संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बदायूं- ट्रेन से कटकर छात्रा ने दी जान, कॉलेज से निकली थी छात्रा

चित्र
बदायूँ जनमत। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने बुधवार दोपहर बाद ट्रेन से कटकर जान दे दी। काफी देर कोशिश के बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को बुलाया। परिजन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि आखिरकार ऐसी क्या वजह रही कि छात्रा ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। घटना थाना सिविल लाइंस इलाके में नगला रेलवे क्रासिंग के पास की है। एक युवती बरेली से कासगंज जा रही ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव ट्रैक से हटवाकर आसपास इलाके के लोगों को बुलाया लेकिन कोई भी युवती के बारे में जानकारी नहीं दे सका। पुलिस ने सोशल मीडिया से मदद ली, वहीं युवती का पर्स आदि खंगाला तो पता लगा कि वह अलापुर इलाके की रहने वाली है। संबंधित थाने की पुलिस की मदद से स्थिति स्पष्ट हुई तो अलापुर इलाके के गांव फाजिलनगर निवासी पोतीराम की बेटी डॉली (22) निकली। जनपद बदायूं के थाना अलापुर क्षेत्र के गाँव फाजिलनगर निवासी डौली निकली। परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कर ली।

मंहगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने गैस सिलेंडर को माला पहनाकर प्रदर्शन किया

चित्र
बदायूँ जनमत। महंगाई विरोधी राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत बिसौली विधानसभा क्षेत्र में डीजल पेट्रोल, गैस तथा अन्य खाद्य पदार्थों पर जो घरेलू दैनिक उपयोगी के प्रतिदिन बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसी शिष्टमंडल ने विरोध प्रदर्शन कर खाली सिलेंडर को माला पहनाकर विरोध दर्ज कराया। जिसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य जिला उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव, जिला महासचिव विधानसभा प्रभारी ठाकुर लोकपाल सिंह, जिला महासचिव किशन वीर मौर्य, पूर्व जिला महासचिव ओमेंद्र शंखधार, ब्लॉक अध्यक्ष नरेश पाल सिंह यादव, देवेंद्र सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह कठेरिया, राजपाल सिंह यादव, अमर सिंह मौर्य, सौदान सिंह यादव, सुरेश यादव, शिवराज सिंह यादव, अल्ताफ हुसैन आदि कांग्रेसी जन मौजूद रहे।

दलित युवक की दबंगों द्वारा पिटाई पर उग्र हुई भीम आर्मी, पुलिस को दी चेतावनी

चित्र
बदायूँ जनमत। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव अहरोली निवासी दलित युवक की दबंगों द्वारा पिटाई के प्रकरण को लेकर भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। इस दौरान पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन को मामले में 24 घंटे के भीतर कार्रवाई न होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है। यहां बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव अहरोली निवासी दलित युवक हरनाम को दबंगों ने शराब को पैसे न देने पर जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटा था। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को महज शांतिभंग की आशंका में निरूद्ध कर अपना पीछा छुड़ा लिया। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस की जमकर फजीहत हुई। इसके बाद पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई तब जाकर एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के अलावा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार को भीम आर्मी के उच्च पदाधिकारी गांव अहरोली स्थित पीड़ित के घर पहुंच गए। भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने मौके पर मौजूद कोतवाल ऋषिपाल सिंह को 24 घंटे के अंदर कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दे डाली। कोतवाल ने उन्हें मामले में उच...

अॉडियो प्रकरण : दरोगा और SDM को अपशब्द कहने वाले दो लोगों पर मुकदमा दर्ज

चित्र
बदायूँ जनमत। जब से बिसौली के तथाकथित नेता द्वारा दरोगा और एसडीएम के बारे में अपशब्द कहने का अॉडियो वायरल हुआ है तब से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है। इस तरह खुदको भाजपा नेता बताकर दरोगा और एसडीएम बिसौली के खिलाफ सरेआम अभद्र टिप्पणी करने वाले के हौसले किस कद तक बुलंद होंगे अंदाज़ा लगाया जा सकता है। यही वह लोग होते हैं जो समाज में ज़हर घोलकर हैं। गैर समुदायों को नफ़रत भरी नज़रों से देखते हैं, आँखों पर अंधभक्ति का चश्मा लगाकर इंसानियत को निगलने वाले जहरीले लोग।  ऐसे लोगों के खिलाफ आज बिसौली बार एसोसिएशन ने खुलकर प्रशासन का साथ दिया, और कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।  उधर दरोगा (उप निरीक्षक) सोवीर सिंह की तहरीर पर बिसौली कोतवाली में दो लोगों के खिलाफ 1- भाजपा युवा मोर्चा का पूर्व बिसौली नगर अध्यक्ष अमित पंडित और 2- भाजपा युवा मोर्चा का पूर्व नगर महामंत्री नितिन मिश्रा के खिलाफ धारा 294, 419, 504, 506 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। 

जनता जान चुकी है एमएलसी के चुनाव में आर्थिक समझौता हुआ है : आबिद रज़ा

चित्र
बदायूँ जनमत। पूर्व सदर विधायक व पूर्व मंत्री आबिद रजा ने बयान जारी कर कहा कि धर्मेंद्र यादव का कमजोर नेतृत्व, अति उत्साह, राजनैतिक दूरदर्शिता की कमी के कारण अपार असफलता के लिए बहुत-बहुत मुबारकबाद। धर्मेंद्र यादव ने स्वाभिमानी व निष्ठावान कार्यकर्ताओं को किनारे कर उनकी उपेक्षा करके दलालों को पदाधिकारी बनाकर उन्हें वरीयता दी। इसी कारण जो बदायूं सन 2009 से पहले सपा का गढ़ कहलाता था, अब वह भाजपा का गढ़ बन गया है। यह बात अब बदायूं ज़िले की जनता के समझ में आ गई। आम जनता जान चुकी है कि एमएलसी के चुनाव में (करोड़ों रुपए लेकर) आर्थिक समझौता हुआ है। 2012 से 2017 तक सपा सरकार में विकास के नाम पर जो बदायूं में लूटपाट की गई है उसका खुलासा जल्दी ही प्रमाण सहित प्रेस के माध्यम से किया जाएगा। क्योंकि, धर्मेंद्र यादव का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है। इसलिए धर्मेंद्र यादव सन 2024 में लोकसभा के चुनाव में मुकाबले में भी न रहकर तीसरे नंबर पर निश्चित पहुंचेंगे। सुना यह भी है कि हार के डर से धर्मेंद्र यादव अपना लोकसभा क्षेत्र बदल सकते हैं। क्योंकि बदायूं में अब वह बहुत कमजोर हो चुके हैं।

अॉडियो प्रकरण : अमित के खिलाफ बार एसोसिएशन ने खोला मोर्चा, कार्रवाई की मांग

चित्र
बदायूँ जनमत। खुदको भाजपा नेता बताकर बिसौली कोतवाली में तैनात एक दरोगा को धमकाने और अपशब्दों का प्रयोग करने वाले एक तथाकथित नेता के खिलाफ बिसौली बार एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। वकीलों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सीओ को सौंपा है। जिसमें उन्होंने बिसौली एसडीएम को अशिष्ट एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले अमित पंडित के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिलाते हुए कहा है कि अधिवक्तागण प्रशासन के समर्थन में सदैव तत्पर हैं।  बता दें कि कल एक अॉडियो वायरल हुआ जिसमें बिसौली निवासी अमित पंडित खुदको भाजपा नेता बताते हुए दरोगा को फोन पर धमकाता है। साथ ही कहता है कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री की शपथ लेने की खुशी में वह विशाल रैली का आयोजन करेगा। जिसको भी रोक मिले वह रोक ले। वहीं दरोगा जी कहते हैं कि मजिस्ट्रेट (एसडीएम) से परमीशन ले लो, तब वह आग बबूला होकर एसडीएम को अशिष्ट भाषा का प्रयोग करता है। दरोगा समझाते हैं कि एसडीएम साहिबा एक महिला हैं उनके बारे में इस तरह की भाषा प्रयोग न करें। इसके बाद तो वह मर्यादा की हदें तोड़ने लगता है।  पत्रकारों ने...

