संदेश

अप्रैल, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उसहैत के कब्रिस्तान में मूतने व शराब पीने पर पत्रकार ने किया विरोध

चित्र
उसहैत जनमत । नगर के विघुत उपकेंद्र के सामने खुले दो शराब के ठेकों से लोगों में रोष व्याप्त हैं लेकिन कोई भी इसके खिलाफ आवाज उठाने को आगे नहीं आ रहा है । नगर निवासी पत्रकार एस शाहिद अली (संपादक - जनमत एक्सप्रेस) ने उस वक्त अपना विरोध दर्ज कराया जब कुछ लोग सार्वजनिक कब्रिस्तान में बैठकर शराब पी रहे थे व कुछ लोग खड़े होकर कब्रिस्तान में मूत रहे थे । पत्रकार ने तुरंत फोन द्वारा मामले की सूचना थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह को दी । थानाध्यक्ष ने पुलिस फोर्स भेजा लेकिन तब तक आरोपी लोग मौके से जा चुके थे । आज सोमवार को पत्रकार एस शाहिद अली ने थानाध्यक्ष को तहरीर देकर दोनों शराब के ठेकों को हटाये जाने की माँग की है । थानाध्यक्ष को दी तहरीर में पत्रकार ने कहा है कि रविवार की शाम करीब 7 : 50 बजे वह अपने एक दोस्त के साथ बदायूँ से लौट रहे थे  तभी उन्होंने देखा कि कुछ लोग नगर के सार्वजनिक कब्रिस्तान में बैठे हुए शराब पी रहे हैं व कुछ लोग खड़े होकर मूत रहे हैं । उन्होंने और उनके दोस्त ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तभी सब लोग कब्रिस्तान से चले गये । उन्होंने तुरंत थानाध्यक्ष को उनके सीयूजी नंबर पर...

ट्रांसफार्मर फुंकने से रमजानपुर गाँव की बत्ती हुई गुल

चित्र
बदायूँँ जनमत । विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l विभागीय लापरवाही के चलते जहाँ ग्रामीणों को भीषण गर्मी के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है वहीं विभाग को भी काफी क्षति हुई है l हांलांकि ग्राम प्रधान द्वारा इस क्षति का पूर्व में ही आभास करा दिया गया था लेकिन लापरवाह विधुत कर्मियों पर जूं तक नहीं रेंगी । मामला जनपद के गाँव रमज़ानपुर का है जहाँ बीती रात विधुत ट्रांसफार्मर धू धू कर जल उठा और पलक झपकते ही ट्रांसफार्मर कोयला बन गया जिससे ग्रामीणों को भीषण गर्मी के कारण तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l ग्राम प्रधान रहबर बी ने बताया कि गाँव में लगे 250 हार्स पावर के कल पुर्जे पहले से वाधित थे जिसकी सूचना उन्होंने जे ई समेत तमाम आला अफसरों को दी थी साथ ही ट्रांसफार्मर क्षति ग्रस्त होने की आशंका भी जताई थी बावजूद इसके विभाग नहीं चेता नतीजतन वही हुआ जिसका डर था l ग्राम प्रधान ने विभागीय लापरवाही से आला अफसरों  को भी अवगत कराया है l अफसरों को लिखे शिकायती पत्र में उच्च क्षमता का  ट्रांसफार्मर लगाये जाने की मांग की है उ...

आईआईबी की वर्कशॉप में दो सौ मुस्लिम युवाओं ने किया पार्टीसिपेट

चित्र
बदायूँ जनमत । कौमो मिल्लत के लिए काम कर रहा इस्लॉमिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ऑफ इण्डिया द्वारा सैकड़़ों मुस्लिम युवाओं को धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक और शिक्षा आदि विषयों पर जागरूक करने के लिए एकदिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया । शहर के अलहम्द मैरिज लॉन में आयोजित वर्कशॉप बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन उस्मानी के निर्देशन में आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सेक्रेटरी जफरयाब जीलानी रहे । वर्कशॉप चार चरणों में विभाजित की गई, पहला चरण धार्मिक था । प्रथम चरण का आगाज़ तिलावते कुराने मजीद से हुआ और इसकी अध्यक्षता खानकाहे बन्नेर शरीफ के सज्जादानशीन ख्वाजा समीदुद्दीन रासिख मियाँ ने की । मौलाना मुमताज हैदर और मुफ्ती शाने आलम ने युवाओं को धर्म से संबंधित जानकारी दी । द्वितीय चरण में शिक्षा विषय पर जागरूक किया गया । इसकी अध्यक्षता मुहम्मद इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियाँ सज्जादानशीन खानकाहे शम्सीया ने की इसमें एक्सपर्ट के रूप में जेएमआई यूनिवर्सिटी दिल्ली के प्रोफेसर मुहम्मद इल्यास, एएमयू से प्रोफेसर मुहीबुल हक़, आजाद यूनिवर्सिटी लखनऊ से प्रोफेसर उमर मंजर, यूपी कंट्रोल ...

दातागंज के युवक ने मुहम्मद साहब के खिलाफ की आपत्तिजनक पोस्ट मुस्लिम समुदाय में रोष कप्तान को सौंपा ज्ञापन

चित्र
बदायूँ जनमत । दातागंज निवासी गौरव गुप्ता नामक युवक ने अपनी फेसबुक आईड़ी से मुस्लिमों के धार्मिक गुरू (आखिरी नबी) मोहम्मद साहब सल्ल० के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक पोस्ट की है । इसको लेकर दातागंज ही नहीं बल्कि आसपास के कस्बों और बदायूँ शहर का माहौल भी बिगड़ने की कगार पर है । आरोपी युवक गौरव गुप्ता की फेसबुक आईड़ी खोलकर देखी गई तो पता चला कि वह इससे पहले भी अल्लाह और उसके रसूल के व मुस्लिम समुदाय के खिलाफ दर्जनों पोस्टें कर चुका है । लेकिन इससे पहले किसी ने उन पोस्टों को गम्भीरता से नहीं लिया । परन्तु आज 28 अप्रैल को की गई पोस्ट बेहद आपत्तिजनक थी । जिसमें मुहम्मद साहब के खिलाफ बेहद भद्दी भाषा और विचारों का प्रयोग किया गया है । धार्मिक भावनाएं आहत होने पर आज शहर के दर्जनों युवाओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र दिया । जिसमें कहा गया है कि दातागंज निवासी गौरव गुप्ता नामक व्यक्ति द्वारा समुदाय विशेष को लेकर एक फोटो डाला गया जिससे समुदाय विशेष के लोगों मे रोष व्याप्त हो रहा है । शहर के अली अल्वी,  मोहम्मद शीराज़ अल्वी, मुस्लिम अंसारी, नजर आलम, साहिबे आलम, फैजान रईस, सरफ़राज़ अब्बासी...

