संदेश

मार्च, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुरादाबाद मण्डल में 1 अप्रैल से विद्युत संविदा कर्मचारी करेंगें कार्यबहिष्कार

चित्र
मुरादाबाद जनमत । पश्चिमाञ्चल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मुरादाबाद के अंतर्गत आने वाले जनपद संभल, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर के विद्युत उपकेंद्रों पर एमडी मेरठ की सहमति पर अनुबंध होने के उपरांत पूर्व सैनिक कल्याण समिति के द्वारा परिचालकों की नियुक्ति की संभावना से निविदा एवं संविदा कर्मचारियों में हड़कंप मच उठा है । क्योंकि इससे हजारों संविदाकर्मी बेरोजगार हो सकते हैं । इसको मद्देनजर रखते हुए संविदा कर्मचारियों के नेतृत्वकर्ताओं ने 1 अप्रैल 2018 से मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी अधीक्षण अभियंताओं के कार्यालय पर कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन की घोषणा की है । यहां पहले से ही निजीकरण के विरोध में इंजीनियरों का कार्य बहिष्कार एवं हड़ताल चल रही है । ऐसे में मुरादाबाद मंडल के उपभोक्ता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है । वहीं बिजली व्यवस्था भी गड़बड़ा सकती है । जिसको लेकर पावर कारपोरेशन बिल्कुल गंभीर नहीं है, संविदा कर्मचारियों के नेता अभिनंदन शर्मा, रणवीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, सौरभ कौशिक, महिपाल सिंह, राजकुमार, कमल कौशल आदि ने बताया कि वर्षों से काम कर रहे निविदा एवं संविदा क...

पावर कॉरपोरेशन में ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर संविदा प्रणाली लागू हो : हर्षवर्धन

चित्र
बदायूँ जनमत । प्रदेश सरकार पावर कारपोरेशन को योजनाबद्ध तरीके से निजी हाथों में सौंपने की घोषणा कर रही है तो वहीं पावर कारपोरेशन के तमाम संगठन इसका आज पूरे प्रदेश में विरोध कर रहे हैं । ऐसे में मैं एक जागरूक निविदा कर्मचारी होने के नाते निजीकरण का समर्थन तो नहीं करता लेकिन इसका विरोध जरूर करता हूं मैं उन संगठनों के नेतृत्व कर्ताओं से कहना चाहूंगा कि निजीकरण की मूल जड़ क्या है उस तक आप लोगों को जाना चाहिए, इस पर आज तक किसी भी संगठन के नेतृत्व कर्ताओं ने पहुंचने का प्रयास नहीं किया । आज जब प्रदेश सरकार द्वारा निजीकरण की घोषणा की गई है तो इसका खुलेआम विरोध हो रहा है और इसका विरोध भी करना चाहिए लेकिन जिस चीज का विरोध कर रहे हैं उस चीज की विषय वस्तु क्या है और मूल जड़ क्या है इस पर भी विचार करना होगा । मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा कि माननीय उच्च न्यायालय के अनुसार नियमित काम में कॉन्ट्रैक्ट एक्ट लागू नहीं है फिर भी पावर कारपोरेशन में ठेकेदारी कैसे चल रही है और निविदा एवं संविदा कर्मचारियों का आर्थिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है यही इसकी मूल जड़ है । अगर किसी मकान को गिराना है तो उसकी छत ग...

विद्युत निजीकरण से बौखलाये कर्मचारी, आबिद रज़ा से मिले

चित्र
बदायूँ जनमत । राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन द्वारा लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, मुरादाबाद की विद्युत वितरण व्यवस्था निजी फ्रेंचाइजी को सौंपने के विरोध में सपा के पूर्व मंत्री व विधायक आबिद रजा को अधिशासी अभियंता छैल बिहारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के पक्ष में तथा निजीकरण के विरोध में पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने अपना समर्थन पत्र महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश एवं मुख्यमंत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम प्रेषित किया । अपने समर्थन पत्र में पूर्व मंत्री द्वारा बताया गया कि इस प्रकरण में संज्ञान लेना महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बेरोजगार भरे दौर में उत्तर प्रदेश के बड़े उपक्रमों में एक विद्युत विभाग के लाखों कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे, गरीब जनता से प्राइवेट फ्रेंचाइजी मनमाना शुल्क वसूल करेंगी । बदायूँ की गरीब जनता पर बहुत भार पड़ेगा पूर्व मंत्री ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि जनहित को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त प्रकरण पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के निराधार तत्वों पर किए जाने वाले नि...

रोड़ होल्डअप कर बदमाशों ने वज़ीरगंज पुलिस को दी एक और चुनौती

चित्र
बदायूँ जनमत । वजीरगंज थाना क्षेत्र मे एक और रोड होल्ड अप की घटना कर बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दे ड़ाली ! हाल ही मे वजीरगंज आंवला मार्ग पर प्राईवेट बस को चिंजरी के पास रोड होल्ड कर लूटा गया था रोड होल्ड अप की घटनाये रूकने का नाम ही नहीं ले रही है एक के बाद एक घटना हो रही है एक और रोड होल्ड अप की घटना का ताजा मामला सामने आया है बताया जा रहा है आज करीब शाम 7 बजे कर्रगांव निवासी नीरज सिहं अपनी पत्नि मंजू के साथ बरेली से दवा लेकर बाईक से अपने घर वापस आ रहे थे अचानक बदायूं मुरादाबाद हाईवे पर बनकोटा गांव के पास गररूईया मोड़ पर बाईक मे बदमाशो ने डण्डा मारा जिससे अनियन्त्रित होकर बाईक गिर गई! बदमाशो ने मौके का फायदा ऊठाते हुये बाईक सवार दंपति की जेब मे रखे 9000 रूपये और साथ आ रही उनकी पत्नि से एक सोने की चेन लेकर भाग गये । पीड़ित दंपति ने थाना वजीरगंज पुलिस को तहरीर दे दी है ।

शहर कोतवाल ने फिर दबोचा एक अपराधी

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान अभी भी चालू है । जिसके तहत जिले भर के कई थानों और कोतवालियों में अपराधियों की धरपकड़ की गई । इसी क्रम में शहर कोतवाली पुलिस ने शातिर अभियुक्त अर्जुन पुत्र गोल्डी साहू निवासी फकीरी सराय को एक तमंचा 315 बोर व 03 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है । कोतवाल ओंमकार सिंह ने जनमत एक्सप्रेस को बताया कि अभियुक्त को धारा  3/25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा गया है । कोतवाल ओंमकार सिंह पुलिस टीम और अभियुक्त के साथ : जनमत

सिर्फ होर्डिंग्स हटवाने से अतिक्रमण नहीं हटता DM साब

चित्र
बदायूँ जनमत । लगभग एक माह पूर्व समस्त उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारियों ने शासन के आदेश पर होर्डिंग्स को हटवाया था वैसे कदम यह भी सराहनीय ही था क्योंकि, चौराहों, प्रमुख मार्गों और सरकारी संपत्तियों पर लगीं होर्डिंग्स कहीं न कहीं परेशानी का सबब तो थीं । लेकिन इसके बावजूद सवाल तो फिर भी खड़े का खड़ा ही रहा कि क्या केवल होर्डिंग्स हटवाने से प्रदेश को अतिक्रमण से मुक्ति मिल गई ? अगर हाँ तो यह दावा और वादा दोनों ही खोखले साबित हो रहे हैं इस तस्वीर के सामने । यह तस्वीर बदायूँ शहर के सबसे व्यस्त रोड़ छः सड़का से घण्टाघर के बीच की है । दरअसल छः सड़का से चंद कदम दूरी पर पंजाब नैशनल बैंक की शाखा खोली गई है । बैंक के ग्राहक जब लेनदेन करने को बैंक में जाते हैं तो वह अपना वाहन बीच सड़क पर खड़ा करते हैं । गलती उनकी भी नहीं है क्योंकि इतने वयस्त इलाके में बैंक को अपने पैर पसारने तक को भरपूर जगह नहीं मिली तो वह पार्किंग की व्यावस्था कैसे करती ? और जब बैंक परिसर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है तो वाहन तो रोड़ पर ही खड़े होंगें । वहीं खास बात यह भी है कि बैंक की इस सिरदर्द बाली व्यवस्था के सामने यातायात पुलिस प्...

