संदेश

जून, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फिल्म आर्टिकल 15 का विरोध- अनुभव सिन्हा की जीभ काटकर लाने वाले को 7 लाख का ईनाम : अमन मयंक शर्मा

चित्र
बदायूँ जनमत । युवा ब्राह्मण महासभा की बैठक में महासभा के राष्ट्रीय संयोजक पं अमन मयंक शर्मा ने कहा कि अनुभव सिन्हा निर्देशित फिल्म आर्टिकल 15 से ब्राह्मण समाज की भावनाओ को ठेस पहुँची है ।राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर आर्टिकल 15 फ़िल्म पर प्रतिबंध की मांग के वावजूद यह फ़िल्म देशभर में रिलीज़ हुई है । फ़िल्म को देखने के बाद महसूस हो रहा है कि निर्देशक अनुभव सिन्हा और उनकी टीम ने जानबूझकर कर ऐसे आपत्तिजनक संवाद फ़िल्म में फिल्माएं है जिससे ब्राह्मण समाज की छवि धूमिल हुई है और ब्राह्मण समाज की भावनाओं को ठेस पहुँची है । मजबूरन युवा ब्राह्मण महासभा ऐलान करती है कि निर्देशक अनुभव सिन्हा की जीभ काटकर लाने वाले को 7 लाख का इनाम दिया जाएगा । जिससे अन्य कोई फिल्मी सितारा ब्राह्मण समाज की भावनाओं को ठेस न पहुँचा सके । ब्राह्मणों का अपमान युवा ब्राह्मण महासभा किसी कीमत पर बर्दाश्त नही करेगी । बैठक में शिवम शर्मा, मनोज शर्मा, मयंक पाठक, नरेश शर्मा, इंद्रजीत पाठक, अखिल शंखधार, श्याम पांडेय आदि मौजूद रहे ।

एडीएम सहित अधिकारियों ने किया अस्थाई गौशाला का निरीक्षण, सब कुछ ओके

चित्र
उसावाँ जनमत । एडीएम प्रशासन ने जिला पशु चिकित्साधिकारी व नायब तहसीलदार के साथ नगर पंचायत द्वारा बनाई गई अस्थायी गौशाला का निरीक्षण किया । गौशाला की चाक चौबंद व्यवस्था मिलने पर चेयरमैन की प्रशंसा की । रविवार को अपर जिलाधिकारी रामनिवास शर्मा ने जिला पशु चिकित्साधिकारी एके जादौन व नायब तहसीलदार रितेश वर्मा के साथ नगर पंचायत द्वारा ओवर हेंडटैंक प्रांगण में बनाई गई अस्थायी गौशाला का निरीक्षण किया । गौशाला की साफ सफाई के साथ साथ अन्य व्यवस्थाएं भी मानक के अनुरूप मिली, जिन्हें देखकर ए डी एम प्रशासन श्री शर्मा ने चेयरमैन धीरेन्द्रपाल गुप्ता की प्रशंसा की, इसके बाद अस्थायी गौशाला की रंगाई पुताई कराने के भी निर्देश चेयरमैन श्री गुप्ता को दिये । इस मौके पर चेयरमैन धीरेन्द्र पाल गुप्ता के साथ नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे । नगर पंचायत उसावां में अस्थाई गौशाला का निरीक्षण करते हुए अधिकारी : जनमत एक्सप्रेस ।

जुलाई में आयोजित होगा बाल स्वास्थ्य पोषण माह / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य एवं समेकित बाल विकास विभाग (आईसीडीएस)  के सहयोग से संचालित बाल स्वास्थ्य पोषण माह (बीएसपीएम) वर्ष में 2 बार जून एवं दिसंबर के महीने में आयोजित किया जाता है । यह विटामिन ए संपूरण कार्यक्रम, टीकाकरण का एक अभिन्न अंग है । इस संबंध में परिवार कल्याण महानिदेशक नीना गुप्ता  द्वारा पत्र जारी कर निर्देश दिये गए है कि इस वर्ष यह 3 जुलाई-3 अगस्त तक मनाया जाएगा । सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 में बीएसपीएम के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के लगभग 2.51 करोड़ बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है । इसमें स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग के साथ उत्तर प्रदेश तकनीकि सहयोग इकाई, यूनिसेफ गैर सरकारी संगठन न्यूट्रीशन इंटेरनेशनल का भी सहयोग रहेगा । पत्र में कहा गया है कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह का उद्देश्य 9 माह से 15 माह की आयु वर्ग के बच्चों में विटामिन ए के कवरेज को बढ़ाना, सभी कुपोषित बच्चों का दोबारा वजन करना, उनकी पहचान करना, प्रबंधन कर उनको संदर्भित करना । नियमित टीकाकारण के दौरान लक्षित बच्चों के साथ छूटे हुये बच्चों का प्रतिरक्षण करते हुये...

कटरा रेप काण्ड पर आधारित फिल्म आर्टिकल 15 हुई रिलीज, चप्पे चप्पे पर तैनात रहा पुलिस फोर्स

चित्र
बदायूँ जनमत । कटरा सआदत गंज में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है । इसमें कुछ फोर्स आरोपी व पीड़ित के घर के बाहर लगाई गई है तथा कुछ पुलिस फोर्स दो अलग-अलग समाज के मोहल्लों में लगा दी है । इसके अलावा गांव के कई स्थानों पर पुलिस तैनात है, गांव की गलियों में सन्नाटा छा रहा है । देश और दुनिया को शर्मसार करने वाली घटना एवं बहुचर्चित कटरा कांड पर फिल्म आर्टिकल बनाई गई है और उसे आज 28 जून को रिलीज किया जाएगा। इसको लेकर कई लोग कोर्ट भी चले गए हैं और पूरी फिल्म का विरोध है । जिले के समाज के बीच लोग इसका विरोध कर रहे हैं । इसी विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने शासन के निर्देश पर बहुचर्चित कांड का गांव कटरा सआदतगंज में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी है । शुक्रवार सुबह दिन निकलते ही एसओ उसहैत आठ दरोगा एवं कांस्टेबल के साथ ही पीएसी डेढ़ सेक्सन लेकर पहुंच गए। कटरा सआदत गंज में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। इसमें कुछ फोर्स आरोपी व पीड़ित के घर के बाहर लगाई गई है तथा कुछ पुलिस फोर्स दो अलग-अलग समाज के मोहल्लों में लगा दी है। इसके अलावा गा...

घुमंतू पशुओं को चुराने की योजना बनाते हुए चार शातिर गिरफ्तार, अवैध असलहे व कार बरामद

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत बुधवार की रात्रि में थानाध्यक्ष उसहैत इन्द्रेश सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर करीम नगर तिराहे के पास से घुमन्तू पशुओं की चोरी की योजना बनाते हुए चार तस्करों 1. इस्लाम पुत्र वसीउल्ला, 2. खन्जन पुत्र बाबू कुरैशी, 3. शानू पुत्र शरीफ कुरैशी, 4 आसिफ पुत्र हसीब निवासी वार्ड नं0 10 कस्बा उसहैत को अवैध असलाह व मारुति सुजुकी एस्टीम कार नं0 DL9C 9261 सहित गिरफ्तार किया गया । मौके से दो पशु तस्कर 1. चांद कुरैशी पुत्र बाबू कुरैशी, 2. शोएव कुरैशी पुत्र भूरे निवासी वार्ड नं0 4 कस्बा उसहैत रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे । जिनकी गिरफ्तारी हेतु सतत प्रयास किये जा रहे हैं । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 154/19 धारा 398/401 भादवि, मु0अ0सं0 155/19, 156/19, 157/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 158/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभि0गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया । विवरण बरामदगी- 03 नाजायज ...

