संदेश

अक्तूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रेप कांड : इस सरकार में मुसलमानों की कोई सुनवाई नहीं की जायेगी - दातागंज कोतवाल

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना दातागंज क्षेत्र के ग्राम अभयपुर पीरा में हुए बलात्कार में कार्यवाही न होने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य और पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने जब दातागंज कोतवाल से शिफारिश की तो कोतवाल ने अभद्रता करते हुए कहा कि इस सरकार में मुसलमानों की कोई सुनवाई नहीं की जायेगी । इससे सााफजाहिर होतााहै कि कोतवाल सरकार की सबका साथ और सबका विकास जैसी नीतियों के विरूद्ध कार्य कर रहे हैं । बता दें कि 28/29 अक्टूबर की रात को उक्त गाँव में एक महिला का रेप हुआ था । आरोप है कि सुबह को रेप पीड़िता अपने परिवार के साथ दातागंज कोतवाली पहुँची तो सुबह 6 बजे से शाम तक कोतवाली में बैठाकर शाम को हल्की धाराओ में एफआईआर लिख कर भगा दिया । जिसके बाद रेप पीड़िता का परिवार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एवम जिला पंचायत सदस्य आतिफ खान के पास पहुँचे, जनप्रतिनिधि होने के नाते जब आतिफ खान ने पीड़िता की शिफारिश करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा तो कोतवाल जयप्रकाश ने उनके साथ बेहद अभद्र भरे लहजे में कहा कि इस सरकार में मुस्लिमों की कोई सुनवाई नही की जाएगी ।इस संबंध में वरिष्ठ काँग्रेसी...

पिदारा का रहने वाला था मृतक पीतम / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
बदायूँ जनमत । दो बाइको की आमने-सामने की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि महिला व अन्य बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए मृतक बिसौली के पिदारा गाव का रहने वाला था वह भईया दूज पर अपनी पत्त्नी व दो साल की बेटी के साथ बाइक से थाना वजीरगज के गोपालपुर ससुराल आ रहा था सैदपुर के डिग्री कालेज के पास दो बाइके आमने-सामने की भिड गई । मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों वाहन कब्जे में लिए हैं। साथ ही घायलो को जिला अस्पताल भेजा गया वहीं शव को जिला पोस्मार्टम को भेजा गया है। सूचना मिलते ही परिजन भी यहां पहुंच गए । मगलवार को पिदारा गांव का रहना वाला पीतम (30) पुत्र सियाराम अपनी पत्नी कविता (27) व दो साल की बेटी के साथ बाइक से वजीरगज के गोपालपुर ससुराल आ रहा था सुबह 9 बजे के करीब सैदपुर के डिग्री कालेज के पास वजीरगज से आ रही दूसरी बाइक आमने-सामने से भिड़ गई टक्कर इतनी जबरदस्ती थी की हेल्मेट तक के परखच्चे उड गए दोनो बाइक सवार दूर जाकर गिरे मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों वाहन कब्जे में लिए हैं। साथ ही घायलो को जिला अस्पताल भेजा गया, पीतम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि गम्भीर रूप से घायल कविता व वजी...

पिता के बाद पुत्र हुआ सुपुर्देखाक, उसहैत में दिनभर रहा ग़मग़ीन माहौल

चित्र
बदायूँ जनमत । सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो जाने से आज दिनभर कस्बा उसहैत में ग़मग़ीन माहौल रहा । आज बाद नमाज़े जोहर इकरार फारूकी को सुपुर्देखाक किया गया । बाद नमाज़े ईशा उसके बेटे अकराम को भी दफन कर दिया गया । इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे । बता दें कि कल सोमवार को बाइक पर सवार होकर कस्बा उसहैत के वार्ड संख्या पांच मोहल्ला सरॉय निवासी इकरार पुत्र इशहाक फारूकी और उसका बेटा अकरम अपनी साली गुड़िया को उसके घर सकीट छोड़ने जा रहा था । गंगपुर गांव के निकट मोड़ पर गंजडुण्डवारा से आ रही बदायूं डिपो की बस से बाइक की भिड़ंत हो गई थी । जिसमें इकरार की मौके पर मौत हो गई थी और उसके अकरम ने अलीगढ़ जाकर दम तोड़ दिया था । आज मंगलवार को दोनों बाप बेटे को सुपुर्देखाक किया गया । इस दौरान आज सारा दिन उसहैत में ग़मग़ीन माहौल रहा । मृतक इकरार फारूकी का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

भैया दूज त्यौहार पर एकलव्य कंपनी की अनोखी पहल, बाइक सवारों को पहनाये हेलमेट

चित्र
बदायूँ जनमत । भैया दूज के पावन अवसर पर कस्बा उसहैत की एकलव्य ट्रेडिंग कंपनी द्वारा एक अनोखी पहल की गई । कंपनी के एमडी ने उसहैत के कटरा कादरचौक तिराहा हनुमान मंदिर पर निशुल्क हेलमेट वितरण किये गए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष अमृतलाल रहे । थानाध्यक्ष ने कई बाइक सवारों को अपने हाथों से हेलमेट पहनाये । थानाध्यक्ष अमृत लाल ने संदेश दिया कि जीवन की सुरक्षा के लिए बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें । वहीं एकलव्य ट्रेडिंग कंपनी के एमडी धीरज गुप्ता ने अपने सभी सेल्समैनओं को दीपावली के अवसर पर एक एक हेलमेट दिया गया । बाइक सवार को हेलमेट पहनाते हुए थानाध्यक्ष व अन्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

वाशिंग मशीन में धुलेंगे अलापुर थाने के पुलिस कर्मियों के पकड़े, एसएसपी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

चित्र
बदायूँ जनमत । आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा थाना अलापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय प्रभारी निरीक्षक कृष्णा गोपाल शर्मा थाने पर मौजूद मिले । दिवसाधिकारी उ0नि0 मुखराम सिंह थाना कार्यालय पर उपस्थित पाये गये । कार्यलेख/जी0डी0 व सीसीटीएनएस का कार्य क0ऑ0 अरशद अली द्वारा किया जा रहा था । पहरे पर तैनात कांस्टेबल सतर्क पाये गये । सर्वप्रथम थाने पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों हेतु नवनिर्मित स्वच्छ शौचालय एवं समस्त पुलिसकर्मियों के कपडे धोने हेतु लगाई वाशिंग मशीन का उद्घाटन किया गया । इसके उपरांत थाना परिसर का भ्रमण किया गया जिसमें साफ-सफाई की प्रशंसा की गयी । थाना कार्यालय के अभिलेखों/रजिस्टरों का निरीक्षण करते हुए त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर आदि रजिस्टर चैक किये गये तथा रिकार्ड को पूर्ण रखने हेतु निर्देशित किया गया । सीसीटीवी कैमरों को भी चैक किया गया । थाने पर लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी की गयी तथा नकबजनी, चोरी, लूट, डकैती, हत्या एवं महिला सम्बन्धी अपराध की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करते हुए प्रक...