मोमिन अंसार वेलफेयर सोसायटी की बदायूँ जिला कमेटी का गठन

चित्र
बदायूँ जनमत । मोमिन अंसार वेलफेयर सोसायटी (रजि0) के द्वारा जिला कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सोसायटी से जुड़ने वाले आजीवन सदस्योें को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उन्हें प्रदेश कमेटी द्वारा जिम्मेदारियां सौंपी गईं। जिला कमेटी के सभी सदस्यों ने अपना परिचय कराते हुए दायित्वों का निर्वहन करने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम का आगाज सायम शकील ने पवित्र कुरआन के पाठ से किया। जिलाध्यक्ष फरहत हुसैन अंसारी ने अपना परिचय कराया और कहा कि कौम की भलाई के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ0 इकबाल हुसैन अंसारी, उपाध्यक्ष वसीम अकरम अंसारी और मु0 अदील अंसारी ने अपना-अपना परिचय कराया। महासचिव मुहम्मद मुस्लिम अंसारी ने अपना परिचय कराया और सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि किसी भी तरह से मिल्लत का बंटवारा नहीं होना चाहिए। उन्होंने आगामी 6 मई को होने वाले सम्मान समारोह के बारे में जानकारी दी। सचिव इकरार हुसैन अंसारी, सहसचिव मुहम्मद यासिर अंसारी, कोषाध्यक्ष साकिब अजीज अंसारी, संगठन मंत्री नाज़िम रहमानी अंसारी, प्रचारमंत्री जावेद अंसारी और ज़ियाउद्दीन अंसारी ने अपना-अपना ताअर्रुफ कराया। आॅडीट...

ट्रक ने मारी टक्ककर : बारात चढ़ाकर लौट रहे उझानी के बुग्गी मालिक सहित दो की मौत, दौ घायल

चित्र
उसावां जनमत । बीती रात उसावां के काली माता मंदिर के पास समय करीब  बारह बजे बारात चढ़ाकर लौट रही बग्गी को कलान की ओर से आ रहा एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी । जिसमें बग्गी पर बैठे दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गम्भीर रूपसे घायल हो गए हैं । मृतक उझानी के वैदोटोला के निवासी हैं, जो कलान की तरफ से बारात चढ़ाकर बापस उझानी जा रहे थे । ट्रक की टक्कर से रमेश पुत्र प्यारेलाल (45) और राजेश पुत्र श्रीपाल (16) की मौके पर ही मौत गई । वहीं प्रमोद और पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए । प्रमोद को गम्भीर अवस्था में बरेली रेफर किया गया है वहीं पंकज जिला अस्पताल में भर्ती हैं । जनमत एक्सप्रेस सूत्रों के अनुसार ट्रक को अलापुर पुलिस ने चालक सहित हिरासत में ले लिया है । उसावाँ पुलिस ने शवों का पंचनामा भर उन्हेंं पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । फर्रुखाबाद हाइवे पर छतिग्रस्त पड़ी तांगा बुग्गी : जनमत एक्सप्रेस :

युवा क्रांतिकारी छात्र संगठन ने कुशीनगर में मृतक छात्र छात्राओं को दी श्रद्धांजलि

चित्र
बदायूँ जनमत । युवा क्रांतिकारी छात्र संगठन के लोची नगला स्थित नगर कार्यालय पर कुशीनगर मे हुए हादसे में मृत छात्र छात्राओं को मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।साथ ही सभी मृतकों के परिवारों को यह असीम दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गयी । वहीं संगठन के संस्थापक समिति के अध्यक्ष पुनीत कुमार कश्यप ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकारों को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है । इस मौके पर जिला संयोजक योगेन्द्र सागर जिला प्रवक्ता शिव कुमार यादव, प्रशांत कश्यप, रोहित शर्मा, सोनू, सौरभ कश्यप, विशाल मौर्य, कुमार शिवम आदि संगठन सदस्य उपस्थित रहे । मोमबत्तियां जलाकर मृतक छात्र छात्राओं को श्रद्धांजलि देते हुए संगठन के लोग : जनमत एक्सप्रेस ।

रविवार को होगी मुस्लिम युवाओं को जागरूक करने वाली आईआईबी की वर्कशॉप

चित्र
बदायूँ जनमत । कौमो मिल्लत के लिए काम कर रहा इस्लॉमिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ऑफ इण्डिया द्वारा सैकड़़ों मुस्लिम युवाओं को धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक और शिक्षा आदि विषयों पर जागरूक करने के लिए एकदिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है । इसका आयोजन 29 अप्रैल रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक शहर के अलहम्द मैरिज लॉन में होगा । इसमें केवल इण्टर उत्तीर्ण कर चुके मुस्लिम युवा ही भाग ले सकते हैं ।  उक्त जानकारी देते हुए इस्लॉमिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के जिला सचिव सैय्यद शाहिद अली ने बताया कि वर्कशॉप का आयोजन बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी के निर्देशन में होगा जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हाजी मजहर हमीदी करेंगे और मुख्य अतिथि ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव ज़फरयाब जीलानी साहब होंगे । इनके अलावा एक्सपर्ट के रूप में जेएमआई यूनिवर्सिटी दिल्ली के प्रोफेसर मुहम्मद इल्यास, एएमयू से प्रोफेसर मुहीबुल हक़, आजाद यूनिवर्सिटी लखनऊ से प्रोफेसर उमर मंजर, लखनऊ लॉ डिपार्टमेंट से प्रोफेसर अब्दुल हफीज गाँधी, यूपी कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन महिला एवं बाल विकास विभाग यूपी सरकार से...

कुशीनगर में 13 स्कूली बच्चों की मौत पर राष्ट्रपति ने जताया दुख, मुख्यमंत्री ने दिया मुआवजा

चित्र
कुशीनगर जनमत  ।  स्कूली वैन चालक की लापरवाही के कारण आज सुबह कुशीनगर में इस हादसे में मृतकों की संख्या 17 पहुंच गई है। जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर सुबह सिवान से गोरखपुर जा रही 55075 अप सवारी गाड़ी की चपेट में स्कूली वाहन के आ जाने से 17 बच्चों की मौत हो गई। आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक कान में ईयर फोन लगा रखा था और उसने ट्रेन की आवाज नहीं सुनी। स्कूली वाहन में सवार बच्चे रुकने के लिए चिल्लाते रहे। चालक ने उनकी भी आवाज नहीं सुनी। घटना के बाद कोहराम मच गया। घटना तब हुई जब स्कूली बच्चों से भरा वाहन फाटकविहीन रेलवे क्रासिंग को पार कर रहा था और तभी ट्रेन आ गई। दुदही बाजार स्थित डिवाइन स्कूल का वाहन बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। दुदही - रजवाबर समपार फाटकविहीन क्रासिंग पर जैसे ही वाहन चढ़ा, तभी सिवान से गोरखपुर जा रही सवारी गाड़ी आ गई। ट्रेन से टक्कर के बाद वाहन के परखचे उड़ गए। 13 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, चार बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यन...

