संदेश

अप्रैल, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मात खाने के बाद काँग्रेस के खिलाफ सपा ने किया एक और इक्के का प्रयोग, अब शरीफ ने आबिद को घेरा

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के शहर अध्यक्ष सगीर अली के बाद सपा ने काँग्रेस के खिलाफ अब एक इक्के का प्रयोग किया है । बता दें सगीर अली काँग्रेस नेताओं पर आरोप लगाने बाद अपने आरोपों से ही मुकर गये थे, जिसका ऑडियो भी वायरल हो चुका । सगीर अली से मात खाने के बाद सपा ने अब अपने नये इक्के के रूप में सहसवान के सपा नगर उपाध्यक्ष शरीफ अहमद उर्फ भूरे चौधरी को प्रयोग किया है । सपा के सहसवान नगर उपाध्यक्ष श्री चौधरी ने अपने जारी बयान में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक आबिद रज़ा व कांग्रेस प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह एवं जिलाध्यक्ष साजिद अली के जारी संयुक्त बयान पर कड़ी प्रतिकिर्या व्यक्त करते हुए कहा है कि आबिद रज़ा सांसद धर्मेन्द्र यादव पर जो आरोप लगा रहे हैं उससे पहले वोह अपने बारे में सोचे कि उन्होंने मुसलमानों और ख़ास कर पार्टी के कार्यकर्ताओं, प्रधानो, बीडीसी सदस्यों को कितनी पैसे या रिश्वत दी थी । सबसे पहले वह सहसवान क्षेत्र से ज़िला पंचायत का चुनाव लड़े थे तो उन्होंने कितना पैसा दिया था, उसके बाद बदायूँ से चेयरमैनी लड़ी तो उन्होंने कितना पैसा दिया, उसके बाद बदायूँ से विधायकी...

ऑल इंडिया मुशायरा : मैं खुद पर गर्व करती हूं कि हिंदुस्तां की बेटी हूँ

चित्र
बदायूँ जनमत । वज़ीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम उरैना में रविवार रात्रि एक आल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर शायर व शायरात ने शिरकत कर श्रोताओं को अपने कलाम के समाज व ज़िन्दगी के तमाम पहलुओं पर अशआर पड़े । कार्यक्रम की अध्यक्षता असरार अहमद मुज़्तर ने व संचालन मशहूर संचालक हिलाल बदायूँनी ने किया । रविवार रात्रि ग्राम उरैना के प्राइमरी स्कूल के पीछे शुरू हुए आल इंडिया मुशायरा का शुभारंभ शमा रौशन से हुआ जिसके पश्चात नातिया अशआर से महफ़िल का आगाज़ हुआ । नातिया शायरी के बाद ग़ज़लों का दौर चला जिसमें शायरों ने अपना कलाम बड़े ही अछूते अंदाज़ में सुनाए । मुशायरा सुबह 4 बजे तक चला एवं इस मौके पर ग्राम उरैना के अलावा क्षेत्र के सैकड़ों साहित्य प्रेमी दर्शक मुशायरा के अंत तक मौजूद रहे । बुलंदशहर से आये फहीम कमालपुरी ने कहा - मुहब्बत करने वाले ज़ुल्म तो करते नहीं लेकिन । चलो देखो कि इस दिल को दुखाने कौन आता है । हसनपुर से आये वक़ार फराज़ी ने मुहब्बत की बात करते हुए कहा - मेरी फितरत में ही बेवफाई नहीं । तेरी तस्वीर अब तक जलाई नहीं । अमरोहा से आई अंतर्राष्ट्रीय शायरा नकहत अ...

1979 के बाद अब होगा 15 घण्टे का सबसे लम्बा रोजा : मुफ्ती साजिद हसनी

चित्र
बरेली जनमत । अहले सुन्नत रिसर्च सेंटर बरेली की ओर से मुफ्ती साजिद हसनी कादरी के आवास खुशबू इन्क्लेब में एक प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया । कुरान की तिलाबत के साथ कांफ्रेंस का आगाज हुआ । इसकी अध्यक्षता करते हुए मुस्लिम धर्म गुरू, इस्लामिक स्कालर मुफ्ती साजिद हसनी कादरी ने रमजान शरीफ की फजीलत के बारेे में विस्तार से जानकारियां दी । उन्होनें कहा कि 1979 के बाद इस बार लगभग 15 घण्टें कुछ मिनट का 40 साल के बाद सबसें लम्बा रोजा मुस्लमानों को रखना पड़ेगा । चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी में रोजादारों को प्यास की सिद्दत महसूस होगी, पर इसके बाद भी मजहब-ए-इस्लाम के माननें वालें इन चीजों से दूर रहकर भी अपनें रोजे पूरें करेगें । उन्होने बताया कि यदि रोजदार पांचो वक्त की नमाजें- फजर जोहर, असर, मगरिब, इशा और कुरान की तिलाबत करें और अपनें रोजे का पूरा दिन अल्लाह और उसके रसूल अलैहिससलाम के जिक्र (याद) में गुजारेगें तो उन्हें भूख व प्यास का अहसास भी नहीं होगा । बरेली चाँद की शहादत होने पर 7 मई दिन मंगलवार को खत्म सहरी 3:57 व इफ्तार 6:55 पर होगा । रमजान के महीनें में एक नेकी करनें के बदलें सत्तर नेक...

UP Board Result 2019 : बदायूं में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट टॉप-10 में इन्होंने बनाई जगह

चित्र
बदायूँ जनमत । शनिवार को यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर मीडिएट के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। बदायूं के छात्रों ने भी अपना रिजल्ट देखकर खुशी मनाई। वहीं कुछ के मन मुताबिक नंबर न आने से उनके चेहरे लटक गए। बदायूं के सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों का परिणाम आते ही सभी उछल पड़े। घर वालों ने मिठाई मंगवाकर सबका मुंह मीठा करवाया तो वहीं स्कूल प्रबंधन ने भी अच्छे परिणाम वाले छात्र-छात्रों को आशीर्वाद दिया। *हाईस्कूल टॉप-10* जितिन प्रसाद 549/600-91.50-शिव देवी इंटर कालेज बदायूं। निशांत शंखधार 549/600-90.50-सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बिसौली। वैभव सिंह 547/600-91.17-श्रीराम सरस्वती विद्या मंदिर बदायूं। काजल त्रिपाठी 545/600-90.83-सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बदायूं। अनुपम विशारिया 544/600-90.67-शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर बदायूं। गरिमा गुप्ता 540/600-90.00-टीटी कांन्वेंट हाईस्कूल बदायूं। अजय सिंह चौहान 538/600-89.67-एसके एसके अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर उझानी। अजुर्न यादव 536/600-89.33-जनता हायर सेंकड्री स्कूल खंडवा उघैती बदायूं। वैभव गुप्ता 533/600-88.83-सरस्वती विद्या मंद...