सामूहिक विवाह : डीएम बने पिता, एसएसपी ने की बारात की अगवानी

चित्र
बदायूँ जनमत । मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत सामूहिक विवाह धूमधाम से कराए गए।तहसील सदर में 63, बिसौली 52, दातागंज 67, सहसवान 42, बिल्सी 44 समेत 268 जोड़ों की शादियां कराई गईं। शादी समरोह में बारातियों व घरातियों को कृष्णा लान में लजीज व्यंजन परोसे गए। जिले की सभी पांचों तहसीलों पर आज बुधवार 26 जून को शहनाई गूंजी । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं निकाह योजना के तहत 268 जोड़े नवजीवन के बंधन में बंधे। बदायूं तहसील क्षेत्र में आयोजित शादी में डीएम दिनेश कुमार सिंह पिता की भूमिका निभाई । भाई बनकर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बारात की अगवानी की । वर वधुओं को आशीर्वाद देने दर्जा मंत्री बीएल वर्मा व विधायकगण मौजूद रहे। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत सामूहिक विवाह धूमधाम से कराए गए । कहा कि इसमें सभी नागरिकों, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता की और वर वधू को अपना आशीर्वाद दिया । उन्होंने बताया कि तहसील सदर में 63, बिसौली 52, दातागंज 67, सहसवान 42...

मॉब लिंचिंग जैसी घिनौनी घटनाओं पर रोक लगाए सरकार : सैयद मोहम्मद अशरफ किछौछवी

चित्र
दिल्ली जनमत । आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने सरकार को सीधे चेताते हुए कहा कि यदि सरकार का सूत्र सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है तो तुरंत माब लिंचिंग जैसी घिनौनी घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर एक सभ्य समाज में इसे स्वीकार्य नहीं किया जा सकता विश्वास तभी कायम हो सकता है जब देश में आमजन खुद को सुरक्षित महसूस करे खास तौर से अल्पसंख्यक समुदाय अपने आप को सुरक्षित महसूस करें ,लेकिन आय दिन होने वाली ऐसी हिंसक घटनाएं विश्वास तोड़ने वाली हैं । सरकार को चाहिए कि इस संबंध में कड़ा संदेश देते हुए प्रभावी कार्यवाही करे, ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगे क्योंकि इस प्रकार की घटनाओं से समाज में नफरत फैलती है । हज़रत ने कड़े शब्दों में ऐसी घटनाओं की निन्दा करते हुए कहा कि यह भारत की संस्कृति नहीं है ,इंसानियत से गिरी हुई वारदातों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता ,यहां एक बात और है जिस तरह ऐसी हिंसा करने वाले गुनहगार हैं उतने ही गुनहगार तमाशा देखने वाले भी हैं ,क्योंकि...

बदायूँ : पहली बारिश में सड़के बनीं ताल, गढ्ढे में ई रिक्शा पलटा ये है यूपी का विकास

चित्र
बदायूँ जनमत । यूपी में मानसून की दस्तक से कहीं कहीं बूंदाबादी के साथ बारिश शुरू हो गई है । ऐसे में यूपी और खासकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के विकास का सच खूब खुलकर सामने आ रहा है । दातागंज विधानसभा के थाना उसहैत क्षेत्र के गाँव लिलवाँ में भी कुछ यही नज़ारा देखने को मिला । यहाँ आज पहली बारिश हुई और पहली ही बारिश में गाँव की सड़के तालाब बन गई । राहगीरों का निकलना तो मुश्किल था ही वहीं एक ई रिक्शा सड़क पर ही पलट गया । हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ लेकिन ई रिक्शा में रखा सारा सामान पानी में भीगकर खराब हो गया । इस हादसे से लिलवाँ गाँव के विकास का सच तो सामने आया ही साथ ही योगी सरकार की गढ्ढा मुक्त और स्वच्छ भारत अभियान जैसे दावों का भी सच सामने आ गया । ग्राम लिलवाँ में सड़क पर पलटा पड़ा ई रिक्शा : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

एसएसपी ने पेश की मानवता की मिसाल, सड़क दुर्घटना में तड़प रहे घायल को अस्पताल भेजा

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनांक 25.06.2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी बरेली मीटिंग में सम्मलित होने हेतु जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि बरेली हाईवे पर थाना बिनावर क्षेत्र के मलगाँव रेलवे क्रासिंग से कुछ आगे सड़क किनारे भीड लगी हुई है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपनी गाडी रुकवाते हुए उतर कर देखा तो तमाशबीन भीड़ के बीच सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति तड़प रहा था । बिना देरी किये अपने हमराह कर्म0गण की मदद से घायल को उठवा कर तथा एक हमराह को घायल के साथ भेजकर जिला अस्पताल में उपचार हेतु पहुंचाया । जहां घायल व्यक्ति दरवारी पुत्र नन्दराम ग्राम त्रिलोकपुर जनपद बदायूँ को समय पर इलाज मिलने से जान बचाई जा सकी । घायल को उपचार के लिए भेजते हुए एसएसपी : बदायूँ जनमत ।

घरेलू झगड़े में गुस्साए पति ने पत्नी की नाक चबाई

चित्र
बदायूँ जनमत । सोमवार सुबह एक घर में पति-पत्नी में किसी घरेलू बात को लेकर झगड़ा हो गया । झगड़े को लेकर पति इस कदर गुस्सा हुआ कि उसने पत्नी की नाक चबा डाली । इसके बाद पति मौके से फरार हो गया । परिजनों ने महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया है । बदायूं शहर के सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला नगला शर्की में सोमवार सुबह संजू का अपनी पत्नी आरती (25) से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कुछ देर तो कहासुनी ऐसी ही चलती रही, लेकिन अचानक मामला बढ़ गया दोनों में झगड़ा होने लगा। झगड़े के दौरान दोनों में हाथापाई भी हुई। झगड़े में संजू को आरती पर इस कदर गुस्सा आया कि उसने उसकी नाक ही चबा डाली, जिससे आरती लहूलुहान हो गई। इसके बाद संजू मौके से फरार हो गया। आरती को लहूलुहान देख घर में मौजूद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए ।

पूर्व सांसद व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद का विधायक व चेयरमैन ने किया उसावां में स्वागत

चित्र
बदायूँ जनमत । नगर पंचायत उसावां में दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह व चेयरमैन धीरेन्द्र गुप्ता (धीरू) ने कछला गंगा आरती को जा रहे पूर्व सांसद और गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद का फूलमालाओं से स्वागत किया । बाद में अलापुर पहुंचने पर भी पूर्व राज्यमंत्री का जोरदार स्वागत हुआ । इस मौके पूर्व सांसद ने अपने शुभचिंतकों से मुलाकात की । इस मौके पर नगर पंचायत उसावां के समस्त सभासद व कर्मचारी मौजूद रहे । वहीं सीवी गुप्ता, अंकित गुप्ता उर्फ पिंटू, विजय गुप्ता, अनुरोध गुप्ता, राहुल त्रिवेदी, अनुज गुप्ता, राजकुमार, गोपी शाक्य, गोविंद गुप्ता, ऋषिपाल शर्मा, प्रदीप शर्मा, दिनेश मिश्रा आदि ने भी स्वागत किया । उसावां में विधायक और चेयरमैन पूर्व राज्यमंत्री का स्वागत करते हुए : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

मोहम्‍मद शमी ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, 3 मैच से पिला रहे थे पानी

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. शमी ने अफगानिस्‍तान के आखिरी ओवर में लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट लिए. उन्‍होंने मोहम्‍मद नबी, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान के विकेट क्रमश: 49.3, 49.4 और 49.5 गेंद पर लिए. मोहम्‍मद शमी ने 9.5 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट लिए. वे दूसरे भारतीय हैं जिन्‍होंने वर्ल्‍ड कप में हैट्रिक ली है. शमी से पहले चेतन शर्मा ने 1987 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन मैच में तीन विकेट लिए थे । शमी दुनिया के 10वें गेंदबाजी हैं जिन्होंने क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट लेने का कारनामा किया है. सबसे पहले भारत के चेतन शर्मा ने वर्ल्‍ड कप हैट्रिक बनाई थी. इसके बाद 1999 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ पाकिस्‍तान के सकलैन मुश्‍ताक, 2003 में ऑस्‍ट्रेलिया के ब्रेट ली ने बांग्‍लादेश के खिलाफ, 2007 में लसित मलिंगा ने दक्षिण अफ्रीका, 2011 में वेस्‍ट इंडीज के केमार रोच ने नीदरलैंड्स, 2011 में लसित मलिंगा ने केन्‍या, 2015 में इंग्‍लैंड के स्‍टीवन फिन ने ऑस्‍ट्रेलिया, 2015 में ही दक...

एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कई पुलिस इंस्पेक्टर्स के किए तबादले

चित्र
बदायूँ जनमत  । जनपद में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को मजबूत करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा तत्काल प्रभाव से कुछ पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं... 1, धीरज सोलंकी प्रभारी निरीक्षक बिनावर से क्राइम ब्रांच 2, हरि भान सिंह थाना अध्यक्ष कादरचौक से थाना अध्यक्ष बिनावर 3, विशाल प्रताप पीआरओ से थाना अध्यक्ष कादरचौक भेजा गया है ।

पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की जिलेभर में रही धूम, पुलिस परेड ग्राउंड में योगा कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनमत । पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड में योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी, आयुष विभाग द्वारा आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि योग सेहत के खजाने की गोल्डन चाभी है, और अच्छी सेहत ही इंसान की सबसे बड़ी दौलत है । योग केवल व्यायाम नहीं है बल्कि यह "सेहत विज्ञान" भी है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की हज़ारों साल पुरानी सेहत की विरासत "योग" को पूरी दुनिया की अच्छी सेहत का "क्रेडिबल ब्रांड" बनाया है। सदर नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा योग तन को मजबूती और मन को शांति प्रदान करता है । भाजपा ज़िला अध्यक्ष हरीश शाक्य ने कहा हमें गर्व है कि भारत की सदियों पुरानी विरासत योग पूरी दुनिया और लोगों के "सेहत का संसाधन" साबित हो रही है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष आतिफ़ निज़ामी ने कहा पूरी दुनिया में इस बार योग दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है । जिसका श्रेय हमारे प्रधानमंत्री को जाता है । योग कार्यक्रम सुबह 5:...

अतिक्रमण से सिकुड़ रहीं गलियों को चेयरमैन और पुलिस ने कराया कब्जा मुक्त, व्यापारियों को दी हिदायत

चित्र
उसावां जनमत । नगर पंचायत प्रशासन और थाना पुलिस ने अतिक्रमण से सिकुड़ रही नगर की गलियों व सड़कों को अभियान चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान दुकानदारों द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को तुरंत हटवा दिया गया । स्थाई कब्जाधारियों पर दंडात्मक कार्रवाही के संकेत दिए । इसके अलावा भविष्य में अतिक्रमण न करने को ताकीद किया गया । नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र पाल गुप्ता के नेतृत्व में थाना पुलिस के साथ नगर पंचायत के कर्मचारियों की टीम क़स्बा में पहुंची । टीम ने राजमार्ग से अतिक्रमण हटवाने का कार्य शुरू किया । यहां कर्मचारियों ने हाइवे किनारे बिल्डिंग मटेरियल के दुकानदारों से पटलों पर सड़क किनारे पड़ा रेता और बजरफुट हटवाया । ट्रकों को इत्मीनान से लोड अनलोड का सुझाव दिया । इसके बाद टीम मेन मार्केट में पहुंची । यहां दुकानदारों द्वारा लगाये तख़्त ,मेजों पर सजाई गई दुकानों को हटाया गया । ठेले खोमचों वालों को सड़कों से अलग लगाने को कहा गया । इसके अलावा टीम ने गलियों व सड़कों पर छोटे छोटे स्थाई कब्जों को भी चिन्हित किया । नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र पाल गुप्ता ने बताया बहरहाल अस्थाई अतिक्रमण हटवा दिया गया है...

पुलिस और लुटेरे में मुठभेड़ : पेट्रोल पम्प स्वामी के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा

चित्र
बदायूँ जनमत । दिनाँक 20 व 21.6.2019  की रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना सहसवान कुशलवीर सिंह मय पुलिस टीम उ0नि0 राजीव सिंह राठी, उ0नि0 अंकुर कुमार, उ0नि0 अमित चौधरी, उ0नि0 वारिश खान, मय हे0का0 राकेश कुमार ,कांं अनेक सिंह का0 आशु धांमा, का0 अंशु वेदवान, का0 सुशील कुमार, का0 साजिद, का0  विपन कुमार, के मुखविर की सूचना पर कछला रोड पर तलाश अभि0गण मु0अ0सं0 240/19 धारा 392 भादवि में मामूर थे । समय करीब 1.30 बजे रात्रि  में सहसवान की तरफ से हम पुलिस वाले ने बिजली घर के आगे लगभग 700 मीटर रोड पर एक मोटर साइकिल की रोशनी आती दिखाई दी, चैक करने के लिए हम लोगो ने अपनी सरकारी गाडी सड़क पर ही रोककर उतरकर सामने से आ रही मो0सा0 को टार्चों की रोशनी से रोकने का इशारा किया तो मा0सा0 पर चालक के पीछे बैठे दो व्यक्तियो ने एकदम चिल्लाकर कहा कि अच्छू मो0सा0 घुमा पुलिस है । जिन्हे रोकने का प्रयास किया तो एक बदमाश नें उतरकर हम पुलिस वालो पर जान से मारने की नियत से हम पर फायर किया, जबाबी फायरिंग में शातिर अभियुक्त आले नवी पुत्र एजाज नि0 मो0 भी...

सदन में गूंजे धार्मिक नारे तो बीजेपी को पड़ सकती है मंहगी : ओम बिड़ला (लोकसभा स्पीकर)

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । लोकसभा के नए स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा है कि वो संसद में किसी भी सदस्य को धार्मिक नारे लगाने की इजाजत नहीं देंगे, पिछले दिनों शपथ ग्रहण के दौरान कई सदस्यों ने सदन में धार्मिक नारे लगाए थे। ओम बिड़ला ने कहा मुझे नहीं लगता कि पार्लियामेंट कोई ऐसी जगह है, जहां कोई नारा लगाए, सदन केवेल में आए जाए या फिर बैनर-पोस्टर लहराए।  विरोध के लिए अलग जगह है, उन्हें जो कुछ भी सरकार के खिलाफ कहना है वो कह सकते हैं लेकिन यहां नहीं। जब उनसे ये पूछा गया कि क्या आने वाले दिनों में संसद में ऐसा नहीं होगा? इसके जवाब में बिड़ला ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि ऐसा होगा या नहीं लेकिन मैं नियमों के हिसाब से संसद में काम करूंगा। सदन की व्यवस्था बनाना सभी सदस्यों की जिम्मेदारी बनती है। बता दें कि संसद में मंगलवार को शपथ लेते हुए कई सदस्यों ने धार्मिक नारे लगाए थे, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मु‌खिया और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में शपथ लेने के बाद अल्लाह- हू-अकबर का नारा लगाया था। ओवैसी जिस वक्त शपथ ले रहे थे उसी दौरान सदन में जय श्रीराम, भारत माता की जय, ...

