संदेश

जून, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सट्टे को लेकर फजीहत के बाद कप्तान की परीक्षा में फेल हुई उझानी पुलिस

चित्र
बदायूँ जनमत । आईजी जोन के सट्टा विरोधी अभियान और योगी सरकार के गुंडामुक्त शासन के फरमान का भले ही जिले भर में असर पड़ा हो और गुंडे व सटोरिये भूमिगत हो गए हों लेकिन कस्बा उझानी में सटोरिये आज भी बेख़ौफ़ होकर अवैध धंधे को संचालित किये हुए हैं । जिसका जीता जागता उदाहरण है कल दो सटोरियों की गिरफ्तारी का होना, यही नहीं सटोरियों के पास से पुलिस ने नकदी व सट्टे की पर्चियां भी बरामद कीं हैं जो शहर में हो रहे सट्टे की खुली गवाही दे रही हैं । सट्टे को लेकर थाना पुलिस की अभी फजीहत हो ही रही थी कि आज शनिवार को एसएसपी अशोक कुमार ने थाने का औचक निरीक्षण कर डाला । जहाँ थाना पुलिस क्राइम कंट्रोल के बाद कप्तान की परीक्षा में भी फेल साबित हुई । उझानी पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सुचना पर मोहल्ला नझियाई में छापा मारकर रिंकू पुत्र राज कुमार व चरन सिंह को सट्टा लेते हुए गिरफ्तार किया था और उनके पास से साढ़े सोलह हज़ार रूपये नकदी व सट्टे की पर्चियां बरामद कर उन्हें आज जेल भेज दिया । विगत दिनों भी पुलिस ने दो सटोरिये गिरफ्तार किये थे जो उझानी पुलिस का एक सराहनीय क़दम कहा जा सकता है । लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर...

एसएसपी ने किया उझानी थाने का औचक निरीक्षण खामियाँ मिलने पर हुए नाराज

चित्र
बदायूँ जनमत । आज शनिवार को समय करीब एक बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा थाना उझानी का औचक निरीक्षण किया गया । सीओ उझानी भूषणवर्मा व थानाध्यक्ष विनोद चाहर निरीक्षण के समय थाने पर मौजूद थे, सर्वप्रथम सलामी ली गयी, तत्पश्चात थाने का भ्रमण कर बैरक चैक किये गये तो बैरको में गंदगी पायी गयी व दीवारों पर शीलन तथा गेट भी खराब पाये गये । उसके बाद यू0पी0-100 व हो0गा0 रूम चैक किये गये तो इनमें भी शीलन व गंदगी पायी गयी । पानी की टंकी व नालियों में गंदगी व काई लगी पायी गयी जिससे देखकर एसएसपी ने बेहद नाराजगी प्रकट की । साथ ही निर्देशित किया गया कि पायी गयी कमियों को जल्द से जल्द दूर करे । भोजनालय का निरीक्षण किया गया । थाने में उपस्थित शस्त्रो का निरीक्षण कर रखरखाव व सफाई हेतु निर्देशित किया गया तथा उपस्थित समस्त अधि0/कर्म0गण को उच्च कोटि का टर्न आउट बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया । दिवसधिकारी शिवेन्द्र भदौरिया, कार्यलेख पर सीसी 429 विनोद कुमार एवं सीसीटीएनएस पर काम्प्यूटर आपरेटर हरिश यादव मौजूद पाये गये । थाने का पहरा का0 1207 चन्द्रपाल द्वारा दिया जा रहा था । निरीक्षण के समय हवाल...

भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान द्वारा बदायूँ को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने का प्रयास

चित्र
बदायूँ जनमत । सूचना कार्यकर्त्ताओं की एक समीक्षा बैठक भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के शिवपुरम स्थित कार्यालय पर आयोजित हुई । बैठक में सूचना कार्यकर्त्ताओं द्वारा अब तक किये गये कार्यो की समीक्षा की गई । इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने कहा कि जनपद के प्रत्येक गांव में सूचना कार्यकर्ता नियुक्त किए जाने की प्रक्रिया जारी है। अधिकांश विकास खंडों में समन्वयक नियुक्त किए जा चुके हैं। आगामी माह में प्रत्येक गांव में एक प्रशिक्षित सूचना कार्यकर्ता व्यवस्था की निगरानी हेतु नियुक्त कर दिया जाएगा। सूचना कार्यकर्ता मिलकर अपने जनपद को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद का गौरव दिलायेंगे । जनकल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा । अधिकारियों एवं कर्मचारियों की चल अचल सम्पत्तियो को सूचना के अधिकार का प्रयोग करके सूचना कार्यकर्ता सार्वजनिक करायेगे । श्री राठोड़ ने कहा कि सूचना कार्यकर्ता जनसुनवाई पोर्टल एवं पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल का जनहित में प्रयोग करके नियमित एक शिकायत दर्ज कराये तथा अन्य ऐसे युवा जो एन्ड्र...

बदायूँ में काँग्रेस की पतली हालत को लेकर चिंतित है हाईकमान, जल्द बदलेगी पदाधिकारी

चित्र
बदायूँ जनमत । काँग्रेस के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश भर में भाजपा सरकार के खिलाफ चलाये जा रहे पोल खोल अभियान के तहत एक नई जानकारी मिली है । काँग्रेस की हाईकमान में शामिल एक कद्दावर नेता ने जनमत एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान यह खुलासा किया है कि बदायूँ सहित प्रदेश के अन्य वह जिले जहाँ काँग्रेस मृतावस्था में है ऐसी जगहों पर जल्द ही पदाधिकारियों को बदलने की प्रक्रिया चल रही है । जिससे कि आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में काँग्रेस बेहतर प्रदर्शन कर सके । बदायूँ के दातागंज और समरेर ब्लॉक में पोल खोल सभा में मुख्य अतिथि बनकर आये जिला प्रभारी और प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अरोड़ा ने जनमत एक्सप्रेस से खास बातचीत की । दूरभाष से हुई बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि पार्टी द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ चलाये जा रहे पोलखोल अभियान से क्या लोकसभा चुनाव में मजबूती मिलेगी ? तब उन्होंने कहा कि यह तो बाद की बात है लेकिन फिलहाल हमारा मकसद है कि भाजपा द्वारा जनता से किये गये झूठे बादों को याद दिलाना । दूसरा सवाल था कि बदायूँ में काँग्रेस मृतावस्था में है इसकी मजबूती के लिए कोई अभियान चलाया जायेगा ? तब उन्हो...