JNU छात्र नज़ीब की माँ का दर्द देखिए जनमत एक्सप्रेस पर

https://youtu.be/dqvcCir_PQg

Janmat Express News चैनल पर देखें बदायूँ (कटरा) रेप काण्ड से संबंधित खबर

https://youtu.be/PTj_KXchJMk

वज़ीरगंज का नवाब कुरैशी बदायूँ में गिरफ्तार | Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना पर एक और सफलता हासिल हुई है । पुलिस ने शातिर अभियुक्त नवाब कुरैशी पुत्र नत्थू कुरैशी निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर एक कस्बा व थाना वजीरगंज को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया । शातिर अपराधी आज शहर की पुरानी चुंगी अनेजा गेट के पास से एक तमंचा 315 बोर दो कारतूसों के साथ दोपहर के समय गिरफ्तार किया गया है । इस संबंध में कोतवाल ओंमकार सिंह ने अभियुक्त नवाब के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया । बदायूँ पुलिस की गिरफ्त में नवाब कुरैशी : जनमत एक्सप्रेस

जिला योजना समिति के चार सदस्य निर्वाचित, एक पद रिक्त

चित्र
बदायूँ जनमत । नगरिय निकाय के जिला योजना समिति के लिए आज हुए मतदान और मतगणना के फलस्वरूप सदस्यों की घोषणा की गई । जिसके चाल पाँच में से चार सदस्य विजयी हुए वहीं एक पद (अनारक्षित महिला ।।) का पद रक्त रहा । जनमत एक्सप्रेस को मिली विभागीय जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति के लिए बिल्सी के सदस्य धर्मवीर को 145 मत प्राप्त हुए । अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए बदायूँ की सदस्य अख्तरी बेगम को 132 मत प्राप्त हुए । वहीं अनारक्षित महिला प्रथम पद के लिए सहसवान की सदस्य निर्विरोध रहीं । इसके अलावा दातागंज नगर पालिका के सदस्य संजीव कुमार को अनारक्षित पद के लिए 70 मत प्राप्त हुए । इसके चलते जिला योजना समिति के चार सदस्यों ने आज जीत हासिल की तो वहीं एक पद रिक्त रहा है । समर्थकों ने निर्वाचित सदस्यों का फूलमालाओं से स्वागत किया । महिला अन्य पिछड़ा वर्गा की निर्वाचित सदस्या अख्तरी बेगम का स्वागत करते लोग ।

तीसरे दिन भी जारी रहा हस्ताक्षर अभियान, अधिवक्ताओं की विशेष भागीदारी

चित्र
बदायूँ जनमत । अन्ना आंदोलन के समर्थन में भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान उत्तर प्रदेश के सहयोगियों द्वारा अभियान के मुख्य सहयोगी मनसुखलाल गुप्ता एवं वीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कचहरी परिसर बदायूं में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस मौके पर आज तीसरे दिन भी सैकड़ों हस्ताक्षर से युक्त बैनर प्रधानमंत्री को किया जायेगा प्रेषित। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान उत्तर प्रदेश के मुख्य सहयोगी वीरेन्द्र कुमार  ने कहा  कि समय की मांग है कि देश के नागरिक अन्ना आंदोलन के समर्थन में घर से बाहर निकले। अन्ना जी की लडाई राजनैतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि अन्ना जी आम नागरिक को उसके अधिकार दिलाने के लिए सन्घर्ष कर रहे हैं। भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सहयोगी पूरी तरह अन्ना जी के साथ है,जब तक आन्दोलन चलेगा हम विभिन्न तरीकों से जन जागरण करते रहेंगे। हमारी केन्द्र सरकार से मांग है कि वह शीघ्र अन्ना जी की मांगों को गम्भीरता से ले । इस अवसर पर प्रमुख रूप से धनपाल सिंह,  सुरेश पाल सिंह, जयकिशन लाल शर्मा, रामगोपाल, सुखराम, अनिल अग्रवाल,शेर सिंह, महेश चंद्र, अभिषेक शर्मा, आदि सहयो...

राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में वज़ीरगंज ने प्राप्त किया गोल्ड मैडल

चित्र
वज़ीरगंज जनमत । अधिकतर प्रतिभाएं संसाधनों की मोहताज नहीं होती है । यही बात पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिसैया के छात्र मोहम्मद तालिब पर सटीक बैठती है जिसने मात्र मिट्टी की ईंट से प्रैक्टिस करते करते अपनी लगन और प्रतिभा को जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक मनवाने में कामयाबी हासिल की है । तालिब ने ये मुक़ाम खेल अनुदेशक गुरुदेव शर्मा व अजय कुमार के प्रशिक्षण व निर्देशन में प्राप्त किया है । विकास क्षेत्र वज़ीरगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिसैया में कक्षा 8 में पढ़ने वाला छात्र मोहम्मद तालिब ने गोला फेंक प्रतियोगिता में शुरू से ही सबको प्रभावित किया है । सर्वप्रथम ब्लॉक फिर जनपद एवं मंडलीय प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने के बाद तालिब ने जनपद के लिए 31वी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता लखनऊ में गोल्ड मैडल हासिल करके बदायूँ शिक्षा विभाग को गौरान्वित किया है । तालिब ने अपनी सफलता का श्रेय खेल प्रशिक्षक गुरुदेव शर्मा अजय कुमार व गुरुजनों को दिया है । बताते चलें कि लगातार 4 वर्षों से ब्लॉक के किसी न किसी छात्र ने जनपद को राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में गौरान्वित किया है । 31वी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे...

जिला योजना समीति के सदस्यों के लिए मांगे वोट, कल है वोटिंग

चित्र
बदायूँ जनमत । जिला योजना समीति के सदस्य पद के उम्मीदवारों के लिए जिले भर की नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के सभासदों से वोट मांगे गए । सामान्य वर्ग के सदस्य मासिर खांन और ओबीसी वर्ग के लिए मुख्तरी बेगम के लिए कई युवा नेताओं ने जिले की ककराला, सहसवान, दातागंज, बदायूँ, बिसौली आदि नगर पालिकाओं और उसहैत, उसावां, अलापुर, सखानूं, वज़ीरगंज, सैदपुर आदि नगर पंचायतों के सभासदों से वोट मांगे । इस मौके पर युवा नेता आमिर सुल्तानी, फैज़ान आज़ाद, मुस्लिम अंसारी, शीराज़ अल्वी, अली अल्वी, सरफराज अब्बासी, गुड्डू अली, अंज़र खां, वाहिद अल्वी, शादाब सुल्तानी, आले हसन, हसरत हुसैन, प्रदीप कुमार वाल्मीकि, अशोक मौर्य, रामभजन राठौर, समशाद अंसारी, नाजिम अब्बासी आदि लोग मौजूद रहे । यहाँ बता दें कि कल (वुधवार) को जिला योजना समीति के सदस्य पदों के लिए मतदान होना है । जिला योजना समीति के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते युवा नेता : जनमत

