संदेश

नवंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चाइल्ड लाइन और उसहैत पुलिस ने चलाया अभियान, बाल मजदूरी के खिलाफ हुआ रैस्क्यू

चित्र
बदायूँ जनमत । चाइल्ड लाइन सवसेन्टर ब्लॉक उसावां टीम और उसहैत पुलिस ने कस्बा उसहैत में रैस्क्यू कर बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चलाया । टीम ने पुलिस के सहयोग से उसहैत नगर की कई दुकानों व छोटे छोटे कारखानों पर काम कर रहे बच्चों को मुक्त कराया । साथ ही व्यापारियों को हिदायत दी कि कोई भी नाबालिग बच्चों से काम नहीं करायेगा । बाल कल्याण अधिकारी एसआई संजय सिंह ने कहा कि अगर आगे किसी भी व्यापारी की दुकान पर कोई मासूम काम करते पकड़ा गया तो सीधा मुकदमा दर्ज किया जायेगा । इस मौके पर चाइल्ड लाइन ब्लॉक कोआर्डिनेटर किशन लाल, कांस्टेबल नरेश कुमार, चाइल्ड टीम से ढाकन सिंह, समा देवी, सुनील कुमार व संगीता आदि उपस्थित रहे । मजदूरी कर रहे बच्चों व व्यापारियों को समझाती हुई पुलिस व चाइल्ड लाइन की टीम : जनमत एक्सप्रेस ।

लखनऊ से उघैती पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम, 7 बच्चों का हुआ चेकअप 3 के लिए सैंपल

चित्र
बदायूँ जनमत । उघैती थाना क्षेत्र व सहसवान ब्लाक के गांव कुबरी गलाघोंटू बीमारी से 4 बच्चों की मौत हो गई थी, उसके बाद में लगातार खबर प्रकाशित होने के बाद स्वस्थ विभाग पूर्णत्या जाग उठा । इसके बाद से 3 दिनों से लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव में टीकाकरण कर रही है । आज शुक्रवार करीब 1:00 बजे लखनऊ से भी स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गांव में पहुंची । टीम के साथ सहसवान से डॉक्टर भी थे । जिसमें गांव वालों ने सीएमओ मंजीत सिंह के वर्जन से लखनऊ टीम से शिकायत की । ग्रामीणों ने कहा कि गलाघोटू की बीमारी नहीं है तो फिर किस तरह की बीमारी हमारे गांव में फैल रही है । मरने वाले बच्चों के मां-बाप ने दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली के डॉक्टरों की जांच दिखाएं तो लखनऊ टीम ने गलाघोंटू की बीमारी बताई और ग्राम वासियों को संतुष्ट किया कि जल्द से जल्द इस बीमारी की दवा हम सहसवान व बदायूं में उपलब्ध कराएंगे । लखनऊ से आई टीम ने 7 बच्चों का चेकअप किया । साहिन पुत्री इकरार, रुखसार पुत्री इकरार, सविता पुत्री रघुवर, निशु पुत्री सुधीर, ज्योति पुत्री राजवीर, हिमांशी पुत्री सुशील, सोनू पुत्र सत्यपाल, जिसमें 3 बच्चों के सैंपल ल...

बदायूँ : सपा के बैनर तले मनाया गया शाह अल्वी एसोसिएशन के ज़िलाध्यक्ष का जन्मदिन

चित्र
बदायूँ जनमत । शाह अल्वी एसोसिएशन इण्डिया के पदाधिकारियों ने एसोसिएशन के बदायूँ ज़िला अध्यक्ष इक़बाल नासिर अल्वी का केक काटकर जन्मदिन मनाया । जिलाध्यक्ष का जन्मदिन इसलिए और चर्चित हो गया जब उनका जन्मदिन समाजवादी पार्टी के बैनर तले मनाया गया । बैसे बात इतनी बड़ी भी नहीं है लेकिन खास बात यह है कि सपा के बैनर तले मनाये गए जन्मदिन के मौके पर कई राजनैतिक पार्टियों के कार्यकर्ता मौजूद थे । इस मौके पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद बाबा ने कहा कि जिला अध्यक्ष इक़बाल नासिर अल्वी के नेतृत्व में शाह अल्वी ऐसोसिएशन समाज की बहुत मदद कर रहा है और समाज को सही दिशा मिल रही है । युवा प्रदेश महासचिव मोहम्मद शीराज़ अल्वी ने कहा कि जिला अध्यक्ष इक़बाल नासिर अल्वी संगठन के लिए प्रदेश भर में समाज के लिए सबसे ज्यादा काम करते हैं । इस अवसर पर अली अल्वी, जिला महासचिव अख्तर अल्वी, जिला उपाध्यक्ष मेहदी हसन, कोषाध्यक्ष फिरोज अल्वी , वाहिद अल्वी, मेहरउद्दीन अल्वी, अब्दुल वाहिद अल्वी, शहबाज अल्वी, फखरुद्दीन अल्वी, सभासद शोएब उर्फ छोटू, यासीन अल्वी, एहसान अल्वी, मुन्ने मास्टर आदि उपस्थित रहे । सपा के बैनर ...

समाजवादी प्रतिनिधिमंडल ने दिया न्यौता जल्द बदायूँ आयेंगे मुलायम सिंह यादव

चित्र
दिल्ली जनमत । आज 30 नवम्बर शुक्रवार को बदायूँ से दिल्ली पहुँचा समाजवादी प्रतिनिधि मंडल को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुँचाने का निर्देश दिया । उन्होंने ने कहा कि किसानों नौजावानो एवं आम आदमी का हित सिर्फ़ समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है । जो योजनाएँ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनहित में शुरु की थी इस सरकार ने उन के अलावा कोई भी कार्य नही किया है । जिला पंचायत सदस्य हाफ़िज़ इरफ़ान ने कहा हम सब जी जान से आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी सांसद धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में कर रहे है । सांसद धर्मेंद्र यादव हर समय जनता के दुख सुख मे शामिल रहते हैं । सहसवान सांसद प्रतिनिधि गुडडू जमशेद खाँ ने सांसद द्वारा कराये गये विकास कार्यों से नेता जी को अवगत कराया । साथ ही जनपद बदायूँ में चल रही मौजूदा राजनीति पर चर्चा भी की । नेता जी ने कहा मैं चुनाव के समय बदायूँ आऊँगा और कहा कि धर्मेन्द्र की बड़ी जी होनी चाहिए । प्रतिनिधि मंडल में नेता जी मुलायम सिंह यादव को बदायूँ आने न्यौता दिया जिसे नेता जी ने...