खुलासा : स्कूल के चपरासी की गोली मार शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने वाला गिरफ्तार, पत्नी फरार

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 20.06.2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर बदायूँ के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन मय पुलिस टीम द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत होली मिशन स्कूल के चपरासी की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 221/19 धारा 302/201 भादवि के अभियुक्त अर्जुन चौहान पुत्र ओमेन्द्र सिंह निवासी बाबा कालोनी को मजियाई मोड़ दातागंज रोड़ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशादेही पर आला कत्ल 01 तमंचा 315 बोर तथा 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए तथा हत्या के समय पहने  हुए कपडे भी बरामद हुए । गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन ने पूछताछ पर बताया कि मैं और मृतक राजकुमार होली मिशन स्कूल मे चपरासी थे । राजकुमार और उसकी पत्नी वहीं स्कूल में रहते थे । उसकी पत्नी से मेरे अवैध सम्बन्ध बन गये थे । इस बात का पता चलने पर राजकुमार अपनी पत्नी से मारपीट करता रहता था । इससे मुझे बहुत दुख होता था तथा राजकुमार अपनी पत्नी को मुझसे दूर कर बरेली ले जाना चाहता था । रा...

गाँव में किसी की बुखार से मौत हुई तो आशा पर होगी कार्रवाई

चित्र
बदायूँ जनमत । आशा एवं ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी है कि गांव में कोई भी व्यक्ति बीमार पड़े तो उसे सीधे जिला अस्पताल लेकर आएं। कोई मरीज झोलाछाप के पास गया तो आशा की खैर नहीं। यदि कोई मृत्यु हुई तो आशा को बर्खास्त किया जाएगा । कलक्ट्रेट सभागार में डीएम दिनेश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, द्वितीय संचारी रोग अभियान, संचारी रोग एवं दिमागी बुखार पर प्रभारी नियंत्रण एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स तथा जनपद स्तरीय नियोजन एवं समीक्षा बैठक की। बतादें कि बुखार से 109 गांवों में मौते हुई थीं तथा 300 गांवों में लोग इस बीमारी की चपेट में आ गए थे। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए इन सभी गांवों में चिकित्सक जाकर लोगों को जागरुक करना शुरू कर दें। एमओआईसी को निर्देश दिए कि रोजाना दो गांवों में जाकर निरीक्षण अवश्य करें । उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बीमार पड़े तो उसे सीधे जिला अस्पताल लेकर आएं। कोई मरीज झोलाछाप के पास गया तो आशा की खैर नहीं। यदि कोई मृत्यु हुई तो आशा को बर्खास्त किया जाएगा। सभी सीएचसी एवं पीएचसी में एसी लगाकर उसे मॉडल बार्ड बनाया जाए, जिसका निरीक्षण ड...

दातागंज रेप पीड़िता प्रकरण : कोतवाल नहीं बल्कि सीओ ने दबा रखी थी पीड़िता की तहरीर

चित्र
बदायूँ जनमत । एडीजी के आदेश को ताक में रखने वाले दातागंज कोतवाल पर भले ही निलंबन की गाज गिर गई हो, लेकिन अब तक संबंधित सीओ अपनी कुर्सी बचाने की जद्दोजद में है । क्योकिं आदेश दातागंज कोतवाल के लिए नहीं बल्कि दातागंज सीओ के लिए एडीजी ने लिखा था । जिसमें कहा गया था, कि मुकदमा दर्जकर वैधानिक कार्रवाई करे, अगर सीओ मामले का संज्ञान समय से लेते तो पीड़ित की जान बच सकती थी । दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 16 जून को पुलिस द्वारा न्याय न मिलने पर हताश होकर रेप पीड़िता ने आत्महत्या कर ली थी और पुलिस के कारनामों भरे सुसाइड नोट छोड़ दिये थे। जिससे पुलिस की कारगुजारी उजागार हो गई थी । तीन आरोपियों ने पीड़िता को अगवा कर लिया था और सिकंदराबाद ले जाकर उसके साथ सामूहिक रेप किया था। जिसके बाद उसके सोने चांदी के जेबरात छीन लिये थे । पीड़िता और उसके पिता ने दातागंज कोतवाली पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई थी। लेकिन कोतवाल ने एक न सुनी थी । जिसके बाद पीड़िता 12 जून को एडीजी बरेली से मिली । एडीजी ने सीओ दातागंज को उक्त मामले में मुकदमा दर्जकर वैधानिक कार्रवाई के लिए आदेशित किया । प...

बिहार में चमकी बुखार से 113 बच्चों की मौतें, 20 दिन बाद पहुँचे सीएम के खिलाफ लगे नारे

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की मौत को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई को तैयार हो गया है । अब इस मामले की सुनवाई सोमवार को होगी । अब तक चमकी बुखार से 113 बच्चों की मौत हो चुकी है । इस मामले में दो वकीलों ने जनहित याचिका दायर की है । याचिका में कहा गया है कि प्रभावित इलाकों में केंद्र और बिहार सरकार को 500 आईसीयू स्थापित करने और मेडिकल एक्सपर्ट टीम भेजने के निर्देश दिए जाएं । साथ ही 100 मोबाइल आईसीयू मुजफ्फरपुर भेजा जाए और मेडिकल बोर्ड बनाया जाए । बिहार में चमकी बुखार का कहर मौत बनकर टूट रहा है । मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौतों का सिलसिला शुरू होने के 20 दिन बाद मंगलवार को मुजफ्फरपुर का दौरा किया । यहां सैकड़ों लोगों ने उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया । एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से अब तक 112 बच्चों की मौत हो चुकी है । लोगों ने विरोध प्रदर्शन श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) के बाहर किया, जहां सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पहुंचे थे । सुविधाओं की कमी और खराब इलाज को लेकर प्रदर्शनकारियों ने ...

हज़रत निजामुद्दीन औलिया के वालिद हज़रत सैय्यद अहमद बुखारी मशहदी की दरगाह पर हाज़िरी को पहुँचीं हस्तियाँ

चित्र
बदायूँ जनमत । हज़रत सय्यद अहमद बुखारी मशहदी रह. दरगाह सागरताल पर हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया महबूबे ईलाही बदायूँनी, दहेलवी की दरग़ाह दिल्ली के सज्जादा नशीन हज़रत सय्यद नाज़िम अली निज़ामी साहब हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया महबूबे ईलाही बदायूँनीं, दहेलवी रह. के मुरीद सूफी अहमद मोईनुल वारसी (कनाडा), सूफी ग़ुलाम दस्तागीर (कनाडा), सूफी मंज़ूर ज़हूर शह, सूफी इमरान ख़ान (दहेली) के साथ हाज़री के लिए तशरीफ़ लाए । दरगाह सागरताल के सज्जाद नशीन सय्यद इमाम साहब ने सबको दरगाह की हाज़री कराई और तबर्रुक दिया । हज़रत नाज़िम निज़ामी साहब ने इस मौक़े पर कहा कि हम सब को ग़रीबों, यतीमों, बेसहारा व ज़रूरत मंद लोगों की बढ़ चढ़ कर मदद करनी चाहिये । साथ ही अपने बच्चों को अच्छी और उच्च शिक्षा दिलाना चाहिए । नाज़िम निज़ामी साहब ने देश और दुनियाँ की भलाई के लिये दुआएँ कराई । इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष आतिफ़ निज़ामी, दानियाल निज़ामी एडवोकेट आदि मौजूद रहे । दरगाह सागरताल पर हाज़िरी देती हुई हस्तियां : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 

बदायूँ : डीएम ने नाप दिए पांच अफसर कर्मचारी

चित्र
बदायूँ जनमत । दो अलग अलग शिकायतों का मौके पर सत्यापन कराने के बाद डीएम दिनेश कुमार सिंह ने सप्लाई इंस्पेक्टर, दो वितरण अधिकारी, कानूनगो व लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। डीएम ने शिकायतों पर बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग अलग शिकायतों का मौके पर सत्यापन कराने के बाद डीएम दिनेश कुमार सिंह ने सप्लाई इंस्पेक्टर, दो वितरण अधिकारी, कानूनगो व लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। डीएम की इस कार्रवाई से अफसरों से लेकर कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। तहसील समाधान दिवस में बिल्सी के मोहल्ला नंबर दो के अनुराग ने शिकायत की कि खाद्यान्न कोटेदार ने 40 किलो के स्थान पर 32 किलो की दिया है। कोटेदार से पूरा राशन मांगने पर गालीगलौज करने लगता है। डीएम ने बीडीओ बलवंत सिंह को मौके पर भेजकर इसी वार्ड के 10 राशन कार्डधारकों से जानकारी कराई तो उन्होंने रिपोर्ट में दिया कि किसी को 4 किलो प्रति यूनिट और किसी को 3 किलो प्रति यूनिट कोटेदार ने कम राशन दिया है। उन्होंने डीएसओ रामेंद्र प्रताप सिंह को निर्देश दिए कि तत्काल सप्लाई इंस्पेक्टर राहुलदीप गुप्ता को निलंबित करें। इसके साथ ही उन्होंने दो ...

संभल में बोलेरो से टकराई केंटर, 8 लोगों की मौत, 9 की हालत गंभीर

चित्र
संभल जनमत । संभल जिले के बहजोई थाना इलाके में आगरा मुरादाबाद हाईवे पर बोलेरो में आयशर कैंटर की टक्कर में कैंटर पर सवार 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कैंटर सवार लोग बदायूं जनपद के गांव में सगाई कर वापस लौट रहे थे और उनके गांव के पास ही यह दर्दनाक हादसा हो गया। बहजोई के निकट लहरावन गांव निवासी रामभरोसे ने अपनी बेटी का रिश्ता बदायूं जनपद के उघेती थाना अंतर्गत चाचीपुर गांव में हरपाल के बेटे के साथ तय किया था। मंगलवार की शाम को रामभरोसे परिजनों व रिश्तेदारों को साथ लेकर चाचीपुर गांव में बेटी की सगाई चढ़ाने गया था। सगाई चढ़ाने के बाद सभी लोग रात 12 बजे बजे चाचीपुर से अपने गांव के लिए वापस चले। आयशर कैंटर में सवार यह लोग लहरावन गांव से कुछ ही दूरी पर थे तभी बहजोई की तरफ से आ रही तेज गति बोलेरो मैक्स ने कैंटर में जोरदार टक्कर मार दी। बोलेरो की टक्कर के बाद कैंटर खंदक में जाकर पलट गई। हादसे में एक मासूम सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बहजोई के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 10 साल...

डीएम और एसएसपी ने एआरटीओ दफ्तर का अतिक्रमण हटवाया

चित्र
बदायूँ जनमत । बुधवार को एआरटीओ दफ्तर के बाहर दलालों के ठिकाने डीएम दिनेश कुमार सिंह और एसएसपी आशोक कुमार त्रिपाठी ने साफ करा दिए । डीएम एसएसपी पीएसी और पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी लेकर पहुंच गए । एआरटीओ दफ्तर तथा मेडिकल कालेज के बाहर कुर्सी डालकर बैठ गए और अकतिक्रमण को हटवा डाला । डीएम-एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब तक अतिक्रमण पूरा साफ नहीं हो जाएगा तब तक नहीं जाएंगे । अतिक्रमण अभियान के दौरान जेसीबी ने एक-एक कर सभी दलालों के ठिकाने कुछ ही देर में धराशयी कर दिए । कुछ दलालों ने विरोध करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस सख्ती देखते हुए दलाल कोसों दूर भाग गए। एआरटीओ दफ्तर के बाद प्रशासनिक अमला मेडीकल कालेज के बाहर अस्थाई अतिक्रमण हटवाने जा पहुंचा। यहां पर लगी खानपान की दुकानें और पान पुड़िया के खोखे जेसीबी ने तोड़ गिराए । कुछ लोगों के रोजी रोटी पर जेसीबी चलती देख आंसू निकल पड़े । लेकिन प्रशासन पर कोई फर्क नहीं पड़ा । जेसीबी पूरा अतिक्रमण साफ होने के बाद ही बंद की गई । एआरटीओ दफ्तर के बाहर अतिक्रमण हटवाते हुए अफसर : जनमत एक्सप्रेस ।

सात किलो डोडा चूर्ण सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 19.06.2019 को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा सलारपुर मोड से अभियुक्त फाजिल पुत्र कमसर निवासी सलारपुर थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से कुल 7 किलोग्राम डोडा चूर्ण बरामद हुआ । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

कवयित्री सोनरूपा विशाल के गीत संग्रह 'पिछले बरस का गुलमोहर' का हुआ लोकार्पण

चित्र
बदायूँ जनमत । कवयित्री सोनरूपा विशाल के गीत संग्रह 'पिछले बरस का गुलमोहर' का लोकार्पण शाम आयोजित कार्यक्रम में  होटल कंट्री इन में सम्पन्न हुआ । लोकार्पण के इस कार्यक्रम में देश के सुनाम धन्य गीतकार नवगीतकार माहेश्वर तिवारी, डॉ कुँवर बेचैन, डॉ बुद्धिनाथ मिश्र, दिनेश प्रभात, डॉ विष्णु सक्सेना एवं डॉ सर्वेश अस्थाना उपस्थित रहे ! मुख्य अतिथि के रूप में ज़िलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी रहे । दोनों ही अतिथियों द्वारा डॉ. सोनरूपा विशाल  बधाई देते उनके संग्रह की प्रशंषा की । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं साहित्यकारों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुश अर्पित किया गया । सभी अतिथियों का विशाल रस्तोगी द्वारा बुके एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया । सभी अतिथियों एवं साहित्कारों द्वारा डॉ. सोनरूपा विशाल की पुस्तक का विमोचन किया गया । आयोजन में सोनरूपा विशाल की कृति पर वक्तव्य देते हुए भोपाल से पधारे सुमधुर गीतकार एवं गीत की प्रतिष्ठित पत्रिका 'गीतगागर'' के सम्पादक श्री दिनेश प्रभात ने क...

आबिद रज़ा के बाद सोत नदी पर बना एक और अवैध भवन ध्वस्त, प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण

चित्र
बदायूँ जनमत  । पूर्व सदर विधायक आबिद रजा के रिसोर्ट को गिराने के पांच माह बाद प्रशासन ने आज मंगलवार को एक बार फिर सोत नदी पर बने स्थाई अतिक्रमण को गिराने का काम शुरू किया । आज सुबह 10.30 बजे लालपुल इलाके को सील करके कार्रवाई शुरू की गई । सोतनदी पर अवैध रूप से बनाए गए स्थाई अतिक्रमण (भवन) व बिना नक्शा पास कराए किए गए निर्माण कार्य को मंगलवार को जेसीबी के जरिए गिरा दिया गया । इसको गिराने के 20 दिन पहले ही डीएम ने आदेश दिए थे । इससे पहले आबिद रजा के रिसोर्ट को भी बिना नक्शा पास कराए ढहा दिया गया था । उसके बाद प्रशासन द्वारा राजा गार्डन पर भी बुलडोजर चलवाया गया था । सुबह 10.30 बजे एडीएम प्रशासन रामनिवास, एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव व सिटी मजिस्ट्रेट ने लालपुल पहुंचकर यहां से यातायात बंद कराते हुए इलाके को सील कर दिया। यहां पर भारी संख्या में पुलिस व पीएसी को तैनात कर दिया । जिससे प्रशासन की कार्रवाई में कोई खलल न डाल सके ।  बताया जाता है कि सोत नदी पर पहलवान नत्थू गद्दी ने सपा सरकार में अतिक्रमण करते हुए दो मंजिला भवन बना लिया था । प्रशासन ने सारी प्रक्रिया को पूर...

