संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्राइवेट बस मालिकों की बैठक: बोले लॉकडाउन के कारण स्टाफ भुखमरी की कगार पर, कल डीएम से मिलेंगे

चित्र
बदायूँ जनमत।  जिला बस ऑपरेटर यूनियन की एक बैठक प्राइवेट बस स्टैंड स्थित कार्यालय पर आयोजित हुई। बैैैठक अनलॉक 1 में बसों के संचालन हेतु जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए की गयी। जिसमे की सभी मालिकान ने तीन महीने से लॉकडाउन के कारण बसों के न चल पाने के कारण बसों पर आश्रित बस स्टाफ के आर्थिक संकट से रहे व्यथा के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि बस संचालन न होने के कारण आज हमारा बस स्टाफ भुखमरी के कगार पर है। हम लोग भी जो मध्यम वर्ग से आते है अपना व्यापार खोने के कारण बहुत आर्थिक संकट से गुजर रहे है और लगता भी नही है हमारा व्यापार पुनः पटरी पर आ पायेगा। जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा जब तक कि कोरोना की कोई वैक्सिक नही बन जाती तब तक जीवन और व्यापार इस कोरोना महामारी के साथ चलाना पड़ेगा। अनलॉक 1 की गाइडलाइंस की चर्चा करते हुए कहा कि गाइडलाइन में परिवाहन सेवाएं चालू तो की गई है परंतु हर जनपद के जिलाधिकारी के अनुमति एवम संचालन नीति निर्धारण जिलाधिकारी द्वारा किये जायेंगे। इस संबंध में टेलीफोन से जिले के परिवाहन अधिकारियों से भी वार्ता की गई। अन्तोगत्वा तय ...

जेठ दशहरा मेला पर्व पर नहीं होगा गंगा स्नान, घर में ही स्नान करने की अपील

चित्र
बदायूँ जनमत। उसहैत क्षेत्र में बह रही गंगा नदी पर आयोजित होने वाला गंगा स्नान कार्यक्रम लाकडाउन व धारा 144 के चलते नहीं हो पायेगा। जिला प्रशासन के निर्देश के परिपालन की जानकारी देते हुए उसहैत थाना प्रभारी अमृतलाल ने बताया कि कल दशहरा मेला पर श्रद्धालु अपने घरों में ही गंगा माँ के नाम से स्नान कर लें, क्योंकि गंगा नदी पर आयोजित होने वाले गंगा स्नान कार्यक्रम लाकडाउन के चलते नहीं हो पायेंगे। उन्होंने गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं से घर में ही स्नान करने की अपील की है।

अलर्ट : ककराला में उर्स को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, सभी लिंक रोड और मैन मार्ग बंद

चित्र
बदायूँ जनमत।  ककराला में हजरत शाह शुजाअत मियाँ रहमतुल्लाह अलैह के उर्स कि तारीख और रिवायत को लेकर प्रशासन सतर्क और सजग है तथा देश में किसी तरह का आयोजन अभी प्रतिबंधित है। हालाँकि इंतजामियाँ कमेटी के सदर प्रशासन से पहले ही अपनी मंशा जाहिर कर चुके है और धर्मसमाज से उर्स में भीड़ भाड़ की मनाही व घर में ही अक़ीदत करने की अपील भी कर चुके है।  उधर लॉकडाउन और जिले में धारा 144 लागू होने की वजह से जिला प्रशासन ने उर्स में भीड़ को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये हैं। जिसके चलते से प्रशासन ने ककराला से जुड़ने वाले सभी लिंक रोड व जनपदीय मार्गों, मेन रोड व आस पास की ग्राम पंचायतों के मुहानों तथा आयोजन स्थल के आस पास कई बेरिकेटिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की है। लॉकडाउन के कारण उर्स में भीड़-भाड़ रोकने को ककराला नगर पालिका के ईओ की ओर से भी मुनादी करा दी गई है। प्रशासन द्वारा अहतियात के तौर पर कई चेक पॉइंट और पुलिस पिकेट की तैनाती व बेरियल की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आगामी 1 व 2 जून को जिला प्रशासन की ओर से आयोजन स्थल व नगर में दस महिला आरक्षी, पाँच थाना प्रभारी, 20 उपनिरीक्षक,...

भारतीय किसान यूनियन तहसील अध्यक्ष अनीस अहमद का निधन, लोगों ने दी श्रदांजलि

चित्र
बदायूँ जनमत।  उसहैत क्षेत्र के गाँव बीलामई निवासी भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष अनीस अहमद का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह करीब 55वर्ष के थे। सूचना पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव राजाराम शर्मा, जिला प्रवक्ता हबलदार सिंह कश्यप, राजेश शाक्य, तारामल, नेकराम राजपूत आदि ने उनके निधन को यूनियन की अपूर्णीय क्षति बताया और शोक संतप्त परिवार के संवेदना व्यक्त की। फाइल फोटो - भाकियू नेता अनीस अहमद : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

समर्थन : बिजली कर्मचारियों के विरोध पर रोक लोकतंत्र की हत्या - अजीत यादव

चित्र
बदायूँ जनमत। लोक मोर्चा ने मोदी सरकार द्वारा प्रस्तावित इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2020 का विरोध किया है। मोर्चा के संयोजक अजीत सिंह यादव ने 1 जून को बिजली कर्मचारियों द्वारा घोषित काला दिवस और उनके आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि यह बिल जनविरोधी है। उन्होंने योगी सरकार द्वारा बिजली कर्मचारियों के 1 जून के सांकेतिक विरोध और काला दिवस पर रोक को लोकतंत्र की हत्या करार दिया। लोक मोर्चा के प्रवक्ता अनिल कुमार ने कहा कि इसके जरिये मोदी सरकार बिजली का निजीकरण कर बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है। इससे किसानों और गरीब उपभोक्ताओं को बिजली की दरों में मिल रही सब्सिडी समाप्त हो जाएगी , बिजली के बिलों में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि होगी और किसानों, मजदूरों, गरीब उपभोक्ताओं और छोटे व्यापारियों को बिजली का बिल चुकाना मुश्किल हो जाएगा। सरकार कोरोना की आड़ में लगातार जनविरोधी फैसले ले  रही है। सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों का निजीकरण कर बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली कर्मचारियों ने  विरोध स्वरूप कल काला दिन मनाने का फैसला किया है, ल...

