संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वजीरगंज : प्रधान घूम रहा मुंबई गाँव की व्यवस्था चौपट, संक्रामक बीमारियाँ फैलने की नौबत

चित्र
बदायूँ जनमत । इस समय जहाँ कोरोना वायरस के फैसले का भय चल रहा है वहीं एक ग्राम प्रधान बेखबर होकर मुंबई में घूम रहा है । उसके नदारद रहने से गाँव की व्यवस्था चौपट हो गई है । साथ ही गाँव में लगे कूड़े के ढ़ेर और चोक नालियों के चलते संक्रामक रोग फैलने का भी खतरा बड़ गया है । विकास खंड वज़ीरगंज के गाँव शेरअंदाज़पुर में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम बाहर से आने वाले ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करने गई थी । टीम में शामिल डॉक्टर आरिफ, बृजेश कुमार, आशीष, मोहम्मद रज़ा आदि ने बाहर से आए ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया । बाद में गाँव की दुर्दशा को देखा । जहाँ जगह जगह कूड़े के ढ़ेर लगे थे वहीं नालियाँ भी चोक थीं । ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान आशिक अली अधिकतर मुंबई में ही रहता है । जिस कारण ग्रामीणों को अधिक परेशानी होती है। प्रधान के नाम पर उसका बेटा खानापूर्ति करता रहता है । इस समय कोरोना वायरस का प्रकोप है लेकिन अभी तक गाँव को सेनिटाइज नहीं कराया गया है और न ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव हुआ है । गाँव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है । नालियाँ चोक हैं और गाँवभर में जगह जगह कूड़े के ढ़े...

कोरोना : CHC कादरचौक पर चिकित्साधिक्षक समेत समस्त स्टाफ रातों दिन जनता की सेवा में जुटा

चित्र
बदायूँ जनमत । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादरचौक पर COVID /19 के चलते इमरजेंसी ड्यूटी पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह राठौर 24 घंटे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादरचौक पर उपस्थित रहते है । चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह राठौर का कहना है कि देश बहुत बड़ी समस्या से गुज़र रहा है । इस समय मैं जनता की सेवा के लिए 24 घंटे अस्पताल में मौजूद हूँ । वहीं चिकित्सा अधीक्षक द्वारा कड़े शब्दों में पूरे स्टाफ को कड़े निर्देश दिए गए है कि किसी भी तरह की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जाएगी । कादरचौक चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह राठौर स्वयं रातो में जाकर गाँव - गाँव घूमकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे है । उनके निर्देशन में टीम आरबीएसके गाँव - गाँव जाकर काउंसलिंग एवं COVID /19 के खतरे से कैसे बचाव किया जा सके की जानकारी एव स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है । चिकित्सा अधीक्षक का निर्देश है कि इस कठिन महामारी के दौराम में कोई भी स्टाफ किसी भी तरह की लापरवाही न बरते । अगर कोई भी कर्मचारी लापरवाही करता है तो उसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करके तुरत कार्यवाही की जाएगी । रात्रि के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर ड्...

लॉकडाउन : बरेली पहुंचे मजदूरों पर केमिकल छिड़काव पर योगी सरकार पर भड़के माया, प्रियंका और अखिलेश

चित्र
बरेली जनमत । कोरोना लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पहुंचे प्रवासी मजदूरों लोगों को बीच सड़क पर बैठाकर उनके ऊपर सैनेटाइजर का छिड़काव करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस तरह की घटना सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। बरेली के जिला मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि वह प्रवासी मजदूरों के ऊपर कथित तौर पर पानी के साथ कीटाणुनाशक मिश्रण का छिड़काव करने के आरोपों की जांच करेंगे। इस घटना का  वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने श्रमिकों का इस तरह इलाज करने की आलोचना की है। ट्विटर पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में बस स्टैंड के पास कथित तौर पर सड़क के एक कोने में लोगों के ऊपर पानी की बौछारें मारते हुए दिखाया गया था। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, "पानी को सोडियम हाइपोक्लोराइट (लिक्विड ब्लीच) के साथ मिलाया गया है।" इस अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। बरेली के जिला मजिस्ट्रेट कुमार या स्वास्थ्य अधिकारी ऐसे किसी भी निर्देश से अनजान थे। डीएम ने कहा कि मैंने वीडियो नहीं द...

लाॅकडाउन से पहले सरकार की तैयारियों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है : शफी अहमद

चित्र
बदायूँ जनमत । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में रोडवेज़ से पुलिस लाइंस चौक तक सुबह पांच बजे से नौ बजे तक कांग्रेसियों ने दूसरे राज्यो से पैदल चलकर आ रहे लोगों को खाना खिलाया । साथ ही उनके गांव जाने की सुविधा उपलब्ध करवाई । इस अवसर पर पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि हजारों श्रमिक अपने घरों की तरफ लौटने को मजबूर हैं । लेकिन सरकार द्वारा यातायात के सारे साधनों की पूर्ण बन्दी के कारण ये पैदल ही अपने परिवार के साथ सैंकड़ों किलोमीटर पैदल यात्रा कर रहे हैं । इनके पास रास्ते में खाने-पीने और पैसे की कमी है । ऐसे में भूखे पेट ही सफर करने को विवश हैं । इनमें छोटे बच्चे यहां तक कि 8 माह के बच्चों के लिए दूध की भी व्यवस्था नहीं है । युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि ‘लाॅकडाउन से पहले सरकार की तैयारियों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है । केंद्र व यूपी की सरकार से सवाल है कि वापस आ रहे ऐसे लोगों को तत्काल चिन्हित कर इनके खान-पान की व्यवस्था की जाए । साथ ही साथ नगद आर्थिक मदद करते हुए इनको घरों तक सकुशल पहुंचाने की व्यवस्था की जाए ।  साथ ही घरों तक पहु...

हिंदू मुस्लिम एकता समिति के प्रदेश सचिव ने सेनिटाइजर का छिड़काव कराया

चित्र
बदायूँ जनमत । कोरोना वायरस के चलते सुरक्षा के मद्देनजर हिंदू मुस्लिम एकता समिति के प्रदेश सचिव आसिफ सैफी ने शेखूपुर में सोमवार को नालियों की सफाई करवाई साथ ही सेनिटाइजर का छिड़काव भी कराया । श्री सैफी ने बताया कि चार हजार आठ सौ लीटर पानी में सेनिटाइजर मिलाकर छिड़काव करवाया गया है । वहीं आने जाने वाले प्रशासनिक वाहनों पर भी सेनिटाइजर का छिड़काव कराया गया । इसके साथ लोगों को मास्क लगाने और घर से बाहर न निकलने की सलाह दी । उन्होंने कहा कि कोरोना एक घातक बीमारी है । इससे बचने के लिए आपको साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा । एक बात सर्व समाज को याद रखना होगी कि आपके गली मोहल्ले में कोई भी व्यक्ति बाहर से आए तो उसकी सूचना अपनी मोहल्ले की आशा या 112 नंबर पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत दें ताकि उनका चेकअप हो सके । आसिफ सैफी ने बताया कि इस मौके पर उपाध्यक्ष अनीस सैफी और ऑल इंडिया जमात ए सलमानी के जिला उपाध्यक्ष शाकिर अली सलमानी ने कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराने में संपूर्ण सहयोग दिया है । वाहनों को सेनिटाइजर कराते हुए समिति के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

कादरचौक में मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 24 से ज्यादा घायल