आबिद रज़ावादी मंच ने बड़े सरकार पर फल वितरण किए

चित्र
बदायूँ जनमत । आबिद रजा वादी मंच जिला कमेटी के द्वारा मंच के जिलाध्यक्ष मोहम्मद ताज़ीम के नेतृत्व में आज बड़े सरकार की दरगाह पर जुमेरात के मौके पर जायरीनों को फल वितरण किए गये । जिलाध्यक्ष मोहम्मद ताज़ीम ने कहा  आबिद रजा वादी मंच का मकसद खिदमत ए खल्क करना है इस तरह के कार्यक्रम दिन-प्रतिदिन आबिद रजा वादी मंच की ओर से होते रहेंगे, क्योंकि मंच का मकसद है बिना भेदभाव के सभी धर्मों के लोगो की मदद करना । कार्यक्रम में हसरत, शानू ,सोहेल भाई शानू, शरीफ  शब्बू, अजीम, इमरान, कासिम ,रोहित गुड्डु ,राजू, आदिल राज कुमार, महेंद्र, आसिफ गाजी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

विद्युत समस्या पर भड़का आबिद रज़ावादी मंच, आंदोलन की चेतावनी

चित्र
बदायूँ जनमत । आज वुधवार को आबिद रजा वादी मंच की सहसवान ईकाई के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी सहसवान को बिजली की किल्लत के चलते हुए ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कहा गया है कि उमस भरी गर्मी से जनता परेशान है काम काज में परेशानी हो रही है । शासन के आदेश अनुसार बिजली नहीं आ रही है । मंच के नगर अध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर बिजली की समस्या को लेकर उप जिला अधिकारी से मिले और ज्ञापन सौंपा । आबिद रजा बादी  मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि बिजली समस्या का समाधान किया जाए नहीं तो जिले भर में मंच के पदाधिकारी उग्र आंदोलन करेंगे । इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष काशिफ अली खान, वसीम खान, नासिफ कुरेशी, राजा चौधरी, नाजिम, समसुल, नाजिर, सालेम, शाहरुख आदि लोग मौजूद रहे । एसडीएम सहसवान को ज्ञापन सौंपते हुए आबिद रज़ावादी मंच के कार्यकर्ता : जनमत एक्सप्रेस ।

बेटियाँ डर गई हैं साहेब अब तो सुरक्षा का इंतज़ाम करो : नाज़ली खाँन

चित्र
बदायूँ जनमत । शिक्षित युवा वर्ग के जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सरफराज अब्बासी ने की, बैठक में बलिया निवासी बहन संस्कृति राय (17) की निर्मम हत्या पर रोष व्यक्त किया गया । वर्ग की जिला सचिव नाज़ली खान ने कहा कि यह वह देश है जहाँ नारियों का सम्मान होता है उन्हें लक्ष्मी का रूप माना जाता है और कहा की 21 वीं सदी के भारत में तकनीकी प्रगति और महिलाओं के विरुद्ध हिंसा का बलात्कार दोनों ही साथ साथ चल रहे हैं । उन्होंने कहा कि महिलाएं लगातार बलात्कार का शिकार हो रही हैं चाहे वह आसिफा के रूप में हो या बहन संस्कृति हो, जिस प्रकार देश में मासूम बच्चियों के साथ जघन्य घटनाएं हो रही हैं ऐसे भय के माहौल में महिलाओं व बच्चियों का मनोबल टूट रहा है । अगर इसी तरह देश का माहौल बना रहा तो माता पिता अपनी बच्चियों को अनपढ़ ही रखेंगे । देश में दिन प्रतिदिन महिलाएं असुरक्षित होती जा रही हैं उन्होंने कहा की "बेटियां डर गयी हैं साहिब अब तो सुरक्षा का इंतेज़ाम करो" इसके बाद बैठक में मौजूद सोहिल सैफी व नितिन गुप्ता ने भी अपनी बात रख कर दुख व्यक्त किया । बैठक की अध...

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक को दबोचा

चित्र
बदायूँ जनमत । पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में अपराधियों पर कार्यवाही हेतु ऑल आउट अभियान चलाया जा रहा है । जिसका संज्ञान लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है । वुधवार की रात्रि को प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन देवेश सिंह व उ0नि0 राजीव राठी व आरक्षी रवि, आरक्षी अवनीश, आरक्षी संजीव तलाश वांछित व रात्रि गस्त में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि कुछ बदमाश दातागंज रोड से मझिया जाने वाले रास्ते पर टयूबवेल के पास मौजूद है जो कि नाजायज असलहे बनाकर बेचने का कार्य करते है और किसी घटना को अनजाम देने के लिये एकत्रित है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के मझिया जाने वाले रोड़ पर पहुचे जहाँ बदमाशों को पुलिस पार्टी ने घेर लिया, घिर जाने पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किये तब पुलिस पार्टी ने अपने आपको बचाते हुये आत्मसुरक्षार्थ बदमाशों पर फायर किये । जिसमें एक बदमाश अलबेले पुत्र सुलेमान निवासी मैला थाना दातागंज जनपद बदायूँ के दाहिने पैर में गोली ल...

किसानों के केवल दो ही संगठन बाकी सब लुटेरे : चौधरी अनिल कुमार

चित्र
लखनऊ जनमत । भारतीय किसान यूनियन (अ) ऐसे सभी संगठनों का विरोध करती है जो NGO में रजिस्ट्रेशन कराकर भारतीय किसान यूनियन का नाम लेकर व टोपी बिल्ला लगाकर भोले भाले किसानों को लूटने का काम करती है और सरकारी दफ्तरों में जाकर सरकारी अधिकारियों के कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं । भारतीय किसान यूनियन ऐसे संगठनो की जांच केंद्र व राज्य सरकारों से कराने की मांग करती है ।उक्त विचार भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के थे, साथ ही उन्होंने ने कहा कि जल्द ही ऐसे संगठनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी जो भारतीय किसान यूनियन का नाम व टोपी बिल्ला लगा रहे हैं । यह अधिकार केवल दो ही यूनियनों का है जो कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत और भारतीय किसान यूनियन अंबावता के नाम से है इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन का नाम लेकर किसानों को लूटकर अपनी जेब भरने का काम करते हैं । वहीं सरकारी दफ्तरों में जाकर उनके काम में बाधा उत्पन करती हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए जल्दी इसके खिलाफ एक आंदोलन किया जाएगा ।

उसहैत पुलिस ने अवैध शराब व उपकरणों सहित तीन को गिरफ्तार किया

चित्र
बदायूँ जनमत । आज वुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शराब संबंधी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के दौरान थाना उसहैत पुलिस को सफलता मिली है । जानकारी के अनुसार एसआई विक्रम सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस ने क्षेत्र के गाँव गौरी नगला में अवैध शराब बनाने के उपकरण तथा 30 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन अभियुक्तों को शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया है । पकड़े गए अभियुक्तों के नाम उदयपाल पुत्र तेजराम, व नन्हे पुत्र कन्हैयालाल और वेदराम पुत्र मोहन निवासी ग्राम गौरी नगला को बरामद शराब के साथ जेल भेजा गया है ।

जिलाधिकारी के सहयोग से पौधरोपण करेगा शिक्षित युवा वर्ग संगठन

चित्र
बदायूँ जनमत । शिक्षित युवा वर्ग संगठन की ओर से जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया कि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है जिसका मुख्य कारण पेड़ पौधो का निरन्तर नष्ट होना है । इसलिए संगठन चाहता है जनपद में ज़्यादा से ज़्यादा पौधरोपण किया जाये । जिसमें आपका सहयोग अति आवश्यक है, आप चाहें तो शहर के सरकारी स्कूल और प्राइवेट स्कूलों, सरकारी दफ्तरों जहाँ पेड़ न लगें हों में पौधरोपण किया जावे । इसके लिए पौधो की व्यवस्था हमारा संगठन करने को तैयार है । संगठन के निवेदन पर जिलाधिकारी की ओर से आश्वासन दिया गया कि आप बस्ती बस्ती जाकर कुछ घरों को चिन्हित कर लें । इस नेक कार्य में हमारी ओर से पूरा सहयोग किया जायेगा । संगठन के संस्थापक आमिर सुल्तानी ने ज़िला अधिकारी द्वारा सहयोग का आश्वाशन देने के लिए आभार व्यक्त किया।  इसके बाद संगठन के ज़िला अध्यक्ष सरफ़राज़ अब्बासी ने कार्यकर्तओं को बताया की पेड़ हमारे जीवन में भोजन और पानी की तरह ही महत्वपूर्ण हैं। पेड़ के बिना जीवन बहुत कठिन बन जायेगा  हमें अपने जीवन में पेड़ के महत्व को समझना चाहिये और जीवन को बचाने के लिये, धरती...

ब्लॉक इस्लामनगर और बिसौली में काँग्रेस सम्मेलन का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनमत । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर चल रहे ब्लॉक कांग्रेस सम्मेलन का आयोजन आज इस्लामनगर और ब्लॉक बिसौली के ग्राम करणपुर में ब्लॉक कांग्रेस सम्मेलन का आयोजन हुआ । ब्लॉक इस्लामनगर में नगर अध्यक्ष चंद्र प्रकाश आर्य एवम बिसौली ब्लॉक के करणपुर में युवा नेता ठाकुर अखण्ड प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें इस्लामनगर ब्लॉक के प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सदस्य गौरव सिंह राठौर रहे मुख्यातिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह रहे । सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ओमकार सिंह ने कहा कि भारत के लोगो ने परिवर्तन के नाम पर भारतीय जनता पार्टी को केंद्र वा प्रदेश में सरकार बनवाई और उन्हें अपेक्षा थी कि परिवर्तन के नाम पर जो वादे भारतीय जनता पार्टी ने किए वो उनको पूरा करेगी परंतु देश की जनता को अपनी अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नही मिले और आमजन की परिस्थिती पिछले वर्षो के अनुरूप और खराब हो गए अच्छे दिन का वादा करने वाली भाजपा आज ना तो रोजगार दे पाई न महँगाई कम कर पाई और नोटबन्दी के नाम पर आमजन को जो कष्ट पहुचा उसका जवाब जनता 2019 में द...

अब नहीं काटने होंगे पुलिस दफ्तरों के चक्कर बदायूँ में ई-चालान सुविधा लागू

चित्र
बदायूँ जनमत । आज 23 जून शनिवार को जनपद बदायूँ में ई-चालान सुविधा लागू की गई है । इससे वाहन का चालान कटने पर अब पुलिस दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगें बल्कि मौके पर ही मशीन द्वारा चालान भरा जा सकता है और तुरंत रसीद भी प्राप्त होगी । वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने बालों का सीसीटीवी फुटेज की सहायता से ई-चालान का भुगतान कराया जायेगा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा पुलिस लाइन सभागार में समस्त स्थानों पर नियुक्त प्रभारी कार्यालय उप निरीक्षक व यातायात की टीम सहित गोष्ठी की गई । गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, समस्त थानों के कार्यालय प्रभारी उपनिरीक्षक मौजूद रहे । जहाँ बताया गया कि कार्यालय के रखरखाव को नियमित चेक कर कार्य सुचारु रुप से चलना चाहिए । किसी प्रकार का कोई अवरोध पैदा ना हो थाना कार्यालय के रजिस्ट्रान को पूर्ण करने हेतु आदेशित किया गया तत्पश्चात जनपद में ई-चालान को लागू करने हेतु HDFC के पदाधिकारियों द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया । दिल्ली से आये सिद्धार्थ गुप्ता (क्लस्टर हैड HDFC) व विवेक अग्रवाल शाखा प्रबंधक HDFC बैंक बदाय...

सकलैन मियाँ के खिलाफ गलत कमेंट करने वाला हाफिज गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । मुस्लिम धर्मगुरु ककराला निवासी हज़रत सकलैन मियाँ और परिवारजनों के खिलाफ व्हाट्सएप पर गलत कमेंट करने बाले एक हाफिज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । जनमत एक्सप्रेस द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने पर हरकत में आई थाना अलापुर पुलिस ने एक्शन लेते हुए कार्रवाई की है । बता दें कि अलापुर थाना इंचार्ज मामले को दबाने की भरपूर कोशिश में थे लेकिन जनमत एक्सप्रेस ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की जिससे आलाधिकारियों को जानकारी हुई तब थानाध्यक्ष पर कार्रवाही करने का दबाव बनाया गया । उधर आला अधिकारियों का दबाव बनने पर थानाध्यक्ष ने मामले में जाँच चलने की बात कहकर अपना बचाव कर लिया । सूत्रों के मुताबिक आज शुक्रवार को थाना कादरचौक के गाँव मुहम्मदगंज निवासी हाफिज सोहराब को सकलैन मियाँ और उनके परिवारजनों के खिलाफ गलत कमेंट करने के आरोप में अलापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । हालांकि मामले में तीन हाफिज़ों का नाम प्रकाश में आया था । इस संबंध में जब थानाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया । इससे यह भी स्पष्ट है कि थाना पुलिस कहीं न कहीं मामले का प...

यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को कोतवाली पुलिस ने चलाया अभियान, कई सड़कें हुईं बाधारहित

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के द्वारा नगर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज थाना कोतवाली पुलिस द्वारा काली सड़क, घंटाघर से 6 सड़का मार्ग से जिला अस्पताल एवं गांधी ग्राउंड तक यातायात व्यवस्था को सुचारु करने हेतु रोड के किनारे व्यापारियों द्वारा लगाए गए काउंटर, वाहन इत्यादि को हटवाया गया । वाहनों के आवागमन में मुख्य रूप से बाधित जोगीपुरा स्थित पंजाब नैशनल बैंक के सामने खड़े वाहनों को कब्जे में लेकर मार्ग को बाधा रहित कराया गया । बैंक मैनेजर तथा बैंक के भवन स्वामी को बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं बैंक कर्मचारियों की पार्किंग हेतु स्थान नियत करने का अनुरोध किया गया । साथ ही बैंक मैनेजर एवं भवन स्वामी को भी पार्किंग की व्यवस्था कराने हेतु नोटिस निर्गत किया गया । वहीं चेकिंग के दौरान 8 वाहनों के चालान किए गए तथा 4 वाहनों को सीज किया गया । कोतवाल ओंमकार सिंह ने जनमत एक्सप्रेस को बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं बाधा रहित करने के लिए कोतवाली पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा । बदायूँ की सड़कों से अतिक्रमण हटवाते हुए कोतवाल ओंमकार स...