रोडवेज और बाइक की भिड़ंत में बाप बेटे की मौत, मौसी गंभीर घायल

चित्र
बदायूँ जनमत   । थाना कादरचौक क्षेत्र में रोडवेज बस और बाइक की आमने सामने से भिडंत हो गई । जिससे बाइक सवार पिता पुत्र की मौत हो गई वहीं मौसी गंभीर रूप से घायल हो गई । कस्बा उसहैत के मोहल्ला सरॉय (कुनियां) निवासी इकरार पुत्र इशहाक फारूकी बाइक से अपने बेटे अकरम के साथ अपनी साली गुड़िया को उसके घर सकीट छोड़ने जा रहा था । उधर बदायूं डिपो की रोडवेज बस (UP25 AT 4517) गंजडुण्डवारा से बदायूं की ओर जा रही थी । गांव गंगपुर के निकट मोड़ पर रोडवेज बस और बाइक की भिड़ंत हो गई । जबरदस्त भिड़ंत होने के कारण इकरार की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं अकरम की हालत नाजुक होने पर उसे अलीगढ़ रैफर किया गया था जहाँ, उसकी भी मौत हो गई । वहीं गुड़िया गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है । हादसे की खबर सुनकर मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया । पुलिस ने इकरार के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । उधर अकरम का शव अलीगढ़ से उसहैत लाया जा रहा है । घटनास्थल पर खड़ी रोडवेज बस : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

पाकिस्तान ने नहीं दी पीएम मोदी के विमान को गुजरने की इजाजत तो ICAO पहुंचा भारत

चित्र
नई दिल्ली जनमत । भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान के लिए अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की सुविधा देने से पाकिस्तान के इनकार का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (ICAO) के समक्ष उठाया है. सरकारी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. मोदी एक द्विपक्षीय यात्रा पर सोमवार को सऊदी अरब जा रहे हैं. भारत ने पाकिस्तान से सऊदी अरब जाने के लिए प्रधानमंत्री के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने देने का आग्रह किया था । सूत्रों ने बताया कि भारत ने वीवीआईपी विशेष विमान के अपने वायुक्षेत्र से गुजरने देने के लिए मंजूरी देने से फिर से इनकार करने के पाकिस्तान के फैसले पर नाराजगी जतायी। सामान्य तौर पर कोई भी देश इससे इनकार नहीं करता है. उन्होंने कहा कि भारत ने संबंधित अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन निकाय के समक्ष पाकिस्तान के इनकार का मुद्दा उठाया है । भारत आगे भी इस तरह की मंजूरी मांगता रहेगा.... एक सूत्र ने बताया, 'आईसीएओ के निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार, अन्य देशों द्वारा अपने उड़ानों के लिए दूसरे देशों से अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल करने देने की मंजूरी मांगी जाती है और उन...

शिवसेना अड़ी तो उसके बिना भी सरकार का गठन कर सकती है बीजेपी, 2014 के फॉर्म्युले पर करेगी काम

चित्र
मुंबई जनमत । महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने भले ही बहुमत हासिल कर लिया है, लेकिन दोनों के बीच की खींचतान ने एक अनिश्चितता की स्थिति पैदा कर दी है। एक तरफ शिवसेना ने बीजेपी से 50-50 फॉर्म्युले पर अमल करते हुए 2.5 साल के लिए सीएम पद को लेकर लिखकर देने को कहा है तो दूसरी तरफ बीजेपी अब उसके बगैर ही सरकार गठन के विकल्पों पर विचार कर रही है। 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है। बीजेपी के पास 105 विधायक हैं तो शिवसेना के 56 हैं, जबकि एनसीपी के पास 54 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं। इसके अलावा 13 निर्दलीय विधायक हैं। ऐसे में बीजेपी के पास यदि 13 निर्दलीय विधायकों के समर्थन के अलावा एनसीपी का समर्थन आ जाता है तो फिर वह शिवसेना के बगैर भी सरकार का गठन कर सकती है। बुधवार को विधायक दल का नेता चुनेगी बीजेपी... चुनाव के पहले से ही सीएम पद अपने पास रखने की बात करती आई बीजेपी ने कहा है कि बुधवार को वह अपने विधायक दल के नेता का चुनाव करेगी। इसके बाद सरकार गठन के लिए दावा पेश किया जाएगा, भले ही शिवसेना साथ आए या फिर नहीं। शनिवार को पार्टी क...

अलापुर पुलिस की सफलता : लूट की घटना का खुलासा, कार व लूट के माल समेत एक गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । प्रभारी निरीक्षक अलापुर कृष्णगोपाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 345/19 धारा 394 भादवि का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर कस्बा म्याऊ से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर स्विफ्ट डिजायर कार व लूट के कुल 9270/-रु0 बरामद करते हुए अभियुक्त शारुख पुत्र पीर मोहम्मद नि0 बिजलीघर के पास कस्बा व थाना कलान जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया है ।  दिनांक 24.10.2019 को थाना अलापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम मंसानगला के पास 04 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपनी दुकान हेतु कपडे लेने जा रहे वादी मुकदमा अजय कुमार गुप्ता पुत्र ठाकुर दास गुप्ता नि0 वार्ड नं0 9 कस्बा व थाना उसावा को बदायूं पहुंचाने के बहाने कार में बिठाकर 01 लाख रुपये लूट लिये जाने के सम्बन्ध मे मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया था । पुलिस टीम द्वारा की गयी गहन पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उपरोक्त लूट की घटना कारित करने में वह और उसके एक दोस्त समेत कुल 04 व्यक्ति सम्मिलित थे जिनके द्वारा घटना कारित करने के पश्चात लूट की रकम बराबर हिस्सों में बांट ली गयी थी । पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम...

उर्से आला हजरत से लौटते समय गाड़ी पलटी, पत्रकार के पिता व भाई गंभीर घायल

चित्र
बदायूँ जनमत । उर्से आला हजरत में शिरकत कर घर लौट रहे गाड़ी पलटने से पत्रकार के भाई, पिता व अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया । जानकारी के अनुसार कस्बा सैदपुर निवासी पत्रकार शाहिद हुसैन नूरी का भाई अब्दुल वाहिद हुसैन अपने कॉलेज की गाड़ी लेकर उर्से रिज़वी में शामिल होने को बरेली गये थे । साथ में उनके पिता जाहिद हुसैन उर्फ बड़े भाई व अन्य लोग भी थे । उर्स से लौटते वक्त थाना वजीरगंज के सोई सिलहरी के पास बाइक को बचाते समय गाड़ी रोड किनारे पलट गई । जिससे अब्दुल वाहिद हुसैन और उनके पिता जाहिद हुसैन उर्फ बड़े भाई, सरताज आदि के गंभीर चोटे आईं । आस पास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया । वहीं घटना की सूचना परिजनों को दी । पत्रकार शाहिद हुसैन ने बताया कि समय से उचित उपचार मिलने से सबकी हालत में सुधार है । हादसे के बाद घायल अवस्था में पत्रकार के पिता : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

महाराष्ट्र चुनाव में सपा की दो सीटों पर जीत, अबु आज़मी और रईस शेख़ के सिर सजा जीत का सेहरा

चित्र
मुंबई जनमत । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को दो सीटों पर जीत हासिल हो गई है। मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर पार्टी के दिग्गज नेता अबु आज़मी ने जीत दर्ज की है तो भिवंडी ईस्ट से रईस शेख ने जीत का परचम लहराया है। मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर राज्यसभा सदस्य रह चुके अबु आजमी का मुकाबला शिवसेना के विट्ठल गोविंद लोकरे से था। जहां अबु आज़मी ने उन्हें तकरीबन 30 हज़ार वोटों से करारी शिकस्त दी है। इससे पहले 2014 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार अबु आजमी ने शिवसेना के सुरेश के. पाटिल 9937 वोटों से हराया था। अबु आजमी को कुल 41,719 वोट मिले थे जबकि सुरेश के. पाटिल को कुल 31,782 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के ए. यूसुफ को 27 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। वहीं भिवंडी ईस्ट से रईस शेख का मुकाबला शिवसेना के रुपेश लक्ष्मण म्हात्रे और कांग्रेस के संतोष मंजय्या शेट्टी से था। जहां रईस शेख ने कांग्रेस और शिवसेना को मात देते हुए विजय पताका लहराया। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। एग्जिट पोल में यहां बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार दोबारा सत्ता पर ...

आला हज़रत अपने वक़्त के बहुत बड़े मुफ्ती युग परिवर्तक, समाज सुधारक थे : मुफ्ती साजिद हसनी

चित्र
बरेली जनमत । बरेली हज सेवा समिति व अहले सुन्नत रिसर्च सेंटर के बैनर तले जश्ने इमाम अहमद रजा का आयोजन किया गया । जिसकी सरपरस्ती हाजी अताउर्रहमान पूर्वमंत्री अध्यक्ष बरेली हज सेवा समिति व अध्यक्षता इस्लामिक स्कालर मुफ्ती साजिद हसनी कादरी ने की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बरेली हज सेवा समिति के सन्सथापक पम्मी खान वारसी रहे व विशिष्ट अतिथि आल इण्डिया मुस्लिम कौंसिल के राष्ट्रीय महासचिव रिज़वान बरकाती रहे । बरेली हज सेवा समिति व अहले सुन्नत रिसर्च सेन्टर के बैनर तले आयोजित जश्ने इमाम अहमद रजा में बोलते हुए मुस्लिम स्कालर मुफ्ती साजिद हसनी कादरी ने आला हजरत की जीवनी को विस्तार से बताते हुए कहा कि आला हजरत सुन्नियत के इमाम है। उन्होंने 58 भाषाओं का ज्ञान हासिल किया तथा 1000 से ज्यादा किताबें हर भाषा में लिखीं। मुफ्ती साजिद हसनी ने कहा कि इमाम अहमद रज़ा खान फाज़िले बरेली का जन्म 10 शव्वाल 1272  हिजरी मुताबिक १४ जून १८५६ को बरेली में हुआ। आपके पूर्वज कंधार के पठान थे जो मुग़लों के समय में हिंदुस्तान आये थें। इमाम अहमद रज़ा खान फाज़िले बरेली के मानने वाले इन्हें आलाहजरत के नाम...

रामपुर उपचुनाव 2019 : आजम खां की पत्नी तजीन फातिमा 7578 वोटों से जीतीं

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । जिस सीट से आजम खां 9 बार विधायक रहे उस सीट पर इस उपचुनाव में उनकी पत्नी तजीन फातिमा ने 7578 वोटों से जीत हासिल की है । तजीन फातिमा को कुल 78815 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के भारत भूषण को 71243 वोट मिले। किस राउंड में किसे कितने वोट मिले.... पहला राउंड डॉ. तजीन फातम (सपा) - 2986 वोट भारत भूषण (भाजपा) - 1392 वोट अरशद अली गुड्डू (कांग्रेस) - 160 वोट ज़ुबैर मसूद खान (बसपा) - 61 वोट दूसरा राउंड डॉ. तजीन फातम (सपा) - 6364 वोट भारत भूषण (भाजपा) - 2749 वोट अरशद अली गुड्डू (कांग्रेस) - 402 वोट ज़ुबैर मसूद खान (बसपा) - 113 वोट तीसरा राउंड डॉ. तजीन फातम (सपा) - 10143 वोट भारत भूषण (भाजपा) - 4316 वोट अरशद अली गुड्डू (कांग्रेस) - 630 वोट ज़ुबैर मसूद खान (बसपा) - 147 वोट चौथा राउंड डॉ. तजीन फातम (सपा) - 13437 वोट भारत भूषण (भाजपा) - 5802 वोट अरशद अली गुड्डू (कांग्रेस) - 855 वोट ज़ुबैर मसूद खान (बसपा) - 214 वोट पांचवां राउंड डॉ. तजीन फातम (सपा) - 16017 वोट भारत भूषण (भाजपा) - 7387 वोट अरशद अली गुड्डू (कांग्रेस) - 1005 वोट ज़ुबैर मसूद खान (बसपा)...

बदायूँ क्लब के दीवाली उत्सव में नरेश चन्द्र बने लकपति, अमित और रुपम की जोड़ी नम्बर वन

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूँ क्लब द्वारा बीती रात देर तक चले दीवाली उत्सव आयोजित किया गया जिसमें दिल्ली से आये कलाकारों के साथ क्लब सदस्यों व महिलाओं ने डान्डिया डान्स और फूलों की होली खेली । आयोजन में फिल्म सोनम गुप्ता बेबफा है के निर्देषक सौरभ त्यागी एवं फिल्म के कलाकार बजरंगी भाईजान फेम सुप्रसिद्ध चरित्र अभिनेता अतुल श्रीवास्तव अंत तक उपस्थित रहे । दोनों का क्लब की ओर से सम्मान किया गया । रंगीन आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । क्लब सदस्यों के लिए आयोजित कौन बनेगा लकपति लकी ड्रा में नरेश चन्द्र शंखधार विजेता बन लकपति चुने गये, द्वितीय पुरस्कार भुवनेष माहेष्वरी व तृतीय पुरस्कार अखिलेश सिंह को प्राप्त हुआ । वहीं शादीशुदा सदस्यों के लिए आयोजित जोड़ी नं. वन में डॉ. अमित एवं रुपम अमित की जोड़ी नं. वन जोड़ी चुनी गई, नितिन अग्रवाल व रुचि की जोड़ी द्वितीय रही। जोडियों ने जहां स्टेज पर कैटवाक भी किया वहीं प्रश्नों का जबाब दिया। निर्णायक उसहैत के पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता ने निर्णय दिया। समयबद्धता का पुरस्कार परविन्दर सिंह दुआ को मिला। इससे पूर्व विक्की सुनेजा व कलाकारों ने मंच पर गणेश वन्दन...

