सट्टे को लेकर फजीहत के बाद कप्तान की परीक्षा में फेल हुई उझानी पुलिस
बदायूँ जनमत । आईजी जोन के सट्टा विरोधी अभियान और योगी सरकार के गुंडामुक्त शासन के फरमान का भले ही जिले भर में असर पड़ा हो और गुंडे व सटोरिये भूमिगत हो गए हों लेकिन कस्बा उझानी में सटोरिये आज भी बेख़ौफ़ होकर अवैध धंधे को संचालित किये हुए हैं । जिसका जीता जागता उदाहरण है कल दो सटोरियों की गिरफ्तारी का होना, यही नहीं सटोरियों के पास से पुलिस ने नकदी व सट्टे की पर्चियां भी बरामद कीं हैं जो शहर में हो रहे सट्टे की खुली गवाही दे रही हैं । सट्टे को लेकर थाना पुलिस की अभी फजीहत हो ही रही थी कि आज शनिवार को एसएसपी अशोक कुमार ने थाने का औचक निरीक्षण कर डाला । जहाँ थाना पुलिस क्राइम कंट्रोल के बाद कप्तान की परीक्षा में भी फेल साबित हुई । उझानी पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सुचना पर मोहल्ला नझियाई में छापा मारकर रिंकू पुत्र राज कुमार व चरन सिंह को सट्टा लेते हुए गिरफ्तार किया था और उनके पास से साढ़े सोलह हज़ार रूपये नकदी व सट्टे की पर्चियां बरामद कर उन्हें आज जेल भेज दिया । विगत दिनों भी पुलिस ने दो सटोरिये गिरफ्तार किये थे जो उझानी पुलिस का एक सराहनीय क़दम कहा जा सकता है । लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर...