकों को गिरफ्तार करा लिया । एसडीएम द्वारा कस्बे में मुस्लिम समुदाय को CAB तथा NRC के विरुद्ध शान्ति पूर्वक प्रदर्शन करने से रोक दिया गया । वहीं मुस्लिम समुदाय की सय्यद जाति से सम्बन्ध रखने वाले तीन युवाओं पर जिनमें से एक नाबालिग़ भी बताया जाता है पुलिस प्रशासन द्वारा जेल भेजा गया । हालांकि वहाँ धारा 144 लागू है । लेकिन सवाल है कि CAB को लेकर जिलेभर में विरोध दर्ज किया जा रहा है । मात्र सैदपुर ही ऐसा कस्बा क्यों जहाँ के निवासियों को उनके संवैधानिक अधिकारों से बंछित ही नहीं किया गया बल्कि सोशल मीडिया पर सैदपुर बंद की पोस्ट को शेयर करने पर स्थानीय पुलिस द्वारा जेल भी भेजा गया । इस प्रकरण को लेकर जेएनयू से ए...

शाह सकलैन अकेडमी की इस्लामनगर यूनिट ने जरूरतमंदों को कम्बल बाँटे / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
बदायूँ जनमत । हज़रत शाह सकलैन अकेडमी अॉफ इण्डिया की इस्लामनगर यूनिट की जानिब से एक प्रोग्राम मछली बाज़ार में हुआ । प्रोग्राम का आगाज़ नातो मनकबत से हुआ । प्रोग्राम में ज़रूरत मंदो को कम्बल तकसीम किये गए । प्रोग्राम के महमाने खुसूसी अकेडमी के जिलाध्यक्ष अली फरशोरी, एसएसआई जसवीर सिंह, धरवेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष अख्तर सकलैनी रहे । जिलाध्यक्ष अली फरशोरी ने अकेडमी के होने वाले प्रोग्राम ज़रूरत मन्दो बच्चियों के निकाह, फ्री मेडिकल कैंप और ज़रूरत मन्दो  की मदद आदि पर रोशनी डाली । इस मौके पर नगर अध्यक्ष इस्लामनगर अतौररहमान सकलैनी, गुलाम मुस्तफा, असलम भाई, वासीन भाई, सभासद तालिब कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे । जरूरतमंदों को कम्बल वितरण करते हुए अकेडमी के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

बदायूं : जीशान फारुकी बने प्रसपा यूथ जिलाध्यक्ष

चित्र
बदायूँ जनमत । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के दिशा निर्देश पर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के दौरी नरोत्तमपुर गांव निवासी ज़ीशान फारूकी को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया यूथ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । यूथ के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र राजेश गुप्ता उर्फ नीलू भैया के द्वारा छात्र नेता ज़ीशान फारूकी को जिला अध्यक्ष का दायित्व सौपा गया है । वहीं नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ज़ीशान फारूकी ने बताया कि वह अपने दायित्वों का निर्वाहन सदैव निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ करेंगे । पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे । उनके जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर वाहिद, मुशाहिद, आकाश, फरमान, शादाब, नवनीत  विनोद, शराफत आदि ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और हर्ष व्यक्त किया । नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए लोग : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313

CAB के विरोध में सड़क पर उतरे सहसवानवासी, राष्ट्रपति से बिल पर हस्ताक्षर न करने की मांग