अवैध पनीर निर्माण व मिल्क क्रीम की फैक्ट्री समेत दो गिरफ्तार, 400 किग्रा क्रीम व 250 किग्रा पनीर बरामद

चित्र
बदायूँ जनमत । बीती रात्रि मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेदप्रकाश सिंह मय टीम की सूचना पर थाना मूसाझाग पुलिस व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा फैक्ट्री पनीर निर्माण व मिल्क क्रीम ग्राम मौसमपुर पर दबिश दी गयी तो फैक्ट्री मालिक महबूब पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम मौसमपुर थाना मूसाझाग मौके पर नही मिला । फैक्ट्री मे 400 किग्रा मिल्क क्रीम व 05 क्रेट पनीर वजन लगभग 250 किग्रा व 06 भट्टिया मौके पर मौजूद मिले । फैक्ट्री पर कार्यरत कर्मचारी इलियास, भूरे से फैक्ट्री चलाने के कागजात तलब किये गये तो कागजात नही दिखा पाये । फैक्ट्री अवैध रूप से चलते हुये पायी गयी । फैक्ट्री पर कार्यरत कर्मचारी 1. इलियास पुत्र शब्बीर 2. भूरे पुत्र फसीउद्दीन निवासीगण ग्राम मौसमपुर थाना मूसाझाग को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से माल का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा अलग से लिया गया तथा शेष माल मौके पर नष्ट किया गया । मौके से माल पिकअप मे बाहर जा रहा था । पिकअप नं0 UP-24T4764 के कागजात तलब किये नही पाये गये । पिकअप को मौके पर सीज किया गया । खाद्य सुरक्षा अधिकारी  की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया । था...

अखिलेश संग फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर चिड़े शेरवानी, बोले : हम काँग्रेसी हैं और रहेंगे

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के इस्लामिया इंटर कॉलेज के सामने स्थित अपने निवास पर एक दिवसीय दौरे पर आये पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपने फोटो को लेकर सफाई दी । कुछ दिनों से सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ सलीम शेरवानी व अन्य नेताओं के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं । जिसको लेकर सलीम शेरवानी चिड़ से गये और सफाई देते हुए कहा कि कुछ लोग हमें बदनाम कर रहें अखिलेश यादव से हमने शिष्टाचार मुलाक़ात की थी । इस सफाई के बावजूद फोटो में दिख रहे अन्य स्थानीय नेताओं को लेकर उनकी सफाई बेदम सी लगी ।  लखनऊं में अखिलेश यादव से मुलाकात करते हुए सलीम शेरवानी व अन्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवानी ने कहा कि आज हमारा फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल कर मेरे विरोधियों ने ये कहा कि में सपा में जा रहा हूँ ये महज एक अफवाह है । मेरा परिवार सिर्फ और सिर्फ बदायूँ की आवाम है और मैने जब भी कोई फैसला लिया तो पहले अपने बदायूँ के परिवार से सलाह मशविरा लिया है । हम सब कांग्रेसी है और कांग्रेसी रहेंगे । उन्होंने कहा कि आ...

धरने पर बैठी रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सामाजिक संगठनों ने निकाली न्याय यात्रा

चित्र
बदायूँ जनमत । दलितों के साथ आज भी अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं जनपद के थाना हजरतपुर के एक गांव में दलित महिला के साथ 14 अगस्त 2019 को बन्धक बनाकर पूरी रात रेप किया जाता है । महिला अपनी रिपोर्ट लिखाने अपने पति के साथ पुलिस के पास जाती है, उसे वहां से भगा दिया जाता है । लगभग 10 दिन बीत जाने के बाद महिला का मेडिकल कराया जाता है और रिपोर्ट दर्ज की जाती है । घटना को दो माह से ज्यादा वक्त बीत चुका है । पुलिस ने आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं की है । इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगना तय हो जाता है । पीड़ित महिला बीते 7 दिनों से अपने पति और तीन छोटे बच्चों के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी और न्याय पाने के लिए मालवीय आवास पर धरना दे रही है । बताया जा रहा है पुलिस द्वारा केस की विवेचना सीओ सहसवान द्वारा की जा रही है । अब उस पीड़ित महिला के लिए न्याय दिलाने के लिए कई सामाजिक संगठन सामने आए और महिला को न्याय दिये जाने की मांग की है । आज कई सामाजिक संगठनों द्वारा पीड़ित महिला के समर्थन में न्याय यात्रा निकाली गई । जिसमें आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई । न्याय यात...

सूरत में शाह सकलैन अकेडमी की पहल : 17 जोड़ों की शादी कराई, मुंबई में 5 जनवरी को होगा आयोजन

चित्र
सूरत जनमत । उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मुंबई के बाद अब गुजरात में भी शाह सकलैन अकेडमी अॉफ इण्डिया ने इज्तिमाई निकाह का आयोजन कराया । अकेडमी की जानिब से कौमो मिल्लत के लिए कराये जा रहे ऐसे कार्यक्रम एक नज़ीर बनते जा रहे हैं । साथ ही अकेडमी अपनी जड़ों को मजबूत करती हुई तेजी से देश भर में अपने पैर पसारती जा रही है । इससे मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर दौड़ती दिख रही है । हज़रत शाह सकलैन अकेडमी सूरत (गुजरात) के अध्यक्ष जनाब खालिद सकलैनी की मेहनत से पहली बार यहाँ इज्तिमाई निकाह का आयोजन हुआ । कार्यक्रम हज़रत शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर की सरपरस्ती में हुआ । इसका आग़ाज तिलावते कुराने मज़ीद से हुआ । इसके बाद नातो मनकबत का दौर चला । उलेमाओं ने अपनी तकरीर में एक दूसरे से मुहब्बत करने और नेक व सच्चे रास्ते पर चलने की अपील की । इसके बाद यहाँ 17 जोड़ों को शादी के बंधन में बांधा गया । जिनका निकाह मौलाना खैरूल हसन और मौलाना पीर बख्श ने पढ़ाया । निकाह के बाद फात्हाख्वानी हुई, सकलैन मियां हुजूर ने मुल्क और कौम की सलामती व शादी करने वाले जोड़ों के हक़ में दुआ की । बता दें कि आगामी 5 जनवरी को मुंबई ...

रामपुर उप-चुनाव : आजम खां के घर के पास पकड़े गये फर्जी बूथ एजेंट

चित्र
रामपुर जनमत । उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों के उप चुनाव में सोमवार को मतदान जारी है। इसी क्रम में रामपुर सदर पर उपचुनाव के दौरान सपा सांसद आजम खान के घर के पास फर्जी बूथ एजेंट पकड़े गए है। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । रामपुर के जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने आईएएनएस को बताया कि अब तक जो जानकारी मिली है एक निर्दलीय उम्मीदवार जावेद के सारे मतदान एजेंट फर्जी हैं। इनमें से 20 एजेंट को गिरफ्तार किया गया है, जो निर्दलीय उम्मीदवार जावेद के लिए बनाए गए थे। इनका जावेद से कोई लेना देना नहीं है। यह समाजवादी पार्टी के ही कार्यकर्ता हैं। ऐसा ही एक कांग्रेस प्रत्याशी का एजेंट पकड़ा गया है, जो निर्दलीय उम्मीदवार के नाम से एजेंट बनाया गया था। डीएम का कहना है इन सभी से पूछताछ की जा रही है। वोटरों को बहकाने के कारण जावेद को भी हिरासत में लेकर पूछताछ जा रही है । उन्होंने कहा कि इसके अलावा तीन डीएलओ भी गिरफ्तार किए गए हैं । उनके नाम सीमा राठौड़, ताजिया और मुमताज हैं। ये हादी जुनियर हाईस्कूल के मतदान केंद्र में ड्यूटी कर रहे थे, जहां ये सरकारी पर्ची बांटने के बजाए कच्ची पचीर् ब...