9 दिसंबर को होगी प्रगतिशल सपा की जनाक्रोश रैली, ककराला में बनी रणनीति

चित्र
ककराला जनमत ।  प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की एक मीटिंग नगर पालिका के पूर्व चैरमैन महबूब सकलैनी के आवास पर हुई । जिसमे जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र यादव ने कहा नौ दिसंबर को जनाक्रोश रैली पर प्रकाश डालते हुए रैली को सफल बनाने के लिए रणनीत तैयार की गई । उन्होंने कहा देश इस समय विषम प्रस्थितियो से गुजर रहा है । किसानो को उपज का लाभकारी मूल्य नही मिल पा रहा है । वही गन्ने का समय पर भुगतान नही हो रहा है महगी बिजली व सूत से बुनकर भी परेशान है व राम मंदिर मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि सरकार को इस वक्त कि मजबूरी क्या है परेशानी क्या इस पर ध्यान देना चाहिए चाहे हम पक्ष कि बात करें या विपक्ष कि बात करें । जिला प्रभारी आरिफ नूरी ने नौ दिसंबर को रमा बाई मैदान शहीद पथ लखनऊ में विशाल रैली में पहुचने कि कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा कार्यकर्ता रैली के लिए अभी से जी जान से जुट जाएँ । महबूब सकलैनी ने कहा जनता में व्याप्त आक्रोश हम सच्चे समाजवादियों के हौसलों को ईधन दे रहा है हम इन हालातो से आंखे मूद कर नही रह सकते देश की जनता परिवर्तन चाहती है हमको एक साथ आना होगा काँधे से कंधा मिलाकर व्य...

उसहैत पुलिस का गुडवर्क : 44 किलो डोडा सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान आज दिनांक 29/11/ 2018 को थाना उसहैत पुलिस एवं स्पेशल पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की गई । म्याऊं रोड से गंगी नगला रोड के पास के जंगल से चार बोरी डोडा पोस्त साबुत 44  किलोग्राम सहित मोहनलाल पुत्र सोरन, राकेश पुत्र केवल राम निवासी ग्राम दलेल नगर थाना उसहैत तथा हरनाम पुत्र नत्थू लाल निवासी हुसैनपुर थाना कुवरगांव को गिरफ्तार किया गया । थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त लखपत पुत्र केवल राम निवासी दलेल नगर थाना उसहैत के साथ मिलकर काफी समय से डोडा पोस्ट खरीदने व बेचने का काम करते थे । आसपास के क्षेत्र में क्रय विक्रय करना इनका व्यवसाय है । जिसके संबंध में थाना उसहैत पर मुकदमा अपराध संख्या 352/18 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है । उसहैत पुलिस की गिरफ्त में आरोपी व बरामद डोडा : जनमत एक्सप्रेस ।

खबर का असर : 4 बच्चों की मौत के बाद टीम को लेकर पहुँचे सीएमओ, टीकाकरण हुआ

चित्र
बदायूँ जनमत । कल दिनांक 27/11/2018 को उघैती थाना क्षेत्र व ब्लाक सहसवान के गांव कुबरी नगला में बीते 40 दिनों में गला सूजने के कारण हुई 4 बच्चों की मौत की खबर जनमत एक्सप्रेस ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी । जिसके बाद स्वस्थ विभाग की कुंभकर्णी नींद टूटी और खुद सीएमओ साब अपनी टीम को लेकर गाँव पहुँच गए । जहाँ बीमार बच्चों का टीकाकरण भी किया गया । ग्रामीणों का कहना है कि जब पहला बच्चे की बीमारी से मौत हुई थी अगर तभी स्वस्थ विभाग जाग जाता तो और बच्चों की जिंदगी नहीं जाती । उधर ग्रामीणों के आक्रोश को देख कर कुछ अधिकारी रात को ही गांव में पहुंच गये थे । जब सुबह हुई तो सीएमओ स्वस्थ विभाग की टीम और लेखपाल गांव में पहुंचे । सीएमओ ने एक जगह ग्रामीणों को बुला कर ग्रामीणों को समझाया और कहा सभी अपने बच्चों को स्वस्थ विभाग की टीम से टीकाकरण करायें । टीकाकरण की प्रक्रिया सुबह से ही प्रारंभ हो गई थी, चार बच्चे जो बीमार चल रहे हैं उन बच्चों का चेकअप कर टीकाकरण कराया गया । सीएमओ से ग्रामीणों ने पूछा कि हमारे गांव में कभी भी टीकाकरण नहीं हुआ और प्रधान के खिलाफ भी सीएमओ साहब से शिकायत की गई कि मिड डे मील ज...

सड़क पर आई काँग्रेस, 2 दिसंबर को जिला कार्यालय जीतने की बनायेगी रणनीति

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 28 नवंबर 2018 को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवम जिला कांग्रेस अनुशासन समिति की चेयरमैन प्रेमलता यादव के केम्प कार्यालय पर एक बैठक की गई । जिसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह मुख्यरूप से मौजूद रहे । इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य मुन्ना लाल सागर, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शफ़ी अहमद, रिसर्च विभाग के मंडल कोर्डिनेटर गौरव सिंह राठौर, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रफत अली खान मौजूद रहे । प्रदेश कांग्रेस महासचिव ओमकार सिंह ने कांग्रेस कार्यालय के मौजूदा हालात पर बात की एवम समस्त वरिष्ठ कांग्रेसजनों की एक बैठक 2 दिसम्बर 2018 को प्रेमलता यादव के केम्प कार्यालय पर बुलाई है । चुनाव में बीएलओ द्वारा घर घर न जाकर नए वोटरों के आवेदन न करने पर भी सख्त हुए । उन्होंने कहा कि लगभग हर विधानसभा में कम से कम 5 से 10 हज़ार वोटरों के नाम नही बढ़ाये गए हैं जिसकी कांग्रेसजन निंदा करते है । मुख्य निर्वाचन अधिकारी से अनुरोध करते है कि वह नए आवेदकों के लिए वोटर लिस्ट के कार्य की तिथि बढ़ाई जाए । बैठक में विचार रखते हुए प्रदेश महासचिव ओंमकार सिंह : जनमत एक्सप...

गायक मोहम्मद अज़ीज़ का निधन, फिल्म मर्द से शुरू किया था करियर

चित्र
मुंबई जनमत । बॉलीवुड गायक मोहम्मद अजीज का निधन हो गया । दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई । 64 साल की उम्र में मुंबई में उन्होंने आखिरी सांस ली । मोहम्मद अजीज की बेटी सना ने गायक के निधन की जानकारी दी। सना ने कहा कि कहा कि अजीज सोमवार की रात कोलकाता में थे, मंगलवार को वह मुंबई पहुंचे। जहां दोपहर 3 बजे के करीब उनकी तबीयत बिगड़ गई। नानावती अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। जहां देर शाम उन्होंने दम तोड़ दिया। कल यानी बुधवार को कोलकाता में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मोहम्मद अजीज के निधन से भारतीय सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई है। 1980-90 के दशक में उन्होंने कई फिल्मों के लिए गाने गाए थे। इसमें कई हिट गाने उनके नाम रहे हैं । फिल्म मर्द से शुरू हुआ था करियर अजीज पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे । उनका जन्म वर्ष 1954 में हुआ था। अजीज मोहम्मद रफी के बहुत बड़े फैन थे।अजीज ने बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, उड़िया और अन्य क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग के लिए भी मशहूर रहे हैं। अमिताभ बच्चन की फिल्म मर्द के टाइटल सॉन्ग मैं हूं मर्द तांगे वाला से हिंदी प्लेबैक स...