हज़रत नजीब हैदर मियाँ और मौलाना यासीन ने की 13 हाफिज़ो के दस्तारबंदी

चित्र
बदायूँ जनमत । सहसवान के नसरूल्लागंज स्थित मदरसा अनवारे मदीना का सालान जलसा पैगामे कुरआन कॉफ्रेंस नामक शीर्षक से आयोजित किया गया । इस जलसे की सरपरस्ती मारहरा शरीफ के सज्जादानशीन हजरत सैय्यद नजीब हैदर मियाँ ने फरमाई । वहीं इस्लॉमिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ऑफ इण्डिया के नेशनल चेयरमैन पूर्व पूर्वमंत्री मौलाना यासीन अली उस्मानी मुख्य अतिथि के रूप में शरीक हुए ।  कॉफ्रेंस का आग़ाज़ कारी अमान ने तिलावते कुराने मजीद से किया । हजरत सैय्यद नजीब हैदर मियाँ ने संबोधित करते हुए फरमाया कि इल्म के बगैर इंसान की जिंदगी अधूरी है । मुसलमानों को पूरी लगन और दिलचस्पी के साथ इल्म हासिल करना चाहिए । उन्होंने कहा कि यही वह मदरसे हैं कि जिन्होंने उस वक्त इल्म के चराग रौशन किये जब हमारे मुल्क में स्कूलों और दूसरी शैक्षिक संस्थाओं की बहुत कमी थी ।  कॉफ्रेंस के मुख्य अतिथि मौलाना यासीन उस्मानी ने कहा खासकर युवाओं को इस्लामी और दुनियावी दोनों ही शिक्षाओं से अपनी जिंदगी को सवारना वक्त की जरूरत है । उन्होंने यह भी कहा कि यही मदरसे वह संस्थाएं है कि जिन कक्षाओं से इल्म हासिल करने वाले सैकड़़ों आलिमों ने वतन ...

गैंगस्टर का इनामी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने भेजा जेल

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शर्मा द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर कमल किशोर एवं वीरेंद्र सिंह यादव क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा शातिर अभियुक्त रूपराम पुत्र दिलाराम निवासी मोहल्ला जालंधरी सराय थाना कोतवाली को आज सुबह ज्यारत के पास से गिरफ्तार किया गया । कोतवाल ओंमकार सिंह ने बताया कि अभियुक्त थाना कोतवाली के मुकदमा अपराध संख्या 105/2018 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट मैं वांछित था । साथ ही कप्तान द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 1000 का पुरस्कार भी घोषित किया गया था । अभियुक्त द्वारा इससे पूर्व धोखाधड़ी कर जालसाजी से दूसरों की संपत्ति का प्रतिरूपण करते हुए संपत्ति के बैनामा आदि अपराध कारित किए थे । इस गैंग के अन्य साथी वालेराम पुत्र जिलेराम 5 दिन पूर्व न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका है । एक अन्य साथी दीपचंद अभी भी वांछित चल रहा है । अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना कोतवाली पर वर्ष 2012 में मुकदमा अपराध संख्या 789 व 372 वर्ष 2016 धाराएं 420 416 400 18426 447 469 4...

विधुत संविदा कर्मचारियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

चित्र
लखनऊ जनमत । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संविदा कर्मचारियों के नेता रविंद्र कुमार पांडे के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया जिसमें पूरे प्रदेश से बिजली के हजारों संविदा कर्मचारियों ने भाग लिया । रैली लखनऊ के राजाजीपुरम पाल तिराहे से दुबग्गा होते हुए सांसद कौशल किशोर के आवास बेगरिया निकट दुबग्गा तक गई । यहां पर सांसद कौशल किशोर को तीन ज्ञापन जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार माननीय सांसद कौशल किशोर के माध्यम से बिजली विभाग में कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों को सीधे विभाग से वेतन देने तथा जिन शहरों में निजी करण की प्रक्रिया अपनाई जा रही है उन शहरों में कार्यरत बिजली के संविदा कर्मचारियों को पावर कारपोरेशन द्वारा नियम बनाकर कंपनियों को स्थांतरण करने की बात कहीं गई थी ज्ञापन के माध्यम से यह भी अवगत कराया गया की पावर कारपोरेशन ठेकेदारों के बजाय इन बिजली के संविदा कर्मचारियों को यदि सीधा भुगतान करें तो जहां एक तरफ पावर कारपोरेशन को प्रतिमाह लगभग एक  करोड़ रुपए की बचत होगी वहीं दूसरी तरफ संविदा कर्मचारियों को वर्तमान में मिल रहे...

अपराध की योजना बना रहे 3 शातिरों को कोतवाली पुलिस ने दबोचा

चित्र
बदायूँ जनमत । शनिवार रात्रि में अपराध की योजना बना रहे शातिरों को थाना कोतवाली पुलिस ने दबोचकर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया ।  जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि किसी संगीन अपराध को अंजाम देने के लिए शातिर अभियुक्त गण फैजान पुत्र आजाद, शाहनवाज पुत्र शब्बन एवं अल्तमश पुत्र अजीम निवासीगण मोहल्ला चौधरी सराय थाना कोतवाली योजना बना रहे हैं । कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तुरंत एक्शन लिया और उक्त तीनों शातिरों को मोहल्ला कादरी गेट से एक नाजायज तमंचा 315 बोर एवं 6 कारतूस जिंदा 315 बोर, एक मोटरसाइकिल यूपी 24 सी - 8665 Passion Pro के साथ गिरफ्तार कर लिया । तीनों शातिरों के विरुद्ध धारा 25 के तहत मामला पंजीकृत कर जेल भेजा गया है ।

अपहरण का झूठा मुकदमा लिखवाने वालों को पुलिस ने भेजा जेल

चित्र
बदायूँ जनमत । 19 मार्च को अलापुर थाने पर अपहरण का एक मुकदमा सुरेंद्र सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम ढाका ने अपने भाई शैलेन्द्र के अपहरण का दर्ज कराया था ।घटनास्थल उसैहत थाना क्षेत्र के गांव रिजोला का था । पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी, वहीं दूसरे ही दिन शैलेन्द्र पुत्र चंद्रपाल सिंह नाटकीय ढंग से 9:00 बजे रेशू बर्मा के भट्टा ग्राम मनसा नगला पर स्वयं चलकर आ गया तभी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक आर पी शर्मा व जांच कर रहे चौकी इंचार्ज म्याऊं कुलदीप सिंह मौके पर पहुंच गए और शैलेन्द्र को म्याऊं सीएससी पर ले आए जहां परिजन के आने पर डॉक्टर ने बदायूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया । उसके बाद प्रभारी निरीक्षक अलापुर व एसआई कुलदीप ने शैलेन्द्र से पूछताछ की जिसमें शैलेन्द्र ने 6 लोगों पर अपहरण करने के बयान दिए जिनमें अनु गुप्ता पुत्र रामलाल, राजेंद्र गुप्ता पुत्र रामलाल, रजनीश पुत्र रमेश नाई, निवासीगण रिजोला थाना उसैहत राम रक्षपाल पुत्र नेक्सू निवासी निवासी चेतन नगला गेंदालाल पुत्र लक्ष्मण जाटव निवासी रिजोला विपिन पुत्र रामाशंकर निवासी तिलहर जनपद शाहजहांपुर द्वारा अपहरण करना बताया...