चित्र
सहसवान, बदायूँ जनमत । नागरिकता संशोधन बिल राज्य सभा मे पेश होने के बाद देश भर मे हो रही प्रति क्रियाओं के फलस्वरूप आज बाद नमाजे जुमा कस्बा सहसवान के मौहल्ला शहबाजपुर मे जामा मस्जिद के पेश इमाम कारी खलीक उर्रहमान के नेतृत्व मे नगर के मुस्लिम बुद्धजीवी उलेमाओं ने नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी लाल बहादुर को ज्ञापन सौंपा । मुस्लिम समुदाय ने ज्ञापन के द्वारा राष्ट्रपति से नागरिकता संशोधन बिल पर हस्ताक्षर न करने की अपील की है । सहसवान के मौहल्ला शहबाजपुर मे जामा मस्जिद के पेश इमाम कारी खलीक उर्रहमान ने कहा देश मे संशोधन बिल पास होने से आराजकता का महौल बनेगा । इसलिए उन्होने राष्ट्रपति से केंद्र सरकार द्धारा राज्य सभा मे नागरिक संशोधन बिल पास कराए जाने के बाद राष्ट्रपति की मोहर लगाए जाने के लिए भेजे गए बिल पर हस्ताक्षर न करने की अपील राष्ट्रपति महोदय से की है । जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान ने कहा कि नागरिकता संशोधन राज्य सभा मे पारित होना देशहित मे अच्छा नही है तथा भारतीय संविधान और भारत की एकता अखडंता व भारत की गंगा जमुनी तहजीब व धार्मिक भेदभा...

CAB - मज़हब को बुनियाद बनाकर बने कानून से संविधान निर्माताओं का अपमान है : सैय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी

चित्र
लखनऊ जनमत । आल इंडिया उलमा व माशाईख बोर्ड के अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फ़ोरम के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने लखनऊ में नागरिकता संशोधन बिल पर कहा है कि मज़हब को बुनियाद बना कर अगर कोई कानून बनाया जाता है तो यह भारत के संविधान के साथ संविधान निर्माताओं का अपमान है । उन्होंने कहा कि यह देश के मुसलमानों का मसला नहीं है बल्कि हर उस सच्चे भारतीय का मसला है जो भारत के संविधान में विश्वास रखता है क्योंकि हमें एक देश के रूप में बांधे रखने वाला संविधान ही है, हज़रत ने स्पष्ट कहा कि यह डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का अपमान है या फिर दलितों के खिलाफ कोई घिनौनी साजिश क्योंकि आसाम में जिस तरह ज़्यादा तर एनआरसी के कारण अपनी नागरिकता साबित न कर पाने वाले दबे कुचले हुए लोग ही हैं जबकि मुसलमानों की संख्या मात्र 5 लाख ही है अगर यह पूरे देश में लागू होता है तो दलित और आदिवासी समुदाय सबसे अधिक पीड़ित होगा । और अगर वह नागरिकता नहीं साबित कर सका तो भ्रष्ट तंत्र उसके पूरे जीवन की कमाई मात्र नागरिकता के नाम पर खा जाएगा । क्योंकि यह बात जगजाहिर है कि छोटी छोटी सरकारी योजनाएं गरीबों तक बिना रिश्वत के न...

गुवाहाटी में नागरिकता बिल का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की फायरिंग, तीन की मौत

चित्र
नई दिल्ली जनमत । संसद द्वारा नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill) पास किए जाने के बाद से ही उत्तर पूर्व के राज्यों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच गुवाहाटी में नागरिकता बिल का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने फायरिंग की जिसमें कम से कम तीन की मौत हो गई. यह घटना तब भी हुई जब संसद द्वार बुधवार को नागरिकता बिल को मंजूरी दिए जाने के बाद शहर में लगाए गए कर्फ्यू की अवहेलना में हजारों प्रदर्शनकारियों ने शहर की सड़कों पर प्रदर्शन किया । इससे पहले आज ही सरकार ने असम के 10 जिलों में इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को अगले 48 घंटों के लिए बढ़ा दिया और चार इलाकों में सेना के जवानों को तैनात किया है. इस बिल के खिलाफ उत्तर पूर्व के शहरों में हज़ारों लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं । बुधवार के हिंसक प्रदर्शन के बाद गुरुवार को भी गुवाहाटी में लोगों ने कर्फ्यू का उल्लंघन किया । इससे पहले भी गुवाहाटी के उपनगरीय इलाकों में पुलिस के फायरिंग की भी ख़बरें आई हैं । प्रदर्शनकारियों पर गैस के गोले दागती हुई गोवाहाटी पुलिस : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

सरकार नागरिकों की समस्याओं को हल करने के बजाय अनावश्यक कानून बना रही है : डॉ यासीन उस्मानी

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और इस्लामिक इन्टेलेक्चुअल बोर्ड आॅफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डॉ यासीन अली उस्मानी ने जनमत एक्सप्रेस न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में नागरिक संशोधन विधेयक को लेकर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नागरिक संशोधन विधेयक 2019 एक दम संविधान मूल भावनाओं के खिलाफ है । उन्होंने कहा कि यह विधेयक संविधान की धारा 14 15 16 और  दूसरी कई एक धाराओं की अनदेखी कर लाया गया है । यह खुले तौर पर समाज को धर्म के नाम पर बांटता हुआ दिखाई दे रहा है । यह विधेयक मुस्लिम समुदाय को नजरअंदाज करके लाया गया है । इसलिए इसमें संप्रदायिकता का रंग साफ दिखाई देता है इस विधेयक का स्वरूप इस बात को स्वयं प्रकट करता है कि यह सत्ताधारी पार्टी द्वारा अपने सियासी हितों को साधने के लिए लाया गया है । देश में बढ़ती हुई आबादी पहले से ही चिंता का विषय बनी हुई है । देश में लगातार बेरोजगारी एक भयंकर समस्या का रूप लेती जा रही है. संसाधन सीमित होते जा रहे हैं अपने ही देश के नागरिकों को जीवन से जुड़ी बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही है अभी भी लोग आज भी देश ...

कुल की रस्म के साथ हज़रत मज़ाक मिया साहब का उर्स संपन्न

चित्र
बदायूँ जनमत ।  शहर के सागरताल रोड स्थित हज़रत मज़ाक मिया साहब का उर्स शरीफ संपन्न हुआ । जिसमें देश विदेश से सैकड़ों अकीदतमंदों ने आकर शिरकत की । बाद नमाज़ जोहर 12 रबी उस्सानी को दरगाह पर बड़ी शानों शौकत के साथ उर्स मनाया गया । वहीं कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन हुआ ।  दरगाह के सज्जादानशी ने मुल्क वह कौम की सलामती के लिय दुआ की । फात्हाख्वानी के बाद तब्बरुकात तकसीम किया गया । देर रात कव्वाली का प्रोग्राम भी चला, जिसमें कव्वालों ने अपना कलाम पेश किया । यह जानकारी सोहेल फरशोरी ने दी । खानकाह हज़रत मज़ाक मियाँ : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

धर्म के आधार पर सरकार इस काले कानून को वापस ले : मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी

चित्र
पीलीभीत जनमत । ख्वाजा इमाम इस्लामिक ट्रस्ट के अध्यक्ष कादरी दारुल इफ्ता के काजी व मुफ्ती हजरत मौलाना मुफ़्ती नूर मो0 हसनी कादरी ने नागरिकता सन्शोधन विधेयक पर कड़ी निन्दा जताते हुए कहा कि यह कानून देश के इतिहास व हमारे शानदार संविधान पर खुला हमला है जो धर्म को आधार बनाकर बनाया जा रहा है । मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी कादरी ने कहा है कि इस कानून में बेसहारों को सहारा देने की बजाय उनके धर्म के आधार पर हद मुकर्रर करके निहायत ही घिनौनी सोच जाहिर कि है जो साम्प्रदायिकता के उरुज को जाहिर करती है । उन्होंने कहा है कि इस तरह के काले कानून की जितनी भी निन्दा की जाए कम है हम सब हिन्दुस्तानियों का फर्ज है कि इस तरह के सन्विधान विरोधी चीजों का एक जुट होकर पुर जोर विरोध करें ताकि हमारे देश की खूबसूरत संस्कृति व शानदार संविधान महफूज़ रहे ताकि बगैर किसी भेद भाव के मजबूरो व मजलूमो के साथ इन्साफ हो सके । सरकार से हम माग करते हैं कि के धर्म के आधार पर बन रहे इस काले कानून को तत्काल रुप से वापस लिया जाए और इन्साफ की बुनियाद पर सन्विधान के दायरे में कानून बनाया जाए । जिससे देश की धर्मनिरपेक्ष छवि महफूज रह सके...

