संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रोटरी व इनरव्हील क्लब के बैनर तले छात्र छात्राओं को निशुल्क नज़र के चश्मे वितरित

चित्र
बदायूँ जनमत। बिसौली में रोटरी व इनरव्हील क्लब के बैनर तले 102 स्कूली छात्र छात्राओं को नजर के चश्मे निशुल्क वितरित किए गए। इनमें 58 चश्मे कस्तूरबा प्राथमिक विद्यालय व 44 जीजीआईसी की छात्राओं को प्रदान किए। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा कि क्लब की ओर से सदैव समाजसेवा के कार्य बढ़ चढ़कर किए जाते रहेंगे। इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा रितु अग्रवाल ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में क्लब ने नित नए आयाम प्रस्तुत किए हैं।  इस मौके पर रविप्रकाश अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, अनिल गुप्ता, संदीप रस्तोगी, रितू अग्रवाल, प्रतिभा अग्रवाल, ममता देवी, पूजा शर्मा आदि मौजूद रहे।

अब किसानों ने प्रधानमंत्री से यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस बुलाने की मांग की, SDM को सौंपा ज्ञापन

चित्र
बदायूँ जनमत।  बिसौली में भाकियू के किसानों ने पीएम मोदी के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम ज्योति शर्मा को सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों व छात्र छात्राओं की सकुशल वापसी की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि भारत सरकार भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए समुचित प्रबंध करे। किसानों के अनुसार यूक्रेन की सीमाओं पर भारतीयों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा है। किसानों ने मोदी सरकार से मांग की है कि भारतीयों के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार के लिए कदम उठाए जाएं। ऐसा न होने पर भाकियू तहसील व जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी।  ज्ञापन देने वालों में तहसील अध्यक्ष दिनेश यादव, श्योराज सिंह, हरपाल सिंह, रामचंद्र सिंह, हरद्वारी, रामभजन, राजवीर, रामनिवास आदि किसान प्रमुख रहे। एसडीएम बिसौली को ज्ञापन सौंपते हुए भाकियू नेता : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313  

कुईया से पुरानी ईंटे निकाल रहे व्यक्ति पर भरभराकर गिरी मिट्टी की धांग, रेस्क्यू कर निकाला गया

चित्र
बदायूँ जनमत। जैतपुर निवासी बिहारी लाल पुत्र ख्यालीराम जिसके तीन पुत्र हैं। रविवार शाम घर में यह फैसला लिया गया की उसके खेत में जो पुरानी कुईयाँ है उसकी ईटें निकाल ली जायें। बताया जा रहा है कि बिहारीलाल का समर्सेबिल कनेक्शन मंजूर हो गया था, और वह नए बोरिंग की तैयरी कर रहा था। जिसमें ईटों की जरूरत थी बिहारी के लड़के नहीं चाहते थे कि कुईयाँ में लगी पुरानी ईटें निकाली जायें। लेकिन, बिहारीलाल जिद्द पर अड़े हुए थे कि कुएं की पुरानी ईटों को निकालकर बोरिंग के उपयोग में लायीं जायें। सोमवार को दोपहर लगभग 11 बजे बिहारीलाल और उनके तीन लड़के केदारी, मुन्नालाल, सत्यपाल पुरानी कुईयाँ पर पहुंचे और ईटों को निकालने का प्रत्यन करने लगा। बताया जा रहा है यहाँ खेत पर भी तीनों लड़कों ने कुएं की जर्जर हालत को देखते हुए एक बार फिर अपने पिता बिहारीलाल से मना किया। लेकिन बिहारीलाल नहीं माना और रस्से के सहारे कुएं में उतर गया। उसकी इस जिद्द से दो लड़के नाराज होकर मौके से चले गये। जबकि छोटा पुत्र सत्यपाल वहीं रह गया और उनकी मदद करने लगा। दस मिनट के बाद ही जर्जर कुईयाँ में लगी ईटें भरभराकर बिहारीलाल के ऊपर जा गिरीं।...

पांच वां चरण : 53.98 प्रतिशत वोटिंग के साथ डिप्टी सीएम समेत कई मंत्रियों की किस्मत बंद

चित्र
लखनऊ जनमत। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज 5वें चरण के लिए मतदान खत्म हो चुका है। सुबह 7 बजे से जारी मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया. प्रयागराज, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, बाराबंकी जिले में वोटिंग हुई. इस चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। इन 61 सीटों पर 692 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में जिन बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर है, उनमें यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, योगी सरकार में मंत्री मोती सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की किस्मत दांव पर है। कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना और जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के साथ ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की किस्मत का फैसला होना है।

गंगा में डूबने से राजस्थान के एक श्रद्धालु की मौत, मचा कोहराम

चित्र
बदायूँ जनमत। उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट में स्नान करते समय एक श्रृद्वालु की गंगा में डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से श्रृद्धालु के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा है। कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की दोपहर राजस्थान के भरतपुर थाना लखनपुर क्षेत्र के गांव सेवला निवासी प्रेम सिंह (45) पुत्र बसंतराम अपने गांव व परिजनों के साथ पिकअप द्वारा कछला गंगा भागीरथी तट पर जल भरने आया था। जल भरने के बाद श्रृद्धालु गंगा में स्नान करने लगे। गंगा स्नान करते समय अचानक प्रेम सिंह गहरे पानी में समाता चला गया। प्रेम सिंह के साथ गंगा स्नान कर रहे श्रृद्वालुओं ने डूबते देख शोर मचा दिया।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे प्रेम सिंह के शव को बाहर निकालकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

जमात रज़ा ए मुस्तफा ने पत्र लिखा, भारत सरकार यूक्रेन में फसें छात्रों को जल्द वतन वापसी कराए

चित्र
बरेली जनमत। यूक्रेन में मेडिकल व आई.टी. की पढ़ाई कर रहे देश के हज़ारों छात्र फंसे हैं। उनके परिजन उनकी सुरक्षित घर वापसी के लिए बहुत ज़यादा चिंतित हैं और सरकार से लगातार गुहार लगा रहे हैं। रूस और यूक्रेन के युद्ध को लेकर दरगाह आला हजरत के 105 साल पुराने संगठन जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा ने यूक्रेन से भारतीय छात्रों के जल्द से जल्द रेस्क्यू करने की केंद्र सरकार से लिखित मांग है।  जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने कहा कि भारत सरकार को यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए तेजी से काम करना चाहिए। जिससे वहां फंसे भारतीयों को जल्द से जल्द वतन वापसी में आसानी हो। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में लगभग तीस हज़ार भारतीय फसे होने की खबर है, उनकी की सुरक्षा सर्वोपरि है और कहा कि सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहें एक वीडियो में कुछ भारतीय छात्र यूक्रेन में एक बंकर में छिपे दिख रहे हैं। जहां भारी हमले हो रहे हैं। हम भारत सरकार से यूक्रेन से भारतीय छात्रों के जल्द से जल्द रेस्क्यू करने की अपील करते हैं। जो भारतीय बम हमलों से घायल हो गए हैं उनका उपचार करने हेतु किसी भी सीमावर्ती देश में उनका ...