ककराला के भ्रष्ट कोटेदार से विभाग ने मांग स्पष्टीकरण

चित्र
बदायूँ जनमत । ककराला नगर पालिका परिषद के दर्जन भर लोगों की शिकायत पर कोटेदार नीरज गुप्ता के खिलाफ शासन स्तरीय जांच के आदेश जारी हुए, तो विभाग द्वारा जांच की गई । जांच में कोटेदार के खिलाफ खुलकर आई जनता के चलते विभाग ने भ्रष्ट कोटेदार से स्पष्टीकरण मांगा है । मामला ककराला के वार्ड संख्या 14 का है जहाँ कोटेदार नीरज गुप्ता की दबंगई के चलते पात्र लोगों को राशन और मिट्टी का तेल न देने को लेकर वार्ड के फहीम पुत्र अल्ली खाँ, राशिद खाँ पुत्र गालिब खाँ, दिलशाद खाँ पुत्र फिरासत खाँ, वज़ीर अहमद पुत्र अमीर हसन आदि ने मुख्यमंत्री और खाद्य एवं रसद विभाग को शिकायती पत्र भेजकर दबंग कोटेदार की दबंगई की शिकायत की थी । शिकायत पर शासन द्वारा संबंधित विभाग को जांच के आदेश जारी किये गये, जिसके चलते सदर तहसील के सप्लाई इंस्पेक्टर राजेश द्वारा ककराला पहुँचकर जांच की गई । सप्लाई इंस्पेक्टर राजेश ने जनमत एक्सप्रेस को बताया कि जांच में लगभग दर्जन भर से अधिक लोगों ने खुलकर कोटेदार नीरज का विरोध किया और राशन व मिट्टी का तेल न देने कि बात कही है । इसके चलते कोटेदार से स्पष्टीकरण मांग गया है । आदेश मिलने पर दबंग ...

चाइल्ड लाइन ने ग्रामीणों को किया जागरूक

चित्र
उसहैत जनमत । चाइल्ड लाइन उसावां सब सेंटर की टीम ने क्षेत्र के गांव बधेली पहुँचकर ओपन हाउस कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को जागरूक किया । टीम लीड़र सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में टीम मेंबर सुनील कुमार शाक्य, ढ़ाकन सिंह, मिथलेश कुमारी आदि ने गांव के प्राथमिक विद्यालय में ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों और सकूल के बच्चों को चाइल्ड लाइन की हैल्प लाइन संख्या 1098 की विस्तृत जानकारी दी । साथ ही बच्चों की समस्याओं को चिन्हित किया गया ।

अन्ना आंदोलन के समर्थन में किया गया राष्ट्रराग

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति की मांग को लेकर आज से प्रारंभ हो रहे अन्ना हजारे के आंदोलन को समर्थन प्रदान करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान उत्तर प्रदेश के सहयोगियों ने मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट के नेतृत्व में शहीद पार्क पर सुबह दस बजे से ग्यारह बजे तक राष्ट्र राग का कीर्तन किया  गया । साथ ही प्रधानमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा । शहीद दिवस पर शहीद पार्क में भारी गन्दगी व्याप्त थी, सर्वप्रथम अभियान के सहयोगियों ने पार्क को स्वच्छ किया । वहीं अपने सम्बोधन में मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने कहा कि वर्ष 2014 में संसद द्वारा लोकपाल अधिनियम पारित किया गया किन्तु अब तक देश को लोकपाल नहीं मिला, और न ही राज्यों में लोकायुक्त की नियुक्ति हुई। भ्रष्टाचार की जांच व कार्यवाही हेतु स्वतन्त्र एजेंसी की स्थापना न होना देश हित में नहीं है। अन्ना हजारे की प्रेरणा से ही भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान आरंभ किया गया है । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तमाम सहयोगी अन्ना हजारे के आंदोलन के साथ है । अन्ना आंद...

ट्रेक्टर ट्राली से कुचल कर मासूम की मौत

चित्र
उसहैत जनमत । आज वृहस्पतिवार शाम 4 बजे क्षेत्र के ककराला रोड़ स्थित गांव परवीन नगला के निकट बजरी व सीमेंट से भरे एक ट्रेक्टर ट्राली ने 14 वर्षीय सहदेव पुत्र बवलू यादव को कुचल दिया । जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, मृतक गांव परवीन नगला का निवासी है । वहीं ट्रेक्टर और ट्राली गांव तससुरा निवासी ओमकार यादव पुत्र मलखान यादव की बताई जा रही है । गुस्साए ग्रामीणों ने ककराला रोड़ पर लगाया जाम । थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर खुलवाया जाम । ट्रेक्टर और चालक गिरफ्तार ।

काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राजबब्बर का प्रमोशन, दिया इस्तीफा

चित्र
लखनऊ जनमत  । सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर का प्रमोशन हो गया है, जिसकी जल्द ही घोषणा हो सकती है । इसी के चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे  दिया है । जल्द होगी उत्तर प्रदेश में नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा । राज बब्बर ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंपा अपना इस्तीफा । इस्तीफा मंजूर होने तक राजबब्बर देखते रहेंगे कांग्रेस का काम। नए प्रदेश अध्यक्ष के साथ उत्तर प्रदेश में नई कांग्रेस कमेटी का भी किया जाएगा ऐलान हो सकता है । जातिगत गणित के साथ कांग्रेस उत्तर प्रदेश में उतारेगी अपनी युवा टीम ।

बिगड़ी कानून व्यवस्था के लिए संजीवनी साबित हो रहे नवागत एसएसपी

चित्र
बदायूँ जनमत । नवागत एसएसपी अशोक कुमार का अंदाज इन दिनों सुर्खियां बटोरने में लगा हुआ हझ । चार्ज सभांलने के तीन दिनों में दो बार रात्रि में किया औचक निरीक्षण कर चुके हैं । पहला निरिक्षण शहर कोतवाली और थाना सिविल का रहा तो वहीं बीती रात थाना वजीरगंज और थाना बिसौली में दूसरा औचक निरीक्षण था । थाना फैजगंज बेहटा थाना प्रभारी जो निरीक्षण के समय अपने अपने थाना हाजा पर मौजूद थे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम थाना परिसर का भ्रमण किया गया। जिसमें साफ सफाई के लिए निर्देशित किया गया । थाने पर खडें माल मुकदमाती वाहनों आदि को तरतीप से खडा करने एवं साफ साफाई पर विशेष ध्यान हेतु थाना प्रभारीयों को कडें निर्देश दिये गये। थाने पर बने सरकारी आवासो का भी निरीक्षण किया गया, वहीं थाने पर लगे सीसीटीवी केमरो को भी चैक किया गया जो कार्यगत पाये गये । पायी गयी कमियों को तत्काल दूर करने हेतु निर्देशित किया । एसएसपी अशोक कुमार ने सम्प्रदायिक स्थानों को चिन्हित कर उन पर नियमानुसार ड्यूटी लगाये एवं कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु निर्देशित किया ।समस्त क्षेत्रो मे कड़ी द्रुष्टी बनाये जीससे क्षेत्र में विवा...