बंगाल की घटना को लेकर आईएमए के डॉक्टर्स हड़ताल पर, परेशान रहे मरीज़

चित्र
बदायूँ जनमत  । कोलकला में डाक्टरों पर हमले के विरोध में आईएमए के आह्वन पर बुलाए गए बंद को देखते हुए आज जिले के प्राइवेट चिकित्सक हड़ताल पर हैं । डाक्टरों के हड़ताल पर रहने से मरीजों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा । वहीं बदायूं क्लब में आयोजित आईएमए की बैठक में डाक्टरों ने बंगाल में हुई घटना की निंदा की और डीएम को ज्ञापन सौंपा । इससे पहले बदायूं क्लब पहुंचे सदर विधायक महेश गुप्ता व दीपमाला गोयल ने उन्हें समर्थन दिया । आईएमए सचिव वरिष्ठ ह्दयरोग विशेषज्ञ डॉ. शरद गुप्ता ने कहा कि आपातकालीन और हताहतों को सामान्य रूप से कार्य करना चाहिए । पहले से ही भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह देखभाल की जानी चाहिए । बताया कि सभी राज्य शाखाओं को सभी गैर-आवश्यक सेवाओं (विशेष रूप से ओपीडी) को वापस लेने के संबंध में अपना पत्र जारी करें । इस मौके पर आईएमए के अध्यक्ष डॉ. बीआर गुप्ता सहित सभी सदस्य मौजूद थे ।

सामूहिक रेप पीड़िता के आत्महत्या के मामले में कोतवाल लाइन हाजिर, अन्य पर कार्रवाई की तैयारी

चित्र
बदायूँ जनमत  । जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रेप पीड़िता द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में सोमवार सुबह को एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कार्रवाई की है । एसएसपी ने दातागंज के इंस्पेक्टर अमृतलाल से कोतवाली छीनते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है, और अन्य जिम्मेदारों पर कार्रवाई को लेकर तैयारी चल रही है । बता दें बीते दिन जब रेप पीड़िता महिला ने आत्महत्या की तो उसने एक सोसाइट नोट लिखकर छोड़ा है । जिसमें साफ-साफ पुलिस की नाकामी नजर आ रही है । महिला के साथ सामूहिक रेप हुआ और इसके बाद रेप पीड़िता की ओर से तहरीर भी नहीं लिखी गई तथा दातागंज कोतवाल ने कोई सुनवाई नहीं की । एडीजी बरेली में सुनवाई हुई तो उनके आदेश को दातागंज कोतवाल ने माना नहीं और दरकिनार कर दिया । जिसकी वजह से एडीजी के आदेश पर भी मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है । इससे मजबूर होकर महिला ने आत्महत्या कर ली है । इस मामले में कोतवाल को लाइन हाजिर कर बीट दरोगा व सिपाही के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है । मृतका के घर लगी भीड़ (फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस)

क्षत्रिय महासभा द्वारा गंगा महाआरती में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को आमंत्रित किए जाने के प्रस्ताव पारित

चित्र
बदायूँ जनमत । क्षत्रिय महासभा एवं महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में क्षत्रिय समागम का आयोजन त्रिदन्डी देव सेवाश्रम भागीरथ घाट, कछला में आयोजित किया गया । समागम में क्षत्रिय महासभा, क्षत्रिय सैनिक सभा, क्षत्रिय अधिवक्ता सभा, क्षत्रिय महिला सभा, क्षत्रिय युवा सभा, क्षत्रिय कृषक सभा, क्षत्रिय व्यापार सभा, क्षत्रिय दिव्यान्ग सभा एवं महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के समस्त जिला, तहसील,ब्लाक/नगर स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सभी ने भागीरथ घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया तथा सामूहिक स्नान किया । तदन्तर समागम आरंभ हुआ जो देर शाम तक चला। समागम में महाराणा प्रताप जयंती समारोह 2019 की समीक्षा की गई तथा वर्ष भर के कार्यक्रम निर्धारित किए गए। समागम में सर्व सम्मति से जनपद मुख्यालय पर महाराणा प्रताप पार्क की स्थापना करने, कछला का नाम परिवर्तित कर भागीरथ नगर करने, राजकीय मेडिकल कॉलेज का नामकरण पूर्व सांसद ठा ओमकार सिंह के नाम पर करने, भागीरथ घाट ( कछला ) पर काशी की तर्ज पर जिलाधिकारी बदायूं के प्रयास से आयोजित होने वाली गंगा महाआरती में सम्मिलित होने हेतु देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदे...

शकील बदायूँनी स्मृति उत्सव के प्रतियोगिता फॉर्म 24 जून से उपलब्ध होंगे : अमन मयंक शर्मा

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूँ गौरव क्लब एवं बदायूँ गौरव महोत्सव की पूर्व निर्धारित बैठक मोहल्ला चौबे स्थित प्राचीन ब्रह्मदेव मंदिर में आयोजित हुई । बैठक में बदायूँ गौरव क्लब के सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने बताया कि क्लब द्वारा इस वर्ष द्वितीय बदायूँ गौरव महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । उससे पहले बदायूँ गौरव महोत्सव के विशेष सत्र शकील बदायूँनी स्मृति महोत्सव का आयोजन जुलाई में किया जाएगा । अमन मयंक शर्मा ने बताया कि 24 जून से लेकर 10 जुलाई तक महोत्सव में होने वाली नृत्य, गायन, भाषण, चित्रकला, रंगोली, मॉडलिंग, नाटक, पतंगबाजी, मिस्टर एंड मिस बदायूँ आदि प्रतियोगिताओं के फॉर्म अमन हाउस मोहल्ला चौबे में उपलब्ध रहेंगे । वहीं 10 जुलाई के बाद इन प्रतियोगिताओं के ऑडिशन होंगे साथ ही फॉर्म 24 जून से 10 जुलाई के मध्य जिले के विद्यालयों कॉलेजों एवं कोचिंगों में उपलब्ध करवा दिए जाएंगे । इच्छुक प्रतियोगी फॉर्म प्राप्त कर ऑडिशन में प्रतिभाग कर सकते हैं । बैठक में सांस्कृतिक सचिव गौरव पाठक, संगीत सचिव मुज्तबा हसन निसार, व्यक्तित्व निर्माण सचिव ऋतुराज खुसारिया, शिवम शर्मा, दि...