ककराला उर्स में भीड़ एकत्र होने की भनक पर प्रशासन सतर्क, रास्ते बैरीकेड कर रोकी जाएगी भीड़

चित्र
बदायूँ जनमत। कस्बा ककराला में हजरत पीरो मुर्शिद शाह शुजाअत अली मियाँ रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर 1और 2 जून को उर्स के आयोजन की भनक लगने पर प्रशासन चौकन्ना हो गया है। क्षेत्र में धारा 144 लागू है साथ ही सामूहिक धार्मिक आयोजनों पर शासन की रोक भी जारी है। सिटी मजिस्ट्रेट पारसनाथ मौर्य ने उक्त सामूहिक कार्यक्रम को लेकर पुलिस व अधीनस्थ प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने व भीड़ को रोकने के उपाय किये जाने सम्बंधी निर्देश दिए हैं। श्री मौर्य ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजक मुमताज मियां द्वारा मौखिक रूप से कार्यक्रम निरस्त करने की बात कही है फिर भी इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि परम्परागत रूप से आने वाले लोग स्वप्रेरणा से भी वहाँ एकजुट हो सकते हैं। मजार पर आने वाले लोगों में से कुछ ककराला के स्थानीय लोग एवं निकटवर्ती ग्राम के हो सकते हैं। साथ ही कुछ दूर - दराज से आने वाले जायरीन हो सकते हैं । मजार शरीफ पर किसी भी प्रकार की भीड एकत्र न होने पाये इसलिए यह आवश्यक है कि आने वाली बाहरी भीड व जायरीन को रोकने के लिए ककराला के सभी सम्पर्क मार्गों पर बैरीकेडिंग कर पुलिस बल तैनात किया जाये। जिससे स्...

रोष : सरकारी मदद दिलाने के नाम पर सलमानी समाज से हो रही धन उगाही

चित्र
बदायूँ जनमत। हेेेेयर कटिंग का काम करने वाले सलमानी समाज के लोगों को सरकारी मदद दिलाने के नाम पर धन उगाही का मामला प्रकाश में आया है। वहीं इसकी सूचना मिलने पर अॉल इंडिया जमात ए सलमानी ने रोष व्यक्त किया है।  ऑल इंडिया जमात ए सलमानी (रजि•) के जिला महासचिव इफ्तेखार सलमानी ने कहा कि कुछ लोग घन उगाही ऐसे लोग जल्द से जल्द बाज आ जायें। कुछ लोग संगठन के नाम पर सरकार द्वारा सरकारी मदद दिलाने के नाम पर घन उगाही कर रहे हैं। ऐसे लोग बाज नहीं आए तो ऑल इंडिया जमात ए सलमानी संगठन उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की करायेगा। उन्होंने कहा कि समाज के लोग ऐसे लोगों के झांसे में ना आये। अगर सरकार द्वारा सलमानी समाज को कोई भी मदद आई तो संगठन समाज को सूचित करेगा और मदद दिलाने में सहयोग करेगा। फाइल फोटो - इफ्तेखार सलमानी, जिला महासचिव अॉल इंडिया जमात ए सलमानी : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, पिता ने दी हत्या की तहरीर

चित्र
बदायूँ जनमत।  थाना उसहैत क्षेत्र के गांव सोवरन नगला में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता की मौत हो गई। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  थाना उसहैत क्षेत्र के गांव सोवरन नगला निवासी सुनील की पत्नी फूलन देवी (23) की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की शादी दो वर्ष पहले हुई थी। वहीं ससुराल पक्ष आत्महत्या करने की बात कह रहा है लेकिन मायका पक्ष इसे हत्या की नज़र से देख रहा है। जिला शाहजहाँपुर थाना जलालाबाद के गांव मनोरथपुर निवासी मृतका के पिता नन्हें लाल उर्फ परशुराम की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ताकी मौत के कारण का स्पष्ट पता चल सके।

भाजपा की नियत में जनता को खोट नजर आने लगी, कांग्रेस हेल्पलाइन पोर्टल पर विश्वास जता रही जनता

चित्र
बदायूँ जनमत।  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद के नेतृत्व में भारतीय युवा कांग्रेस के मास्क पहनो इंडिया कैंपेन के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में मास्क का वितरण किये। पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पत्र को लेकर तंज कसा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ जनता तमाम परेशानियों से गुजर रही है और प्रधानमंत्री जी अपने पत्र में कहते हैं कि उनकी सरकार ने उपलब्धियों वाला काम किया है। अगर छह सालों में इनते ही बेहतर कार्य हुए होते तो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के भानु प्रकाश को आत्महत्या का रास्ता नहीं अपनाना पड़ता। उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी पीठ थपथपाने के बजाय जनता की जरूरतों की ओर ध्यान देना चाहिए। प्रियंका गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “एक दुखद घटना में उत्तर प्रदेश के भानु गुप्ता ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। काम बंद हो चुका था। इस शख्स को अपना और माता जी का इलाज कराना था। सरकार से केवल राशन मिला था, ये पत्र शायद आज एक साल के ज...