चलती पिकअप से कूदीं महिलाएँ गंभीर घायल

चित्र
उसहैत जनमत । क्षेत्र के गांव तिलोकपुर निवासी दो महिलाएं अपने बच्चों सहित चलती पिकअप से कूद पड़ीं जिससे एक मासूम और दोनों महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गईं । राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 100 को दी । पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है । मंगलवार को उसहैत में लगने बाले साप्ताहिक बाजार में गांव तिलोकपुर निवासी सुरमिला (38) पत्नी ओमपाल और सियादेवी (35) पत्नी श्यामपाल कोटेदार सामान खरीदने के लिए आईं थीं । शाम के समय घर जाने के लिए दोनों महिलाएँ कटरा तिराहे पर बाहन का इंतजार कर रहीं थीं । तभी कटरासआदतगंज की ओर एक पिकअप परचून का सामान लेकर जा रही थी । दोनों महिलाएं पिकअप में बैठ गई । तिलोकपुर आने पर ड्राइवर ने पिकअप नहीं रोकी तो दोनों महिलाएँ एक एक कर अपने बच्चों सहित चलती पिकअप से कूद पड़ीं । जिससे दोनों महिलाओं सहित एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया । घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है ।

डीएम व नवागत एसएसपी तहसील दिवस पर पहूँचे दातागंज

चित्र
बदायूँ जनमत । आज 20 मार्च मंगलवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह व नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार तथा अन्य अधिकारियों द्वारा दातागंज में तहसील दिवस के मौके पर पहुँचकर जनता से संवाद किया और  जनसमस्याओं को सुना । जिनमें से कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया तथा राजस्व विभाग से संबन्धित शिकायतों को एसडीएम द्वारा निस्तारण किया गया व अन्य शिकायतों के लिये सम्बन्धित द्वारा निस्तारण हेतु त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।

मासूमों से मजदूरी करा रहा था ठेकेदार, चाइल्ड लाइन ने लिया एक्शन

चित्र
उसहैत जनमत । क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर नगला (मस्जिद नगला) में प्रधान द्वारा बनवाये जा रहे नाले पर नावालिग बच्चों के मजदूरी करने की सूचना पर चाइल्ड लाइन की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की । जानकारी के अनुसार किसी ग्रामीण ने चाइल्ड हैल्पलाइन के टोलफ्री नंबर 1098 पर फोन सूचना दी कि ठेकेदार गांव के मासूमों से मजदूरी करवा रहा है । तभी कोलाब के आदेशनुसार चाइल्ड लाइन टीम से किशन लाल व सुनील कुमार ने मौके पर पहुँचकर मजदूरी कर रहे दो मासूमों इकरार पुत्र इसरार निवासी वार्ड नंबर चार उसहैत व एक अन्य 15 वर्षीय बच्चे को कार्य मुक्त कराया गया । यह कोई पहली घटना नहीं है जहाँ सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों के निर्माण में मासूम मजदूरी कर रहे हो । कम पैसों के चक्कर में अक्सर ठेकेदार बच्चों से मजदूरी करवाते हैं । मजदूरी कर रहे बच्चे से पूछताछ कर रहे चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता 

नवागत एसएसपी अशोक कुमार ने सभांला चार्ज

चित्र
बदायूं जनमत । नवागत एसएसपी अशोक कुमार सोमवार शाम बदायूं पहुंच गए। यहां उन्होंने अधीनस्थों की बैठक लेकर शासन की मंशा के मुताबिक पुलिसिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले के कुख्यात अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई। यहां बता दें कि तत्कालीन एसएसपी चंद्रप्रकाश का प्रमोशन डीआईजी पद पर हो गया था। दो दिन पहले उनका तबादला उन्नाव पीटीएस हो गया। उनके स्थान पर अशोक कुमार यहां के एसएसपी बनाए गए हैं ।

बदायूँ से जीत की हैट्रिक लगायेंगे सांसद धर्मेन्द्र : फ़ैज़ान आज़ाद

चित्र
बदायूँ जनमत। सांसद धर्मेन्द्र यादव ने बदायूँ की तक़दीर और तस्वीर बदलने का काम किया हैं, बदायूँ में एतहासिक विकास कार्य कराये हैं, बदायूँ का राजकीय मेडिकल कॉलेज, ओवरब्रिज, बाईपास भी उसी कड़ी का हिस्सा हैं । शिक्षा के क्षेत्र में भी सांसद ने सराहनीय कार्य किये हैं । बदायूँ ज़िले में अनेकों डिग्री कॉलेज, कन्या डिग्री कॉलेज, इण्टर कॉलेज खोल कर छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास भी किया हैं । समाजवादी सरकार में बदायूँ ज़िले में अनेकों छात्राओं को कन्या विद्याधन, लैपटॉप, साईकल उपलब्ध कराने का काम भी बदायूँ सांसद धर्मेन्द्र यादव द्वारा किया गया हैं । अनेकों ग़रीब व असहाय महिलाओं को समाजवादी पेंशन दिलाने के साथ ही सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बदायूँ की आम जनता को जमीनी स्तर पर मिला है । उक्त विचार जनमत एक्सप्रेस की ख़ास बातचीत में बदायूँ निवासी समाजवादी पार्टी के युवा नेता फ़ैज़ान आज़ाद ने रखे हैं । किसी मुस्लिम के बदायूँ लोकसभा से चुनाव लड़ने के सवाल पर श्री आज़ाद ने कहा 2009 में जब सांसद धर्मेन्द्र यादव ने बदायूं से पहला चुनाव लड़ा था, तब एक बड़े मुस्लिम नेता के चुनाव लड़...

शाह अल्वी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने किया होटल का उद्घाटन

चित्र
बदायूँ जनमत । शाह अल्वी ऐसोसिएशन के जिला अध्यक्ष इक़बाल नासिर अल्वी ने शहर के मोहल्ला चौधरी सराय शाह विलायत रोड पर हुसैनी होटल का उद्घाटन किया । होटल के मालिक वसीम अल्वी ने कहा हुसैनी होटल पर शहर का सबसे सस्ता और अच्छा खाना उपलब्ध कराया जायेगा । इस अवसर पर मुख्यार अहमद "बाबा" मोहम्मद शीराज़ अल्वी, अली अल्वी, अख्तर अल्वी, फिरोज अल्वी, शानू अल्वी, वाहिद अल्वी, फहीम अल्वी आदि उपस्थित रहे ।

दीनी और दुनियावी तालीम के लिए मिसाल थे शेख उसैदुल हक़ : मुमताज

चित्र
सैदपुर जनमत । कस्बा में स्थित मदरसा जामिया हनफिया रज़विया में शहीदे आजम एजूकेशनल सोसाइटी की ओर से मजलिसे शूरा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कलामे इलाही से हाफिज़ नौशाद रज़ा उदयपुरी ने की साथ ही नात व मनकवत पेश की गई। मदरसे के नाजिमे आला मुफ़्ती शाने आलम को सदर चुनते हुए इमामा बांधा गया। कार्यक्रम में उलेमाओं के क्षेत्र के लोगों ने इस कार्यक्रम  में शिरकत की ।          रविवार को कस्बा में स्थित मदरसा जामिया हनफिया रजविया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दीनी शिक्षा को बढ़ावा देने और शिक्षा प्रप्ति  के लिए लोगों को प्रेरित किया गया । मौलाना मुमताज हैदर ने कहा हिन्दुस्तान के 150 शहरों में पहले बदायूं दीनी तालीम से मशहूर था। लेकिन आज हमारा क्षेत्र दीनी तालीम में काफी पिछड़ा है उन्होंने उसैदुल हक कादरी बदायूंनी का जिक्रर करते हुए कहा कि उन्होंने बदायूं क्षेत्र में दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम दिलाने के लिए काफी प्रयास किया आज भले ही वो हमारे बीच नहीं लेकिन उन्होंने एक मिसाल पेश की। बच्चों को दुनियावी तालीम के साथ दीनी तालीम ज...