यूपी विधानसभा में योगी-मौर्य से मिले अखिलेश, बोले- सिर्फ बेंच बदली है

चित्र
लखनऊ जनमत। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कार्यवाही आज सोमवार से शुरू हो गई है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात की. यहां सीएम योगी ने सभी नए विधायकों का स्वागत किया और कहा कि विकास में सभी की भागीदारी जरूरी है. इसके बाद सीएम योगी समेत सभी विधायकों का शपथ ग्रहण जारी है. यहां सभी 403 विधायक शपथ लेंगे। सतीश महाना ने भरा नामांकन सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सतीश महाना ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. बीजेपी के प्रस्तावकों के साथ सहयोगी दल के नेता भी मौजूद रहे. रघुराज प्रताप सिंह, संजय निषाद, आराधना मिश्रा ने उनको सपोर्ट किया। बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि परंपरा के तहत विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हुआ, जिसके लिए बसपा ने अपना समर्थन दिया है. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी समर्थन में दस्तखत किए और कल निर्विरोध सतीश महाना का चुनाव हो जाएगा। शपथ ग्रहण के दौरान लगे नारे यूपी विधानसभा में शपथ ग्रहण के दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई। सीएम योगी की शपथ के दौरान जय श्रीराम के नारे लगे। वहीं अखिलेश यादव की शपथ के दौरान सपा विधायकों ने जय समाज...

तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े चार पेट्रोल पंप कर्मचारियों को लूटा, 25 लाख लेकर हुए फरार

चित्र
गाजियाबाद जनमत। यूपी में अपराधियों के हौसले किस तरह से बुलंद हैं, यह सोमवार को सामने आई लूट की एक वारदात दर्शाती है। सोमवार सुबह गाजियाबाद के डासना क्षेत्र में तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े चार पेट्रोल पंप कर्मचारियों से लूट की घटना को अंजाम दिया और फिर फरार हो गए। पुलिस इन्हें अब भी पकड़ने में नाकाम है। जानकारी के अनुसार डासना पेट्रोल पंप से रुपए लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे चार कर्मचारियों से तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर 25 लाख रुपये लूट लिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने चेकिंग शुरू की लेकिन अब तक आरोपी उसके हाथ नहीं आए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ये है पूरा मामला.... प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यात्मिक नगर स्थित अरिहंत पेट्रोल पंप से दो बाइक पर चार पेट्रोल पंप कर्मी गोविंदपुरम स्टेट बैंक में 25 लाख कैश जमा कराने के लिए निकले थे। जैसे ही इन लोगों ने डासना फ्लाईओवर को क्रॉस किया, दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने पिस्टल के दम पर पैसों से भरा बैग पंप के कर्मचारियों से छीन लिया। घटना के बाद ...

पुराने छात्रों की जगह नए छात्र दे रहे थे परीक्षा, CCTV की मदद से दबोचे गये

चित्र
बदायूँ जनमत। बिसौली में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा देते हुए दो फर्जी छात्र पकड़े गए। दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव परवेजनगर में स्थित आरडीएमआर इंटर कॉलेज में आज सोमवार को हाईस्कूल चित्रकला की परीक्षा चल रही थी। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में चल रही थी, परीक्षा दोनों पुराने छात्रों की जगह दो नए छात्र परीक्षा दे रहे थे, आंतरिक सचल दल ने जब दो छात्रों के प्रवेश पत्र चेक किए तो उन्हें शक हुआ। गहन जांच करने पर परीक्षा दे रहे छात्र फर्जी पाए गए। यह जानकारी होते ही केंद्र व्यवस्थापक वीरेश यादव भी कक्ष में पहुंच गए। उन्होंने पाया कि छात्र अरविंद की जगह रजनेश यादव और छात्र अर्जुन की जगह पुष्पेंद्र यादव परीक्षा दे रहे थे। दोनों फर्जी छात्र ग्राम थानपुर थाना फैजगंज निवासी थे। इस सम्बंध में केंद्र व्यवस्थापक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों फर्जी छात्रों को हिरासत में ले लिया। देर शाम केंद्र व्यवस्थापक वीरेश यादव की तहरीर पर दोनों फर्जी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

बरेली में जश्ने शाह शराफ़त के मौके पर शाह सकलैन अकेडमी ने 28 जोड़ों का निकाह कराया

चित्र
बरेली जनमत।  हज़रत शाह सकलैन एकेडमी ऑफ इंडिया की बरेली यूनिट के ज़ेरे एहतिमाम "जश्ने शाह शराफ़त अली मियां मनाया गया। इस पुरनूर मौके पर इजतिमाई निकाह कराए गए। जिसमें हज़रत शाह सकलैन एकेडमी ने 28 जोड़ों का निकाह कराकर एक दूजे को इस पवित्र बंधन में बांधा। प्रोग्राम पीरो मुरशिद हज़रत शाह सकलैन मियां हुज़ूर की सरपरस्ती में हुआ। प्रोग्राम का आगाज़ शाम 5 बजे तिलावते कुरआन से किया गया। इसके बाद आमिल ककरालवी, हसीब रौनक, मजहर सकलैनी ने नात व मनकबत शरीफ़ के शानदार कलाम पेश किए जिससे महफिल में एक नूरानी समा बंध गया। प्रोग्राम की निज़ामत (संचालन) मुख्तार सकलैनी तिलहरी ने की। प्रोग्राम के खुसूसी आलिम हज़रत अल्लामा प्रोफ़ेसर मेहमूद उल हसन साहब ने शानदार तकरीर करते हुए कहा कि आज हमारा मुआशरा गैर रस्मों, फुजूल खर्चों में मुब्तिला है जिसके सबब हमारे घरेलू हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं जिसकी वजह से गरीब ज़रूरतमंद तबका अपनी बच्चियों की वक्त पर शादी कर पाने से कासिर है, आज शादियों में इस्लामी तौर तरीके भी खत्म होते जा रहे हैं, लिहाज़ा हज़रत शाह सकलैन एकेडमी का ये मकसद और मिशन है कि ज़रूरतमंद बच्चिय...

अॉल इंडिया मुशायरा : बहुत भटके हैं घर जाना है हमको, तुम्हारे बाद मर जाना है हमको

चित्र
बदायूँ जनमत। एचके स्कूल ककराला और बज़्मे अदब बदायूं की जानिब से ककराला के एक मैरिज लॉन में अॉल इण्डिया मुशायरे का आयोजन हुआ। जिसमें दूर दराज से आये शायरों ने शमां बांध दिया। मुशायरे की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय शायर हसीब सोज़ ने की मुख्यातिथि के रूप में साजिद ठेकेदार व विशेष अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मास्टर आकिल खांन रहे। आग़ाज शरफ नानपारबी ने हम्दो नात से किया, जिसका संचालन (निज़ामत) वसीम नादिर ने की। शीराज़ ककरालवी ने पढ़ा - तुमसे मिलने का बहुत मन है मगर ठीक नहीं, इतनी सर्दी में अभी लंबा सफर ठीक नहीं।  अमरोहा से आये नवेद अंजुम ने पढा - तुम्हारी बेवफ़ाई पर मैं अकसर सोच लेता हूँ,  कबाड़ी को कोई पहचान हीरे की नहीं होती।  कमल किशोर हाथवी ने कहा - हवा से कह दो यूं खुदको आज़मा के दिखाए,  बहुत चिराग़ बुझाए हैं इक जला के दिखाए।  चिराग़ शर्मा ने पढा -  किसे खबर थी के दरवाजा भी खुला हुआ है,  सभी का ध्यान तो दीवार की दरार पे था।  रेख्ता संस्था की ओर से दिल्ली से आये शायर ने कहा - बहुत भटके हैं घर जाना है हमको,  तुम्हारे बाद मर जाना है हमको।...