चित्र
बदायूँ जनमत । लॉकडाउन में कामगारों को लाने के लिए वाहनों के संचालन के साथ ही हादसों का सिलसिला शुरू हो गया। कादरचौक क्षेत्र के भूरा भदरोल की पुलिया के पास मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई। जिससे 24 मजदूर घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । हाथरस से आलू की खुदाई करने वाले मजदूरों से भरी पिकअप कछला की ओर से तेज गति से आ रही थी। जैसे ही पिक भूरा भदरौल की पुलिया के पास पहुंची तो चालक गाड़ी पर संतुलन नहीं रख सका। जिससे गाड़ी पलट गई। उसमें सवार कादरचौक के मोहननगला ककोड़ा के  25 मजदूर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है । खेत में छतिग्रस्त पड़ी पिकअप : जनमत एक्सप्रेस। 

बरेली का युवक कोरोना पॉजिटिव : पूरे परिवार को किया गया क्वारेंटाइन, नोएडा में करता है नौकरी

चित्र
बरेली जनमत । नोएडा में नौकरी करने वाला सुभाषनगर का युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। 3 दिन पहले जिला अस्पताल में भर्ती युवक का सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था। बीते शनिवार की देर रात जांच रिपोर्ट आई है जिसमें युवक को कोविड-19 का संक्रमण बताया गया है। उसे कोरोना वायरस का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन युवक के घरवालों को एंबुलेंस से निजी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां 14 दिन तक पूरे परिवार को क्वारेंटाइन किया जाएगा। जिला अस्पताल में युवक की जांच करने वाले डॉक्टर और स्टाफ को भी 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन करने का निर्देश दिया गया है। आईडीएसपी की टीम युवक से पूछताछ कर रही है कि बरेली आने के बाद उसने किन लोगों से मुलाकात की। सुभाषनगर का रहने वाला युवक बीते 22 मार्च को घर आया था। बीते 26 मार्च को उसे जानकारी मिली थी कि जिस कंपनी में वह काम करता था वहां कई लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित हैं और जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उसके बाद युवक जिला अस्पताल आया और यहां उसका सैंपल लिया गया था । बरेली में कोरोना पॉजिटिव के घर को स...

पैदल घर लौट रहे सैकड़ों लोगों को सपा नेता स्वाले चौधरी ने खाना खिलाया

चित्र
बदायूँ जनमत । कोरोना वायरस को लेकर आज लॉकडाउन का छठा दिन है लेकिन, पैदल यात्रा कर अपने घर लौट रहे लोगों की संख्या कम नहीं हुई है । ऐसे में घर लौट रहे लोगों के साथ घट रहीं घटनाओं की तस्वीर कहीं से दिल को झकझोर देने वाली आ रहीं हैं तो कहीं से इंसानियत को जिंदा रखने वाली । पैदल घर लौट रहे लोगों को खाना बांटते हुए सपा नेता स्वाले चौधरी : जनमत एक्सप्रेस । इसी के चलते आज समाजवादी पार्टी के नेता स्वाले चौधरी ने सैकड़ों गरीब लोगों की मदद करके इंसानियत का पैगाम दिया है । उन्होंने शहर के बाइपास के निकट हाइवे पर पैदल घर लौट रहे लोगों को पूड़ी सब्जी व फल का वितरण किया । सपा नेता श्री चौधरी ने सैकड़ों ऐसे लोगों को खाना खिलाया जो दिल्ली, उत्तराखंड आदि जगाहों से पैदल अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे ।

बदायूं : लॉकडाउन के बावजूद नाबालिग किशोरी को ले भागा युवक / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
बदायूँ जनमत । लॉकडाउन के बावजूद थाना उसहैत क्षेत्र में एक युवक एक नाबालिग किशोरी को ले भागा । परेशान पुलिस एक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है । नाबालिग की मां द्वारा उसहैत थाने में दी गई तहरीर के अनुसार शुक्रवार की रात उसकी 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी शौच को गई थी और तभी से वह लापता है । उसने कहा कि किशोरी के लापता होने से पहले उसने जो कपड़े पहने थे उन कपड़ों से एक कागज की पर्ची मिली है । जिसमें थाना क्षेत्र के ही एक गांव के युवक का मोबाइल नंबर लिखा हुआ है । थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मोबाइल नंबर के आधार पर न्योरा गांव से एक युवक को हिरासत में लिया है । चर्चा है कि पुलिस ने अभी गुमसुदगी दर्ज नहीं की है ।

बाहर से आने वाले मजदूरों को निशुल्क उनके घर पहुंचाएगा जिला बस ऑपरेटर्स यूनियन, एआरटीओ को सौंपी 50 बसें

चित्र
बदायूँ जनमत । जिला बस ऑपरेटर्स यूनियन जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में फैक्ट्रियों के बन्द होने से दूर दराज से आ रहे मजदूरों को उनके घरों तक पहुँचाने हेतु पचास बस बिना किसी लाभ के जिला प्रशासन को दी हैं । इस अवसर पर जिला बस ऑपरेटर्स यूनियन जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज जिस महामारी से देश गुजर रहा है और बदायूँ प्रशासन जिस तरह दिन रात एक कर इस महामारी से लड़ रहा है उनको हम दिल से सलाम करते है । इस महामारी से लड़ने के लिए हमे सुनिश्चित करना होगा कि हम घरों में रहे एवम बहुत ही ज्यादा जरूरी काम हो तो ही हम घर से बाहर निकले, जिला प्रशासन का सहयोग करें । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह एवम जिला महासचिव मुजतहिद खान ने पचास बसों की सूची एआरटीओ सोहिल अहमद एवम एआरटीओ प्रशासन को सौंपी । एआरटीओ सोहिल अहमद को बसों की सूची सौंपते हुए ओमकार सिंह : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

कोरोना वायरस से निपटने को खानकाहे नियाजिया ने 10 लाख, राजीव ने 51 हजार दिए

चित्र
बरेली जनमत । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोविड-19 राहत आपदा कोष में खानकाहे नियाजिया ने भी योगदान किया है। खानकाह की तरफ से दस लाख का चेक केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार को सौपा गया है। बरेली से पहली खानकाह है जिसकी तरफ से राहत कोष के लिए मदद की गई है । इसके लिए केंद्रीय मंत्री ने उन्हें धन्यवाद भी दिया है। केंद्रीय मंत्री दरगाह आला हजरत भी पहुंचे। शनिवार को खानकाहे नियाजिया के प्रबंधक शब्बू मियां ने बताया कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में हम सरकार का साथ देना चाहते हैं। वैश्विक महामारी को मात देने के लिए फंड में खानकाहे नियाजिया के सज्जादानशीन की तरड़ से दस लाख का चेक दिया है । उन्होंने बताया कि इस संकट के समय में सभी को सरकार के साथ खड़े होना है। कोरोना वायरस एक खतरनाक महामारी है। इससे वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया को हिला दिया है। हम लोगों ने खानकाहे पर आने वाले अकीदतमंदों को भी आने से रोक दिया है । वहीं, संतोष गंगवार खानकाहे नियाजिया के बाद दरगाह आला हजरत पहुंचे । आला हजरत खानदान के सदस्यों से मिले । केंद्रीय मंत्री ने मौलाना तौसीफ मियां से भी मुलाकात की है । उधर बदायूं के ...

