मुरादाबाद मण्डल में 1 अप्रैल से विद्युत संविदा कर्मचारी करेंगें कार्यबहिष्कार
मुरादाबाद जनमत । पश्चिमाञ्चल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मुरादाबाद के अंतर्गत आने वाले जनपद संभल, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर के विद्युत उपकेंद्रों पर एमडी मेरठ की सहमति पर अनुबंध होने के उपरांत पूर्व सैनिक कल्याण समिति के द्वारा परिचालकों की नियुक्ति की संभावना से निविदा एवं संविदा कर्मचारियों में हड़कंप मच उठा है । क्योंकि इससे हजारों संविदाकर्मी बेरोजगार हो सकते हैं । इसको मद्देनजर रखते हुए संविदा कर्मचारियों के नेतृत्वकर्ताओं ने 1 अप्रैल 2018 से मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी अधीक्षण अभियंताओं के कार्यालय पर कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन की घोषणा की है । यहां पहले से ही निजीकरण के विरोध में इंजीनियरों का कार्य बहिष्कार एवं हड़ताल चल रही है । ऐसे में मुरादाबाद मंडल के उपभोक्ता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है । वहीं बिजली व्यवस्था भी गड़बड़ा सकती है । जिसको लेकर पावर कारपोरेशन बिल्कुल गंभीर नहीं है, संविदा कर्मचारियों के नेता अभिनंदन शर्मा, रणवीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, सौरभ कौशिक, महिपाल सिंह, राजकुमार, कमल कौशल आदि ने बताया कि वर्षों से काम कर रहे निविदा एवं संविदा क...