अॉल इन्डिया गद्दी यूथ फेडरेशन के मंडल अध्यक्ष बने जाहिद गाजी - Janmat Express
बदायूँ जनमत। ऑल इंडिया गद्दी यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष शमशेर बहादुर ने शहर निवासी जाहिद गाजी को बरेली मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया है। नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष ने जाहिद गाजी ने कहा कि वे संगठन के कार्यों को समाज के हर व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम मे बोलते इन्जीनियर आसिफ गाजी प्रदेश प्रचार मंत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद दिया कहा कि जाहिद गाजी संगठन के लिए और गद्दी समाज के लिए बेहतर कार्य करेंगे। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राशिद निजामी, डा़ शाकिब गाजी जिला मीडिया प्रभारी, आस मोहम्मद गाजी, नवेद गाजी, अनीस गाजी, नफीसर गाजी, सरवर गाजी, साजिद गाजी, ताजीम गाजी, असद गाजी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। फाइल फोटो : नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष जाहिद गाजी : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313