उसावां ब्लॉक के 49 विद्यालयों में नारी शिक्षा चौपाल और रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनमत। उसावां ब्लाक के 49 उच्च प्राथमिक/संविलियन विद्यालयों की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नारी शिक्षा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें महिला शिक्षिकाओं ने विशेष सहयोग दिया। कार्यक्रम में बोलते हुए खंड शिक्षा अधिकारी रमेश पंकज ने कहा कि नारी बेटी, बहिन, पत्नी और मां के रूप में समाज की सेवा करने का कार्य करती है। जब नारी शिक्षित होगी तो समाज भी शिक्षित और सुसंस्कृत बन जाएगा। ‌उन्होंने कहा कि शिक्षक और शिक्षिकाएं महिलाओं की भागीदारी और भूमिका विद्यालय प्रबंधन समिति में बढ़ाएं तथा बालिकाओं को उनके रुचि के अनुसार प्लेट फार्म प्रदान करने का कार्य करें तभी हमारा उद्देश्य पूरा हो सकेगा।  शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामसेवक वर्मा ने कहा कि हमारी महिला शिक्षिकाओं ने सराहनीय सहयोग करके बालिकाओं में प्रतिभा निखारने का बेहतर प्रयास किया है। वे बधाई की पात्र हैं। कार्यक्रम में एआरपी अरुण कुमार शाक्य, अकबर अली, शिशुपाल सिंह, विजय कौशिक, योगेश कुमार शाक्य, दीपमाला, सविता कुमारी, स्वेता सिंह, अनुजा सिंह आदि की मुख्य भूमिका रही। अंत में प्रतियोगिता के प्रथम पुरस...

बाराबंकी में बोले आबिद - नई सपा की साइकिल का एक पहिया जेल में दूसरा घर में "कैद"

चित्र
बाराबंकी जनमत। फायरब्रांड नेता व पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने ज़िले की 266 कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक मीता गौतम के पक्ष में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। बाराबंकी के लोगों ने एक बड़े काफिले के साथ पूर्वमंत्री आबिद रज़ा का भव्य स्वागत किया। आबिद रज़ा पूरे प्रदेश में अपनी तकरीर के लिए मशहूर हैं। जब बाराबंकी के लोगो को पता चला कि बाराबंकी में आबिद रज़ा आ रहे है तो उन्हें देखने व सुनने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों में आबिद रज़ा की तकरीर सुनने की बेचैनी थी। जब आबिद रज़ा ने तकरीर शुरू की तब लोग उनकी तकरीर सुनकर उत्साहित हो गए। अपनी तकरीर के दौरान आबिद रज़ा ने कहा कि पुरानी सपा में साइकिल के दो पहिए होते थे। एक मुलायम सिंह यादव और दूसरा आज़म खां, नई सपा ने एक पहिए को जेल में कैद कर रखा है और दूसरे को घर में। वहीं नई सपा ने शिवपाल यादव के बेटे को लड़ने के लिए एक सीट तक नहीं दी। यह है नई सपा, उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा, और कहा कि भाजपा का झूठ ही उसे मिटाने वाला है। साथ ही मीता गौतम को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की। बाराबंकी में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व...

यूक्रेन पर रूसी हमले से बढ़ी तीसरे विश्व युद्ध की आशंका, जानिए पहले और दूसरे की वजहें...

चित्र
नई दिल्ली जनमत। यूक्रेन पर रूस के हमले से विनाशकारी युद्ध का संकट मंडराने लगा है। इससे तीसरे विश्व युद्ध की आशंका भी जताई जा रही है। अमेरिका के साथ ही नाटो देशों में तनाव बढ़ा तो इससे कहीं ज्यादा भयावह हालात बन सकते हैं। इससे पहले दो विश्व युद्ध हो चुके हैं। राजकुमार की हत्या से छिड़ा था पहला विश्व युद्ध 28 जून 1914 को ऑस्ट्रिया-हंगरी के सिंहासन के उत्तराधिकारी आर्कड्यूक फ्रांज फर्डिनेंड की बोस्निया में एक सर्बियाई ने गोली मारकर हत्या कर दी। ऑस्ट्रिया ने इस घटना के लिए सर्बिया को जिम्मेदार ठहराया और 48 घंटे में पक्ष रखने को कहा, लेकिन सर्बिया ने इसे नजरअंदाज किया। नाराज ऑस्ट्रिया ने 28 जुलाई 1914 को सर्बिया पर हमला बोल दिया। इसके साथ ही पहले विश्व युद्ध का आगाज हो गया। मित्र देश सर्बिया का साथ देने के लिए रूस भी जंग में उतर गया। एक तरफ जर्मनी, ऑस्ट्रिया, हंगरी, तुर्की और बुल्गारिया शामिल थे तो दूसरी ओर थे-ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, इटली, जापान। 1917 में अमेरिका भी मित्र राष्ट्रों की ओर से युद्ध में शामिल हो गया। 90 लाख ने जान गंवाई.... पहला विश्व युद्ध 28 जुलाई 1914 से 11 नवंबर 1918 तक चला।...

न्यूनतम वेतन पर विद्युत संविदा कर्मियों में रोष, बोले -विभागीय अधिकारी ही हमारा सहयोग नहीं कर रहे

चित्र
बदायूँ जनमत। आज शुक्रवार को विद्युत वितरण खंड बिसौली के अंतर्गत सभी विद्युत उपकेंद्र के आउट सोर्स संविदा कर्मचारी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले खंड कार्यालय बिसौली पर उपस्थित होकर नारेबाजी करने लगे। बताते चलें की विद्युत उपकेंद्रों पर कार्यरत आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों के भरोसे ही बिजली व्यवस्था चल रही है क्योंकि विद्युत उपकेंद्र पर अवर अभियंताओं के अलावा सरकारी स्टाफ कार्यरत नहीं है। ऐसे में संविदा कर्मचारी ही दिन और रात बिजली चलाने का कार्य करते हैं। लेकिन, कार्यदाई संस्था मैसर्स ओरियन सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली संविदा कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं दे रही है और ना ही संविदा कर्मचारियों का EPF ही समय से जमा कर रही है। कर्मचारियों को सुरक्षा किट भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है, और ना ही संविदा कर्मचारियों को यूनिफॉर्म आज तक उपलब्ध कराई गई है। जिसमें विभागीय अधिकारियों की भी मिलीभगत है। जिससे नाराज होकर सभी संविदा कर्मचारी सैकड़ों की संख्या में अपना कार्य छोड़कर खंड कार्यालय पर एकत्रित हुए और नारेबाजी करने लगे। प्रदेश संगठन म...

परिजनों की लापरवाही से नाले में डूबकर हुई मासूम भारती की मौत..??

चित्र
बदायूँ जनमत। गुरुवार को अचानक लापता हुई मासूम की लाश दूसरे दिन शुक्रवार दोपहर घर के पास ही नाले में मिली। जिसको लेकर बच्चों के प्रति परिजनों की लापरवाही उजागर हो रही है। लेकिन, परिजनों का आरोप है कि किसी ने बच्ची की हत्या करके लाश को नाले में फेंका है। जबकि पुलिस यह कयास लगा रही है कि नाले में गिरने से बच्ची की मौत हुई है। सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला नाहर खां सराय निवासी राजेंद्र प्रजापति की तीन साल की बेटी भारती गुरुवार सुबह दरवाजे पर बैठी मूंगफली खा रही थी। इसी दौरान खेलते समय बच्ची लापता हो गई। जिसकी सूचना पर पुलिस हरकत में आई और शोसल मीडिया पर बच्ची का फोटो वायरल कर दिया। इधर शुक्रवार दोपहर मासूम का शव मोहल्ले के ही नाले में उतराता हुआ मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को निकलवाया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं परिजनों का कहना है कि किसी ने उनकी बेटी की हत्या करके नाले में लाश फेंकी है। हालांकि किसी से रंजिश की बात से परिजन इंकार कर रहे हैं। सदर कोतवाल डीएस धामा ने बताया कि मामले की जांच की जा...