उघैती थाने के बाद सलारपुर विकासखंड का अश्लील वीडियो आया, जमकर हो रहा वायरल

चित्र
बदायूँ जनमत। उघैती पुलिस की फजीहत के बाद सलारपुर विकास खंड में तैनात एक अधिकारी का वीडियो अश्लील हरकत करते हुए वायरल हो रहा है। जिससे पूरे जिले में विकास खंड की फजीहत हो रही है। लेकिन अभी तक मामले में कोई कारवाई नहीं हुई है। यहां बता दें कि विकास खंड सलारपुर का एक अधिकारी विकृत मानसिकता का है। जो अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से जबरन अपने साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है। ऐसे किसी कर्मचारी ने इस अधिकारी का संबंध बनाते हुए वीडियो बना लिया जिसका वीडियो वायरल होने से विभाग में हडकंप मच गया है। जबकि कुछ लोग कारवाई की मांग कर रहे हैं।  सूत्र बताते हैं कि यह अधिकारी मानसिक रूप से बीमार है व अधिकांश सफाई कर्मचारियों को दुष्कृत्य करने को मजबूर करता है। इस कारण से ज्यादातर कर्मचारी उसके कमरे पर जाने से घबराते हैं। यह अधिकारी अपने आवास पर अकेला रहता है। लेकिन यह अधिकारी इन कर्मचारियों को इस नाजायज कृत्य के लिए मजबूर करता है। अगर कोई कर्मचारी मना करता है तब यह अधिकारी उनको नुकसान पहुंचाने की धमकी देता है। इसका शिकार अधिकतर सफाई कर्मचारी होते हैं। विकास खंड में सबसे कमजोर गर्दन सफाई कर्मचारी की...

एसएसपी के पीआरओ राजीव सिंह तोमर बने उघैती के थानाध्यक्ष

चित्र
बदायूँ जनमत। थाना उघैती के थानाध्यक्ष पद पर राजीव कुमार सिंह तोमर को तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया गया है। राजीव कुमार सिंह तोमर एसएसपी के पीआरओ थे। थाना उघैती के एसओ वीरेंद्र सिंह राणा को एसएससी डॉ० ओ.पी. सिंह ने शनिवार आधी रात को निलंबित कर दिया था। वजह थी सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो वायरल होना। जिसमें वीरेंद्र राणा व कोई महिला वीडियो कॉलिंग के दौरान आपत्तिजनक हरकतें कर रहे थे।

अश्लील वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने उघैती थानाध्यक्ष को निलंबित किया

चित्र
बदायूँ जनमत। थाना उघैती के एसओ वीरेंद्र सिंह राणा को एसएससी डॉ० ओपी सिंह ने शनिवार आधी रात को निलंबित कर दिया है। वजह थी कि सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो वायरल होना। जिसमें वीरेंद्र राणा व किसी महिला वीडियो कॉलिंग के दौरान आपत्तिजनक हरकतें कर रहे थे। वीडियो वायरल होने से जहां पुलिस की छवि पर थू थू  हो रही है। वहीं पूरा महकमा शर्मसार हो गया है। शनिवार देर रात एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें एसओ उघैती व किसी महिला की वीडियो कॉलिंग का मामला देखते ही देखते अफसरों तक पहुंचा तो शुरुआत में अधिकारी भी एसओ की यह हरकतें देखकर शर्मसार हो गए। जबकि बाद में सीओ बिल्सी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच कराई, सीओ बिल्सी ने रात में ही एसओ उघैती का बयान दर्ज किया और थाने पहुंचकर उनसे पूरी स्थिति के बारे में जानकारी ली। एसओ वीरेंद्र राणा खामोशी लगा गए और अपनी सफाई में कुछ न कह सके। आमतौर पर कॉलिंग करके लोगों को फंसा कर ब्लैकमेल करने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। लेकिन यहां व वीडियो वायरल हुआ है जो वीडियो कॉलिंग के दौरान किसी अन्य मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया है। इसमें एसओ की...

योगी ने ली शपथ रचा इतिहास, नाम संग जुड़ गए 4 रिकॉर्ड लगातार दूसरी बार बने सीएम

चित्र
लखनऊ जनमत। मैं योगी आदित्यनाथ... अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शपथ लेकर भगवाधारी योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बन गए हैं। पीएम मोदी समते 50 हजार से अधिक मेहमानों की मौजूदगी में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने योगी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस शपथ के साथ ही योगी के नाम यूपी के कई खास रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए हैं।  37 साल बाद किसी सीएम की वापसी उत्तर प्रदेश में पिछले 37 साल में सत्ता में वापसी करने वाले योगी आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री हैं। योगी से पहले कांग्रेस के नारायण दत्त तिवारी ने 1985 में यह कारनामा किया था। वह अविभाजित यूपी के सीएम थे और लगातार दो बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। एनडी तिवारी के कार्यकाल के बाद कोई और सीएम सत्ता में वापसी में कामयाब नहीं हुआ था।  यूपी की सत्ता में वापसी करने वाले कुल पांचवें सीएम एनडी तिवारी से पहले तीन अन्य मुख्यमंत्री भी सत्ता में वापसी कर चुके थे। 1957 में संपूर्णानंद, 1962 में चंद्रभानु गुप्ता और 1974 में हेमवती नंदन बहुगुणा लगातार दो बार मुख्यमंत्री बनने में सफल रहे थे। योगी यूपी के 5वें सीएम ह...

ट्राली में लकड़ी भरकर सरपट दौड़ रहे अज्ञात ट्रेक्टर ने दरोगा को मारी टक्कर, मौत

चित्र
बदायूँ जनमत। थाना उसहैत क्षेत्र में एक दरोगा को किसी अज्ञात ट्रेक्टर ने टक्कर मारी दी। जिससे उनकी मौत हो गई। वह बाइक से अपने खेत से लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  जनपद एटा के थाना जैथरा के गांव दाढ़ी नगला (हाल निवासी कैलसा तिराहा थाना अलीगंज) निवासी सतेंद्र सिंह (50) पुलिस विभाग में दरोगा के पद पर तैनात हैं। इस समय उनकी तैनाती मुजफ्फरनगर के थाना नई मण्डी में थी। वह छुट्टी पर आये हुए थे। थाना उसावां क्षेत्र में उनकी खेती है। वह बाइक से अपने खेतों पर घूमने आये थे। शाम करीब 7 बजे सथरा वाले पुल पर किसी अज्ञात ट्रेक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।  बताया जा रहा है कि ट्राली में यूकेलिप्टस की लकड़ी भरी थी। सूचना पर पीआरबी 1291 तत्काल मौके पर पहुंची और उसहैत पुलिस की सहायता से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसहैत पुलिस ने उनके परिवारजनों को हादसे की सूचना दी गई है। 

घर में मिला शव, बदबू फैलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को बताया

चित्र
बदायूँ जनमत। कस्बा उसहैत के ककराला रोड़ स्थित श्री श्याम हमारा पेट्रोल पम्प के समीप एक निर्माणाधीन मकान में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। जिसकी सूचना नगर के कुछ लोगों ने थाना पुलिस को दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसमें जांच उपरांत शव की शिनाख्त हो सकी।  शव की शिनाख़्त उसहैत के वार्ड संख्या दो निवासी नब्बी शाह पुत्र मोहब्बत शाह (60) के रूप में हुई। थाना पुलिस ने बताया कि शव करीब तीन दिन पुराना प्रतीत होता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट्म हेतु भेज दिया है। मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगा। फिलहाल परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।  उधर थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