चौथा दिन: सुविधा मुहैया कराने में असमर्थ नगर पंचायत उसहैत, विक्रेताओं की सूची नहीं की सार्वजनिक

चित्र
बदायूँ जनमत । कोरोना वायरस के चलते हुए 21 दिन के लॉकडाउन का आज चौथा दिन है मगर, उसहैत नगरवासियों को सुविधा मुहैया कराने में नगर पंचायत उसहैत आज भी असमर्थ है । एसडीएम दातागंज की लताड़ के बाद आज चौथे दिन सब्जी, फल और परचून विक्रेताओं के आनन फानन में पास जारी किए गए । पास जारी करते समय भी नगर पंचायत प्रशासन ने पक्षपात करने में कोई कसर बाकी न रखी । शायद यही वजह है कि नगरवासियों के बार बार मांगने पर भी विक्रेताओं की सूची को सार्वजनिक नहीं किया गया । चर्चा है कि कल शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी ने सभासदों के सहयोग से विक्रेताओं के पास जारी करने को सूची बनाई थी । उन्होंने ऐसा करने से पहले चेयरपर्सन से सलाह नहीं ली । बस यही बात नाक का सवाल बन गई और उस सूची को निरस्त कर दिया गया । उधर शनिवार को उसहैत में लॉकडाउन का जायजा लेने दातागंज एसडीएम कुँवर बहादुर सिंह पहुंचे । उन्होंने देखा कि लॉकडाउन के तीन दिन बीत जाने के बावजूद नगर पंचायत ने विक्रेताओं के पास जारी नहीं किये हैं । जिससे घरों में बंद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस बात पर एसडीएम श्री सिंह न...

लॉकडाउन : खानकाह आलिया कादरिया ने जरूरत मंदों को खाने व राशन का इंतजाम किया

चित्र
बदायूँ जनमत । लॉकडाउन के चलते खानकाह आलिया कादरिया की जानिब से जरूरत मंद लोगो को खाने का इंतजाम किया गया है । बदायूँ ज़िले में अगर किसी को भी खाने या राशन कि जरूरत हो तो बिना झिजक इन नंबरों पर कॉल कर सकता है.. 9358563720, 9897503199, 9897573400, 9012092200, 7535874308, 9358587026, 7302947592 यह सब नम्बर हर समय खुले रहेंगे । इन नंबरों पर फोन करने के बाद आपके घर पर ही खाने और राशन का सामान आ जाएगा । खानकाहे आलिया क़ादरिया के बलिअहद मौलाना अतीफ मियाँ कादरी ने विडियो जारी कर यह पैगाम आवाम तक पहुंचाया है । उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से कोई गरीब भूखा ना रहे । (वशीर अहमद की रिपोर्ट) वीडियो जारी कर आवाम को पैगाम देते हुए मौलाना अतीफ मियाँ कादरी : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313

गैर प्रांतों से आये दर्जभर लोगों पर उसहैत PHC की नज़र, बड़ सकता है खतरा / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
बदायूँ जनमत । दिल्ली सहित गैर प्रांतों के घर लौट रहे लोगों की संख्या में दिनों दिन इज़ाफ़ा होता जा रहा है । इससे कोरोना वायरस के खतरे में भी बढ़ोतरी होती दिखाई दे रही है । जिलेभर में पिछले दो दिनों में हजारों की संख्या में लोग बाहर से आए हैं । ऐसे में कुछ लोग तो स्वास्थ्य विभाग की नज़र में हैं लेकिन अधिकतर लोगों को उनके परिवारजन छिपाए बैठे हैं । हालांकि प्रशासन ने प्रत्येक लेखपाल को उसके हल्के में इसकी खोज निकालने की जिम्मेदारी सौंपी है । कस्बा उसहैत कि बात करें तो बाहर से आने वाले अब तक दर्जन भर लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की देखरेख में हैं । वहीं दर्जन भर से अधिक लोगों को लेखपाल ने खोज निकाला है ।  जानकारी के अनुसार उसहैत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ के नेतृत्व में फार्मासिस्ट मुजम्मिल हुसैन और वार्ड ब्वाय साकिब हुसैन अब तक दिल्ली और गाजियाबाद से आने वाले सलमान (२१) पुत्र शराफत, विक्की (२२) पुत्र शराफत, प्रमोद (३९) पुत्र नत्थूलाल, राजवीर (३३) रामनाथ,  राजन (१९) पुत्र राज प्रकाश, पपनेश (२०) पुत्र लालाराम, राजीव (२५) पुत्र रघुवीर, प्रमोद (२७) ...

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर तीन पर मुकदमा दर्ज / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
बदायूँ जनमत । लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर शासन प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है । इसके बावजूद कुछ लोग इसका पालन न करके कोरोना वायरस के खतरे को बढ़ाने में लगे हैं । ऐसे ही लोगों को सबक सिखाने के लिए थाना उसहैत पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर उसहैत पुलिस ने आसिफ पुत्र इसरार वार्ड 2, पृथ्वीराज पुत्र गुलजारी वार्ड 5 और सफरुद्दीन पुत्र सलीम वार्ड 10 के खिलाफ धारा 188 में मुकदमा पंजीकृत किया है ।

लॉकडाउन : दिल्ली से सहरसा पहुंच गया जुगाड़ से, बिस्कुट और पानी पीकर चार दिनों में तय किया सफर

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । लॉकडाउन ने मजदूरों व बाहर फंसे कामगारों की जिंदगी में तूफान सा ला दिया। काम बंद होने के कारण एक तरफ भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है तो दूसरी तरफ सवारी नहीं मिलने के कारण घरों को लौटने में परेशानी हो रही है। शुक्रवार को जिले विभिन्न प्रखंडों के 16 मजदूर मुश्किल भरा सफर तय करते घर लौटे हैं। दिल्ली से बाइक की इंजन लगाकर ठेला से नवहट्टा के पांच मजदूर लौटे हैं । हालांकि सहरसा पुलिस ने शंकर चौक से लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया । नवहट्टा निवासी मजदूर रामप्रवेश यादव,राजकुमार राम, सत्यम राम, रामचंद्र यादव व धनिक लाल ने बताया कि काम करने के लिए बनाई जुगाड़ गाड़ी को ही अपना सवारी गाड़ी बनाया। बिस्कुट और पानी पीकर चार दिनों में दिल्ली से सहरसा का सफर किया है। वहीं सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड की सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत के इस्लामपुर गांव निवासी मो. जसीम 22 वर्ष, मो. हदीस 18 वर्ष मो. इरफान 18 वर्ष, मो. इजराफिल मो. ननकू ने बताया कि हम सभी पटना में राजमिस्त्री का काम महीनों से करते हैं। कंकड़बाग में भाड़े के मकान में रहते हैं। घर सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत के इस्लामपुर में है। पटना में ...