आग का कहर : आग से छह घर जले चार बकरी मरीं, उधर इबादतगाह में लगी आग

चित्र
बदायूँ जनमत  । अचानक लगी आग की चपेट में आकर छह फूस से बने घर जल गए। घटना में रखा सामान, अनाज, रुपये, जेवर भी आग की भेंट चढ़ गए और चार बकरी के बच्चे झुलस कर मर गए । उधर एक गाँव की इबादतगाह भी आग की चपेट में आ गई । घटना कस्बा उसावां के वार्ड नबंर पांच की है । ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड नंबर पांच निवासी राजकुमार के छप्पर का घर से आग की लपटें उठती दिखाई दी। देखते ही देखते थोड़ी देर में आग की लपटे तेज हो गईं। आग ने आसपास के मकानों को भी अपने आगोश में ले लिया। जिससे ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। लपटें उठती देख ग्रामीण आग बुझाने को मौके पर दौड़ पड़े। घटना की सूचना थाना उसावां पुलिस व अग्निशमन दल को दी। सूचना पर एसओ राजीव कुमार एंव अग्निशमन कर्मचारी गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। तेज लपटों पर काबू पाने में ग्रामीणों संग पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है। तब तक आग से जुगेंद्र, मुनेंद्र, गिरजवती व रूपराम सहित 6 घरों में रखा सारा सामान जल गया । अग्निकांड में करीब तीन लाख से अधिक रुपये के अधिक का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है । उधर थाना उसहै...

आर्थिक शोषण बंद न होने पर निजी स्कूलों के विरूद्ध आन्दोलन : रामगोपाल

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में निजी स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों के आर्थिक शोषण के विरुद्ध अभियान के मार्गदर्शक डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मार्गदर्शक डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि निजी विद्यालयों विशेष रूप से सीबीएसई पैटर्न के विद्यालयों में पुस्तकों, ड्रेस, वाहन शुल्क व अन्य अनावश्यक गतिविधियों के नाम पर मनमाने शुल्क लिए जाते हैं । फीस में भी प्रतिवर्ष अत्यधिक वृद्धि कर दी जाती है। पुस्तकें व ड्रेस विद्यालय से दी जाती है या अधिकृत विक्रेता से क्रय करने को विवश किया जाता है। सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों व अन्य सन्शाधनो के अभाव के कारण नागरिक अपने पाल्यो को निजी विद्यालयों में शिक्षा दिलाने को विवश हैं । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के जिला समन्वयक रामगोपाल ने कहा कि निजी विद्यालय सन्चालको द्वारा नागरिकों का आर्थिक स्वीकार नहीं किया जायेगा । यदि निजी विद्यालय सन्चालको द्वारा अपनी मनमानी कार्य प्रणाली नहीं बदली गई तो निजी विद्यालयों के विरुद्ध आ...

उसावां : आग से दो दर्जन घरों में लगी आग, लाखों का नुकसान

चित्र
बदायूँ जनमत   । आज शुक्रवार को कस्बा उसावां क्षेत्र के ग्राम ढोड़ीनगला में घूरे की चिंगारी से दो दर्जन मकानों में आग लग गई । चिंगारी से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया जिसकी चपेट में आने से करीब दो दर्जन घरों में रखा घरेलु सामान जलकर राख हो गया । थाना पुलिस ने ग्रामीणों के संग आग बुझायी, डेढ़ घंटे बाद आई फायरब्रिगेड ने सुलग रही आग पर काबू पाया । तब तक आग में लगभग 15 लाख का घरेलु सामान जल कर राख हो गया । जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे के करीब घूरे से नरेशपाल के मकान पर पड़े छप्पर में आग लग गई  । जिस समय आग लगी लोग खेतो में थे जिससे आग बढ़ती गयी, और देखते ही देखते नरेशपाल, श्यामवती, मुकेश, रतिराम, ब्रजपाल, रामदीन, सुनील, अमरपाल, लालाराम, बुधपाल, कुँवरपाल, विश्राम, मुन्नालाल, भनकू, संजीव, श्रीपाल, राजबहादुर, अशोक, महिपाल सहित दो दर्जन लोगों के घर जल गये । काफी मशक्कत के बाद थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने ग्रामीणों संग आग पर काबू पाया । सूचना पर कानूनगो सुखबीर सिंह, लेखपाल कुलदीप वर्मा, लेखपाल मैकूलाल ने आग से हुई क्षति का आकलन किया । उसावां में आग स...

पूर्व मंत्री आबिद रज़ा अपने मोहसिन आज़म खां को इतनी जल्दी भूल गए : सगीर अली

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष सगीर अली ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आबिद रजा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष साजिद अली तथा ओंकार सिंह के संयुक्त बयान पर एतराज जताते हुए कहा कि इस बयान के माध्यम से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं खासकर मुस्लिम समुदाय की बेइज्जती करना मकसद है, जिस कारण सभी लोगों में उनके खिलाफ गुस्सा है । उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री आबिद रज़ा अपने मोहसिन आज़म खां को इतनी जल्दी भूल गए, वह भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी है और स्वयं आबिद रज़ा समाजवादी पार्टी की बदौलत ही कई राजनीतिक पदों पर बिराजमान हुए हैं । भारतीय राजनीति में क्षेत्रीय दल जैसे समाजवादी पार्टी, बसपा, टीएमसी, आरजेडी आरएलडी व अन्य क्षेत्रीय दलों की मदद से भारतीय जनता पार्टी को हटाया जा सकता है । ये सच्ची हकीकत है और आगामी सरकार के गठन में इन दलों की अहम भूमिका होगी । सलीम शेरवानी 1996, 1998, 1999 में सपा के प्रत्याशी के रूप में एवं स्वयं आबिद रज़ा भी 2012 व  2017 में समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं । उस समय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं मुस्लिम समुदाय को कित...

