संदेश

जनवरी, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

BRC केन्द्र पर 122 दिव्यांग बच्चों को बांटे निशुल्क उपकरण

चित्र
वज़ीरगंज जनमत । सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा द्वारा बीआरसी केंद्र पर दिव्यांग बच्चों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित किये गए । कार्यक्रम का शुभारंभ समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक जितेंद्र सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने किया । कार्यक्रम में कुल 122 बच्चों को उपकरण वितरित किये गए। बुधवार सुबह 11 बजे से बीआरसी पर समेकित शिक्षा द्वारा दिव्यांग बच्चों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित करने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया । ये कार्यक्रम बीएसए के निर्देशन व मार्गदर्शन में आयोजित हुआ जिसमें 22 बच्चों को ट्राई साइकिल , 15 बच्चों को व्हील चेयर , 20 को बैसाखी , 30 को हियरिंग मशीन , 10 को क्रत्रिम जूते , 1 को कृत्रिम हाथ , 8 को ब्रेल किट , 16 को एमआर किट वितरित किया गया। इस मौके पर बीईओ सर्वेश कुमार ने उपस्तिथ दिव्यांग बच्चों कर अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सहायक उपकरण वितरण का उद्देश्य दिव्यांग छात्रों को सामान्य धारा से जोड़ना है । ज़िला समन्वयक जितेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चे उपकरणों की सहायता से प्रतिदिन विद्यालय आयें और शिक्षा पर गौर दें । ये कार्यक्रम एलिम्को कानपुर के सह...

कासगंज जा रहे काँग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल को अलीगढ़ पुलिस ने किया नजरबंद

चित्र
लोनी जनमत । बुद्धवार 31 जनवरी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राज बब्बर के द्वारा काँग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल जो गणतंत्र दिवस पर कासगंज में सम्प्रदायिक घटना की जानकारी प्राप्त करने के लिए भेजा था । उसे अलीगढ़ पुलिस ने नजरबंद कर लिया । इससे आक्रोशित होकर काँग्रेसजनों ने लोनी में प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा । जानकारी के अनुसार प्रतिनिधि मण्डल में बंसल पूर्व एमएलसी व राष्ट्रीय सचिव, सतीश शर्मा पूर्व मन्त्री वरिष्ठ उपाध्यक्ष यूपी और उपेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष यूपी व अतुल चतुर्वेदी प्रवक्ता यूपी, नसीम खां वरिष्ठ नेता कांग्रेस, प्रेमचंद शास्त्री सचिव उ.प्र. व विनोद बंसल जिनको अलीगढ़ पुलिस ने नज़र बन्द कर लिया है । लोनी के चौधरी चौक पर यूपी सरकार के विरोध में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर शान्ति पूर्वक महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन तिराहा चोकी इंचार्ज को सौंपा । जहां शान मोहम्मद सदस्य कार्यकारिणी उत्तर प्रदेश कांग्रेस व राशिद मलिक प्रभारी मेरठ मण्डल एनजीओ प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश, अहसान बेग लोनी नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग, नईम चौधरी जिला कोर्डिनेटर सहित अन्य क...

उसहैत की बेटियों ने मण्डल पर पाया प्रथम स्थान अब प्रदेश की तैयारी

चित्र
 बदायूँ जनमत । उसावां ब्लॉक के उसहैत जूनियर हाईस्कूल की तीन छात्रों ने बीते दिवस मण्डल स्तर पर खेल प्रतियोगिता में जीत का पताका फहराया है, और अब प्रदेश स्तर की खेलने की तैयारी में हैं । कस्बा उसहैत निवासी, नवाब मियाँ की पुत्री नर्गिस ने गोला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । वहीं जोहा पुत्री असरार और तुलसी पुत्री सोनपाल ने संयुक्त रूप से डबल बैडमिंटन में तुलसी ने सिंगल रूप से भी बैडमिंटन में प्रथम स्थान प्राप्त कर मण्डल स्तर पर अपने उसहैत का नाम रौशन किया है ।  जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉक्टर सोहराब ककरालवी ने बताया कि उसहैत की तीन बेटियों ने मण्डल में प्रथम स्थान पाया है और अब वह जल्द ही प्रदेश स्तर पर खेलने जा रही हैं ।  उक्त तीनों छात्राओं का मण्डल में प्रथम स्थान आने पर जूनियर हाई स्कूल के समस्त स्टाफ सहित उसहैत वासियों ने भी खुशी व्यक्त की है । मण्डल पर प्रथम स्थान लाने बाली छात्राओं के साथ प्रधानाध्यापक डॉ० सोहराब ककरालवी : जनमत एक्सप्रेस ।

फेसबुक पोस्ट को लेकर डीएम बरेली को भाजपा ने हडकाया, फोन पर आने से भी घबरा रहे

चित्र
जनमत एक्सप्रेस ।  कासगंज हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर दबाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है, फेसबुक पर इस हिंसा को लेकर अब इस राज्य के एक जिलाधिकारी के पोस्ट ने विवाद बढ़ा दिया है । बरेली के जिलाधिकारी कैप्टन राघवेंद्र विक्रम सिंह ने कासगंज घटना पर फेसबुक पर एक पोस्ट किया. रविवार की शाम 7:55 बजे किए गए 39 शब्दों के इस छोटे से पोस्ट के बाद विवाद खड़ा हो गया. अब यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि डीएम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. विनय कटियार ने बोला हमला इस मुद्दे पर बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा है कि कासगंज में अगर तुरंत कार्रवाई की होती तो दंगा नहीं भड़कता ये प्रशासनिक विफलता की वजह से हिंसा भड़की. बरेली के डीएम की मानसिक स्थिति बिगड़ गई है इलाज की जरूरत है  डीएम के खिलाफ करवाई होनी चाहिए. कटियार बोले कि ऐसी मानसिकता वाले को पाकिस्तान जाना चाहिए, हिंदुस्तान में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे नहीं लगेंगे तो क्या हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगेंगे. ऐसे में अफसर पर एक्शन लिया जाना चाहिए. बरेली के जिलाधिकारी कैप्टन राघवेंद्र ने 28 जनवरी को अपने पोस्ट ...

"ईराक जो मैंने देखा" यामीन अंसारी की पुस्तक का दिल्ली में विमोचन

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूँ के मूल निवासी डॉक्टर यामीन अंसारी की पुस्तक 'ईराक़ जो मैंने देखा' का विमोचन विगत दिवस इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के दिल्ली स्थित कांफ्रेस हॉल में किया गया । वर्ष 2016 में ईराक़ करबला प्रबंध कमेटी के बुलावे पर भारतीय पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल इराक गया था, जिसमे उर्दू पत्रकार की हैैैैसियत से बदायूँ निवासी व उर्दू दैनिक समाचार पात्र इन्कलाब के रेज़ीडेंटल संपादक डॉ0 यामीन अंसारी ईराक़ गए थे । वहां से लौटकर डॉ० अंसारी ने अपने ईराक़ सफ़र की रूदाद और वहां के इतिहास को अपने लफ़्ज़ों में क़लंमबन्द कर  'ईराक़ जो मैंने देखा' शीर्षक से प्रकाशित किया । जिसका विमोचन विगत दिवस दिल्ली स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर कांफ्रेंस हॉल में मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी जोधपुर के वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर अख्तरुल, इस्लामिक इंटलैक्चुअल बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी एवं रोज़नामा इंक़लाब के एडिटर डॉ0 शम्सी हसन ने सयुक्त रूप से किया। इस ऐतिहासिक एवं मुबारक मौके पर देश के प्रख्यात पत्रकारों और विद्वान हस्तियों ने शिरकत की तथा सभी ने पुस्तक की सराहना करते हुए ड...