देश की तरक्की और उसका भविष्य देश के युवाओं पर टिकी होती है - श्रेया मिश्रा

चित्र
बदायूँ जनमत। राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय शिविर के अंतर्गत शहर के गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में प्रथम एवं द्वितीय इकाई द्वारा कार्यक्रम प्राचार्या डॉ वंदना शर्मा के निर्देशन में हुआ। सर्व प्रथम मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य और देश की तरक्की देश के युवाओं पर टिकी होती है। देश की युवा पीढ़ी अगर गलत रास्ते पर चले जाए तो निश्चित तौर पर देश अंधकार में चला जाता है। डिजिटल इंडिया मिशन के तहत भारत को डिजिटली सक्षम बनाना है। जिसका लक्ष्य है भारत को सुरक्षित और स्थिर डिजिटल बुनियादी ढाँचे का विकास, सरकारी सेवाओं को डिजिटल रूप से वितरित करना और नागरिकों को डिजिटल साक्षरता प्रदान करना। उसके बाद स्वयं सेविकाओं ने अपने क्षेत्र बजरंग नगर एवं सिरसा गांव जाकर महिलाओं को नशा मुक्ति एवं डिजिटल इंडिया मिशन के बारे में बताया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता सिंह ने बच्चों को घरेलू उपाय बताएं जिससे नशे से दूर रहा जा सकता है। कार्यवाहक अधिकारी सोनी मौर्य ने बच्चों को कुछ व्यायाम बताया कि कैसे नशे से...

फ़ैज़ाबाद में लोगों ने कहा - आबिद रज़ा ने हमारी आँखें खोल दीं, अब रुशदी मिंयाँ को भारी वोटों से जितायेंगे

चित्र
जनमत एक्सप्रेस।  अपनी जोशीली तकरीर से पूरे यूपी में अपनी पहचान एक फायरब्रांड नेता के रूप में बनाने वाले पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने फ़ैज़ाबाद ज़िले की 271 रुदौली विधानसभा क्षेत्र के गोपेपुर व चन्द्रामऊ में बसपा प्रत्याशी अब्बास अली ज़ैदी उर्फ रुशदी मिंयाँ के समर्थन में  विशाल जनसभाओ को सम्बोधित किया। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा का रुदौली की सरजमींन पर जगह जगह ज़बरदस्त स्वागत हुआ। रुदौली की जनता आबिद रज़ा को सुनने के लिए बहुत ही उताबली नज़र आई क्योंकि आबिद रज़ा की जोशीली तकरीर पूरे यूपी में छाई हुई है। जैसे ही आबिद रज़ा ने तकरीर शुरू की वैसे ही लोगो ने शेरे आबिद ज़िंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। आबिद रज़ा की तकरीर ने लोगो के दिलों को छू लिया। तकरीर सुनने बाद लोग आबिद रज़ा के फैन हो गए। लोग यह कहते नज़र आये आबिद रज़ा की तकरीर ने हमारी आंखे खोल दी अब हम 27 फरवरी को रुशदी मिंयाँ को भारी वोटों से जिताकर ही दम लेंगे। फैज़ाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्वमंत्री आबिद रज़ा : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

यूपी चुनाव: चौथे चरण में 59.12 फीसदी मतदान, जानें किस जिले में कितनी हुई वोटिंग.?

चित्र
लखनऊ जनमत। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ जिलों की 59 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 59.12 फीसदी वोटिंग हुई। हालांकि, अंतिम आंकड़े आने अभी बाकी है। सबसे ज्यादा 65.54 फीसदी मतदान लखीमपुर खीरी जिले में हुआ। लखनऊ जिले में सबसे कम 55.92 फीसदी मतदान हुआ है। 2017 में इन 59 सीटों पर 62.69 फीसदी वोट पड़े थे।  किस जिले में कितना मतदान......   लखीमपुर जिले में सबसे ज्यादा 65.54 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दूसरे नंबर पर पीलीभीत जिला रहा। यहां के 61.42 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला। तीसरे नंबर पर रायबरेली जिला रहा। यहां के 60.22 फीसदी मतदाता शाम पांच बजे तक वोट डाल चुके थे।  चौथे चरण में शामिल नौ जिलों में से 2017 में सीतापुर जिले में सबसे ज्यादा 68.66 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं, लखनऊ जिले में सबसे कम 58.45 फीसदी वोटिंग हुई थी। जिन 59 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें सीतापुर जिले की महमूदाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 72.41 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं, लखनऊ जिले की लखनऊ कैंट सीट पर सबसे कम 50.89 फीसदी मतदान हुआ था। 

मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि पर आज़ाद विचार गोष्ठी का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनमत। सहसवान के मोहल्ला नवादा स्थित पूर्व जिला पंचायत व सपा के राष्ट्रीय सचिव हाफिज इरफान के आवास पर स्वतंत्रता सेनानी आजाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि (22 फरवरी) के अवसर पर आजाद विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता अलहाज जहीर अहमद अंसारी साहब ने की, संचालन करते हुए हाफिज इरफान ने कहा कि आजाद विचारों के बानी के यौमे वफात पर आजाद विचार गोष्टी रखने का मकसद आजाद विचारों के स्वतंत्रता को बगैर किसी बंधन के पार्टी संगठन जाति धर्म की बाधाओं को दूर करके एक स्वतंत्रता सेनानी को सच्ची श्रद्धांजलि पेश करना है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व समाजसेवी डॉ मुनीर अख्तर ने कहा कि हजरत अब्दुल कलाम आजाद के नक्शे कदम पर चलने और हिंदुस्तान के अंदर हिंदू मुस्लिम एकता को कायम करना और हिंदुस्तान के हर नागरिक को अपना रिश्ता तालीम से जोड़ने और एक ऐसा हिंदुस्तान बनाना जिसका सपना अबुल कलाम आजाद और महात्मा गांधी व हमारे बुजुर्गों ने हिंदुस्तान की आजादी में बहुत अहम किरदार निभाया। मैं इस मौके पर उन सबको ख़िराजे अक़ीदत पेश करता हूं। पूर्व सभासद व प्रसिद्ध शायर युसूफ सहसवानी...

सीतापुर में CISF जवानों से भरी बस पलटी, 17 घायल 7 गंभीर 39 जवान बस थे सवार

चित्र
सीतापुर जनमत। विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में जा रही एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार 17 सीआईएसएफ (केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल) के जवान घायल हो गए। सभी घायल जवानों को सीएचसी हरगांव में भर्ती कराया गया है जहां सभी का उपचार किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक बस में कुल 39 जवान सवार थे जिसमें से 17 जवान घायल हुए है।  घटना हरगांव थाना क्षेत्र के पिपरा इलाके की हैं। यहां लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, शिकोहाबाद से विधानसभा चुनाव की ड्यूटी खत्म कर सीआईएसएफ के 39 जवानों से भरी बस लखीमपुर जनपद में चौथे चरण के मतदान कार्य को कराने के लिए जा रही थी। इसी दौरान सीतापुर लखीमपुर मार्ग पर आज देर शाम ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय बस अनियंत्रित हो गयी और निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास जाकर खाई में पलट गयी। बस पलटने के बाद वहां चीख पुकार मच गयी और स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। 9 जवान सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल 17 जवानों को आनन फानन म...