गलाघोंटू बीमारी कहर : 40 दिन में 4 बच्चों की मौत से फैली दहशत, प्रशासन मौन

चित्र
बदायूँ जनमत । उघैती थाना क्षेत्र के गांव कुबरी में पूरा गांव दहशत में जी रहा है कहने को तो योगी सरकार ने अधिकारियों की नींद हराम कर दी है लेकिन यहाँ डॉक्टर अभी भी सो रहे हैं । कुबरी गांव के बच्चे 40 दिनों से चैन की नींद नहीं सो रहे हैं । यहाँ इसलिए दहशत का माहौल है कि 40 दिनों के भीतर 4 बच्चों को मौत ने उनके मां बाप से छीन लिया । लेकिन हैरत है कि प्रशासन अभी तक टस से मस नहीं हुआ है । यहाँ गलाघोंटू बीमारी लगातार अपना प्रकोप दिखा रही है । एक बच्चे की जान लेने के बाद दूसरे बच्चे पर दूसरे दिन अपना असर दिखा देती है । गलघोटू बीमारी 40 दिन के भीतर 10 10 दिन की दूरी बनाकर 4 बच्चों को मौत के घाट उतार चुकी है । कुछ बच्चे अभी गला घोटू बीमारी से जूझ रहे हैं और अस्पतालों में भर्ती हैं । लेकिन प्रशासन और डॉक्टर देखने तक को राजी नहीं हैं । इलाज के लिए मां बाप इधर उधर भटक रहे हैं, लेकिन गलाघोटू पर कब्जा नहीं पा रहे हैं । जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग चाहता तो गलाघोटू पर कब का काबू पा लिया जाता अगर समय पर बच्चों को देखा जाता और एक बच्चे की मौत के बाद गांव में टीकाकरण कैंप लगाकर बच्चों का टीकाकरण हो...

ईश्वर हमें हमारे कर्मों का फल एक दिन जरूर देगा : सिराज अहमद

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनांक 27 नवंबर 2018 को सद्भावना मंच द्वारा जिला बार एसोसिएशन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ । बार एसोसिएशन के सचिव पवन गुप्ता की ओर से किया गया इस कार्यक्रम का शीर्षक “हजरत मोहम्मद सल्ल0 एक आदर्श मार्गदर्शक” रहा । इस मौके पर सद्भावना मंच के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश चंद्र जोहरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की कार्यक्रम में मौजूद सद्भावना मंच के जिला सचिव डॉक्टर इत्तेहाद आलम ने सद्भावना मंच का संक्षिप्त परिचय कराते हुए कहा कि सद्भावना मंच समाज में फैली बुराईयाँ व छुआ छूत, ऊंच-नीच, को खत्म कर कर आपसी भाईचारा कायम करना है इसीलिए सद्भावना मंच बनाया गया है जिससे हिंदू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के लोग जुड़े हुए हैं और सभी मेल मिलाप से कार्य करते हैं एक दूसरे के सुख दुख में साथ रहते हैं उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों से आग्रह करते हैं कि इस मंच से जुड़ें और लोगों की सेवा करें और भाईचारा बनाए रखें । इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद सद्भावना मंच के संचालक सिराज अहमद ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पैगंबर और अवतारों के भेजे जाने का  मकसद लोगों में अधर्म की प्रवृत्ति पैदा हो...

बुलेरो की टक्कर से मंदबुद्धि बालक घायल, जिला अस्पताल में इलाज के अभाव में भटकते रहे परिजन

चित्र
उसहैत जनमत । रविवार की शाम करीब 7 बजे नगर के ककराला पर एक मंदबुद्धि बालक को एक बुलेरो ने टक्कर मार दी । घटना स्थल पर दर्जनों लोगों ने पहुँचकर घायल बालक को उपचार के लिए निजी डॉक्टर के यहाँ ले गये । सूचना पर डायल 100 व थाना पुलिस भी पहुँच गई । बालक की गंभीरावस्था को देखकर थाना पुलिस ने घायल को उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । जहाँ घायल बालक के परिजन उसके उपचार के लिए भटकते रहे । नगर के वार्ड नंबर 10 निवासी फिरासत का 12 वर्षीय पुत्र काशिफ बचपन से मंदबुद्धि है । रविवार की शाम वह ककराला चौराहे से अपने घर की ओर आ रहा था तभी ककोड़ा मेला से लौट रही एक बुलेरे ने उसके टक्कर मार दी । जिससे उसके शरीर पर व मुँह में गंभीर चोटे आई । पुलिस और मौजूद लोगों ने आनन फानन में घायल को उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । उधर परीजनों ने जिला सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने और इलाज न करने का आरोप लगाया है । परिजनों का कहना है कि रात से दोपहर तक कोई भी डॉक्टर बालक को देखने नहीं आया जब उनसे बालक का उपचार करने को कहा तब डॉक्टरों ने पहले थाने में एफआईआर दर्ज कराने की बात कहकर टाल दिया...

चोरों ने परचून की दुकान को निशाना बनाया, चार सिलेंडरों सहित 11 हजार नगदी साफ

चित्र
बदायूँ जनमत । उघैती थाना क्षेत्र में चोरों ने फिर दुकाने साफ करना शुरू कर दिया हैं । कुछ दिन शांत माहौल के चलते नगरवासियों ने चैन की सांस ली ही थी कि फिर चोरों ने चोरियाँ करना शुरू कर दीं । उघैती थाना क्षेत्र के गाँव करियामई निवासी प्रदीप पुत्र जगपाल ने रोजाना की तरह रविवार की शाम को भी अपनी दुकान बंद कर घर चले गए और जब सोमवार की सुबह लगभग 8:00 बजे दुकान खोली तो देखा कि उसमें रखे चार सिलेंडर और 11000 की नगद राशि नहीं थी । साथ ही परचूनी का सामान भी दुकान से घायब था । पीछे देखा तो दुकान की दीवार काट कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया था । डायल 100 को फोन कर घटना की जानकारी दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची । प्रदीप ने थाने में आकर अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है । (रिपोर्ट : अकरम मलिक)

हम रोड़ से लेकर कोर्ट तक विद्युत संविदा कर्मचारियों के साथ हैं : देवेंद्र कुमार

चित्र
मथुरा जनमत । पावर कारपोरेशन में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे सभी प्रकार के संविदा कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं पर कर्मचारियों और कई श्रमिक संगठनों के केंद्रीय यूनिट के पदाधिकारियों के बीच सीता आश्रम गायत्री तपोभूमि मथुरा के हाल में प्रदेश स्तरीय संविदा सभा का आयोजन किया गया । जिसमें उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ, अखिल भारतीय निविदा संविदा कर्मचारी सेवा समिति मेरठ, विद्युत मजदूर संगठन लखनऊ, विद्युत संविदा मजदूर संगठन लखनऊ व अन्य संगठनों ने हिस्सा लिया । संविदा सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि संगठन बिजली विभाग के ऐसे  संगठनों का साथ नहीं देगा जो इसी विभाग में इन्हीं कर्मचारियों की ठेकेदारी करते हैं बल्कि ऐसे श्रमिक संगठनों का साथ देगा जो कर्मचारी हित लड़ाई लड़ेगा । हमारा संगठन संविदा कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के लिए रोड से लेकर कोर्ट तक कर्मचारियों के साथ है । अखिल भारतीय निविदा संविदा कर्मचारी सेवा समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहां क...