ऑल इण्डिया ऑनलाइन इस्लामी प्रतियोगता के लिये रजिस्ट्रेशन जारी

चित्र
बरेली जनमत । दीनी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निरंतर काम कर रही इस्लामिक संस्था तहसीनी फ़ाउन्डेशन द्वारा आल इण्डिया इस्लामी प्रतियोगता का आयोजन किया जा रहा है । भारत की प्रथम एकमात्र ऑनलाइन इस्लामी प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत से कोई भी ले सकता है भाग, उम्र की भी कोई बाधा नहीं, पंजीकरण फ्री । तहसीनी फ़ाउन्डेशन के सचिव मौलाना हाफ़िज़ तौहीद अहमद ख़ाँ रज़वी ने बताया कि इस प्रतियोगता का मुख्य उद्देश्य दीनी शिक्षा को बढ़ावा देना है और शिक्षा प्रप्ति के लिये लोगों को प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि ज़माना तेज़ी के साथ बदल रहा है हर कोई नई नई तकनीक से जुड़ रहा है इसी को देखते हुये इस ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। तौहीद अहमद ख़ाँ रज़वी ने बताया कि यह प्रतियोगता पूर्ण तौर पर ऑनलाइन है, पंजीकरण से लेकर परीक्षा और परिणाम सब ऑनलाइन होगा। प्रतिायोगता में भाग लेने कि लिये रजिस्ट्रेशन जारी हैं जो 15 अपरैल 2018 तक जारी रहेंगे और 22 अपरैल 2018 को इसकी परीक्षा होगी। इस प्रतियोगता में भाग लेने के इच्छुक लड़के और लड़कियाँ तहसीनी फ़ाउन्डेशन की वैबसाइट www.tehseenifoundation.in पर जाकर पंजीकरण...

कब्रिस्तान प्रकरण में पुलिस की फजीहत, पीड़ित पक्ष पर ही दर्ज कर दिया मुकदमा

चित्र
उसहैत जनमत । थाना क्षेत्र के गांव हरेण्डी में दंबगों द्वारा पुलिस की सांठगांठ से जोता गया पुस्तैनी कब्रिस्तान मामले में स्थानीय पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है । फजीहत से बचने के लिए थाना पुलिस ने शनिवार को दो लोगों को शांतिभंग में जेल भेज दिया तो वहीं पीड़ित पक्ष के ही पाँच लोगों पर अवैध रूप से भूमि अधिकृत करने का मुकदमा भी दर्ज कर दिया । जबकि कब्रिस्तान लगभग दो सौ साल पुराने बताये जा रहें हैं, अगर यह बाकई सच है तो पुलिस ने दो सौ साल बाद कैसे जागी और अवैध भूमि अधिकृत का मामला कैसे दर्ज कर दिया ? घटना बाली रात को ही जनमत एक्सप्रेस के प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने पर मामला आलाधिकारियों तक पहुंचा गया था । मामला सांम्प्रदायिक हिंसा की ओर न बढ़े इसको लेकर आलाधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिये । अधिकारियों का दबाव बड़ने पर थाना पुलिस ने कब्रिस्तान जोत रहे ट्रेक्टर और ट्रेक्टर चालक को हिरासत में ले लिया था । वहीं थाना पूलिस ने शनिवार को दोनों पक्षों की ओर से एक एक व्यक्ति पर शांतिभंग की कार्रवाई कर जेल भेज दिया । इसके बाद पुलिस द्वारा एक तरफा कार्रवाई करते हुए पीड़ित पक्ष के पाँच लोग ...

दातागंज में आयोजित हुआ रोजगार मेला

चित्र
बदायूँ जनमत। दातागंज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सत्यवती इंटर कॉलेज दिलावरी में प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना कौशल विकास सेवायोजन एवं आईटीआई के माध्यम से रोजगार मेले का आयोजन किया गया रोजगार मेले में लगभग एक हजार बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार मुहैया कराया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष आंवला क्षेत्र के सांसद धर्मेंद्र कश्यप, मुख्य अतिथि दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, दातागंज नगर पालिका अध्यक्ष आकाश वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में रोजगार मेले का आयोजन हुआ । यह मेला सेवायोजन, कौशल विकास, भारतीय औद्योगिक संस्थान के माध्यम से आयोजित किया गया। मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा एक हजार युवक युवतियों को रोजगार के स्वीकृति पत्र दिए गए। सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए, जिससे देश की तरक्की होगी और भ्रष्टाचार कम होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का सपना है कि प्रत्येक व्यक्ति के पास रोटी कपड़ा और मकान होना चाहिए। मुख्य अतिथि राजीव कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि ज्यादा से...

अन्ना आंदोलन के समर्थन में पीएम को प्रेषित किया पत्र

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति की मांग को लेकर 23 मार्च 2018 से प्रारंभ हो रहे अन्ना हजारे के आंदोलन को समर्थन प्रदान करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान उत्तर प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र प्रेषित किया है । पत्र में मांग की है कि शीघ्र लोकपाल एवं लोकायुक्त की नियुक्ति की जाए, किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू की जाए , चुनाव सुधार हेतु राइट टू रिजेक्ट एवं राइट टू रिकॉल का अधिकार नागरिकों को मिलें ।

ट्रेक्टर की टक्कर से गिरी दीवार, युवक की मौत

चित्र
उसहैत जनमत । क्षेत्र के गांव बारीखेड़ा में ट्रेक्टर की टक्कर लगने से गिरी दीवार से दबकर युवक की मौत हो गई । सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई, लेकिन मामला पारिवारिक होने के कारण पटाक्षेप होने की संभावना जताई जा रही है । गांव निवासी गयाराम का 15 वर्षीय पुत्र ओमेंद्र अपने घर की दीवार के सहारे रखे सामान को हटा रहा था । तभी उसी के परिवार बाले के अनियंत्रित ट्रेक्टर ने दीवार में टक्कर मार दी । जिससे गयाराम के मकान दी दीवार गिर गई और उसका पुत्र ओमेंद्र दीवार के नीचे दब गया । जिससे उसकी मौत हो गई । ट्रेक्टर गयाराम के परिवार का ही बताया जा रहा है । साथ ही सूचना यह भी है कि मामले का समझौता होने की संभावना है ।

बरेली डीएम राघवेंद्र सहित 37 IAS अफसरों का तबादला

चित्र
लखनऊ जनमत । यूपी में 37 आईएएस अफसरों के तबादले, गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला हटाए गए रौतेला का प्रमोशन, देवीपाटन कमिश्नर बने आलोक सिन्हा प्रमुख सचिव वाणिज्य कर बनाए गए राजेंद्र तिवारी के पास श्रम बना रहेगा राजीव कपूर पिकप के अध्यक्ष बनाए गए अनूप चंद्र पांडेय को ग्रेटर नोएडा का भी चार्ज नितिन रमेश प्रमुख सचिव आवास बने मुकुल सिंघल पर गाज गिरी,रेशम विभाग मिला आलोक टंडन को नोएडा चेयरमैन का भी चार्ज दीपक अग्रवाल वाराणसी के नए कमिश्नर चंद्रप्रकाश त्रिपाठी कमिश्नर सहारनपुर बने रवींद्र नायक निदेशक उद्योग बने रणवीर प्रसाद यूपी एसआईडीसी से हटाए गए एसवी रंगाराव कमिश्नर आजमगढ़ बने के विजेंद्र पांडयन गोरखपुर के डीएम बने सौम्या अग्रवाल को केडीए का भी चार्ज चंद्रभूषण सिंह अलीगढ़ के डीएम बने शिवाकांत द्विवेदी जिलाधिकारी आजमगढ़ बने विशाख जी डीएम चित्रकूट बनाए गए राजेंद्र प्रसाद सिंह डीएम भदोही बने प्रांजल यादव निदेशक प्रशिक्षण बने कृष्णा करुणेश डीएम बलरामपुर तैनात प्रमोद कुमार उपाध्याय डीएम हापुड़ बने हेमंत कुमार डीएम अमरोहा बनाए गए नवनीत चहल डीएम चंदौली बने राकेश कुमार सिंह ...