12 साल के बच्चे ने 4 साल की मासूम से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत। 12 साल के एक लड़के ने 4 साल की मासूम के साथ रेप किया। मासूम बच्ची का पिता फौजी है। इस समय उसकी तैनाती हिमाचल प्रदेश में है। परिवार गांव के घर में ही रहता है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है। मासूम के परिजनों ने बताया, वह लोग मुजरिया थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं। उनके घर के बगल में ही एक परिवार रहता है। बीते रविवार को उनकी 4 वर्षीय मासूम बेटी घर के बाहर खेल रही थी। तभी वहां घर के बगल में रहने वाला एक 12 वर्षीय किशोर पहुंचा। वह मासूम को बहला-फुसला कर अपने घर ले गया। वहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोर के परिजन उस समय घर पर नहीं थे। परिजनों ने बताया, जब मासूम बच्ची घर के बाहर खेलती नहीं मिली तो वह लोग घबरा गए। आस-पास के घरों में उसको ढूंढना शुरू किया। इसी दौरान किशोर के घर से बच्ची के रोने की आवाज आई। आवाज सुनकर जब अंदर गए तो किशोर आपत्तिजनक हालत में था। यह देख वह लोग माजरा समझ गए। परिजनों ने बताया, वह लोग मासूम को लेकर थाने गए और पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।  मामले...

संदिग्ध हालात में पेड़ पर लटका मिला शव, राजमिस्त्री का काम करता था युवक

चित्र
बदायूँ जनमत। संदिग्ध हालात में युवक का शव गांव के श्मसान भूमि के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसकी हत्या करके लाश लटकाई है। क्योंकि युवक से इन लोगों का रविवार रात झगड़ा हुआ था। पुलिस ने फिलहाल शव पोस्टमार्टम को भेजा है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। वारदात उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव सकरी जंगल में हुई। गांव का हुकुम सिंह 40 वर्ष राजमिस्त्री था और रविवार शाम वह काम करके घर लौटा तो हाथ-मुंह धोकर गांव में घूमने निकल गया। वहां गांव के ही कुछ लोगों से उसका झगड़ा हो गया। परिजनों के मुताबिक दूसरे पक्ष के लोग शराब के नशे में धुत थे और बेवजह हुकुम सिंह से उलझ गए थे।

यूपी में तीसरे चरण की 59 सीटों पर मतदान पूर्ण, 61.02 रहा वोटिंग पर्सेंटेज, कई दिग्गजों का भाग्य दांव पर

चित्र
जनमत एक्सप्रेस। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान पूरा हो चुका है। शाम 5 बजे तक 61.02 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। तीसरे चरण में 59 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। मैनपुरी के करहल सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव भी चुनाव मैदान में थे। इसके अलावा शिवपाल यादव, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, सतीश महाना, लुईस खुर्शीद, असीम अरुण और इरफान सोलंकी जैसे दिग्गज उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी इसी चरण में होना है। करहल, कन्नौज, जसवंतनगर, इटावा, फर्रुखाबाद आदि इस चरण की हाई प्रोफाइल सीटें हैं।

युवक की गोली मारकर हत्या, पत्नी बोली- चुनावी रंजिश में किया मर्डर

चित्र
बदायूँ जनमत। सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने अपने दोस्त की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पत्‍नी ने हत्‍या की वजह चुनावी रंजिश बताई है हालांकि पुलिस ने इसे निजी विवाद बताया है। पुलिस के अनुसार घटना शनिवार देर रात की है और मृतक की पत्नी की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक शारिक की पत्नी द्वारा पुलिस में दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार बीती रात उसके शौहर शारिक उर्फ खिल्लू (25) शहर के कबूलपुरा मोहल्ले के निकट छोटे सरकार की दरगाह जाने वाली रोड पर स्थित चौराहे के पास खड़े होकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे, वहां उनका दोस्त खालिद सिद्दीकी भी मौजूद था। शिकायत के अनुसार खालिद सपा समर्थक है जबकि शारिक भाजपा का और इसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी, देखते ही देखते दोनों गाली-गलौच और हाथापाई करने लगे। इसके बाद खालिद ने शारिक के पेट में गोली मार दी।  पुलिस ने बताया कि वहां मौजूद लोग शारिक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बरेली रेफर कर दिया गया, बरेली ले जाते समय रास्ते में शारिक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ...

वरिष्ठ सपा नेता और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का निधन

चित्र
लखनऊ जनमत। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का शनिवार सुबह 11:00 बजे निधन हो गया। अहम हसन 88 साल के थे। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज लखनऊ के लोहिया संस्थान में चल रहा था, जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली। अहमद हसन अखिलेश की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने IPS से रिटायरमेंट के बाद राजनीति में कदम रखा था। कहा जाता है कि मुलायम सिंह यादव उन्हें सपा में लेकर आए थे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'आज हमने एक ईमानदार नेता खोया है। अहमद हसन ने नेताजी मुलायम सिंह यादव के साथ राजनीति शुरू की थी'। सात दिन पहले लोहिया में हुए थे भर्ती बता दें, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्वेदिक संस्थान की क्रिटिकल केयर यूनिट वह भर्ती थे। यहां डॉ. दीपक मालवीय और अन्य डॉक्टरों की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा था। डॉक्टर मालवीय ने बताया, अहमद हसन को फैक्चर होने पर भर्ती कराया गया था। बीते 7 दिन पहले उनको यहां लाया गया था। इलाज के दौरान उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ती गई, जिससे उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में शिफ्ट किया गया। डायलिसिस भी शुक्रवार क...

सराहनीय : ककराला की एक और बेटी का MBBS में चयन

चित्र
बदायूँ जनमत। शिक्षा के क्षेत्र में ककराला का ग्राफ दिनों दिन बड़ता जा रहा है। बीते दिनों ककराला की एक छात्रा का और गांव चांद बराई के एक छात्र का एमबीबीएस में चयन हुआ था। उसके बाद अब ककराला की एक और बेटी का चयन MBBS में हुआ है।  कस्बा ककराला निवासी राग़िब अली खांन जो उत्तराखंड राज्य के ऊधम सिंह नगर के सितारगंज में बेसिक में अध्यापक हैं, उनकी बेटी उरूज़ खान ने नीट परीक्षा में 720 में 600 अंक प्राप्त किये हैं। उरूज़ ने उत्तराखंड के दून मेडिकल कॉलेज में 18807 रैंक लाकर ककराला का नाम रौशन किया है। उनका एमबीबीएस में चयन होने पर उनके परिवारजनों में खुशी की लहर है। फाइल फोटो : उरूज़ खांन : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा का बदायूं में हुआ एक्सीडेंट, बाल बाल बचे

चित्र
बदायूँ जनमत। आईएमसी (इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल) प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान फर्रुखाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे थे। जहां से कांग्रेस के वरिष्ट नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस खुर्शीद चुनाव लड़ रही हैं। उनके विधानसभा क्षेत्र में मौलाना तौक़ीर रज़ा को कई सभाओं को संबोधित करना है। उनके मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि रास्ते में करीब 5 बजे बदायूं के उसहैत और म्याऊं के बीच एक नील गाय तेज रफ्तार से दौड़ती हुई सड़क पर आ गई। वह आईएमसी प्रमुख की कार से टकरा गई। जिससे कार का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया। कार में सवार मौलाना तौकीर रज़ा खान, पार्टी के प्रवक्ता डॉक्टर नफीस खान, कांग्रेस बरेली महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला और कार ड्राइवर सभी सुरक्षित हैं।  प्रवक्ता डॉक्टर नफ़ीस खान ने जनमत एक्सप्रेस को बताया कि मौलाना तौकीर रज़ा खान कुछ देर रुक कर फर्रुखाबाद रवाना हो गए।

ड्यूटी के दौरान हैड कांस्टेबल की बिगड़ी तबियत, मौत

चित्र
बदायूँ जनमत। जिले के पीडब्लयूडी गैस्ट हाउस में तैनात हैड कांस्टेबल 105 श्रीराम यादव पुत्र तेजराम निवासी द्विरया हारन थाना बरथना जनपद इटावा की ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत खराब हो गयी।जिसकी सूचना पर मौके पर पुलिस बल के द्वारा तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उनकों मृत्यु घोषित कर दिया गया। उनके पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक द्वारा पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी।