शहर विधायक अरुण कुमार ने टीका लगाकर किया मीजिल्स रूबेला के खिलाफ जंग का आगाज

चित्र
बरेली जनमत । स्वास्थ्य विभाग ने मीजिल्स रूबेला के खिलाफ जंग का आगाज कर दिया है । आज सोमवार 26 नबंवर से बरेली मण्डल के स्कूलों में कार्ययोजना बनाकर टीकाकरण शुरू किया गया । इसी क्रम में शहर के हार्टमैन कालेज में शहर विधायक ने विधिवत रूप से टीकाकरण सत्र का उद्घाटन किया । उन्होंने दो बच्चों को अपने हाथ से टीका भी लगाया । शिक्षकों, बच्चों और अभिभावकों में टीकाकरण के प्रति खास उत्साह नजर आया। जिले भर के 257 स्कूलों में 53352 बच्चों को टीका लगाया गया । जिले में नौ से 15 साल तक के बच्चों को मीजिल्स रूबेला वैक्सीन का टीका लगाने का लक्ष्य है। इसके तहत जिले में 171095 को चिन्हित किया गया है। सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों, मदरसों, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर नामांकित बच्चों को टीका लगाया जाएगा। शहर विधायक डा. अरुण कुमार ने विधिवत फीता काटकर मीजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान का आगाज किया। उन्होंने टीकाकरण कक्ष में जाकर दो बच्चों को टीका भी लगाया। इस दौरान कालेज में उत्सव जैसा माहोैल रहा। शिक्षकों के साथ अभिभावकों ने भी टीकाकरण अभियान में सहयोग किया। जिले भर के 257 स्कूलों में 53352 बच्चों को टीका लगाया गया।...

चाइल्ड लाइन और उसहैत पुलिस ने बनाई योजना, बच्चों से मजदूरी कराने बालों की आई शामत

चित्र
बदायूँ जनमत  । कस्बा उसहैत के नखासा म्याऊँ रोड़ स्थित चाइल्ड लाइन सवसेन्टर उसावाँ कार्यालय पर चाइल्ड लाइन टीम के साथ पुलिस स्टाफ की बैठक आयोजित हुई । जिसमें चाइल्ड लाइन टीम और उसहैत पुलिस ने मिलकर बाल मजदूरी, बाल बिवाह, बाल शोषण आदि रोकने हेतु विचार विमर्श कर योजना बनाई गई । बैठक में मुख्य बिंदु बाल मजदूरी रहा । जिसके तहत चाइल्ड लाइन की ब्लॉक टीम थाना पुलिस के सहयोग से उसहैत में बाल मजदूरी रोकने को कदम उठाने जा रही है । चाइल्ड लाइन डायरेक्टर राजकुमार शर्मा ने कहा कि हमारी टीम ने नगर के 22 ऐसे बच्चे चिंहित किये हैं जो विद्यालय नहीं जातज और उनके परिजन उनसे पैसों के लिए मजदूरी कराते हैं । वहीं उसहैत थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि हमारा भी पूर्ण प्रयास रहेगा कि नगर में बाल मजदूरी पर रोक लगे । चाइल्ड लाइन के साथ मिलकर नगर को बाल मजदूरी मुक्त करना एक सराहनीय पहल होगी । उन्होंने कहा कि जो 22 बच्चे चिंहित किये गये हैं पहले उनके परिजनों और व्यापारियों को प्यार से समझाया जाये । इसके बाद भी अगर नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा । इसके अलावा कोआर्ड...

सीओ यातायात भूषण वर्मा ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये, ब्रेथ एनालाइजर से की गई चैकिंग

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 26.11. 2018 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर 2018 परिपेक्ष्य में क्षेत्राधिकारी यातायात भूषण वर्मा तथा प्रभारी यातायात राममिलन द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये गये व रिफ्लेक्टर लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा शराब  का सेवन कर वाहन चालने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से चैकिंग की गयी । क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा रिफ्लेक्टर से होने वाले फायदे के बारे में वाहन चालकों को बताया गया तथा जानकारी दी गयी कि यह रात को दुर्घटना होने से बचाता है । थाना प्रभारी वजीरगंज द्वारा स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला में यातायात चिन्हो व नियमों के बारे में जानकारी दी गयी ताकि होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकें । कार्यशाला में बताया गया कि दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया तथा वाहनों की गति को नियंत्रण में रखने तथा ओवरटेक नियमानुसार करने के बारे में भी बताया गया । वाहन चलाते वक्त मोबाईल पर बात न करना व शराब पीकर वाहन न चलाने हेतु जागरूक किया गया तथ...

आग लगने से टेंट और साउंड की दुकान में लाखों का माल जलकर हुआ राख

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा उघैती निवासी मुशर्रफ पुत्र मियां जान की टेंट और साउंड की नगर के मैन चौराहे पर दुकान है । जिसमें आज आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया । दोपहर करीब 3:00 बजे मुशर्रफ पुत्र मिया जान की दुकान में तारों में से आग की चिंगारी निकली और गद्दे त्रिपाल ने आग पकड़ ली । आग इतनी बेकाबू थी कि आस पड़ोस के दुकानदार आग पर काबू नहीं पा सके । धीरे धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसकी चपेट में आकर साउंड का सामान भी जलना शुरू हो गया । सैकड़ों लोग आग पर काबू पाने के लिए भिड़ गए और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । मुशर्रफ इसी दुकान से परिवार बच्चों का पालन पोषण किया करते थे । घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । मुशर्रफ ने बताया कि इधर उधर से कर कर साउंड और टेंट की दुकान डाली थी जिसमें लगभग पांच लाख का माल जलकर राख हो गया । (अकरम मलिक की रिपोर्ट) दुकान में जला पड़ा सामान : जनमत एक्सप्रेस (9997667313)

गुस्ताख़ ए रसूल प्रकरण : आमिर अंसारी के पक्ष में उतरी मोमिन अन्सार वेलफेयर सोसायटी

चित्र
बदायूँ जनमत । मोमिन अन्सार वेलफेयर सोसायटी की एक बैठक का आयोजन अन्सारी हाॅल मे किया गया । बैठक की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष डाॅ शकील अहमद द्वारा की गई, जिसमें विगत दिनों नबी स.अ. के ऊपर की गई अभद्र टिप्पणी वाले प्रकरण को लेकर चर्चा हुई । जिसमें कहा गया कि हमारी गंगा-जमुनी तहजीब को कुठाराघात पहुॅचाते हुए समाज में खाई खोदने का काम किया गया, और रसूल स.व. व सरकारों की शान में गुस्ताखी की गई । जिसका संज्ञान लेते हुए नगर पालिका परिषद बदायूं के पूर्व सभासद आमिर अन्सारी व अन्य लोगों के द्वारा सदर कोतवाली में उस गुस्ताख के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आवाज को बुलन्द किया था । जिसमें पुलिस द्वारा एक्टिव रोल अदा करते हुए गुस्ताखें रसूल की जानकारी जुटाकर दबिश देकर सर्वप्रथम गुस्ताखें रसूल स.व. रामेश्वर के भतीजे को गिरफतार कर जेल भेजा गया । उसके बाद पुलिस ने रामेश्वर की तलाश जारी रखी । इसी बीच वादी आमिर अन्सारी को प्रतिवादी की ओर से जान से मारने की धमकियाॅ दी गई, जिसकों लेकर आमिर अन्सारी ने मामला पुलिस के संज्ञान में लाकर दर्ज कराया गया । उधर गुस्ताखे रसूल (स.व.) रामेश्वर को धार्मिक भावानाए...