उसहैत में एक शराबी ने नहीं होने दिये गरीब की बेटी के पीले हाथ

चित्र
बदायूँ जनमत । आज वुधवार को कस्बा उसहैत में एक गरीब अपनी बेटी को खुशी खुशी बिदा करने जा रहा था । उसकी बेटी शादी का जोड़ा पहनकर दुल्हन बन चुकी थी, बारात भी आ चुकी थी । इतने में एक शराबी ने डायल 100 पर फोन करके लड़की को नाबालिग बताते हुए शादी को अवैध बता दिया । सूचना पर डायल 100 और थाना उसहैत पुलिस पहुँची और मामले की जाँच में जुट गई । गरीब परिवार में लड़की की उम्र को प्रमाणित करने का कोई प्रमाण भी नहीं था मात्र आधार कार्ड ही था उसके अनुसार लड़की के बालिग होने में चंद माह शेष थे । आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार आधार कार्ड आयु का प्रमाण पत्र नहीं है । इसके बावजूद आधार कार्ड को प्रमाण मानते हुए पुलिस ने शादी को रूकवा दिया । जानकारी के अनुसार कस्बा उसहैत के वार्ड संख्या आठ निवासी सबदुल बंजारा अपनी पुत्री रूखसाना की शादी कस्बा उसहैत से ही जुम्मा बंजारा के बेटे समीर के साथ कर रहा था । दोनों के घरों में शादी के मौके पर खुशी का माहौल था । बारात लड़की के दरवाजे पर आ चुकी थी, वहीं खास बात तो यह थी कि एक गरीब बाप के काँधे से एक बेटी का बोझ कम होने जा रहा था । इतने में लड़की के घर में पुल...

सकलैन मियाँ के खिलाफ गलत कमेंट करने बाले हाफिजों पर मुकदमा दर्ज, जाँच शुरू

चित्र
बदायूँ जनमत । जिले के कस्बा ककराला निवासी मुस्लिम धर्म गुरू हज़रत सकलैन मियाँ व उनके परिवारजनों पर गलत कमेंट करने बाले हाफिजों के खिलाफ थाना अलापुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । वहीं स्थानीय पुलिस जाँच में जुट गई है । पुलिस का कहना है कि जाँच में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कानूनी कर्रवाई की जायेगी । जनमत एक्सप्रेस की जानकारी की अनुसार मामला माहे रमज़ान के अंतिम दिनों और ईद से पहले का है । जानकारी के मुताबिक ककराला निवासी राहत नामक पूर्व सभासद ने ईद के मौके पर ककराला में नुमाइश लगवाई, जिसका कुछ हाफिजों व नगरवासियों ने विरोध किया । स्थानीय सूत्रों की मानें तो हज़रत सकलैन मियाँ भी पहली बार आयोजित कराई जा रही नुमाइश के खिलाफ थे । लेकिन फिर भी ककराला में नुमाइश का आयोजन कराया गया । नुमाइश को लेकर कुछ हाफिजों ने एक लोकल व्हाट्सएप ग्रुप में विरोध करते हुए कुछ गलत कमेंट करना शुरू कर दिए । आरोप है कि नुमाइश को लेकर तीन हाफिज़ों में बहस होनें लगी जिसमें एक हाफिज ककराला का एक थाना कादरचौक के गाँव मुहम्मदगंज का और एक दातागंज का निवासी है । इनमें से एक हाफिज ने अभद्रता की सीमा लांघते हुए ...

सहसवान में युवाओं ने केक काटकर मनाया राहुल गाँधी का जन्मदिन

चित्र
बदायूँ जनमत । युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शरीफ़ उद्दीन के नेतृत्व में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म दिवस मनाया गया । इस अवसर पर शरीफुद्दीन ने कहा कि राहुल गांधी के नेतत्व में कांग्रेस को एक नई ऊर्जा और नया जोश मिला है । इस मौके पर नाहिद आलम ने कहा कि राहुल गांधी जैसा सरल स्वभावी नेता कहीं नहीं मिलेगा । हम युवाओ को राहुल गांधी ने आगे बढ़ने का मौका दिया है, हम भी उनकी ताकत बनकर उशके साथ खड़े हैं और उनकी लम्बी आयु की कामना करते हैं । इसके बाद युवाओं ने केक काटकर खुशी का इज़हार किया ।  इस मौके पर सहसवान विधानसभा अध्यक्ष अज़हर अली,  नगर अध्यक्ष शैख़ सिराज , नगर उपाध्यक्ष शहवाज़ अंसारी ,नाहिद आलम एडवोकेट, कसीम सरवर मोहम्मद समी , मोहम्मद यासीन, नेम सिंह, विकास यादव, लड्डन कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे ।

समग्र विकास संस्थान द्वारा प्रशिक्षु शिक्षकों को बाँटे गए प्रमाण पत्र

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 19 जून मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात जागरूकता कार्येक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में समग्र विकास संस्थान के जिला समन्वयक मो० हन्नान खान ने उपस्थित बच्चो को यातायात के बारे में विस्तार से समझाया । साथ ही संस्था द्वारा इस मौके पर अपने कार्येक्षेत्र के विद्यालय में पढ़ाने गए बी०टी०सी० अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये । प्रमाण पत्र संस्था अध्यक्ष राजकुमार शर्मा द्वारा वितरित किये गए । इस मौके पर संस्था प्रमुख राजकुमार शर्मा तथा डायट से अज़मत अली, अरविंद गुप्ता, साहब सिंह आदि लोग उपस्तिथ रहे । प्रमाण पत्र देते हुए संस्था अध्यक्ष राजकुमार शर्मा : जनमत एक्सप्रेस (9997667313)

खुलासा : दातागंज में रूपयों व नौकरी के लालच में बेटे ने की थी माँ की हत्या

चित्र
बदायूँ जनमत । विगत 16 जून को कोतवाली दातागंज क्षेत्र के ग्राम पापड़ में तालाब के किनारे एक 55 वर्षीय महिला का शव मिला था । जिसकी शिनाख्त सुशीला देवी पत्नी स्वर्गीय सोहन लाल निवासी पापड़ के रूप में हुई थी, जो कि PWD विभाग बदायूं में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थी और बदायूं में ही सरकारी आवास में निवासरत थी । हत्या के संबंध में मृतका के पुत्र मुन्ना लाल पुत्र सोहनलाल ने लिखित तहरीर देकर थाना दातागंज पर अज्ञात मेें मुुकदमा पंजीकृत कराया कराया था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने महिला की हत्या का अनावरण जल्द से जल्द करने हेतु थानाध्यक्ष दातागंज को निर्देशित किया था । मृतका के दो पुत्र मुन्नालाल व राजीव हैं, मुन्ना लाल सफाई कर्मचारी है तथा राजीव कोई काम नहीं करता व अपने 06 बच्चों व पत्नी के साथ गांव में ही रहता है । मुकदमे की विवेचना के दौरान थानाध्यक्ष दातागंज इंद्रेश कुमार द्वारा साक्ष्य के आधार पर मृतका के छोटे लड़के राजीव को गिरफ्तार किया । जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि मुझे मेरे गांव के दीनानाथ पुत्र श्यामलाल कश्यप ने सलाह दी थी कि तू अपनी मां को मार दे तो तुझे नौकरी मिल जा...