एक जून से देश भर में अनलाॅक-1 लागू, 8 जून से खुलेंगे मंदिर मस्जिद, स्कूल कालेज भी खुलेंगे

चित्र
नई दिल्ली जनमत। लॉकडाउन से ऊब चुके लोगों के लिए यह खुशखबरी से कम नहीं है। मोदी सरकार ने देश भर में एक जून से लाकडाउन-5 की जगह अनलाॅक-1 की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद लोग पूरे देश में कहीं भी आ जा सकते हैं। 8 जून से शर्तों के साथ धार्मिक स्थल भी खोले जाएंगे। होटल व माल्स भी खोलने की बात कही गयी है। शर्तों के साथ स्कूल भी खोले जा सकते हैं। केंद्र ने उक्त सम्बंध में राज्यों को जिम्मेदारी निर्धारित की है। राज्य सरकारें उक्त आदेश को अपने स्तर से लागू करने के लिए स्वतंत्र हैं।

ई-गुरुकुल कॉलेज में 150 स्टूडेंट का नि-शुल्क ऑनलाइन कोर्स प्रारंभ

चित्र
बदायूँ जनमत।  ई-गुरुकुल कॉलेज के निदेशक विकास माहेश्वरी ने बताया कि कोरोना कोविड -19 को ध्यान में रखते हुए 150 स्टूडेंट को 2 जून से तीन माह का नि-शुल्क कंप्यूटर, ब्यूटिशियन, फैशन डिजाइनिंग, स्ट्रीट लाइट तकनीशियन, वेब डिजाइनिंग आदि ऑनलाइन कोर्स ऑनलाइन करायेगा। इसमें निर्धन, प्रतिभाशाली स्टूडेंट तथा महिलाओ की बरीयता दी जाएगी। इस समय स्टूडेंट अपने कैरियर और शिक्षा को काफी चिंतित भी हैं। सभी संस्थान इस समय पूर्णतया बंद हैं, ये ऑनलाइन प्रशिक्षण में पहली बार इस संस्थान द्वारा कराया जा रहा हैं। छात्रों को संस्थान में आने की आवश्यकता नहीं होगी सभी कोर्स ज़ूम तथा अन्य एप्लीकेशन पर ऑनलाइन होगे। श्री माहेश्वरी ने बताया कि सभी कोर्स रोजगारपरक हैं, तथा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। कोर्स उपरांत सभी छात्र-छात्राओ की रोजगार तथा स्वरोजगार प्राप्त करने लिए यथासम्भव सहायता प्रदान की जाएगी। सभी स्टूडेंट की भारत सरकार तथा राज्य सरकार की सभी योजनाओ से जोड़ा जायेगा, ऑनलाइन कोर्स हेतु स्टूडेंट संस्थान की ईमेल egurukulcollege@gmail.com  तथा व्हाट्स अप्प नंबर - 8218984110 से सीधे संपर्क कर सकता हैं।...

बदायूं में दो और कोरोना पॉजिटिव निकले, अब संख्या हुई 23 - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। जनपद के लिए शनिवार अशुभ साबित हुआ। दो और कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हो गयी है। शनिवार को आयीं कुल 111 रिपोर्ट में 109 निगेटिव हैं।  ब्लॉक कादरचौक के ग्राम पंचायत भमुईया भदसिया के निवासी हैं दोनों मरीज़। अभी 183 सैंपल की रिपोर्ट पैंडिंग में हैं। जिले में कुल मरीजों की संख्या 37 हो गयी है जिनमें 16 ठीक होकर घरों को जा चुके हैं। एक्टिव केस 23 हुए।

कोरोना योद्धा: आइसोलेशन वार्ड में तैनात कांस्टेबल इकरार अली, लोगों को मास्क और साबुन खरीदकर देना बनी दिनचर्या

चित्र
बदायूँ जनमत। जिला अस्पताल चौकी पर तैनात कांस्टेबल इकरार अली खाँ इंसानियत के लिए मिसाल बन चुके हैं। कोरोना महामारी के चलते वह कोरोना आइसोलेशन वार्ड में अपनी ड्यूटी को अंजाम तो देते ही हैं साथ ही हर रोज़ जरूरतमंदों को अपनी जेब से साबुन और मास्क खरीदकर देना उनकी दिनचर्या बन चुकी है।  मूलरूप से जिला पीलीभीत के कस्बा जहानाबाद के रहने वाले इकरार अली खाँ की 1990 में पहली पोस्टिंग रामपुर में हुई थी। वह पिछले ढ़ाई वर्षों से बदायूं जिला अस्पताल चौकी पर हैड़ कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। अपनी इंसानियत और फर्ज को बखूबी निभाने पर इन दिनों वह काफी चर्चाओं में हैं।  कोरोना महामारी के चलते वह जिला अस्पताल में मरीजों आदि के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में लगे रहते हैं। वहीं लोगों को हर हाल में मास्क लगाने के लिए जागरूक भी करते हैं। इसके अलावा इकरार अली खाँ हर रोज़ दर्जनों जरूरतमंदों को अपने पैसों से मास्क और साबुन खरीदकर देते हैं। लोगों का कहना है कि रोज़ाना यह सब करना कांस्टेबल इकरार अली खाँ की दिनचर्या बन चुकी है। अपनी इंसानियत और नेकदिल होने की वजह से इकरार अली लोगों के दिलों में घर...

अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी को खुरपी मारकर किया घायल

चित्र
बदायूँ जनमत।  पति ने अवैध संबंधो के शक मेें पत्नी को गले व हाथ में खुरपी मारकर घायल कर दिया, पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।  उसहैत थाना क्षेत्र के ग्राम बल्ले नगला निवासी मोरपाल ने अपनी बेटी सोनी की शादी कछला के ग्राम अमीरगंज निवासी शिव सहाय के बेटे जसबीर के साथ 5 साल पहले की थी। विगत 27 तारीख की रात करीब 12 बजे जसवीर ने पत्नी सोनी के साथ अवैध संबंधो के शक मे मारपीट की और गले व हाथ पर खुरपी मारकर घायल कर दिया। पीड़िता द्वारा घटना की तहरीर उसहैत थाना पुलिस को दी गई है। थाना प्रभारी अमृतलाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल सोनी घटना की जानकारी देती हुई : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