दबंगों ने कब्रिस्तान जोता, उसहैत क्षेत्र में सामप्रदायिक तनाव

चित्र
उसहैत जनमत   । थाना क्षेत्र के गांव हरेण्डी में पुलिस की शय पर रात में दबंगों ने कब्रिस्तान को जोत दिया । मामले की जानकारी होते ही गांव में सांप्रदायिकता तनाव फैल गया । हालांकि इसकी खबर लगते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ड्राइवर सहित ट्रेक्टर को थाने ले आई । इससे पहले ग्रामीणों ने डायल 100 को सूचना देकर मौके पर बुला लिया था । मामले को लेकर ग्राम प्रधानपति ओमपाल को लेकर ग्रामवासी यासीन खां, बकील खां, तसद्दुक, इरफान अंसारी, शकील खां, कफील खां, फरमान अंसारी, इरफान शाह, अहमद शाह, इसरार शाह, छुट्टन, शराफत अंसारी, जमालुद्दीन, सत्तार खां, खिताब खां, इरफान खां, बाजिद अंसारी, रूकसाद, मुहम्मद हुसैन आदि जब थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह से थाने पर मिलने पहुँचे तो एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों ने हाथों में बेत लेकर थाना गेट से ही बापस कर दिया । घटना की जानकारी जब मीडियाकर्मियों को हुई तो उन्हें भी थाने में नहीं घुसने दिया और गेट से ही बापस कर दिया । थानाध्यक्ष से बात की गई तब उन्होंने भी सुबह बात करने को कहकर पत्रकारों को टरका दिया ।  जनमत एक्सप्रेस   ने मामले की जानकारी जब ह...

बसपा नेताओं ने सपा के आबिद रज़ा को दी बधाई

चित्र
बदायूँ जनमत । बसपा मण्डल प्रभारी नरेन्द्र सागर, मनोज कश्यप और जिलाध्यक्ष हेमेन्द्र गौतम ने आज पूर्व सदर विधायक व दर्जा राज्य मंत्री आबिद रज़ा को उनके आवास पर पहुचकर गोरखपुर- फूलपुर उपचुनाव में सपा की एतिहासिक जीत पर बधाई दी । मुलाक़ात कर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाई । इस मौके पर सलीम अहमद ख़ान सहित दर्जनों नेता मौजूद  रहे । दो विपक्षी पार्टियों के नेताओं के इस मिलन पर भाजपा खेमे में खलबली मच उठी ।

कट्टे में मिला सड़ा कंकाल

चित्र
बदायूं जनमत  । डेड़ माह से लापता युवक का सड़ा गला कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैली । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा । थाना जरीफनगर क्षेत्र के दहगवां का मामला । वहीं चर्चा है कि एक गांव में ढ़ेड़ माह पूर्व एक युवक लापता हो गया था । जिसकी गुमसुदगी थाने में दर्ज है । कयास लगाये जा रहें हैं कि यह कंकाल उसी युवक का है ।

चाइल्ड लाइन उसावां ने किया स्वच्छता अभियान का आयोजन

चित्र
उसहैत जनमत । चाइल्ड लाइन सबसेंटर उसावां टीम ने स्वच्छता पखबाड़े को लेकर नगर के गायत्री देवी उच्चतर माद्यमिक विद्यालय में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसके तहत स्कूल के बच्चों और जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । जिसकी अध्यक्षता चाइल्ड लाइन के डारेक्टर राजकुमार शर्मा ने की और पूर्व चेयरमैन ग़ौरव कुमार (गोल्डी) व एसआई शेर सिंह मुख्य अतिथि रहे । कार्यक्रम का संचालन किशनलाल और एनके पाठक ने किया । गयादीन शर्मा, रामवीर मिश्रा, नर सिंह प्रभाकर, गौरव शंखधार, सत्यवीर सिंह आदि ने बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए संबोधित किया । उन्होंने कहा कि सरकार की एक सराहनीय पहल है हम सबको इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए । किशन लाल और सत्यवीर सिंह ने  साफ सफाई को लेकर एवं चाइल्ड लाइन 1098 को लेकर पूर्ण जानकारी दी । वहीं पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता ने नगर को स्वच्छ रखने का आह्वान किया । इस मौके पर मिथलेश कुमारी, सुनील,गीता देवी,गंगा  सिंह,सभासद  मुस्तकार,मासिर खां, हसरत फारूकी के अतिरिक्त स्कूल स्टाफ व अन्य लोग उपस्थित रहे ।

वज़ीरगंज पुलिस पर किशोरी को पीटने का आरोप

चित्र
सैदपुर जनमत । जांच को आयी पुलिस पर सभासद ने महिलाओं को गाली गलौच करने व मारपीट कर ने का आरोप लगाया है उसका कहना है कि घर पर आयी पुलिस ने उसकी माता व विकलांग बहन के साथ गली गलौच कर मारपीट की है। घटना के समय महिलाएं ही वघर पर थी। कस्बा के वार्ड नंबर 9 की रहने वाली फातिमा पत्नी शकिर कोटेदार से राशन लेने गई थी। कोटेदार ने उन्हें राशन देने से इंकार किया तो वह बीते बुधवार को वार्ड के सभासद एहसान मलिक को साथ लेकर राशन की दुकान पर पहुंची सभासद ने राशन न देने का कारण पूछा तो दोनों में कहासुनी हो गई थी। सूचना पर डायल 100 भी मौके पर पहुंच गयी।इस संबंध में फातिमा ने थाने में तहरीर दी। लेकिन गुरुवार को पुलिस सभासद के यहां आ पहुची। उस वक़्त घर पर सभासद की माता जायदा बेगम, व विकलांग बहन चन्दा बी घर पर मौजूद थीं। आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ गली गलौच कर मारपीट की। इस संबंध में एस ओ अमृत लाल ने बताया कि राशन डीलर के साथ हुई घटना के लिए पुलिस जांच को गयी थी। मारपीट व गली के आरोप गलत है ।

जनमत एक्सप्रेस पर देखिए : फूलपुर सीट किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। दोनों सीटों पर बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है। फूलपुर में सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल ने बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को 59613 वोटों से हरा दिया है। फूलपुर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सीट थी। वहीं गोरखपुर में भी बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ल को हार पचानी पड़ेगी। यहां सपा के प्रवीण निषाद ने जीत दर्ज की है, बस थोड़ी ही देर में इसकी औपचारिक घोषणा होने वाली है।  UP By- Election Result 2018 LIVE UPDATE 05.02PM: फूलपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत। सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल ने बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को 59613 वोटों से हराया। सपा को 342796, बीजेपी को 283183, अतीक अहमद को 48087, कांग्रेस को 19334 वोट मिले हैं। 04.07 PM: फूलपुर में 28वें राउंड की गिनती पूरी, सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल को अभी तक 305172 वोट, बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को 257821 वोट, अतीक अहमद को 46489 मत, कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मिश्रा को 16788 वोट मिले हैं। सपा 47351 वोटों से आग...