स्कार्पियो पलटने से दरोगा सहित सात की मौत

चित्र
अलीगढ़ जनमत । नाले में स्कार्पियो पलटी से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । कोहरे के चलते नाले में पलटने से हुआ हादसा । स्कार्पियो गाड़ी में दबिश देने गई थी पुलिस की टीम । एक दारोंगा व कांस्टेबल भी मरने वाले में शामिल न । थाना अतरौली के मजार के पास छर्रा रोड की घटना ।

रमजानपुर स्थित गूंगे शाह बाबा के दरबार में पहुँचे आबिद रजा

चित्र
बदायूँ जनमत । पूर्व मंत्री आबिद रजा ने शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रमजानपुर स्थित हजरत गूंगे शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी व गुलपोशी की। श्री रजा ने हजरत गूंगे शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह के मजार पर चादरपोशी के बाद कौम व मुल्क की तरक्की के लिए दुआएं भी की। उन्होंने कहा कि ईश्वर हमारे मुल्क व प्रदेश में चैन ,अमन व शांति दे । हिंदू और मुसलमानों में आपस में भाईचारा बना रहे उन्होंने ऐसी दुआ की। चादर पोशी में सोहेल सिद्दीकी, अहमद रज़ा, नसीम सिद्दीकी , वसीम सिद्दीकी , ईजाद भाई , लल्ला , रहबर हुसैन, राजवीर, अलाउद्दीन , शराफत हुसैन छोटे सज्जन, मेराजुल हसन , निजाद हुसैन बहोर मियां फैजान आजाद आदि मौजूद रहे।

किसानों की समस्याओं को लेकर जमकर बरसे सपाई

चित्र
बदायूँ जनमत । सपा के प्रदेशीय आव्हान पर सपा के जिला मुख्यालय पर किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया । धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कहा कि भाजपा कि यह सरकार किसान विरोधी है जब से यह सरकार बनी है गरीबों, मजलूमों और किसानों पर सिर्फ अत्याचार और सिर्फ अत्याचार हो रहा है । श्री रज़ा ने कहा कि 26 जनवरी के पर्व पर गुजरात की ओर से एक झांकी निकाली गई थी । इस झांकी में महात्मा गांधी जी का फोटो भी लगाया गया था उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को महात्मा गांधी के आदर्शों पर भी चलना सीखना चाहिए सिर्फ फोटो लगाने से कुछ नहीं होता । वहीं सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा समाजवादी पार्टी संघर्ष का नाम है समाजवादी पार्टी का जन्म ही संघर्ष से हुआ है । चाहे वह मोदी सरकार हो या प्रदेश की योगी सरकार हो । इन भाजपा की सरकारों ने सिवाय झूठे वादे करने के अलावा आज तक कुछ नहीं  किया । उन्होने कहा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अत्याधिक संघर्ष करना होगा जिससे 2019 के चुनाव में भाजपा का सफाया हो सके । इस मौके पर हाजी मुस्लिम खां, आस मोहम्मद खाँ, सांसद प्रतिनिधि अवधेश...

सभासद पति ने गरीबों को बाँटें निशुल्क कम्बल

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के मोहल्ला ऊपर पारा मे सभासद पति मुख्तार अहमद "बाबा" ने सर्दी के प्रकोप को देखते हुए अपने आवास पर गरीब, मज़दूर एंव असहाय लोगों के लिए निःशुल्क कम्बल वितरण किया । कम्बल वितरण से पूर्व एक सभा का आयोजन किया गया जिसमे सभासद पति ने कहा कि मुझे जनता की सेवा करने के लिए ही चुना गया है और मैं हरसंभव कोशिश करुंगा कि मेरे वार्ड का चहुंमुखी विकास हो सके । युवा नेता अली अल्वी ने कहा कि हर धर्म का पहला संदेश है कि गरीब और मज़लूम की मदद की जावे । इस अवसर पर अहमद रज़ा, इकबाल नासिर, आमिर सुल्तानी, फैज़ान आज़ाद, शाने रज़ा, गुफरान अल्वी, सरवर, गोपाल, राममूर्ति सागर आदि उपस्थित रहे ।

उस्ताद गुलाम मुस्तफा खाँ को पद्मविभूषण मिलने पर हर्ष

चित्र
बदायूँ जनमत । कल घोषित हुए पदम् पुरुस्कारों मे बदायूँ के उस्ताद गुलाम मुस्तफा खाँ साहब को पद्मविभूषण सम्मान मिलने पर जनपद वासीयों ने हर्ष व्यक्त किया है । इसी क्रम में शहर के शाहबाज़पुर स्थित अल-बदायूँ पब्लिक स्कूल मे एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे बदायूँ की शान उस्ताद गुलाम मुस्तफ़ा खाँ साहब को पद्मविभूषण दिए जाने के ऐलान होने पर खुशी व्यक्त की गई । इससे पहले भी जनाब उस्ताद गुलाम मुस्तफ़ा खाँ साहब को पदमश्री, पद्मविभूषण जैसे पुरस्कारों से नवाज़ा जा चुका है । बैठक मे आमिर सुलतानी ने कहा कि खाँ साहब जैसी शख्सियत सदियों के बाद पैदा होती है । बदायूँ का नाम विश्व पटल तक पहुँचने मे उस्ताद गुलाम मुस्तफ़ा खाँ साहब कि अहम भूमिका है । हमरे बदायूँ प्रशासन एवं गणमान्य व्यक्तियोँ को भी ऐसी शख्सियत को सम्मान देना चाहिए । पूरा जनपद ऐसी शख्सियत का ऋणिय रहेगा । इस मौके पर शहबाज़ हुसैन, गुड्डू अली, ज़िया उल हक़, इज़हरूल रहमान, मो0 असलम, रेहान प्रधान आदि मौजूद रहे ।

गणतंत्र दिवस के मौके पर फैरी हार्ट पब्लिक स्कूल का उद्घाटन

चित्र
बदायूँ जनमत । 69 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के मोहल्ला सोथा में इंग्लिश मीडियम बोर्ड के फैरी हार्ट पब्लिक स्कूल की स्थापना हुई । इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारिणी सदस्य मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी ने फीता काटकर स्कूल का उद्घाटन किया । यहाँ बता दें कि स्कूल के प्रबंधक इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के प्रोग्राम कोआर्डिनेटर साहिबे आलम हैं । उन्होंने कहा कि आज के समय में दीनी और दुनियावी तालीम की बेहद जरूरत है । इसीलिये स्कूल में दीन के साथ साथ इंग्लिश मीडियम पर भी विशेष ध्यान रखा जायेगा । इस मौके पर अनस आफताब एडवोकेट, गौहर खांन, अमीरूल हसन, इमरान आदि मौजूद रहे ।

ख्वाजा साहब की दरगाह के खादिमों ने फहराया तिरंगा

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । 26 जनवरी को 69 वें गणतंत्र दिवस पर अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन यादगार चिश्तियां शेखजादगान के खादिम मोहल्ला स्थित गेस्ट हाऊस में गणतंत्र दिवस का समारोह उत्साह के साथ मनाया गया। इसे मुझ पर ख्वाजा साहब का करम ही कहा जाएगा कि समारोह में          ध्वजारोहण के लिए मुझे आमंत्रित किया गया। अंजुमन के पदाधिकारियों का आग्रह था कि मेरे हाथों से ही ध्वजारोहण हो। इसके लिए गेस्ट हाऊस के भवन पर तिरंगा फहराने के खास इंतजाम किए गए। ध्वजारोहण के तुरंत बाद सभी पदाधिकारियों ने राष्ट्रगान गा कर पूरे माहौल को देशभक्ति पूर्ण बना दिया। इस अवसर पर मेरा कहना रहा कि देश की आजादी में सभी लोगों का सहयोग रहा है। यदि सभी समुदायों में एकता नहीं होती तो अंग्रेजों से देश को आजाद कराना मुश्किल था। आज भी देश में वैसी ही एकता की आवश्यकता है। कोई भी धर्म आपस में भेदभाव की शिक्षा नहीं देता है। इस अवसर पर मैंने मुस्लिम समुदाय में शिक्षा खासकर महिलाओं की शिक्षा पर जोर दिया। समारोह के अतिथि नवाब हिदायतउल्ला ने अंजुमन द्वारा गणतं...