कल रविवार को मथुरा में विद्युत संविदा कर्मचारियों की होगी अहम बैठक

चित्र
मथुरा जनमत । पावर कारपोरेशन में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कल दिनांक 25 नवंबर 2018 को सीताराम आश्रम गायत्री तपोभूमि के सामने निकट आकाशवाणी केंद्र मथुरा में विभिन्न श्रमिक संगठनों के केंद्रीय यूनिट के पदाधिकारियों की मीटिंग आयोजित की गई है । जिसमें सैकड़ों की तादात में मथुरा एवं आसपास के जनपदों से संविदा कर्मचारी पहुंच रहे हैं । बिजली के सभी संविदा कर्मचारियों से अपील है की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और अपनी आवाज को बुलंद करे, कार्यक्रम में कोई भी बड़ी घोषणा हो सकती है । जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ : 9997667313

विद्युत कनेक्शन से अब कोई भी घर नही रहेगा वंचित : डीएम

चित्र
बदायूँ जनमत । जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विद्युत विभाग की बैठक आयोजित कर निर्देश दिए कि जिन गांवों में विद्युत कनेक्शन बाकी हैं, जेई सूची तैयार करें और प्रधानों का सहयोग लेकर सौभाग्य योजना अन्तर्गत हर घर बिजली शतप्रतिशत विद्युत कनेक्शन वितरित कराएं । शनिवार को कैंप कार्यालय पर डीएम ने जेई के साथ  बैठक आयोजित करते हुए विद्युतीकरण की स्थिति ठीक न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़े निर्देश दिए कि रात दिन मेहनत से कार्य करके  शत प्रतिशत जल्द से जल्द समस्त गांवों का विद्युतीकरण कराएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। इस योजना में कोई भी घर विद्युत कनेक्शन से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने  कहा कि ग्राम प्रधान, कोटेदार, पंचायत सेक्रेट्री, लेखपाल एवं रोजगार सेवकों के मोबाइल नंबर लेकर सभी से बात कर सबका सहयोग लेकर घर घर बिजली पहुंचाएं। लोगों को विद्युत बिल का एक माह का सैंपल के तौर पर एक, दो, तीन एवं चार एलईडी बल्बों का बिल दिखाएं जिससे लोगों को कनेक्शन न लेने का डर दूर हो। डीएम ने ज...

बाल गतिविधि केंद्र में बच्चों के साथ हुआ बाल पंचायत बैठक का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 24/11/20 18 को समग्र विकास संस्थान के द्वारा विकास खण्ड उझानी के ग्राम मीरासराय (गिहार बस्ती) में संचालित बालगतिविधि केंद्र पर बालसमूह के बच्चों के साथ बाल पंचायत बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में पूर्व में की गई बैठकों में चिन्हित समस्याओं का निस्तारण करने हेतु रणनीति बनाई गई तथा निस्तारित समस्याओ को उपस्थित सदस्यो के साथ साझा किया गया । बैठक के अंत मे बच्चो को बालथेटर गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु खेल खिलवाये गए । बैठक में प्रमुख रूप से संस्था को-ऑर्डिनेटर मो० हन्नान खान, संस्था सुपरवाईज़र हीरेन्द्र सिंह, उमराय सिंह, आज़िम सिद्दीकी व बालसमूह के बच्चे उपस्थित रहे ।

शौच को गई महिला को बदनियती से दबोचने और हत्या का आरोपी गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । विगत 21 नबंवर 2018 को थाना इस्लामनगर पर सूचना मिली की ग्राम नूरपुर पिनौनी की महिला मानदेई पत्नी स्व0 प्रेमपाल का शव मृत अवस्था में सहसवान रोड़ किनारे जंगल में खन्दी में पड़ा है । सूचना पर पहुँँची पुलिस को मौके पर शव मिला, जिसका पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम करवाया गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टी हुई तथा मृतका मानदेई के पुत्र राहुल ने दिनांक 22.11.2018 को लिखित तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया । जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह सोलंकी द्वारा की गयी । दौराने विवेचना यह तथ्य प्रकाश में आये कि घटना वाले दिन मृतका मानदेई (45) दोपहर 2 बजे के लगभग अपने घर से सहसवान रोड़ पर जंगल में शौच को गयी थी । जहां पर गांव का ही महिपाल पुत्र नत्थू धीमर अपने सरसों के खेत में पानी लगा रहा था तथा मौके पर ही गांव का एक बच्चा लकड़ी काट रहा था । तभी महिपाल ने महिला को अकेले जाते देखकर उसके पास पहुँचा और महिला के साथ झाडियों में खन्दी में गलत काम करने का प्रयास किया, जब महिला ने विरोध किया तो अभियुक्त महिपाल ने बात खुल जाने के डर से उसकी गला दबाकर हत्या कर द...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेला का आयोजन हुआ

चित्र
बदायूँ जनमत । उघैती थाना क्षेत्र में आज ग्राम टिटौली में पं० दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया । पशुओं पर हो रहीं परेशानियों को दूर करने के लिए मेला का आयोजन किया गया । साथ ही पशुओं का निशुल्क टीकाकरण कर दवाओं का वितरण किया गया । क्षेत्र के तमाम किसान मेले में आए और अनेक तरह की जानकारी हासिल की । मेले का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौधरी एवं रेलवे बोर्ड सदस्य पुरुषोत्तम टाटा ग्राम प्रधान प्रवेंद्र शर्मा  द्वारा गाय पूजन के साथ किया गया । उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा ए०के० सिहं, डॉ दीप कुमार वार्ष्णेय, पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ ०विकास यादव द्वारा अपनी सहभागिता दर्ज कर पशु मेले में आये हुए सभी पशुओं का निशुल्क टीकाकरण कर दवाइयों का वितरण किया व कृतिम गर्भाधान भी किया गया । इस दौरान विधानसभा सहसंयोजक भाजपा हिमांशू सिंह, जिला प्रवक्ता ठाकुर बलभद्र सिंह, झुनेन्द्र कश्यप, अजय सिंह मौजूद रहे । (उघैती से अकरम मलिक की रिपोर्ट) मेले में उपस्थित गणमान्य लोग : जनमत एक्सप्रेस ।

भाजपा के अलावा तमाम पार्टियाँ मुस्लिम विरोधी : ज़हीर अब्बास ज़ैदी

चित्र
बदायूँ जनमत । भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री व बदायूँ प्रभारी ज़हीर अब्बास ज़ैदी का शहर आगमन पर लालपुल पर ज़िला अध्यक्ष आतिफ़ निज़ामी के नेतृव में ज़ोरदार स्वागत किया गया । नगर पालिका परिषद बदायूँ के गेस्ट हाउस में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के ज़िला व मंडल पदाकारियों की बैठक हुई । बैठक में मुख्यातिथि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री व बदायूँ प्रभारी ज़हीर अब्बास ज़ैदी का कार्येकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया । बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा  प्रदेश महामंत्री व बदायूँ प्रभारी ज़हीर अब्बास ज़ैदी ने कहा भारतीय जनता पार्टी में ही मुस्लिम समाज का सम्मान सुरक्षित है । जितना सम्मान भाजपा मुस्लिम समाज को देती है और कोई पार्टी नहीं देती । भाजपा सरकार की बहुत सारी योजनाओं का लाभ समाज को मिल रहा है और भाजपा सरकार में समाज का विकास भी हो रहा है । भाजपा के अलावा तमाम पार्टियाँ मुस्लिम विरोधी हैं । समाज को इन पार्टियों से बहुत दूर रहने की ज़रूरत है । सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं को जनता के बीच जाकर कार्येक...