सारे वादे फेल: उसहैत के क्वारंटीन सेंटर पर घर से आता है खाना, 4 साल का मासूम भी है क्वारंटाइन - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। उसहैत के क्वारंटीन सेंटर पर अव्यवस्था इस कदर हावी कि प्रशासन के सारे वादे फेल होते दिखाई दे रहे हैं। कल जिलाधिकारी ने उसहैैैत क्षेत्र में लॉकडाउन का और हॉटस्पॉट गांव चिरानी का जायजा लिया था। उस दौरान उन्होंने आदेश दिया था कि क्वारंटाइन लोगों को क्वारंटीन सेंटर पर गुड़ और ओआरएस का घोल पीने के लिए दिया जाये। परन्तु जिलाधिकारी कुमार प्रशांत के आदेश के बावजूद न तो सेंटर पर गुड़ दिया गया है और न ही ओआरएस का घोल। हैरत तो इस बात की है कि सेंटर में जो लोग क्वारंटाइन किये गये हैं उनका खाना तक उनके घर से आ रहा है।  बता दें कि उसहैत के गांव चिरानी निवासी एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसके परिवार की महिला और एक पुरुष को जिला अस्पताल में क्वारंटीन कराकर वापस घर भेज दिया गया। वहीं उनके दो भाई और तीन भतीजों को उसहैत क्षेत्र के गांव कुँवरगांव के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया है। उनका कहना है कि जब से वह विद्यालय में क्वारंटाइन हैं तब से केवल एक बार ग्राम प्रधान द्वारा भोजन दिया गया था। उसके बाद से हर रोज़ उनके घर से खाना आता है। उनके साथ उनका चार साल का मासूम भतीजा ...

विधायक राजीव ने उसहैत में आटो एजेंसी का उद्घाटन किया

चित्र
बदायूँ जनमत। दातागंज विधानसभा के विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया ने कस्बा उसहैत में एक आटो एजेंसी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोराना महामारी से डरने के बजाय हम सबको एकजुट होकर इससे मुकाबला करना होगा। उन्होंने लाकडाउन का पालन और मास्क लगाना जरूरी बताया। उन्होंने सरकार की नीति के बारे में बताया कि हमारी सरकार ने सभी गरीब लोगों, महिलाओं, प्रवासी मजदूर वर्ग को विशेष रियायतें दी हैंं, जिन्हें जनता अच्छी तरह समझ चुकी है। इस अवसर पर प्रतीक कुमार सिंह, नरेश पाल सिंह, मुन्ना सिंह, राजू सिंह, गौरव कुमार गुप्ता गोल्डी आदि मौजूद रहे।

योगी सरकार के फैसले के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगा लोक मोर्चा : अजीत यादव

चित्र
बदायूँ जनमत।  किसानों को जमीनों से बेदखल करने के योगी सरकार के फैसलों का लोक मोर्चा ने विरोध किया है।उसने कहा है कि उद्योगों को श्रम कानूनों से तीन साल छूट देकर कामगारों के अधिकारों पर हमला बोलने और मंहगाई भत्ता समेत अन्य भत्ते खत्म कर लाखों कर्मचारियों, शिक्षकों की जेब काटने के बाद अब योगी सरकार ने किसानों पर धावा बोल दिया है। भाजपा की योगी सरकार किसानों की जमीनें हड़पने को भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 और राजस्व सहिंता में बदलाव कर रही है । आज जारी बयान में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता लोक मोर्चा संयोजक अजीत सिंह यादव ने कहा कि किसानों की जमीनें हड़पकर योगी सरकार पूँजीघरानों को देने की साजिश कर रही है जिसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि किसानों की जमीनें छीनने को राजस्व सहिंता और भूमि अधिग्रहण कानून 2013 में बदलाव के लिए योगी सरकार यदि कोई अधिसूचना जारी करती है तो उसे माननीय इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती देने को लोक मोर्चा याचिका दाखिल करेगा। उन्होंने बताया कि मीडिया रिपोर्टों के आधार पर जानकारी मिली है कि  एक्सप्रेस वे के दोनों ओर एक...

मेरा प्रयास है कोरोना योद्धाओं को अधिक से अधिक सम्मान दे सकूँ : अब्दुल फरीद

चित्र
बिसौली जनमत। कोविड-19 वैश्विक महामारी से लगातार जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को इदरीसी परवाज समाचार पत्र के संपादक अब्दुल फरीद इदरीसी ने योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आज शुक्रवार को अब्दुल फरीद इदरीसी ने तहसील बिसौली के उप जिलाधिकारी सीपी सरोज के लिए प्रशस्ति पत्र देकर उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में तहसीलदार करणवीर सिंह, कोतवाल पंकज लवानिया, कस्बा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिसौली के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुशांत बनर्जी, डॉ नागेंद्र कुमार, लैब टेक्नीशियन जमाल अख्तर, अधिशासी अभियंता विनय कुमार, एसएसआई राजेंद्र प्रसाद, एसआई सत्यपाल सिंह, एसआई अनिल कुमार त्यागी, एसआई विक्रम सिंह, एसआई रघुनाथ सिंह, कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल चालक मोहम्मद मुस्तफा, कांस्टेबल सत्यदेव यादव, कांस्टेबल उमेश कुमार, महिला कांस्टेबल बबीता, पीसी बबलू शर्मा, एडीओ पंचायत बिसौली अशोक कुमार मौर्य, वरिष्ठ पत्रकार सगीर अहमद इत्यादि कोरोना योद्धाओं के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अब्दुल फरीद इदरीसी ने बताया कोरोना योद्ध...

समस्या समाधान के लिए तहसील दातागंज में कंट्रोल रूम स्थापित

चित्र
बदायूँ जनमत। उपजिलाधिकारी दातागंज कुंवर बहादुर सिंह ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस की इस आपदा के समय जनसामान्य की समस्या के समाधान के लिए तहसील दातागंज में कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। यह कंट्रोल रूम राउंड-ओ-क्लाॅक(24 घंटे) जनसामान्य की समस्या का समाधान सुनिश्चित कराएगा। जनसामान्य कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 9454415860 पर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।

उसहैत के हॉटस्पॉट चिरानी पहुंचे डीएम और एसएसपी, लोगों से घरों में रहने की अपील की

चित्र
बदायूँ जनमत।  विगत 24 मई को उसहैत के पास गांव चिरानी में एक श्रमिक कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। जिसका इलाज एल-1 उझानी में चल रहा है। इसके घर को जाने वाले सभी रास्तों को सील कर यहाँ पुलिस बल को तैनात किया गया है। डीएम व एसएसपी ने यहां पहंँचकर पुलिस कर्मियों से व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही क्वारंटीन किए गए लोगों के सम्बंध में भी जानकारी ली। उन्होेंने निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों का ख्याल रखा जाए, किसी को भोजन सम्बंधी कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए। तत्पश्चात जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने उसहैत में लॉकडाउन का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए घरों में अधिक समय बिताएं। दुकानदार रोस्टर के अनुसार निर्धारित दिनों पर ही अपनी दुकान प्रातः 09 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक ही खोलें, ग्राहक खरीदारी करके सीधे अपने घर जाएं। बेवजह भीड़ न इकट्ठी होने पाए। लॉकडाडन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कोरोना को कतई हल्के में न लें। जरा सी लापरवाही जीवन के लिए ...