सैदपुर नगर पंचायत में चेयरमैन आयशा विकार ने किया ध्वजारोहण

चित्र
इकरार खांन, सैदपुर । जनपद बदायूँ की सैदपुर नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरपर्सन आयशा विकार ने ध्वजारोहरण किया । इस अवसर पर चेयरमैन पति विकार खांन सहित सभी सभासद मौजूद रहे । नगर पंचायत कार्यालय पर बनीं रंगोली आकर्षण का केन्द्र रही । नगर पंचायत कार्यालय पर पहुँचकर दर्जनों नगरवासियों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी । इसके बाद नगर पंचायत अध्यक्षा आयशा विकार ने नगर के कई स्कूलों में छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

पीएम मोदी बोले अब तक का सबसे बड़ा झूठ, फिर हुई सोशल मीडिया पर थू थू

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावोस में मंगलवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित किया. 1997 के बाद यह पहला मौका है जब भारत के कोई प्रधानमंत्री इस फोरम में हिस्सा ले रहे हैं । अपने ऐतिहासिक भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने 1997 से 2018 के बीच हुए बदलावों का जिक्र किया। उन्होंने पूरी दुनिया के सामने 'न्यू इंडिया 2022' की तस्वीर रखी और सभी देशों के अपील की कि वैश्विक चुनौतियों का सामना सभी मिलकर करें । अपने भाषण में पीएम ने अपने सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। हालांकि इस दौरान उनसे एक बड़ी चूक हो गई जिसके चलते ट्विटर पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। भूल भी काफी बड़ी थी। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, "देश के 600 करोड़ मतदाताओं ने साल 2014 में 30 सालों में पहली बार किसी एक राजनैतिक पार्टी को पूर्ण बहुमत दिया." बता दें कि भारत की जनसंख्या केवल सवा सौ करोड़ है. साल 2014 के आम चुनाव के दौरान भारत में करीब 81 करोड़ योग्य मतदाता थे।

अज्ञात वाहन की टक्कर से भंद्रा के युवक की मौत

चित्र
बदायूँ जनमत। उसहैत क्षेत्र के गांव नौगवां नसीर नगर के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। उसहैत थाना क्षेत्र के ग्राम भंद्रा निवासी आज़ाद हुसैन (35) पुत्र अब्दुल वहीद उसैहत से अपने घर बाइक से जा रहा था,न । वहीं ग्राम मिर्जापुर के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी जिससे आज़ाद हुसैन की मौके पर ही मौत हो गयी । घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे। थानाध्यक्ष ने मृतक की पहचान कर मृतक के घरवालों को सूचना दी।

भाजपा नेता ने होमगार्ड के मारा थप्पड़, सीओ बोले इतना बडा नहीं है मामला

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर कोतवाली में तैनात होमगार्ड के जवान शाकिब अली को भाजपा के एक नेता ने थप्पड़ मार दिया और वर्दी भी फाड़ दी । जिसकी वजह से नाराज होमगार्डों ने एसएसपी आफिस पर इक्कठा होकर भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की । वहीं होमगार्डों के जवानों ने यह भी कहा है कि अगर भाजपा नेता की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम ड्यूटी का वाहिष्कार करेंगे । तहरीर के अनुसार होमगार्ड शाकिब अली आज सुबह कोतवाली में संतरी की ड्यूटी कर रहा था । समय करीब 8:30 बजे दो लोग कोतवाली में आये तो होमगार्ड ने उन्हें रोका । इतने में भाजपा नेता ने होमगार्ड की रायफल चींन ली और बर्दी भी फाड दी । होमगार्ड पर हमला करने बाले भाजपा नेता ने अपना नाम अशोक भारती बताया है । इस मामले को लेकर जब जनमत एक्सप्रेस ने सीओ सिटी विजेन्द्र यादव से बात की तब उन्होंने बताया कि भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है । वहीं जब जनमत एक्सप्रेस ने सवाल किया कि मामले की जांच कौन कर रहा है तब सीओ सिटी ने जबाब देते हुए कहा कि मामला इतना गंभीर नहीं है न ही इतना बडा है जो उच्च स्तरीय जाँच हो ।

केजरीवाल बोले: ऊपर वाले को पता था 3 साल बाद ये होगा इसलिए 70 में 67 सीटें दीं

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आम आदमी पार्टी (आप) के 20 विधायकों को आयोग्य घोषित किए जाने की निर्वाचन आयोग की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। इस बावत राष्ट्रपति भवन से अधिसूचना जारी हुई है। इस मंजूरी के बाद, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की जिसमें कहा गया कि राष्ट्रपति ने दिल्ली विधानसभा के 20 सदस्यों को दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सरकार अधिनियम (जीएनसीटीडी) के तहत अयोग्य ठहराया है। इस आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का एक रोचक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल कहते नजर आ रहे हैं कि शायद ऊपर वाले को पता था कि दिल्ली में चुनाव के तीन साल बाद आप के 20 विधायक अयोग्य घोषित होने वाले हैं, इसलिए पार्टी को चुनाव में 70 में से 67 सीटें मिली। इस वीडियो में केजरीवाल केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते नजर आ रहे हैं। केजरीवाल इस वीडियो में कहते हैं, ‘हर तरह से हमें प्रताड़ित करने की कोशिश की जा रही है, हर तरह से, हमारे ऊपर झूठे केस कर दिये, हमारे 20 विधायकों पर झूठे केस कर दिये।’ आगे केजरीवाल ने कहा, ‘जब इस मा...

जब मदरसे के बच्चों ने कहा क्लीन हो अपना उसहैत..

चित्र
बदायूँ जनमत । स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत नगर पंचायत प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज नगर के मदरसा दर्सगाह इस्लामियाँ में बच्चों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया ।  स्वच्छता प्रोत्साहन कमेटी के सदस्य पूर्व चेयरमैन गौरव कुमार गुप्ता, सैय्यद शाहिद अली, हसरत हुसैन, मुहम्मद नाजिम आदि ने मदरसे में पहुँचकर विचार गोष्ठी आयोजित कर बच्चों को सफाई के प्रति जागरूक किया । गोष्ठी की अध्यक्षता मदरसे के कोषाध्यक्ष अबरार अहमद ने की और मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता गोल्डी रहे । गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता ने कहा कि हमें अपने कक्षा, विद्यालय और आस पास सफाई रखनी है । हमें बाजारों से कोई भी चीज पॉलिथीन में नहीं लानी है । हमारा उसहैत साफ और स्वस्थ्य रखना हमारी जिम्मेदारी है । वहीं मदरसे के अध्यापक मौलाना असरार अहमद ने कहा कि हमारे नबी करीम ने हमें स्वच्छता का संदेश दिया है । साफ और पाक रहना हर मुसलमान का आधा ईमान है, हमें अपने ईमान को मजबूत रखना है । मदरसे के प्रधानाध्यापक नाजिम अब्बासी, जेबा जमीर आदि ने भी बच्चों को साफ रहने और सफाई करने का ...

घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक एक बच्चे की दर्दनाक मौत

चित्र
बदायूं जनमत । एमएफ हाइवे पर तेज रफ्तार के कारण सेब से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर मकान में घुसा । घर में सो रहे बच्चे दवे, एक बच्चे की दबकर दर्दनाक मौत 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया. उसावा थाना क्षेत्र के बंधुआ नगला गांव की घटना ।

क्यों नपुंसकता के शिकार हुए बदायूँ के सभासद..??

चित्र
एस०शाहिद अली (बदायूँ) । मुस्लिम वोटरों की उम्मीदों को तार - तार करते हुए बदायूँ नगर पालिका परिषद के मुस्लिम सभासद इस बात को भूल बैठे हैं कि हम मुस्लिम वोटरों के वोट से सभासद बनें है । नगर पालिका के कुछ मुस्लिम सभासद कथित फैसलों के सामने नपुंसकता का शिकार होकर झुक गए हैं । अपनी आवाज़ को बुलंद करने के लिए शहर के मुस्लिम वोटरों ने अपने वार्डों से मुस्लिम जनप्रतिनिधियों को चुनकर पालिक बोर्ड में भेजा है ।  लेकिन 6 जनवरी को नगर पालिका परिषद बोर्ड की प्रथम बैठक आयोजित हुई । जिसकी अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष दीपमाला गोयल ने की थी । बोर्ड की बैठक में कई प्रस्ताव पास कराये गए । जिसमें प्रस्ताव संख्या दो थी कि पालिका के गेस्ट हाउस का नाम (रजा गेस्ट हाउस) बदला जायेगा । हालाँकि इस पर सबसे पहले अनबर खां ने और फिर उनके साथ चार या पाँच मुस्लिम सभासदों ने अपना विरोध जरूर दर्ज कराया था । उन्होंने कहा था कि रजा गेस्ट हाउस का नाम आला हजरत इमाम अहमद रजा खाँ फाजिले बरेलवी के नाम पर रखा गया है लेकिन उनके इस विरोध की आवाज को सत्ता कि हनक से दबा दिया गया । वहीं अन्य प्रस्तावों के साथ एक प्रस्ताव था कि गाँध...

जमशेद अली बने सांसद धर्मेन्द्र के प्रतिनिधि

चित्र
बदायूँ जनमत। सहसवान समाजवादी पार्टी के जिला सचिव हाजी खलीक अहमद के युवा पुत्र जमशेद अली खान उर्फ गुड्डू भैया को बदायूं सांसद धर्मेंद्र यादव ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है । जिलाधिकारी को लिखे पत्र में अपने प्रतिनिधि के रूप में नगर पालिका परिषद सहसवान की होने वाली बैठकों में उनके सम्मिलित होने के लिए अपने लैटर पैड पर लिखा है । जिसके लिए सहसवान अधिशासी अधिकारी को भी पत्र जारी किया गया है । इस खबर को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है ।

बदायूँ में शिक्षा मित्रों ने कहा न्याय मिले या इच्छा मृत्यु

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । बदायूँ के विकास खण्ड उसावां में परेशान कई शिक्षा मित्रों ने न्यायपालिका और मीडिया से न्याय दिलाने की अपील की है साथ ही यह भी कहा है कि या तो उन्हें न्याय मिले या इच्छा मृत्यु ।  विकास खण्ड उसावां क्षेत्र के नबीजान खां, ऋषिपाल, रामवीर सिंह, राधेश्याम और उरमान सिंह आदि द्वारा जारी किये गए पत्र में कहा गया है कि माननीय उच्चतम न्यायालय के दिनांक 25 जुलाई 2017 के आदेश और सरकार की दोष पूर्ण नीति के कारण आहत होकर शिक्षा मित्र एक एक करके अकाल काल के गाल में समाते चले जा रहे हैं । इसी क्रम में बरेली के विकास खण्ड क्षेत्र आलमपुर जाफराबाद के प्राथमिक विद्यालय सिरोही में कार्यरत शिक्षा मित्र प्रेम सिंह ने स्वयं को गोली मारकर आत्म हत्या करली ।  उन्होने कहा है कि शिक्षा मित्र उच्चतम न्यायालय में हारे नहीं बल्कि उन्हें हराया गया है । चार जजों द्वारा जनता दरबार में कहना कि लोकतंत्र खतरे में है, न्यायपालिका में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है । वास्तव में शिक्षा मित्रों के साथ भी सब कुछ ठीक नहीं हुआ है, क्योंकि एनसीटीई की अधिसूचना दिनाँक 23 अगस्त 2010 के मानकानुसार शिक्षक की बा...

पुण्यतिथि पर आस्था के साथ याद किए गए महाराणा प्रताप

चित्र
बदायूँ जनमत । महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट एवं क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में महाराणा प्रताप चौक पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद भर के सैकड़ों लोगों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आस्था प्रर्दशित की गई । पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर सन्त रविदास सेवा न्यास के पदाधिकारियों एवं दलित युवाओं ने चौक पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, तो वहीं महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने सांसद धर्मेंद्र यादव, विधायक शेखूपुर धर्मेंद्र शाक्य, नगरपालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव, बसपा जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम, दातागंज विधायक पुत्र अतेंद्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह, उमेश राठोड़,अमर सिंह, वरिष्ठ बसपा नेता दयाराम व्यास भी पहुंचे। वहीं महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने कहा कि महाराणा प्रताप एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे,महान योद्धा थे, शस्त्र और शास्त्र दोनों पर उनका समान अधिकार था,उनकी कार्यपद्धति सर्वस्पर्शी और सर्वग्राही थी, वर्तमान संदर्भों में उनके विचार अत...

गणतंत्र दिवस से अन्न,जल त्याग कर आमरण उपवास की योजना बनाई

चित्र
बदायूँ जनमत । जनपद बदायूं में सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने तथा जनपद के प्रमुख घोटालों में कार्यवाही किये जाने एवं सोत नदी को अविरल बनाये जाने की मांग को लेकर उपवास /सत्याग्रह आज छब्बीसवें दिन भी जारी रहा। आज क्रमिक उपवास पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान उत्तर प्रदेश के मुख्य सहयोगी व सामाजिक कार्यकर्ता महेश चंद्र बैठे। भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सहयोगी पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार हाथ में तिरंगा लिए भारतमाता की जय, वन्देमातरम, इन्कलाब जिंदाबाद,माना ये सब चोर हैं हम भी नहीं कमजोर है, निकालो बाहर मकानों से जन्ग लड़ो बेईमानों से,नारे लिखी हुई पट्टिकाये लेकर  मार्च करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक बदायूं एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं के कार्यालय पहुंचे तथा भ्रष्टाचार रूपी गन्दगी को मिटाने हेतु कार्यालय में सफाई अभियान चलाया। आन्दोलन स्थल पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए अभियान के मुख्य सहयोगी महेश चंद्र ने कहा कि जनपद बदायूं में बड़े बड़े घोटाले हुए हैं और हों रहें हैं, खुलेआम सरकारी धन का बन्दर बांट हो रहा है।कई घोटालों...

