रेप कांड : इस सरकार में मुसलमानों की कोई सुनवाई नहीं की जायेगी - दातागंज कोतवाल
बदायूँ जनमत । थाना दातागंज क्षेत्र के ग्राम अभयपुर पीरा में हुए बलात्कार में कार्यवाही न होने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य और पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने जब दातागंज कोतवाल से शिफारिश की तो कोतवाल ने अभद्रता करते हुए कहा कि इस सरकार में मुसलमानों की कोई सुनवाई नहीं की जायेगी । इससे सााफजाहिर होतााहै कि कोतवाल सरकार की सबका साथ और सबका विकास जैसी नीतियों के विरूद्ध कार्य कर रहे हैं । बता दें कि 28/29 अक्टूबर की रात को उक्त गाँव में एक महिला का रेप हुआ था । आरोप है कि सुबह को रेप पीड़िता अपने परिवार के साथ दातागंज कोतवाली पहुँची तो सुबह 6 बजे से शाम तक कोतवाली में बैठाकर शाम को हल्की धाराओ में एफआईआर लिख कर भगा दिया । जिसके बाद रेप पीड़िता का परिवार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एवम जिला पंचायत सदस्य आतिफ खान के पास पहुँचे, जनप्रतिनिधि होने के नाते जब आतिफ खान ने पीड़िता की शिफारिश करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा तो कोतवाल जयप्रकाश ने उनके साथ बेहद अभद्र भरे लहजे में कहा कि इस सरकार में मुस्लिमों की कोई सुनवाई नही की जाएगी ।इस संबंध में वरिष्ठ काँग्रेसी...