संदेश

जुलाई, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिमायत अब्बासी के जनाज़े में पहुँचे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर से सटे कस्बा उझानी निवासी प्रमुख समाज सेवी डॉ. शफ़ात उल्लाह अब्बासी के वालिद का कल सोमवार को इंतकाल हो गया । उनके इंतकाल पर जहां बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे वहीं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने उनके जनाज़े में शिरकत कर अफ़सोस ज़ाहिर कर मरहूम को खिराजे अक़ीदत पेश की । उझानी के मोहल्ला पठान टोला निवासी डॉ. शफ़ात उल्लाह अब्बासी के वालिद हाजी हिमायत अब्बासी पिछले कई महीनों से बीमार थे जो कल इस दुनियां को अलविदा कह गए जैसे ही उनके इंतकाल की खबर लोगों को लगी उनके आवास पर लोगों जमा होना शुरू हो गए । जिले भर से लोग उन्हें खिराजे अक़ीदत पेश करने पहुँचे तो वहीं भाजपा समेत अन्य दलों के स्थानिय नेता भी उनके जनाज़े में मौजूद रहे । उधर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस एम अकरम भी उनके आखिरी सफर में मौजूद रहे और मरहूम को नेक और ईमानदार बताते हुये उनके लिये दुआए ख़ैर की । इनके अलावा उर्दू अकाडमी के मेम्बर सरफ़राज़ चौधरी ने भी उनके इंतकाल पर अफ़सोस जताया । इस मौके पर डॉ. अलीजान गौरी, हाजी सरफ़राज़ आलम, हाजी परवेज ...

बाप के कहने पर किया था मासूम का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत एसपी सिटी जितेन्द्र श्रीवास्तव एवं सीओ दातागंज सत्येन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अमृत लाल के नेतृत्व में थाना पुलिस नेे अपहरण हुए पाँच साल  को मासूम बच्चेे को सकुशल बरामद कर अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी है । ज्ञात हो कि दिनांक 26.07.2018 को थाना दातागंज पर एक 05 वर्ष के बच्चे अरुण कुमार का अपहरण हो जाने के सम्बन्ध में अज्ञात में एक मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिसमें दिनांक 30.07.2018 को प्रभारी निरीक्षक दातागंज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त अपह्रत बच्चे को दो व्यक्तियों के कब्जे से सकुशल बरामद कर लिया गया था लेकिन, उक्त व्यक्ति कीचड़ व पानी का फायदा उठाते हुए मौके से भाग गये थे । प्रकाश में आये अभियुक्त वीरेश पुत्र चन्द्रपाल निवासी मुल्लापुर थाना दातागंज को आज दिनांक 31 जुलाई मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है । गहनता से की गयी पूछताछ के दौरान अभियुक्त वीरेश उपरोक्त ने बताया कि जयवीर के बहनोई का बडे भाई रामबाबू पुत्र सोहन सिंह न...

उसहैत में कालाबाजारी को जा रहा कोटे के राशन सहित भाकियू नगराध्यक्ष का पुत्र गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना उसहैत क्षेत्र के गाँव बीलामई से भारतीय किसान यूनियन के नगराध्यक्ष ने 38 कट्टे राशन का गेहूँ खरीदा, गाँव से पिकअप गाड़ी में लदकर उसहैत आ रहा राशन का गेहूँ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ लिया । वहीं भाकियू नगराध्यक्ष का पुत्र भी पुलिस हिरासत में है । जानकारी के अनुसार उसहैत निवासी पुरनलाल गुप्ता भारतीय किसान यूनियन का नगराध्यक्ष है । भाकियू की आढ़ लेकर वह लम्बे समय से कालाबाजारी का काम करता है । उसी के चलते उसने क्षेत्र के गाँव बीलामई के एक कोटेदार से 38 कट्टे गेहूँ खरीदा और दिन दहाड़े पिकअप में भरकर 38 कट्टे उसहैत को ला रहा था । मुखबिर ने इसकी सूचना डीएम और एसडीएम दातागंज को दी, उन्होंने उसहैत थानाध्यक्ष को तत्काल एक्शन लेने का आदेश दिया । थाना पुलिस ने राशन के गेहूँ से भरी पिकअप को दबोच लिया साथ ही भाकियू नगराध्यक्ष का पुत्र भी गिरफ्तार हुआ है । खास बात तो यह है कि सभी राशन के गेहूँ के अलावा सभी कट्टे भी सरकारी थे । उधर एसडीएम दातागंज दिनेश कुमार ने जनमत एक्सप्रेस को बताया कि गेहूँ से भरी पिकअप पुलिस के कब्जे में है और मामले की जाँच चल रही है, जल्द ही कर्रवाई होगी । ...

सहसवान में फंदे पर झूलता मिला बुजुर्ग का शव

चित्र
बदायूँ जनमत । कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पट्टी यकीन निवासी यूनिस नामक बुजुर्ग का सोमवार सुबह को जब फंदे पर झूलता हुआ शव मिला तब नगर में कोहराम मच गया । घटना की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई । परिजनों ने बताया कि वह बीती रात को घर से खाना खाकर सोने के लिए कहकर गए थे । घर में जब वह गए और सुबह को उठकर निश्चित समय पर नहीं गए तो परिजनों ने घर में जाकर बुजुर्ग को देखा तो वह फंदे पर झूलता हुआ मिला । फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है वहीं शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है ।

कैबिनेट मंत्री पचौरी ने किया सन बिन टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज का उद्घाटन

चित्र
बदायूँ जनमत । आज सोमवार को सलारपुर स्थित सन बिन टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ । उद्घाटन कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी के कर कमलों से हुआ । इस मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर हबीब अहमद, फैजान अहमद, भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य, नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन दीपमाला गोयल, हरप्रसाद सिंह पटेल, सदर विधायक पुत्र विश्वजीत गुप्ता, सीमा राठौर, पूनम गुप्ता, रजनी मिश्रा, अंकित मौर्य, सुधीर, सदर एसडीएम पारसनाथ, गुलशन, सैयद सरवर अली, शारिक खान, आतिफ निजामी, रेनू गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे । (रिपोर्ट - इंतजार हुसैन) कैबिनेट मंत्री का स्वागत करते हुए लोग : जनमत एक्सप्रेस ।

मुख्तार बाबा के सपा नगराध्यक्ष बनने पर अल्वी समाज ने किया आबिद और आशीष का स्वागत

चित्र
बदायूँ जनमत । कल रविवार को शहर के मुहल्ला कबुलपुरा स्थित शाह गार्डन मैरिज लॉन में अल्वी समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमें मुख्तार बाबा को समाजवादी पार्टी का नगर अध्यक्ष बनने के उपलक्ष में अल्वी समाज ने सपा के पूर्वमंत्री आबिद रज़ा और सपा जिलाध्यक्ष अध्य्क्ष आशीष यादव का शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान व स्वागत किया । अल्वी समाज ने पूर्वमंत्री मंन्त्री आबिद रज़ा और अल्वी समाज से ताल्लुक रखने वाले सपा के नवनियुक नगर अध्य्क्ष मुख्तार बाबा का फूल मालाओ से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । अल्वी समाज ने ढोल नगाड़ों से सभी नेताओ का स्वागत किया । वहीं सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने कहा कि अल्वी समाज हमेशा से ही समाजवादी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा साथ खड़ा रहा है । नवनियुक्त नगराध्यक्ष मुख्तार बाबा ने कहा पूर्वमंत्री आबिद रज़ा और  सपा जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है मैं उसे बखूबी निभाऊँगा । जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि अल्वी समाज के साथ होने से सपा की ताकत बढ़ गई है । कार्यक्रम का संचालन फैज़ान आज़ाद ने किया । इस कार्यक्रम में अल्व...