लोकसभा चुनाव में संघमित्रा की जगह 'दीपू भैया' को पेश कर सकती है भाजपा

चित्र
बदायूँ जनमत। एमएलसी चुनाव के चलते आज सपा प्रत्याशी सिनोद शाक्य 'दीपू भैया' ने अपना पर्चा वापस लेकर और भाजपा ज्वाइन कर न सिर्फ सबको चौका दिया बल्कि, समाजवादी पार्टी को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भी चिंता पैदा कर दी है।  बता दें कि बदायूं के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने एमएलसी चुनाव में अपना पर्चा वापस लिया है। चर्चा है कि पूर्व विधायक सिनोद शाक्य दातागंज से टिकिट न मिलने के कारण चुप थे। जिसके चलते कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने उन पर भीतरघात तक का आरोप लगाया था, कि सिनोद शाक्य ने अपना वोट भाजपा में ट्रांसफर करा दिया। लेकिन उनकी चुप्पी आज एक बम बनकर फूटी और सपा के दिग्गज नेता धर्मेन्द्र यादव तक को चक्कर में डाल दिया। उधर कुछ लोग काज़ी रिज़वान को धोका देने का हवाला देकर 'जैसी करनी बैसी भरनी' जैसी बातें कह रहे हैं। सियासी गलियारों की मानें तो आगामी लोकसभा चुनाव में बदायूं सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य की जगह भाजपा सिनोद शाक्य 'दीपू' को मैदान में उतार सकती है। इससे समाजवादी पार्टी के लिए चिंता और बड़ सकती है। क्योंकि अगर इस बार बद...

MLC चुनाव : धर्मेंद्र यादव की नेतृत्व वाली "नई सपा" ने दिया भाजपा को वाकओवर - आबिद रज़ा

चित्र
बदायूँ जनमत। पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने एमएलसी के चुनाव में सपा प्रत्याशी द्वारा पर्चा वापस लेने पर प्रेस के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा एमएलसी के चुनाव में बदायूं में "नई सपा" के चुनाव की जिम्मेदारी पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को दी गई थी। "नई सपा" चुनाव लड़ने से पहले ही भाजपा के आगे नतमस्तक हो गई। जिले के इतिहास में पहली बार हुआ कि किसी सपा प्रत्याशी ने पर्चा वापस लिया है। श्री रज़ा ने कहा कि हमने पहले ही बयान जारी कर कहा था कि एमएलसी चुनाव में धर्मेंद्र यादव किसी को बलि का बकरा ना बनाकर स्वयं प्रत्याशी बनना चाहिए लेकिन, स्वयं को जिले का लीडर व विकास पुरुष बताने वाले धर्मेंद्र यादव ने शायद चुनाव में हार के डर से या अपने को सियासी कमजोर समझ कर स्वयं नामांकन नहीं कराया बल्कि अपने विश्वासपात्र को जीत का झूठा आश्वासन देकर बलि का बकरा बना दिया। आज वही विश्वासपात्र मोहरा हार के डर से धोखा देने को मजबूर हो गया। 2009 के बाद आज तक (ब्लॉक प्रमुख, चेयरमैन, विधायक) के टिकट देने के नाम पर नेताओं को बेवकूफ बनाने वाले, धोखा देने वाले पूर्व सांसद ध...

MLC चुनाव : जो प्रधानों के उत्पीड़न की आवाज़ उठाएगा, राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उसी के साथ - नज़र प्रधान

चित्र
बदायूँ जनमत। एमएलसी चुनाव को लेकर राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के बरेली मण्डल उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी मुहम्मद नज़र प्रधान के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष एड०दिनेश कुमार धारा भैया ने यूपीटी गेस्ट हॉउस में जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी के साथ मीटिंग की। मीटिंग में जिला प्रभारी मुहम्मद नज़र प्रधान ने प्रधानों को  बताया कि एमएलसी चुनाव में संगठन को एकजुट होकर उस प्रत्याशी की मदद करनी है जो प्रधानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ सके। प्रधानों के उत्पीड़न के खिलाफ आबाज उठा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 36 सीटों पर चुनाव होना है, प्रदेश संगठन 25 तारीख को लखनऊ में मीटिंग कर फैसला लेगा किस प्रत्याशी को कहा समर्थन देना है। प्रदेश संगठन की मीटिंग के बाद बदायूं में भी संगठन अपना समर्थन देगा। इस मौके पर के.के.भारद्वाज, बिद्धम सिंह, डॉ पंकज शर्मा, विशाल गुप्ता, विनोद कुमार सिंह, महमूद आलम बाबर, कुँवरपाल कश्यप, सुरेश चंद्र, नरेश पाल सिंह, भुवनेश मौर्य, अनार सिंह यादव, राजेश यादव, मनोज शाक्य, मोहित सक्सेना, डॉ प्रशांत, मो.आरिफ, मुकेश राणा, टीटू यादव आदि संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मीटिंग के बाद ...

खानकाहों के लिए नज़ीर बनी शाह सकलैन अकेडमी, 13 जोड़ों का निकाह कराया

चित्र
बदायूँ जनमत। बैसे तो दुनियां भर में हज़ारों खानकाहें स्थित हैं। वहीं सबका अपने अपने नज़रिये से कौमो मिल्लत व दीन की ख़िदमत को अंज़ाम दिया जाता है। इसी दुनियां और खासकर भारत में कुछ खानकाहों के लिए खानकाहे चिश्तिया शराफतिया एक नज़ीर बन चुकी है।  देश भर में खानकाह के मुरीदैन खिदमते ख़ल्क को अंजाम दे रहे हैं। गरीब लोगों को राशन, समय समय पर हैल्थ कैंप का आयोजन और सबसे बड़ा काम गरीब बच्चियों की शादियां कराना। अब तक मुंबई, झांसी, उत्तराखंड, मुरादाबाद, बरेली आदि जगाहों पर एक बार में 50 से 100 गरीब बच्चियों की शादी कराई जा चुकी है। मुंबई में तो हर साल जश्ने शाह शराफत अली मियां के मौके पर शादियों का सिलसिला आज भी जारी है। वहीं कोविड-19 से पहले बदायूं शहर में करीब 41 गरीब बच्चियों की शादी हज़रत शाह सकलैन अकेडमी अॉफ इण्डिया की ओर से कराई जा चुकी हैं।  वहीं आज 21 मार्च सोमवार पर पहली साल ककराला यूनिट की जानिब से भी इस नेक काम को अंजाम दिया गया। ककराला में हज़रत शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर की सरपरस्ती में जश्ने शाह शराफत और इज्तिमाई निकाह का आयोजन हुआ। जिसमें 13 जोड़ों का निकाह हुआ। वही...

MLC जंग : मुस्लिम और दलित वोटर "नई सपा" के बहकावे में नहीं आएंगे - आबिद रज़ा

चित्र
बदायूँ जनमत। आज दिनांक 21 मार्च को पूर्व सदर विधायक व मंत्री आबिद रजा ने फिर सपा के खिलाफ बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि जिले में एमएलसी के चुनाव में "नई सपा" 100 प्रतिशत चुनाव हार जाएगी, क्योंकि इस चुनाव में मुस्लिम और दलित वोटर अपनी उपेक्षा के कारण नई सपा को वोट नहीं देंगे। चूंकि प्रदेश में 36 उम्मीदवारों में केवल 4 मुसलमान को टिकट देने के कारण तथा उम्मीदवारों में दलित समाज की उपेक्षा के चलते मुसलमान और दलित समाज में "नई सपा" के खिलाफ बेहद आक्रोश है। खासतौर से मुस्लिम समाज का मानना है कि हम सपा को 90 प्रतिशत वोट दें और हमारी कौम को टिकट मिले मात्र 10 प्रतिशत। यह पार्टी की मुसलमानों के प्रति नाइंसाफी है। नई सपा जिले में एमएलसी का चुनाव गारंटीशुदा हारने के लिए लड़ रही है। वोटरों से (प्रधान 'बीडीसी मेंबर' जिला पंचायत अध्यक्ष /मेंबर 'नगर पालिका पंचायत अध्यक्ष/ मेम्बर) को सिर्फ बहकाने के लिए जीत की बात इस चुनाव में सिर्फ इसलिए कर रहे हैं ताकि नई सपा को चुनाव में सम्मान जनक वोट मिल जाएं और बड़े नेता जी की इज्जत बच जाए। "नई सपा" लगातार 2014, 201...

विधानसभा चुनाव में "नई सपा" ने मुसलमानों के 90 प्रतिशत वोट लेकर इनाम दिया 10 प्रतिशत

चित्र
बदायूँ जनमत। पूर्व सदर विधायक आबिद रजा ने प्रेस के माध्यम से समाजवादी पार्टी की एमएलसी प्रत्याशियों की सूची जारी होने पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हाल के विधानसभा चुनाव में मुसलमानों ने सपा को 80 से 90% वोट दिया, सिर्फ भाजपा को रोकने के लिए। लेकिन इतना मुसलमान का वोट मिलने के बावजूद भी सपा भाजपा की सरकार रोकने में ना सिर्फ नाकाम रही बल्कि चुनाव में पूरी तरह हार कर सम्मान भी ना बचा सकी, इसमें मुसलमानों का क्या कसूर है। आज विधान परिषद के चुनाव में सपा ने जो प्रत्याशियों की सूची जारी की उसमें 36 उम्मीदवारों में केवल 4 मुसलमान प्रत्याशी बनाए गए।  मतलब कुल 10 प्रतिशत टिकट पूरे प्रदेश में मुसलमानों को दिए गए। चुनाव में 90% वोट मुसलमानों का लेकर उन्हें इनाम 10% दिया गया है। मौजूदा हालत में मुसलमानों को सपा के बारे में और सपा में अपनी हैसियत के बारे में बहुत गंभीरता से सोचना होगा और भविष्य में नया सियासी विकल्प बनाना होगा। यहां यह भी बताना जरूरी है कि सपा ने एक विशेष जाति को 70% टिकट दिए हैं। विशेष जाति के प्रत्याशियों के नाम के आगे जाति नहीं लिखकर प्रदेश की जनता को गुमराह करने की...

दलित युवक की मूंछ और पहनावे से जलते थे दबंग, सरेआम चाकू से गोद दिया

चित्र
नई दिल्ली जनमत। राजस्थान के पाली जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां बाली के सरकारी हॉस्पिटल में कार्यरत कोविड हेल्थ सहायक की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. बारवा गांव के रहने वाले जितेन्द्रपाल मेघवाल की मंगलवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने चाकू मार कर हत्या की. मंगलवार को हुई हत्या मामले में पाली पुलिस को गुरूवार को बड़ी कामयाबी मिली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जितेंद्रपाल के दोनों हत्यारों को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है. बाली के एएसपी बृजेश सोनी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. वहीं अब दोनों आरोपियों को पाली जिला हेडक्वार्टर पहुंचाया गया है. बता दें कि बदमाशों ने जितेंद्र पर चाकू से सात हमले किए थे. वहीं वारदात के बाद मृतक के परिजन व ग्रामीण बाली हॉस्पिटल के बाहर आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे. मृतक के परिजनों ने मृतक का शव लेने से इनकार करते हुए बाली-सादड़ी मार्ग पर सरकारी हॉस्पिटल के सामने टेंट लगाकर बैठे थे। परिजनों का कहना था कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार हो और उन्हें फांसी की सजा दी जाए. इस मामले में एसपी राजन दुष्यंत ने पुलिस की 8 टीमों का गठन...

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत

चित्र
बदायूँ जनमत।  कस्बा सैदपुर के मोहल्ला अशरफ़ नगर बड़ा तकिया में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत। विधवा माँ ने लगाया हत्या का आरोप, जाँच में जुटी है पुलिस। वज़ीरगंज थानाध्यक्ष ने शव को सील कराकर पीएम को भेजा।

MLC चुनावी जंग: बदायूं जिले में MLC पद पर धर्मेंद्र यादव स्वयं बने सपा प्रत्याशी - आबिद रज़ा

चित्र
बदायूँ जनमत। जिले में एमएलसी चुनाव शुरू होने पर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने प्रेस के माध्यम से एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा मौजूदा हालात में जिले में एमएलसी के पद पर पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को स्वयं प्रत्याशी बनना चाहिए। एमएलसी का चुनाव हारने के लिए किसी नेता को बलि का बकरा ना बनाएं। जिला पंचायत के चुनाव में भी जानबूझकर चुनाव लड़ने के लिए बलि का बकरा बनाया गया, जो चुनाव धर्मेंद्र यादव पहले से जानते हैं कि शतप्रतिशत चुनाव जीता नहीं जा सकता। उस चुनाव में तरह-तरह के प्रलोभन देकर प्रत्याशी हारने के लिए तैयार किया जाता है। यदि धर्मेंद्र यादव स्वयं को बदायूं का बड़ा लीडर मानते हैं, स्वयं को बदायूँ का विकास पुरुष मानते हैं। तब उनको एमएलसी का चुनाव स्वयं लड़ना चाहिए। यदि वह धोखे से जीत गए तब विधान परिषद के नेता इसलिए बन जाएंगे क्योंकि एक तो वह सपा परिवार के हैं, दूसरी बात विधान परिषद के नेता का पद स्वर्गीय अहमद हसन के इंतकाल के बाद खाली हो गया है। यह हमारा धर्मेंद्र यादव को सियासी सुझाव है। हमारे सुझाव के बाद देखना यह है कि धर्मेंद्र यादव जिले की सियासत में अपने को ईमानदारी में कितना दम...

नशे में धुत बाइक सवारों की बाइक फिसली, एक व्यक्ति की मौत

चित्र
बदायूँ जनमत। कस्बा उसहैत के म्याऊं रोड़ स्थित भट्टे के पास नशे में धुत बाइक सवारों की बाइक अचानक फिसल गई। जिससे बाइक पर पीछे बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष सौरभ सिंह पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  उन्होंने बताया कि शाम के समय क्षेत्र के गांव चंदपुरा बिरियाडंडा निवासी पोपसिंह यादव अपने किसी रिश्तेदार के साथ अपनी ससुराल ग्राम गिलटईया से बाइक पर अपने घर आ रहा था। चश्मदीदों ने बताया कि दोनों लोग नशे में धुत थे और बाइक रोड़ पर लड़खड़ा रही थी। म्याऊं रोड़ पर भट्टे के पास अचानक बाइक रोड़ से फिसल गई और दोनों लोग रोड़ पर गिर पड़े। पोप सिंह के सिर में चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

पंजाब में भगवंत मान की ताजपोशी, शपथ दिलाने भगत सिंह के गांव पहुंचे राज्यपाल

चित्र
पंजाब जनमत। पंजाब को आज आप के नेता भगवंत मान के रूप में नया मुख्यमंत्री मिला। मालूम हो पंजाब में आम आदमी पार्टी का सीएम उम्मीदवार चुनने के लिए अरविंद केजरीवाल ने सर्वे करावाया था, जिसमें जनता ने सीएम कैंडिडेट के तौर पर भगवंत मान के नाम पर मुहर लगाई थी। प्रचंड जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने आप के जीते विधायकों के साथ अमृतसर में रोड शो किया था।  117 में 92 सीटों पर केजरीवाल की पार्टी ने किया कब्जा। 58 हजार वोटों से भगवंत मान ने अपनी जीत दर्ज करवाई है। आम आदमी पार्टी के नव निर्वाचित विधायक भगवंत मान 16 मार्च यानी आज दोपहर करीब 12:30 बजे पंजाब के सीएम पद की शपथ ली। उन्होंने शपथ ग्रहण के लिए होशियारपुर जिले में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां को चुना था। दिल्ली की तरह पंजाब में भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी ने किसी राज्य के वीवीआईपी को न्योता नहीं दिया था। वहीं पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित शपथ दिलवाने के लिए खटकड़कलां पहुंचे थे। भगवंत मान शहीद-ए-आजम भगत सिंह के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उनके जैसे कपड़े पहनते हैं। वह भगत सिंह के दिए नारे 'इंकलाब ...

बदायूं में भीषण हादसा : खड़ी रोडवेज से टकराई कार, 4 की मौत, 10 लोग घायल

चित्र
बदायूँ जनमत। बदायूं-मेरठ स्टेट हाईवे पर रोडवेज बस चौराहे से पहले खराब खड़ी थी। तभी दिल्ली से आ रही तेज स्पीड ईको कार ने टेंपो को ओवरटेक किया जो आगे खराब स्थिति में खड़ी रोडवेज बस में जा टकराई। संतुलन खोने से इको कार गिर गई। वहीं, टक्कर लगने से टेंपो भी खाई में जा गिरा। पूरी घटना में इको कार चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बता दें, सभी कार सवार ग्राम जमालपुर थाना हजरतपुर के निवासी थे। यह दिल्ली से अपने घर होली के त्योहार पर जा रहे थे। तथा टेंपो में 5 लोग सवार थे, जिसमें घायल संदीप निवासी कीरतपुर थाना छतारी जनपद अलीगढ़ के अलावा चार अन्य लोग घायल थे। जिनको पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल गंभीर हालत में भिजवाया है।

फायरिंग कांड : ककराला में तीसरे दिन भी रहा खाकी का पहरा, दबिशें जारी

चित्र
बदायूँ जनमत। चुनावी बहस को लेकर फायरिंग कांड में ककराला में आज तीसरे दिन भी भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं घटना के नामजद दोनों पक्षों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिशों का भी दौर जारी है।  सीओ दातागंज के नेतृत्व में अलापुर पुलिस का आरोपी के खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी है। लेकिन, दोनों पक्षों के मुख्यारोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से फरार हैं। उधर पुलिस सतर्कता बरतते हुए तीसरे दिन भी जगह जगह तैनात रही।  चुनावी बहस के बाद जमकर हुई थी गोलीबारी गौरतलब है कि शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी की हार हुई है जबकि सपा प्रत्याशी की जीत हुई है। पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि आलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला में चुनावी बहस के बाद दो पार्टियों के समर्थकों के बीच हुई मारपीट, पथराव और गोलीबारी की घटना की गंभीरता के मद्देनजर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है। एक दर्जन से ज्यादा लोगों को नामजद किया गया उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने सेवन क्रिमिनल लॉ सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है जिसमे एक दर्जन से ज्यादा...

अपना दल (एस) प्रदेश में तीसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

चित्र
बदायूँ जनमत।  अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन वीरेंद्र टेंट हाउस पर हुआ। जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक मंच नदीम अशरफ रहे, बैठक में उत्तर प्रदेश में पार्टी के 12 विधायकों के जीतने पर खुशी जाहिर की गई और लड्डू वितरण किए गए। विधानसभा चुनावों में भाजपा अपना दल (एस) गठबंधन की दोबारा सरकार बनने व अपना दल (एस) तीसरी पार्टी बनने पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व की सराहना की गई तथा और अधिक मेहनत करते हुए पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। बैठक में अपना दल एस को राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा प्राप्त होने की पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई।   बैठक में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष योगेश पटेल, जिला उपाध्यक्ष शिवेन्द्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट रघुवीर सिंह, जिला महासचिव चक्रेश कुर्मी, जिला महासचिव गगन पटेल, जिलाध्यक्ष शिक्षक मंच जितेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र सिंह, जिला महासचिव युवा मंच ठाकुर लोकेश प्रताप सिंह, जिला सचिव छा...

डॉ क्रांति कुमार बने बौद्ध महा उपासक

चित्र
बदायूँ जनमत। संतो गुरुओ एवं महापुरुषों की प्रेरणा से सामाजिक परिवर्तन के उन्नायक बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ क्रांति कुमार को उनके जन्मदिन 12 मार्च 2022 के शुभ अवसर पर एम.एस.एस भारत के संस्थापक भदंत डॉ चंद्रकीर्ति के द्वारा बौद्ध महा उपासक बनाया गया है। डॉ क्रांति कुमार मूल रूप से बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव सिसईया निवासी बृजलाल गौतम व माता चंपा देवी के बड़े पुत्र हैं। इनके पिता दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखुपुर से सेवानिवृत्त हैं। उनकी इस प्रगति के लिए चंद्रराय परिवार एवं जनपद वासियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

चुनावी रंजिश में देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा ककराला, पुलिस बल तैनात

चित्र
बदायूँ जनमत। जिले के कस्बा ककराला में फायरिग जैसी घटना यूं तो कोई नई बात नहीं है। लेकिन शनिवार को यहां दो बार फायरिग हुई। इसके पीछे पुलिस की बड़ी लापरवाही बताई जाती है। बताते हैं कि दोपहर में चुनावी बहस के बाद जब फायरिग हुई तो इसे पुलिस कर्मियों ने बड़े हल्के अंदाज से लिया। आला अधिकारियों को भी इसकी सूचना नहीं दी। यही कारण रहा कि दबंगों और अराजकतत्वों के हौसले इतने बढ़ गए कि शाम को पुलिस गश्त के दौरान भी फायरिग की गई। दो पक्षों में हुए इस विवाद की जड़ चुनावी बहस को ही बताया जा रहा है। फिलहाल क्षेत्र में दहशत के बीच बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला में रहने वाले असरार उर्फ मैली पुत्र मियांजान सपा समर्थक है। जबकि रूस्तम भाजपा समर्थक है। शनिवार दोपहर करीब एक बजे असरार पक्ष और रूस्तम पक्ष के लोग मैली की चाय की दुकान पर बैठे थे। अचानक यहां चुनावी चर्चा शुरू हुई जो कुछ देर में ही बहस में बदल गई। बहस के दौरान सपा पक्ष ने खुशी जाहिर करने के लिये आतिशबाजी दागनी शुरू कर दी। मना करने को लेकर असरार और रूस्तम पक्ष के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान दो...

डीआरए राजकीय महाविद्यालय में अंग्रेजी और भौतिक विज्ञान परिषद का गठन

चित्र
बदायूँ जनमत।  बिसौली के डीआरए राजकीय महाविद्यालय में अंग्रेजी व भौतिक विज्ञान परिषद का गठन किया गया। अंग्रेजी विभाग परिषद की अध्यक्ष हर्षवती को बनाया गया है। वहीं सलौनी उपाध्यक्ष, साहिबा सचिव, कोषाध्यक्ष अरविंद बने हैं। वहीं छात्रा प्रतिनिधि के पद पर तनु कश्यप व छात्र प्रतिनिधि पद पर मुकेश को मनोनीत किया गया। इस मौके पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में शिवा उपाध्याय, भाषण प्रतियोगिता में देवकी ने बाजी मारी। वहीं विभागाध्यक्ष डा0 पारूल रस्तोगी, हुकुम सिंह, डा0 मंजूषा, डा0 हिमांशु, तरूण शाक्य, देवांशु आदि मौजूद रहे। वहीं भौतिकी विभाग परिषद में कौशिकी शर्मा को अध्यक्ष, जीनू उपाध्यक्ष, सुमन मीना सचिव, साधना छात्रा प्रतिनिधि व गगन मिश्रा को छात्र प्रतिनिधि चुना गया। यहां आयोजित चार्ट व माडल प्रतियोगिता में आकाश शाक्य प्रथम स्थान पर रहे। सेमिनार प्रतियोगिता में सौम्या शर्मा ने बाजी मारी। इस अवसर पर भौतिक विज्ञान प्रभारी डा0 मंजूषा, डा0 पारूल रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।