आप का हमला: मोदी का कर्ज चुका रहे हैं EO अचल

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । लाभ का पद मामले में चुनाव आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की खबरों के बीच पार्टी ने पूरे मामले पर सफाई दी है। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। सभी सूचनाएं मीडिया के हवाले से मिल रही हैं। भारद्वाज ने कहा कि आप के किसी भी विधायक के पास लाभ को कोई पद नहीं था। न ही उन्हें कोई बंगला या गाड़ी मिली थी और न ही उन्हें किसी तरह की कोई सैलरी मिली थी। आप नेता ने यह भी कहा कि चूंकि हाई कोर्ट ने इन विधायकों को संसदीय सेक्रेटरी मानने से ही इनकार कर दिया, ऐसे में इनकी सदस्यता रद्द करने का सवाल कहां से उठता है। सौरभ भारद्वाज ने इस मामले में केंद्र की मोदी सरकार और मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति को ही निशाने पर ले लिया। उन्होंने जोति के गुजरात सरकार में मोदी के सीएम रहने के दौरान अफसर रहने का जिक्र किया। साथ ही कहा कि सोमवार को रिटायर हो रहे चुनाव अधिकारी ‘मोदी जी का कर्ज’ उतार रहे हैं। आप नेता ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि मोदी सरकार के इशारे पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिल्...

सैदपुर में पूर्व चेयरमैन इशरत ने किया स्वीट्स हाउस का उद्घाटन

चित्र
बदायूँ जनमत । नगर पंचायत सैदपुर के मोहल्ला ख्वाजा चौक पर आज पूर्व चेयरमैन इशरत अली खाँ ने मिष्ठान भण्डार का फीता काटकर उद्घाटन किया । बता दें सैदपुर के मोहल्ला ख्वाजा चौक पर लाला रज्जन लाल की वर्षों पुरानी मिठाई की दुकान है । लाला रज्जन लाल की कडी मेहनत के फलस्वरूप उनकी छोटी सी दुकान क्षेत्र भर में बेहद लोकप्रिय हो गई थी । आज लाला रज्जन लाल के बाद उनके पुत्र अनिल महेश्वरी की लगन और मेहनत ने छोटी सी दुकान को स्वीट्स हाउस के रूप में परिवर्तित कर दिया । आज नगर के पूर्व चेयरमैन इशरत अली खाँ ने लाला रज्जन लाल स्वीट्स हाउस का फीता काटकर शुभारंभ किया । इस अवसर पर इंजीनियर सैय्यद शाहिद अली, सैय्यद शाकिर अली, रब्बन खांन, जीशान सिद्दीकी, मुशाहिद खांन, सुनील लाला, प्रीत आदि मौजूद रहे । (जनमत एक्सप्रेस के लिए इकरार खांन की रिपोर्ट)

मेरी राष्ट्रीयता पर शक न करें : शहला ताहिर

चित्र
बरेली जनमत । नवाबगंज की नवनिर्वाचित चेयरमैन शहला ताहिर का कहना है राजनीतिक विद्वेष के चलते मुझे लगातार परेशान किया जा रहा है। लगातार झूठे मामले दर्ज करवाए जा रहे है । लोकतांत्रिक व्यवस्था होने के बाद भी मुझे नगर पालिका के चेयरमैन पद की शपथ के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ है । 17 जनवरी को शपथ दिलाने का निर्देश प्रशासन को दिया गया । जिस पर हाईकोर्ट के आदेश पर उन्हें विकास भवन सभागार में शपथ तो दिला दी गई  लेकिन शपथ लेकर बाहर आने पर नबाबगंज पुलिस ने गैरजमानती वारंट के आधार पर उन्हें हिरासत में ले लिया उनका कहना मेरे स्वागत जुलूस को संपादित कर जिस तरह पड़ोसी मुल्क के नारे लगाने की बात कही जा रही है वह पूरी तरह गलत है। जुलूस मे पांच से सात हजार लोग थे। जुलूस मे मै और मेरा परिवार किसी भी तरह के नारे नही लगा रहे। इसके बाद भी हम पर मुकदमा दर्ज करना लोकतंत्र की हत्या है। पिछले पच्चीस साल से मै राष्ट्रीय ध्वज फहरा रही हूं और पूरी श्रद्धा से राष्ट्रीय गान गा रही हूं। इसके बाद भी मेरी राष्ट्रीयता पर शक किया जा रहा है । फिर भी मै अभी सिर्फ आरोपी हूं दोषी नही। मामले की निष्पक्ष जांच मे सच...

BLO की बैठक में बोले आबिद: प्रत्येक व्यक्ति का वोट अवश्य बन जाए

चित्र
बदायूँ जनमत ।समाजवादी पार्टी की बदायूँ विधानसभा के सभी बीएलओ की आवश्यक बैठक सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव की अध्यक्षता में आफरीन बैंकट लॉन, लालपुल पर आयोजित की गई । बैठक के मुख्य अतिथि एवं आयोजक पूर्व मंत्री व सदर विधायक आबिद रज़ा रहे। संचालन ओमवीर सिंह यादव ने किया । बैठक में उपस्थित समस्त बूथ लेवल एजेंटों को संबोधित करते हुए मुख्य अथिति आबिद रज़ा ने कहा कि 2017 के विधानसभा व नगर निकाय चुनाव से पूर्व एक षड्यंत्र के तहत बहुत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं व सपा समर्थकों के वोटों को वोटर लिस्ट से काट दिया गया । जिससे दोनों ही चुनावों में परिणाम हमारे विपरीत रहे, इस समय चुनाव आयोग के निर्देश पर वोट बनवाने का कार्यक्रम चल रहा है ।समाजवादी पार्टी के इस संघर्ष के समय मे आप सभी एजेंट की ज़िम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है ताकि अधिक से अधिक वोट बन सकें ।आने वाली 21 व 28 तारीख को हम सभी को यह सुनिश्चित करना होगा कि 18 वाले प्रत्येक व्यक्ति का वोट अवश्य बन जाये। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने बूथ लेवल एजेंटों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का जन्म ही संघर्ष से हुआ है और...

उसहैत चेयरमैन ने पशुचिकित्सालय का निरीक्षण किया, जनता को पढाया स्वच्छता का पाठ

चित्र
बदायूँ जनमत । उसहैत नगर पंचायत द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है । आज नगर के वार्ड संख्या चार में सभासद प्रतिनिधि हसरत हुसैन फारूकी द्वारा अपने वार्ड में शाहपुर रोड पर विचार गोष्ठी का आयोजन कराया गया । जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्षा सैनरा वैश्य ने की और मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन और चेयरमैन पति गौरव कुमार गुप्ता उर्फ गोल्डी रहे । गोष्ठी में चेयरमैन सैनरा वैश्य ने कहा कि हमारा कस्बा जिलेभर में सबसे पिछडा है, इसके बावजूद हमें अपने उसहैत को स्वच्छ सर्वेक्षण में उच्च स्थान दिलाना है । इसके लिए हम सबको मिलकर कदम बढाना है और अपने उसहैत को स्वच्छ व सुंदर बनाना है । वहीं मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता ने कहा हमें किसी भी परिस्थिति में अपने आस पास गंदगी नहीं होने देना है । अपने मकानों और दुकानों का कूडा कचरा कचरा वाहन में ही डालें । उन्होंने पॉलिथीन प्रयोग न करने की भी अपील की । गोष्ठी में मौजूद सभी लोगों ने शपथ ली कि वह स्वच्छता के इस अभियान में मिलकर साथ देंगे और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे । गोष्ठी का संचालन पत्रकार सैय्यद शाहि...

बीएसए साब ! कहाँ है आपके अध्यापक..??