गंगा स्नान को आए दो सगे भाई डूबे, एक को ग्रामीणों ने बचाया दूसरे की मौत

चित्र
बदायूँ जनमत। उसहैत थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव अटेना गंगा नदी घाट पर स्नान करने आया एक किशोर गंगा नदी में डूब गया। जिसके शव को खासी मशक्कत के बाद देर रात बरामद गया है। वहीं डूबे हुए भाई को बचाने घुसे उसके सगे भाई गौरव को ग्रामीणों ने बचा लिया। पुलिस ने बताया कि शाहजहांपुर के थाना परौर क्षेत्र के गांव नगरिया रासा निवासी समरपाल ठाकुर के दोनों बेटे पूरन सिंह और गौरव सिंह गंगा स्नान करने अटैना घाट पर आये थे। नहाते समय पूरन सिंह (17) डूबने लगा, जिसे बचाने गौरव सिंह भी भागा लेकिन गौरव को तो स्नानार्थियों ने निकाल लिया। वहीं पूरन सिंह डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को लगाया परंतु पांच घंटे की मशक्कत के बाद भी शव बरामद नहीं किया जा सका है। रात करीब 8 बजे शव को गंगा नदी से निकाला गया। जिसके बाद उसहैत पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई। इधर डूबे किशोर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

बप्पी लहरी का निधन, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस कल होगा अंतिम संस्कार

चित्र
मुंबई जनमत। सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी के निधन की खबर सामने आ रही है। मुंबई के अस्पताल में बप्पी लहरी ने अंतिम सांस ली है। 69 साल के बप्पी लहरी के निधन की खबर किसी शॉक की तरह ही है। बीते दिनों ही म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे खूबसूरत सितारा कही जाने वाली लता मंगेशकर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अब बप्पी लहरी को लेकर आ रही यह खबर म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। अस्पताल के निदेशक के मुताबिक बीते एक महीने से बप्पी लहरी का इलाज चल रहा था और सोमवार को ही उन्हें डिस्चार्ज किया गया। डॉक्टर का कहना है कि ओएसए (ऑब्सट्रिक्टिव स्लीप एपनिया) के चलते ही बप्पी लहरी का निधन हुआ है। बप्पी दा के नाम से मशहूर  बप्पी लहरी ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी धुन और गानों से एक अलग तरह का ही राग छेड़ा था।  फैन्स को लगा सदमा....   न्यूज एजेंसी पीटीआई के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बप्पी लहरी के निधन की जानकारी दी गई है। इस खबर को सुनते ही बप्पी लहरी के फैन्स को गहरा सदमा लगा है और लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर उन्हें क्या हुआ था?  

मौला अली का यौमे बिलादत: अल्लाह वालों के ज़िक्र से ईमान को ताज़गी मिलती है - हाफ़िज़ इरफान

चित्र
बदायूँ जनमत।  हज़रत अली रज़ियल्लाहु तआला अन्ह का यौमे विलादत का जश्न बड़ी जोशो खरोश के साथ आज जिले भर में मनाया गया। वहीं सहसवान के मदरसा इस्लामहुल मुस्लेमीन मोहल्ला नवादा में भी इसका आयोजन हुआ। महफ़िल का आगाज़ क़ुरान की तिलावत से हुआ। जिसकी सदारत मदरसा के नाज़िम ए आला हफीज़ो क़ारी अब्दुल हादी साहब ने की। मदरसा के तालिबे इल्म हाशिम रज़ा ने हम्द पेश की। मदरसा के सदर व पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाफिज़ इरफान ने अपनी तक़रीर में हज़रत अली की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए कहा कि आप खातून ए जन्नत हज़रत फ़ातिमा ज़हरा रज़ियल्लाहु तआला अन्हा के शौहर हैं। हज़रत इमाम हसन और हुसैन के वालिद हैं और औलिया अल्लाह के पेशवा हैं। आप शेर ए खुदा हैं, आपकी शुजाअत का आलम ये है कि आपने ख़ैबर के किला को फतह किया था। जो बहुत बड़ी फतह है। अल्लाह के रसूल सल्ललाहु तआला अलैहि वसल्लम ने आपको बाबुल उलूम यानी इल्म का दरवाजा कहा। हज़रत अली इस्लाम के चौथे खलीफा हैं। आपकी विलादत 13 रजब को हुई। आगे कहा कि इसलिए बुजरगाने दीन के यौमे विलादत या यौमे शहादत मनाते हैं कि उनके ज़िक्र से हमारे ईमान को ताज़गी हासिल होती है। महफ़िल के अंत में फातिहा ख्वानी ह...

कासगंज हिरासत में हत्या: दोबारा PM के लिए कब्र से निकाला गया अल्ताफ का शव

चित्र
कासगंज जनमत। शहर के कोतवाली में पुलिस कस्टडी में हुई 21 वर्षीय युवक अल्ताफ की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर आज 15 फरवरी को अल्ताफ के शव को उसकी कब्र से निकाल कर दोबारा पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली एम्स भेजा गया है। अल्ताफ के शव को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच कब्र से बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली एम्स भेजा गया। यह है पूरा मामला- आपको बता दें कि, बीते तीन महीने पहले कासगंज शहर के अहरौली गांव के रहने वाले अल्ताफ नाम के युवक को कतिथ तौर पर एक लड़की को अगवाह करने के मामले में पुलिस द्वारा कोतवाली में पूछताछ के लिए लाया गया था। पुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत हो गई थी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने अल्ताफ की मौत की वजह हवालात में लगी महज दो से तीन फिट की टंकी से फांसी लगाकर आत्महत्या बताई थी। अल्ताफ की मां ने द क्विंट से बात करते हुए उसकी मौत के बारे में कहा था कि "पुलिस के द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया, कोई खबर नहीं दी गई. यहां तक कि जब पत्रकारों के जरिए हमने खबर सुनी तो हमें बच्चे को मिलने भी नहीं दिया गया." अल्ताफ की मौत...

यूपी चुनाव : सपा के एजेंट की गोली मारकर हत्या, फर्जी वोटिंग को लेकर हुआ था विवाद

चित्र
शाहजहांपुर जनमत। जिले के तिलहर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को दूसरे चरण के मतदान के अगले ही दिन चकौरा गांव निवासी समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट 18 वर्षीय सुधीर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस झगड़े में भाजपा समर्थक वीरेंद्र यादव गोली लगने से घायल हो गया जिसे लखनऊ रेफर किया गया है।  दोनों पक्षों में झगड़े ही शुरुआत मतदान के दौरान सोमवार 14 फरवरी को हुई थी। बूथ पर फर्जी वोटिंग को लेकर दोनों राजनीतिक दलों के लोग भिड़ गए थे। आरोप है कि सोमवार रात में भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। मंगलवार सुबह फिर से दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद फायरिंग और पथराव हुआ, जिसमें गोली लगने से सुधीर यादव (18) की मौत हो गई। भाजपा समर्थक वीरेंद्र यादव घायल हो गया। घटना के बाद गांव में काफी तनावपूर्ण स्थिति है जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। घटनास्थल पर सीओ तिलहर मौजूद हैं और गांव को छावनी में बदल दिया गया है। तिलहर विधानसभा में सोमवार को मतगणना के अंतिम चरण में निगोही ब्लाक के कई मतदान केंद्रों पर सपा और भाजपा समर्थकों में विवाद हुए थे। इसी के चलते चकौरा में यह घटना सोमवार शाम क...