काँग्रेस सेवादल द्वारा गोष्ठी का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनयत । प्रान्तीय आह्वान पर ज़िला कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक भगवान सिंह के नेत्तृव में ज़िला कांग्रेस कार्यालय पर ज़िला अध्यक्ष साजिद अली द्वारा एक गोष्ठी की आयोजन किया गया । जिसके बाद ध्वजारोहण किया गया, वहीं जिलाध्यक्ष साजिद अली ने कहा भगवान सिंह ने यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस को बहुत शक्ति प्रदान की थी । उसके बाद इन्द्र गाँधी के समय में जेल भरो आंदोलन में 100 कार्यकर्ता के साथ जेल गये । इसके बाद प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सचिव आज़म अली ने कहा की सेवादल कांग्रेस की रीड की हड्डी है । एनएसयूआई ज़िला अध्यक्ष जाहिद ग़ाज़ी ने कहा कि सेवादल की कांग्रेस पार्टी में बहुत अहम ज़िम्मेदारी रहती है । उन्होंने कहा कि भाजपा ने छात्रों को बहुत बड़ा धोखा दिया है, जिसकी पूर्ति 2019 के लोकसभा चुनाव में की जायेगी । गोष्ठी में इक्लास गद्दी, जगदीश शर्मा, नासिर हुसैन, कृष्णा गोपाल, जमशेद, रिज़वान, इमरान, मोहित, अनीस, आस मोहमद, जय सिंह, साजिद ग़ाज़ी, सलामत हुसैन, अक़्लीम, आशु पाल आदि मौजूद रहे ।

चार सालों में विकास के नाम पर हुआ देश का विनाश : साद शेरवानी

चित्र
बदायूँ जनमत । आज रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवानी के बेटे एवम पीसीसी सदस्य साद शेरवानी ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दूसरे दिन दातागंज विधानसभा में दौरा कर ग्रामवासियों एवम क्षेत्रवासियो से मुलाक़ात की और चौपाल सभाओं संंबोधित किया । जिसमें पलिया गुर्जर में कुँवरपाल चंद्र पल, आनंद राठौर, फौजी ग्राम कुढ़े में कमल हसन, राजबाबू, आस मोहम्मद ग्राम सिरसा में ताहिर अली, फ़िरोज़ खान, नबी हसन ग्राम सिसईया गोसाई में अशरफ, डॉक्टर अनवर, आबिद अली ग्राम कल्याणपुर में गंगा सहाय, दिनेश पाल, अजित गुर्जर, नरेंद्र गुर्जर, कल्याण पाल ग्राम बोरा में शशिपाली, ग्राम बरौली में बूंदे अली, गिरधारी कश्यप, ग्राम अमरोली में बशीर, आकिल, ग्राम समरेर में नरसिंह यादव, रामपाल सिंह यादव, रहीस अहमद आयोजक रहे एवम अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आतिफ खान ने की एवम संचालन युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद ने किया । सभाओ में मुख्यरूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवानी के प्रतिनिधि खालिद शेरवानी, ए के मिश्रा, एवम पूर्व प्रधान रिज़वान मौजूद रहे। चौपाल सभाओ में जाने से पहले उत्तर प्रदेश...

खादी पर भारी पड़ी खाकी : हरिभान सिंह बने कादरचौक प्रभारी

चित्र
बदायूँ जनमत । सत्ताधारी भाजपा के एक सफेदपोश का दबाव न मानना उसावां एसओ हरिभान सिंह राठौड़ को भारी पड़ गया था और उन्हें उस सफेदपोश ने लाइन हाजिर करा दिया था । लेकिन यहाँ खादी और खाकी की जंग में एक बार फिर खाकी ने खादी पछाड़ दिया । ज्ञात हो कि 21 जुलाई को उसावां एसओ को अचानक लाइन हाजिर कर दिया गया था । जिसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि हरिभान सिंह ने सत्ताधारी बीजेपी के एक बड़े सफेदपोश के कहने पर एक दुष्कर्म के आरोपी को नहीं छोड़ा । निष्पक्ष कार्य करने बाले एसओ हरिभान सिंह को उक्त खादीधारी ने लाइन हाजिर करा दिया था । मगर, 21 जुलाई को लाइन हाजिर हुए हरिभान सिंह को आज 28 जुलाई (शनिवार) को कादरचौक थाने का प्रभारी बनाया गया है । सफेदपोश की लाख कोशिशों के बावजूद हरिभान सिंह को कामयाबी हासिल हो ही गई । जो कि चर्चा का विषय बनी हुई है ।

राजकीय मेडिकल कालेज को भूमि देने वाले कृषकों ने नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

चित्र
बदायूँ जनमत । राजकीय मेडिकल कॉलेज को भूमि देने वाले सैकड़ों कृषक भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट के नेतृत्व में नौकरी और पूर्ण मुआवजे की मांग को लेकर आज सुबह करीब 9 बजे मालवीय आवास गृह पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया । साथ ही प्रदर्शन के उपरांत  मुख्यमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा गया । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना को भूमि देने वाले कृषकों के साथ धोखा किया गया है । समझौते के बाद भी पूरा मुआवजा नहीं दिया गया और न हीअब तक नौकरी ही दी गई है । जनपद में मनमाने ढंग से उद्योगपतियों को किसानों की भूमि खरीदने की अनुमति दे दी गई है, उद्योगपति माफियाओं के सहयोग से डरा धमकाकर किसानों की भूमि कम मूल्य पर खरीद रहे हैं। जबकि सर्किल रेट के चार गुना मूल्य पर भूमि क्रय करने की व्यवस्था है। किसानों के साथ धोखा करके भूमि लेने के उपरांत भी उन्हें रोजगार नहीं दिया जा रहा है । दातागंज तहसील में सोलर प्लांट की स्थापना लोकहित में दर्शाकर किसानों की भूमि कम मूल...

विकास के लिए काँग्रेस का साथ दें : शाद शेरवानी

चित्र
बदायूँ जनमत । पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवानी के पुत्र एवं पीसीसी सदस्य शाद शेरवानी ने आज फरीदपुर विधानसभा के ग्रामो में चौपाल सभाएं की । वहीं केसरपुर ढाबे पर करन सिंह यादव, मनोज यादव, जेड में बबलू, मुस्ताक, जाहिद, गौसगंज में सलमान अली, राधोली असलम अंसारी, अजीज अहमद पूर्व प्रधान एवम फरीदपुर में निहाल, आसिफ, तनवीर, आरिफ आदि आयोजक रहे । कार्यक्रम का संचालन कमर गनी ने किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवानी के प्रीतिनिधि अनवर खान, खालिद शेरवानी, खुर्शीद शेरवानी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉक्टर अलाउद्दीन खान, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य अशफाक सकलैनी, यूथ कांग्रेस जिला महासचिव मोहम्मद अमन खान, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सैयद गुलफाम मियां, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन सैयद समीर शाहिद, यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष जैनुल मौजूद रहे । सभा को संबोधित करते हुए शाद शेरवानी ने कहा कि आप लोगो के बीच मैं सिर्फ यह पूछने आया हूँ की आपने जिसको चुना वह सांसद पिछले 4 सालों में आपके पास आया या फिर आपके ग्रामो और लोकसभा में कोई विकास किया...