कमलेश तिवारी हत्याकांड: सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी पर प्रदेश में 14 के खिलाफ केस

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । सोशल मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिक सद्भाव भंग करने की कोशिश करने वाले 14 लोगों को चिह्नित कर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। लखनऊ में सबसे अधिक चार मुकदमे, प्रयागराज और औरैया में 2-2 मुकदमे, हरदोई, अम्बेडकरनगर, प्रतापगढ़, देवरिया, सहारनपुर और हमीरपुर में एक-एक मुकदमे दर्ज किए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय स्तर से फेसबुक और ट्विटर के 67 अकाउंट को ब्लॉक कराने के लिए रिपोर्ट भेजी गई है। एडीजी कानून व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री ने बताया कि कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद से सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पुलिस महानिदेशक मुख्यालय के सोशल मीडिया सेल की मॉनिटरिंग के माध्यम से 14 एफआईआर दर्ज कराई गई है । रासुका के तहत भी हो सकती है कार्रवाई... पीवी रामाशास्त्री ने बताया कि ऐसे लोग जो सोशल मीडिया पर सुनियोजित रूप से नफरत फैलाने वाले पोस्ट कर रहे हैं उन्हें अलग से चिह्नित किया जा रहा है और उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साक्ष्यों के आधार पर रासुका के तहत भी कार्रवाई करने पर भी विचार किया जाएगा ।

सपा से छिन गई जिला पंचायत की कुर्सी, अब प्रीति सागर होंगी अध्यक्ष

चित्र
बदायूँ जनमत । सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चंद्रा के विरुद्ध आज अविश्वास प्रस्ताव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ । जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान किया गया । बता दें कि जनपद में कुल 51 जिला पंचायत सदस्य हैं, जिसमें से 45 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए अपने मत का प्रयोग किया । पीठासीन अधिकारी के समक्ष केवल 36 जिला पंचायत सदस्यों ने ही मताधिकार का प्रयोग किया वहीं 9 सदस्यों ने अपने मत नहीं डालें । मतदान के बाद मतगणना होने पर सभी 36 मत वैध पाए गए। सभी मत भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदार प्रीति सागर के पक्ष में थे । मतगणना समाप्ति के बाद पीठासीन अधिकारी ने कहा कि यह कार्रवाई जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी जाएगी एवं डीएम के माध्यम शासन को अवगत करा दिया जाएगा । मतदान के बाद जिला पंचायत परिसर में बैठे हुए भाजपा विधायक व नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सागर : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

बॉडी वर्धक पाउडर खाने से नदीम की मौत पर जमात ए सलमानी ने किया रोष प्रकट, कार्रवाई की मांग

चित्र
बदायूँ जनमत । ऑल इंडिया जमात ए सलमानी ने आज उझानी थाना क्षेत्र गाव वसोमा में नदीम सलमानी की मौत पर रोष प्रकट किया । जिला अध्यक्ष मुख्तार सलमानी ने कहा कि बॉडी बनाने के पाउडर के खाने से मौत होने पर तमाम नौजवानों में रोष व्याप्त है । नदीम सलमानी की चाहत थी देश की सेवा करे और देश के काम आए । ऐसे होनहार नौजवान की अचानक मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है । उन्होंने उस जिम वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाने की मांग की, और कहा यहाँ नौजवानों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । कमीशन खोरी के चक्कर में जहर खिलाया जा रहा है । स्वास्थ्य विभाग को इस पर ध्यान देना होगा । सरकार को इस पर कड़ी कार्यवाही करनी होगी । साथ ही जितने भी जिम अवैध चल रहे हैं उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए । इस मौके पर जिला महासचिव जाहिद सलमानी, साकिर सलमानी, अब्दुल कदीर सलमानी, सितारउद्दीन सलमानी, आरजू सलमानी, सलीम सलमानी, रईस, अब्दुल नईम सलमानी, सलमानी छुट्टन सलमानी, नाजिर सलमानी, अक्कन सलमानी आदि लोग मौजूद रहे । मृतक नदीम सलमानी के आवास पर पहुँचें जमात ए सलमानी के पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

पीडब्ल्यूडी चौराहे पर वैन की टक्कर से युवक की मौत

चित्र
बदायूँ जनमत । सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी चौराहे पर वैन ने अंडे के ठेले में जोरदार टक्कर मार दी । जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई । शनिवार की देर रात पीडब्ल्यूडी चौराहे पर हर रोज की तरह ठेले खोमचे लगे हुए थे । जहां अंडे के ठेले पर मृतक नितिन (32) पुत्र सत्येंद्र सिंह निवासी डीएम रोड गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसके बाद वहां खड़े लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन घायल  नितिन की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बरेली रेफर कर दिया जिसकी बरेली ले जाते समय मौत हो गई सूत्रों का कहना है कार को चला रहा था । नाबालिग राहुल (16) पुत्र पूरनचंद्र गुप्ता निवासी डीएम रोड का ही था, पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।  संवाददाता विकास आर्य

बदायूं : फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग से मची अफरा तफरी, डीएम एसएसपी मौके पर

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के छह सड़का स्थित शमा फर्नीचर हाउस की दुकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड मौके पर । आग बुझाने में लगे लोग, फायर ब्रिगेड नही कर रही काम, डीएम एसएसपी मौके पर । काफी मशक्कत के बावजूद आग पर नहीं हुआ काबू । सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे डीएम और एसएसपी : जनमत एक्सप्रेस । फेसबुक पर वीडियो देखें और हमारा पेज लाइक करें... https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=852657978482637&id=142143022867473

चैहेल्लुम के मौके पर निकला जुलूसे हुसैन, जिक्रे करबला और फात्हाख्वानी का दौर चला

चित्र
उसहैत जनमत । शहीदाने करबला के चैहेल्लुम के मौके पर कस्बे में जुलूसे हुसैन निकाला । घर घर जिक्रे करबला और फात्हाख्वानी का दौर चला । पंजतन पाक और करबला बालों से मुहब्बत रखने वाले हजारों मुसलमानों ने जुलूस में शिरकत की और या हुसैन की सदाओं को बुलंद किया । जुलूसे हुसैन सुन्नी हुसैनी कमेटी की देखरेख में अकीदत के साथ निकाला गया । शनिवार की रात और रविवार दोपहर बाद जुलूस निकला । जुलूस कस्बे के बड़े इमामबाड़े से शुरू होकर हुसैनी गली होता हुआ छोटे इमामबाड़े पर पहुंचा वहाँ से बस स्टैंड होता हुआ मोहल्ला पश्चिम भूरे अंसारी के मकान तक फिर मोहल्ला रेवा नगर होता हुआ ककराला चौराहा और नखासा चौराहे पर पहुंचा । वापस बड़े इमामबाड़े पर जुलूस का समापन हुआ । जुलूस में हशमत अली खलीफा के नेतृत्व में हुसैनी अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहा । इसके बाद लोगों ने अपने अपने घरों पर जिक्रे इमाम हुसैन किया और फात्हाख्वानी कराई । इस मौके पर सैय्यद परवेज अली, पूर्व सभासद नत्थू खाँ, शाहनवाज़ हुसैन, तालिब अली, सैय्यद शाहिद अली, चाँद मियाँ, शिफा हुसैन, असगर अली आदि का विशेष सहयोग रहा । चैहेल्लुम के मौके पर जुलूस ए हुसैन ...

बदायूं : रामलीला महोत्सव में युवा मंच संगठन ने कराया कवि सम्मेलन

चित्र
बदायूँ जनमत । रामलीला महोत्सव में उज्जव वशिष्ठ के संचालन में युवा मंच संगठन द्वारा सृजित अखिल भारतीय अद्भुत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि विपिन अग्रवाल और विशिष्ठ अतिथि अरविंद कांत, हरिकृष्ण वर्मा, विशेष अतिथि सीमा राठौर व यू०के०वैश्य एड रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश गुप्ता बंटी ने की । मुख्य अतिथि विपिन अग्रवाल, दिनेश गुप्ता बंटी के साथ सुशील मौर्य एवं दिलीप जोशी ने सरस्वती‌ माँ के समक्ष दीप‌ प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित किये । कार्यक्रम का‌ शुभारंभ शुभम वशिष्ठ एवं पवन शंखधार ने सरस्वती वन्दना से किया गया । आमंत्रित कवियों को ध्रुव देव गुप्ता ने इन पंक्तियों के साथ मंच पर बुलाया दिल सागर जैसा रखिये सहाब, नदियां खुद मिलने आएंगी । बिल्सी से आये वरिष्ठ कवि नरेन्द्र गरल ने पढ़ा धरा धंसती‌ हुयी सीता‌ पुकारे, इसी‌ दिन को धनुष तोड़ा गया‌ है। कमलकान्त तिवारी ने पढ़ा- कह दो भारत की संसद से और सियासतदारों से, जंग नहीं जीती जाती है जंग लगे हथियारों से । संभल से आये त्यागी अशोक‌ कृष्णम् ने पढ़ा जब अंधेरे भी सर को उठाने लगे, वो स्वयं जल उठा और‌ किरन‌ हो गया...

उसहैत में रामलीला महोत्सव के दौरान निकली भगवान राम की बारात

चित्र
बदायूँ जनमत । उसहैत कस्बे में चल रहा रामलीला महोत्सव के दौरान भगवान राम की राम बारात निकाली गई । रामबारात मे विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही । रामबारात रामलीला मैदान से शुरू होकर घासमंडी, मुख्य बाजार, बाबा कालसेन मंदिर, महर्षि वाल्मीकि मंदिर, शाक्य बस्ती, कटरासादतगंज तिराहा, नखासा होती हुई रामलीला मैदान पहुंच कर विसर्जित हुई । रामबारात मे काली अखाड़ा, ब्रज मंडल झांकी तथा घोडों का डांस आकर्षण का केंद्र रहा । पूरे नगर में घूमी रामबारात की सुरक्षा के लिए इंस्पेक्टर स्थानीय पुलिस के अलावा बाहरी थानों के महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहे । रामबारात का जगह जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया । उसहैत में रामबारात के दौरान निकली शोभायात्रा : जनमत एक्सप्रेस ।

बदायूं : मिट्टी की ढांग गिरने से दो महिलाओं की मौत, हंगामा

चित्र
बदायूँ जनमत । दीपावली के त्योहार पर घर लीपने के लिए पीली मिट्टी लेने गई तीन महिलाएं ढांग गिरने से उसके नीचे दब गई । जब तक ग्रामीण मिट्टी हटाकर महिलाओं को निकाल पाते उससे पहले दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया । एक को गंभीर हालत में सीएचसी पर भर्ती कराया गया है । वजीरगंज थाना क्षेत्र के उरौना गांव निवासी ज्ञान देवी 45 वर्ष पति जनकी प्रसाद, सुनीता 30 वर्ष पति पीतांबर, रीता 28 वर्ष पति देवीदास के साथ पास ही मिट्टी खोदने गईं थी । टीले के नीचे बैठकर तीनों महिलाएं मिट्टी खोद रहीं थीं तभी ढांग भरभराकर नीचे आ गिरी। जिससे तीनों महिलाएं उसमें दब गई। मिटटी की ढांग गिरने की जानकारी होते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों ही महिलाओं को मशक्कत के बाद बाहर निकाला। तब तक ज्ञानादेवी व सुनीता की मौत हो चुकी थी। रीता को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही एसडीएम बिसौली सीपी सरोज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई । घटनास्थल पर पहुँचें एसडीएम व अन्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

सफलता : वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड, 14 दो-पहिया वाहन समेत एक अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । बीती रात्रि में प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम व थानाध्यक्ष कादरचौक विशाल प्रताप चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त विजय उर्फ बृजेश पुत्र वीरवल निवासी धनूपुरा थाना कादरचौक को गिरफ्तार किया गया । अभि0 विजय की निशांदेही पर चोरी की 12 मोटरसाइकिल, 01 स्कूटर (टीवीएस ज्यूपिटर) व 01 मोटर साइकिल का फ्रेम, चेसिस व इंजन बरामद किया गया । बरामद इंजन व चैसिस के सम्बन्ध मे अभियुक्त ने बताया कि श्रावण माह मे कांवङ के दौरान हम चारों ने मिलकर यह मोटर साइकिल चोरी की थी जिसका अन्य सामान काटकर बेच दिया था इंजन तथा चैसिस नहीं बेच पाये थे जो बरामद कर लिया है। उक्त सम्बन्ध में थाना  स्थानीय पर मु0अ0सं0 177/19 धारा 379/411 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत है । अभियुक्त विजय के तीनो साथी भागने मे सफल हुए । गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि वे वाहन चोरी कर उन्हे काटकर या अन्य तरीके से बेच देते है । जो पैसा मिलता है उसे आपस में बांट लेते है । फरार अभियुक्तगण का विवरण- 1. रोशन पुत्र रामनिवास, 02.आनन्द पुत्र रामप्रसाद नि0गण धनूपुरा थाना कादरचौक तथा 03. कालिय...

