उसहैत के कब्रिस्तान में मूतने व शराब पीने पर पत्रकार ने किया विरोध
उसहैत जनमत । नगर के विघुत उपकेंद्र के सामने खुले दो शराब के ठेकों से लोगों में रोष व्याप्त हैं लेकिन कोई भी इसके खिलाफ आवाज उठाने को आगे नहीं आ रहा है । नगर निवासी पत्रकार एस शाहिद अली (संपादक - जनमत एक्सप्रेस) ने उस वक्त अपना विरोध दर्ज कराया जब कुछ लोग सार्वजनिक कब्रिस्तान में बैठकर शराब पी रहे थे व कुछ लोग खड़े होकर कब्रिस्तान में मूत रहे थे । पत्रकार ने तुरंत फोन द्वारा मामले की सूचना थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह को दी । थानाध्यक्ष ने पुलिस फोर्स भेजा लेकिन तब तक आरोपी लोग मौके से जा चुके थे । आज सोमवार को पत्रकार एस शाहिद अली ने थानाध्यक्ष को तहरीर देकर दोनों शराब के ठेकों को हटाये जाने की माँग की है । थानाध्यक्ष को दी तहरीर में पत्रकार ने कहा है कि रविवार की शाम करीब 7 : 50 बजे वह अपने एक दोस्त के साथ बदायूँ से लौट रहे थे तभी उन्होंने देखा कि कुछ लोग नगर के सार्वजनिक कब्रिस्तान में बैठे हुए शराब पी रहे हैं व कुछ लोग खड़े होकर मूत रहे हैं । उन्होंने और उनके दोस्त ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तभी सब लोग कब्रिस्तान से चले गये । उन्होंने तुरंत थानाध्यक्ष को उनके सीयूजी नंबर पर...