बदायूं के नाले में खोपड़ी के बल मिला युवक, पास जाकर देखा तो हो चुकी थी मौत

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर में बदायूं-बरेली रोड पर गोपाल टाकीज के समीन नाले में युवक का शव सिर के  बल पड़ा मिला। युवक की नाले में लाश पड़ी देख वहां के लोगों ने पुलिस को खबर की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकला तो उसकी शिनाख्त जालंधरी सराय निवासी शरीक हुसैन 35 वर्ष के रूप में हुई। युवक नाले में कैसे गिरा पुलिस अपने कयास लगा रही है। पुलिस का कहना है कि युवक शराब के नशे में नाले में गिरा और परिवारजन इसे हत्या बता रहे है । जानकारी के मुताबिक शहर के जालंधरी सराय निवासी शरीक हुसैन पुत्र अफजल हुसैन शाम के समय गोपाल टाकीज के पास गया था। देर रात तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो उसकी परिजनों ने तलाश शुरू की। रात भर तलाशने के बाद भी जब शरीक का पत नहीं चला तो परिवार सुबह थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच गोपाल टाकीज के समीप नाले में कुछ लोगों की नजर पड़ी कि एक युवक सिर के बल पड़ा हुआ है केवल पैर ही ऊपर दिख रहे हैं। पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का नाले से निकला तो वह शरीक का निकला। पुलिस का कहना है कि पास ही शराब की दुकान है और युवक शराब पीने ...

मानवता की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य : डीपी भारती

चित्र
बदायूँ जनमत । श्रमिक समाज शिक्षा संस्थान द्वारा मानव अधिकार दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री डीपी भारती एडवोकेट रहे तथा अध्यक्षता डॉ मनवीर सिंह प्रवक्ता दास कॉलेज अध्यक्ष बाल कल्याण समिति तथा संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अकील खान ने किया । मुख्य अतिथि डीपी भारती ने कहा कि आज समाज के अंदर हर व्यक्ति अपने लाभ के लिए पैसा, समय खर्च करना चाहता है । ऐसे कार्यक्रम समाज में जागरूकता पैदा करते हैं । आज अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस है । दुनियाभर में इसे हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाता है । आज ही के दिन साल 1948 में संयुक्त राष्ट्र सामान्य महासभा ने मानव अधिकारों को अपनाने की घोषणा की थी, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा साल 1950 में की गई । मानवाधिकार दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और भेदभाव को रोकना है । मानवाधिकार वह मूलभूत अधिकार हैं जिनकी वजह से मनुष्य को नस्ल, रंग, जाति, धर्म, लिंग, भाषा, राष्ट्रीयता और अन्य विचारधारा आदि के आधार पर प्रताड़ित नहीं किया ज...

उन्नाव कांड की पीड़िता और दिल्ली में अग्निकांड में मरे मजदूरों के लिए काँग्रेसियों ने की शोकसभा

चित्र
बदायूँ जनमत । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय आव्हान पर उन्नाव कांड की पीड़िता के आकस्मिक निधन एवम दिल्ली में हुई अग्निकांड में 43 मौतों पर आज जोगीपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष साजिद अली की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया । शोकसभा के पश्चात दो मिनट मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गई । शोकसभा में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधायक एवम रैली प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह, अरशद ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नही रह गयी है, बलात्कार व लूट जैसे अपराध अपनी चरम सीमा पर हैं। उन्नाव के बाद बुलंदशहर, इलाहाबाद और कानपुर इसका जीता जागता उदाहरण है । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी निवर्तमान महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द हैं कि न्यायालय से आकर पीड़िता को जला दिया, यदि सरकार समय से इन अपराधियों पर सख्ती करती तो इस प्रकार की घटना से देश और प्रदेश शर्मसार नहीं होता । कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व सम्पूर्ण सुरक्षा की मांग करती है, इस...