दानपुर के प्रधान ने फावड़े से सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया

चित्र
बदायूँ जनमत । स्वच्छता अभियान के तहत ब्लॉक दहगवां कि ग्राम पंचायत दानपुर मे ग्राम प्रधान अतर सिंह यादव ने  ग्रामीणों के साथ मिलकर गाँव में सफाई अभियान चलाया । प्रधान श्री यादव ने खुद फावड़े से गांव की नाली साफ की, वहीं अन्य ग्रामीणों ने सड़कों पर झाडू लगाकर गाँव को स्वच्छ रखने का संदेश दिया । ग्राम प्रधान ने कहा कि सफाई हमारे जीवन का एक हिस्सा है हम अपने आसपास के वातावरण को साफ रखेंगे तभी हम स्वास्थ्य जीवन यापन कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं हर काम सरकार या सरकारी कर्मचारियों के भरोसे छोड़ा जाए हम सबको अपनी अपनी जिम्मेदारी को भी निभाना चाहिए । आज हम सब अपने गाँव और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लेते है ।

आबिद रज़ावादी मंच की नगर कमेटी का विस्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । आबिद रज़ा वादी मंच के शहर नगर अध्यक्ष नीरज राठौर ने मंच के जिलाध्यक्ष मोहम्मद ताज़ीम  की मौजूदगी में नगर कमेटी का विस्तार किया । इस क्रम में अभिषेक रंजन को नगर उपाध्यक्ष, जावेद हुसैन को नगर महासचिव, नवनेश राघव को नगर सचिव, करण को नगर सचिव, अभिषेक को नगर सचिव, शिवांश को नगर सचिव, बुधपाल कश्यप को नगर संगठन मंत्री, सीताराम को नगर प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया । उक्त सभी पदाधिकारियों को यह शपथ दिलाई गई कि वह संगठन को जन जन तक  पहुंचाने व संगठन को मजबूती व गतिशीलता प्रदान करने का कार्य करेंगे । मंच के कार्यकर्ताओं ने सभी नवनियुक पदाधिकारियों का फूल माला डालकर स्वागत किया तथा मिष्ठान भी वितरण  किया । इस अवसर पर मौजूद पूर्वमंत्री आबिद रज़ा के पीआरओ व संगठन के मंडल प्रभारी सरताज अली खान व जिलाध्यक्ष मोहम्मद ताजीम ने सभी नवनियुक पदाधिकारियों को बधाई दी । कार्यक्रम में खिज़र, सोहिल, सोनू गुड्डू खान, जुनेद, मोहम्मद हनीफ, राजू , डॉ अशफाक सैफ़ी, राजकुमार, संतोष, पप्पू मौर्य, हैदर ,शानू समीर आगाज़, आसिफ , सरताज अंसारी, मो0 वारिस, वशीर भाई सोहिल, सलमान आदि मौजूद रहे ।

शाद शेरवानी का दो दिवसीय दौरा, 28 को फरीदपुर व 29 को रहेंगे दातागंज

चित्र
बदायूँ जनमत । पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवानी के पुत्र व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य शाद शेरवानी का दो दिवसीय दौरा 28 जुलाई 2018 को फरीदपुर विधानसभा के विभिन्न नगर एवम गावो में होगा । जहाँ वह कार्यकर्ताओं एवम क्षेत्रवासियो से मुलाकात करेंगे एवम 29 जुलाई 2018 को दातागंज विधानसभा में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवम जिला उपाध्यक्ष आतिफ खान जख्मी के यहाँ कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, नगर और गांवों में क्षेत्रवासियों से मिलेंगे । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ओमकार सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि शाद शेरवानी के दो दिवसीय दौरे में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आतिफ खान जख्मी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रफत अली खान, जिला महासचिव वीरपाल यादव, अनवार भाई आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहेंगे ।

ABSA कार्यालय पर चाइल्ड लाइन की बैठक में लोगों को किया जागरूक

चित्र
बदायूँ जनमत । आज शुक्रवार को ब्लॉक उसावां के एबीएसए कार्यालय￰ पर चाइल्ड लाइन टीम ने बैठक कर बच्चों की शिक्षा व सुरक्षा पर चर्चा की, जिसमे चाइल्ड लाइन टीम से किशन लाल ने बताया कि कभी भी किसी बच्चे को मदद व सहायता की जरूरत हो तो चाइल्ड लाइन के टॉल फ्री नंबर 1098 पर कॉल करके जानकारी दें । चाइल्ड लाइन ऐसे बच्चों की हर संभव मदद व सहायता करेगी । यह सेवा दिनों रात ￰संचालित है । इसके अतिरिक्त एबीआरसी रामसेवक वर्मा ने बाल विवाह पर चर्चा की और बताया कि कहीं बाल विवाह हो रहा हो तो 1098 पर फोन करके रोका जा सकता है । वहीं विद्यालय स्टाफ को चाइल्ड लाइन का लोगो ￰लिखवाने के निर्देश दिये ।  इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम से ढाकण सिंह, सुनील कुमार, समा देवी, ￰शिशु पाल व समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे ।

ट्रेक्टर ट्राली ने बाइक को रौंदा एक की मौत दूसरा घायल

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना क्षेत्र दातागंज में एक बाइक को ट्रैक्टर ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी । जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी तो वहीं दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है । जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र दातागंज के एक गांव निवासी ब्रजेश पुत्र खुशीराम (20) अपनी बाइक से अपनेे दोस्त श्री कृष्ण के साथ बदायूं जा रहा था । तभी दातागंज के बेलाड़ाडी के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी । जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गयी तथा दूसरा साथी श्रीकृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची थाना पुलिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है । वहीं घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । युवक की मौत की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मचा हुआ है ।

बिसौली में कोल्ड स्टोर में मजदूरी करने आई युवती से दुष्कर्म

चित्र
बिसौली जनमत । थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी अपनी सहेलियों के साथ रोजाना की तरह एक कोल्डस्टोर में काम करने के लिए आई थी । वह कोल्डस्टोर में घुइया बीन रही थी । तभी लेबर का ठेकेदार आया और किशोरी से घुइया का सैम्पल मागने लगा । किशोरी सैम्पल लेकर गयी तो ठेकेदार ने उससे कहा चलो कमरे पर चैक करेंगे । किशोरी उसके साथ चली गयी। जब वह कमरे पर पहुची तो ठेकेदार की नीयत में खोट आ गयी और किशोरी को बंधक बनाकर उसके साथ एक घंटे तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा । जब किशोरी उसके चंगुल से छूटी तो उसने अपने साथ वालों को घटना के बारे में बताया । जिस पर उसके साथ वालों ने उसके घर वालों को फोन से घटना की सूचना दे दी । सूचना पर घर वाले भी मौके पर पहुंच गए । परिजन किशोरी को लेकर थाने पहंचे और घटना बताते हुए ठेकेदार के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है ।

कल उसहैत में रहेंगे डॉक्टर गफ्फार सिद्दीकी, आसिया हैल्थ केयर में लगेगा फ्री स्वास्थ्य कैंप

चित्र
उसहैत जनमत । नगर के नखासा रोड़ स्थित आसिया हैल्थ केयर सेंटर में कल (शनिवार) को फ्री स्वास्थ्य कैंप का आयोजन होगा । जिसमें मरीजों को अनुभवी डॉक्टरों द्वारा निशुल्क परामर्श और निशुल्क दवाइयां वितरण की जायेंगी । जानकारी के अनुसार कैंप में मशहूर डॉक्टर गफ्फार सिद्दीकी (एमबीबीएस, एमडी) और डॉक्टर केबी खाँन (बीयूएमएस) मरीजों का निशुल्क ईलाज करेंगे । वहीं आसिया हैल्थ केयर अस्पताल प्रबंध समीति की ओर से दवाइयां भी निशुल्क दी जायेंगी । अस्पताल प्रबंधक अखलाक खाँन ने बताया कि कैंप में टीवी रोग, ह्रदय, साँस, दमा, एलर्जी, थायरॉइड, त्वचा रोग, ब्लड प्रेशर, शुगर, पथरी, अपेन्डिक्स, फेफड़ों व पेट का पानी निकलना, स्तन रोग, छाती व शरीर के अन्य गंभीर रोगों सहित स्त्री रोगों का भी ईलाज किया जायेगा । कैंप सुबह 9 बजे से 2 तक चलेगा ।

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

चित्र
बदायूँ जनमत । कारगिल दिवस के अवसर पर क्षत्रिय महासभा बदायूं, महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट व भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने शहीद स्मारक पर शहीदों का स्मरण कर स्मारक पर पुष्प अर्पित किए । कारगिल दिवस के अवसर पर जब समूचा देश शहीदों के प्रति आस्था का प्रदर्शन कर रहा है वही इस महत्वपूर्ण दिन भी शहीद पार्क में सफाई नहीं हुई । सफाई करने के पश्चात ही पुष्पांजलि अर्पित की गई। कारगिल शहीद हरिओम सिंह के इटौआ स्थित स्मारक पर क्षत्रिय महासभा बदायूं के जिला महामंत्री वेदपाल सिंह कठेरिया के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया तदन्तर शहीद का भावपूर्ण स्मरण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री डॉ सुशील कुमार सिंह, जिला संरक्षक डॉ एस के सिंह, जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, जिला मंत्री अखिलेश चौहान, महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट, सन्जीव कुमार वैश्य एडवोकेट, पंकज सिंह एडवोकेट, अरविंद सिंह परमार एडवोकेट सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

काँग्रेस में गुटबाजी और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त चार पदाधिकारी निष्कासित

चित्र
बदायूँ जनमत । जोगीपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर जिला अनुशासन समिति की एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अनुशासन समिति की जिला चेयरमैन एवम पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता यादव ने की । बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने बिल्सी नगर कांग्रेस अध्यक्ष अजित गुर्जर, ब्लाक अध्यक्ष तेजेन्द्र वीर सिंह, जिला सचिव मीनू शर्मा, संगठन मंत्री अनिल उपाध्याय को पार्टी से निष्कासित करने का प्रस्ताव रखा ।जिसमे ओमकार सिंह ने बताया कि ये सब पार्टी में गुटबंदी के साथ साथ कांग्रेस पार्टी विरोधी गतिविधियों में लंबे समय तक लिप्त रहे । अनुशासन समिति की चेयरमैन प्रेमलता यादव ने प्रस्ताव पर मोहर लगते हुए कहा कि इनको पहले भी पार्टी से क्यों न निष्कासित किया जाए जवाब देही नोटिस दिया गया था पर, इनकी तरफ से कोई जवाब न आने के कारण बिल्सी नगर कांग्रेस अध्यक्ष अजित गुर्जर, ब्लाक अध्यक्ष तेजेन्द्र वीर सिंह, जिला सचिव मीनू शर्मा, संगठन मंत्री अनिल उपाध्याय को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर एवम जवाबदेही नोटिस का जवाब न देने पर पार्टी से 5 साल के लिए निष्कासित किया जा...

उसहैत में काम बोलता है साब ! साल भर पहले की सड़क नहीं झेल सकी बरसात की बूंदें

चित्र
बदायूँ जनमत । जिले की उसहैत नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पिछले कार्यकाल (एक वर्ष पूर्व) में डलवाई गईं कुछ सड़कें बरसात की चंद बूंदें झेलने के लायक तक नहीं रहीं । मामला स्पष्ट है कि बंदरबाँट के चलते मानकों के साथ खिलवाड़ किया गया है । वहीं लोगों का आरैप है कि पंचायत प्रशासन द्वारा करवाई गई इंटरलॉकिंग मानकों के विपरीत है जिसके कारण एक साल में ही रोड़ गढ्ढे में तबदील हो गया ।  उसहैत नगर के वार्ड संख्या 9 स्थित कालसेन बाबा के मंदिर के सामने बाले चौक में करीब एक साल पहले उसहैत नगर पंचायत ने इंटरलॉकिंग कराई थी । पंचायत प्रशासन द्वारा कराई गई इंटरलॉकिंग ने पहली बार बरसात का मुँह देखा है, वहीं आज आसमान से गिरने बाली बरसात की बूंदों के कारण इंटरलॉकिंग का कुछ हिस्सा जमीन में धस गया । इससे सड़क में काफी बड़ा और गहरा गढ्ढा हो गया है । लोगों की मानें तो आज सुबह से कई जानवर और बच्चे इस गढ्ढे में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं । पहली साल की बरसात में रोड़ का गढ्ढे में तबदील होना अपने आप में एक हास्यास्पद बात है । मोहल्लेवासी समीर खाँन, इरशाद खाँन, रबाद, साजिद खाँन आदि का आरोप है कि इंटरलॉकिंग करने से पहले...

उझानी के उपनिरीक्षक पर गिरी गाज रिश्वत के आरोप में एसएसपी ने किया निलम्बित

चित्र
बदायूँ जनमत । जिले में खाकी की लगातार हो रही फजीहत पर एसएसपी अशोक कुमार ने अपना कडा रुख अख्तयार कर जहाँ अधिनस्थो के पेंच कसते हुए उन्हें सुधर जाने की ताकीद की वहीं लापरवाही और कर्तव्य हीनता पाये जाने पर सीधे कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी । बावजूद इसके उझानी कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक पर रिश्वतखोरी और ड्यूटी के प्रति लापरवाही के आरोप लगे, जिसकी पुष्टि होने पर उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह पर आखिरकार एसएसपी का चाबुक चल ही गया और उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने का फरमान जारी कर दिया । कप्तान की इस कार्यवाही से पुलिस महकमें में हड़कम्प मचा हुआ है । यहां बताते चलें कि विगत दिनों उपनिरीक्षक को रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था इसके आलावा उन पर कर्तव्यहीनता जैसे कई संगीन आरोप लगे थे जिसकी शिकायतें कप्तान तक पहुंचीं थीं जो बाद में सच साबित हुईं, उसी के आधार पर आज कप्तान अशोक कुमार को यह क़दम उठाना पड़ा जिसकी नगर में व्यापक चर्चा है । (रिपोर्ट - एम.आरिफ खान)

काँग्रेसी नेता के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर पोर्टल पत्रकार का पुतला दहन

चित्र
बदायूँ जनमत । आज वुधवार को कांग्रेस कार्यालय पर नेशनल कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल काँग्रेस, महिला कांग्रेस, एवम समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक आपात बैठक आयोजित की गई । बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने शहर के एक न्यूज़ पोर्टल के ब्लैक मेलर पत्रकार का पुतला दहन किया और उसके खिलाफ कार्रवाई की माँग की । आरोप है कि उक्त पत्रकार ने कांग्रेसी नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य योगेंद्र पाल सिंह तोमर के खिलाफ झूठी खबर अपने वेब पोर्टल पर लिखी थी । इससे काँग्रेसजनों में रोष पैदा हो गया । उधर जिला काग्रेंस कमेटी ने हाई कमान के आदेश पर पत्रकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए आज उसका पुतला दहन किया । बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये काँग्रेस के प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि पोर्टल न्यूज के एक फर्जी पत्रकार जो बदायूँ में ब्लैक मेलर के नाम से मशहूर है, उसने आगरा मंडल के सबसे बड़े इनकम टैक्स देने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य योगेंद्र पाल सिंह तोमर के खिलाफ भूमाफिया, अलीगढ़ के अजगर जैसे शब्दोंं का प्रयोग कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य की आवमनना की है ।...

फ़िरोज़ अंसारी बने अंसारी वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष

चित्र
बदायूँ जनमत । फ़ीरोज़ अंसारी को अंसारी समाज की सर्वसम्मति से अंसारी वेलफेयर एसोसिएशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है । आपको बता दें फिरोज अंसारी पूर्व नामित पार्षद उत्तर प्रदेश सरकार भी रह चुके हैं । फिरोज अंसारी के अंसारी वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से अंसारी समाज में एक खुशी की लहर दौड़ गई है और अंसारी समाज के लोग ऐसी उम्मीद कर रहे है कि अब अंसारी समाज का अवश्य ही उत्थान होगा क्योकि, फीरोज अंसारी अंसारी समाज के उत्थान के लिए कड़ी मेहनत करेंगे क्योंकि फिरोज अंसारी की जिले की राजनीति पर गहरी पकड़ है । उधर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर श्री अंसारी का जगह जगह फूलमालाओं से स्वागत हो रहा है ।