चित्र
बदायूँ जनमत । बेसिक शिक्षा अधिकारी की सुस्ती का नतीजा यहाँ तक आ चुका है कि अब अध्यापक अपनी मर्जी के मुताबिक विद्यालय खोलते और बंद करते हैं । कुछ ऐसा ही मामला आज विकास खण्ड उसावां क्षेत्र के गांव सूर्य नगला मिर्जापुर बसंत में देखने को मिला । इस बात का खुलासा तब हुआ जब चाइल्ड हैल्प लाइन की टीम गांव में विजिट पर आई । चाइल्ड लाइन की टीम ने देखा की 11 बज चुके हैं लेकिन सरकारी स्कूल में अभी तक ताला लटका हुआ है और बच्चे पीठ पर बस्ता लाधे स्कूल के खुलने का इंतजार कर रहे हैं । तभी चाइल्ड लाइन की टीम के सदस्यों ने मामले की जानकारी की तो पता चला आज विद्यालय बंद रहेगा और कोई अध्यापक नहीं आयेगा । टीम सदस्यों द्वारा मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों को भी दे दी गई है ।

देश में पहली बार हज सब्सिडी खत्म, 1.75 लाख यात्री बिना सरकारी मदद करेंगे यात्रा

चित्र
दिल्ली जनमत । इससे पहले मोदी सरकार ने  मुस्लिम महिलाओं को बिना मेहरम  के हज पर जाने की इजाजत दी थी। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार हज यात्रियों को सब्सिडी नहीं देगी. इस साल एक लाख 75 हजार मुसलमान हज यात्रा पर जाने वाले हैं । नकवी ने कहा कि हज यात्रा के लिए मिलने वाली सब्सिडी का लाभ गरीब और जरूरतमंद मुसलमानों को नहीं मिलता था. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हज यात्रा पर जाने वाले गरीब मुसलमानों के लिए मोदी सरकार ने उपाय किया है. आजादी के बाद यह पहली बार है, जब भारतीय मुसलमान बिना सब्सिडी के हज यात्रा पर जाएंगे. केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री नकवी ने कहा कि भविष्य में समुद्री मार्ग से भी हज यात्रा शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि अब हज सब्सिडी फंड का इस्तेमाल अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों और महिलाओं को शिक्षा देने के लिए किया जाएगा. इससे पहले सऊदी अरब के मक्का में नकवी ने सऊदी अरब के हज एवं उमरा मंत्री डॉ. मुहम्मद सालेह बिन ताहिर बिनतेन के साथ हज-2018 के संबंध में द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इस दौरान सऊ...

स्वच्छ सर्वेक्षण में उसहैत दिलाना है उच्च स्थान : सैनरा

चित्र
उसहैत जनमत । नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नगर के सभी वार्डों और सार्वजनिक व धार्मिक स्थानों तथा विद्यालयों में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में मंगलवार को वार्ड संख्या 6 के सभासद नजमुल हसन द्वारा अपने वार्ड में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्षा सैनरा वैश्य ने की और मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता रहे । चेयरमैन सैनरा वैश्य ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में उसहैत को उच्च स्थान दिलाना है । इसके लिए हम सबको एक साथ स्वच्छता के प्रति कदम बडाना होगा । उन्होंने वार्ड की महिलाओं और लडकियों से कहा कि वह अपने आस पास गंदगी न फैलने दें । पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता ने मौजूद सभी दुकानदारों से अपील की कि वह किसी व्यक्ति को पॉलिथीन में कोई चीज न दें । पॉलिथीन पर्यावरण के लिए जहर का काम करती है । गोष्ठी का संचालन सैय्यद शाहिद अली ने किया । गोष्ठी में शमसुल हसन, हसरत फारूकी, इसरार अंसारी, भूरे अंसारी, प्रदीप भारद्वाज, यासिर खांन, तैय्यब अंसारी आदि लोग मौजूद रहे ।

यासीन उस्मानी की माँ के लिए आईआईबी के सदस्यों ने की दुआएं मगफिरत

चित्र
बदायूँ जनमत । इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के जिला कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन किया गया । शोक सभा में बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारिणी सदस्य व आल इण्डिया मिल्ली कौंसिल उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री मौलाना डॉक्टर यासीन उस्मानी की माता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । मंगलवार की सुबह करीब दस बजे उनका इंतकाल हो गया था । बोर्ड के सदस्यों ने उनकी मगफिरत के लिए दुआ की । इस मौके पर जिलाध्यक्ष हाजी मजहर हमीदी, अनस आफताब, सैय्यद शाहिद अली, फाहद फरीद, ताबिश अंसारी, जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान, नजर आलम, परवेज खाँन, इमरान, मुहम्मद मियाँ, फरहत, गिलाल खां आदि सदस्य मौजूद रहे । 

वजीरगंज के निकट कार में दातागंज के दो लोग जिंदा जले

चित्र
बदायूँ जनमत  । अभी अभी थाना वजीरगंज क्षेत्र के चन्दौसी बदायूँ मार्ग पर जखोलिया गांव के पास ईको गाडी मे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । टक्कर लगने से गाडी में अचानक आग लग गई , जिसमें दो लोग जिन्दा जल गए । वहीं एक बच्चे की हालत गम्भीर है, घायल बच्चे को जिला अस्पताल भेजा गया है । पुलिस मौके पर पहुँची । मृतक लोग दातागंज क्षेत्र के बताये जा रहे हैं ।

शिक्षा मित्र ने खुदको गोली से उडाया

चित्र
बरेली जनमत । समायोजित शिक्षामित्र प्रेमसिंह प्राथमिक विद्यालय सिरोही ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद जनपद बरेली ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली । समायोजन रद्द होने से डिप्रेशन में रहने लगा था प्रेम सिंह । आज रविवार करीब सुबह सात बजे उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव कब्जे में लिया ।

पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ ने गूंगेशाह बाबा के मजार पर की चादरपोशी

चित्र
बदायूँ जनमत । उसहैत विधानसभा से विधायक रहे हाजी मुस्लिम खाँ ने आज रमजानपुर स्थित हजरत गूंगे शाह रह० के मजार पर चादरपोशी की । अपने समर्थकों के साथ पहुँचे पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ का ग्राम मिढौली के प्रधान मरगूब खाँ ने इस्तकबाल किया । वहीं रमजानपुर में अलीशेर, शकी अली, रिजवान आदि ने जगह जगह पूर्व विधायक का  स्वागत किया । हजरत गूंगे शाह रह० की मजार पर अकीदत की चादर पेश करने के बाद हाजी मुस्लिम खाँ ने कौम व मुल्क की तरक्की और अमनों शांति के लिए दुआ भी मांगी । वापस लौटते समय बेहटा और मुहम्मदगंज के लोगों से मुलाकात भी की ।

उसहैत नगर पंचायत ने विवेकानंद जयंती पर मनाया युवा दिवस

चित्र
उसहैत जनमत । नगर पंचायत द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा दिवस मनाया गया । युवा दिवस के उपलक्ष्य में नगर पंचायत प्रांगण में विचार गोष्ठी एवं काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया । गोष्ठी की अध्यक्षता नवनिर्वाचित चेयरमैन सैनरा वैश्य ने की और संचालन कवि उर्मिलेश सौमित्र ने किया ।  सर्वप्रथम चेयरमैन सैनरा वैश्य ने स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण किया । वहीं पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता गोल्डी ने नगर के राम प्रकाश गुप्ता, सतीश चंद गुप्ता, कुलदीप, सौरभ भारद्वाज, विनोद कुमार, अरविंद गुप्ता, समशुल हसन आदि के साथ युवा पत्रकार एस शाहिद अली और विजय श्रीवास्तव सहित दर्जनों जागरूक युवाओं को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया ।  काव्य गोष्ठी का शुभारंभ रूद्रपुर से आये कवि शेखर पाखी ने माँ शारदे की वंदना से किया । इसके बाद उन्होंने पढा - उससे ही बना हूँ मैं वो पहचान है मेरी तिरंगा है तिरंगा है तिरंगा शान है मेरी बाजपुर से आये कवि विवेक चौहान ने पढा - हादसा ऐसा कभी वो होने नहीं देती मेरी माँ की दुआ कभी रोने नहीं देती जलालाबाद से आये कवि रजनीश कुमार...