चारा घोटाला : एक और केस में लालू यादव दोषी करार, डोरंडा कोषागार में 140 करोड़ का किया था घपला

चित्र
नई दिल्ली। चारा घोटाले से जुड़ी सबसे बड़ी 139.35 करोड़ रुपए अवैध निकासी के मामले में CBI स्‍पेशल कोर्ट का बहुप्रतीक्षित फैसला आखिरकार आज आ गया। CBI स्‍पेशल कोर्ट ने लालू यादव समेत 75 आरोपियों को दोषी करार दिया है। विशेष न्यायाधीश एसके शशि ने मामले में छह महिलाओं समेत 24 आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। दोषी करार दिए जाने के बाद सजा पर बिंदुवार बहस चल रही है। कोर्ट ने 36 आरोपियों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई है। लालू प्रसाद यादव सहित 39 आरोपियों की सजा पर फैसला 21 फरवरी को आएगा। गौरतलब है कि करोड़ों रुपयों के चारा घोटाले से जुड़े पांच में से चार मामलों में लालू यादव को पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है।  कोर्ट का फैसला आते ही बाहर मौजूद राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई। कई नेता और कार्यकर्ता रोने लगे। सुनवाई और फैसला सुनाए जाते समय लालू यादव की बेटी और सांसद मी‍सा भारती उनके साथ मौजूद रहीं। लालू के साथ इस केस के 98 अन्‍य आरोपियों पर आज फैसला आया है। सीबीआई कोर्ट में जज एसके शशि के फैसले को सुनने के लिए लालू यादव उनके ठीक सीधे बैठे हुए थे। कोर्ट की कार्यवाही श...

प्रत्याशियों के साथ आबिद और धर्मेंद्र का नसीब भी EVM में कैद, किसकी होगी जमानत जब्त.??

चित्र
बदायूँ जनमत। यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण भी आज 14 फरवरी को संपन्न हो गया। जिसके चलते प्रत्याशियों का नसीब (भविष्य) ईवीएम में कैद है। कौन बनेगा सिकंदर इसका फैसला आगामी 10 मार्च को होगा।  दस मार्च को बदायूं के दो कद्दावर नेताओं के नसीब का भी फैसला होना है। एक समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और एक पूर्वमंत्री आबिद रज़ा, आबिद रज़ा ने टिकिट न मिलने पर सपा से बगावत कर विरोधी दलों के प्रत्याशियों का खुलकर समर्थन किया था। लोग उन्हें विपक्ष का स्टार प्रचारक भी कहने लगे, बदायूं के अलावा वह बरेली तक विपक्ष के प्रत्याशियों के पक्ष में सभाएं करने गये। बदायूं में भी उन्होंने बसपा के प्रत्याशियों में जान ड़ाल दी और उन्हें जीत की सीमा पर लाकर खड़ा कर दिया।  इतना ही नहीं उन्होंने सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को खुली चुनौती तक दे ड़ाली और, नई सपा का विरोध करने का ऐलान किया था। जिसके चलते धर्मेंद्र यादव ने भी जिले की दो सीटों पर अपनी पूरी ताकत झोंक ड़ाली। उन्होंने कभी अपने चुनाव में इतनी मेहनत और सभाएं नहीं कीं जितनी आबिद रज़ा के विरोध के चलते करनीं पड़ीं। अब ...

पहचान पत्र और आधार कार्ड होने के बावजूद नहीं ड़ाल सके वोट

चित्र
बदायूँ जनमत। दातागंज विधानसभा क्षेत्र में कई बूथों पर मतदाताओं को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा, तो कहीं आधार कार्ड और पहचान पत्र होने के बावजूद मतदाता वोट डालने से महरूम रह गये। जिले भर में अधिकतर जगाहों पर एक समुदाय विशेष के बड़ी संख्या में वोट लिस्ट से गायब होने का भी मामला सामने आया है। जिन वोटरों के 2021 की लिस्ट में वोट हैं उनका 2022 की लिस्ट में नाम न होना भी चर्चा का विषय रहा। इसको लेकर कई जगाहों पर पीटासीन अधिकारियों से बहस हुई तो कोई यूंही वापस लौट गया। पहचान पत्र और आधार कार्ड होने के बावजूद वृद्ध महिला नहीं ड़ाल सके वोट : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

आबिद का कहना सही : दाढ़ी और टोपी को नज़रअंदाज़ करने लगी 'नई सपा'

चित्र
बदायूँ जनमत। कल शनिवार को बदायूं में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में सपा अल्पसंख्यक सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्वमंत्री मौलाना डॉ यासीन उस्मानी का न होने चर्चा का विषय बन चुका है। पार्टी के बुरे वक्त में बैसाख़ी का काम करने वाले मौलाना यासीन उस्मानी को इस तरह नज़रअंदाज़ करने पर लोग पूर्वमंत्री आबिद रज़ा की तकरीर को सही ठहरा रहे हैं।  लोगों का कहना है कि आबिद रज़ा का एक जुमला कि 'नई सपा में मुसलमान सफा' काफी हद तक सही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव या जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव को अब शायद दाढ़ी और टोपी से कोई मतलब नहीं रहा।  अखिलेश की जनसभा में पूर्वमंत्री मौलाना डॉ यासीन उस्मानी का होना मुसलमानों को खलने लगा है शायद इसीलिए जिले के बाद अब मंडल भर में इस बात को लेकर विरोध शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि सपा मौलाना को हमेशा आबिद रज़ा के खिलाफ़ इस्तेमाल करती थी, इसीलिए उनको धर्मेन्द्र अहमियत देते थे अब उन्हें नये नये मुस्लिम चेहरे मिल गये हैं। शायद इसीलिए मौलाना को अखिलेश यादव के मंच से अब दूर रखा गया था। अब ...

इतिहास : दातागंज विधानसभा से पहली बार किसी मुसलमान को मिला टिकिट

चित्र
बदायूँ जनमत। जिले की 117 दातागंज विधानसभा से आज़ादी के बाद से अब तक किसी मुसलमान को राष्ट्रीय पार्टियों ने टिकिट नहीं दिया। हैरत तो की बात तो यह भी है यहां से कोई मुसलमान यह ज़ुर्रत नहीं जुटा पाया कि वो विधानसभा चुनाव में ताल ठीक सके। दातागंज के इतिहास में पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने आतिफ खांन जख्मी को अपना प्रत्याशी बनाकर मिसाल क़ायम की है।  यह बात और है कि यही आतिफ खांन करीब दस वर्ष पूर्व महान दल पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन, उस पार्टी का न तो कोई बज़ूद है और न ही कोई नेता, ऐसे में आतिफ खां ने दातागंज से चुनाव लड़ने की हिम्मत जुटाई। उसी का परिणाम है कि आज सपा, बसपा व अन्य राष्ट्रीय पार्टियों की परंपरा तोड़ते हुए कांग्रेस पार्टी ने एक मुसलमान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। राष्ट्रीय पार्टियों के इतिहास में कांग्रेस का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो चुका है जिसने दातागंज सीट से आतिफ खां जख्मी को टिकिट दिया है। 

चंद्राय ज्ञानदर्शन विकास शिक्षा समिति ने लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया

चित्र
बदायूँ जनमत।  जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ विभिन्न सामाजिक संगठन एवं शिक्षण संस्थाएं लगातार जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं। इसी क्रम में चंद्राय ज्ञानदर्शन विकास शिक्षा समिति के प्रदेश कोऑर्डिनेटर इंजीनियर हर्षवर्धन ने आज तहसील बिसौली में पोस्टर लगाओ अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। संस्था के वालंटियरयो ने बिसौली नगर पालिका, तहसील तिराहा, तहसील परिसर, कोतवाली परिसर, विकास खंड कार्यालय, विद्युत वितरण खंड कार्यालय आदि भीड़ बाढ़ बाले स्थानों पर पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान प्रदेश कोऑर्डिनेटर इंजीनियर हर्षवर्धन ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर सभी मतदाताओं को अपने बहुमूल्य वोट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इस दिन सभी कामकाज छोड़कर सबसे पहले अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान करना चाहिए। उन्होंने एक नारा भी दिया छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान, उन्होंने बताया कि संस्था के वालंटियर जनपद की सभी विधानसभाओं में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान अरुण कुमार, कुलदीप, राजकुमार ओम प्रकाश, सूर्य प्रताप ...