इस्लामिया इन्टर कालेज के प्रांगण में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा हाफिज़ सिद्दीक इस्लामिया इन्टर कालेज के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि शहर निवासी समाजसेवी व रसाज ग्रुप के सीएमडी हाजी रईस अहमद रहे । मुख्य अतिथि ने कहा कि हम दिन-प्रतिदिन इन पेड़ो को काटते जा रहे है । पेड़ो का इस तरह कटते रहने से हमारे जीवन में बहुत दुष्प्रभाव पड़ रहा है । इन पेड़ो के कम होते जाने के कारण मौसम वातावरण में बहुत बदलाव आया है । इनसे हमारी नदिया सूखती जा रही है । पेड़ हमें उपजाऊ धरती ही नही बल्कि हमारी संस्कृति को भी बचाये रखते है तो हमे इन पेड़ो को कम होने से बचाने के लिए ठोस कदम उठाने चहिये ताकि अपना वातावरण हरा-भरा रख सके । इस अवसर पर प्रधानाचार्य खिजर अहमद, चीफ प्राक्टर अब्दुल सुबूर खां, मोहम्मद शीराज अल्वी, मुस्लिम अंसारी, गौरव सोनी, शाह आलम, पप्पू सैफी, शादाब सुल्तानी, मुशाहिद मंसूरी, जीशान फारूकी, गोपाल मौर्य, राममूर्ति सागर आदि उपस्थित रहे ।

चौथे दिन भी जारी रहा हुज़ूर ताजुश्शरिया को इसाले सबाब का सिलसिला

चित्र
बदायूँ जनमत । नबीरे आला हज़रत बरेलवियों की आन बान और शान हुज़ूर ताजुश्शरिया मुफ्ती अख्तर रज़ा खाँ उर्फ अज़हरी मियाँ के दुनियाँ से पर्दा करने के चौथे दिन भी इसाले सबाब का सिलसिला जारी है । उनके मुरीद और चाहने बाले सेम, फात्हाँख्वानी, कुरानख्वानी और लंगरदारी करके हज़रत ताजुश्शरिया के लिए इसाले सबाब लगातार भेज रहे हैं और अपने रब से अनके दर्जारात बुलंद फरमाने की दुआ माँग रहे हैं । आपको बता दें कि 20 जुलाई 2018 दिन जुमा के वक्ते मगरिब को हज़रत ताजुश्शरिया ने इस दुनियां को अलविदा कह दिया और हमेशा हमेशा के लिए अपने खुदा से जा मिले । मुसलमानों का मानना है कि उनके पर्दा करने से सुन्नियत को बहुत बड़ा झटका मिला है । हमने सिर्फ एक पीर ही नहीं बल्कि सुन्नियत की शान और जान को भी खो दिया । हज़रत ताजुश्शरिया ने शुक्रवार (जुमा) को इस दुनियाँ से पर्दा फरमाया इसकी खबर मिलते ही और आज (मंगलवार) चौथे दिन तक आपके मुरीद और चाहने बाले आपके लिए लगातार इसाले सबाब भेज रहे हैं । इसी सिलसिले में आज कस्बा सैदपुर की कई मस्जिदों और नूरी रज़ा कालेज में तीजा व फात्हाँख्वानी और कुरानख्वानी का दौर चला । वहीं कस्बा अलापुर की जाम...

प्राथमिक विद्यालय रमज़ानपुर में छात्र छात्राओं को बैग वितरण

चित्र
बदायूँ जनमत । ब्लॉक कादरचौक के प्राथमिक विद्यालय रमजानपुर में छात्र छात्राओं को स्कूल बैग वितरण किये गए । बैग समाजसेवी और एडवोकेट मुशीर अहमद द्वारा बाँटे गए । स्कूल बैग पाकर मासूमों के चेहरे खिल उठे । वहीं अतिथि मुशीर अहमद एडवोकेट ने कहा कि प्राथमिक स्तर की शिक्षा बच्चों के भविष्य को तय करती है । इसीलिए अध्यापकों को चाहिए कि वह किसी भी तरह की लापरवाही कतई न बरतें और वहीं बच्चे भी दिल से इस शिक्षा को ग्रहण करें । इस अवसर पर प्रधान अध्यापक सोमेश चंद्र, सहायक अध्यापक ग़ुलाम रसूल, दारीशा खान और शिक्षा मित्र फराह नाज़ मौजूद रहे । बच्चों को बैग वितरण करते हुए अतिथि : जनमत एक्सप्रेस ।

लिफ्ट देकर किशोरी के साथ चलती कार में दो युवकों ने किया गैंगरेप

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लिफ्ट देकर चलती कार में एक किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया है । आरोप है कि गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के अनौगी जेल मोड़ पर एक बोलेरो ने किशोरी को लिफ्ट दिया. उसके बाद तमंचे की नोक पर लेकर किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया । वारदात के बाद किशोरी को जवाहर नवोदय विद्यालय के पास फेंककर आरोपी फरार हो गए । घटना के बाद पीड़िता की मां ने इसकी सूचना डायल 100 पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को अस्पताल पहुंचाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. डायल 100 के सिपाही का कहना है कि पीड़िता के मां का फोन आया था. उसके बाद वे लोग मौके पर पहुंचे. पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी को किसी सफ़ेद बोलेरो गाड़ी ने लिफ्ट दिया था । ठठिया थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी किशोरी की मां के मुताबिक वे बेटी जेल में बंद अपने भाई से मिलने जा रही थी. तभी गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के अनौगी जेल मोड़ पर एक बोलेरो कार ने उसे लिफ्ट दी. इसके बाद उसके साथ कार सवार दो युवकों ने रेप किया । बताया जा रहा है कि पीड़िता का भाई भी रेप...

उझानी में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घटान

चित्र
उझानी जनमत । युवाओं के लिये अच्छी खबर है, अब वह स्वम अपना भविष्य संवार सकते हैं । उनके लिये नगर में प्रशिक्षण के ज़रिये हुनर सिखाया जायगा जिसका उन्हें भरपूर लाभ मिलेगा । उपासन ट्रस्ट द्वारा संचालित विद्या मन्दिर कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का आज विद्या मन्दिर इंटर कालेज में शुभारम्भ किया गया । प्रमुख समाजसेवी सन्तोष सिंह ने फीता काट कर इसका उद्घाटन किया । उद्धाटन समारोह के दौरान समाज सेवी व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सन्तोष सिंह ने कहा कि युवाओं के लिए यह एक अच्छी पहल है और वे स्वावलम्बी बन आगे बढ़ सकते हैं जिसके लिए उन्हें इस संस्था के माध्यम से प्रशिक्षित किया जायगा । उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने कौशल का विकास करने के लिए अभी से पंजीकरण करा लें ताकि उन्हें प्रशिक्षण का लाभ मिल सके । विशिष्ठ अतिथि व कालेज के प्रिंसिपल अतर सिंह यादव ने कहा कि युवा अपने अंदर छिपी प्रतिभा का विकास कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से कर सकते हैं । इस मौके पर सेंटर इंचार्ज आर.ऐन. शर्मा के अलावा तबस्सुम बी, कुमारी पूनम, शैलेन्द्र सिंह समेत आदि नागरिक मौजूद रहे । (रिपोर्ट - एम. आरिफ खान)

साकिब बने आबिद रज़ावादी मंच के शेखूपुर विधानसभा अध्यक्ष

चित्र
बदायूँ जनमत । आबिद रज़ा वादी मंच के जिलाध्यक्ष मोहम्मद ताज़ीम ने पूर्व मंत्री आबिद रजा की अनुमती से शेखूपुर निवासी और क्षेत्र पंचायत सदस्य साकिब खान को 116 शेखुपुर विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया । इसके अतिरिक्त  हसरत अली को जिला प्रचार मंत्री मोहम्मद शाहरुख को जिला उपसचिव , मोहम्मद फराज़ को जिला मीडिया प्रभारी , मोहम्मद शाकिर को जिला कार्यकारिणी सदस्य, मोहम्मद जुनेद खान को जिला सचिव ,अख्तर हुसैन उर्फ छोटू को जिला संगठन मंत्री, मोहम्मद आबिद को जिला उपसचिव, दिलशाद अंसारी को जिला सचिव ,नन्हे अल्वी को वार्ड नंबर 25 का वार्ड अध्यक्ष,  मोहम्मद आकिब को वार्ड नंबर 23 का वार्ड अध्यक्ष  ,मोहम्मद फराज़ को  वार्ड नंबर 24 का वार्ड अध्यक्ष ,मोहम्मद फारुक को जिला कार्यकारिणी सदस्य, मोहम्मद असद को जिला कार्यकारिणी सदस्य, गुड्डू खान को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया उक्त सभी पदाधिकारियों को यह शपथ दिलाई गई कि वे संगठन को जन जन तक  पहुंचाने व संगठन को मजबूती व गतिशीलता प्रदान करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर मौजूद पूर्वमंत्री आबिद रज़ा के पी०आर०ओ० व संगठन के मंडल प्रभा...