रिजौला सोलर प्लांट : नौकरी नहीं मिली तो 5 दिसंबर से उसहैत में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे किसान

चित्र
बदायूँ जनमत । आज शनिवार को उसहैत नगर पंचायत परिसर में रिजोला सोलर प्लांट के पीड़ित किसानों ने धरना प्रदर्शन किया । एडीएम प्रशासन को किसानों के साथ वार्ता करने के लिए आना था लेकिन ककोड़ा मेला में व्यस्त होने के कारण नहीं आ सके । किसानों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि यदि शासन-प्रशासन ने कंपनी से पक्की नौकरी देने का वादा पूरा नहीं कराया और न्याय नहीं दिलाया तो आगामी 5 दिसंबर से उसहैत में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा । आज किसानों के धरना प्रदर्शन में मजदूर किसान मंच के प्रदेश संयोजक अजीत सिंह यादव ने कहा कि किसानों के साथ अन्याय हुआ है । रिजौला में सोलर पावर प्लांट बना रही कंपनी यूपी सरिला ऊर्जा ने भाजपा व आरएसएस से  मिलकर किसानों की लूट की है । नौकरी का वादा कर धोखा देकर औने पौने दाम पर किसानों से बैनामा करा लिया ।लेकिन साल भर बाद भी किसी किसान व उसके बेटों को नौकरी नहीं दी । कई किसानों की जमीनों पर बिना बैनामे के ही जबरिया कब्जा कर लिया गया है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और प्रशासन किसानों के साथ हो रहे अन्याय पर मौन साधे हुए है इससे साबित होता है कि भाजपा सरक...

सैदपुर में सपाईयों ने मनाया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन

चित्र
सैदपुर जनमत । सपा संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा युवा नेता शादाब मिर्जा ने की भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे । लोगों को संबोधित करते हुए शादाब मिर्जा ने कहा समाजवाद के प्रखर योद्धा, गरीब, किसान, दलित, अल्पसंख्यक एवं पिछडों के मसीहा, सदी के जननायक, धरती पुत्र हैं । इस मौके पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया भारी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए लोगों का दिल से शुक्रिया अदा किया । इस अवसर पर कार्यक्रम में मौलाना हाजी इकबाल, गुड्डू हाजी जी, जकी अहमद, इम्तियाज बैग,एजाज बैग, सलमान मिर्जा,रिजवान मिर्जा व्रत मिर्जा,सलीम मिर्जा,इमरान आमिर, समीर, दानिश,आतिफ, हाफिज नूरी, सकाफत भाई, आदि का मुख्य रुप से सहयोग रहा ।

मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सपा नेताओं ने किया रक्तदान

चित्र
बदायूँ जनमत । शीर्ष नेतृत्व के निर्देशनुसार पूर्व रक्षा मंत्री एव पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस दौरान युवा नेताओं ने ज़िला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक जाकर बड़ी संख्या रक्तदान किया । रक्तदान करने वालों में शशांक यादव, फ़ैज़ान आज़ाद, राजू यादव, नरोत्तम यादव, इंदू सक्सेना, गुड्डू गाज़ी, केके साहू, उपदेश सक्सेना, दीपक गुप्ता, ओमवीर सिंह, जीतेश लाल, प्रताब यादव, अजीत कुमार साहू, आकाश भारती, गौरव यादव, राहुल श्रीवास्तव, चेतन यादव, बन्टी यादव, हिमाँशु यादव, शुभम यादव, प्रदीप यादव, विनय यादव, हर्ष यादव, सुदीप, मदन यादव, फ़ैज़ान राइन आदि युवा नेताओं ने मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस पर उनके नाम पर लहू का नज़राना पेश किया । इस मौके पर सपा ज़िला सचिव व सांसद प्रतिनिधि न.पा परि बदायूँ फ़रहत अली, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ भी उपस्थित रही  । बदायूँ : मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर रक्तदान करते हुए सपा नेता : जनमत एक्सप्रेस ।

अगले माह तक 5000 नये सदस्य बनायेगा युवा क्रांतिकारी छात्र संगठन : चंगेज खाँन

चित्र
बदायूँ जनमत । युवा क्रांतिकारी छात्र संगठन बिल्सी की एक बैठक नगर उपाध्यक्ष जीशान अंसारी के आवास पर आयोजित हुई । बैठक में जिला सचिव चंगेज खान ने सहसवान निवासी आफ़ताब अंसारी को सहसवान नगर अध्यक्ष मनोनीत किया तथा बिल्सी निवासी रियाज सिद्दीकी को बिल्सी नगर उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया । सभी पदाधिकारियों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया । बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव चंगेज खान ने कहा कि छात्र हित के कार्यों को देखकर दिन प्रतिदिन नए छात्र संगठन से जुड़ रहे हैं अगले माह तक संगठन जिले भर में 5000 नए सदस्य बनायेगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बिल्सी नगराध्यक्ष शाहनवाज़ अल्वी ने कहा कि शीघ्र ही अभियान चलाकर नए पदाधिकारियो को संगठन से जोड़ा जाएगा और जिले भर में ट्यूशन विरोधी अभियान चलाकर छात्र छात्राओं को ट्यूशन खोर शिक्षकों के चंगुल से मुक्त कराया जाएगा । इस मौके पर अजीत गुर्जर, शब्लू खान, रामकिशोर शर्मा, इस्लाम अंसारी, मिंटू सागर, गुड्डू शर्मा, जीशान अंसारी, आरिफ सलमानी, राहुल सोलंकी, देवांश माहेष्वरी, पप्पू अंसारी, राजीव गोस्वामी, राजीव राठौर, ईशू वार्ष्णेय, नाजिम अल्वी, आसिम सैफी, सोहिल...