उत्तर प्रदेश मुस्लिम राजपूत महासंघ ने सपा जिला उपाध्यक्ष के निधन पर की शोकसभा

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष के निधन पर ककराला में उत्तर प्रदेश मुस्लिम राजपूत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हामिद अली खाँ राजपूत के निवास पर शोक सभा हुई । शोक सभा में प्रदेश अध्यक्ष हामिद अली खाँ राजपूत ने सपा जिला उपाध्यक्ष आस मुहम्मद खाँ के इंतकाल पर शोक संवेदना व्यक्त की  और कहा जनता के अधिकारों के लिए वो हमेशा आगे खड़े रहते थे और उनको हक़ दिलाते थे जिसकी वजह ही थी कि ग्राम म्याऊँ के साथ पूरा ज़िलेे में उनका सम्मान था । उनके जाने से कई लोगों के हौसले टूटे हैं । राजपूत महासंघ उनके परिवार के साथ है । इस मौक़े पर इबने मुस्लिम, इक़बाल खाँ, राज अहमद, ऊवैस खाँ, आबिद अली खाँ, अज़ीम खाँ, शानुल हुदा, मोईन खान, फ़ाइक खाँ, अकमल खाँ, सोहराब खाँ, माजिद खाँ, आफ़ताब अहमद, फ़ीरोज खाँ आदि मौजूद रहे ।

उसावां में आर्य समाज मंदिर की स्थापना, यज्ञ का हुआ समापन / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
उसावां जनमत । कस्बा में आज आर्य समाज मन्दिर की स्थापना का यज्ञ आज सम्पन्न हुआ । यज्ञ के पश्चात आर्य समाज मन्दिर के शिलान्यास की आधारशिला रखी गयी । मन्दिर के लिए भूमि का दान आर्य समाजी रामेश्वर दयाल ने किया । उन्होंने कहा कि दान देना ईश्वरीय कार्य है और आज के युग में स्वार्थ इतना बढ़ गया है कि लोग धर्म के प्रति जागरूक नहीं रह गए हैं । इस अवसर पर वरिष्ठ आर्य समाजी आचार्य वेद व्रत आर्य ने कहा कि आर्य समाज ने जो कार्य शुरू किए उन्हें आज सरकार ने आगे बढ़ाने का कार्य किया जैसे नारी शिक्षा, छुआछूत आदि । उन्होंने कहा कि आज देश से नैतिक शिक्षा का अभाव है उसे अनिवार्य किया जाय और साथ ही संस्कृत शिक्षा को कक्षा 12 तक अनिवार्य किया जाय । इसके अलावा आचार्य विजय देव ने यज्ञ का आयोजन कराया और कहा कि समाज से आज यज्ञ का लोप हो गया जिस कारण अनेकों समस्याएं पैदा हो गयी हैं इन सबका निदान एकमात्र यज्ञ के माध्यम से हो सकता है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है जबकि वैज्ञानिकों ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि जब तक हम यज्ञ की ओर नहीं लौटेंगे तब तक प्रकृति का प्रकोप हम लोगों के ऊपर से नहीं हटेगा। इसलिए ह...

दातागंज में रेप पीड़िता ने लिखा सुसाइड नोट : अब्बा आप मुझे इंसाफ जरूर दिलाना, मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूँ

चित्र
बदायूँ जनमत । दातागंज कोतवाली के ग्राम सलेमपुर में एक विवाहिता ने पुलिस की करतूतों से तंग आकर आत्महत्या कर ली । बताते चलें कि आबिदा बानो जिला मुख्यालय पर अल्ट्रासाउंड कराने गई थी तभी उसके अलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम म्याऊ के रिश्तेदार समीर पुत्र इकबाल, जोहेब पुत्र इसरार, अरबाज पुत्र राशिद बदायूं बस स्टॉप पर मिले और बताने लगे कि आपके पति शादाब खां की तबीयत बहुत खराब है हम लोग उन्हें देखने जा रहे हैं । आप भी चलना चाहो तो चलो, अपने पति की खराब तबीयत सुनकर अविदा बेचैन हो गयी वहीं रिश्तेदार होने के कारण विश्वास कर लिया और उनके साथ चली गई । अविदा बानो ने दातागंज कोतवाली में लिखित प्रर्थाना पत्र दिनांक 15-5-2019 को देकर बताया कि तीनों ने एक गाड़ी में बिठाकर मुझे सिकंदराबाद ले गए और वहां ले जाकर तीनो ने एक कमरे में बंद कर लिया और तीनों ने मेरे साथ एक सप्ताह तक लगातार गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया । मैं चीखती चिल्लाती थी लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था । मेरे कानों के सोने के कुंडल, गले की सोने की चेन, चांदी की पायल तथा एक मोबाइल फोन भी छीन कर अपने कब्जे में ले लिया । मुझे किसी से भी मिलने नही...

गंगा नदी में डूबी चचेरी तहरी बहनें, शव बरामद

चित्र
प्रयागराज जनमत । जिले के मेजा क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया । इलाके के देवहटा गांव स्थित घाट पर रविवार की सुबह गंगा नदी में दो चचेरी बहनें डूब गईं। वह सहेलियों के साथ गंगा नदी में स्नान के लिए गई थीं। बताया जा रहा है कि इस हादसे के थोड़ी देर पहले ही उन्होंने पानी में सेल्फी ली और वीडियो भी बनाया था। लोगों को घाट पर उनका मोबाइल पड़ा मिला था। जानकारी पर परिजनों समेत ग्रामीणों की जुट गई। गोताखोरों को पानी में उतारा गया। करीब घंटे भर बाद दोनों के शव पानी से निकाले जा सके। हादसे से घर में कोहराम मचा हुआ है। ज्ञात हो कि देवहटा गांव निवासी स्वप्निल मिश्रा (19 ) पुत्री रमेश मिश्रा अपनी चचेरी बहन यशस्वी मिश्र उर्फ साक्षी (15 ) पुत्री कुलदीप मिश्रा व पड़ोस की अन्य सहेलियों के साथ गंगा स्नान के लिए गई थी। रविवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे देवहटा गंगा घाट पर सभी स्नान कर रही थीं। इसी दौरान यशस्वी गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। उसकी चीख सुन कर स्वप्निल उसे बचाने के लिए गहरे पानी पहुंच गई। स्वप्निल ने साक्षी का हाथ पकड़ कर किनारे खींचने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान वह भी डूब गई। स्नान कर रही ...

इस्लामियाँ इंटर कॉलेज में प्रबन्ध समिति का चुनाव संपन्न, मुजाहिद अध्यक्ष डॉ आसिफ़ प्रबन्धक फ़रहत सदस्य निर्वाचित

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के मशहूर हाफ़िज़ सिद्दीक़ इस्लामियाँ इण्टर कालेज को संचालित करने वाली मातृ संस्था "अंजुमन इशाते तालीम मुस्लमानाने बदायूँ" की प्रबन्ध समिति का चुनाव कल दिनांक 15.06.2019 को विद्यालय में सम्पन्न किया गया । जिसमे सेक्रेटी एवं कोषाध्यक्ष पद पर मतदान हुआ, जहाँ डॉ. आसिफ़ मसूद सेक्रेटी एवं मोहम्मद नईम को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया । शेष पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए । आपको बतातें चलें कि उक्त चुनाव की प्रकिया पूर्व में ज़िला विद्यालय निरीक्षक के आदेश द्वारा स्थगित कर दी गई थी । ज़िला विद्यालय निरीक्षक के आदेश के ख़िलाफ़ उच्च न्यायालय मे याचिका दायर की गयी । सुनवाई उपरांत उच्च न्यायालय ने चुनावी प्रकिया पूर्ण करने के निर्देश दिये । उच्च न्यायालय के आदेश पर ज़िला विद्यालय निरीक्षक द्वारा चुनाव प्रकिया कल पूर्ण की गई है । जिसमे आठ पदाधिकारी निर्विरोध एवं दो पद पर चुनाव संपन्न हुआ । जिसमे मुजाहिद हुसैन सिद्दीकी अध्यक्ष, डॉ०आसिफ़ मसूद सेक्रेटरी/मैनेजर, रूमाना हसीब ज्वाइंट सेक्रेटी/ज्वाइंट मैनेजर, मुहम्मद नईम खजांची एवं फ़रहत अली सिद्दीकी, रुमान अहमद ...