कोतवाली पुलिस ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, पुलिस मित्र बनाये

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा चलाए जा रहे शहर की यातायात व्यवस्था को सुंदर बनाए जाने के अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से आज लावेला चौराहा क्षेत्र से 6 सड़का से घंटाघर एवं गांधी ग्राउंड तहसील परिसर, काली सड़क पर पुलिस लाइन से क्रेन को मंगाकर यातायात नियमों का पालन करने तथा मार्ग पर अनावश्यक अतिक्रमण करने वालों को अतिक्रमण न करने का अनुरोध किया गया । साथ ही सभी अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण न करने की हिदायत भी दी गई । यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया वहीं 4 वाहनों को सीज किया गया एवम 10 वाहनों के चालान किए गए । यातायात व्यवस्था को और अधिक शुभम सुंदर बनाने के लिए लावेला तिराहा पर छोटू पुत्र रामअवतार निवासी मोहल्ला पनवाड़ी को एवं लावेला से छह सड़का के मध्य संदीप पुत्र स्वर्गीय हरबंस लाल निवासी मोहल्ला शेख पट्टी एवं मोहनलाल बतरा पुत्र जीवनदास बत्रा निवासी विजय नगर कॉलोनी को पुलिस मित्र बनाया गया । उन्हें पुलिस मित्र कार्ड निर्गत किए गए तथा पुलिस को सहयोग करने के लिए अनुरोध किया गया । अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते ...

ईद के मौके पर सांसद धर्मेंद्र और आबिद ने छोटे सरकार पर की चादरपोशी

चित्र
बदायूँ जनमत । ईद के मौक़े पर बदायूँ दौरें पर आए सांसद धर्मेद्र यादव ने पूर्व मंत्री आबिद रज़ा के साथ छोटे सरकार की दरगाह पर गुलपोशी व चादरपोशी की । साथ ही देश की सलामती व तरक़्क़ी कके लिए दूआ भी की । ईद के मौक़े पर लोगों ईद की मुबारक़बाद देने बदायूँ आए सांसद धर्मेन्द्र यादव ने पूर्व मंत्री आबिद रज़ा एव सपा ज़िलाध्यक्ष आशीष यादव के साथ छोटे सरकार के आस्ताने पर पहुँच कर चादरपोशी एव गुलपोशी की । इस मौक़े पर ज़िला सचिव सलीम अहमद, फ़रहत अली, बदायूँ विधानसभा अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव, अवधेश यादव, मोतशाम सिद्दीक़ी, सोहैल सिद्दीक़ी, शशांक यादव, फ़ैज़ान आज़ाद, अली अल्वी, राजू यादव, स्वाले चौधरी, ज्वाला कश्यप, नत्थूराम कश्यप, अशरफ़ पीरजी, जावेद पीरजी आदि मैजूद रहें । दरगाह पर चादरपोशी करते हुए सपा सांसद व अन्य : जनमत एक्सप्रेस ।

आबिद रज़ा फैन क्लब का विस्तार, सलमान अध्यक्ष व शबाव उपाध्यक्ष मनोनीत

चित्र
बदायूँ जनमत । आबिद रजा संबंधित प्रकोष्ठ के मंडल प्रभारी सरताज अली खान ने पूर्व मंत्री आबिद रज़ा की अनुमति से नाहर खां सराय निवासी मोहम्मद सलमान अकरम पुत्र अकरम मियां को आबिद रजा फैन क्लब का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है । वहीं डॉक्टर शबाव हुसैन उर्फ आशु पुत्र नवाब खान निवासी जालंधरी सराय को आबिद रजा फैन क्लब का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है और आशा की है कि नवनियुक्त पदाधिकारी इस संगठन को जन जन तक पहुंचाते हुए गतिशीलता प्रदान करेंगे । संगठन के माध्यम से जनहित कार्य बिना भेदभाव से करेंगे एवं निस्वार्थ भाव से सभी धर्मों के लोगों की सहायता करेंगे गरीब, किसान, मजदूर, व्यापारी, छात्रों के लिए उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे एवं मानवता की रक्षा करेंगे । मंडल प्रभारी श्री खान ने दोनों नवनियुक पदाधिकारीयों का फूलमालाओं से स्वागत किया । इस अबसर पर आबिद रज़ा वादी मंच के जिलाध्यक्ष मो0 ताजीम आदि भी मौजूद रहे । नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देते हुए मण्डल प्रभारी सरताज अली खाँन : जनमत एक्सप्रेस ।

कोतवाली पुलिस ने 4 गाड़ियों में लदे प्रतिबंधित माँस सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है । पुलिस ने चार गाड़ियों में लदे प्रतिबंधित माँस सहित छह आरोपियों व एक टैंपू चालक को गिरफ्तार किया है । कोतवाल ओंमकार सिंह के अनुसार एसपी सिटी और सीओ सिटी के निर्देशन में आज समय करीब 2:30 बजे मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शहर के मोहल्ला चौधरीगंज में छापा मारा । जहाँ पुलिस को दो इण्डोगो कार, एक टैंपू व एक टाटा 407 में भारी मात्रा में प्रतिबंधित माँस बरामद हुआ । वहीं छह अभियुक्त जाफर पुत्र अब्दुल समद (नसरूल्लागंज, थाना सहसवान), आसिफ, इकरार पुत्रगण लियाकत (भवानीपुर खेरू, थाना सहसवान) नज़र मियाँ पुत्र प्यारे मियाँ (पठानटोला, थाना सहसवान), इशरत पुत्र मुशरफ (कबूलपुरा, कोतवाली बदायूँ), मो० आरिफ उर्फ राजू पुत्र फहीम (खण्डसारी, कोतवाली बदायूँ) को गिरफ्तार किया गया है । साथ ही एक अज्ञात टैंपू चालक के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है । कोतवाल ओंमकार सिंह के इस कार्य को लेकर जनता द्वारा उनकी व उनकी टीम की प्रशंसा की जा रही है...

सीसीटीवी कंट्रोल रूम के रूप में जिले को मिली सौगात / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
बदायूँ जनमत । आज शहर में यातायात की दृष्टि से तथा किसी भी घटना हेतु सीसीटीवी कंट्रोल रूम का विधिवत उद्घाटन किया गया । इस रूप में शहर को एक नया पुरस्कार प्राप्त हुआ है । सीसीटीवी कंट्रोल रूप पुलिस लाइन में स्थित होगा । इसके माध्यम से जिला पुलिस शहर भर की गतिविधियों पर पैनी नज़र रखेगी । सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन दर्जा मंत्री बीएल वर्मा ने किया । इस मौके पर शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र उर्फ पप्पू भैया, दातागंज विधायक राजीव सिंह उर्फ बब्बू भैया, बिल्सी विधायक आर के सिंह, चेयरपर्सन दीपमाला गोयल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव, सीओ सिटी वीरेंद्र यादव, सीओ उझानी भूषण वर्मा, जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य, प्रतिसार निरीक्षक अवध सिंह, लाइन के पुलिस उप निरीक्षक व आरक्षी आदि उपस्थित रहे । संबंधित वीडियो देखने के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें । सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन करते हुए दर्जा राज्यमंत्री बीएल वर्मा : जनमत एक्सप्रेस ।

Video : बदायूँ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद का त्योहार

चित्र
बदायूँ जनमत । जिले भर में शांति व सौहार्दपूर्ण निपटा ईद का त्योहार, देखें वीडियो जनमत एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल पर । चैनल को SUBSCRIBE जरूर करें... https://youtu.be/hZDFf4XmEro