लॉकडाउन : सैदपुर के युवाओं ने पैदल घर लौट रहे सैकड़ों लोगों को खाना बांटा

चित्र
बदायूँ जनमत । कोरोना वायरस को लेकर आज लॉकडाउन का चौथा दिन है लेकिन, पैदल यात्रा कर अपने घर लौट रहे लोगों की संख्या कम नहीं हुई है । ऐसे में घर लौट रहे लोगों के साथ घट रहीं घटनाओं की तस्वीर कहीं से दिल को झकझोर देने वाली आ रहीं हैं तो कहीं से इंसानियत को जिंदा रखने वाली । इसी के चलते कस्बा सैदपुर में गरीब लोगों की मदद में लगे युवाओं ने इंसानियत का पैगाम देते हुए घर लौट रहे लोगों को खाना बांटा । हाजी नाहिद कुरैशी ने कस्बे के मैन रोड पर पैदल घर लौट रहे लोगों को पूड़ी सब्जी व फल का वितरण किया । इस मौके पर इमरान कुरैशी, फुरकान रज़ा, अब्दुल वाहिद आदि का भी सहयोग रहा । इन युवाओं ने सैकड़ों ऐसे लोगों का खाने के पैकेट बाँटे जो दिल्ली, उत्तराखंड आदि जगाहों से पैदल अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे । युवाओं के इस जज्बे को देखकर थाना वजीरगंज पुलिस के जवान भी खाना वितरण कराने में जुट गए । सैदपुर में पैदल घर लौट रहे लोगों को खाना बाँटते हुए युवा : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313

इतिहास /लॉकडाउन : देश भर के मुसलमानों ने मस्जिद में नहीं पड़ी जुमा की नमाज़

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) को हराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित किए गए 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान पीएम मोदी की सोशल डिस्टेंसिंग की अपील का असर सभी जगह दिख रहा है । लॉकडाउन के तीसरे दिन आज शुक्रवार को इसका नजारा दिल्ली की जामा मस्जिद सहित देश भर की मस्जिदों में देखने को मिला । भारतीय इतिहास में शायद यह पहला मौका होगा जहाँ एक साथ मुसलमानों ने जुमे की नमाज मस्जिद में अदा नहीं की । हालांकि लॉकडाउन के चलते सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है । वहीं कोरोना वायरस से देश को बचाने की मुहिम में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने देश भर के मुसलमानों से अपील की थी कि वह जुमा सहित पांचों वक्त की नमाज घर पर ही अदा करें । धर्मगुरूओं की यह अपील काफी हद तक कामयाब भी रही और देश भर के मुसलमानों ने लॉकडाउन के पहले जुमे की नमाज सहित पांचों वक्त की नमाज घर पर ही अदा की । वहीं देश और समाज को सुरक्षित रखने में सहयोग दिया । जुमा के दिन देशभर में अधिकतर मस्जिदें बंद रहीं : जनमत एक्सप्रेस ।

लॉकडाउन : उसहैत से उसावां पहुंचे SDM और CO की गाड़ियों को किया गया सेनिटाइजर

चित्र
बदायूँ जनमत । लॉकडाउन के चलते आज तीसरे दिन दातागंज एसडीएम कुँवर बहादुर सिंह और सीओ ने कस्बा उसहैत पहुँचकर जायजा लिया । थाना पुलिस के साथ उन्होंने उसहैत की गलियों में घूमकर लॉकडाउन का जायजा लिया ।  एसडीएम ने जनमत एक्सप्रेस को बताया कि उसहैत के लोग अच्छी तरह से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं । बहुत जल्द घर में बंद लोगों को फल, सब्जी, परचून और दूध घर घर ही उपलब्ध कराया जायेगा । इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है ।  उसहैत का निरीक्षण कर एसडीएम और सीओ उसावां की ओर रवाना हो गए । उन्होंने उसावां नगर का भी जायेजा लिया । इसके बाद वह उसावां नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे । जहाँ नगर पंचायत के कर्मचारियों ने दोनों अधिकारियों की गाड़ियों को सेनिटाइजर किया । इससे साफ हुआ कि उसावां नगर पंचायत उसहैत नगर पंचायत पर भारी पड़ी । जनता कर्फ्यू से लेकर आज तक उसहैत में मात्र एक या दो बार ही नालियों में दवाई का छिड़काव हुआ है । उधर उसावां सहित अन्य नगर पंचायतों में हर रोज सड़कों को सेनिटाइजर किया जा रहा है । उसावां में आज भी सड़कों को सेनिटाइजर किया गया । जिसके चलते एसडीएम और सीओ नगर उसावां पहुंचे जहाँ चेयरमैन ...

गैर प्रांतों से पैदल घर लौट रहे लोगों को सपा नेता राकेश ने खाना खिलाया

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश प्रजापति ने बिसौली नगर में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड से अपने घरों को पैदल आ रहे बेबस, परेशान, भूखे लोगों को खाना खिलाया । राकेश प्रजापति ने हत्सा की पुलिया, रोडवेज, स्वास्थ्य केन्द्र बिसौली, रानेट चौराहा, इस्लामनगर चौराहा जगहों पर लोगों को खाना खिलाया और उनके हाथों को सनेटीज़र कराया । उनके साथ उनके भाई राजकुमार प्रजापति , वीरेश प्रजापति अंकित यादव, सचिन सक्सेना, स्वदेश यादव रहे । इस दौरान जिलाधिकारी कुमार प्रशांत उधर से गुजर रहे थे उन्होंने राकेश प्रजापति के इस कार्य की सराहना की । पैदल जा रहे लोगों को खाना देते हुए राकेश प्रजापति : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

सपा के संस्थापक सदस्य राज्यसभा सदस्य व पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का निधन

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि समाज के दबे कुचले शोषित पीड़ितों की मज़बूत आवाज़ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व संस्थापक सदस्य राज्यसभा सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री नौजवानों के प्रिय बाबूजी आदरणीय बेनी प्रसाद वर्मा जी का आज निधन हो गया है। इससे समाजवादी विचारधारा को अपूरणीय क्षति हुई है  । उन्होंने कहा कि उनके निधन से मैं व सम्पूर्ण समाजवादी पार्टी व भारतीय राजनीति शोक में है । इस दुख की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे तथा दिवंगत आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दे । उन्होंने आगे कहा कि श्री बेनी प्रसाद वर्मा ने नेता जी के साथ मिलकर समाज के दबे कुचले वर्ग के लिये सड़क से संसद तक जीवन पर्यंत शंघर्ष किया । फाइल फोटो - सपा के वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा : जनमत एक्सप्रेस न्यूज ।

सभासदों के पास बना रहा था ईओ एसडीएम ने लताड़ा / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
बदायूँ जनमत । नगर पंचायत उसहैत पर तैनात अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी को एसडीएम दातागंज कुँवर बहादुर सिंह ने उस समय लताड़ लगा दी जब वह लॉकडाउन में छूट के लिए सभासदों के पास बना रहे थे । इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम दातागंज कुँवर बहादुर सिंह ने कहा कि किसी भी नगर पंचायत में किसी सभासद का पास जारी नहीं होगा, ऐसा कोई आदेश नहीं है । केवल जीवन यापन का सामान घर घर जाकर बेचने वाले दुकानदारों के पास जारी होंगे । उसहैत ईओ द्वारा जारी किया गया पास : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313

कोरोना वायरस के खिलाफ वालंटियर डॉक्टर के रूप में निशुल्क सेवा करेंगे डॉ शकील

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी डॉक्टर शकील कोरोना वायरस के खिलाफ वालंटियर डॉक्टर के रूप में देशहित में निशुल्क सेवा देना चाहते हैं । इस मुश्किल घड़ी में अपने डॉक्टर होने का फर्ज निभाते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और डीएम को पत्र लिखकर इसकी मांग की है । पत्र में उन्होंने कहा है कि उन्होंने संक्रामक रोग नियंत्रण के संबंध में नेशनल इंस्टटीयूट अॉफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार से विभागीय प्रशिक्षण प्राप्त किया है । वह वर्ष 2005 से 2012 तक चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पद पर कार्यरत रहे हैं । इस दौरान उन्होंने 5 साल के सेवाकाल में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (संक्रामक रोग नियंत्रण सेल) के पद पर कुशलतापूर्वक कार्य किया है । इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने सेवा काल में डिजास्टर मैनेजमेंट एवं संक्रमक रोग नियंत्रण का भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है । उन्होंने वर्ष 2015 में अपने निजी कारणवश स्वेच्छा से अपने पद से त्याग पत्र दे दिया था । उन्होंने निवेदन किया है कि वर्तमान में फैली वैश्विक बीमारी  कोराना वायरस को रोकने तथा देश की सेवा ...