अॉल इंडिया जमात ए सलमानी ने सरकार से बारबर सैलून खोलने की अनुमति मांगी

चित्र
बदायूँ जनमत। ऑल इंडिया जमात ए सलमानी के जिला अध्यक्ष मुख्तार सलमानी ने सरकार से की मांग करते हुए कहा कि बारबर सैलून संचालकों को काम करने की इजाजत दी जाए। सरकार अपनी शर्तों पर बारबर का काम करने की इजाजत दे। जिससे कि बारबर का काम करने वाले अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। उन्होंने कहा कि देश में जब से लॉकडाउन हुआ है तब से आज तक बारबर का काम बंद है। सरकार ने सभी काम करने वालों को काम करने की वक्त वक्त पर इजाजत दी है लेकिन बारबर का काम करने वालों को इजाजत नहीं मिली है। ऐसे में बारबर का काम करने वाले क्या करें। सरकार बारबर का काम करने वालों की आर्थिक मदद करें और सैलून खोलने की इजाजत दे। इस मौके पर जिला महासचिव जाहिद सलमानी, मुजाहिद सलमानी, आरिफ सलमानी, नत्थू सलमानी  इरशाद, साजिद आदि लोग मौजूद रहे।

कोरोना काल की सबसे दर्दनाक तस्वीर: स्टेशन पर भूख से माँ की मौत, शव से खेलता रहा मासूम बेटा

चित्र
जनमत एक्सप्रेस। बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर अपनी मृतक मां के कफन के साथ एक मासूम बच्चे का खेलते हुए वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो 25 मई की है। मृतक महिला गुजरात से श्रमिक ट्रेन के द्वारा मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची थी। इस क्लिप में देखा जा सकता है कि महिला जमीन पर पड़ी हुई है और उसे एक कपड़े से ढंका गया है लेकिन उसका बच्चा उसके 'कफन' से खेल रहा है और उसे हटाने की कोशिश कर रहा है। वायरल विडियो में महिला के शव के साथ उसका बेटा खेलते हुए दिख रहा है और बताया जा रहा है कि उस महिला की मौत भूख से हुई है। हालांकि रेलवे ने कहा है कि महिला की मौत बीमारी की वजह से हुई है। रेल डीएसपी रमाकांत उपाधयाय ने बताया था कि गुजरात से आ रही कटिहार की महिला की मौत किसी बीमारी से हो गई थी। इस वीडियो को ट्वीट करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव ने लिखा, ''छोटे बच्चों को नहीं मालूम कि जिस चादर के साथ वह खेल रहा है वह हमेशा के लिए मौत में गहरी नींद सो चुकी उसकी मां का कफन है। 4 दिन तक ट्रेन में भूखे प्यासे रहने के कारण इस मां की मौत हो गई....

काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की रिहाई की मांग पर कांग्रेसियों ने किया सत्याग्रह उपवास

चित्र
बदायूँ जनमत।  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी व उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के आव्हान पर पूर्व प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह एवम युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद के नेतृत्व में एक दिवसीय सत्याग्रह उपवास रख कर जेल में निरुद्ध प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में रखा गया।  शहर के मोहल्ला जोरगीपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसजनों ने सत्याग्रह उपवास रखा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुँचाने हेतु कांग्रेस पार्टी द्वारा एक हजार बसें चलाने का निर्णय लिया था जिसे प्रदेश सरकार की हठघर्मिता के चलते मंजूरी नही दी गयी। इसका विरोध करने पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जो दिनाँक 21 मई 2020 से लखनऊ जेल में निरुद्ध है। साथ ही साथ पूरे प्रदेश में हमारे जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों और नेताओं के ऊपर भी फर्जी मुकदमे लगाए गए है जो उत्तर प्रदेश सरकार की गरीब मजदूर विरोधी तानाशाहीपूर्ण रवैये को उजागर करता है। जिसके लिए हमने राज्यपाल से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है ...

दलित उत्पीड़न के मुकदमे में फैसले का दबाव बना रही है उसहैत पुलिस : पीड़ित

चित्र
बदायूँ जनमत। थाना उसहैत क्षेत्र के एक ग्रामीण ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में उसहैत पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसहैत पुलिस दलित उत्पीड़न व मुकदमे में फैसले का दबाव बना रही है। साथ ही उसने कहा है कि पुलिस फैसला न करने पर जेल भेजने की भी धमकी देती है।  मामला थाना उसहैत क्षेत्र के गांव रसूलपुर नगला का है। विगत 14 मई की शाम को मुकेश पत्र बाबूराम जाटव से गांव के ही पुत्तू पुत्र जयराम, गजेन्द्र पुत्र पुत्तू और सिपाही यादव पुत्र मलखान से झगड़ा हो गया था। पीड़ित का आरोप है कि थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत न करके अपने अनुसार एनसीआर दर्ज की है। पीड़ित मुकेश ने थाना पुलिस पर आरोपियों के साथ आर्थिक समझौता करने की भी आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं उसने मुख्यमंत्री और अनुसूचित जाति जनजाति आयोग दिल्ली व लखनऊ, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी पत्र लिखा है।  एसएसपी दफ्तर में जानकारी देता हुआ मुकेश : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