दातागंज में हृदय विदारक घटना : बच्चे को गोद में रख माँ ने लगाई आग दर्दनाक मौत

चित्र
बदायूँ जनमत । जिले के कस्बा दातागंज निवासी सौरभ गुप्ता कि 20 वर्षीय पत्नी काजल गुप्ता ने अपने 2 साल के बेटे ऋषि को गोद में रख आग लगा ली । जिससे माँ और मासूम बेटे की दर्दनाक मौत हो गई । बताते हैं कि काजल का पति उस समय घर से बाहर था, आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक दोनों की आखिरी सांसे चल रही थीं, जो थोड़ी देर बाद ही थम गईं। शहर के मोहल्ला बाद रामनगर में रात्रि काल आत्मदाह की इस हृदय विदारक घटना ने पूरे कस्बे में सनसनी फैला दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच कर रही है । इधर, मृतका की मां संतोष हाल निवासी ग्योति धर्मपुर ने इसे दहेज हत्या का मामला बताते हुए पति, जेठ, देवर समेत छह लोगों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है । मृतका काजल और उसके ऋषि का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस । 

उसावां ब्लॉक में फर्जी पत्रकारों की भरमार पुलिस ने एक को दबोचा

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे रंगदारी वसूलने व फर्जी दस्तावेजों से मोबाइल सिम खरीद कर अपनी पहचान छुपाने के खिलाफ अभियान के तहत उसावां पुलिस ने एक फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार किया है । बता दें कि जिले का उसावां ब्लॉक भी उन ब्लॉकों में गिना जाता है जहाँ फर्जी पत्रकारों की संख्या सबसे अधिक है । कई मीडिया संगठनों ने उच्चाधिकारियों से माँग की थी कि फर्जी पत्रकारों के खिलाफ अभियान चलाया जाए जिससे कि मीडिया और पत्रकारों की छवि खराब न हो लेकिन उच्चाधिकारियों ने इस ओर कतई ध्यान नहीं दिया । नतीजन उसावां में एक युवक अपनी पहचान छिपाकर व फर्जी पत्रकार बनकर उच्चाधिकारियों के फोन पर काम करने के लिए दबाव बनाता था । इसकी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष उसावा द्वारा निम्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्त अजय कुमार उर्फ विजय कुमार उर्फ रामकिशोर पुत्र श्याम लाल निवासी कादराबाद थाना परौर जनपद शाहजहांपुर को गूरा तिराहा उसांवा से गिरफ्तार किया गया । जिसके विरुद्ध थाना उसांवा पर जनता के लोगों से फोन पर रंगदारी मांगने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 229/2018 धारा 4...

सपा के प्रदर्शन से घबराया सत्ताधारी खेमा, सांसद धर्मेन्द्र,आबिद,अशीष ने दी ईद की मुबारक़बाद

चित्र
बदायूँ जनमत । जिले भर में ईद का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । ख़ुशी के इस माहौल में बदायूँ शहर ही नहीं बल्कि जिले भर में समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा । सपा नेताओं ने शांति सौहार्द व एकता के इस त्योहार को दिल से मनाया । सांसद धर्मेंद्र यादव सहित पूर्व मंत्री मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी, पूर्व सदर विधायक व मंत्री आबिद रज़ा, सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव सहित सपा के अन्य दिग्गज नेताओं ने गली गली घूमकर खास और आम आदमी के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी । सपा के इस प्रदर्शन से उसकी बड़ती लोकप्रियता के देखकर सत्ताधारी भाजपा में खलबली मच उठी है । ज्ञात हो कि शहर की ईदगाह पर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा का हर साल समाजवादी कैंप लगता हैं, इस साल भी सांसद धर्मेन्द्र यादव ने ईदगाह पर पहुँचकर लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी । ईदगाह से सांसद धर्मेन्द्र यादव का काफ़िला क़ाज़ी-ऐ-ज़िला हज़रत सालिम मियां क़ादरी साहब के यहाँ पहुँचा,जहाँ सांसद धर्मेन्द्र यादव, पूर्व मंत्री आबिद रज़ा, सपा ज़िलाध्यक्ष आशीष यादव ने क़ाज़ी-ऐ-ज़िला हज़रत सालिम मियां क़ादरी साहब व इमाम-ऐ-ईदगाह हज़रत अज़्जाम मियां क़ादरी को ईद की मुबारक़बाद पेश की ।...

जिले भर में हर्सोल्लास के साथ मनाय गया ईद का त्योहार

चित्र
बदायूँ जनमत । आज शनिवार 16 जून को देश भर में सौहार्दपूर्ण ईद का त्योहार मनाया गया । इसी क्रम में बदायूँ जिले में भी शांतिपूर्वक ईद उल फित्र की नमाज़ हुई । शहर की ईदगाह में काज़ी ए जिला हज़रत सालिम मियाँ कादरी और सैदपुर में मौलाना शाने आलम, उसहैत की ईदगाह में मुफ्ती असगर अली ने वहीं थाना कादरचौक के गाँव मुहम्मदगंज की ईदगाह में हाफिजो कारी इमरान सकलैनी ने और बिसौली में काजी इज़हारूल हक इरशादी नमाज़े ईद अदा कराई । शहर की ईदगाह में पूर्वमंत्री आबिद रज़ा द्वारा धूप से बचने को सीलिंग लगवाई गई । जगह जगह शर्बत वितरण किया गया । उधर उसहैत की ईदगाह में चेयरपर्सन सैनरा वैश्य की ओर से शर्बत वितरण का आयोजन किया गया । नमाज के बाद हज़ारों की संख्या में मुल्क और कौम की तरक्की की दुआ के लिए हाथ उठे । वहीं सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारक दी । सभी के घरों में ईद की खुशी में फात्हाँख्वानी और तिलावत भी की गई । उसहैत की ईदगाह में नमाज़ अदा करते हुए नमाज़ी : जनमत एक्सप्रेस ।

विज्ञापन : पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ की ओर से ईद की मुबारकबाद

चित्र
बदायूँ जनमत । पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ की ओर से ईद उल फित्र की दिली मुबारकबाद ।

चाँद नज़र आया कल शनिवार को होगी ईद उल फित्र

चित्र
बदायूँ जनमत । आज माहे रमज़ानुल मुबारक के पाँचवें जुमें को अलविदा की नमाज़ अदा की गई तो वहीं आज ही ईद का चाँद भी नज़र आ गया । हालाँकि कल वृहस्पतिवार को सुन्नी मसलक के तमाम उलेमाओं और खानकाहों ने यह साफ कर दिया था कि ईद उल फित्र शनिवार 16 जून को होगी । उनकी घोषणा के मुताबिक आज चाँद रात हो गई । कल सुबह तमाम ईदगाहों में ईद उल फित्र की नमाज अदा की जायेगी । उधर आज शहर की जामा मस्जिद शम्सी के साथ साथ जिले भर के तमाम कस्बों और गाँवों की मस्जिदों में अलविदा की नमाज़ अदा की गई । जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ - 9997667313