लॉकडाउन दूसरा दिन : बदायूं सैदपुर ककराला उसहैत में युवाओं ने मदद को बढ़ाये हाथ

चित्र
बदायूँ जनमत । कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है । आज वृहस्पतिवार 26 मार्च लॉकडाउन का दूसरा दिन है । ऐसे में गरीब तबका और दिहाड़ी मजदूरों के सामने परेशानियों का पहाड़ खड़ा है । ऐसी स्थिति में शासन के अलावा गरीबों की मदद के लिए शहर बदायूं सहित सैदपुर, ककराला और उसहैत के कुछ युवाओं ने भी अपने हाथ बढ़ाये हैं । बदायूं शहर में जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर शकील अंसारी (9412517862), कस्बा सैदपुर में हाजी नाहिद कुरैशी (9719100080), ककराला में अजमल खाँ (8881242424), उसहैत में रियासत अली कादरी (9837989898) ने सोशल मीडिया पर अपील की है कि लॉकडाउन के चलते किसी भी गरीब व्यक्ति को किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता है तो उनसे फोन पर संपर्क कर सकता है । उसकी हर संभव मदद की जायेगी । इसके अलावा यह अपील भी की गई है कि हर हाल में सब लोग अपने अपने घरों में ही रहें । युवाओं के इस प्रयास को जिले भर में सराहा जा रहा है । सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन संदेशों से प्रेरित होकर अन्य युवा भी गरीब तबके की मदद के लिए आगे आ रहे हैं । ...

सराहनीय : पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम शेरवानी ने दिए एक लाख नकद / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूं लोकसभा क्षेत्र से पांच बार सांसद रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी ने कोरोना पीड़ितों की मदद व सुरक्षा हेतु एक लाख रूपये की नकद धनराशी दी है । इस संबंध में उनके प्रतिनिधि खालिद शेरवानी ने बताया कि यह नकद धनराशी जिलाधिकारी कुमार प्रशांत को सौंपी गई है । उनके इस क़दम की चारो ओर प्रशंसा की जा रही है । आपको बता दें कि अब तक जिले के सांसद व विधायकों ने अपनी निधि से कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए धन दिया है वहीं सलीम इकबाल शेरवानी पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने नकद राशि दी है । अपने वरिष्ठ नेता के इस सराहनीय क़दम से काँग्रेसियों में हर्षोल्लास का माहौल है । फाइल फोटो - पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313

मीटिंग और प्लानिंग के बीच गुजरा लॉकडाउन का पहला दिन, उसहैत में अव्यवस्था हावी

चित्र
बदायूँ जनमत । देश भर में कोरोना को लेकर दहशत व्याप्त है जिसके चलते आज बुधवार 25 मार्च को लॉकडाउन का पहला दिन गुजरा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है । इस बीच जनता को होने वाली तमाम कठिनाइयों से कैसे निपटा जाये, इसी विषय को लेकर शासन और प्रशासन सारा दिन मीटिंग और प्लानिंग करता रहा । खबर है कि शासनादेश के चलते सभी कस्बों व शहरों में नगर पंचायत और नगर पालिकाओं द्वारा ऐसे दुकानदारों के ई-पास जारी करने की तैयारी हो रही है जो जीवन यापन का जरूरी सामान घर घर जाकर बेचेंगे । इसके लिए डीएम द्वारा रेटलिस्ट भी जारी की गई है । उधर पुलिस प्रशासन लॉकडाउन को सफल बनाने में एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है । जिसके फलस्वरूप आज पहला दिन काफी हद तक सफल रहा । वहीं प्रत्येक नगर में साफ सफाई और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी जारी है परन्तु उसहैत नगर पंचायत में काफी हद तक अव्यवस्था हावी होती देखी गई । चर्चा है कि यहाँ तैनात अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी पंचायत कार्यालय से बाहर नहीं निकलते तो नगर व्याप्त अव्यवस्थाओं को कौन देखे, ऐसे में सफाई व्यवस्था लड़खड़ा सी गई है । यहाँ...

लॉकडाउन : उत्तर प्रदेश में अगले आदेश तक पान-मसाले की बिक्री पर बैन, हेल्पलाइन नंबर जारी

चित्र
लखनऊ जनमत । लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश में पान मसाले की बिक्री पर रोक लगा दी गई है । उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि पान मसाले पर बैन अगले आदेश तक लगा रहेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना से लड़ाई में सहयोग करने के लिए विधायक अपनी विधायक निधि से पैसे दे सकते हैं। इसके लिए नियमों में बदलाव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस से कुल 38 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 27 का इलाज जारी है। इन सभी की हालत स्थिर है। जो विदेश से एक महीने के भीतर लौटे हैं उन्हें चिंहिंत करने का काम किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा ग्राम प्रधान को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से फोन किया जा रहा है। ये ग्राम प्रधान अपने गांव के उन लोगों की सूचना देंगे जो विदेशों से लौटें है। उन्होंने बताया कि कोई भी हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर बेहिचक फ़ोन कर सकते हैं इस बीमारी के बारे में सूचना दे सकता है ।

पुलिस ने व्यापारियों को पीटा, साप्ताहिक बाजार में मची अफरा तफरी / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
बदायूँ जनमत । कोरोना वायरस के चलते आज मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में लाकडाउन घोषित किया गया । इसको लेकर कस्बा उसहैत में शासन के आदेश का पालन करने हेतु लाउडस्पीकर से एलान हुआ कि दोपहर दो बजे के बाद नगर के साप्ताहिक बाजार के साथ साथ समस्त मार्केट बंद हो । बंद का एलान सुनकर नगर व क्षेत्रवासी सब्जी आदि जरूरत का सामान लेने को बाजार की ओर दौड़ पड़े ।  जानकारी के अनुसार नगर पंचायत प्रशासन और थानाध्यक्ष ने नगर का भ्रमण कर इस गंभीर महामारी से बचाव की अपील की । उधर दो बजे का समय पूरा हो जाने पर थाना पुलिस बाजार बंद कराने निकली । दो बजे के बाद भी साप्ताहिक बाजार खुला देखकर कुछ पुलिसकर्मियों ने व्यापारियों को पीटना शुरू कर दिया । यह देखकर बाजार में अफरा तफरी मच गई । व्यापारी आनन फानन में अपनी अपनी दुकानें बंद करके भाग निकले । उधर नवरात्रि से एक दिन पूर्व जरूरत का सामान खरीदने आए काफी लोग खाली हाथ ही अपने घरों को लौट गए । उसहैत में बाजार बंद कराते हुए थानाध्यक्ष उसहैत अमृतलाल : जनमत एक्सप्रेस न्यूज।। 

कोराना का कहर : बदायूं जिले में सफल रहा "जनता कर्फ्यू" / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
बदायूँ जनमत । प्रधानमंत्री के आह्वान पर कोराना के खिलाफ स्वयं जनता द्वारा लगाया गया "जनता कर्फ्यू" जिले भर में सफल रहा । लोग स्वेच्छा से सारा दिन अपने अपने घरों में रहे । उधर जिले की नगर पंचायत सैदपुर में चेयरपर्सन पति विकार अहमद, वजीरगंज में उमर कुरैशी, दातागंज में चेयरमैन आकाश वर्मा, उसावां में चेयरमैन धीरेन्द्र गुप्ता उर्फ धीरू भैया आदि ने स्वयं घूमकर अपने अपने नगरवासियों से सहयोग मांगा । वहीं कस्बों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया । डीएम कुमार प्रशांत और एसएसपी अशोक कुमार ने भी शहर में घूमकर जनता कर्फ्यू का जायजा लिया ।  जनता कर्फ्यू के दौरान बाज़ार में पसरा सन्नाटा : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313

लखनऊ सहित यूपी के 15 जिलों में 25 मार्च तक लॉक डाउन, सरकारी बसें भी रहेंगी बंद

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । यूपी सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे से जनता को आगाह करते हुए लखनऊ सहित प्रदेश के 15 जिलों को पहले चरण में 23 से 25 मार्च तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है। इन सभी जिलों को सैनिटाइज किया जाएगा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी खतरा टला नहीं है इसलिए पूरी तरह एहतियात बरतने की जरूरत है क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही बड़ा नुकसान कर सकती है। प्रदेश सरकार हर स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है । इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों को लखनऊ में ही रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने रात नौ बजे के बाद भी लोगों से घरों के बाहर न निकलने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उपचार से महत्वपूर्ण बचाव है । प्रदेश के लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, नोएडा, मुरादाबाद, प्रयागराज, आजमगढ़, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, वाराणसी और लखीमपुर को लॉक डाउन घोषित किया है। इस दौरान राज्य परिवहन की बसों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इस संबंध में परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ राजशेखर ने बताया कि अब निगम की यूपी से राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा राज्य को चलने व...

शाह अल्वी ऐसोसिएशन ने बांटे मास्क, जनता कर्फ्यू में सहयोग की अपील

चित्र
बदायूँ जनमत । शाह अल्वी एसोसिएशन यूथ के पदाधिकारियों ने शहर में मास्क बांटकर कोरोना वायरस के लिए लोगों को सजग किया । यूथ एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अली अल्वी ने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है परन्तु, सजग रहने की जरूरत है । हम कोशिश करें कि भीड़ भाड वाले इलाकों में न जाएं । प्रदेश महासचिव यूथ मोहम्मद शीराज़ अल्वी ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना वाइरस को लेकर "जनता कर्फ्यू" की अपील की गई है । जिसका हम सभी लोगों को सहयोग करना है । मैं अपील करता हूँ सावधानी बरतें घबराएं नहीं । इस समय एकजुट होकर कोरोना वाइरस को देश से खदेडना है । हमारी हर छोटी कोशिश बड़ा असर डाल सकती है । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष यूथ डॉ अशरफ नूरी, आसिफ अल्वी, मेहंदी हसन, गुड्डू अल्वी, मेहरउद्दीन अल्वी, अब्दुल वाहिद अल्वी, साजिद अल्वी, जावेद अल्वी आदि उपस्थित रहे । लोगों को मास्क बाँटते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313 

कोरोना का कहर : जनता कर्फ्यू कल, बंद रहेंगे प्रदेश भर के पेट्रोल पंप, बदायूं की सीमाएं होंगी सील

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खिलाफ केंद्र सरकार की ओर से जनता कर्फ्यू के रूप में महा अभियान कल रविवार को चलाया जाएगा । इस महा अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप रविवार को सुबह सात बजे से रात 9 बजे तक बंद रहेंगे ।आवश्यक सेवाएं जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस के वाहनों को इस बंदी से मुक्त रखा गया है । उधर जनपद बदायूं के सभी कस्बों में प्रशासन ने जनता से जनता कर्फ्यू में सहयोग मांगा गया है । वहीं सुबह सात बजे से रात्रि 09 बजे तक जनपद बदायूं की सभी सीमाएं रहेगी सील ।

यूपी में 35 लाख मजदूरों को 1000 रुपये का भत्ता मिलेगा : मुख्यमंत्री / Janmat Express

चित्र
लखनऊ जनमत । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार तत्काल प्रभाव से 35 लाख मजदूरों को भरण-पोषण के लिए 1000 रुपये प्रति व्यक्ति देगी। यह भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधे अकाउंट में भेजा जाएगा। उन्होंने मनरेगा मजदूरों को तुरंत भुगतान देने का ऐलान किया है। इसी के साथ ही उन्होंने 1.65 करोड़ से ज्यादा अन्त्योदय योजना, मनरेगा और श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक एवं दिहाड़ी मजदूरों को एक माह का निशुल्क राशन अप्रैल में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना के कारण कारोबार में सुस्ती का असर दिन प्रतिदिन आजीविका कमाने वाले लोगों पर भी पड़ रहा है। इसके लिए सरकार ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर दिहाड़ी मजदूरों के लिए प्रदेश सरकार ने भरण-भोषण के भत्ते की मंजूरी दी है। प्रदेश के अंदर श्रम विभाग में 20.37 लाख श्रमिक पंजीकृत हैं। भरण पोषण के रूप में एक हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से उनके अकाउंट में भेजा जाएगा। जिन श्रमिकों के खाते नहीं है, उनके खाते यथाशीघ्र खुलवाक...

बीस लाख की फिरौती के लिए संभल के वीडीओ के बेटे की हत्या

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । बीस लाख की फिरौती के लिए संभल के ग्राम विकास अधिकारी के पुत्र का अपहरण कर हत्या कर दी गई । रामपुर में मिलकखानम थाना क्षेत्र के पीपली वन में बच्चे का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। परिजन और संभल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गए हैं । संभल के मुहल्ला हल्लू सराएं निवासी सुरजीत सिंह पंवासा ब्लाक में ग्राम विकास अधिकारी हैं। उनका आठ वर्षीय पुत्र युवराज शहर के निजी स्कूल में कक्षा चार का छात्र था। युवराज गुरुवार को घर के पास ही खेल रहा था, जहां से उसका अपहरण कर लिया गया था। बाद में बदमाशों ने वीडीयो की पत्नी को कॉल कर अपहरण की जानकारी दी थी। आठ लाख रुपये लेकर उत्तराखंड के काशीपुर शहर बुलाया था। कुछ देर बाद दोबारा कॉल कर 20 लाख की मांग की थी और पुलिस को बताने पर हत्या किए जाने की धमकी भी दी गई थी । वीडीयो ने पुलिस को बताया था । पुलिस अधीक्षक संभल के निर्देशन में पुलिस की टीमें बदमाशों तक पहुंचकर बच्चे को छुड़ाने का प्रयास कर रही थीं, लेकिन बदमाशों ने युवराज की गला दबाकर हत्या कर दी। रामपुर के मिलकखानम थाना क्षेत्र के पीपली वन में युवराज का शव म...