नाबालिग से दुष्कर्म में आसाराम को उम्रकैद, दो दोषियों को 20-20 साल की कैद

चित्र
नई दिल्ली जनमत ।  आश्रम में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दोषी करार दिए गए आसाराम को उम्रकैद की और अन्य दो दोषियों को 20-20 साल कैद की सजा सुनाई गई है। जोधपुर कोर्ट में आज इस मामले में आसाराम समेत 3 लोगों को दोषी करार दिया गया और दो आरोपियों को बरी कर दिया गया। जस्टिस मधुसूदन शर्मा ने जोधपुर जेल में अपना यह फैसला सुनाया। बहस के दौरान वकीलों ने आसाराम की अधिक उम्र का हवाला देते हुए उनके लिए कम सजा की मांग की थी । जोधपुर की कोर्ट ने सुरक्षा कारणों से सेंट्रल जेल परिसर में ही फैसला सुनाने का निर्णय किया था। कोर्ट ने अासाराम के अलावा सह अारोपी शरतचंद्र और शिल्पी को भी दोषी करार दिया है। वहीं शिवा और प्रकाश को बरी किया गया है। फैसले के मद्देनजर केंद्र सरकार ने दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा को सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए दिये हैं । फैसला आने के बाद पीड़िता के पिता ने कहा कि आसाराम को दोषी ठहराया गया है, हमें न्याय मिला है। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस लड़ाई में हमारा समर्थन किया। अब मुझे आशा है कि उसे सख्त सजा मिलेगी। मुझे उम्मीद है कि जिन गवाहो...

प्रेमी ने शादी करने से मना किया तो पुल से कूदी प्रेमिका / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
उसहैत जनमत । नगर में उस समय अफरा तफरी का माहौल बना गया जब एक युवती को पुल से फेंकने की खबर फैली । पहले तो चर्चा फैली कि नगर निवासी एक युवती के साथ कटरासआदतगंज रोड़ स्थित पक्के पुल पर कुछ लड़कों ने छेड़छाड़ की और फिर उसे पुल से नीचे फेंक दिया । सच्चाई यह भी है कि युवती पुल से नीचे गिरी जरूर है जिसके कारण उसके गंभीर चोटें आई है । गंभीर अवस्था में युवती को जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है । लेकिन हादसे के बाद चर्चाएँ यह भी चलने लगीं कि युवती को पुल से फेंका नहीं गया बल्कि वह खुद पुल से कूदी है । चर्चा है कि युवती का परिवार सोनीपथ में मजदूरी करता है । कुछ दिन पहले ही युवती का परिवार सोनीपथ से लौटा है । सोनीपथ में ही युवती का एक युवक के साथ प्रेमप्रसंग हो गया, दोनों के बीच फोन पर बात होने लगी । युवक ने पहले तो युवती से शादी करने की बात कही और फिर वह शादी करने से मना करने लगा । युवक के परिजनों का कहना है कि शादी के लिए मजबूर करने को युवती ने यह कदम उठाया है । उधर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह घायल युवती के बयान लेने जिला अस्पताल पहुँचे जहाँ युवती ने बताया कि नगर निवासी कल्लू पुत्र फ...

बदायूँ में 35 हाफिज़ो के सर सजी हिफ्ज़ की दस्तार, नबी के रास्ते पर चलो : नजीब हैदर मियाँ

चित्र
बदायूँ जनमत । दारुल उलूम शाहे विलायत में आला हजरत का 100 साला जश्न मनाया गया। इसमें दीन और दुनियावी तालीम पर जोर दिया गया। उलमा ने मां-बाप की खिदमत को सबसे बेहतर बताया और नबी के रास्ते पर चलकर जिंदगी को कामयाब बनाने की नसीहत दी। इस दौरान कोर्स पूरा करने वाले 35 हाफिज़ो की दस्तारबंदी की गई। मोहल्ला कबूल पुरा छोटी ज्यारत रोड पर स्थित मदरसा शाहे विलायत में जलसे की सदारत खानकाह आलिया बरकातिया मारहरा शरीफ के साहिबे सज्जादा हजरत नजीब हैदर मियां ने की। उन्होंने कहा कि पीरों की ताजीम करना अच्छा  है लेकिन इससे कहीं ज्यादा बेहतर है कि मां-बाप खिदमत की जाए। उन्होंने अफसोस जताया कि हम लोग लोग मां-बाप की ताजीम नहीं कर रहे हैं। हज़रत नजीब मियां ने कहा कि मजारात पर चादर चढ़ाने से बेहतर है कि किसी जरूरतमंद पड़ोसी की मदद की जाए। तालीम के बगैर यह सारे काम नामुमकिन हैं। इसलिए मुसलमानों को चाहिए कि अपने नबी के रास्ते पर चलकर तालीम हासिल करें। मौलाना नूर आलम बनारसी ने कहा कि कुरआने करीम दुनिया की सारी किताबो से अफजल है। यही एकमात्र ऐसी किताब है जिसमें जिंदगी जीने का तरीका समाया हुआ है। मौलाना यासीन अली ...

आसाराम प्रकरण: फैसले की घडी में शेष है महज दो दिन, पुलिस की उडी नींद

चित्र
जोधपुर जनमत । देश के बहुचर्चित आसाराम प्रकरण में फैसला आने में अब महज दो दिन ही बाकी रह गए है। समर्थकों के उत्पात को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर आसाराम को जोधपुर जेल में ही फैसला सुनाये जाने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं फैसले की तारीख करीब आने के साथ ही जोधपुर पुलिस के माथे पर चिंता की लकीरें गहरी होती जा रही है। प्रशासन और पुलिस अमले के बीच लगातार बैठकें हो रही है कि किस तरह आसाराम के समर्थकों को जोधपुर आने से रोका जाए। पुलिस ने आसाराम के समर्थकों को शहर में प्रवेश से रोकने के पूरे इंतजाम किए है, इसके बावजूद पुलिस घबरा रही है कि समर्थक किसी भी तरह शहर में प्रवेश कर सकते है। अपने गुरुकुल की एक नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में आसाराम पर जोधपुर की एक अदालत में साढ़े चार साल से मुकदमा चल रहा है। अब इस मामले का फैसला पच्चीस अप्रेल को सुनाया जाएगा। आसाराम समर्थकों के शहर में उत्पात मचाने की आशंका को ध्यान में रख पुलिस ने हाईकोर्ट में अपील कर इस केस का फैसला जेल में ही सुनाने का आग्रह किया था। हाईकोर्ट ने पुलिस के आग्रह को स्वीकार कर फैसला जेल में ही सुनाने का आदेश दिया। जेल में...

दातागंज एसडीएम ने उसावाँ और गौंतरा के गेहूँ क्रय केंद्रों पर छापा मारा

चित्र
बदायूँ जनमत । सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर हो रहा गोलमाल को लेकर ग्रामीणों ने डीएम सहित एसडीएम दातागंज से शिकायत की है । ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम दातागंज दिनेश कुमार ने रविवार को उसावाँ और गौतरा के केंद्रों पर छापामारी की । वहीं एसडीएम दातागंज दिनेश कुमार ने जनमत एक्सप्रेस को बताया कि केंद्रों का निरिक्षण किया गया । पंचमनगला का केंद्र उसावाँ में चलता पाया गया, लेकिन पंचमनगला पर ग्राहकों को कोई सुविधा नहीं थी इसलिए विभाग से अनुमति लेकर उसावाँ नखासा बाजार में सेंटर खोला गया है । उधर ग्रामीणों का आरोप है कि पंचमनगला, गौतरा और उसावाँ के आढ़ती मिलकर किसानों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं । सरकारी गेहूँ क्रय केंद्र एग्रो गोतरा की जगह मंगल बजार उसावाँ में शुरू से ही संचालित है जिसकी ठकेदार निशा देवी पत्नी दिनेश गुप्ता हैं जो एक थोक गल्ला व्यापारी भी हैं । जहाँ किसानों का गेहूं (1500) ₹ प्रति कुंतल खरीदा जा रहा हैं । जिसकी वजह से किसानों को उचित समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है जिससे शासन की योजनाओं पर पानी फिरता नजर आ रहा है । वहीं उसावाँ निवासी दिनेश गल्ला आढ़ती जो कि अपना गेहू स्वयं खरीद कर...

दिल्ली में आयोजित होने जा रहे अल्वी समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन पर चर्चा

चित्र
नई दिल्ली जनमत । आज रविवार को शाह अल्वी एसोसिएशन इंडिया की दिल्ली प्रदेश इकाई की एक बैठक ओखला के अबू फ़ज़ल एन्क्लेव स्थित बिलाल मस्जिद के निकट आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नसीम अहमद ने की और मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब इरफान रहम अली उपस्थित रहे । बैठक में बिहार प्रदेश इकाई के प्रमुख महासचिव शाह मोहम्मद शमीम ने शाह (अल्वी) बिरादरी को संगठित करने पर जोर देते हुए बिरादरी के परिवारों को चिन्हित कर उनमें जागरूकता पैदा करने एवं नाम के साथ शाह अथवा अल्वी जोड़ने के लिए प्रेरित व उत्साहित करने पर बल दिया। साथ ही बैठक में लाभकारी योजनाओं की सूचनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की वकालत उपस्थित दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष इसहाक अल्वी ने की तो उपस्थित जनों ने बिरादरी के बच्चों के लिए शिक्षण-प्रशिक्षण केंद्र और जॉब प्लेसमेंट सेंटर की स्थापना, निर्धन छात्र छात्राओं को स्कालरशिप आदि देने पर चर्चा की गई । बैठक में एक तरफ जहां उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार रखे वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान रहम अली ने आगामी 12 मई 2018 को दिल्ली में शाह अल्वी एसोसिएशन इंडिया द्वारा आयोजित शाह (अल्वी) ...

वजीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया लूट का आरोपी / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शर्मा द्वारा चलाये जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत आज रविवार को थाना वजीरगंज पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 211/18 धारा 392/411 के अभियुक्त अजमेर उर्फ अजमेरी पुत्र ललन शाह निवासी मोहल्ला बनिया कस्बा व थाना वजीरगंज को गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से लूट के 5000 रुपये भी बरामद हुये हैं । उक्त अभियुक्त द्वारा दिनांक 19 अप्रैल 2018 को कस्बा वजीरगंज के बैंक आफ बडौदा से पैसे निकाल कर ला रही महिला से बैंक के बाहर आते ही बातों में उलझाकर पर्स छीन लिया गया था । थाना पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेजा है ।

कादरचौक में शराबी बेटे ने बुजुर्ग बाप को काटा / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
बदायूँ जनमत । बीती रात थाना कादरचौक के गाँव मोहम्मदगंज में एक शराबी बेटे ने अपने बुजुर्ग बाप को चाकू से काटकर मौत के घाट उतार दिया । हत्या की सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है । जनमत एक्सप्रेस सूत्रों के मुताबिक हत्यारा बेटा हरिशंकर  शराबी है, वह शराब पीकर आये दिन गाँव व घर में हंगामा करता था । इससे पहले भी वह घर वालों पर जानलेवा हमला कर चुका है । बीती रात शराब के नशे में हरिशंकर ने अपने बुजुर्ग बाप सिद्धार्थ श्रीवास्तव (90) की चाकू से काटकर हत्या कर दी । हत्यारे के हौसले इतने बुलंद थे बाप की हत्या करने के बावजूद हत्यारा घटना स्थल पर ही मौजूद रहा । हत्या की सूचना पर पहुँची थाना पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।

उसावाँ चेयरमैन ने देखी सफाई व्यवस्था नियमित सफाई के निर्देश

चित्र
उसावां जनमत । चेयरमैन ने नगर पंचायत स्टाफ के साथ  कस्बे की सफाई व्यवस्था देखी , तथा सभी वार्डो में नियमित सफाई के निर्देश सफाई नायक को दिये । चेयरमैन धीरेन्द्रपाल गुप्ता धीरू भाई ने कस्बे के वार्ड संख्या पाँच, छह, आठ, नौ व दस में सफाई व्यवस्था देखी । इस सम्बंध में चेयरमैन धीरेन्द्रपाल गुप्ता ने बताया कि उन्हें नागरिकों ने वार्ड पाँच व आठ में सफाई व्यवस्था ठीक न होने की शिकायत की थी । इस पर शनिवार को नगर पंचायत स्टाफ के साथ सफाई व्यवस्था क जायजा लिया गया । श्री गुप्ता ने सफाई नायक को नगर के सभी वार्डों में नियमित सफाई कराये जाने के निर्देश दिये । साथ ही चेतावनी दी यदि किसी वार्ड या स्थान पर गन्दगी मिलती हैं तो उस क्षेत्र के सफाई कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । इस दौरान चेयरमैन के साथ लिपिक जगदीश, दुर्विजय, शिवम कश्यप, नरेश यादव , राजकुमार, आशाराम, सफाई नायक गेंदनलाल सहित स्टाफ मौजूद रहा । नगर में सफाई व्यवस्था देखते हुए चेयरमैन धीरेंद्र गुप्ता 'धीरू' : जनमत एक्सप्रेस ।

बाबा समाज सेवा समिति ने कठुआ रेप काण्ड के विरोध में किया प्रदर्शन

चित्र
बदायूँ जनमत । बाबा समाज सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने आज (शनिवार को) जम्मू कश्मीर के कठुआ ज़िले में एक मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या के विरोध में काली पट्टी बांधकर मालवीय आवास गृह पर प्रदर्शन किया और ज़िला अधिकारी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा । इस मौके पर जिला प्रभारी बब्लू शेख ने कहा कि कठुआ ज़िले में एक मासूम बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी दर्दनाक तरीके से हत्या कर देना काफी दर्दनाक अपराध है और इससे भी ज़्यादा शर्म की बात यह है कि उस बच्ची के रेप करने वालो में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था । अगर ऐसा ही रहा तो आम जनता का तो पुलिस से भरोसा ही उठ जायेगा, हम राष्ट्रपति महोदय से गुज़ारिश करेंगे कि वह इन दरिन्दों को सख्त से सख्त सजा दे तथा जल्द से जल्द इन लोगो को फांसी दे । जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसा जघन्य अपराध न कर सके । सदाकत अली ने कहा कि रेप पर नया कानून बनना चाहिए जिसमें बलात्कारी को घटना को अंजाम देने के 7 दिन के भीतर बीच चौराहे पर फांसी की सजा दी जाए जिससे इन जैसे दरिन्दों में भय पैदा हो और भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसी घटना को अंजाम न दे सके। बैठक का स...