ईदगाह का किया मुआयना नमाजियों के लिए सीलिंग लगवायेंगे आबिद रज़ा

चित्र
बदायूँ जनमत । पूर्व मंत्री आबिद रजा ने जामा मस्जिद शम्सी पर पहुंचकर जुमा अलविदा की नमाज अदा की, नमाज के बाद आबिद रजा की ओर से लगाए गए कैंप में लोगो से गले मिलकर जुमा अलविदा व ईद की मुबारकबाद पेश की । इसके बाद पूर्व मंत्री आबिद रज़ा अपने काफिले के साथ छोटे सरकार की दरगाह पर पहुंचे और वहां ईद की नमाज के दृष्टिगत ईदगाह का मुआयना किया । उन्होंने कहा कि ईद की नमाज खुले में होती है और धूप बहुत तेज है इसलिए उन्होंने ईदगाह में नमाज़ियों की सहूलियत के लिए छांव हेतु सीलिंग लगाने की व्यवस्था कराने को अपने पीआरओ के लिए निर्देश दिए । पूर्व मंत्री ने कहा कि पूरी ईदगाह में जहां-जहां खुला हुआ है वहां सारी जगह सीलिंग लगाई जाए ताकि नमाजियों को नमाज़ पढ़ने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो । इस दौरान आमिर सुल्तानी, फैज़ान आज़ाद, सरताज हुसैन आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद थे । अलविदा की नमाज़ के बाद लोगों से मिलते पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ।

विज्ञापन : सैफी प्रिंटिंग पब्लिसिटी की ओर से ईदुल फित्र की मुबारकबाद

चित्र
बदायूँ जनमत । सैफी प्रिंटिंग पब्लिसिटी की जानिब से आप सभी को दिली मुबारकबाद...

गद्दी चौक पर हुआ रोज़ा इफ्तार आबिद रज़ा सहित सपा नेताओं ने की शिरकत

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के गद्दी चौक पर सपा के युवा नेता रिजवान गाजी की जानिब से रोज़ा इफ्तार का आयोजन कराया गया । जिसमें पूर्व मंत्री/ सदर विधायक आबिद रजा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने कहा कि यह मुबारक महीना खुदा की इबादत करके रोजेदारों को अपनी बख्शीश करवाने के लिए है । इस माह में एक नेकी का 70 गुना सवाब मिलता है । इस रोजा इफ्तार कार्यक्रम में आमिर सुल्तानी, स्वाले चौधरी, छोटू , लाला प्रधान, सरताज अली खान, जाहिद गाजी सहित सैकड़ों रोज़ादारों ने शिरकत की । साथ ही मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआ भी की गई । रोज़ा इफ्तार करते हुए पूर्व मंत्री आबिद रज़ा व अन्य : जनमत एक्सप्रेस ।

8 महिनों से खुदा पड़ा है उसहैत नगर पंचायत प्रांगण जल भराव और धूल मिट्टी से जनता परेशान

चित्र
बदायूँ जनमत । ईद का त्यौहार है, इस मौके पर जिला प्रशासन से लेकर नगर निकाय की कुर्सी पर बैठे लोग तक जनता के लिए उचित व्यवस्था देने में जुटे हुए हैं । क्योंकि यह त्यौहार गंगा जमुनी तहज़ीब के तहत एकता और मोहब्बत का त्यौहार है । जिले भरी की नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में ईद के त्यौहार को लेकर पानी, सफाई और पथ प्रकाश के विशेष इंतज़ाम किये जा रहे हैं तो वहीं जिले की उसहैत नगर पंचायत के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं । यहाँ का नगर पंचायत प्रशासन स्वयं को स्वच्छ नहीं रख पा रहा है तो ऐसे में नगर की व्यवस्था के बारे में क्या कहा जा सकता है । आपको बता दें कि नगर पंचायत प्रशासन ने पंचायत कार्यालय का प्रांगण खुदवाकर ड़ाल दिया है । सूचना यह है कि यहाँ इंटरलॉकिंग होगी लेकिन पिछले आठ महिनों से खुदा पड़ा नगर पंचायत प्रांगण इंटरलॉकिंग की ईंट लगने का आसरा ही देख रहा हैं ।  यहाँ मुख्य बात यह भी है कि नगर पंचायत प्रांगण कस्बे का मुख्य बिंदु है यहाँ सामने थाना परिसर है तो बगल में जामा मस्जिद और नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मौजूद है तो दूसरी ओर प्राचीन विद्यालय स्थित है लेकिन नगर पंचायत प्रशासन क...

इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड की जानिब से बड़े सरकार की दरगाह पर पेश हुई चादर

चित्र
बदायूँ जनमत । इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ऑफ इण्डिया की जानिब से आज हज़रत सुल्तान आरफीन बड़े सरकार और हज़रत बाँके मियाँ के मज़ार पर चादरपोशी और गुलपोशी की गई । इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी की सदारत में आज दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बड़े सरकार के बुलंद दरवाजे से चादर जुलूस निकालकर दरगाह पर चादरपोशी और गुलपोशी की । कव्वाल गुलाम साबिर दीवाना के साथ बड़े सरकार की दरगाह पर पहुँचकर कव्वाली का आयोजन किया गया इसके बाद चादर पेश की गई । सभी ने फात्हाँख्वानी के बाद मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआ की । कार्यक्रम का आयोजन शरीफ भाई, अशफाक, राशिद, सुल्तान आदि ने किया । इस मौके पर अमीरूल हसन, इबादुर्रहमान, अनस आफताब एडवोकेट, फहाद एडवोकेट, साहिबे आलम, ताबिश अंसारी, आदि मौजूद रहे । दरगाह पर फात्हाँख्वानी करते हुए मौलाना यासीन उस्मानी व अन्य : जनमत एक्सप्रेस ।

बिनावर में काँग्रेस की पोल खोल बैठक का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनमत । प्रांतीय आह्वान पर बिनावर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा एक पोलखोल बैठक का आयोजन पीसीसी सदस्य नीलम सिंह द्वारा किया गया । बैठक की अध्यक्षता बिनावर ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम साहू एवम सह अध्यक्षता सलारपुर ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश खान ने की, बैठक में मुख्यातिथि प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह रहे । पोलखोल बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि श्री सिंह ने कहा कि भाजपा ने जिस तरीक़े से वादे किए एवम जनता को ग़ुमराह कर सरकार बनाई है अब सब पोल जनता के सामने खुल चुकी है और जनता समझ गयी है कि भाजपा के पास सिर्फ और सिर्फ जुमलेवाजी के अलावा कुछ नही है । भाजपा का नारी सुरक्षा के नाम पे, युवा को रोजगार के नाम पर, गरीबो को महंगाई के नाम पर, छात्रों को पढ़ाई के बजट के नाम पर सबको लूटने के का काम किया है और इन्होंने किसानों की कर्ज़ माफी के नाम पर 2 रुपये 5 रुपये 50 रुपए का चेक़ देकर  युवाओ को रोजगार के नाम पर पकौड़ा पान और पिंचर के रोजगार की सलाह देकर मजाक उड़ाया है । महिलाओ की सुरक्षा की बात करे तो भाजपा के हर दूसरे नेता पर आए दिन बलात्कार के किस्से सुनने को मिल रहे है और विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ कांग्...