26 नबंवर से प्राइवेट विद्यालयों में होगा मिजिल्स रूबैला टीकाकरण

चित्र
उसहैत जनमत । सीएचसी उसावां के अन्तर्गत नगर के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्राइवेट विद्यालयों के अध्यापकों और धर्मगुरुओं की मीटिंग हुई । जिसमें मिजिल्स रूबैला वैक्सीन के बारे में विस्तार से बताया गया । बीएमसी मोहम्मद तैय्यब खाँ ने मिजिल्स रूबैला वैक्सीन के बारे में बताते हुए कहा कि यह चार जन्मजात बीमारियों जैसे अंधापन, बहरापन, मंदबुद्धि और विक्लांगता आदि से बचाता है । वहीं डॉक्टर एसपी सिंह ने भी विस्तार से जानकारी दी । मानीटर नितिन सक्सेना ने टीकाकरण की जानकारी देते हुए बताया कि जिलेभर में लाखों बच्चों के टीकाकरण होना है । 26 नबंवर से नगर के सभी प्राइवेट स्कूलों में 9 माह से 15 साल तक के बच्चों के टीकाकरण होना है । उन्होंने कहा कि इसके बाद गली मोहल्ले के बाकी बच्चों का टीकाकरण होगा । उन्होंने कहा कि बच्चों में पनप रहीं ऐसी बीमारियों को लेकर सरकारें बेहद चिंतित हैं जिसके चलते टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है । मीटिंग में मौजूद सभी अध्यापकों और धर्मगुरुओं से सहयोग माँगा और कहा कि जिस तरह हमारा देश पोलियो मुक्त हुआ है उसी प्रकार हमें इन बीमारियों के खिलाफ जंग लड़कर अपने बच्चों को ...

बदायूँ : जुलूस ए मुहम्मदी निकालकर दिया नबी की आमद का संदेश

चित्र
बदायूँ जनमत । जशन-ए-ईद मिलादुन स.अ. व. के मुबारक़ मौके पर आज जुलूस-ए-मोहम्मदी (स.अ. व.) हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही जोशो ख़रोश के साथ जामा मस्जिद शम्सी के सदर दरवाज़े से सुबह 9 बजे निकाला गया । जुलूस काज़ी ए जिला हज़रत सलीम मियाँ क़ादरी साहब सज्जादा नशींन अस्ताना आलिया कादरिया की सरपरस्ती में हज़रत अज़्ज़ाम मियाँ क़ादरी साहब की ज़ेरे क़यादत में शुरू हुआ । जुलूस ए मुहम्मदी अपने मुक़ामी रस्ते मौलवी टोला, चाहमीर, हज़रत मीरा जी साहब दरगाह, हकीम गंज तिराहा, क़ादरी दरगाह गेट, चक्कर की सड़क, होली चौक, भंडार कुआँ, जुम्मी चौक, निज़ामी प्रेस गली, हज़रत पहेलवान साहब, मज़ार-सय्यद मुनव्वर अली स्कूल, सोथा पुलिस चौकी ढाल, हज़रत छोटे सरकार गेट-सोथा ढाल, नूरी चौक, काली सड़क, घंटा घर चौराहा, कोतवाली, महोल्ला नागरान, जामा मस्जिद चौराहा होते हुए जामा मस्जिद शम्सी के सदर दरवाजे पर 1 बजकर 45 मिनट पर आकर मुकम्मल हुआ । जुलूस-ए-मोहम्मदी (स.अ. व.) का जगह - जगह इस्तक़बाल किया गया । चारों तऱफ नारा-ए-रिसालत, सरकार की आमद मरहबा व दीगर नारों से फ़िज़ाएँ गूँज रही थीं । वहीं नगर पालिका परिषद के प्रशासन ने सफ़ाई की विशेष व्यवस्था की...

हुज़ूर की यौमे पैदाइश पर इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ने मरीजों को बाँटे फल

चित्र
बदायूँ जनमत । आज बुधवार को हज़रत मुहम्मद साहब के जन्म दिवस पर शहर में जुलूस ए मुहम्मद निकाला गया । जुलूस में इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ऑफ इण्डिया के नेशनल चेयरमैन मौलाना यासीन उस्मानी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत की ।  इस मौके पर इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के चेयरमैन मौलाना डॉ. यासीन उस्मानी ने लोगों को पैगंबर ज इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश की मुबारकबाद दी और कहा कि हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्लाहो० ने सीधे रास्ते पर चलने का हुक्म दिया । नबी करीम ने समाजी इंसाफ, बराबरी, कमज़ोरों की हिमायत, अमनों शांति का सारी दुनियाँ और संपूर्ण मानवता को संदेश दिया । अल्लाह के बंदों को एक रब की इबादत करने और नेक रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया । दुनियाँ को हज़रत मुहम्मद साहब की तालीमात पर सच्चाई के साथ अमल करने की जरूरत है । इससे पूर्व इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के दर्जनों सदस्यों ने शहर के सरकारी अस्पताल और अल फारिया नर्सिंग होम सहित कई अस्पतालों में मरीजों को फल आदि वितरण किये । इस मौके पर डॉक्टर हाकिम सिंह, अनस आफताब, साहिब आलम खाँ, मुहम्मद अशफाक, समीद हमीदी, फरहत, सांस...

दातागंज और वजीरगंज में निकला जुलूस ए मुहम्मदी, काफिले के साथ निकला रौज़ा ए मुबारक

चित्र
वजीरगंज (बदायूँ जनमत) । मदरसा इस्लामिया स्कूल में बुधवार को सुबह नौ बजे बारह रबीउल अव्वल के मौके पर नगर के मुस्लिमों ने इकठ्ठे होकर एक दुसरे को ईद मीलादुन्नबी की मुबारक बाद पेश की । इसके बाद पूर्व निर्धारित रास्तों पर हज़ारों लोगों की उपस्थिति में आकर्षक साज सज्जा व ट्रालियों से जुलूसे मुहम्मदी निकाला गया । पर्व पर लोगों नर जगह जगह खाने पीने के स्टाल लगाये एवं जुलूस में चल रहे लोगों पर पुष्पवर्षा कर शान्तिपूर्वक माहौल बनाये रखा । ईद मीलादुन्नबी पर सुबह से मुस्लिमों में अपने सरकार हज़रत मुहम्मद की पैदाइश को लेकर बड़ा ही जोश था । सुबह सुबह सभी लोग नए नए कपडे पहनकर हाथों में झन्डे लिए  इकठ्ठा हुए । मदरसे में अन्य मस्जिदों के इमाम व उलेमाओं ने लोगों को मुहम्मद साहब की ज़िन्दगी के बारे में बताया व नेक राह पे चलने की हिदायत की । इसके बाद सभी लोग हाथों में जश्ने ईद मीलादुन्नबी के झंडे लेकर नात्ख्व्वानी करते हुए कब्रिस्तान मुमताज़ नगर चांद मस्जिद दरगाह हजरत सूफी सिब्ते अहमद मदरसा फैजाने हुज़ूर नयी बस्ती जंगपुरा मदरसा क़ादरी दारुल उलूम ईदगाह मो बनिया होकर इस्लामिया स्कूल वापस आये । जुलूस की समा...