अपनी दशकों पुरानी मांग पर 11 दिसंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर आंदोलन करेगीं 17 अति पिछड़ी जातियाँ

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । राष्ट्रीय आरक्षण आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रजापति ने एक प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से 17 अति पिछड़ी जातियों के लोगों से 11 दिसंबर की सुबह 10 बजे दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित धरना प्रदर्शन में हिस्सेदारी लेने की अपील की है । उन्होंने कहा कि 24 जून 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार ने 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश दिया था किंतु, बाद में प्रदेश सरकार ने अपने ही आदेश को निरस्त कर दिया । जिससे सामाजिक आर्थिक, शैक्षिक रूप से अति पिछड़ी 17 जातियां कुम्हार, प्रजापति, केवट, निषाद धीवर, बिंद, भर, राजभर, बाथम तोरहा, धीमर, गोडिया, मांझी, मछुआ का भविष्य अंधकारमय हो गया तथा उनकी  आशाओं पर तो  पानी फिर  गया । उन्होंने कहा पिछली प्रदेश सरकारों ने उन्हें अनुसूचित जाति की श्रेणी में रखने की संस्तुति केंद्र सरकारों को भेजी किंतु उन्हें हमेशा ठंडे बस्ते में रख दिया गया और कोई कार्यवाही नहीं की गई । इससे क्षुब्ध होकर महासंघ ने अपनी दशकों पुरानी मांग के समर्थन में 11 दिसंबर को दिल्ली जंतर मंतर पर सुबह 10 बजे से एक विशाल धरना प्रदर्श...

बदायूं में गंगा एक्सप्रेस-वे निकालने की कवायद शुरू, खगांलने जाने लगी सूची

चित्र
बदायूँ जनमत । मेरठ से प्रयागराज तक बनाए जाने वाला गंगा एक्सप्रेस वे बदायूं के किन गांवों से होकर गुजरेगा। यह हर कोई जानने के लिए उत्सुक है। शनिवार को लोग अपने परचित कानूनगो और लेखपालों के पास गंगा एक्सप्रेस वे जद में आने वाले गांवों के नाम जानने के लिए पहुंचते रहे। तहसील में भी सूची देखने वालों की भीड़ रही।डीएम कुमार प्रशांत द्वारा मेरठ से प्रयागराज से तक बनाए जाने वाला गंगा एक्सप्रेस वे को लेकर जिले के 195 गांवों की भूमि की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। गंगा एक्सप्रेस वे को लेकर माफिया सक्रिय होने लगे थे, जो कि आगामी समय में भूमि अधिग्रहण के दौरान अधिक मुआवजा लेने के चक्कर में भूमि खरीद की फिराक में थे । डीएम ने बिसौली तहसील के 94, सदर तहसील के 39, दातागंज तहसील के 62 गांवों की भूमि ब्रिक्री पर रोक लगाई है। इधर भूमि बिक्री पर रोक लगते ही हर कोई जानने की कोशिश कर रहा है, कि एक्सप्रेस वे किधर ने निकलेगा और कौन-कौन से गांव इसकी जद में शामिल हांगे। ऐसे में लोग डीएम द्वारा 195 गांवों की भूमि बिक्री पर रोक लगाने की खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद गांवों की सूची खं...

उन्नाव कांड : पीड़िता के निधन पर सपा कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन, यूपी सरकार को घेरा

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के प्रांतीय आवाहन पर उन्नाव कांड की पीड़िता के आकस्मिक निधन पर आज सपा जिला कार्यालय पर पूर्व विधायक आशीष यादव की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया । शोकसभा के पश्चात दो मिनट मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गई । शोकसभा में पूर्व विधायक आशीष यादव व डी0 सी0 बी0 के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम कोई चीज़ नही रह गयी है, बलात्कार व लूट जैसे अपराध अपनी चरम सीमा पर हैं। उन्नाव के बाद बुलंदशहर, इलाहाबाद और कानपुर इसका जीता जागता उदाहरण है । उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय मे अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द हैं कि न्यायालय से आकर पीड़िता को जला दिया, यदि सरकार समय से इन अपराधियों पर सख्ती करती तो इस प्रकार की घटना से देश और प्रदेश शर्मसार नहीं होता।समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व सम्पूर्ण सुरक्षा की मांग करती है, इसी के साथ साथ आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर से कार्यवाही की मांग करती है जिससे भविष्य में इस तरह के कुकृत्यों को क़रने की किसी भी हैवान की हि...