सर सैयद एजुकेशनल सोसायटी के बैनर तले सपा नेता ने बाँटे मास्क, कोरोना से बचाओ की दी नसीहत

चित्र
बदायूँ जनमत । कोरोना वायरस से बचने के लिए सर सैयद एजुकेशनल सोसायटी की जानिब से सपा नेता फखरे अहमद शोबी के नेतृत्व में कोरोना वायरस के बचाव के लिए शहर में सेनीटाइजर से लोगों के हाथों को धुलवाया गया और मास्क बांटे गए । सभी युवाओं ने इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । शहर के घंटाघर से लेकर  छ: सड़का तक मास्क का वितरण किया गए । सपा नेता फखरे अहमद शोबी ने कहा कि यह हम लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर इस बीमारी से लड़े और लोगों को जागरूक करें । लोग ज्यादा से ज्यादा इससे बचाव रखें क्योंकि इससे बचाव ही सबसे बड़ा इलाज है । लोग अनावश्यक बाहर ना जाए और ऊपर वाले से दुआ करें कि हमारे मुल्क में ऐसी बीमारी जल्द से जल्द खत्म हो । लोगों को मास्क बाँटते हुए सपा नेता व अन्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 इस मौके पर फरहत सिद्दीकी, आमिर सुल्तानी, आरिफ नक़ी, शाहबाज हुसैन, गुड्डू गाजी, आलम कुरेशी, अंबर शब्बीर, समीर खान, जुबेर अहमद, जावेद अहमद, शाहिद राइन, दानिश हुसैन बदायूनी, अनुपम शर्मा, अनस अली आदि मौजूद रहे ।

अफवाहों की चपेट में देश : कहीं सकलैन मियां और सालिम मियाँ के विसाल की अफ़वाह तो कहीं चली काली चाय

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । देश में कोरोना वायरस की दहशत ने जैसे जनता की सोचने और समझने की शक्ति को हीन कर दिया है । यह सब तब और भी संभव हो जाता है जब देश का प्रधान सेवक जनता से यह अपील करता है कि वह अपने अपने घरों के दरवाजे और बालकनी में खड़े होकर थाली और ताली बजायें । जिससे कोरोना जैसी बिमारी से लड़ने वाले योद्धाओं का अभिवादन किया जा सके । ऐसे में किसी भी अंधविश्वासी बात को आसानी से फैलाया जा सकता है । शायद यही कारण है कि रात बरेली मंडल सहित समस्त उत्तर प्रदेश में आज का सूर्य निकलने से पहले काली चाय पीने की अफवाह फैलाई गई । सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस अफवाह में बताया गया था कि आज (शनिवार) का सूर्य निकलने से पहले जो भी काली चाय पियेगा उसको कभी कोराना नहीं होगा । रात भर चली इस अफवाह की चपेट में आकर हजारों ऐसे लोगों ने भी काली चाय पी डाली जो सफेद चाय से भी परहेज रखते थे ।  अफवाह का पहिया केवल यहीं आकर नहीं रूका, एक ही रात में कई और अफवाहों को फैलाता हुआ यह और तेज दौड़ पड़ा । इसी बीच बरेली मंडल में मुस्लिम समाज में धार्मिक अफवाह भी फैलाई गई । जिसके चलते कहा गया कि खानकाहे शराफतिया बरेली...

उसहैत नगर पंचायत : एक ओर लगे कूड़े के ढ़ेर तो चेयरपर्सन के मोहल्ले में हुआ कीटनाशक छिड़काव

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा उसहैत  में एक ओर कहीं गंदगी के ढेर लगे हैं तो चेयरपर्सन के मोहल्ले में कीटनाशक दवाओं का छिडकाव करके बाहबाही लूटी जा रही है । यहां तो "अंधा बांटे रेबडी अपने अपने को देय" वाली कहावत चरितार्थ हो रही है । यह आरोप कुछ नगरवासियों के साथ पूर्व चेयरमैन का है । नगर पंचायत उसहैत के पूर्व चेयरमैन नबाब हसन और पूर्व चेयरपर्सन शाबिया बेगम का आरोप है कि चेयरपर्सन सैनरा वैश्य सफाई व्यवस्था में भी भेदभाव कर रहीं हैं । ऐसा करके वह आखिर क्या दिखलाना चाहती हैं । उन्होंने कहा कि कुछ चंद जगहों पर दिन में दो दो बार झाड़ू लगवाई जाती है और कुछ मुहल्लों में हफ्ते में एक दो बार झाड़ू लगवाया जाता है । उनका कहना है कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री की अगुवाई में पूरा देश सफाई व्यवस्था के लिए ठोस कदम उठा रहा है । वहीं उसहैत के वार्ड नं.7, मोहल्ला बंजारान और कुंवरगांव रोड पर कूड़े के ढेर लगे हैं । जो कि नगर पंचायत प्रशासन उसहैत की असलियत का वखान कर रहे हैं । उन्होंने जिला प्रशासन से स्वयं संज्ञान लेने की मांग की है । उसहैत के वार्ड सात में एक विद्यालय के निकट लगे कूड़े के ढेर : जनमत एक्सप्...

झगड़े के बाद बेटी को बुलाने आए पिता ने की फायरिंग, तमंचे व कारतूस समेत दो गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना उसहैत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पदमपुर में एक परिवार में आपसी विवाद के बाद अपनी बेटी को बुलाने आया एक पिता और लड़की के ससुरालियों के बीच भी झगड़ा हो गया । झगड़ा इतना बड़ गया कि दोनों पक्षों के बीच फयरिंग हो गई । फायरिंग की सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई और तमंचे व कारतूसों के साथ दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । जानकारी के अनुसार जिला शाहजहाँपुर के थाना कलान के गांव बहेलिया निवासी ट्रक चालक यादराम पुत्र नन्हें सिंह अपने साथी माखन सिंह पुत्र राम सिंह के साथ कलान एक मोटर साइकिल एजेंसी पर ट्रक में भरकर मोटर साइकिलें ले जा रहा था । इसी दौरान उसे सूचना मिली कि उसकी बेटी के ससुराल में झगड़ा हो गया है । वह अपनी बेटी को साथ ले जाने की नियत से ट्रक सहित उसकी ससुराल ग्राम पदमपुर जा पहुंचा । इसी दौरान उसके और उसकी बेटी के ससुरालियों के बीच भी झगड़ा हो गया । झगड़ा इतना बड़ गया कि उसने कई हवाई फायर ही झोंक दिए । इसी बीच कॉलर ने फायरिंग की सूचना दी जिस पर पीआरवी 1292 और थाना उसहैत पुलिस मौके पर पहुंचे तो दो व्यक्ति पुलिस को आता देख भागने लगे । पुलिस ने दोनों व्यक्तियों 1. य...

देश में कोरोना वायरस से चौथी मौत, पंजाब में कोविड-19 से संक्रमित मरीज ने तोड़ा दम

चित्र
नई दिल्ली जनमत । देश में कोरोना से चौथी मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पंजाब में कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। इससे पहले दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र में एक-एक मौत का मामला सामने आ चुका है। देश में गुरुवार को कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 180 तक पहुंच गई है जिसमें 15 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते 20 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी लगाने के अलावा शुक्रवार आधी रात से सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को निलंबित करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। सरकार ने राज्यभर में शादी समारोह स्थल, होटल, रेस्तरां, बैंक्वेट और खाना खाने के स्थानों को भी बंद करने का फैसला किया है। होम डिलीवरी और खाना पैक करा कर ले जाने वाली सेवाएं चालू रहेंगी। स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिंद्र ने यहां कहा कि सार्वजनिक परिवहन बसें, टेम्पो और ऑटो रिक्शा शुक्रवार आधी रात से बंद कर दिए जाएंगे। कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के लिए दैनिक आधार पर पंजाब सरकार द्वारा गठित सात सदस्यीय मंत्री समूह की बैठक में ये फैसले लिए गए। मंत्री...