बदायूँ गौरव क्लब के सचिव ने नवागत जिलाधिकारी को किया सम्मानित

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूँ गौरव क्लब की टीम ने नवागत जिलाधिकारी कुमार प्रशांत से मुलाक़ात कर जनपद के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यों से संबंधित कार्यक्रमों की चर्चा की । बदायूँ गौरव क्लब के सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा, सह सचिव दयाराम वेदपथी, करुणेश राठौड़, कौशल राठौड़ ने जिलाधिकारी कुमार प्रशांत को जनपद में जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में फूलमालाएं पहनाकर व शॉल उड़ाकर और प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया । बदायूँ गौरव क्लब के सचिव अमन मयंक शर्मा ने कहा कि जनपद के युवाओं को युवा जिलाधिकारी कुमार प्रशांत से बहुत आशाएं हैं । जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बदायूँ गौरव क्लब के प्रत्येक कार्यक्रम में अपना सहयोग एवं मार्गदर्शन देने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर विवेक चंदेल, मितुल यादव, गौरव पाठक, विभांशु दत्त, रितेश उपाध्याय, नवीन सक्सेना, आज़ाद सक्सेना, असरार अहमद ख़ाँ, मुज्तबा हसन निसार, ऋतुराज खुसारिया आदि मौजूद रहे । बदायूं के नवागत जिलाधिकारी को सम्मानित करते हुए क्लब के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

सफलता : एक कैंटर से सात लाख रुपये कीमत की हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । बीती रात्रि में स्वाट टीम व थाना मुजरिया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुजरिया चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान सहसवान की तरफ से आती हुई कैन्टर गाडी नं0 UP30T 2394 से 89 पेटी (कुल 4272 क्वार्टर) हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब IMPERIAL BLUE (कीमत लगभग 07 लाख रुपये) बरामद करते हुए चालक श्यामू रावत पुत्र नन्द किशोर निवासी भक्तिखेडा थाना सरोजनी नगर जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्त द्वारा अवैध शराब से भरा कैन्टर पानीपत से बिहार ले जाया जा रहा था । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 123/19 धारा 60/62 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया । थाना मुजरिया पुलिस की गिरफ्त में शराब और कैंटर : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

अज्ञात बदमाशों ने पिकअप सवार के गोली मारी, मौत

चित्र
बदायूँ जनमत । अज्ञात बदमाशों ने पिकअप सवार युवक की गोली मारकर की हत्या वही युवक की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि पूरा मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र गांव मलखानपुर के पास का है। जहां देरशाम राजेंद्र मौर्य पुत्र पान सिंह की अज्ञात बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है ।  इससे पहले बिसौली कोतवाली क्षेत्र के ही गांव हतसा में एक व्यक्ति की हत्या का प्रयास किया गया। वही मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर पंकज लवानिया मामले की पड़ताल में जुट गए हैं। वही बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए हैं। वही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया ।

नवागत जिलाधिकारी ने दो उपजिलाधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदला

चित्र
बदायूँ जनमत । गुरूवार को नवागत जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने दो उप जिलाधिकारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। सहसवान तहसील के एसडीएम संजय कुमार सिंह को बिल्सी तहसील वहीं बिल्सी से लालबहादुर को सहसवान तहसील भेजा है । तेजतर्रार छवि के एसडीएम संजय कुमार सिंह को सहसवान से अचानक हटाने की वजह ब्रजपाल प्रकरण माना जा रहा है । क्योंकि ब्रजपाल की पत्नी ने मंगलवार को मंडलायुक्त को प्रार्थना पत्र देकर सहसवान एसडीएम को हटाने की मांग की थी । उसके बाद जिलाधिकारी ने एसडीएम संजय कुमार सिंह को बिल्सी व बिल्सी से लालबहादुर को सहसवान भेजा है । बदायूं के नवागत जिलाधिकारी कुमार प्रशांत : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

एसएसपी ने बिना हेलमेट चलने वाले युवकों को हेलमेट वितरण किये, यातायात के प्रति किया जागरूक

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनांक 17.10.2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस लाइन चौराहे पर बिना हेलमेट मोटरसाइकिल सवार लोगों को हेलमेट पहनाकर यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया । उन्होंने कहा कि अधिकतर दुर्घटनाएं तेज गति, अनियंत्रित रफ्तार व यातायात के नियमों का पालन न करने के कारण ही होती हैं । हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने पर दुर्घटना से होने वाले खतरे को कम किया जा सकता है । इस दौरान महिलाओं से करवा-चौथ के अवसर पर अपने पतियों को हेलमेट पहना कर भगवान शिव के समक्ष कसम खिलाई गई कि पति मोटरसाइकिल पर हमेशा हेलमेट पहनकर चलेंगे व पुरुषों को भी उनकी पत्नी के सिर पर हाथ रखवाकर कसम खिलाई गयी कि भविष्य मे वे हमेशा हलमेट पहनकर चलेंगे, जिससे उनको दीर्घायु का असली फल मिलेगा । इस दौरान महिलाओं को अपने पतियों द्वारा भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने का भरोसा दिलाया गया । महोदय द्वारा लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया । दो पहिया वाहनों पर हेलमेट तथा चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाने हेतु जागरूक किया गया तथा वाहन चलाते समय शर...

स्कूल में उर्दू भाषा में प्रार्थना कराने पर निलंबित हुआ शिक्षक, डीएम की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल

चित्र
पीलीभीत जनमत । बीसलपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ग्यासपुर के प्रधानाध्यापक को स्कूल में अल्लामा इकबाल की लिखी हुई उर्दू भाषा की प्रार्थना कराना मंहगा पड़ गया । कुछ शरारती तत्वों ने इसका विरोध किया जिसके चलते डीएम के निर्देश पर बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है । इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी को दोषी पाते हुए जांच के निर्देश दिए हैं । मामला प्रदेश सहित देशभर में फैलने लगा है, जिससे पीलीभीत के डीएम की जमकर फजीहत हो रही है । जानकारी के अनुसार विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी सोमवार को डीएम वैभव श्रीवास्तव से मिलने पहुंचे । इन कट्टरपंथी पदाधिकारियों ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा । इसमें कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय एक ही परिसर में संचालित है, जहां हेडमास्टर फुरकान अली है। ज्ञापन में कहा कि स्कूल में अधिकत्तर छात्र-छात्राएं हिन्दू हैं । इसके बाद भी हेडमास्टर सरकार की ओर से निर्धारित प्रार्थना नहीं कराते हैं । आरोप है कि शिक्षक मदरसें में होनी वाली मजहवी प्रार्थना (लव पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी)  कराते हैं । यह बच्चों ...

बिनावर पुलिस को मिली बडी सफलता : हत्या का आरोपी, 20 हजार का इनामी गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । थानाध्यक्ष बिनावर हरिभान सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 111/19 धारा 302/201 भादवि में वांछित तथा 20,000/-रु0 के इनामिया अभियुक्त ओमपाल पुत्र हरदयाल निवासी सिगरौरा थाना बिनावर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम विजय नगला तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । जानकारी के अनुसार दिनांक 27/28.05.2019 की रात्रि में थाना बिनावर क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिगरौरा में क्लीनिक चलाने वाले राजाराम पुत्र चुन्नी लाल निवासी ग्राम गनेशपुर थाना आंवला जनपद बरेली की ग्राम सिगरौरा व भटौली के मध्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या किये जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 111/19 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । दिनांक 10.10.2019 को पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त का सफल अनावरण करते हुए विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आये अभि0गण 1. वीर सिंह, 2. महावीर सिंह पुत्रगण हरदयाल नि0गण सिगरौरा थाना बिनावर को घटपुरी रेलवे स्टेशन के पास आउटर पर ट्रेन का इंतजार करते हुए गिरफ्तार कर निशांदेही पर आलाकत्ल बरामद किया गया था । गिरफ्तार अभि0गण से की गयी पूछताछ में 02 अन्...