मच्छरों से परेशान उसहैतवासियों ने कहा चेयरमैन साब, कहाँ है 7 लाख की इलैक्ट्रॉनिक फागिंग मशीन

चित्र
उसहैत जनमत । गर्मी की मार और मच्छरों के प्रकोप से नगर में हाहाकार मचा हुआ है । दिनों दिन मच्छरों के बड़ते प्रकोप से बीमारी फैलने की भी आशंका जताई जा रही है । ऐसे में नगर पंचायत में मौजूद सात लाख रूपयों की इलैक्ट्रॉनिक फागिंग मशीन होने के बावजूद फागिंग न होने पर नगर वासियों ने सवाल खड़े करना शुरू कर दिये हैं । नगर के कुछ युवाओं ने फागिंग कराने की माँँग को लेकर डीएम को एक पत्र लिखा है । पत्र में प्रमुखता से यह बात कही गई है कि नगर पंचायत प्रशासन के पास सात लाख रूपयों की इलैक्ट्रॉनिक फागिंग मशीन मौजूद है, जो शायद तीन साल पहले ही मंगवाई गई है । जनहित में सात लाख रूपये खर्च करने के बावजूद नगर पंचायत प्रशासन जनता को मच्छरों से छुटकारा नहीं दिला पा रहा है । यह एक चिंता का विषय है । उधर इस मामले में जनमत एक्सप्रेस ने चेयरमैन पति पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि मशीन खराब पड़ी है जिसके चलते नगर में फागिंग नहीं हो सकी है । डीएम के निर्देशानुसार जल्द ही नगर में दवाई का छिड़काव कराया जायेगा । बदायूँ के कस्बा उसहैत का नगर पंचायत कार्यालय : जनमत एक्सप्रेस ।

सैदपुर में हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से गेहूँ की फसल जली

चित्र
इकरार खाँन, सैदपुर जनमत  । बदायूँ के कस्बा सैदपुर में सैय्यद डिग्री कॉलेज के निकट हाईटेंशन लाइन का एक तार टूटकर गिर गया । विद्युत विभाग की लापरवाही से तार एक किसान के खेत में गिरा जिससे उसके खेत में खड़ी गेहूँ की फसल जलकर राख हो गई । नगर के सैय्यद डिग्री कॉलेज के निकट नगरवासी जयलाल पुत्र प्यारेलाल का खेत है । खेत में गेहूँ की सूखी फसल खड़ी थी, तार गिरने से फसल का अत्यधिक रकबा जल गया । नगरवासियों की सूझबूझ और समय पर विद्युत उपकेंद्र को सूचित करने से एक बड़ा हादसा टल गया । पीड़ित किसान पहले से ही पैरालाइसिस की बीमारी से ग्रस्त है । फसल में लगी आग को बुझाते लोग : जनमत एक्सप्रेस ।

उसहैत पुलिस की पिटाई से गुप्तांगों में लटी चोट, तीन दिन बाद किया युवक का चालान

चित्र
बदायूँ जनमत   । तीन दिन पहले थाना उसहैत क्षेत्र के गांव कटरासआदतगंज से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अवैध चाकू और मोटरसाइकिल सहित एक युवक के गुप्तांगों में आई गहरी चोट नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है, खास बात यह है कि यह चोट थाना पुलिस की पिटाई से आई है । वहीं पीटने के तीन दिन बाद आज पुलिस ने युवक का चालान कर उसे जेल भेज दिया । जनमत एक्सप्रेस सूत्रों के अनुसार जिला फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव कटरी निवासी अवनीश पुत्र जोगिंदर को कटरासआदतगंज स्थित शराब के ठेके के सामने से गिरफ्तार किया गया था । उधर थाना पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक के पास से एक अवैध चाकू और बिना नंबर प्लेट के एक बुलट मोटरसाइकिल बरामद हुई है । नगर में चर्चा का विषय यह है कि आरोपी युवक को 17 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया और उसका चालान तीन दिन बाद आज 20 अप्रैल को किया गया । कटरा से गिरफ्तार युवक को थाने लाकर पुलिस द्वारा इतनी जबरदस्त ठुकाई की गई कि उसके गुप्तांग तक घायल हो गए । युवक के गुप्तांगों में आई चोट से युवक तड़पने लगा तब थाना पुलिस ने उसका उपचार उसहैत के एक निजी डॉक्टर के यहाँ कराया । घायल युवक...

दस्तारबंदी : नजीब हैदर मियाँ की सदारत में मुख्य अतिथि होंगे आबिद रज़ा

चित्र
बदायूँ जनमत । मोहल्ला कबूलपुरा छोटे सरकार रोड पर स्थित दारुल उलूम शाहे विलायत दीनी तालीम के लिए बेहतरीन काम कर रहा है। यहां इस साल 35 बच्चों ने हाफिज और कारी का कोर्स पूरा किया है। और इसी क्रम में  22 अप्रैल को जश्ने दस्तारबंदी  होने जा रहा है जिसमे 35 बच्चों को सनद और दस्तार से नवाजा जाएगा। मारहरा शरीफ खानकाह के सज्जादानशीन हजरत नजीब मियां अपने हाथों सर पर पगड़ी बाँध कर सनद देंगे। दारुल उलूम शाहे विलायत में जश्ने दस्तारबंदी की तैयारियां मुक्कमल हो चुकी हैं। जलसे में देश भर के उलमा अपनी तकरीर पेश करेंगे। पूर्वमंन्त्री एवं पूर्व सदर विधायक आबिद रजा इस जलसे के मेहमाने खुसूसी होंगे। खानकाह आलिया बरकातिया के सज्जादानशीन हजरत नजबी हैदर मियां की सदारत में यह जलसा आयोजित होगा। इसके अलावा बरेली से अनस रजा, अफरोज रजा, बिहार से मुफ्ती मतीउर्रहमान, अरशद रजा, फारूक अहमद, मौलाना यासीन उसमानी, यूसुफ अजीजी, फैजाबाद से अनवार अहमद, जुल्फिकार अली, सरफराज अली, अशरफ अली, कासगंज से कतमीर अहमद, अलीगढ़ से कारी हामिद मियां, दिल्ली से सुहेल अहमद कादरी, बनारस से नूर आलम, ग्वालियर से मुहम्मद जफर, अताउल...

पुण्यतिथि पर याद किये गए शकील बदायूँनी / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
बदायूँ जनमत । आज के दिन (20 अप्रैल) दुनिया के मशहूर शायर और बदायूँ की शान शकील बदायूंनी साहब इस दुनिया ए फानी को छोड़कर चले गए थे, लेकिन आज भी बदायूँ वासियों की यादों में वो जिन्दा हैं । आज अल-बदायूँ पब्लिक स्कूल में शकुल बदायूंनी की याद मे एक गोष्ठी आयोजित की गई । इस अवसर पर आमिर सुल्तानी ने कहा कि शकील साहब जैसी शख्सियत युगों के बाद पैदा होती है शकील साहब बदायूँ के लोगों के दिलों में आज भी जिन्दा है जब जब उनके लिखे गीत के तराने गूजेंगे तब तब शकील साहब याद आते रहेंगे । शकील बदायूंनी साहब ने संगीत के क्षेत्र में भजन, गज़ल, कव्वाली, गीत सभी मे अपने कलम का जादू दिखाया। बदायूँ वासी हमेशा उनके ऋणी रहेंगे । इस अवसर पर अरशद रसूल ने भी अपने विचार व्यक्त किये इसके अलावा शहबाज हुसैन, गुड्डू गद्दी, मुनाजिर हुसैन, जुनैद सुल्तानी, सुहैल सैफी, रागिब अली, अजय दिवाकर, निर्दोष शर्मा आदि उपस्थित रहे । शकील बदायूंनी : जनमत एक्सप्रेस ।

जनजागरूक स्वच्छता अभियान के तहत उसहैत के वार्ड पाँच में हुई विचार गोष्ठी

चित्र
उसहैत जनमत । स्वच्छ भारत मिशन के जनजागरूक स्वच्छता अभियान के तहत नोडल अधिकारी डॉ. भूपेंद्र सिंह ने नगर के कई वार्डोंं में विचार गोष्ठियों को संबोधित किया । इसी क्रम में वार्ड पाँच के सभासद आले हसन द्वारा घाँस मण्डी में गोष्ठी का आयोजन कराया गया । गोष्ठी को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमें और हमारे समाज को अगर बीमारी मुक्त करना है तो स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा । साथ ही उन्होंने पॉलीथिन के प्रकोप के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । वहीं मौजूद लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई और उनके विचारों को गम्भीरता से लिया गया । इस मौके पर नूरी हसन, बली मुहम्मद, लकी गुप्ता, छोटे मंसूरी, तैय्यब, तजम्मिल हसन, यूसुफ आदि लोग मौजूद रहे । विचार गोष्ठी करते हुए लोग : जनमत एक्सप्रेस ।

काँग्रेस नेता आतिफ की अध्यक्षता में दातागंज में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

चित्र
दातागंज जनमत । बदायूँ की दातागंज नगर पालिका परिषद में बीती रात कठुआ गैंगरेप पीड़िता (मृतका) आसिफा के लिए कैंडल मार्च निकाला गया । नगर के दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस के ज़िला उपाध्यक्ष व पी.सी.सी. सदस्य आतिफ खां जख्मी की अध्यक्षता में कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया गया । विरोध शांतिपूर्ण ढ़ंग से किया गया । काँग्रेस नेता आतिफ खां ने कहा कि कठुआ, अमेठी, सासाराम और उन्नाव जैसी घटनाएं समाज के लिए एक कलंक है, ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए जिससे कभी कोई ऐसी घटना करने के बारे में सोचे भी नहीं । उन्होंने आरोपियों को फाँसी दिये जाने की मांग की । इस मौके पर मोहम्मद फाकिर, वाहिद अंसारी, राघव मिश्रा, खालिद अंसारी एवं दीपक गुप्ता, मोहम्मद कय्यूम, नईम अंसारी आदि लोग मौजूद रहे । बदायूँ के दातागंज में कैंडल मार्च निकालते हुए युवा : जनमत एक्सप्रेस । 

दुष्कर्म पीड़िताओं को इंंसाफ के लिए राजस्थान मुस्लिम परिषद के साथ सड़कों पर उतरे कई संगठन

चित्र
मोहम्मद युसूफ मंसूरी । जोधपुर जनमत । देशभर मे बच्चियों व महिलाओं के साथ हो रही दुष्कर्म (बलात्कार) की घटनाओं को लेकर पूरे देश में विरोध का जबरदस्त माहौल है। प्रदेश के सभी जिलों में कई सामाजिक संगठनों द्वारा विरोध जताया जा रहा है। इसी कड़ी में कौम कुरैशियान और राजस्थान मुस्लिम परिषद जोधपुर ईकाई की ओर से सूरसागर चौराहे पर केंडल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया गया।  कौम कुरैशियान सूरसागर के सदर आरिफ कुरैशी ने नाराजगी ज़ाहिर करते हुए बताया कि देश में नाबालिग बच्चियो एवं महीलाओं के साथ सामुहिक दुष्कर्म (बलात्कार ) मे दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। सामुहिक बलात्कार के दो मामलों मे विभत्सता ओर बर्बरता ने देश के संवेदनशील नागरिकों को हिला कर रख दिया । राजस्थान मुस्लिम परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष साजिद खान ने  सरकार से मांग की कि भारतीय दंड संहिता में संशोधन कर दुष्कर्म की न्यूनतम सजा फांसी की जाए एवं न्यायालय मे यह सुनिश्चित किया जाए कि अमानवीय बर्बरता करने वाले दरिंदों को मानवियता के आधार पर कोई छुट ना मिल पाए । परिषद के संस्थापक सदस्य मोहम्मद मोईनुद्दीन ने सरकार से मांग करते हुए कहा...

दो सगी बहनों के चार हत्यारों को इटावा पुलिस ने 24 घण्टे से पहले किया गिरफ्तार

चित्र
इटावा से जनमत एक्सप्रेस के लिए अमित कुमार की रिपोर्ट । पुलिस के लिए चुनौती बना दो सगी बहनों की हत्या की खुलासा, लेकिन फिर भी पुलिस ने 24 घण्टे में किया हत्याओं का खुलासा । बसरेहर इलाके के कैलामऊ गॉव में दो सगी बहनों की हत्या के मामले में पुलिस ने चार हत्यारो को गिरफतार किया है ।  खुलासे के अनुसार एक हत्यारोपी के मारी गयी बड़ी लड़की से थे सबंध । किसी अन्य से तालुकक्कात बन जाने के कारण जीतू ने हत्या के लिए सबको उकसाया । फिर सबक सिखाने के इरादे से हत्या की वारदात को दिया गया अंजाम । कल दो सगी बहनों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी, आज पुलिस ने चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक तमंचा, 3 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है । डीजीपी ने इस हत्या काण्ड के खुलासे के लिए पुलिस टीम को 50000 का इनाम दिया है । डॉग हैंडलर को एसएसपी अशोक त्रिपाठी ने 2000 का अतिरिक्त इनाम दिया । हत्यारोपियों के साथ इटावा की पुलिस टीम : जनमत एक्सप्रेस ।

दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर जोर, 6 से 18 साल तक निशुल्क होगी शिक्षा : सुरेश मिश्र

चित्र
कादरचौक जनमत । क्षेत्र के घटियारी गावँ में दिव्यांग बच्चे समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कक्षा  9 में नामांकन के लिए अभिभावक को घर जाकर परामर्श दिया। समेकित शिक्षा के विशेष शिक्षक सुरेश कुमार मिश्र ने कहा दिव्यांग बच्चों को समावेशी, गुणात्मक शिक्षा देने के रास्ते में कई चुनौतियां हैं। जैसे, ऐसे बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूकता अभियान, उनकी जरूरतों के मुताबिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था, विशेष कौशल वाले अध्यापक की नियुक्ति और स्कूल भवनों को उनके लिए बाधा मुक्त बनाना। इसमें सबसे खास है, लोगों के दिमाग में यह सोच पैदा करना कि पढ़-लिखकर ये दिव्यांग बच्चे किसी के मोहताज नहीं रहेंगे और समाज की एक उत्पादक इकाई बन सकेंगे। हालांकि, जब तक स्कूल की इमारतों और कक्षाओं को उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आकार नहीं दिया जाएगा, तब तक दिव्यांग बच्चों के लिए समावेशी, स्तरीय तालीम मुहैया कराने में खास प्रगति हासिल नहीं होने वाली। दिव्यांग बच्चों के लिए एक स्कूल की इमारत कैसी होनी चाहिए, इसके लिए सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय व यूनीसेफ ने हाल ही में एक गाइडबुक जारी की है। यह गाइडबुक सभी स...