बदायूं पहुंचे शिवपाल बोले : विलय नहीं सपा से गठबंधन करके हटायेंगे भाजपा सरकार

चित्र
बदायूँ जनमत । निजी कार्यक्रम में शामिल होने बदायूं पहुचें शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारी पार्टी समाजवादी पार्टी से गठबंधन तो कर सकती है लेकिन विलय नहीं करेगी । कहा की हम सैफई मे होली कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव को आशीर्वाद देने ही गए थे, हमारा मकसद सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को हराना है। उन्होंने कहा चुनाव में हमारा चुनाव चिह्न चाबी ही रहेगा। 2022 का चुनाव हम गठबंधन से लड़ेंगे। चौधरी चरण सिंह वादी जितने भी समाजवादी उपेक्षित घूम रहे हैं उनको सबको इकठ्ठा कर यूपी में सरकार बनाएंगे। यह 2022 के चुनाव से पहले तय करेंगे। कहा, भाजपा हमेशा से लड़ाती आयी है और आज भी लड़ाने की कोशिश कर रही। कोरोना को लेकर साध्वी प्राची का बयान बिल्कुल गलत है। आजम खान के साथ भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। सीएए कानून देश हित में नहीं है। यह क़ानून देश को तोड़ने वाला कानून है। इसका हम विरोध कर रहे हैं और करेंगे ।

दर्जनों ने अपनाया अपना दल, ली सदस्यता / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
बदायूँ जनमत । अपना दल एस के जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद शाक्य के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने शेखूपुर विधानसभा के दर्जनों गांव में जाकर पार्टी की विचारधारा को आमजन तक पहुंचाया । इस दौरान अपना दल एस के कार्यकर्ता शेखूपुर विधानसभा के गांव हादिपुर, रसूलपुर, नवादा, मीरा सराय, मंडी समिति मे पहुंचे जहाँ ग्रामवासी द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया । जिलाध्यक्ष ने 2022 मे बहिन अनुप्रिया पटेल को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की बात कही । जिलाध्यक्ष ने कई लोग को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी । जिसमे सोहन पाठक, तेजपाल, रवि राठौर, देव शाक्य, किशनपाल, देव मुकेश शाक्य, जफर, दलवीर, पुष्पेन्र्द सोलंकी, अशोक पाल, उपेंद्र कुमार, परमाल सिंह आदि ने पार्टी की सदस्यता ली । इस मौके पर कोषाध्यक्ष शिवेन्द्र पटेल, मीडिया प्रभारी आयुष पटेल, जिला महासचिव अक्षय कुमार, जफर खा, आकाश कुमार सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

दो बाइकों की आमने सामने से भिड़ंत में मासूम समेत तीन की मौत, तीन गंभीर घायल

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना उसावां क्षेत्र में म्याऊं हजरतपुर मार्ग पर ग्राम अहमदगंज के पास दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई । जिसमें एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी । जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । मरने वालों में टीटू पुत्र विशाल 8 वर्ष और राजीव पुत्र श्यामवीर 35 निवासी ग्राम मौजमपुर थाना हजरतपुर के बताये जा रहे हैं । वहीं मौजमपुर निवासी नरसिंह पुत्र बहोरन गंभीर रूप से घायल हैं । तीसरा मृतक वेदपाल पुत्र खेमपाल (25) बरेली के छोटी कुनिया का निवासी बताया जा रहा है । वेदपाल का साथी नन्हें पुत्र लटूरी गम्भीर रूप से घायल है । अन्य की पहचान की जा रही है । बाइकों की भिड़ंत के बाद घटनास्थल पर पड़े घायल : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313

पटना देवकली मंदिर पर जलाभिषेक को आए श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पल्टी 20 से अधिक घायल

चित्र
बदायूँ जनमत । सोमवार को कलान के पटना देवकली स्थित शिव मंदिर से जल चढ़ाकर घर वापस जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर खाई मेें पलट गए । जिससे ट्रेक्टर-ट्राली में बैठे करीब 20 लोग गंभीर घायल हो गए । घटना उसावां थाना क्षेत्र में सौंधामई मोड के पास एमएफ हाईवे की है । सभी श्रद्धालु दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव दहेला नगला के बताए जा रहे हैं । घायलों में महिला, पुरुषों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल है । जानकारी के अनुसार एमएफ हाइवे पर थाना उसावां क्षेत्र के ग्राम सौंधामई गांव के पास ट्रेक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे उतरकर खाई में पलट गया । जिससे कुछ लोग तो इधर उधर गिर गए और कुछ लोग ट्रेक्टर-ट्राली के नीचे दब गए । घायल करीब 10 मिनिट तक ट्रेक्टर-ट्राली के नीचे दबे रहे । मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रेक्टर ट्राली को उठाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए म्याऊँ अस्पताल भेजा जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया ।

शादी व निकाह में फिजूलखर्ची करने से करें परहेज़ : मुफ्ती साजिद हसनी / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
बरेली जनमत । बरेली मंडल के तमाम जिलों में घूमकर पीलीभीत और किछौछा शरीफ के उलेमा आदर्श शादी की मुहिम चला रहे हैं । बता रहे हैं कि इस्लाम में शादी का मर्तबा क्या है और फिजूलखर्ची के लिए क्यों मना फरमाया गया है ?                    वह उलेमा से भी आह्वान कर रहे हैं कि वह ऐसी शादियों में ना जाएं और ना निकाह पढ़ाए जिनमें फिजूलखर्ची का बोलबाला देखें । इस मुहिम के तहत पूरनपुर पीलीभीत से आए मुस्लिम धर्मगुरू, इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती साजिद हसनी कादरी, मौलाना शैख सबीहुल हसन सोहरवर्दी बदायूं ने बरेली के बिथरी चैनपुर में एक शादी में हिस्सा लिया ।                          इस्लामिक स्कालर मुफ्ती साजिद हसनी कादरी ने कहा है कि इस्लाम में शादी रस्मो रिवाज नहीं बल्कि इबादत का दर्जा रखती है । क्योंकि शादी पैग़ंबरे इस्लाम की सुन्नत है । इस्लाम निकाह व शादी को आसान करने की शिक्षा देता है । इसके विपरीत लोग इसे मुश्किल बनाने में लगे हुए हैं । दिखावे की वजह से बहुत ज्यादा पैसा तब खर्च करते हैं जब ...

सिविल लाइन थानाध्यक्ष के खिलाफ जाँच शुरू, दस दिन में होगा दूध का दूध पानी का पानी : एसपी सिटी

चित्र
बदायूँ जनमत । महाराणा प्रताप के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करने एवं क्षत्रिय महासभा के जिला सचिव एवं भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सह जिला समन्वयक अखिलेश सिंह चौहान के सिविल लाइन पुलिस उत्पीड़न के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर क्षत्रिय महासभा के संरक्षक आचार्य प्रताप सिंह एवं अभियान के जिला समन्वयक रामगोपाल के नेतृत्व में मालवीय आवास गृह पर सत्याग्रह प्रारंभ किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा महासभा के एक शिष्टमंडल से वार्ता की गई । वार्ता का सकारात्मक परिणाम रहने पर  पुलिस अधीक्षक नगर जितेंद्र श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी बिसौली एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा सत्याग्रह स्थल पर आकर कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया गया तथा दस दिन का समय मांगा गया । पुलिस अधिकारियों से वार्ता के पश्चात सत्याग्रह स्थगित कर दिया गया । इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह ने कहा कि सन्गठन के प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता के सम्मान की रक्षा की जाएगी । अखिलेश सिंह चौहान महासभा के प्रमुख पदाधिकारी है, उनके साथ जो घटना घटित हुई वह निंदनीय ...