चर्चा का विषय: बदायूं में अखिलेश यादव के मंच से नदारद रहे सपा के स्टार प्रचारक मौलाना यासीन

चित्र
बदायूँ जनमत। आज शनिवार को विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण का प्रचार थमने का दिन था। वहीं अंतिम दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बदायूं दौरा रहा, जिसमें उन्होंने जनता को संबोधित किया।  इस दौरान सबको हैरत में डालने वाला मंजर भी देखने को मिला। सपा ने बदायूं निवासी पूर्वमंत्री मौलाना डॉ यासीन उस्मानी को स्टार प्रचारक बनाया है। वह सपा के पुराने और सच्चे सिपाही के रूप में जाने जाते हैं। उनका अखिलेश यादव के मंच से नदारद रहना जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।  पहले ही टिकिट बंटवारे को लेकर बदायूं जिले में सपा की काफी फजीहत हो चुकी है। गुटबाजी, विरोध और सांसद धर्मेंद्र यादव की सियासत को लेकर जिले में सपा की एक भी सीट निकलती नहीं दिखाई दे रही है। ऐसे में सपा के वरिष्ठ नेता मौलाना डॉ यासीन उस्मानी का मंच पर न होना और परेशानी पैदा कर सकता है। हालांकि इस बात को लेकर दवेपांव विरोध होना भी शुरू हो गया है। मौलाना यासीन उस्मानी मंच पर स्वयं नहीं आए या उन्हें जानबूझ कर नज़रअंदाज़ किया गया अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन बात चर्चा का विषय बन चुकी है। 

बदायूं में अखिलेश, कहा- BJP सरकार आई तो दो सौ रुपए लीटर मिलेगा पेट्रोल

चित्र
बदायूँ जनमत। यूपी में दूसरे चरण के मतदान से पूर्व आज प्रचार का अंतिम दिन था। इस दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बदायूं में एक जनसभा की। इस जनसभा के दौरान उन्होंने बीजेपी पर महंगाई को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सरकार आई तो पेट्रोल दो सौ रुपए लीटर बिकेगा। महंगाई पर क्या बोले अखिलेश यादव आज यूपी के बदायूं में एक जनसभा को संबोधित किया। सपा प्रमुख ने जनसभा के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "ये वही बीजेपी के लोग हैं जो कहते थे कि हवाई चप्पल पहने वाला हवाई जहाज में बैठेगा। जबसे इनकी सरकार आई है डीजल-पेट्रोल इतना महंगा कर दिया है कि गरीब की गाड़ी नहीं चल सकती। अगर बीजेपी की सरकार आई तो पेट्रोल 100 रुपये नहीं 200 रुपये में मिलेगा." अखिलेश यादव ने कहा कि बदायूं का अपार जनसमर्थन कह रहा है, "नो डाउट, बीजेपी आउट!" बेरोजगारी पर क्या बोले सपा प्रमुख ने बेरोजगारी को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, "यूपी की स्वाभिमानी जनता, निर्दयी बीजेपी के राज में बेकारी-बीमारी के नाम पर मिला पांच किलो सड़...

‘मोदी रैली के कारण एंबुलेंस में हो गई मरीज की मौत’ – सोशल मीडिया पर दावा वायरल

चित्र
जनमत एक्सप्रेस।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (10 फरवरी 2022) को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जनसभा को संबोधित किया। इसमें पीएम मोदी ने सपा, कॉन्ग्रेस पर निशाना साधा। साथ ही कहा कि जनता ने उनको जितना प्यार दिया है, उसे वह विकास करके ब्याज समेत लौटाएँगे। इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि पीएम मोदी के काफिले के कारण एक व्यक्ति की एंबुलेंस में ही मौत हो गई। सोशल मीडिया पर किया गया दावा एक ट्वीट में दावा किया गया, “आज सहारनपुर में मोदी जी के कारण एक व्यक्ति की एंबुलेंस में ही मौत हो गई। उसकी बेटी चीखती-चिल्लाती रही, पुलिस के आगे मिन्नतें करती रही, मगर एंबुलेंस को जाने नहीं दिया और मरीज ने एंबुलेंस में ही तड़प-तड़प कर जान दे दी।” यूपी पुलिस ने किया खंडन यूपी पुलिस ने इसका खंडन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के सहारनपुर दौरे के दौरान एंबुलेंस में एक व्यक्ति की मौत का आरोप लगाने वाला ट्वीट निराधार है। एक लड़की ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को एम्बुलेंस में अपनी माँ के डेड बॉडी की सूचना दी और इसके लिए रास्ता देने का अनुरोध किया, जिसे तुरंत सुविधा प्रदान की गई। यूपी पुलिस ने ज...

दातागंज कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ खां के समर्थन में प्रियंका गांधी की वर्चुअल रैली

चित्र
बदायूँ जनमत। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को वर्चुअल रैली की। इस अवसर पर दातागंज विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ खां जख्मी ने वर्चुअल रैली का आयोजन किया। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने वर्चुअल रैली की अध्यक्षता की और संचालन पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद ने  किया। इस दौरान प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया ‘प्रधानमंत्री अपने लिए 16 हजार करोड़ में जहाज खरीद रहे हैं लेकिन गन्ना किसानों का 14 हजार करोड़ बकाया है, उसे पूरा नहीं कर रहे हैं। अपने मित्रों को और अमीर बना रहे हैं लेकिन किसानों को खाद की लाइन में लगकर जान देनी पड़ी। प्रियंका ने कहा ‘जब नेता आपके बीच आते हैं तो आपके मुद्दों की बातें क्यों नहीं होतीं? आपकी फसल के दाम की बात क्यों नहीं होती? महंगाई, बेरोजगारी की बात क्यों नहीं होती? एक बोरा खाद के इंतजार में लाइन में लगकर किसान की मौत हो जाती है, यह बात क्यों नहीं होती? ‘ कांग्रेस नेता ने कहा ‘युवा बेरोजगारी से परेशान हैं. कारोबारी गलत नीत...

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

चित्र
बदायूँँ जनमत।  बिसौली विधानसभा से जन अधिकार पार्टी व भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने क्षेत्र के कई गांव में जाकर जनसम्पर्क किया। इस दौरान श्रीमती चंद्रा को ग्रामीणों ने हाथों हाथ लिया। महिला प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने कहा कि एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी और जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो बाबू सिंह कुशवाहा को समाज के दलित, मुस्लिम, पिछड़े व वंचित समाज के लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है।  इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष मनोज शाक्य, अनिल शाक्य, महेन्द्र सागर, इच्छाराम, शानू ओवैसी आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।

बसपा का हाथी और सपा के गुंडे खा गए गरीबों का राशन : योगी आदित्यनाथ

चित्र
बदायूँ जनमत। वजीरगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना कॉल हो या फिर उससे पहले और उसके बाद गरीबों को जो राशन मिल रहा है, बहरापन भाजपा सरकार ही नहीं उससे पहले की सरकारें भी दे सकती थी। मगर पहले की बसपा सरकार के हाथी का इतना बड़ा पेड़ था जिसकी वजह से गरीबों को राशन भत्ता ही नहीं था, दूसरी सपा की सरकार मैं भी गरीबों का राशन गुंडा और माफिया खा गए। बोले कोरोना कॉल में आपकी मदद करने भाजपा के लोग भी आए थे बाकी दिल्ली के दो भाई बहन और बहन जी दिखाई नहीं दी थीं। अखिलेश यादव तो आतंकवादियों को छुड़ाने का काम करते हैं। शुक्रवार को बदायूं जिले के वजीरगंज कटरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा आयोजित की गई। यहां बदायूं विधानसभा से महेश चंद्र गुप्ता और बिल्सी विधानसभा से हरीश शाक्य, बिसौली विधानसभा से कुशाग्र सागर और सहसवान विधानसभा से डीके भारद्वाज के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2022 के इस चुनाव में भाजपा विकास के दम पर लौट रही है। बोले केंद्...