ड्यूटी ज्वाइन न करने बाले 22 BLO के खिलाफ सदर SDM ने दर्ज कराई FIR

चित्र
बदायूँ जनमत । मतदाता सूची पुनरीक्षण 2019 में लगाए गए बीएलओ जिन्होंने अपनी ड्यूटी अभी तक ज्वाइन नहीं किए हैं उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है । जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र शेखूपुर के 18 शिक्षामित्र, 2 अनुदेशक, एक आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री व एक नलकूप चालक कुल 22 कर्मचारियों के विरुद्ध एसडीएम सदर पारसनाथ द्वारा थाना कादरचौक, थाना उसहैत, थाना सिविल लाइंस, थाना अलापुर व मूसाझाग में प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित कराई गई है ।

ताजुश्शरिया के इंतकाल पर अभद्र टिप्पणी करने पर बरेली में हुआ बवाल

चित्र
यूपी बरेली जनमत । दरगाह आला हज़रत के बुजुर्ग हज़रत ताजुशरिया मुफ़्ती अख़्तर रज़ा ख़ाँ अज़हरी मियाँ के इंतकाल पर की गई विवादित टिप्पणी से बखेड़ा खड़ा हो गया । शहर भर में तनाव फैल गया, लोगों ने थाने का घेराव कर लिया । हजारों की भीड़ देख पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया । आनन-फानन में पूरा बाजार बंद हो गया, लोगों को 2010 में हुए दंगे की याद आ गई और शहर भर में फोन गड़गड़ाने लगे । हालांकि पुलिस ने तत्काल छापामारी कर टिप्पणी करने बाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । ताजुश्शरिया मुफ़्ती अख़्तर रज़ा ख़ाँ अज़हरी मियाँ के सुपुर्दे खाक के बाद हुआ बवाल रविवार को आला हजरत के अहम व्यक्तित्व मुफ्ती अख़्तर रज़ा ख़ाँ अज़हरी मियाँ को सुपुर्दे ख़ाक किया गया. उनके आख़िरी दीदार के लिये देश-विदेश से लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे. सब कुछ सही से निपट गया था कि तभी किसी ने व्हाट्सएप पर अजहरी मियां के खिलाफ आपत्तिजनक मैसेज डाल दिया जिसके बाद पूरे शहर में तनाव फैल गया । लोगों ने किला थाने का घेराव कर दिया । पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार व्हाट्सएप ग्रुप पर विवादित टिप्पणी करने वाले दोनो...

गमगीन माहौल में सुपुर्दे ख़ाक हुए "ताजुश्शरिया" 127 देशों से आकर मुरीदैन ने की शिकरत

चित्र
यूपी बरेली जनमत । "ताजुशशरिया" की उपाधि से सम्मानित बरेलवी मसलक के बड़े आलिम मुफ़्ती अख्तर रजा खां कादरी उर्फ "अजहरी मियां" को बरेली के मोहल्ला सौदागरान स्थित दरगाह आला हजरत के पास अजहरी गेस्ट हाउस में आज रविवार को सुपुर्दे खाक कर दिया गया । उनके जनाजे की नमाज इस्लामिया मैदान में उनके बेटे और शहर काजी असजद मियां ने अदा कराई । नमाज में बरेली के स्थानीय लोगों के साथ देश विदेश से बड़ी तादात में आए अकीदतमंदों ने शिरकत की । एक जानकारी के मुताबिक जनाज़े में तीस ज़िलों की पुलिस ने विधि-व्यवस्था को संभाला । सोशल मीडिया की मानें तो दो करोड़ से ज़्यादा की संख्या में लोगों ने जनाज़े की नमाज़ में हिस्सा लिया । भारत के लगभग हर राज्य से ताजुशशरिया के मुरीद व आम मुसलमान शामिल हुए। इसके अलावा 127 देशों से भी लोग आकर जनाज़े में शामिल हुए । ताजुशशरिया अज़हरी मियां के इन्तेकाल पर तुर्की के राष्ट्रपति तय्यब एरदोगान ने भी ग़मज़दा होकर अपनी अक़ीदत का इज़हार रुंधे हुए गले से किया तो  दावत ए इस्लामी के अमीर हज़रत मौलाना इल्यास अत्तार क़ादरी ने भी गम का इज़हार किया । मारूफ और मशहूर पाकिस्तान के नातखां हज़रत...

काँग्रेस सेवादल द्वारा ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनमत । सेवादल कांग्रेस के प्रांतीय आव्हान पर जिला सेवादल कांग्रेस के मुख्य संगठक/जिलाध्यक्ष हरीश कश्यप ने अखिल भारतीय सेवादल कांग्रेस एवम उत्तर प्रदेश सेवादल कांग्रेस के निर्देशानुसार ब्लॉक जगत के ग्राम मोहम्मद नगर सुलरा में प्रेम साहू घर के तिराह पर कांग्रेसजनो के साथ ध्वज वंदन किया । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ओमकार सिंह उपस्थित रहे । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अभी 18 जुलाई को लखनऊ में सेवादल कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन हुआ जिसमें की जिले से सेवादल कांग्रेस के मुख्य संगठक/जिलाध्यक्ष हरीश कश्यप ने भागीदारी की और सेवादल के अधिकारियों को आश्वस्त किया कि सेवादल के द्वारा जो कार्यक्रम प्रदेश व केंद्र से दिए जाएंगे उनको सभी कांग्रेसजन मिलकर पूरा करेंगे । हमारा सबका दयत्व है कि कांग्रेस सेवादल हमारा मुख्य अग्रणी संगठन है ।इसका हम लोगो को पूरा सहयोग तन मन धन से करना चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवादल कांग्रेस के मुख्य संगठक / जिलाध्यक्ष हरीश कश्यप ने कहा कि हर रविवार को जनपद के विभिन्न शहरों और गांवों में ध्वज वंदन का कार्यक्रम होना है आज 22 जुला...

ट्रक बाईक की भिड़न्त में एक की मौत, कोतवाल ने दिखाई मानवता

चित्र
बिसौली जनमत । बिल्सी मार्ग पर निजरा साहनपुर गांव की मोड़ के पास आज दोपहर करीब 2:30 बजे ट्रक और बाईक में भिड़न्त हो गई । जिससे बाईक सवार की मौत हो गई । बाईक सवार उदयवीर (30) पुत्र अशर्फी यादव निवासी रानेट बिसौली की ओर से अपने गांव जा रहा था । बिसौली की तरफ से आ रहे एक ट्रक से आमने सामने की भिड़न्त हो गई जिसमे बाईक सवार को गम्भीर चोटे आई, सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ओपी गौतम ने मानवता दिखाते हुये अपनी गाड़ी से गम्भीर घायल को सीएचसी पहुंचाया । जहां डॉक्टरो ने गम्भीर घायल को मृत घोषित कर दिया ।

जेल में हत्या कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का प्रमाण : साजिद अली (जिलाध्यक्ष काँग्रेस)

चित्र
बदायूँ जनमत । उत्तर प्रदेश काँग्रेस कोमेटी के आह्वान पर प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के विरोध में ज़िला अध्यक्ष साजिद आली के नेत्तृव में शहर के जोगीपुरा स्थित कार्यालय पर एकत्रित होकर लवेला चौक होते हुए अंबेडकर पार्क से ज़िला अधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया । वहीं महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन ज़िला अधिकारी को सौंपा । ज़िला अध्यक्ष साजिद अली ने अपने सम्बोधन में कहा की जेल में हत्या होना कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्यास्त होने का प्रमाण हैं । जेल के अंदर आपराधिक घटनाये बड़ी हैं कानून व्यवस्था में योगी सरकार पूरी तरह में विफल रही है । मार्च 2017 से अब तक लगभग 2000 मुठभेड लगभग 61 लोग मारे जा चुके हैं । प्रदेश महा सचिव ओमकार सिंह ने ज़िला अधिकारी को बताया की थाना कादरचौक के रमज़ानपूर निवासी हिदायत अली के लड़के नूर आलम को उसके ससुराल वालों ने पीट पीट कर हत्या कर दी जिसमे अलापुर थाने में हत्या के मुक़द्दमे को बिना जांच अक्सिडेंट का मुक़द्दमा दर्ज़ कर दिया जिसमे हिदायत अली के साथ अन्याय हुया हैं अगर इसके साथ न्याय नहीं होता हैं तो काँग्रेस जन आंदोलन करने को बध्या होंगे...

इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ने ताजुश्शरिया मुफ्ती अख्तर रज़ा के लिए की दुआएं मगफिरत, कस्बों में बंदी

चित्र
बदायूँ जनमत । जानशीने आला हज़रत हुजूर ताजुश्शरिया मुफ्ती अख्तर रज़ा खाँ अज़हरी मियाँ के लिए दुआएं मगफिरत का सिलसिला जारी है । आज दूसरे दिन जिले भर के अधिकतर स्कूल, मदरसे और बाजार बंद रहे । वहीं मुस्लिम उलेमाओं व तंजीमों ने हुजूर के लिए दुआएं मगफिरत की और इसाले सबाब के लिए फात्हाँख्वानी की गई । इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ऑफ इण्डिया के जिला कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया । जिसमें हुजूर ताजुश्शरिया मुफ्ती अख्तर रज़ा अज़हरी मियाँ के लिए दुआएं मगफिरत की गई । बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी ने कहा कि नबीरे आला हजरत मुफ्तीअख्तर रज़ा साहब कौम के लिए एक मार्गदर्शक थे । लाखों लोग और हजारों उलेमा उनसे दीनी फैज पाते थे । उनका विसाल केवल सुन्नियत ही नहीं बल्कि हर मुसलमान के लिए एक बड़ा सदमा है । आपकी कमी कौमो मिल्लत के लिए हमेशा खलेगी । हमारे सरों से बुजुर्गों का साया उठना किसी गम से कम नहीं है । अल्लाह से दुआ है कि वह हमारे सरों पर ऐसे बुजुर्गाने दीन का हमेशा साया रखे । शोक सभा में इसाले सबाब के लिए फात्हाँख्वानी की गई इसके बाद बोर्ड के सभी सदस्यों ने दुआएं मगफिरत की ...

कल इस्लामियाँ मैदान में होगी नमाज़े जनाजा अज़हरी गेस्ट हाउस में बनेगा हुज़ूर ताजुश्शरिया का मरकज़

चित्र
यूपी, बरेली जनमत । सुन्नियों के सर का ताज, नबीरे आला हज़रत हुज़ूर ताजुश्शरिया मुफ्ती अख्तर रज़ा खाँ अज़हरी मियाँ ने कल (शुक्रवार) की शाम आलम ए दुनियाँ को अलविदा कह दिया और पर्दा फरमा गये । आपके विसाल की खबर सुनकर दुनियाँ भर में फैले आपके मुरीदैन में गम का माहौल छा गया । देश विदेश के कोने कोने से आपका आखिरी दीदार करने को आ रहे आपके मुरीदैनों के इंतज़ार में कल तक आपके सुपुर्दे ख़ाक और मरकज़ बनने की जगह और वक्त मुकर्रर नहीं हो सका था । आज शनिवार को दरगाह आला हज़रत से जनमत एक्सप्रेस ने संपर्क किया तो बताया गया कि हुज़ूर ताजुश्शरिया अज़हरी मियाँ की नमाज़े जनाजा कल सुबह करीब दस बजे इस्लामियाँ कालेज के मैदान में अदा की जायेगी । आपको बता दें कि इसी जगह सरकार मुफ्ती आज़मे हिन्द की नमाज़े जनाजा अदा की गई थी । वहीं हुज़ूर ताजुश्शरिया मुफ्ती अख्तर रज़ा खाँ अज़हरी मियाँ के द्वारा दरगाह आला हज़रत के पास बनवाया गया अज़हरी गेस्ट हाउस में आपको सुपुर्दे ख़ाक किया जायेगा और आपका मरकज़ भी बनाया जायेगा । हुज़ूर ताजुश्शरिया के आखिरी दीदार के लिए आपके मुरीदैन बड़ी तादाद में बरेली पहुँच रहे हैं । जानकारी के अनुसार दर्जनों दे...

उसहैत से हाजियों का दूसरा जत्था रवाना

चित्र
उसहैत जनमत । आज शुक्रवार को नगर से हज की पवित्र यात्रा के लिए दूसरा जत्था रवाना हुआ । नगरवासियों ने हाजियों का फूलमाला पहनाकर खैर मकदम किया । बता दें कि नगर से रवाना हुए पहले जत्थे में सरबरी बेगम, नब्बी खाँन, ग्राम मसूदपुरा से अंगूरजहाँ ग्राम रसूलपुर नगला (मस्जिद नगला) की प्रधान अख्तरी बेगम सहित करीब पाँच हाजी रवाना हुए थे । वहीं आज दूसरे जत्थे में नगर निवासी रजीउद्दीन अद्दा आदि हज की यात्रा के लिए रवाना हुए । लोगों ने फूल मालाएँ पहनाकर हाजियों का खैर मकदम किया । साथ ही खुदा के घर खाना ए काबा के सामने कौम और मुल्क की सलामती के लिए दुआ करने की अपील भी की । इस मौके पर जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती असगर अली, पूर्व चेयरमैन नवाब हसन, इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के जिला सचिव सैय्यद शाहिद अली, इकबाल हुसैन, निराले खाँन, इरशाद खाँ, खुर्शीद खाँ, इसराक अली गुड्डू, हशमत अली खलीफा, यतेन्द्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे । हज यात्रा पर जाने बाले हाजियों का इस्तकबाल करते लोग : जनमत एक्सप्रेस ।

हुज़ूर ताजुश्शरिया अख्तर रज़ा का इंतकाल

चित्र
बरेली जनमत । नबीरे आला हज़रत हुज़ूर अख्तर रज़ा खाँ तजुश्शरिया का आज शाम करीब 7 : 30 बजे बरेली में इंतकाल हो गया । आपके इंतकाल की खबर पाकर मुरीदेन में कोहराम मच उठा । तमाम लोगों ने आपके लिए दुआएँ करनी शुरू कर दीं है । काफी दिनों से बीमार चल रहे हुज़ूर तजुश्शरिया कुछ दिनों पहले गम्भीर अवस्था में बरेली और फिर दिल्ली के अस्पताल में भर्ती रहे थे । आज शाम उन्होंने अपने निजी आवास पर आखिरी साँस ली । अभी उनके सुपुर्दे ख़ाक होने का दिन और समय निश्चित नहीं हुआ है ।

उसहैत नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही से लामबंद हुए सफाईकर्मी

चित्र
बदायूँ जनमत । जनपद की उसहैत नगर पंचायत में अव्यवस्थाएं इतनी हावी होती जा रही हैं कि आज सफाईकर्मी तक लामबंद हो गए । भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ का आरोप है कि ठेका और संविदा पर लगे सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है । संघ के नगराध्यक्ष नरेन्द्र बाल्मीकि ने बताया कि ठेके पर लगे 16 और संविदा के 3 कर्मचारियों का पीछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है । वहीं पीएफ (भविष्य फंड) के नाम पर उनके वेतन से पैसे भी काटे गए हैं जिनका आज तक कोई हिसाब नहीं मिल सका है । इसको लेकर आज (वृहस्पतिवार) को संविदा और ठेके के कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी । जिससे पंचायत प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है ।