उसहैत को सौगात : कंपिल, फर्रूखाबाद, वेबर तक चलेगी रोडवेज, विधायक ने दिखाई हरी झंडी - देखें वीडियो

चित्र
बदायूँ जनमत । आज बुधवार 16 अक्टूबर उसहैत क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन साबित हुआ । आज क्षेत्रीय विधायक की मांग पर परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक ने जनहित में तत्काल प्रभाव से बदायूं से वेबर वाया म्याऊँ, उसहैत, कम्पिल, फर्रूखाबाद मार्ग पर एक रोडवेज़ बस सेवा संचालित करने के निर्देश दिए । दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने कस्बा उसहैत पहुँचकर स्वास्थ्य सेवा के लिए 108 एम्बुलेंस और रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह रोडवेज बस बदायूं से सुबह 7:30 बजे रवाना होकर 8:15 बजे उसहैत पहुँचेगी । उसहैत से 8:20 बजे कटरा को और कटरा से 8:50 बजे कम्पिल को कम्पिल से 9:20 बजे फर्रूखाबाद को फर्रूखाबाद से 10:50 बजे मोहम्मदाबाद और मोहम्मदाबाद से 11:30 बजे वेबर को रवाना होकर दोपहर 12 बजे वेबर पहुँचेगी । वहाँ से दोपहर एक बजे वापस बदायूं को रवाना होगी जो शाम 4:40 बजे उसहैत और 5:30 बजे बदायूं पहुँचेगी । यह बस सेवा प्रतिदिन चालू रहेगी ।  उधर विधायक राजीव कुमार सिंह ने जल्द उसहैत में राजकीय इंटर कॉलेज खुलवाये जाने का भी आश्वासन दिया । इस मौके पर एआरएम राजेश कुमार, सहायक...

बदायूं : नवागत डीएम कुमार प्रशांत ने बदायूं कोषागार में ग्रहण किया कार्यभार

चित्र
बदायूँ जनमत । लगभग एक बजे नवागत जिलाधिकारी कुमार प्रशांत कोषागार पहुँचे, यहां मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, एसपी आरए डॉ0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट केके अवस्थी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने डीएम का स्वागत किया । मंगलवार को नवागत जिलाधिकारी ने जिला कोषागार पहुँचकर विधिवत चार्ज ग्रहण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में पत्रकारों से प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि वह 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं । उन्होंने बताया कि गृह जनपद लखनऊ है, पढ़ाई कई जगह से की है। उन्होंने बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) आईआईटी कानपुर से किया है। उनकी पहली पोस्टिंग मुख्य विकास अधिकारी के पद पर गोरखपुर में दो वर्ष तक रही । इसके बाद वह जनपद चंदोली और फतेहपुर के जिलाधिकारी के पद पर भी तैनात रहे । अब विशेष सचिव आईसी इलैक्ट्रॉनिक विभाग लखनऊ से बदायूँ जिलाधिकारी के पद पर आए हैं । उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि कानून व्यवस्था ठीक रहे, केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक प्रकार से होता रहे । जनता की शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक समयवद्ध निस्तारण हो । बद...

शकील बदायूँनी स्मृति महोत्सव में हुआ ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूँ गौरव क्लब, शकील बदायूँनी स्मृति क्लब एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के संयुक्त तत्वाधान में नगर पालिका हाल बदायूँ में आयोजित प्रथम शकील बदायूँनी स्मृति महोत्सव में अंतिम दिन में ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजित किया गया । ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि शेखुपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य उर्फ़ पप्पू भैया रहे एवं अध्यक्षता असरार अहमद मुज़्तर व संचालन सुप्रसिद्ध शायर हिलाल बदायूँनी ने किया । कार्यक्रम में कवि व शायरों ने देर रात्रि तक अपने अपने कलाम से बदायूँ की शान शकील बदायूँनी को श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम के अंत मे बदायूँ गौरव महोत्सव एवं शकील बदायूँनी स्मृति क्लब के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर सम्मानित किया । ऑल इंडिया  मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आगाज़ सरस्वती वंदना से षटवदन शंखधार ने एवं नात शरीफ से असरार अहमद मुज़्तर ने किया । इसके बाद लखनऊ से आये हास्य व्यंग्य के प्रसिद्द कवि विपिन मलिहाबादी ने पड़ा कोई खाता न बही है । पत्नी जो भी कहे वो सही है । आमिर बदायूँनी ने कहा तेरी तस्वीर को सामने रख...

नजीब प्रकरण : सामाजिक और छात्र संगठनों ने फिर उठाई आवाज़, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर में जेएनयू छात्र नजीब प्रकरण को लेकर एक बार फिर सामाजिक और छात्र संगठनों ने आवाज़ उठाई है । आज मालवीय आवास गृह पर एसआईओ (SIO) के कार्यकर्ताओं ने नजीब के लिए एक बार फिर शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन मे कई संगठनों की साझेदारी रही इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया । ज्ञापन के ज़रिये से एसआईओ ने नजीब मामले मे हो रही डील को प्रशासन को ज़िम्मेदारी बताया और कहा की नजीब के लिए इस तरीके के विरोध प्रदर्शन हिंदुस्तान मे हर जगह होते रहेंगे । जब तक नजीब को न्याय नहीं मिल जाता तब तक विरोध प्रदर्शन होते रहेंगे । आपको बताते चले कि पिछले दिनों नजीब के भाई को दिल्ली की केजरीवाल सरकार के विधायक अमानतुल्लाह खाँ द्वारा मुआवज़े के बतौर 5 लाख रूपए और दिल्ली के वक़्फ़ विकास निगम मे इंजीनियर की सरकारी नौकरी दी गई है । ज्ञापन देने वालों में मुस्लिम अंसारी, अलीम चौधरी, साहिब ए आलम, तौसीफ, सदाक़त अली, बब्लू शेख, आरिफ खान, डॉ सतीश कुमार, नज़ीरूल हसन, बिलाल खान, चमन आलम आदि लोग मौजूद रहे । नजीब प्रकरण को लेकर प्रदर्शन करते हुए एसआईओ संगठन के पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस । 999766...

बाइक फिसलने से घायल व्यापारी की बरेली में मौत

चित्र
उझानी जनमत । पांच दिन पहले बदायूं रोड पर बाइक फिसलने से घायल व्यापारी अजय कुमार वार्ष्णेय की सोमवार सुबह में बरेली में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनका शव दोपहर बाद घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया । व्यापारी अजय कुमार वार्ष्णेय (52) मोहल्ला साहूकारा के निवासी थे। पांच दिन पहले बदायूं अस्पताल में उनकी पुत्रवधू ने बेटा जन्मा था। वह उसे देखकर घर लौटते समय बाइक फिसल जाने से गंगोरा मोड़ के पास भतीजे सुमित समेत घायल हो गए थे। सुमित को तो कोई खास चोट नहीं आई थी लेकिन अजय लहूलुहान हो गए। घरवालों ने उन्हें बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। सोमवार सुबह करीब सात बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वह नींब करौरी महाराज सेवा समिति और वार्ष्णेय समिति से भी जुड़े रहे थे। दोपहर में उनका शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। शाम को कछला गंगाघाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया ।