चाइल्ड लाइन और उसहैत पुलिस ने चलाया अभियान, बाल मजदूरी के खिलाफ हुआ रैस्क्यू
बदायूँ जनमत । चाइल्ड लाइन सवसेन्टर ब्लॉक उसावां टीम और उसहैत पुलिस ने कस्बा उसहैत में रैस्क्यू कर बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चलाया । टीम ने पुलिस के सहयोग से उसहैत नगर की कई दुकानों व छोटे छोटे कारखानों पर काम कर रहे बच्चों को मुक्त कराया । साथ ही व्यापारियों को हिदायत दी कि कोई भी नाबालिग बच्चों से काम नहीं करायेगा । बाल कल्याण अधिकारी एसआई संजय सिंह ने कहा कि अगर आगे किसी भी व्यापारी की दुकान पर कोई मासूम काम करते पकड़ा गया तो सीधा मुकदमा दर्ज किया जायेगा । इस मौके पर चाइल्ड लाइन ब्लॉक कोआर्डिनेटर किशन लाल, कांस्टेबल नरेश कुमार, चाइल्ड टीम से ढाकन सिंह, समा देवी, सुनील कुमार व संगीता आदि उपस्थित रहे । मजदूरी कर रहे बच्चों व व्यापारियों को समझाती हुई पुलिस व चाइल्ड लाइन की टीम : जनमत एक्सप्रेस ।