अलापुर में बसपा की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ

चित्र
अलापुर जनमत । दातागंज विधानसभा के कस्बा अलापुर स्थित पूर्व विधायक सिनोद शाक्य उर्फ दीपू भैया के आवास पर बसपाइयों की एक समीक्षा बैठक का आयाेजन किया हुआ । जिसमे कस्बे के हर बूथ पर सदस्य बनाये गए व नई सेक्टर कमेटी का गठन किया गया । आयेजन मे मुख्य अतिथि के रूप में संजीव सागर व पूर्व मंत्री लेखराज सिंह जाटव मौजूद रहे । संजीव सागर ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी जमीनी कार्यकर्ता काे मजबूत करके अपनी पार्टी काे मजबूत बनाना है और बसपा कार्यकर्ता जान से पार्टी की नीतियाे का प्रचार प्रसार करे । 2019 के चुनाव की तैयारी में जुट जाए । श्री सागर ने ये भी कहा है कि हमारा हर बूथ मजबूत हाेगा तभी हमारा प्रत्याशी भी भारी मताे से जीतेगा । बैठक में पूर्व विधायक सिनाेद शाक्य, जिलाध्यक्ष लाखन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष मदन पाल, विधानसभा प्रभारी अतुल कश्यप, नेत्रपाल सागर, राधेश्याम भास्कर, बामसेफ के राजीव सागर, अलापुर व उसावां नगर अध्यक्ष राहुल नटराज, हरीशरण निगम आदि लाेग मौजूद रहे ।

सूचना कार्यकर्त्ताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा आठ सूत्रीय ज्ञापन

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट के नेतृत्व में जनपद के सक्रिय सूचना कार्यकर्त्ताओं ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 एवं उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार नियमावली 2015 को प्रभावी बनाने हेतु जिलाधिकारी को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा । इससे पूर्व विचार व्यक्त करते हुए मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि जनपद में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 एवं उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार नियमावली 2015 को निष्प्रभावी कर दिया गया है । अधिकांश कार्यालयों पर जनसूचना अधिकारियों, जनसूचना सहायकों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों के नाम पते और फोन नंबर अंकित नहीं कराये गये हैं । अधिनियम की धारा चार का भी पालन नहीं किया गया है । किसी भी कार्यालय में आवेदन प्राप्त नहीं किए जाते हैं और न ही नगद शुल्क लिया जाता है परिणामस्वरूप सूचना कार्यकर्त्ताओं को अनावश्यक व्यय करना पड़ता है । अधिकांश कार्यालयों में निर्धारित प्रारूप पर आर टी आई रजिस्टर उपलब्ध नहीं हैं । निर्धारित प्रारूप पर सूचनाएं नहीं दी जाती है । विहित अवधि में सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराई जाती है ।...

सभासद पति द्वारा प्राथमिक विद्यालय में ड्रेस वितरण

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के मोहल्ला ऊपर पारा स्थित प्राथमिक विद्यालय में सभासद पति व सपा के नवनियुक्त नगराध्यक्ष मुख्तार अहमद बाबा ने छात्रों को ड्रेस वितरण कीं, जिसे पाकर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चो के चेहरे खिल उठे । इस मौके पर सभासद ने विद्यालय के छात्र छात्राओं से कहा कि आप सभी हमारे देश का भविष्य हो । आने वाला समय आपका है इसलिए आप सबको बहुत मेहनत से पढाई करनी है । इस अवसर पर अली अल्वी, गीतू राठौर, शादाब सुल्तानी आदि उपस्थित रहे ।

स्वच्छता अभियान की निकली हवा, उसहैत हुआ बीमार

चित्र
बदायूँ जनमत । स्वच्छ सर्वेक्षण में फिसड्डी रही जिले की नगर पंचायत उसहैत में स्वच्छता अभियान की पूरी तरह से हवा निकल चुकी है । व्यवस्था अपनअपने पुराने ढर्रे पर पहुँच चुकी है । नगर के अधिकतर स्थानों में लगे गंदगी के बड़े बड़े ढ़ेर इस बात के गवाह हैं कि उसहैत एक बार फिर बीमार हो चुका है । आपको बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण में जिले की 19 नगर पालिका और नगर पंचायतों में उसहैत नगर पंचायत 13 वें स्थान पर रही और दातागंज नगर पालिका को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था । जनता और जनप्रतिनिधि व नगर पंचायत प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद उसहैत नगर पंचायत फिसड्डी ही रही । वहीं बरसात के इन दिनों में गंदगी के बड़े बड़े ढ़ेर यह साबित कर रहे हैं कि सरकार के स्वच्छता अभियान के प्रति उसहैत नगर पंचायत अपने हथियार ड़ाल चुकी है । लोगों का कहना है कि नगर में जगह जगह फैली गंदगी और जल भराव से बीमारी फैलने की आशंका है । आरोप तो यह तक है कि नगर पंचायत के कर्मचारियों की कारगुजारी के चलते यह हालात पैदा हो रहे हैं । आपको बता दें कि नगर में लगने बाले साप्ताहिक बाजार में इन दिनों जल भराव के कारण ताल सा बन गया है । वहीं उसके बराबर...

दरभंगा के पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता शाह मोहम्मद शमीम बने शाह अल्वी एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता

चित्र
बिहार जनमत । दरभंगा के मिश्रटोला, दिग्घी पोखर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार शाह मोहम्मद शमीम को शाह अल्वी एसोसिएशन इंडिया का राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय सचिव और सोशल मीडिया सेल का राष्ट्रीय प्रभारी मनोनीत किया गया है । मालूम हो कि शाह अल्वी एसोसिएशन इंडिया मुसलमानों के फ़क़ीर (शाह-अल्वी) बिरादरी के कल्याण और सामाजिक व राजनीतिक उत्थान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली एक मात्र संस्था है । एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान रहम अली की अनुशंसा पर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव नौशाद अली अल्वी ने प्रसिद्ध दरगाह भीखा शाह सैलानी के खादिम शाह मोहम्मद शमीम के मनोनयन का पत्र जारी कर उन्हें नई जिम्मेदारी दी है, श्री शमीम पूर्व में बिहार प्रदेश के प्रमुख महासचिव रहे हैं। श्री शमीम के मनोनयन से शाह बिरादरी के लोगों में राष्ट्रीय स्तर पर खुशी की लहर है, विभिन्न प्रदेशों से शाह अल्वी समाज के विद्वानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शाह अल्वी एसोसिएशन इंडिया के पदाधिकारियों, मित्रों, नौजवानों आदि ने अपने बधाई संदेश प्रेषित कर शुभकामनाएं दी है और कहा है कि शाह मोहम्मद शमीम जैसे सक्रीय और अनुभवी क...

एसएसपी ने किया जन शिकायत के आधुनिक कार्यालय का उद्घाटन

चित्र
बदायूँ जनमत । आज वुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में बने जन शिकायत प्रकोष्ठ के नवनिर्मित एवं आधुनिक कार्यालय का उद्घाटन किया गया । उद्घाटन कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व नगर और क्षेत्राधिकारी नगर एवं क्षेत्राधिकारी उझानी आदि मौजूद रहे । जनशिकायत प्रकोष्ठ को अत्याधुनिक रूप देकर कम्प्यूटराइज्ड आनलाइन सिस्टम से परिपूर्ण किया गया है जिससे आम जनता से प्राप्त होने वाली शिकायतों को समय से जांच कराकर निस्तारित किया जायेगा । जनपद के दूर-दूर के क्षेत्रों से आने वाले व्यक्ति अब अपने शिकायती प्रार्थना पत्र एक ही स्थान पर दे सकते हैं एवं उसमें होने वाली कार्यवाही के बारे में भी जान सकते हैं । कार्यालय में आम जनता के बैठने हेतु अलग से व्यवस्था की गयी है । इसके अतिरिक्त पीने के पानी के लिये आर0ओ0 भी लगवाया गया है जिससे आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पडे । उद्घाटन के दौरान एसएसपी द्वारा जन शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी व समस्त कार्यालय स्टाफ को मेहनत व लगन से कार्य करके आम जनता की शिकायतों का निस्तारण समय से करने हेतु निर्देशित किया गया । क...