उसहैत में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपियों को फाँसी की माँग

चित्र
उसहैत जनमत । जम्मू कश्मीर के कठुआ, अमेटी, सासाराम और उन्नाव में बलात्कार की घटनाओं को लेकर बदायूँ के कस्बा उसहैत में भी कैंडल मार्च निकालकर शांतिपूर्ण ढ़ंग से प्रदर्शन किया गया । मंगलवार को देर शाम नगर के शिक्षित व समाजसेवी वर्ग के युवाओं ने नगर पंचायत कार्यालय से कैंडल मार्च को आरम्भ किया । हाथों में इंसाफ की मांग की तख्तियां और मोमबत्तियों को लेकर दर्जनों युवा मैन रोड होकर कटरा तिराहे तक पहुँचे । वहाँ जाकर कैंडल मार्च का समापन किया गया । समाजसेवी व इस्लॉमिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ऑफ इण्डिया के जिला ज्वाइंट सैक्रेटरी सैय्यद शाहिद अली ने कहा कि देश में बढ़ती मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार और हत्याओं की घटनाएँ किसी अनहोनी की ओर इशारा कर रहीं हैं । इससे पहले हम सभी को धर्म व जाति से ऊपर उठकर एकत्रित होकर इसका हल निकालना चाहिए । युवाओं ने उन्नाव, सासाराम, अमेठी और कठुआ जैसी घटनाओं की निंदा की साथ ही आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की माँग की गई । वहीं आठ वर्ष की मासूम आसिफा के लिए दुआएँ मगफिरत भी कघ गई । इस मौके पर सभासद आले हसन, हसरत हुसैन, गुलजार हसन, अयान हसन तजम्मिल, मखदूम फैसल, मु...

शाह अल्वी एसोसिएशन के यूथ प्रदेश महासचिव बने शीराज़ अल्वी

चित्र
बदायूँ जनमत । शाह अल्वी ऐसोसिएशन इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान रहम अली के निर्देशानुसार बदायूँ निवासी मोहम्मद शीराज़ अल्वी को यूथ प्रदेश महासचिव एंव बरेली, लखनऊ, देवीपाटन, आजमगढ़ और फैजाबाद मंडल प्रभारी मनोनीत किया गया है । नव नियुक्त यूथ प्रदेश महासचिव मोहम्मद शीराज़ अल्वी ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसका मैं पूरी ईमानदारी से निर्वाह करूंगा और समस्त मंडलों के प्रत्येक जिले में जल्द ही शाह अल्वी ऐसोसिएशन यूथ की कमेटियां गठित की जायेंगी ।

बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, दो दर्जन घायल एक की हालत गंभीर

चित्र
लखनऊ जनमत । गोमतीनगर थानाक्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक ट्रक और बस की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए वहीं एक कि हालत गंभीर बताई जा रही है जिसको लोहिया डॉक्टरों ने ट्रामा रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 6:30 बजे कैसरबाग से गोरखपुर जा रही परिवाहन निगम की रोडवेज बस में लगभग 50 से 60 सवारी बैठी थी। जिसमें गोमतीनगर के समता मूलक चौराहे के पास एक ट्रक स्पीड से आकर बस में साइड से जा घुसा। जिससे बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बस में सवार दो दर्जन से अधिक लोग इस हादसे में घायल हो गए जिसको पास के लोहिया हॉस्पिटल पहुंचाया गया, वहीं एक युवक मुकेश की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसको ट्रामा रेफर कर दिया गया है। रोडवेज बस कंडक्टर सुभाष सिंह गुप्ता के मुताबिक सुबह कैसरबाग से गोरखपुर जा रही बस में समतामूलक चौराहे के पास तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक बस की बाईं साइड में आ घुसा जिससे बस में सवार ज्यादातर लोग घायल हो गए जिनका इलाज लोहिया हॉस्पिटल में चल रहा है वहीं मुकेश को ट्रामा भेजा गया है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़...

कोतवाल ललित मोहन की छुट्टी इंद्रेश को मिली दातागंज की कमान

चित्र
बदायूँ जनमत। आज ज़िले के तेज़तर्रार एसएसपी अशोक कुमार ने दो सीओ के साथ साथ एक थाना प्रभारी को बदला जिसमे सीओ क्राइम का कार्येभार संभाल रहे व पूर्व में सहसवान सर्किल की कमान संभाल चुके इरफान नासिर खान को बिल्सी सर्किल का चार्ज दिया गया वही बिल्सी व सहसवान दोनो सर्किल देख रहे सीओ राघवेंद्र सिंह को सहसवान सर्किल का चार्ज दिया गया साथ ही साथ लंबे समय से अबकाश पर होने की वजह से इस्पेक्टर दातागंज ललित मोहन की जगह एसएसपी ने पीआरओ इंद्रेश सिंह को दातागंज का प्रभारी बनाया गया है । दातागंज के नवागत कोतवाल इंद्रेश सिंह : जनमत एक्सप्रेस ।

SOG व कोतवाली पुलिस ने आईपीएल के तीन सटोरिये दबोचे एक फरार

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शर्मा द्वारा चलाये जा रहे आईपीएल सट्टेबाजी के अपराधियों के विरुद्ध धर पकड़ अभियान के तहत कोतवाली पुलिस टीम एवं एसओजी टीम द्वारा अभिसूचना से जानकारी होने पर कि मोहल्ला नाहरखां सराय में सोना उर्फ सुहैल पुत्र इकबाल के मकान में आईपीएल मैच पर सट्टे इत्यादि की गतिविधियां संचालित हो रही है । इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सर्च वारंट प्राप्त कर सोना उर्फ सुहैल के मकान पर दबिश दी गई । जहाँ आईपीएल मैच पर सट्टा खेलते हुए तीन अभियुक्तों को धन (फड एवं जामा तलाशी) 11840 रुपये व आठ मोबाइल व दो सट्टा चार्ट व एक कलम व सैटअप बाक्स, एक्सटेंशन बोर्ड व दो चार्जर व एक स्केल के साथ गिरफ्तार किया गया । वहीं मौके से भवन स्वामी सोना उर्फ सुहैल उपरोक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जो उक्त गैंग का लीडर है तथा जगह जगह पर मोबाइल द्वारा सट्टे की खाईबाडी करता है । गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणः- 1. शहनवाज अख्तर पुत्र जावेद अख्तर नि0 सराय फकीर थाना कोतवाली बदायूँ 2. मौज्जम पुत्र शकील नि0 नाहरखां सराय थाना कोतवाली बदायूँ 3. वसीम अहमद पुत्र समीम अहमद नि0 नाहरखां सराय थाना...