जनमत एक्सप्रेस की ओर से ईद मुबारक समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9997667313

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । आपका अपना विश्वसनीय, निष्पक्ष और सबसे तेज समाचार ग्रुप "जनमत एक्सप्रेस" (समाचार पत्र, पोर्टल, यूट्यूब चैनल) की ओर से "ईद उल फित्र" की दिली मुबारकबाद । अपने समाचार और विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें - 9997667313 पर ।

ट्रक ने बाइक को रौंदा दो महिलाओं की मौके पर मौत, युवक गंभीर

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना फैज़गंज क्षेत्र के ओरछी चौराहे पर हुआ भीसड़ सड़क हादसा, तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन को कुचला । जहाँ दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । वहीं युवक की हालत गंभीर बनी हुई है उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है । गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम । भारी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने खुलवाया जाम । घटना स्थल पर मृत पड़ी महिला, जाम लगाते लोग : जनमत एक्सप्रेस ।

नवादा प्रधान ने कराया रोज़ा इफ्तार का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनमत । खेड़ा नवादा प्रधान ने रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया । जिसमें सपा के कई कद्दावर नेताओं के अलावा सैकडों रोज़ादारों ने शिरकत की । खेड़ा नवादा स्थित नसीम मियां की कोठी के सामने ग्राम प्रधान लल्ला की ओर से आज वुधवार को रोज़ा इफ्तार का आयोजन कराया गया । जिसमें सपा के पूर्व सदर विधायक व मंत्री आबिद रजा, हिमांशु यादव, अशोक यादव, डॉक्टर शकील, मोतशाम सिद्दीकी, मोहम्मद मियां, रिजवान, सरताज अली खान, जावेद, हसीब खान, पप्पू सलमानी, दिलशाद, अकील नोमानी, आदि रोजेदार मौजूद रहे । (रिपोर्ट - इंतज़ार हुसैन) रोज़ा इफ्तार में मौजूद पूर्वमंत्री आबिद रज़ा, हिमांशु यादव व अन्य । जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ (9997667313)

गंगा में डूबे पाँच श्रद्धालु दो सगे भाइयों की मौत

चित्र
कछला जनमत। गंगाघाट पर गंगा स्नान करते समय बुधवार की सुबह फिरोजाबाद के पांच श्रद्धालु गंगा में डूब गए। उनमें से तीन श्रद्धालु को बचा लिया गया, जबकि दो श्रद्धालु सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसा बुधवार को सुबह करीब 9 बजे के बाद हुआ। फिरोजाबाद के द्वारिकापुरी निवासी चरण सिंह अपने दो बेटे 28 वर्षीय अजीत और 22 वर्षीय अंकित, पुरोहित और दो अन्य युवकों के साथ गंगास्नान के लिए कार से पहुंचे थे। चरण सिंह अपनी वैगेनार कार में बैठे हुए थे। इधर अजित और अंकित सहित पांचो लोग गंगा स्नान के लिए उतर गए। स्नान के वक्त पांचो युवक गहरे पानी की ओर चले गए। अचानक पांचो लोग गहरे जल में डूबने लगे तब आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो चरण सिंह कार से उतरकर दौड़े। तभी किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। गोताखोरों ने छलांग तीन लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया लेकिन अजीत और अंकित का कुछ पता नहीं चल सका । फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस ।

बिसौली तहसील में हुआ क्षत्रिय महासभा की इकाई का गठन

चित्र
बदायूँ जनमत । क्षत्रिय महासभा द्वारा जून माह में न्याय पंचायत स्तर तक सांगठनिक इकाईयों का विस्तार करने के क्रम में बिसौली तहसील की तहसील स्तरीय बैठक तहसील प्रभारी विजयभान सिंह के संयोजन में मन्जू सिंह मेमोरियल कालेज दवतोरी में आयोजित की गई । बैठक में महासभा के प्रदेश सचिव डॉ सुशील कुमार सिंह, मार्गदर्शक श्यामपाल सिंह, संरक्षक डॉ एस के सिंह, जिला अध्यक्ष राकेश सिंह एवं जिला सन्गठन मन्त्री धर्मवीर सिंह एडवोकेट ने उपस्थित क्षत्रिय जनों का मार्गदर्शन किया । जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि क्षत्रिय महासभा विशुद्ध रूप से एक सामाजिक संगठन है। महासभा का सदैव यह प्रयास रहा है कि जनपद में क्षत्रिय समाज शैक्षिक व आर्थिक रुप से समृद्ध हो। महासभा जनपद में क्षत्रिय समाज के स्वाभिमान और सम्मान पर आंच नहीं आने देगी। समाज को नकारात्मक विचारधारा के व्यक्तियों से सावधान रहकर सर्वस्पर्शी और सर्वग्राही पृवृत्ति विकसित करने की आवश्यकता है। सन्गठन का महत्व बताते हुए जिला सन्गठन मन्त्री धर्मवीर सिंह एडवोकेट ने कहा कि जून माह में प्रत्येक न्याय पंचायत में महासभा की इकाई का प्रत्येक दशा में गठन किया जाना ह...

Video - पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ के रोज़ा इफ्तार में क्या बोले सांसद धर्मेंद्र यादव

चित्र
बदायूँ जनमत । उसहैत विधानसभा से विधायक रह चुके हाज़ी मुस्लिम खाँ ने ककराला में कराया विशाल रोज़ा इफ्तार, सपा बसपा और काँग्रेस के दिग्गज नेताओं ने की शिरकत । देखिए सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने क्या कहा, आपके अपने जनमत एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल पर... https://youtu.be/H-EkmLzEVtA

पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ ने ककराला में कराया विशाल रोज़ा इफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । उसहैत विधानसभा से विधायक रह चुके हाजी मुस्लिम खाँ ने हर साल की तरह इस साल भी ककराला में विशाल रोज़ा इफ्तार का आयोजन कराया । मंगलवार को कस्बा ककराला के वार्ड संख्या 24 स्थित नई मस्जिद के पास रोज़ा इफ्तार का आयोजन हुआ । जिसमें सांसद धर्मेंद्र यादव सहित कई राजनीतिक पार्टियों के नेता मौजूद रहे । वहीं हजारों की तादाद में रोज़ादारों और हिन्दुओं ने पहुँचकर रोज़ा इफ्तार में हिस्सा लिया । इफ्तार के बाद पूर्व मंत्री व इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना यासीन अली उस्मानी ने मगरिब की नमाज़ अदा कराई । नमाज़ के बाद मुल्क में अमनो शांति व भाईचारा कायम रहने और कौम की तरक्की के लिए दुआ की गई । उधर सांसद धर्मेंद्र यादव ने इसे कौमी एकता की मिसाल बताया । उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की ओर से भी जगह जगह रोज़ा इफ्तार का आयोजन कराया जा रहा है और आगे भी हमारी यही कोशिश रहेगी । इस मौके पर सपा के जिलाध्यक्ष आशीष यादव, काँग्रेस के जिलाध्यक्ष साजिद अली, बसपा के पूर्व मण्डल कोऑर्डिनेटर डॉ क्रांति कुमार, राममूर्ति, हाजी असलम खाँ, बलबीर सिंह यादव, शोएब सिद्दीकी, मोतशाम सिद्दीकी, मुहम्मद ...