हुज़ूर की यौमें विलादत पर सपा के मुस्लिम नेताओं ने किया रक्तदान

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के मुस्लिम नेताओं ने जश्ने आमदे रसूल पर ज़िला अस्पताल पहुँचकर रक्तदान किया । मुस्लिम नेताओं में सपा ज़िला सचिव एव सांसद प्रतिनिधि फ़रहत अली, मशहूर शायर तहव्वर बदायूँनी, मुलायम सिह यूथ ब्रिगेड के ज़िला अध्यक्ष स्वाले चौधरी, समाजसेवी मेराज चौधरी, युवा सपा नेता फ़ैज़ान आज़ाद, मुलायम सिह यूथ ब्रिगेड के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, शानू चौधरी आदि नेताओं ने जिला अस्पताल पहुँचकर रक्तदान किया । सपा नेता स्वाले चौधरी ने बताया कि आज हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्ला० के जन्म उत्सव के मौके पर ज़िला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया गया है । वहीं धूमधाम से जश्ने आमदे रसूल मनाया एव एक दूसरे को मुबारक़बाद दी गई । इस मौक़े पर प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि अवधेश यादव, नदीम चौधरी, इमरोज़ अली, अमित यादव, निर्देश कुमार, अज़ीम चौधरी, साजिद अली, मुजीब हुसैन, अबीर खाँन, सोनू आदि मैजूद रहें । जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर रक्तदान करते हुए सपा नेता : जनमत एक्सप्रेस ।

ककराला में शानों शौकत से निकाला गया जुलूस ए मुहम्मदी

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा ककराला में जुलूस ए मुहम्मदी बहुत ही शाने शौकत के साथ निकला गया । जुलूस बाद नमाज ए जोहर ज्यारत शरीफ से अल्हाज हाजी मुमताज मियाँ की कयादत में शुरू हुआ । अपने तय शुदा रास्तो से होता हुआ वापस ज्यारत शरीफ पर पहुंचकर संपन्न हुआ । जुलूस ए मुहम्मदी का इन्तजाम हजरत शाह सकलैन एकेडमी ने किया । जुलुस में कस्बे के तमाम इमामों ने शिरकत की इसमें जमा मस्जिद के पेशे इमाम कारी मुकददस, हाफिज आमिल सकलैनी, कारी कैश मु, हाफिज अयाज़, हाफिज असलम, मास्टर नसीम इनके अलावा जुलूस देखरेख में इन्तखाब सकलैनी, ताहिर सकलैनी, फराज़ सकलैनी, तौसीफ सकलैनी, अकबर डम्पी सकलैनी, चाहत सकलैनी, फरात सकलैनी आदि मौजूद रहे । उधर ककराला निवासी पूर्व विधायक व सपा के वरिष्ठ नेता हाजी मुस्लिम खाँ भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जुलूसे मुहम्मदी में शामिल हुए । ककराला के जुलूस में शिरकत करते उलेमा हज़रात : जनमत एक्सप्रेस ।

उसहैत और सैदपुर में निकला जुलूस ए मुहम्मदी, फिज़ाओं में गूंजा सरकार की आमद मरहबा

चित्र
उसहैत जनमत । आमिना के लाल कमली वाले आका मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की यौमे पैदाईश पर हर साल की तरह इस साल भी नगर में शानों शौकत के साथ जुलूस ए मुहम्मदी निकाला गया । जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती असगर अली और मौलाना अकबर अली की सरपरस्ती में निकले जुलूस में हजारों मुसलमानों ने शिरकत की ।  नगर की जामा मस्जिद से जुलूस ए मुहम्मदी का आग़ाज हुआ । नगर के प्रमुख मार्गों से होकर जुलूस वापस जामा मस्जिद पर जाकर संपन्न हुआ । इस दौरान जगह जगह लंगरदारी हुई वहीं तकरीर और नात व सलातो सलाम का दौर जारी रहा । आशिकाने रसूल अपने आका व मौला पर दरूदों का नजराना पेश करते रहे । जामा मस्जिद पर आकर सलातो सलाम के बाद मौलाना अकबर अली ने मुल्क व कौम की सलामती के लिए दुआ कराई । इससे पहले बीच वाली मस्जिद में महफिले मीलाद मुनक्किद किया गया । जिसमें बाहर से आये उलमाओं ने आका की सीरत बयां की और नेक रास्ते पर चलते को कहा । लोगों ने अपने अपने घरों व गलियों को सजाया और फात्हाँख्वानी कराई । जुलूस में हाफिज मुजफ्फर कादरी, हाफिज दिलशाद सकलैनी, हाफिज सदाकत, हाफिज सैय्यद जुबैर अली, सैय्यद शाहिद अली, हाजी रजी...

जुलूसे मुहम्मदी के एक दिन पहले गुस्ताख़े रसूल रामेश्वर गिरफ्तार, जमानत पर रिहा सपा ने किया विरोध

चित्र
बदायूूँँ जनमत । विगत 1 नबंवर को फेेसबुक पर पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब और छोटे बड़े सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट करने बाले रामेश्वर यादव को आज जुलूस ए मुहम्मदी के एक दिन पहले गिरफ्तार कर लिया । मगर पुलिस ने आरैपी को जमानत पर रिहा करके अपनी कोशिश पर स्वयं पानी फेर लिया । आरोपी रामेश्वर यादव को बाहर से जमानत देने से मुस्लिम समुदाय में और अधिक रोष पैदा हो गया है । ज्ञात हो कि पूर्व विधायक आबिद रज़ा और सांसद धर्मेंद्र यादव को लेकर फेसबुक पर कमेंट्स जंग हो रही थी तभी फेसबुक यूजर रामेश्वर यादव ने मुहम्मद साहब और छोटे बड़े सरकार के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक कमेंट्स किये थे । इसको लेकर पूर्व सभासद आमिर अन्सारी पुत्र मोहम्मद मुशर्रफ निवासी मौहल्ला नई सराय द्वारा सदर कोतवाली पर दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा पजीकृत कराया गया था ।  उक्त घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी अशोक कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र सिंह राठोर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस, स्वाट एवं सर्विलान्स टीम, थाना जरीफनगर सहित तीन टीमों का गठन किया गया । गठित टीमो द्वारा घटना...

बदायूँ : जनपद के समस्त चौकी प्रभारियों को कप्तान द्वारा सीयूजी सिम आवंटित

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने की एक और पहल प्रारम्भ की गयी, जिसके द्वारा अपराध को नियन्त्रण करने हेतु जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारियों / हल्का प्रभारियों को सीयूजी सिम आवंटित किये गये। जिससे जनपद में हो रहे अपराधों को नियिंत्रत किया जा सके तथा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ित को सहायता प्रदान की जा सके । इन नम्बरों पर कॉल कर पीड़ित अपने साथ हुई घटित घटना की जानकारी समय पर देकर अपनी समस्या को बता सकेंगे । इस प्रकार पीड़ित को जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण किया जा सकेगा । जिससे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पीड़ित अपने थाना क्षेत्र के उपरोक्त नम्बरों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं । आवंटित सिम चौकी प्रभारी के स्थान्तरण हो जाने के उपरान्त नवनियुक्त चौकी प्रभारी को सुपुर्द करके जायेंगे जिससे चौकी प्रभारी के स्थानतरण के हो जाने पश्चात भी आम जनता सीयूजी सिम के नम्बर के माध्यम से चौकी प्रभारी के सम्पर्क में रहेंगे । थाना चौकी हल्का नाम ----- उपनिरीक्षक आवंटित सीयूजी नं0  कोतवाली            चौकी ला...