बदायूँ में 22 अप्रैल को 35 हाफिज़ो की दस्तारबंदी करेंगे सैय्यद नजीब मियाँ

चित्र
बदायूँ जनमत । 22 अप्रैल बरोज इतवार मदरसा दारुल उलूम शाह ऐ विलायत मोहल्ला कबूलपुरा का एक दिवसीय जश्न ए दस्तारबंदी कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है । इस दस्तारबंदी के मेहमाने खुसूसी सज्जादा नशीन खानखाहे आलिया बरकातिया महररा शरीफ के सज्जादानशीन हजरत सैयद शाह नजीब मियां साहब कादरी बरकाती 35 हाफिजों के सिर पर पगड़ी बांधकर दस्तारबंदी करेंगे । इस दस्तारबंदी कार्यक्रम में मुल्क की मशहूरो मारूफ मशाइखे इज़ाम व  उल्मा ए इकराम भी तशरीफ ला रहे हैं । उक्त कार्यक्रम 22 अप्रैल को रात्रि 9 बजे ईशा की नमाज के बाद मोहल्ला कबूलपुरा स्थित मदरसा दारुल उलूम शाह विलायत  में आयोजित होगा । यह कार्यक्रम मदरसे के मीडिया प्रभारी सरताज हुसैन ने दी है । मोहल्ला कबूलपुरा स्थित मदरसा दारूल उलूम शाह विलायत : जनमत एक्सप्रेस । 

हैदराबाद : मक्का मस्जिद धमाके के पांचों आरोपियों को बरी करने के बाद जज रवींद्र रेड्डी ने दिया पद से इस्‍तीफा

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । हैदराबाद की मक्का मस्जिद में हुए विस्‍फोट मामले में असीमानंद समेत 5 आरोपियों को बरी करने वाले जज रवींद्र रेड्डी ने इस्‍तीफा दे दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक अदालत ने वर्ष 2007 के इस मामले में सोमवार को फैसला सुनाया था। 18 मई, 2007 को प्रतिष्ठित चारमीनार के पास स्थित मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान शक्तिशाली विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 58 लोग घायल हो गए थे। इस घटना के 11 साल बाद अदालत ने पाया है कि इन अभियुक्तों के खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हुआ है। अदालत ने असीमानंद, देवेंद्र गुप्ता, लोकेश शर्मा, भरत मोहनलाल रातेश्वर और राजेंद्र चौधरी को बरी कर दिया है। इन पर एनआईए ने शक्तिशाली विस्फोट करने का आरोप लगाया था। आरोपी में से एक के वकील ने नामपल्ली आपराधिक अदालत के बाहर कहा कि अदालत ने यह माना कि अभियोजन पक्ष आरोप साबित करने में विफल रहा है। पुलिस को घटनास्थल से दो विस्फोटक भी मिले थे। विस्फोट के बाद मस्जिद के बाहर भीड़ पर पुलिस की गोलीबारी से पांच अन्य लोग भी मारे गए थे। इस मामले में आठ आरोपी थे, जिनमें से एक आरएसएस प्रचारक सुनील जोशी की जांच ...

रेप काण्डों को लेकर शिक्षित युवा वर्ग बदायूँ के तत्वावधान में निकाला गया कैंडल मार्च

चित्र
बदायूँ जनमत । देश में हो रहीं कठुआ, उन्नाव, सासाराम एंव अमेठी जैसी अमानवीय घटनाओं की निंदा करते हुए शिक्षित युवा वर्ग बदायूं के तत्वावधान में एक शांतिमय कैंडल मार्च का आयोजन घंटाघर से लाबेला चौक तक किया गया । जिसमें सभी जनपद के सभी समाजिक संगठनों एंव युवाओं ने यह मांग रखी कि बलात्कार की सज़ा सिर्फ और सिर्फ मौत होनी चाहिये, जिससे भविष्य में इन घिनौने अपराधों पर अंकुश लग सके । इस अवसर पर आमिर सुल्तानी,  मोहम्मद शीराज़, आलम, मुस्लिम अंसारी, सरफराज अब्बासी, अली अल्वी, अजमल खां, रोहित जाॅन्टी वाल्मीकि, डॉ इत्तेहाद आलम, नूरूसुबाह नकवी, वसीम अहमद अंसारी, साहिबे आलम, फरहान, अज़हर, रईस, सचिन सूर्यवंशी, नाजिश अल्वी, फरहत हुसैन, अनस आफताब, आरिफ अंसारी नज्मी आदि उपस्थित रहे । बदायूँ में कैंडल मार्च निकालते हुए शिक्षित युवा वर्ग के लोग : जनमत एक्सप्रेस ।

गाँधी ग्राउंड में सर्वसमाज ने मनाई अंबेडकर जयंती मुख्य अतिथि रहे सांसद धर्मेंद्र यादव

चित्र
बदायूँ जनमत । संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई जगह जगह शोभायात्रा निकाली गई पार्कों में लगी डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया राजनीतिक पार्टियों एवं सामाजिक संस्कृति संस्थाओं ने कार्यक्रम आयोजित किए हाथी पार्क के नाम से प्रसिद्ध अंबेडकर पार्क में अंबेडकर जन्मोत्सव कमेटी के अध्यक्ष आर पी त्यागी ने शोभा यात्रा को पंचशील की झंडी दिखाकर रवाना किया पार्क में लगी अंबेडकर प्रतिमा पर बहुजन समाज पार्टी के मंडल इंचार्ज जयपाल सिंह, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राममूर्ति लाल एडवोकेट, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉक्टर लेखराज जाटव, जिला अध्यक्ष हेमेंद्र कुमार गौतम, जिला प्रभारी डॉ कांति कुमार, मनोज कश्यप आदि बसपाइयों ने माल्यार्पण किया अंबेडकर पार्क से शुरू हुई शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई गांधी ग्राउंड में जाकर संपन्न हुई यहां मुख्य अतिथि सांसद धर्मेंद्र यादव ने सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने करोड़ों दलितों, शोषितों, पिछड़ों एवं अन्य उपेक्षित वर्गों के हितों की...

बाबा साहेब ने संविधान का निर्माण कर सभी को एकसूत्र में बाँधने का काम किया : पूर्व राज्यमंत्री लेखराज जाटव

चित्र
बिसौली जनमत । तहसील क्षेत्र में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 127 में जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ग्राम खेड़ा दास में बाबा साहब के अनुयायियों ने गांव में शोभायात्रा निकालकर शाम को जनसभा की और बाबा साहब को शत शत नमन किया । यहां मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी डॉ क्रांति कुमार ने कहां की आज जो सभी को सम्मान मिला है वह बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की देन है, नारी को भी समानता का अधिकार बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने ही था । वही विशिष्ट अतिथि पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ लेखराज जाटव ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण कर सभी को एक सूत्र में बांधने का काम किया है और आज वर्तमान सरकार उस सूत्र को तोड़ने का काम कर रही है विधानसभा प्रभारी रघुवीर सिंह राठौर ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने बहुत परेशानियां उठाकर छुआछूत के जल से मुक्त किया इस दौरान बाबा साहब के सैकड़ों अनुयाई मौजूद रहे वही नगर पालिका के प्रांगण में बाबा साहब के अनुयायियों द्वारा उनकी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें शत-शत नमन किया गया ...