यूपी चुनाव 2022 : 11 जिलों की 58 सीटों पर पहले चरण का मतदान संपन्न, 60.17 फीसदी हुई वोटिंग

चित्र
लखनऊ जनमत। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पहले चरण में 60.17 फीसदी वोटिंग हुई है। हालांकि आंकड़ों को बाद में अपडेट किया जाएगा। पहले चरण के चुनाव के खत्म होने के साथ ही योगी सरकार के 9 मंत्रियों समेत 623 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराया गया है और कहीं से किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। इन जिलों में चुनाव संपन्न पहले चरण की 58 सीटों में से 9 सीटें सुरक्षित हैं. इस चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विभिन्न सीट के लिए मतदान संपन्न हो गया है।  पहले चरण में इन सीटों के लिए हुआ मतदान कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवलखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, स...

बसपा प्रत्याशी हाजी मुस्लिम का ककराला में हुआ गर्मजोशी से स्वागत

चित्र
बदायूँ जनमत। पूर्व विधायक और शेखूपुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी हाजी मुस्लिम खाँ कस्बा ककराला में लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सभी ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर उनकी जीत की कामना की।  ककराला के वार्ड संख्या 12 और 23 में लोगों ने स्वागत किया। कस्बा ककराला में बसपा प्रत्याशी का दिनों दिन टैंपो हाई होता जा रहा है। लोग एकजुट होकर उन्हें जिताने की कोशिश में जुट गए हैं।  आज मोहम्मद आसिफ सूफी जी, हाफिज़ कमर, तौहीद खांन आदि समेत सैकड़ों लोगों ने उनका स्वागत किया। 

उसहैत में जिलाध्यक्ष ने फीता काटकर किया कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन

चित्र
बदायूँ जनमत। दातागंज विधानसभा क्षेत्र के कस्बा उसहैत में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने फीता काटकर किया।  उसहैत बस स्टैंड के निकट कांग्रेस कार्यालय खोला गया। जिसका उद्घाटन जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह और दातागंज विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ खां जख्मी ने फीता काटकर किया। वहीं जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दातागंज के इतिहास में पहली बार किसी राष्ट्रीय पार्टी ने किसी मुसलमान को टिकिट दिया है। अब मुसलमान खुद तय करें कि उनको अपने बीच का और समुदाय का विधायक चाहिए या गैर का। उधर दातागंज प्रत्याशी आतिफ खां जख्मी ने कहा कि मैंने भारतीय किसान यूनियन से राजनीति की शुरूआत की है, और आज आप सबकी मुहब्बत ने मुझे इस काबिल बना दिया कि कांग्रेस पार्टी न मुझे टिकिट दिया है।  मैंने हमेशा बगैर किसी का मजहब पूछकर उसका काम किया है और सदैव करता रहूंगा। मैंने जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह के साथ मिलकर दातागंज तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक आम आदमी की आवाज़ पहुंचाने का काम किया है। आगे आपकी जिम्मेदारी है।  इस मौके पर कार्यालय प्रभारी व कांग्रेस नगराध्...

शेखूपुर से बसपा प्रत्याशी हाजी मुस्लिम ने डोर टू डोर मांगे वोट

चित्र
बदायूँ जनमत। शेखूपुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ ने आज गुलड़िया क्षेत्र में वोट मांगे। पूर्व विधायक ने समर्थकों समेत गुलड़िया व अन्य गांवों में डोर टू डोर वोट मांगे। उन्होंने बुज़ुर्गों से उनके लिए वोट और दुआ करने को कहा। वहीं युवाओं से कहा कि वह उनके साथ मिलकर बसपा के लिए वोट और सपोर्ट करें। आगे कहा कि निष्पक्ष, कर्मठ और योग्य विधायक चुनें जो आधी रात तुम्हारे काम कर सके। पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ को जनसमर्थन मिल रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि कल दोपहर उनके समर्थन में पूर्वमंत्री आबिद रज़ा शेखूपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसमें अधिक से अधिक लोग पहुंचकर उनके विचारों को अवश्य सुनें। 

उम्र कैद की सजा काट रहे साजिद खांन की बीमारी के चलते मौत

चित्र
बदायूँ जनमत। बिसौली क्षेत्र के गांव अख़तरा निवासी साजिद खांन (ताल वाले) का आज वुधवार दोपहर जिला जेल में निधन हो गया।  बता दें कि हत्या के आरोप में कोर्ट ने उन्हें उम्र कैद की सज़ा सुनाई थी। सज़ा याफ्ता साज़िद खांन (65) की पहले भी तबीयत ख़राब हो चुकी थी। वह पेट की बीमारी से ग्रस्त थे। बताया जा रहा है कि लगभग 8 दिन पहले उनकी तबीयत बिगड़ने पर जिला जेल प्रशासन ने उन्हें मुरादाबाद अस्पताल भेजा था। जहां बीमारी पर काबू न पाए जाने पर मुरादाबाद से उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया था। आगरा में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।  उनकी मौत की खबर पर गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। उनका शव कल गुरूवार को उनके गांव लाया जायेगा। साजिद खांन का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस।   

कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने दातागंज क्षेत्र में आतिफ को मांगे वोट

चित्र
बदायूँ जनमत।  दातागंज विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ खांन जख्मी के लिए अल्पसंख्यक विभाग की टीम ने जिलाध्यक्ष चौधरी बफाती मियां के साथ गांव टिकनना, नोनीनगला, बिरया डांडा, घिलोर, चिर्रा आदि ग्रामों का भ्रमण कर डोर टू डोर वोट मांगे। ग्राम बिरिया डांडी में महेश चंद्र मिश्रा के आवास पर एक नुक्कड़ सभा में अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन चौधरी बफाती मियां ने कहा कि समाज के हर वर्ग को कांग्रेस के साथ आना चाहिए तभी देश खुशहाल और तरक्की कर सकता है। आज की मौजूदा सरकार ने भय, भूख, भ्रष्टाचार, महंगाई और गरीबी व असुरक्षा के सिवा कुछ नहीं दिया। कमर तोड़ महंगाई से आज जनता परेशान है। सारे रोजगार बंद हैं। नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं। अब हमें और आपको आंख खोलकर यह तय करना है कि आने वाले 5 साल में हमें ऐसी सरकार चाहिए जो हमारे किसानों का कर्जा माफ करें, गरीबों की सुने, महिलाओं की सुने, व्यापारियों की सुने कि सुनो यह तभी संभव है जब हम कांग्रेस को सत्ता में लाएंगे। हमारे बीच में जो कांग्रेस के प्रत्याशी हैं वह शानदार, जानदार हैं और इमानदार हैं। इनको सभी जाति और सभी धर्मों के लोग आज खुशी खुशी वोट और सपोर...