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

चित्र
ककराला बदायूँ जनमत । हज़रत शाह सकलैन अकेडमी ऑफ इण्डिया की बेहटा डंबर नगर यूनिट की ओर जश्ने शाह शराफत और इस्लाहे मुआशरा काँफ्रेंस का आयोजन किया गया । काँफ्रेंस की सदारत हज़रत शाह सकलैन मियाँ हुजूर ने की । आगाज तिलावते कुराने मजीद से हुआ । इसके बाद शायरे इस्लाम शहंशाहे तरन्नुम हसीब रौनक सकलैनी बरेलवी ने मनकबत पेश करते हुए पढ़ा - तमाम मकसदे अर्जो बयां समझते हैं दिलों की बात शराफत मियाँ समझते हैं । बुलबुले शाह शराफत हाफिजो कारी आमिल सकलैनी ककरालवी ने पढ़ा - बूटी बूटी महक रहा है खुशबू डाली डाली है शाह शराफत के दम से ही गुलशन में हरियाली है । इसके बाद नागौर राजिस्थान से तशरीफ़ लाए खतीबे अहले सुन्नत हजरत मौलाना उवैदुल्ला खाँ कादरी नक्शबंदी मुजद्दी और हजरत अल्लामा मौलाना अहमद अल बुखारी नक्शबंदी मुजद्दी ने मुसलमानों की स्लाह की । उन्होंने सभी को नेक और सच्चे रास्ते पर चलने और अल्लाह से डरने की हिदायत दी । उन्होंने अल्लाह के बलियों से मोहब्बत करने और उनके बताये रास्ते पर चलने को कहा । सलातो सलाम के बाद काँफ्रेंस का समापन हुआ । वहीं हज़रत शाह सकलैन मियाँ हुजूर ने कौमो मिल्लत और मुल्क की तरक...

समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष हाजी आस मुहम्मद खाँ का 73 वर्ष की उम्र में इंतकाल

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व वयोवृद्ध समाजवादी आस मोहम्मद खां का ग्राम म्याऊँ स्थित उनके आवास पर आज निधन हो गया, वे पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे ।  इंतकाल की ख़बर सुनकर पैतृक स्थान के साथ ही पूरा ज़िला शोक में डूब गया ।  जैसे ही लोगों को इस बात की ख़बर लगी,   लोगों की भारी भीड़ उनके निवास पर पहुँची । इस मौके पर सपा कार्यालय, गांधी नगर पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने की और संचालन गुलफाम सिंह यादव ने किया । शोक सभा को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि आस मोहम्मद खां के निधन से समाजवादी पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है । श्री खां ने अपना पूरा जीवन बदायूँ की जनता की सेवा में लगा दिया । जब से समाजवादी पार्टी की स्थापना हुई तबसे स्वर्गीय बनवारी सिंह यादव के कंधे से कंधा मिला कर संघर्ष के माध्यम से पार्टी को उचाईयों पर ले जाने का काम किया । आज दुख की इस घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी उनके परिवार के साथ है व ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति दे । इस मौके पर सुरेश पा...

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वावधान में कार्यकर्ता सम्मान समारोह, सूचना न देने पर जिलाध्यक्ष ने किया विरोध

चित्र
बदायूँ जनमत । भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में ब्रज क्षेत्र कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन जैडएस फार्म हाउस इस्लामनगर में आयोजित हुआ । जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चांद और कार्यक्रम प्रमुख रूप में प्रदेश महामंत्री जहीर अब्बास जैदी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में पदाधिकारियों के मन की गुटबाजी भी जाहिर हो गई । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष आतिफ निज़ामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें कार्यक्रम के बारे में अवगत नहीं कराया गया । जब आतिफ निज़ामी को कार्यक्रम की सूचना मिली तो वह तत्काल 50 गाड़ियों का काफिला लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुँचें । उनके साथ सहसवान, बिल्सी, बिसौली, शेखूपुर, बदायूँ, वज़ीरगंज, दहगवां, जगत, सैदपुर, लक्ष्मीपुर, नवादा आदि जगाहों के लोग मौजूद रहे । इस बात पर उन्होंने विरोध दर्ज कराया है । उधर प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चांद ने कहा कि मैं अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रत्येक पदाधिकारी का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने लोकसभा चुनाव दिन रात मेहनत करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने मे अहम भूमिका निभाई । प्...

कृषि भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध निर्माण की मुख्यमंत्री से शिकायत

चित्र
बदायूँ जनमत । सपा नेता फखरे अहमद शोबी एवं उनकी माता श्रीमती आसिफ जहां बेगम पत्नी सैयद कमर अहमद नकवी ग्राम गोनौरा वाजिदपुर परगना उझानी तहसील सदर के गाटा संख्या 253 / 0.394 हेक्टेयर के 2/3भाग के स्वामीगण एवं का काबिज़ आराजी है फखरे अहमद शोबी एवं उनकी मां श्रीमती आसिफ जहां बेगम पत्नी स्व.सैयद कमर अहमद नकवी द्वारा उपरोक्त आराजी का 1/3 अंश दिनांक 23-06 -2015 को अभिलिखित काश्तकार मोहम्मद आसिफ एवं खालिद हुसैन से क्रय किया गया है, जिसका दाखिल खारिज फखरे अहमद शोबी और उनकी मां के पक्ष में दिनांक 02-03 -2016 को होगे हो चुका है उसके पश्चात शोबी द्वारा उपरोक्त आराजी का 1/3 दिनांक 13-04- 2016 को अभिलिखित काश्तकार गगन रस्तोगी व तनेश कुमार साहू से क्रय कर लिया गया इसका दाखिल खारिज भी दिनांक 3 05 2016 को हो चुका है फखरे अहमद शोबी व उनकी मां बैनामा कराने के बाद से अपने 2/3 की आराजी पर शांतिपूर्वक काबिज चले आते हैं । पूर्व में दिनांक 12-11-2017 को फखरे अहमद शोबी की जानकारी में आया कि शोबी की उपरोकत आराजी पर शोभित शंखधर एवं संजय कुमार पाराशरी अवैध निर्माण करा रहे हैं तब फखरे अहमद शोबी ने उसको रोका तो उन्...

मिसाल : दातागंज में फ्री वाईफाई का मज़ा लेंगे नगरवासी, पार्किंग ठेका भी खत्म

चित्र
बदायूँ जनमत । नगर पालिका परिषद दातागंज वैसे तो स्वच्छता और सुंदरता के लिए प्रदेश में अलग ही पहचाना जाता है । यहां की स्वच्छता और सुंदरता की मिसाल हर जगह दी जाती है । दातागंज की स्वच्छता और सुंदरता को और बेहतर बनाया जा सके इसकेलिए चेयरमैन आकाश वर्मा सभी सभासदों के सहयोग से नित नए आयामों को अमलीजामा पहनाते रहते हैं l दातागंज नगर पालिका परिषद में आज बोर्ड की बैठक में ऐसे ही तमाम ऐतिहासिक फैसलों  पर मुहर लगाई गयी जिसका नगरवासियों ने ज़ोरदार स्वागत किया है । बैठक में पार्किंग ठेका समाप्त किया गया, मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों के लिए ओपन जिम का प्रस्ताव, गरीब कन्याओं को सिलाई कढ़ाई केंद्र की स्थापना, शव रखने के लिए दो फ्रीजर, दातागंज के लिए वाईफाई फ्री करने का प्रस्ताव भी रखा गया इसके अलावा भी नगर के सौन्दर्य करण के लिए मोहल्ला गौसनगर में एसडीएम के सामने पार्क का निर्माण सहित कई ऐतिहासिक प्रस्ताव पास किये गए । इस दौरान चेयरमैन आकाश वर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि नगर की समस्याओं के लिए जल्द ही टोल फ्री नंबर लांच किया जायेगा l उन्होंने बताया कि वैसे तो नगर एलईडी युक्त हो च...