"नई सपा - हुई सफा" प्रदेश के मजबूत मुस्लिम नेताओं के टिकट काटने की मिली सजा : आबिद रज़ा

चित्र
बदायूँ जनमत। नई सपा का चुनाव में यह हाल पूरे प्रदेश में सिर्फ अहंकार, गलत नीतियों व मजबूत मुसलमान प्रत्याशियों (सहारनपुर से गाजीपुर) को टिकट के नाम पर धोखा देने की अल्लाह की ओर से सजा मिली है। यह बात पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने प्रेसनोट जारी कर कही है।  उन्होंने कहा कि नई सपा में दलालों को, कमजोर नेताओं को तरजीह दी गई तथा पुरानी सपा के पार्टी के वफादार व मजबूत लोगों की उपेक्षा की गई। इसलिए स्वाभिमानी लोगों ने सपा से किनारा करना ही बेहतर समझा। वह बोले नई सपा का चुनाव में सॉफ्ट हिंदुत्व का फॉर्मूला फेल हो गया। चुनाव के नतीजों से आज मुसलमान की भी समझ में आ गया। चुनाव में चाहे सपा को कितना ही वोट मुसलमान दे दे लेकिन, सपा भाजपा को नहीं हरा सकती। 2014, 2017, 2019 व 2022 के चुनाव में मुसलमान का 90 प्रतिशत वोट पाकर भी सपा भाजपा को नहीं हरा पाई, इसलिए भविष्य में आम मुसलमान भाजपा को हराने के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव में मजबूत सियासी ठिकाना ढूढेंगे। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने कहा पूरे प्रदेश में जनसभाओं के संबोधन में हमने नई सपा को 130 से 135 सीटें जीतने की ही बात कही थी।

खुल गया खाता : बसपा को यूपी में मिली मात्र एक सीट, जानिए कौन है यह शख्स...

चित्र
बलिया जनमत। उत्‍तर प्रदेश चुनाव परिणाम में जहां एक ओर भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल कर दोबारा सत्‍ता में वापसी की है वहीं समाजवादी पार्टी ने भी इस चुनाव में अपना पिछला प्रदर्शन सुधारा है। कांग्रेस जहां अब प्रदेश में दो विधायकों के साथ तीसरी बड़ी पार्टी बन गई है वहीं बसपा प्रदेश की चौथी पार्टी मात्र एक विधानसभा सीट को जीतकर विधायकों के लिहाज से बनी है। बसपा हो यह सीट पूर्वांचल के बलिया जिले में रसड़ा विधानसभा में हासिल हुई है। बलिया जिले की रसड़ा सीट पर बसपा से उमाशंकर सिंह को कुल 87089 मत हासिल हुए हैं। उमाशंकर सिंह 2022 में तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। इस लिहाज से अब यूपी में बसपा का एकमात्र विधायक बलिया जिले के रसड़ा से है। अब वह बसपा की ओर से विधानसभा में अकेले ही मोर्चा संभालेंगे।

बदायूं सीट पर धर्मेंद्र यादव पर भरी पड़ गए आबिद रज़ा, बसपा की वजह से हारी सपा

चित्र
बदायूँ जनमत। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और पूर्वमंत्री आबिद रज़ा के बीच लंबे अरसे से तनातनी है। सपा से अपना टिकिट न होने पर आबिद रज़ा ने धर्मेंद्र यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। उन्होंने जिले के साथ प्रदेश भर में जीताऊ व बसपा के प्रत्याशियों के लिए सभाएं की थी। यह बात और है कि जिले में उनका जादू लोगों पर कम असर सका लेकिन, जो सीट नाक का सवाल थी उस पर आबिद रज़ा धर्मेंद्र यादव पर हावी हो गए।  सूत्रों की मानें तो आबिद रज़ा ने सदर सीट के अपने वोटरों को बसपा को वोट देने का आह्वान किया था। जिसके बाद आबिद के चाहने वालों ने हाथी का साथ दिया। अगर, ऐसा न होता तो आज सदर सीट भी समाजवादी पार्टी के खाते में होती। सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश चंद्र गुप्ता को कुल 100528 वोट मिले हैं। वहीं सपा प्रत्याशी हाजी रईस को 89754 ही वोट मिल सके। जिस कारण 10774 वोटों से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा। जबकि सपा की जिलेभर की कार्यकारिणी केवल सदर सीट पर जोर लगाए हुई थी।  उधर बसपा प्रत्याशी राजेश सिंह को 23123 वोट मिले हैं। मतलब सपा को जीतने के लिए करीब 11 हज़ार ...

बदायूं में बराबर- तीन सीटें बीजेपी के और तीन सपा के खाते में, देखिए कहां कौन जीता...

चित्र
बदायूँ जनमत। विधानसभा चुनाव 2022 में यूपी में भले ही भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत से आई है। लेकिन बदायूं जनपद में समाजवादी समाजवादी पार्टी और भाजपा बराबर रही है। यहां कुछ 6 विधानसभा सीटें हैं, जहां तीन पर भाजपा और तीन पर सपा ने कब्जा जमाया है।  सपा के खेमे से सहसवान में बृजेश यादव, शेखूपुर से हिमांशु यादव और बिसौली आशुतोष मौर्य जीते हैं।  उधर भाजपा से सदर सीट से महेश चंद गुप्ता, दातागंज से राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया और बिल्सी से हरीश शाक्य ने जीत दर्ज कराई है।

न्याय को भटक रही पीड़ित महिला: दबंग दे रहे हैं धमकी, पुलिस कर चुकी है शांति भंग की कार्यवाही

चित्र
बदायूँ जनमत। थाना कोतवाली के अन्तर्गत मोहल्ला कबूलपुरा गौंटिया निवासी मीना पत्नी सखावत पिछले एक सप्ताह से प्रार्थना पत्र लेकर अफसरों के दफ्तर दफ्तर दौड़ रही है, पर कोई सुनवाई करने को राज़ी नही है। एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र मे बताया कि 28 फरवरी को मीना अपनी कुंवारी पुत्री रीना के साथ दवाई लेकर अपने घर वापस आ रही थी। इसी दौरान मोहल्ले के रहने वाले राजा व सैफी पुत्रगण आलम एंव राजू ने रीना से छेड़छाड़ शुरू कर दी और भद्दी भद्दी गालियां दीं। विरोध करने पर ये लोग जान से मारने की धमकी देने लगे। मुकदमा वापस लेने का भी दवाब बनाने लगे बता दें उक्त सभी लोग पहले से एक मुकदमे मे विचाराधीन है। मीना के परिवार वाले काम की वजह से घर के बाहर रहते हैं। पीड़िता ने इसकी शिकायत 28 फरवरी को थाना कोतवाली में की थी। परन्तु कोतवाली पुलिस ने उल्टा मीना व उसकी बेटी रीना को शांति भंग में आरोपी बना दिया।

ककराला के मुस्लिम पी.जी. कॉलेज द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

चित्र
बदायूँ जनमत।  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि (वक्ता) के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रोशन परवीन व महाविद्यालय के प्रबंधक अजमल खान मौजूद रहे। इस अवसर पर समाजकार्य (एम.एस.डब्ल्यू) विभाग के विभागाध्यक्ष मुहम्मद शोएव द्वारा लैंगिक भेदभाव व महिला हिंसा पर अपने विचार प्रकट किये गए। इस दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में कार्यरत महिला सेविका ईलकीस बेगम/नानी को समाज कार्य विभाग द्वारा उपहार देकर सम्मनित किया गया। समाज कार्य विभाग की छात्राओं द्वारा महिला हिंसा व कन्या भ्रूण हत्या को लेकर एक नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसको देखकर सभी की आँखे नम हो गई व सभी ने बहुत सराहा। इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पोस्टर प्रतियोगिता में इंतसाब खान के पोस्टर को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकों ने अपने विचार प्रस्तुत किए जिसमें मौलाना मुशायरा साहब, डॉ राकेश कुमार, जसीम खान, राशिद खान, बड़े बाबू अतहर खान, मुहम्मद सलीम, विभाग के छात्र इज़हान सईद, इंतसाब खान, अनु कुमारी, सिमरन, रुकय्या खान, शाहिना, रफत, नदीम, वारिस पठान, हुमायु...