सोशल मीडिया पर अपमानित करने वालों की खैर नहीं, आगाज संस्था ने एसपी सिटी से की शिकायत

चित्र
बदायूँ जनमत।  आगाज (द वॉइस ऑफ यूथ) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव से मिलकर उनको फेसबुक पर फर्जी आईडी चलाने वालों के खिलाफ ज्ञापन देकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया। इस पर एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव ने दी हुई शिकायत पर साइबर सेल के संज्ञान में डालकर कथित फर्जी आईडी के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी किसी को व्यक्तिगत रूप से सोशल मीडिया पर अपमानित नहीं कर सकता, ऐसा करने पर अपराधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में आमिर सुल्तानी, शाहबाज हुसैन, नितिन गुप्ता, राहुल गुप्ता, समीर खान, अहसन सिद्दीकी, गुड्डू अली आदि मौजूद रहे ।

बदायूं में दो और कोरोना पॉजिटिव निकले, अब संख्या हुई 21 - जनमत एक्सप्रेस

चित्र
बदायूँ जनमत। आज आईं लगभग 54 जांच रिपोर्ट में दो कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इससे एक बार फिर प्रशासन हरकत में आ गया। वहीं जिले भर में खौफ का माहौल बना हुआ है। बाहर से आ रहे लोगों को प्रशासन द्वारा क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटाइन नहीं कराना एक बड़ी लापरवाही साबित हो सकती है। जिले के कुछ कस्बों में प्रशासन की इस लापरवाही का विरोध होना भी शुरू हो गया है।  आज आईं कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के अनुसार एक ब्लॉक वज़ीरगंज के गाँव दूवों और एक बिसौली के गांव सेंडोली में कोरोना संक्रमित निकले हैं। वहीं जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 21 हो गई है। इससे लोगों में भय का माहौल है। 

पति पत्नी ने एक साथ लगाई फांसी, कारण जानने में जुटी पुलिस

चित्र
बदायूँ जनमत। बिल्सी क्षेत्र के ग्राम हैदलपुर में आज सुबह एक दम्पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। मृतक के भाई के अनुसार वह रात आठ बजे अपने खेत पर भराई करने चला गया। घर पर उसके भाई और भाभी रह गए थे, जब वह सुबह खेत से वापस आया तब उसके काफी देर खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला, तो वह दरवाजा न खुलने की वजह से अपने पड़ोसी की छत से अपनी छत पर गया और अपने जीने का गेट तोड़कर नीचे आया। तब उसने अपने भाई प्रेमशंकर (25) को फांसी के फंदे पर लटका हुआ मृत अवस्था मे पाया और भाभी सावित्री (23) को बिस्तर पर मृत अवस्था मे पड़ा हुआ पाया। तत्पश्चात मृतक के भाई ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और घटना क्यों हुई इसकी जानकारी में जुट गई है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है। घटना के कारणों की अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि शाक्य परिवार में ग्राम हैदरपुर में एक पति पत्नी ने फांसी लगाकर आत्म...

सहसवान की ज्ञानवती का निकला उघैती में मिला शव, दहेज हत्या को लेकर पति गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत। सहसवान थाना क्षेत्र की एक विवाहिता की गला दवा कर हत्या करने के बाद उधैती थाना क्षेत्र में शव फेंक दिया गया। पहचान छिपाने को तेजाब से भी शरीर जलाया गया। सोमवार को वहां अज्ञात महिला के रूप में शव बरामद हुआ। तब कहीं जाकर भाई ने शव के पास पड़ी मिली मिली चप्पलों से अपनी बहन की शिनाख्त की। उन्होंने दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के शव का चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है।  थाना क्षेत्र के ग्राम औरंगाबाद भूड़ थाना सहसवान निवासी जयप्रकाश की शादी ज्ञानवती (20) से डेढ़ साल पहले हुई थी। शादी के बाद से जयप्रकाश दहेज की मांग कर ज्ञानवती को मारते पीटते थे और दहेज में बुलट बाइक की मांग करते थे। जब ज्ञानवती के परिजन उनकी मांग पूरी न कर पाये तो जयप्रकाश ने उघैती थाना क्षेत्र के बांस-बरौलिया के जंगल में ले जाकर अपनी पत्नी की गला दवा कर हत्या कर दी। यहां बताते चलें कि परिजनो का आरोप है कि ज्ञानवती के ससुरालीजन उसे दहेज के लिए आए दिन मारते पीटते थे। चार-पांच दिन से ज्ञानवती की तवीयत भी खराब चल रही थी। दवा दिलाने के...

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

चित्र
बरेली जनमत। पीलीभीत में पुलिस ही सवालों के घेरे में है। ऐसी ही एक घटना में शामिल सिपाही को पीलीभीत पुलिस कप्तान ने जांच के बाद शनिवार को संस्पेंड कर दिया। इस सिपाही ने एक सप्ताह पूर्व पांच लोगों के विरुद्ध सब्जी में थूक लगाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आला अधिकारियों की जांच में मामला झूठा पाया गया और सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई हुई। एफआईआर भी रद्द कर दी गई। पीलीभीत शहर कोतवाली इलाके के 'तेज तर्रार' माने जाने कांस्टेबल अंकित कुमार ने 15 मई को अपने ही तैनाती थाने में एक एफआईआर दर्ज करवाई थी। सिपाही अंकित ने थाने के राजिस्टर में अंकित करवाया कि वो दोपहर में लॉकडाऊन के दौरान गश्त पर था। इस दौरान जब वो शहर कोतवाली के शरीफ़ खान चौराहे पर पहुंचा तो उसने देखा कि पांच लोग सब्जी में थूक लगा रहे हैं। इसके बाद उसने अपनी ड्यूटी का पालन करते हुए इन्हें रोका और कहा कि वो मास्क क्यों नही लगाए हुए हैं ! इसके बाद वो भाग गए। थाने में इनकी विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली जाए। अंकितकी बात पर भरोसा करते हुए थाना प्रभार श्रीकांत द्विवेदी ने एफआईआर भी दर्ज कर ली। जिन पांच लोगों के विरुद्ध यह एफआईआर दर्ज हु...

उघैती के जंगल में मिला अज्ञात महिला का कंकाल, नहीं हो सकी शिनाख़्त

चित्र
बदायूँ जनमत। उघैती थाना क्षेत्र के ग्राम सिद्ध बरौलिया के जंगल में एक महिला का कंकाल मिला है। मानो किसी ने हत्या के बाद सब की पहचान मिटाने के लिए उसके ऊपर हिस्से पर ऐसा कुछ डाल दिया है कि पहले ऊपर का हिस्सा बुरी तरह से गल गया है।पसलियां तक दिखाई दे रही है जबकि नीचे पैर पर सड़ी हुई खाल चिपकी हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। इस महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने लाश को पहचान कराने की कोशिश की लेकिन नहीं हो सकी। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। मौके पर पहुंची थाना उघैती पुलिस : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

कोरोना की मार : मुस्लिम इतिहास में पहली बार घरों में अदा हुई ईद की नमाज़ - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। कोरोना महामारी के चलते मुुुस्लिम समुुुदाय ने पहली बार ईद उल फितर की नमाज़ घरों में अदा की है। वहीं लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मस्जिदों में इमाम द्वारा केबल तीन से पांच व्यक्तियों केे साथ ईद की नमाज अदा कर मुल्क की सलामती को दुआएं की गई।  पुलिस प्रशासन भी मस्जिदों एवं ईदगाह पर मुस्तैद रहा। इस बीच लोगों ने कहा कि इस महामारी के चलते ईद का पर्व घर पर ही रह कर मनाएंगे साथ ही लॉकडाउन एवं प्रशासन का सहयोग करेंगे। मुसलमानों ने ईद उल फितर की नमाज अदा कर मुल्क से कोरोना महामारी के खात्मे की दुआए की। बताते चलें इस समय पूरा देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। वही लोग इससे बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इससे बचाव के लिए देश में लॉकडाउन भी लगाया गया है। आज ईद उल फितर का पर्व भी लॉकडाउन का पालन करते हुए मनाया गया है। बदायूं शहर सहित बिसौली, सैदपुर, वज़ीरगंज, बिल्सी, उझानी, इस्लामनगर, सहसवान, ककराला, उसहैत, दातागंज, अलापुर आदि सभी कस्बों में लोगों ने अपने अपने घरों पर ही ईद उल फितर की नमाज अदा की और मुल्क की सलामती को दुआएं की गई । बता दे पुलिस प्रशासन ने...

विद्युत संविदा कर्मचारी की मौत, मृतक की पत्नी को विभागीय अधिकारियों ने दिए पांच लाख

चित्र
बदायूँ जनमत।  विद्युत वितरण खंड द्वितीय बदायूं के कार्य क्षेत्र में आने वाले विद्युत उपकेंद्र बिनावर पर कार्यरत संविदा कर्मचारी भूपेंद्र उर्फ़ हरद्वारी लाल निवासी ग्राम नरखेड़ा अपने ही गांव के ट्रांसफार्मर का रविवार को जंपर जोड़ रहा था इसी दौरान लाइन क्रॉसिंग की वजह से लाइन में अचानक करंट दौड़ जाने के कारण भूपेंद्र उर्फ हरद्वारी लाल बुरी तरह झुलस कर नीचे गिर गया था।  सूचना पर पहुंचे परिवार वाले एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने भूपेंद्र को मृत घोषित कर दिया। रात का समय होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका सुबह उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार, सुरेशचंद्र पाल, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार, जापान सिंह डिवीजन महामंत्री, महावीर सिंह डिवीजन उपाध्यक्ष ने पीएम हाउस पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। संगठन पदाधिकारियों ने पावर कारपोरेशन प्रबंधन के आदेशानुसार अधिशासी अभियंता द्वारा अंत्येष्टि से पहले  मिलने वाली तात्कालिक सहायता राशि पांच लाख रुपए का चैक परिजनों को देने की बात विभागीय अधिकारियों स...

विज्ञापन : सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव की ओर से सभी देशवासियों को "ईद" की हार्दिक शुभकामनाएँ

चित्र
बदायूँ जनमत।  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद बदायूं धर्मेन्द्र यादव की ओर से सभी देशवासियों व जनपद वासियों को "ईद उल फितर" की हार्दिक शुभकामनाएँ व मुबारकबाद... जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ : 9997667313

राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन बदायूं की ओर से सभी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद

चित्र
बदायूँ जनमत। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन बदायूं के सभी सदस्यगण व पदाधिकारियों की ओर से सभी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद.. ठाकुर धर्मेंद्र सिंह (जिलाध्यक्ष) व मोहम्मद नज़र (जिला उपाध्यक्ष - बदायूं) जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ : 9997667313

विज्ञापन : सपा नेता व इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के सदस्य डॉक्टर नईम की ओर से ईद की मुबारकबाद

चित्र
बदायूँ जनमत।  सपा नेता व इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड अॉफ इण्डिया के सक्रिय पदाधिकारी उझानी निवासी डॉक्टर नईम की ओर से "ईद उल फितर" की दिली मुबारकबाद... जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ : 9997667313

विज्ञापन : युवा सपा नेता आमिर सुल्तानी की ओर से सभी जनपद वासियों को "ईद" की मुबारकबाद

चित्र
बदायूँ जनमत।  युवा नेता आमिर सुल्तानी (प्रदेश सचिव - समाजवादी लोहिया वाहिनी) और उनकी टीम की ओर से सभी जनपद वासियों को "ईद उल फितर" की दिली मुबारकबाद...

विज्ञापन : इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के सदस्य मुंतखिब खाँन की ओर से 'ईद' की मुबारकबाद

चित्र
बदायूँ जनमत।  इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड अॉफ इण्डिया के सदस्य मुंतखिब खाँन उर्फ बंटू की ओर से सभी देशवासियों को ईद उल फितर की दिली मुबारकबाद...