वसीम रजवी को तुरंत पद से हटाए सरकार : यासीन उस्मानी

चित्र
बदायूँ जनमत । शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रजवी द्वारा मदरसों से संबंधित विवादित बयान देने पर इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अॉल इण्डिया मिल्ली कौंसिल के उपाध्यक्ष मौलाना डॉक्टर यासीन उस्मानी ने सरकार से मांग की है कि वसीम रजवी को उनके पद से तुरंत हटाया जाये । प्रेस को जारी की गई विज्ञप्ति में मौलाना डॉक्टर यासीन उस्मानी ने कहा है कि शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रजवी ने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मदरसों की शिक्षा पर अत्यंत आपत्तिजनक आरोप लगाये हैं । परंतु मदरसे कायम करना मुसलमानों का संवैधानिक अधिकार है । वसीम रजवी ने मदरसों को बंद करने की मांग करके मुसलमानों को संवैधानिक अधिकार से वंचित करने की मांग की है, जो अत्यंत निंदनीय है । इन मदरसों में अमनों शांति, अपसी भाईचार, सामाजिक बराबरी, इंसाफ और नेकियों को बढावा देने और बुराईयों को मिटाने की शिक्षा दी जाती है । कुरान और हदीस की शिक्षा दी जाती है जो मानवता प्रेम पर आधारित है, और यही कारण है कि आजादी की लडाई में मौलाना फज्ले हक खैराबादी, मौलाना मुहम्मद अली जौहर, मौलाना शौकत अली,...

उसहैत पुलिस ने नहीं डायल 100 ने पकडा था चरस तस्कर

चित्र
एस०शाहिद अली । मंगलवार से उसहैत पुलिस द्वारा एक चरस तस्कर को पकडकर झूठी वाहवाही लूटी जा रही है । जबकि सच यह है कि इस वाहवाही की हकदार थाना पुलिस नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा चलाई गई सर्विस डायल 100 की टीमें है । मीडिया और उच्चाधिकारियों के सामने अपनी पीठ थपथपा रही थाना पुलिस ने उस डायल 100 की टीमों का नाम लेना तक मुनासिब नहीं समझा जिसने अपनी जान पर खेल कर जहर के तस्कर को गिरफ्तार किया है । जनमत एक्सप्रेस सूत्रों के मुताबिक पीआरवी 1292 और 1293 को समय करीब 11:30 पर सूचना मिली कि ककराला की ओर से एक स्विफ्ट डिजाइर कार (DL 1 CW 8546) में चरस की सप्लाई जा रही है । सूचना पर तुरंत डायल 100 की पीआरवी 1292 और 1293 पर तैनात सब कमांडर माया स्वरूप वर्मा और हैड कांस्टेबल राकेश कुमार व चालक ताहिर और रनवीर ने बेहद सूजबूझ के साथ स्विफ्ट का पीछा कर कामयाबी को हासिल किया गया । स्विफ्ट कार में 95 पैकेट चरस के साथ एक युवक पकडा गया । आरोपी युवक थाना अलापुर के कस्बा ककराला के वार्ड संख्या 22 निवासी कौसर का पुत्र फरमान है । आरोपी की पत्नी वार्ड 22 से ककराला नगर पालिका परिषद की सभासद है ।...

मोमिन अंसार वेलफेयर सोसायटी ने गरीबों को कंबल बांटे

चित्र
बदायूं जनमत । मोमिन अंसार वेलफेयर सोसायटी नगर कमेटी के द्वारा कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के चलते गरीबों को कंबल बांटे गए। कंबल वितरण कार्यक्रम का आगाज सलीम अंसारी ने कुरान शरीफ के पवित्र पाठ से किया। सोसायटी के नगर अध्यक्ष फरहत अंसारी ने कंबल देकर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में आए लाभार्थियों को संबोधित करते हुए मुस्लिम अंसारी ने कहा कि सभी को नेक काम करते रहने चाहिए और गरीबों की सेवा बढ़-चढ़कर करनी चाहिए। नमाज हमें बुरे कामों से बचाती है और जन्नत में जाने की कुंजी भी है। हारून अंसारी ने कंबल वितरण कार्यक्रम को सराहनीय कदम बताया। कमेटी की ओर से बड़ी संख्या में कंबलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर आरिफ महबूब अंसारी, साकिब अजीज, ताबिश अंसारी, जियाउद्दीन अंसारी, अदील अंसारी, वसीम अकरम, इकरार अंसारी, जाविद अंसारी, आदि लोग मौजूद रहे ।

उसहैत पुलिस का गुडवर्क: ककराला का सभासद पति चरस, शराब और चोरी की बाइकों सहित गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । लम्बे अरसे के बाद थाना उसहैत पुलिस को आज एक बडी कामयाबी हासिल हुई है । मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम और उसहैत पुलिस के संयुक्त सहयोग से ककराला नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 22 की सभासद का पति फरमान पुत्र कौसर अली को गिरफ्तार किया गया । उसहैत के ककराला चौराहे के निकट गिरफ्तार किया गया सभासद पति फरमान के पास से पुलिस ने 2 किलो चरस और 22 पेटी हरियाणा की शराब व दो चोरी की बाइकों सहित एक स्विफट डिजाइर गाडी बरामद की है । आबकारी विभाग के दातागंज निरिक्षक नीरज सिंह ने जनमत एक्सप्रेस को बताया कि उन्हें काफी समय से अवैध शराब के कारोबार की सूचना मिल रही थी । आज सूचना मिलने पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के सहयोग से आरोपी को अवैध शराब, चरस और चोरी की बाइकों सहित गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी के साथियों की तलाश जारी है । उधर जनमत एक्सप्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी ककराला निवासी एक भाजपा नेता के लिए लम्बे समय से अवैध काम करता है । हाल ही में दिल्ली में भी भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार हुआ था, लेकिन पुलिस द्वारा मामला पटाक्षेप कर दिया गया ।

लोकसभा में मुस्लमानों के वकील बने सांसद धर्मेन्द्र : आबिद रज़ा

चित्र
बदायूँ जनमत । पूर्व मंत्री व सदर विधायक आबिद रज़ा ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि लोकसभा मे तीन तलाक के कानून पर छिड़ी बहस पर बदायूँ के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने मुसलमानों के हित में बहुत मजबूत वकालत की है । यह देश की दूसरी आबादी (20 करोड़) से जुड़ा मामला था । उन्होंने कहा कि  लोकसभा में विपक्ष के रूप मे सबसे बड़े दल कांग्रेस पार्टी ने तीन तलाक के मुद्दे पर कमजोर वकालत की । वहीं सपा के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने केवल 5 मिनट मे बहुत मजबूत वकालत करके सत्ता पक्ष (भाजपा) को घेरने की कोशिश की । इस तरह धर्मेन्द्र यादव जी लोक सभा मे मुस्लमानों की शरियत के मजबूत वकील बने । इससे पूरे देश के मुस्लमानों की नजरों मे सांसद धर्मेन्द्र यादव की अलग पहचान बनी है । इस वजह से देश के हर कोने से खास तौर से मुस्लिम महिलायें और पुरूष धर्मेन्द्र यादव को दिल की गहराईयों से धन्यवाद कह रहे हैं । ("मैं भी सांसद धर्मेन्द्र यादव जी को लोक सभा मे 'तीन तलाक पर कानून' की बहस पर मुबारकबाद देता हूँ" : आबिद रजा )

सपा का जन्म ही लोगो की भलाई के लिए हुआ है : आशीष यादव

चित्र
बदायूं जनमत । समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष आशीष यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यालय पर आयोजित की गई।  सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि  सपा का जन्म ही लोगो की भलाई के कार्य करने को हुआ है गरीबो की आवाज का उठाने की चाहे कोई भी कीमत चुकाना पड़े सपाई कभी भी पीछे नही हटेगें। साथ ही इस समय प्रत्येक बूथ पर वोट बढ़ाने का कार्य चल रहा है। हम सभी सपा कार्यकर्ताओं की यह जिम्मदारी है कि हर बूथ पर जाकर पार्टी के बूथ लेवल एजेंट की सहायता से हर बूथ पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के वोट बढ़वाने का कार्य करना है, निकाय चुनाव में पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं के वोट काट दिए गए। हम सभी का कर्तव्य है कि 2019 के लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए हर बूथ पर अधिक से अधिक वोट बढ़ाने का काम करना है। विधायक ओमकार सिंह यादव, पूर्व विधायक आबिद रजा ने भी विचार व्यक्त किये। बैठक का संचालन बलवीर सिंह यादव ने किया।  बैठक में अवनीश यादव,सुरेश पाल सिंह चौहान,हिमांशु यादव, गुलफाम सिंह यादव,बलवीर सिंह, सलीम अहमद,आकाश मिश्रा, देवेंद्र यादव प्रमुख, अखिल रस्तोगी, डॉ. शकील, उदयवीर शाक्य,...

हज हाउस पर भगवा रंग करने पर पूर्वमंत्री आबिद ने किया एतराज

चित्र
बदायूँ जनमत । यूपी की भाजपा सरकार ने लखनऊ स्थित हज हाउस को भगवा रंग में रंग दिया है, इस पर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री आबिद रजा ने सख्त विरोध दर्ज कराया है । उन्होंने कहा है कि आजादी के बाद प्रदेश में अलग अलग पार्टियों की सरकारें बनीं हैं लेकिन किसी भी सरकार ने अपनी पार्टी का रंग किसी सरकारी कार्यालय पर नहीं चढाया । भाजपा को अगर भगवा रंग का इतना ही शौक है तो विधानसभा एवं एनेक्सी और सभी सरकारी कार्यालयों पर भगवा रंग करवा दे । भाजपा को अपने सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों को भी आदेशित कर देना चाहिए कि वह अपने निजी घरों और दुकानों पर भी भगवा रंग कर लें । भाजपा अपने समस्त अधिकारियों को भी आदेशित कर दे कि वह भी कार्यालयों में भगवा रंग की ड्रेस पहनकर बैठें । आबिद रजा ने कहा है कि किसी विभाग के कार्यालय पर भगव रंग न करके जानबूझकर हज हाउस पर भगवा रंग किया गया है । इससे प्रदेश ही नहीं पूरे देश में गलत संदेश जा रहा है । साथ ही इस कृत्य से मोदी जी के नारे सबका साथ सबका विकास पर भी प्रश्न चिंह लग रहा है । श्री रजा ने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार तीन तलाक पर कानून बनाकर खुदको मुस्लिम महिलाओं क...

बच्ची की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, बीमार बच्चों का हुआ टीकाकरण

चित्र
बदायूँ जनमत । विकास खण्ड उसावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत साबिसपुर में चार दिन पहले खसरे से पीडित एक मासूम बच्ची की मौत हो गई । मासूम की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी और बृहस्पतिवार को गांव पहुँच कर बिमार बच्चों का टीकाकरण किया गया । हालांकि स्वास्थ्य विभाग मृतक बच्ची की मौत खसरे से नहीं बल्कि निमोनिया से बता रहा है । बता दें कि रवेन्द्र की दो माह की पुत्री गुडिया की चार दिन पहले बीमारी से मौत हो गई थी । जिससे ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त था । बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉक्टर जेपी श्रीवास्तव, डॉक्टर शारिक हुसैन, डॉक्टर जितेन्द्र राठौर, शैलेन्द्र कुमार और मनोज कुमार आदि ने गांव साबिसपुर पहुँचकर बीमार बच्चों का टीकाकरण किया । जानकारी के अनुसार दिव्याशुं का एक वर्षीय पुत्र आयुश, श्रीकृष्ण का छह वर्षीय पुत्र सुधीर और प्रमोद की दो वर्षीय अंशिका और छह माह की पुत्री शिखा अभी भी बीमारी से पीडित हैं । जिनका बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर स्वास्थ परिक्षण किया है ।

सैदपुर के निकट गन्ना भरी ट्राली पलटने से युवक की मौत

चित्र
सैदपुर जनमत । मुरादाबाद - फर्रुखाबाद हाईवे पर गांव रहेड़िया पुलिस चौकी के पास ओवरलोड गन्ने से भरी ट्रैक्टर -ट्राली का अचानक पहिया निकलने से ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई । हादसे में गन्ना ले जा रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है । हादसे के बाद हाईवे पर जाम जैसे हालात बन गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया । घायल की हालत नाजुक बनी हुई है । मंगलवार को बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपनेटी मुड़िया धुरेकी निवासी सोनवीर पुत्र दरोगा सिंह यादव अपने सगे भाई नन्हें (27) के साथ बदायूं की ओर से गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली लेकर रानेट मील पर जा रहा था। इसी दौरान हाईवे पर गांव रहेड़िया पुलिस चौकी के पास अचानक ट्रैक्टर का पिछला पहिया टूट कर आगे हिस्से में जाकर फंस गया । इससे अनियंत्रित होते हुए ट्रैक्टर और ट्राली पलट गई। ट्रैक्टर सवार नन्हें की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के बाद उसके परिजनों को सूचना दी । सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए ।

उसहैत में बनेगा बारातघर, नगर पंचायत बोर्ड की पहली मीटिंग संपन्न

चित्र
बदायूँ जनमत । आज तीन जनवरी 2018 को नगर पंचायत कार्यालय पर बोर्ड कमेटी की बैठक आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता चेयरपर्सन सैनरा वैश्य ने की ।  बैठक में सभी वार्डों के सभासद मौजूद रहे और नगर से संबंधित बहुत से प्रस्तावों पर सभी ने अपनी सहमति व्यक्त की । सबसे पहले पेयजल स्वच्छता को लेकर बात की गई, उसके लिये एक सुचारु रूप से पेयजल व्यवस्था के लिये एक नया ओवरहडटैंक और ट्यूबैल की व्यवस्था की जायेगी । स्वच्छता के लिये वार्डों में कमेटी गाठित की जायेगी । मुख्य चौराहों का सौंदर्यकरण कराया जायेगा । पाईप लाईनों का विस्तार किया जायेगा । शुलभ शौचालय,माडर्न शौचलाय का नगर के कटरा चौराहा, दसबा अस्तल, नीचे बाजार मेें, नगर पंचायत कार्यालय के पास बनाया जायेगा । स्वर्ग वाहन को खरीदा जायेगा । मुख्य मार्गों पर इन्टर लकिंग का जाल बिछाया जायेगा । नगर पंचायत कार्यालय का पुन: निर्माण कराया जायेगा । पब्लिक मिटिंग के लिये एडिटोरियाम का निर्माण कराया जायेगा । बारात-घर की जगह चिन्हित कर उसका भी निर्माण कराया जायेगा । नगर के सभी मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगे । नगर के सभी खम्बो से सीएफएल हटाकर...