बदायूं से सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने EVM से छेड़छाड़ का लगाया आरोप

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । उत्तर प्रदेश की बदायूं लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के लोकसभा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने गुरूवार को आरोप लगाया कि सम्भल जिले के बहजोई मंडी समिति परिसर में जिला प्रशासन ने चुनाव के बाद स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीनों की अदला-बदली और उनसे छेड़छाड़ की। धर्मेंद्र यादव का आरोप है कि सम्भल के डीएम और एसएसपी भाजपा से मिले हुए हैं और भाजपा प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से 10 बजे तक कुछ बड़ा घपला हुआ है, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें स्ट्रांग रूम के उस कमरे की सील टूटी हुई स्पष्ट नजर आ रही है, जिसमें बदायूं लोकसभा की 111 गुन्नौर विधानसभा की ईवीएम मशीनें रखी गई हैं। धर्मेंद्र यादव ने इसके लिए सीधा जिला प्रशासन पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है। वहीं, इस मामले में जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सब बातें बिल्कुल गलत हैं, सरासर झूठ हैं, निराधार हैं, ऐसा कुछ भी नहीं है। सपा के सांसद व बदायूं लोकसभा सीट से उम्मीदवार धर...

गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने आरपीएफ जवानों की बस में मारी टक्कर, तीन घायल

चित्र
बदायूँ जनमत । आज बुधवार को एमएफ हाईवे पर एक हादसा हो गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए । जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । हादसे की खबर सुनकर आसपास के लोगों में हड़कप मंच गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची । एमएफ हाईवे पर बिसौली इलाके में एक गैस सिलेंडर भरे ट्रक ने आरपीएफ जवानों की बस में टक्कर मार दी। हादसे में तीन जवान गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जबकि सात जवान मामूली घायल बताए जा रहे हैं। बतातें हैं कि ये हादसा एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस की गाडी ड्राइवर को हिरासत में लिया। इन जवानों की मंगलवार को संभल में मतदान ड्यूटी लगी थी जो सभी मतदान ड्यूटी करके वापस फर्रूखाबाद जा रहे थे । घटनास्थल पर खड़ा हुआ छतिग्रस्त ट्रक : जनमत एक्सप्रेस ।

गठबंधन की सरकार आने पर बदायूँ में नहर और दिल्ली तक रेल की सुविधा होगी : धर्मेन्द्र यादव

चित्र
बदायूँ जनमत । सांसद व गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने आज अपने आवास पर प्रेसवर्ता कर अपने विचार व्यक्त किये । उन्होने कहा कि भाजपा काँग्रेस यहां एक हो गये हैं, पुलिस प्रशासन मेरे कार्यकर्ताओ पर दबाब बनाता रहा है । भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मोर्या एक बूथ पर 35 मिनट तक बैठी रहीं तथा वोटरो को प्रभावित करतीं रहीं इसकी शिकायत चुनाव अयोग की गयी है । वहीं अण्डर ग्राउण्ड़ केबल को मोर्डन बताते हुए बोले कि मैं न तो ठेकेदार हूँ और न ही इन्जीनियर अब तो केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार है जाँच करवाओ । उन्होने गठबंधन की सरकार आने पर बदायूँ के किसानों को नहर की सुविधा तथा बदायूँ से दिल्ली तक ट्रेन की सुविधा दिलवाने की बात कही । उन्होंने कहा कि पुलिस ने महिलाओ के साथ भी अभद्रता की है, वोटरों को रोका गया । फुल स्टाफ या कौमे की गलती पर भी वोट नहीं डालने दिया हैं । किसी किसी पोलिंग स्टेशन पर मशीन में खराबी आने पर लेट मतदान हुआ, श्री यादव ने कहा कि स्वामी प्रसाद की यहाँ खबर होने की सूचना वाइरल होने से छापे मारी हुई और दूसरे दरबाजे से वो बाईक द्वारा भाग गये । वहाँ जो इनोवा गाड़ी खड़ी थी वह उनके चुनाव...

आँवला लोकसभा : विकास नहीं तो वोट नहीं को लेकर पूरे गाँव ने किया मतदान का वहिष्कार

चित्र
बदायूँ जनमत  । आँवला लोकसभा की शेखूपुर विधानसभा व विकास खण्ड उसावां की ग्राम पंचायत मसूदपुरा के मजरा तरसुरा में अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने एकजुट होकर मतदान का वहिष्कार कर दिया । अधिकारियों के लाख समझाने के बावजूद ग्रामीण वोट ड़ालने को राजी नहीं हुए, आखिरकार शाम तक पोलिंग पार्टी इंतजार के बाद बेरंग होकर लौट गई । विकास खंड उसावां व थाना उसहैत क्षेत्र के गाँव तरसुरा के ग्रामीणों ने अपने गाँव में सड़क, पानी, बिजली और आवास जैसी योजनाओं से वंचित होने पर लोकसभा चुनाव का वहिष्कार कर दिया । उनका आरोप है कि प्रधान से लेकर विधायक व सांसद ने उनके गाँव के लिए कुछ नहीं किया । लोग आज भी कच्चे मकानों, कच्ची सड़कें और कींचड़ से लबरेज़ गाँव में रहने को मजबूर हैं । लोगों का कहना है कि सरकारी हैडपंप भी गाँव में दो चार हैं । गाँव में सरकारी लाभ के नाम पर केवल एक प्राथमिक विद्यालय ही है । इसके अलावा ग्रामवासी बदहाल जीवन जीने को मजबूर हैं । उन्होंने क्षेत्रीय विधायक और सांसद पर कई संगीन आरोप भी लगाये । उधर मतदान वहिष्कार की खबर पाते ही थानाध्यक्ष सहित सैक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट भी गाँव मे...

मतदान प्रभावित करने के आरोप के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के घर की तलाशी, गिरफ्तारी के आदेश

चित्र
बदायूँ जनमत  । बदायूं लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया है। धर्मेंद्र का आरोप है कि शहर की आवास विकास कॉलोनी के मकान नंबर 304 में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रुके हैं। वहीं से चुनाव प्रभावित कर रहे हैं। आरोपों के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मकान की तलाशी के आदेश दिए। साथ ही आदेश दिया कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य मिले तो तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाए। आदेश के बाद तुरंत बाद मकान में पुलिस ने तलाशी ली लेकिन, वहां कोई नहीं मिला ।

नगर पंचायत उसहैत में किस बूथ पर पड़े कितने वोट, देखिए...

