BRC केन्द्र पर 122 दिव्यांग बच्चों को बांटे निशुल्क उपकरण
वज़ीरगंज जनमत । सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा द्वारा बीआरसी केंद्र पर दिव्यांग बच्चों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित किये गए । कार्यक्रम का शुभारंभ समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक जितेंद्र सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने किया । कार्यक्रम में कुल 122 बच्चों को उपकरण वितरित किये गए। बुधवार सुबह 11 बजे से बीआरसी पर समेकित शिक्षा द्वारा दिव्यांग बच्चों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित करने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया । ये कार्यक्रम बीएसए के निर्देशन व मार्गदर्शन में आयोजित हुआ जिसमें 22 बच्चों को ट्राई साइकिल , 15 बच्चों को व्हील चेयर , 20 को बैसाखी , 30 को हियरिंग मशीन , 10 को क्रत्रिम जूते , 1 को कृत्रिम हाथ , 8 को ब्रेल किट , 16 को एमआर किट वितरित किया गया। इस मौके पर बीईओ सर्वेश कुमार ने उपस्तिथ दिव्यांग बच्चों कर अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सहायक उपकरण वितरण का उद्देश्य दिव्यांग छात्रों को सामान्य धारा से जोड़ना है । ज़िला समन्वयक जितेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चे उपकरणों की सहायता से प्रतिदिन विद्यालय आयें और शिक्षा पर गौर दें । ये कार्यक्रम एलिम्को कानपुर के सह...