बदायूँ ईओ निशा मिश्रा घायल

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूं - बरेली हाईवे पर गांव मलगाँव के निकट नगर पालिका परिषद बदायूँ की ईओ निशा मिश्रा की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी । जिस कारण वह घायल हो गईं । ईओ निशा मिश्रा का नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया । बदायूँ ईओ निशा मिश्रा का फाइल फोटो : जनमत ।

अजब प्रेम की गजब कहानी : फंदे पर झूला प्रेमी युगल

चित्र
बदायूं जनमत। मंगलवार को सुबह सबेरे जब गांव के लोग घरों से जंगल की ओर निकले तो, दांतों तले उंगलियां दबी रह गई, क्योंकि गांव के बाहर आम के पेड़ पर एक प्रेमी का शव फंदे पर लटका दिखाई दिया । इसकी सूचना पर हड़कंप मच गया और गांव वाले घटना स्थल की ओर दौड़े तो वहीं प्रेमिका को घर में इसकी जानकारी हुई तो प्रेमिका घर के कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गई। परिवार के लोग गांव के बाहर लटके प्रेमी का शव देखकर लौटे तो प्रेमिका का शव फंदे पर दिखाई दिया। इसके बाद से गांव में हड़कंप मच गया और दोनों पक्ष आमने सामने आ गए । गांव में  तनाव की स्थिति बन गई। ग्रामीणों की मानें तो लड़का लड़की से लंबे समय से प्यार करता था । जब इस प्रेम कहानी का परिवार वालों को पता चल तो परिवार वाले विरोध करने लगे । इस प्रेम कहानी में एक प्रेमी युगल जोड़े की मौत से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है । मामला बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव हैवतपुर का है ।

सैदपुर नूरी रज़ा कॉलेज में विज्ञान तकनीकी और कला का प्रदर्शन

चित्र
बदायूँ जनमत । जनपद के कस्बा सैदपुर में स्थित नूरी रज़ा मेमोरियल कॉलेज में एक दिवसीय विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बाल वैज्ञानिकों ने विज्ञान माडलो का प्रदर्शन किया वहीं छात्राओं एवं छात्रों ने हस्त कला के एक से बढ़कर माडलो का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि चैयरमैन पति विकार अहमद खां ने कहा कि आज का समय विज्ञान व तकनीकी का युग है अतः इस प्रकार के आयोजन के लिए कालेज बधाई का पात्र हैं। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के पूर्व जिलासमन्वयक डा.मनोज कुमार सेनानी ने विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी मेला का आयोजन किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन होने से बच्चों की अन्तनिरहित प्रतिभाएं निकल कर बाहर आती है। विद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी मेले में विज्ञान माडल में फाजिल कुरैशी ने प्रथम, हर्षित शर्मा दितीय व तारिक  खांन  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हस्तकला में शिफा निदा प्रथम बुशारा बी, द्वितीय व जैद कुरैशी  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि चैयरमेन पति विकार अहमद खां व विशिष्ट अतिथि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र क...

किसानों का मोर्चा मुंबई पहुँचा समाजवादी पार्टी ने किया स्वागत

चित्र
मुंबई जनमत । महाराष्ट्र के नासिक से निकला करीब ३० हजार किसानों का जत्था रविवार को मुंबई पहुंच गया है। इस जत्थे के मुंबई पहुंचने पर कुर्ला में समाजवादी पार्टी की तरफ से स्वागत किया गया। इस दौरान पार्टी की तरफ से मार्च में शामिल किसानों को नास्ता,चाय ,पीने के पानी अन्य वस्तुएं दी गई। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किसानों से मुलाकात कर उन्हें जरूरी उपयोगी वस्तुएं दी। बता दें कि ऑल इंडिया किसान सभा (एआईकेएस) के बैनर तले किसान लंबे समय से कर्जमाफी की मांग को लेकर आंदोलन पर हैं।  बता दें कि किसानों के इस जत्थे ने ५ मार्च को सेंट्रल नासिक के सीबीएस चौक से अपनी रैली शुरू की थी। हर रोज ३० किलोमीटर की पदयात्रा करते ये किसान १२ मार्च को विधानसभा घेरने वाले हैं। यात्रा में शामिल किसानों का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस रैली में आत्महत्या कर चुके किसानों के परिजन भी शामिल हैं। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी ने किसानों के पार्टी अपनी संवेदना व्यक्त की है और उनकी मांगों का समर्थन किया है। आजमी ने कहा कि किसानों को उनका हक़ मिलना ही चाहिए। इस बावत वह कई बार विधानसभा में अपनी आवाज ब...

फ़कीर शब्द हटाने को मुख्यमंत्री से मिलेगी शाह अल्वी एसोसिएशन : हाजी याकूब

चित्र
बदायूँ जनमत । बड़े सरकार हज़रत सुल्तानुल आरफीन की दरगाह के सामने स्थित एसएस लाॅन में शाह अल्वी एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसका आगाज़ अल्हाज हाफिज़ मोहम्मद फय्याज अली ने तिलावत ए कुरान पाक से किया । सम्मेलन के मुख्य अतिथि शाह अल्वी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान रहम अल्वी रहे तथा अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष हाजी डा॰याकूब अल्वी व जिला अध्यक्ष इक़बाल नासिर अल्वी ने की । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शाह अल्वी समाज का जाति प्रमाण पत्र फकीर शब्द से जारी न होकर शाह अल्वी से जारी किया जाए जिसके लिए शाह अल्वी एसोसिएशन देश व प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगी । प्रदेश अध्यक्ष हाजी याकूब अल्वी ने कहा कि शाह अल्वी एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा । प्रदेश उपाध्यक्ष अरशद अल्वी ने कहा कि हमारे शाह अल्वी समाज को संगठित रहने की जरूरत है । नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष अली अल्वी ने कहा कि हमारे संगठन से ज्यादा से ज्यादा तादाद में युवा पीढ़ी जुडे ताकि कोई भी सरकार हमारी बात दमदारी से सुने । अंत में जिला अध्यक्ष इक़बाल नासिर अल्वी ने सभी...

आगरा में भी दर्ज हो सकता है ड़बल श्री रविशंकर के खिलाफ मुकदमा

चित्र
जनमत एक्सप्रेस आगरा । ऑल इण्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की आगरा ईकाई कल श्रीश्री रविशंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को लेकर तहरीर देगी । इस संबंध में उसने आज एक विज्ञप्ति जारी की है । सेवा में श्रीमान सम्पादक महोदय, आगरा विषय : आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय को प्रार्थना पत्र देने के सम्बंध। महोदय निवेदन यह है कि कल दिनाँक 12/03/2017 दिन सोमवार सुबह 11 बजे ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की तरफ कलक्टरी पर वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय को आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जाएगा। 06/03/2018 आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने एक विवादित बयान दिया था अगर अयोध्या में राम मंदिर नही बना तो भारत मे सीरिया जेसे हालात होंगे। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि अपने सम्मानित पत्र कार व छाया कार को भेजने की कृपा करें। धन्यवाद अल्हाज़ मुहम्मद इदरीस अली ज़िला अध्यक्ष AIMIM आगरा ।

पुलिस अधिकारी के बेटे पर पूर्वमंत्री के भतीजे को अपहरण करने का आरोप

चित्र
बदायूं जनमत । शहर के दातागंज रोड स्थित एक प्रमुख स्कूल के पास से पूर्व मंत्री हीरालाल कश्यप के भतीजे का उस समय अपहरण कर लिया गया जब वह स्कूल जा रहा था। अहपरण भी किसी गुंडे या मवाली ने नहीं बल्कि जिले के एक बड़े पुलिस अधिकारी के बेटों ने किया। स्कूल के सामने से हुए अपहरण के बाद शहर में सनसनी फैल गई। स्कूल से कुछ ही दूरी पर छात्र को मारपीट कर पटककर आरोपी भाग निकले । जैसे तैसे छात्र ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर सीओ सिटी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्र से बात की ।  शहर के बिराहामपुर में रहने वाले पूर्व मंत्री हीरालाल कश्यप का भतीजा दातागंज चौराहे पर स्थित एक नामीगिरामी स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है। उसका कुछ दिन पहले जिले के एक बड़े पुलिस अधिकारी के छोटे बेटे से कहासुनी हो गई। इसी बात का बदला लेने को पुलिस अधिकारी का बेटा अपने बड़े भाई को लेकर शुक्रवार सुबह स्कूल पहुंचा। जहां पूर्व मंत्री के भतीजे को पकडकर लक्जरी जीप में डाला और दातागंज रोड़ की ओर भाग निकले। जिस समय यह वारदात हुई उस समय स्कूल गेट पर शिक्षक व छात्र मौजूद थे। स्कूल गेट के पास से ...