चित्र
बदायूँ जनमत। जनपद की नगर पंचायत उसहैत में कुल 14 बूथों पर टोटल वोटों में से कितने वोट पड़े - बूथ संख्या- (393) कुल वोट 1294, पड़े वोट 661 । बूथ सं. (394) कुल वोट 728, पड़े वोट 325 । बूथ सं. (395) कुल वोट 746, पड़े वोट 366 । बूथ सं. (396) कुल वोट 1228, पड़े वोट 480 । बूथ सं. (397) कुल वोट 888, पड़े वोट 371 । बूथ सं. (398) कुल वोट 869, पड़े वोट 355 । बूथ सं. (399) कुल वोट 903, पड़े वोट 469 । बूथ सं. (400) कुल वोट 1059, पड़े वोट 416 । बूथ सं. (401) कुल वोट 802, पड़े वोट 362 । बूथ सं. (402) कुल वोट 1122 पड़े वोट 484 । बूथ सं. (403) कुल वोट 1119, पड़े वोट 474 । बूथ सं. (404) कुल वोट 996, पड़े वोट 417 । बूथ सं. (405) कुल वोट 896, पड़े वोट 427 । बूथ सं. (406) कुल वोट 854, पड़े वोट 350 ।

पोस्टमार्टम हाउस के पीछे मिला अज्ञात युवक का शव

चित्र
बदायूँ जनमत  । पोस्टमार्टम हाउस के पीछे सड़क किनारे रविवार सुबह अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम मोर्चरी में रखवा दिया है।सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पोस्टमार्टम हाउस के पीछे रविवार सुबह कुछ लोगों ने रास्ते में सड़क किनारे युवक का शव पड़ा देखा। जिससे सनसनी मच गई । उन्होंने तुरंत इसकी सूचना थाना पुलिस को दी । सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर ओपी गौतम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक के बारे में आसपास के लोगों से जानकारी हासिल करने की कोशिश की, लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका । पुलिस के मुताबिक युवक आसमानी रंग की शर्ट और पैंट पहने है। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष होगी। युवक के हाथ पर ड्रिप लगाने की बीगो इंजेक्शन लगा हुआ है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है ।

सीएम और पीएम की सभा में आतंकवादी हमला करने व पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लिखने वाला अरविंद गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जरीफनगर पंकज लवानियां के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21 अप्रैल को आईटी एक्ट व 505सी/507 भादवि का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त अरविन्द वर्मा पुत्र स्व0 राजकुमार वर्मा निवासी दहगंवा थाना जरीफनगर को गिरफ्तार किया गया है । विगत दिनांक 09.04.2019 को दिलीप वर्मा निवासी दहगंवा थाना जरीफनगर की फेसबुक आईडी से अभियुक्त अरविन्द द्वारा आतंकवादी हमला करने एवं पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखकर पोस्ट की गयी थी । दिनांक 10.04.2019 को बिल्सी में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में आतंकवादी हमला करने एवं निर्दोष लोगों की हत्या करने की धमकी देने के सम्बन्ध में पोस्ट की गयी । दिनांक 11.04.2019 को उसी फेसबुक आईडी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किसी भी चुनावी सभा में मार डालने की धमकी देने एवं पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखकर पोस्ट की गयी । पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अरविन्द ने बताया कि उसके पिता राजकुमार एवं उसके सगे चाचा दिलीप वर्मा के मध्य पूर्व से ...

आग लगने से झोपड़ी में सो रहे भाई-बहन झुलसे, बहन की मौत

चित्र
बदायूँ जनमत  ।  इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नगला बारह में खेत में पड़ी झोपड़ी में आग लग गई । आग से उसमें सो रहे दो मासूम बुरी तरह जल गए। जिसमें से एक की मौत हो गई । वहीं एक की हालत गंभीर है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है । आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है । इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नगला बारह में रविवार को खेत में पड़ी झोपड़ी में अचानक आग लग गई। झोपड़ी के अंदर गांव के ज्ञान सिंह की छह वर्षीय पुत्री पूजा और तीन वर्षीय पुत्र कार्तिक सो रहे थे। झोपड़ी में आग लगने से से पूजा की मौत हो गई जबकि कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों के माता-पिता खेत पर काम कर रहे थे। आग किस कारण लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है ।

आँवला लोकसभा : ककराला पहुँचे प्रदेशाध्यक्ष राजबब्बर, काँग्रेस प्रत्याशी के लिए माँगे वोट

चित्र
बदायूँ जनमत । आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिनेता राजबब्बर आँवला लोकसभा के कस्बा ककराला में अपने प्रत्याशी के लिए वोट माँगने पहुँचे । प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने पार्टी प्रत्याशी कुँवर सर्वराज सिंह के लिए वोट माँगे । उन्होने कहा की देश मे अराजकता का माहौल है, देश की बागडोर ऐसे लोगों पर है जो हिन्दू- मुस्लिम भाईचारे को खत्म करना चाहते है । देश आज संकट मे है और भारतीय जनता पार्टी संविधान को बदलकर देश और लोकतंत्र को खत्म कर देना चाहती है । हमे और आपको मिलकर इन सबको सबक सिखाना पड़ेगा और पैराशूट प्रत्याशी को वोट देने के बजाए कॉंग्रेस के हाँथ को मजबूत करना होगा । देश बुरे वक्त से गुजर रहा है, आज देश के व्यापारी से लेकर आम आदमी भाजपा की गलत नीतियों से परेशान है । देश को संभालने के लिए सर्वराज़ सिंह जैसे योग्य प्रत्याशी को वोट दें जिससे सही जनप्रतिनिधि संसद मे जाऐ । वहीं काँग्रेस उम्मीदवार कुंवर सर्वराज सिंह ने कहा कि बाहरी प्रत्याशी तुम तों ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे कि तरह है इनको वोट न दे बल्कि कॉंग्रेस को वोट दें । उन्होने कहा कि भाजपा अपने प्रत्याशियों की ज...

अच्छे दिन का नारा देकर प्रधानमंत्री ने देश को बहकाने का कार्य किया है : धर्मेन्द्र यादव

चित्र
बदायूँ जनमत । सांसद व गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने आज विधानसभा बदायूं व विधानसभा गुन्नौर का भ्रमण किया व नुक्कड़ सभाएं की, तत्पश्चात विधानसभा सहसवान में रोड शो निकाला । रोड शो के दौरान महिलाओं, बच्चों सहित हजारों लोगों ने धर्मेंद्र यादव का माल्यार्पण व पुष्प वर्षा की । इस मौके पर सपा सांसद व गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने पिछले 5 सालों में छात्र, नौजवान, किसान, व्यापारी, दलित, शोषित, पीड़ित, अल्पसंख्यक आदि समाज के हर वर्ग को छला है । अच्छे दिन का नारा देकर प्रधानमंत्री मोदी ने 5 साल तक देश को बहकाने का कार्य किया है । खाद व बिजली के अभाव में  किसानों की खेती मुश्किल हो गई है, फसल सूख रही है, परिणाम स्वरूप देश और प्रदेश का किसान आत्महत्या को मजबूर हो रहा है । महंगाई भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, डीजल पेट्रोल गैस के दाम आसमान छू रहे हैं । जीएसटी और नोटबंदी के कारण व्यापार ठप है, जिससे व्यापारी भी परेशान है, देश के लगभग 36 हज़ार व्यापारी देश छोड़ कर चले गए, कर्मचारी व अधिकारी प्रदेश व देश सरकार की नीतियों से परेशान है । युवाओं को रोजगार के...

बदायूँ लोकसभा : जामा मस्जिद पर धर्मेन्द्र यादव को 151 मीटर लंबी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया

चित्र
बदायूँ जनमत । सांसद व गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने आज नगर बदायॅू व कस्वा उझानी में रोड शो निकाला, नगर बदायॅू में रोड शो शम्शी लाॅन से प्रारम्भ होकर लालपुल, जामा मस्जिद चैराहा, मीराजी की चैकी, पथिक चैक, टिकटगंज चैराहा, हलवाई चैक, बडा बाजार, खैराती चैक, छः सडका, गांधी ग्राउन्ड, शिव मन्दिर चैराहा, लावेला चौक होता हुआ डा0 अम्बेडकर पार्क पर समाप्त हुआ । हलवाई चैक पर श्री लालवहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर धर्मेन्द्र यादव ने माल्यार्पण किया । रोड शो के दौरान हजारों लोगों ने फूल मालायें पहनाकर व पुष्प वर्षाकर सांसद धर्मेन्द्र यादव का स्वागत किया । रोड शो के दौरान जामा मस्जिद पर वहां के लोगों ने 151 मी0 की पगडी पहनाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर महिलाऐं तथा बच्चे बडी संख्या में मौजूद रहे । अम्बेडकर पार्क में डा0 भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के पश्चात उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि सपा बसपा द्वारा निकाले गये रोड शो में आम जनता का अपार समर्थन मिल रहा है । छात्र, नौजवान, किसान, पिछडे, दलित, अल्पसंख्यक तथा व्यापारी सहित स...

उसहैत में भाजपा की जनसभा में सांसद और विधायक पहुँचे, खुदको भाजपाई कहने बाला फर्जी नेता रहा दूर

चित्र
उसहैत जनमत । आँवला लोकसभा की दातागंज विधानसभा क्षेत्र के सभरा, अटैना, कटरासआदतगंज, भकरौली, खेड़ाजलालपुर, खिरिया, खजुरानगला सहित दर्जनभर गाँवों में भाजपा की नुक्कड़ सभाओं का आयोजन हुआ । वहीं देर शाम कस्बा उसहैत में आखिरी जनसभा का आयोजन हुआ । इसमें आँवला से भाजपा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप और क्षेत्रीय विधायक विशेष तौर पर मौजूद रहे । नगर उसहैत में पूर्व चेयरमैन गौरव कुमार गुप्ता उर्फ गोल्डी ने जनसभा का आयोजन कराया । मजे की बात यह रही कि खुदको भाजपाई कहने बाला एक फर्जी स्थानीय नेता इस सभा से दूर रहा । सभा को संबोधित करते हुए सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया । वहीं चुनाव में भाजपा को वोट देने और मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की अपील की । वहीं दातागंज विधायक राजीव कुमार बब्बू भैया ने सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के लिए वोट करने की अपील की । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग का सम्मान सुरक्षित है । यहाँ सबका साथ सबका विकास के नारे पर काम होता है ।  पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता ने कहा कि भाजपा की योजनाओं से खुश होकर आज हर वर्ग का व्यक्ति भाजपा के साथ है । उन...

काँग्रेस नेता आतिफ खाँ ने की राहुल गाँधी से खास मुलाक़ात, दातागंज विधानसभा को लेकर हुई चर्चा

चित्र
बदायूँ जनमत । काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँँधी के आँवला लोकसभा क्षेत्र के म्याऊँ दौरे के दौरान काँग्रेसी नेता पीसीसी सदस्य व जिला उपाध्यक्ष आतिफ खाँ जख्मी की खास मुलाक़ात हुई । काँग्रेस वरिष्ठ नेता आतिफ खाँ जख्मी ने बताया कि परंपरागत तरीके से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष का इस्तकबाल किया, इसके बाद लोकसभा चुनाव को लेकर काफी देर चर्चा हुई । उन्होंने बताया कि राहुल गाँधी ने आगामी विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा की, इसको लेकर उन्होंने दातागंज विधानसभा में मेहनत करने और जनसंपर्क करने को कहा है । राहुल गाँधी ने यह भी कहा कि अब काँग्रेस में जमीनी स्तर के नेता और युवाओं को खास तवज्जो दी जायेगी । बदायूं के म्याऊँ में राहुल गाँधी से खास मुलाकात करते हुए काँग्रेसी नेता आतिफ खाँ जख्मी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए सपा नगराध्यक्ष ने दिया स्तीफा

चित्र
बदायूँ जनमत  ।  समाजवादी पार्टी  के बदायूं नगर अध्यक्ष मुख्तार अहमद बाबा ने आज अपने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए सपा के नगर अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया । उन्होंने बताया कि अपना इस्तीफा उन्होंने सपा के जिलाध्यक्ष आशीष यादव को सौंप दिया है । मुख्तार अहमद बाबा पूर्व सदर विधायक आबिद रज़ा के करीबी माने जाते हैं । फाइल फोटो : मुख्तार अहमद बाबा - जनमत एक्सप्रेस ।

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई पिकअप, ड्राइवर की मौत

चित्र
बदायूँ जनमत  । मैक्स पिकअप गाड़ी झूल रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गई । गाड़ी में करंट दौड़ने की चीखपुकार मच गई । तेज करंट लगने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। बिजली के हवा में झूलते तार लोगों के लिए काल बनते जा रहे हैं। शादी समारोह में बैंड लेकर जा रही मैक्स पिकअप गाड़ी झूल रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। गाड़ी में करंट दौड़ने की चीखपुकार मच गई। तेज करंट लगने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है । मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव घिलौर निवासी आराम सिंह गुरुवार की शाम करीब सात बजे शादी समारोह में बैंड का सामान लेकर सिरसा गांव की ओर जा रहा था। हसनपुर-सिरसा रोड पर झूल रही हाइटेंशन लाइन पर बैंड के माइक टच हो गए। लाइन से गाड़ी छूने पर करंट फैल गया। गाड़ी में करंट फैलते ही उसमें बैठे बैंडकर्मी जान बचाने के लिए कूद गए, लेकिन गाड़ी चला रहा आराम सिंह खुद को नहीं संभाल सका । घटना के बाद मौके पर राहगीरों एवं ग्रामीणों की भीड़ मदद को दौड़ पड़ी, लेकिन कंरट की चपेट में आने की वजह से चालक आराम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना म...

बदायूँ लोकसभा : गठबंधन प्रत्याशी सांसद धर्मेन्द्र यादव ने बिल्सी विधानसभा में किया रोड़ शो

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी से बदायॅू लोकसभा क्षेत्र के सांसद व गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने आज नगर बिल्सी में रोड शो निकाला । रोड शो गांधी पार्क से प्रारम्भ होकर बालाजी चैराहा, बम्बा चैराहा, थाना मोड, होता हुआ अम्बियापुर चैराहा पर समाप्त हुआ । रोड शो में हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ता व आम जनता मौजूद रहे, इससे पूर्व देवचरा में श्री यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहिन कु0 मायावती की संयुक्त रैली में सम्मिलित हुये । तत्पश्चात नगर बदायॅू में विभिन्न नुक्कड सभाओं को सम्बोधित किया । रोड शो में उपस्थित हजारों लोगों को सम्बोधित करते हुये सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि देश व प्रदेश के दलित, शोषित, पीडित, व अल्पसंख्यक लोगों की समानता व न्याय के लिये दोनो पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने यह महा गठबंधन किया है । इससे समाज का हर वर्ग पूरी तरह से उत्साहित है तथा भाजपा की जन विरोधी नीतियों से त्रस्त होकर इस महागठबंधन की मदद से भाजपा का पूरी तरह से सफाया करने के लिये तैयार है । वर्तमान परिस्थिति में भाजपा का जनाध...

मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ने जनमत एक्सप्रेस के एडिटर को दी धमकी

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा उसहैत में बीजेपी सांसद और विधायक के नाम पर भीड़ जुटाने वाले नेता की फजीहत की खबर प्रकाशित होने पर एक स्थानीय नेता बौखला गया है । उसने आज शुक्रवार सुबह 9:18 बजे 8006088786 नंबर से जनमत एक्सप्रेस के संपादक एस०शाहिद अली को फोन पर अभद्रता करते हुए धमकियाँ दीं । संपादक ने मामले की जानकारी उसहैत थाना पुलिस को दी है । उधर ऑल इण्डिया रिपोर्ट्स एसोसिएशन (आईरा) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों से बात की है । एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव अबरार अहमद ने कहा है कि अगर धमकी देने वालों पर तत्काल कार्यवाही नही हुई तो प्रदर्शन किया जायेगा। वहीं एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों से वार्तालाप की है ।

बीजेपी सांसद और विधायक के नाम भीड़ जुटाने वाले नेता की फजीहत, जूतमपैजार की नौबत

चित्र
बदायूँ जनमत । जिले के कस्बा उसहैत में भाजपा में घुसे एक नेता जी की उस समय जमकर फजीहत हुई जब उसने एक जनसभा का आयोजन कराया । नेता पर इस सभा में क्षेत्रीय सांसद और विधायक के नाम पर भीड़ को जुटाने का आरोप लगा, बात इतनी बड़ गई कि नौबत जूतमपैजार तक पहुँच गई । दरअसल जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा में घुसे नेता ने आँवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप और दातागंज विधायक राजीव सिंह के नाम का प्रचार कराया । सत्ताधारी पार्टी के सांसद और विधायक के नाम पर मुस्लिम समुदाय के बहुत से लोग सभा स्थल पर पहुँच गए । लोगों ने घंटों इंतज़ार किया तो शाम को क्षेत्रीय विधायक के भाई ने पहुँचकर जनसभा की लाज बचाने की कोशिश की मगर, उनके जाने के बाद जनसभा में आये लोग नेता पर चढ़ गए और झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने के आरोप लगाने लगे । बात इतनी बड़ गई की हाथापाई होने तक की नौबत आ गई । लोगों का कहना है कि भाजपा में घुसा नेता काला कारोबारी है इसीलिए वह भीड़ दिखाकर भाजपा नेताओं से गठजोड़ करने की कोशिश में था लेकिन भाजपा सांसद और विधायक पहले से ही उसकी करतूतों से अवगत थे । जिसके चलते वह सभा में नहीं पहुँचें । नेता जी अपना सा मुँह लेक...

शादी वाले घर में बंदर के डर से छत से कूदी विवाहिता, मौत

चित्र
बदायूँ जनमत   । कछला में अपनी चेचरी बहन की शादी में शामिल होने पहुंची महिला पर बंदर ने हमला कर दिया था। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। महिला को उपचार के लिए बरेली में भर्ती कराया गया था। यहां महिला की मौत हो गई है । शादी की खुशियों के बीच बहन की मौत ने खुशियों को काफूर कर दिया। बुधवार रात कछला में अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने पहुंची स्वाती पर बंदर ने हमला कर दिया। बंदर के हमला करने पर स्वाती छत से नीचे आ गिरी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्वाति का पति प्रदीप व परिवार के अन्य सदस्य आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बरेली में एक अस्पताल में इलाज के दौरान स्वाती की मौत हो गई है। स्वाति की मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में मातम का माहौल है ।

नसीम मंसूरी बने काँग्रेस युवा कमेटी के उसहैत नगराध्यक्ष

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा उसहैत निवासी नसीम मंसूरी पुत्र अमीन अहमद मंसूरी को युवा काँग्रेस कमेटी ने उसहैत नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है । आँवला लोकसभा युवा काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ खाँ ने कल नियुक्ति पत्र सौंपकर यह जिम्मेदारी सौंपी है । साथ ही आशा की है कि काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के आवाहन पर प्रांतीय नेतृत्व के दिशा निर्देशों पर तन मन धन से काँग्रेस कमेटी को मजबूती प्रदान करेंगे । उनके नगराध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया । आँवला लोकसभा काँग्रेस कमेटी का गठन करते हुए लोकसभा अध्यक्ष : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ के प्रयास से नवादा प्रधान सपा में शामिल

चित्र
बदायूँ जनमत । पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ आँवला और बदायूँ दोनों लोकसभाओं में लगन के साथ महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट माँग रहे हैं । ऐसे में जोड़तोड़ का दौर भी चालू है । पूर्व विधायक के प्रयास से खेड़ा नवादा के प्रधान भाजपा छोड़कर आज सपा में शामिल हो गए । बता दें नवादा प्रधान सरताज भाजपा में थे और हाल ही में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य के लिए एक सभा का आयोजन कराया था । प्रधान होने के साथ साथ मुस्लिम समाज में बेहतर पकड़ होने के कारण पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ ने उनसे संपर्क किया और प्रधान को सपा में शामिल कराने का प्रयास करने लगे । पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ का प्रयास आज सफल हुआ और प्रधान सरताज अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हो गए । उन्होंने पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ से सांसद धर्मेंद्र यादव को भारी मतों से जिताने का वादा किया है । इस मौके पर मोहम्मद भाई, रज्जन खाँ, नाजिम, अजमल खाँ आदि मौजूद रहे । नवादा प्रधान सरताज से बात करते हुए पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

सांसद धर्मेंद्र यादव ने बिसौली विधानसभा में निकाला रोड़ शो, जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद व गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने आज विभिन्न नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया तथा कस्बा वजीरगंज, नगर पंचायत सैदपुर तथा नगर पालिका परिषद में हजारों लोगों के साथ रोड शो निकाला रोड शो में सपा बसपा कार्यकर्ता तथा आम जनता का जोश देखते ही बनता था । कस्बा वजीरगंज, नगर पंचायत सैदपुर तथा नगर पालिका परिषद बिसौली में जगह जगह पर फूल मालाओं से श्री यादव का आम जनता ने व दुकानदारों ने भव्य स्वागत किया । इस मौके पर सपा सांसद व गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में केंद्र की सरकार ने देश और प्रदेश की जनता को चलने का काम किया है व जुमलेबाजी कर उनको बहकाने का काम किया है । आज देश प्रदेश का युवा 10 करोड़ रोजगार ढूंढ़ रहा है, किसान कर्ज माफी ढूंढ रहा है । प्रत्येक नागरिक अपने खाते में 15 लाख रुपए ढूंढ रहा है । भाजपा के नेताओं ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पूर्व जनता से जो वादे किए थे उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया है पिछले 5 वर्षों में भ्रष्टाचार, अपराध, डकैती, लूट, बलात्कार, महंगाई अपने चरम पर हैं, देश का अन्नदाता व मतदाता परेशा...

आँवला लोकसभा : गरीबों को 72 हजार देने के लिए मोदी जी के मित्र अंबानी से आएगा पैसा - राहुल

चित्र
बदायूँ जनमत   । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राफेल मामले में कोई बच नहीं पाएगा। इसकी जांच होगी। जब नतीजा सामने आएगा तो इसमें से दो चोर निकलेंगे। एक नरेंद्र मोदी और दूसरा अनिल अंबानी। राहुल ने पहली बार सपा-बसपा पर भी हमला बोलते हुए कि उप्र को इन सभी पार्टियों ने मिलकर काफी बर्बाद किया है। राहुल गांघी ने आज आंवला लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कुंवर सर्वराज सिंह के समर्थन में बदायूं ज़िले के म्याऊं कस्बा में जनसभा की । राहुल ने कहा कि दिल्ली में नरेंद्र मोदी और उप्र में योगी की सरकार है। बहुत बड़े वादे किए थे। दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। देश की जनता से कहा कि हर बैंक अकाउंट में पंद्रह लाख डालकर दिखाउंगा। पिछले बार नारा दिया था, अच्छे दिन आएंगे। पांच साल बाद नारा आया है चौकीदार चोर है। पांच साल में क्या बदला है। मोदी के झूठे वादों की सच्चाई सबके सामने आ गई है । कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चौकीदार ने जीएसटी लागू कर चोरों की जेब में हजारों करोड़ रुपए डाले। गरीबों से पैसा छीनकार नीरव मोदी ...

बदायूँ लोकसभा : कांग्रेस सरकार बनी तो इंटर तक की शिक्षा मुफ्त कर देंगे - ज्योतिरादित्य सिंधिया

चित्र
बदायूँ जनमत  । जिले के कस्बा बिल्सी में आज पहुंचे काँग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बदायूं लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सलीम शेरवानी के समर्थन में लोगों से वोट मांगे । जनसभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि ये चुनाव विभिन्न पार्टियों का नहीं देश और भविष्य के निर्माण का चुनाव है। गठबंधन और भाजपा पर भी जोरदार हमला किया । उन्होंने कहा कि ये पार्टियां चुनावी मौसम में लोगों को गुमराह कर रही हैं । इस चुनाव में इन्हें उखाड़ फेंकने का समय है । इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर उन्होंने भाषण दिया । किसानों की चिंता को लेकर उन्होंने प्रदेश व केन्द्र सरकार को घेरा । उन्होंने कहा कि इस सरकार को किसानों की बिल्कुल भी चिंता नही है। उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस सरकार बनी तो खाली पड़े सभी नौकरियों के पद भरे जाएंगे । उनकी सरकार आते ही इंटर तक की शिक्षा को निशुल्क किया जाएगा । उन्होंने किसानों की चिट्ठी का जवाब न देने का भी प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया । बीच-बीच में मंच से उतरकर जनसभा में मौजूद पब्लिक के साथ सीधा संवाद किया । बदायूं के बिल्सी म...

पद्म विभूषण उस्ताद गुलाम मुस्तफ़ा खान के भाई के इंतकाल, सांसद सहित सपा नेताओं ने दी सांत्वना

चित्र
बदायूँ जनमत । अंतरराष्ट्रीय शास्त्री गायक पद्म विभूषण उस्ताद गुलाम मुस्तफ़ा खान के भाई के इंतकाल पर सांसद धर्मेंद्र यादव व समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डॉ यासीन उस्मानी ने उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना दी और परिवार वालों के दुख में शरीक हुए । इस मौके पर वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी, आमिर सुल्तानी, कादिर मुस्तफा, सालिम रियाज, गुड्डू गद्दी आदि भी मौजूद रहे । मरहूम के परिजनों को सांत्वना देने पहुँचे सांसद धर्मेंद्र व अन्य : जनमत एक्सप्रेस । उधर आज समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी के बदायूं आगमन पर प्रदेश सचिव आमिर सुल्तानी ने नवादा चौराहे पर पहुंच कर उनका इस्तकबाल किया । प्रदेश अध्यक्ष श्री तिवारी सांसद धर्मेंद्र यादव के चुनाव प्रचार के लिए बदायूं आये हैं । प्रदेश सचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी आमिर सुल्तानी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष चार दिन बदायूं लोकसभा में चुनाव प्रचार के लिए रुकेंगे । जिसके चलते वह बिसौली, सहसवान, बिल्सी और बदायूं विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे । प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत करते हुए प्रदेश सचिव आमिर सुल्तानी : जनमत एक...

भाजपा नेता शासन का दुरुपयोग कर प्रधानों व कोटेदारों को धमका रहे हैं : धर्मेन्द्र यादव

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी से बदायॅू लोकसभा क्षेत्र के सांसद व गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने आज सहसवान विधानसभा के ग्राम वसौलिया, हमूपुर चमरपुरा, भवानीपुर खैरू, अलहादपुर धोवई, नदायल, दहगवां, नैनोलवागवाला, जतकी, नसुल्लागंज, मोइददीनपुर सहित कस्वा सहसवान के मो0 पठान टोला व पटटी यकीन, में नुक्कड सभायें कर जनसम्पर्क किया । इस मौके पर सांसद व गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने देश व प्रदेश की आम जनता के साथ विश्वासघात किया है । सत्ता में बैठे लोग सार्वजनिक मंचो पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे है, इससे स्पष्ट होता है कि इस महागठबंधन के बनने से भाजपा के नेता बुरी तरह से बौखला गये हैं। उन्होने आगे कहा कि 2014 के लोक सभा चुनाव से पूर्व नरेन्द्र मोदी ने अपने आप को चाय वाले के रूप में प्रस्तुत कर जनता को बहकाकर केन्द्र में सरकार बना ली तत्पश्चात अपने आपको प्रधान सेवक कहने लगे और 2019 के लोक सभा चुनाव में स्वंय को चैकीदार बता रहे हैं । परन्तु देश व प्रदेश की जनता इनके बहरूपियेपन को अच्छी तरह से समझ चुकी है। नरेन्द्र मोदी की चैकीदारी क...

दिल्ली, जेएनयू व एएमयू विश्वविद्यालय के शिक्षक व शोधार्थी सांसद धर्मेन्द्र के चुनाव प्रचार में जुटे

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूं से सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव को देशभर के अकादमिक जगत के बीच भी बखूबी जाना माना जा रहा है । निवर्तमान सरकार द्वारा सार्वजनिक उच्च शिक्षा संस्थानों पर जिस तरह निरन्तर हमले हुए है उसका प्रतिरोध विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और छात्रों द्वारा निरन्तर किया गया है। जे0एन0यू0, डी0यू0, ए0एम0यू0 तथा देश के तमाम विश्वविद्यालयों के छात्र तथा शिक्षक जहां पर उतकर आन्दोलनरत थे वहीं इन सवालों को सांसद धर्मेन्द्र यादव न केवल लोकसभा में उठाते रहे बल्कि सडको पर इन आन्दोलनकारियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहे । चाहे रोहित वेमुल्ला का मुद्दा हो या अनुसूचित जाति जनजाति पर अत्याचार का मुद्दा हो या 13 प्वांइट रोस्टर का मुद्दा या फिर विश्वविद्यालयों के निजीकरण, सीसेट, छात्रों की फीस वृद्धि का मुद्दा हो धर्मेन्द्र यादव ने आगे बढकर समाज के साथ हमेशा खडे रहने का काम किया है । सरल व्यक्तित्व के धनी धर्मेन्द्र राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे पर तो अडिग रहे ही है अपने क्षेत्र के विकास के लिए भी निरन्तर प्रयासरत है । उन्होनें बदायूँ में मेडिकल कालेज हो, बाईपास, ओवरब्रिज, बदायूँ-बरेली फोन लेन, बदायू...

मतदान दिवस को देश के महा त्यौहार के रूप में मनाएं मतदाता : निशा अनंत (CDO)

चित्र
बदायूँ जनमत । मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने स्वंयसेवी संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि 23 अप्रैल 2019 को जनपद में लोकसभा के सदस्य के लिए निर्वाचन के लिए मतदान होगा, इस दिवस को देश के महात्यौहार के रुप में मनाए । उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिना भय, बिना डर, बिना किसी लालच के स्वविवेक के अनुसार शत प्रतिशत मतदान करे और अन्य सभी मतदाताओं को भी मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित करें । वहीं नगर मजिस्ट्रेट केके अवस्थी, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा ये सबका अधिकार है अतः इसके महत्व को समझते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं को प्रेरित करें । बदायूं क्लब के तत्वावधान में बुधवार को क्लब प्रांगण में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत 23 अप्रैल को जनपद में होने वाले मतदान को अधिक से अधिक बढाने के उद्देश्य से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के आयोजन में जनपद की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थायें ने मतदाता जागरुकता का संकल्प लिया । आयोजन में नगर के सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा नाट्य मंचन, गीत, नृत्य एवं कविताओं द्वारा जागरुकता का संदेश दिया गया । वहीं स्कूली बच्चों द्वारा मतदान को प्...