विज्ञापन : डॉक्टर गफ्फार सिद्दीकी की ओर से सभी देशवासियों को "ईद" की दिली मुबारकबाद

चित्र
बदायूँ जनमत।  डॉक्टर गफ्फार सिद्दीकी (MBBS & MD) की ओर से सभी जनपद वासियों को "ईद उल फितर" की दिली मुबारकबाद...

विज्ञापन : मौलान डॉ. यासीन उस्मानी की ओर से सभी देशवासियों को 'ईद' की मुबारकबाद, पढ़िए संदेश

चित्र
बदायूँ जनमत। अॉल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, चेयरमैन इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड अॉफ इण्डिया, पूर्व मंत्री मौलाना डॉ यासीन अली उस्मानी की ओर से सभी देशवासियों को "ईद उल फितर" की दिली मुबारकबाद... ईद की दिली मुबारक़बाद *ऐसी ईद जिसका तस्व्वुर भी नही किया था* डॉ. मौलाना यासीन उसमानी (नैशनल चेयरमैन आई. आई. बोर्ड) लॉक डाउन नाफ़िज़(imposed)  रहा-रमज़ान का मुक़द्दस महीना आया और गुज़र गया।एहले ईमान ने अल्लाह की रज़ा और खुशनूदी के लिए रोज़े रक्खें कुछ इज्तेमाई इबादतों और नेकियों से मजबूरी के चलते ज़रूर महरूमी रही मगर खुदनुमाई से बचकर तन्हाइयों मे भी खुदा के नेक बन्दों ने खूब इबादते  कीं और अल्लाह से बख्शीश तलब की। इसी बीच इज़ाफ़ी, additional इज्तेमाई, इबादतों और  नेकियों का मौक़ा मिला जिसका खुश नसीबो ने फायदा उठाया. *आज ईद का दिन हैं यानि ख़ुशी और अल्लाह से इनाम पाने का दिन* मगर हालात की इस मजबूरी के साथ की मस्जिदों, ईद गाहों पर फ़रज़न्दाने तौहीद का पाक़ीज़ा और नूरानी इज्तमा नहीं हो सकेगा,गरम जोशी से गले मिलने और मुसाफा करने का मौक़ा हासिल नहीं हो सकेगा यानी हम सब की ज़िन्दगी की ऐसी पहली ईद होगी...

विज्ञापन : युवा सपा नेता अक्षय यादव की ओर से सभी जनपद वासियों को "ईद" की हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं

चित्र
जनमत एक्सप्रेस। युवा सपा नेता अक्षय यादव की ओर से सभी जनपद वासियों को "ईद उल फितर" की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं और मुबारकबाद...

बदायूं में एक और निकला कोरोना पॉजिटिव, अब संख्या हुई 19 - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। सूत्रों के हवाले से खबर है कि अभी देर रात आई रिपोर्ट में एक और कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 19 हो गई है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। जनमत एक्सप्रेस  पर सबसे पहले सूत्रों के हवाले से खबर। जानकारी के अनुसार ब्लॉक समरेर के गांव पड़ेली निवासी रामदास हाल ही में दिल्ली से आया था। विगत 21 मई को उसका ब्लड सैम्पल कोविड -19 की जाँच को भेजा गया था। अभी देर रात आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिले में एक साथ 17 कोरोना संक्रमित निकलने के बाद आज एक साथ दो कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गये हैं। वहीं जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हो गई है।

उसहैत में निकला कोरोना पॉजिटिव, जिले में संख्या हुई 18 - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज आई रिपोर्ट के अनुसार उसहैत में एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 18 हो गई है। इसकी पहली रिपोर्ट आई थी निगेटिव। बता दें उसहैत क्षेत्र के गांव चिरानी निवासी एक परिवार जिला शाहजहांपुर के कलान निवासी कोरोना संक्रमित अपने रिश्तेदार के संपर्क में आया। इसकी सूचना पर प्रशासन ने परिवार और एक प्राइवेट चिकित्सक को जिला अस्पताल भेजा था। जिसमें से दो लोगों के सैम्पल कोविड -19 की रिपोर्ट को भेजे थे। जिनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। वहीं आज आई दूसरी रिपोर्ट में उसहैत के गाँव चिरानी निवासी एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

विज्ञापन : मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष युवा सपा नेता स्वाले चौधरी की ओर से ईद मुबारक

चित्र
बदायूँ जनमत।  समाजवादी पार्टी के युवा नेता व मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड की जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी की ओर से   सभी जनपद वासियों को "ईद उल फितर" की दिली मुबारकबाद...  

विज्ञापन : सपा युवा नेता अली मोहम्मद अल्वी की ओर से नगरवासियों को ईद की दिली मुबारकबाद

चित्र
विज्ञापन : समाजवादी पार्टी के युवा नेता अली मोहम्मद अल्वी की ओर से सभी नगर वासियों को "ईद उल फितर" की दिली मुबारकबाद...

विज्ञापन : सपा नेता फखरे अहमद शोबी की ओर से ईद की मुबारकबाद

चित्र
विज्ञापन : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी की ओर से "ईद उल फितर" की दिली मुबारकबाद...  जनमत एक्सप्रेस न्यूज़  : 9997667313

सपा नेता फखरे अहमद शोबी की ओर से दूसरे दिन भी जारी रहा मदद का सिलसिला

चित्र
बदायूँ जनमत।  वरिष्ठ सपा नेता फखरे अहमद शोबी द्वारा ईद के किट बांटने का सिलसिला आज दूसरे दिन भी जारी रहा। जरूरतमंदों को आज दिनभर किटे वितरित करने का सिलसिला जारी रहा। समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी  ने कहा कि अल्लाह ने हमें जिस काबिल बनाया है हमें लोगों की मदद करनी चाहिए  यह वक्त हमारे बदायूं के लिए बहुत ही परेशानी का वक्त है इस वक्त में अगर कोई किसी की मदद करता है तो वह सबसे बड़ा इंसान है इस बार ईद सादगी से मनाना चाहिए और सोशल, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहना चाहिए यही हमारे बदायूं के लिए जरूरी है।