EVM और बैलेट बॉक्स से छेड़छाड़:बनारस में स्ट्रांग रूम के बाहर EVM मिली, बरेली में कूड़े की गाड़ी में मिले बैलेट पेपर्स से भरे 3 बक्से

चित्र
वाराणसी/ सोनभद्र/ बरेली। नतीजों से पहले EVM और बैलेट बॉक्स छेड़छाड़ का मुद्दा का सामने आया है। वाराणसी के पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर एक गाड़ी से EVM मिली। इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। सपा का आरोप है कि शहर दक्षिणी विधानसभा की EVM बदली गई है। BJP के प्रत्याशी को जिताने के लिए पुलिस-प्रशासन धांधली कर रहा है। प्रदर्शन की सूचना पाकर सपा के साथ ही अन्य दलों के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। उधर, बरेली के बहेड़ी में कूड़े की गाड़ी में बैलेट पेपर्स से भरे 3 बॉक्स मिले हैं। इसके बाद यहां हंगामा शुरू हो गया। हालांकि डीएम का कहना है कि ये बॉक्स यहां गलती से आ गए। सोनभद्र में बैलेट पैपर्स से भरे बॉक्स मिलने के बाद राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास सपाइयों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना है कि इसे बदलने का प्रयास किया जा रहा है। वाराणसी के DM बोले- ये पूरी तरह अफवाह बनारस में मौके पर लालपुर-पांडेयपुर थाने के साथ ही सारनाथ और कैंट थाने की पुलिस के साथ उच्चाधिकारी प्रदर्शन करने वालों को समझा रहे हैं कि धांधली जैसी कोई बात ही नहीं है। उनका आरोप है कि प्रशासनिक...

बदायूं में टैंकर से टकराई बारातियों से भरी बस, सात घायल

चित्र
बदायूँ जनमत। बरेली-मथुरा हाईवे पर रविवार रात बारातियों से बस और कैंटर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें बस के परखच्चे उड़ गए। हादसा होने के बाद कैंटर मौके से फरार हो गया। हादसे में बस सवार सात बाराती गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनमें चार को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में होने पर बरेली हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। मामूली रूप से चोटिल हुए बारातियों का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया है। हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बरेली-मथुरा हाईवे बाईपास तिराहे पर रविवार तकरीबन 10:30 बजे हुआ। सदर कोतवाली क्षेत्र के पुराना बाजार निवासी बदलू के बेटे आसिफ की बरात बरेली स्थित किला के लिए जा रही थी। बारात में एक बस और पीछे से चार कारें जा रही थी। बस में नाते- रिश्तेदार और घर के लोग सवार थे। जबकि दूल्हा कार में सवार था। बस नवादा पारकर बाईपास चौराहे पर पहुंची थी वैसे ही बाईपास की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने बस में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से बस के एक साइड से परखच्चे उड़ गए। टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक कैंटर लेकर मौके से फरार हो गया है। इधर, बस में सवार बारातियों में च...

यूपी में खत्म हुआ विधानसभा का चुनाव, आखिरी चरण में शाम 5 बजे तक 54.18 फीसदी मतदान

चित्र
लखनऊ जनमत। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पर्दा हटने के साथ ही आज आखिरी और सातवें चरण का मतदान हुआ। अंतिम चरण में जिन जिलों में मतदान हुआ उनमें आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र हैं। इस चरण में 54 सीटों पर कुल 613 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे, जिसमें 11 अनुसूचित जाति के आरक्षित और दो अनुसूचित जनजाति के लिए लगभग 2.06 करोड़ मतदाता शामिल हैं। यह अंतिम दौर भाजपा और समाजवादी पार्टी दोनों के छोटे जाति-आधारित दलों के साथ गठजोड़ की भी परीक्षा है। कभी समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र में 2017 में बीजेपी ने अपने सहयोगी अपना दल (4) और एसबीएसपी (3) के साथ 29 सीटें जीतकर अपनी पैठ बनाई। बसपा को छह और समाजवादी पार्टी को 11 सीटें मिली थीं. इस चरण के प्रमुख प्रतियोगियों में यूपी के मंत्री नीलकंठ तिवारी, अनिल राजभर, रवींद्र जायसवाल, गिरीश यादव और राम शंकर सिंह पटेल शामिल हैं। योगी आदित्यनाथ कैबिनेट से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान भी मऊ के घोसी से चुनाव लड़ रहे हैं। SBSP अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (जहूराबाद), धनंजय सिंह...

अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर पर SDM का छापा, दो मेडिकल सील

चित्र
बदायूँ जनमत।  बिसौली एसडीएम ज्योति शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कस्बा मुड़िया धुरेकी में अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। इस दौरान एक मेडिकल स्टोर स्वामी टीम को देखकर भाग निकला। निरीक्षण के बाद दो मेडिकल स्टोर सील कर दिए गए। शनिवार को एसडीएम ज्योति शर्मा व सीएचसी प्रभारी डा0 रोहित कुमार ने टीम के साथ कस्बा मुड़िया धुरेकी में मेडिकल स्टोर पर छापामारी अभियान चलाया। छापे के दौरान एक मेडिकल अवैध रूप से चलता पाया गया। वहीं पास में ही चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर का स्वामी टीम को देखकर दुकान खुली छोड़कर फरार हो गया। एसडीएम ने दुकान स्वामी को बुलवाया तो वह भी अवैध रूप से मेडिकल चलाता मिला। टीम ने दोनों मेडिकल स्टोर सील कर दिए। दोषी मालिकों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम की छापेमारी से अवैध मेडिकल स्टोर चलाने वालों में हड़कंप मच गया है। मेडिकल स्टोर स्वामी से पूछताछ करती हुईं एसडीएम बिसौली : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313 

ACMO ने किया औचक निरीक्षण, शटर ड़ालकर भागे झोलाछाप

चित्र
बदायूँँ जनमत। एसीएमओ डॉक्टर मंजीत सिंह ने आज शनिवार को उसावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। वहां ब्लॉक चिकित्सा अधीक्षक डॉ राहुल सिद्धार्थ समेत समस्त स्टाफ मौजूद व अपनी ड्यूटी पर तैनात मिला।  एसीएमओ ने वहां भर्ती मरीजों से भी जानकारी ली। नवीन भवन की व्यवस्थाएं देखकर उन्होंने स्टाफ को सराहा। बता दें कि डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ की तैनाती से पहले उसावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिले में सबसे खराब स्थिति में जाना जाता था। लेकिन, जब से डॉक्टर राहुल ने ब्लॉक की कमान संभाली है तब से हालात सुधरने लगे हैं।  एसीएमओ ने कोविड टीकाकरण और प्रसव केंद्र के बारे में गंभीरता से जानकारी ली। वहीं क्षेत्र में एसीएमओ के आने खबर से झोलाछाप डॉक्टर अपनी अपनी दुकानों के शटर गिराकर फरार हो गये। उसावां के बाद एसडीएम डॉ मंजीत सिंह ने कस्बा उसहैत का भी दौरा किया।  उसावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए एसीएमओ डॉक्टर मंजीत सिंह : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

ककराला में बीच सड़क पर पत्रकार को जान से मारने की धमकी

चित्र
बदायूँ जनमत। ककराला निवासी एक पत्रकार को कुछ दबंगों ने बीच सड़क पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित पत्रकार ने ककराला चौकी इंचार्ज से लिखित शिकायत की हैं। वहीं अलापुर थानाध्यक्ष को भी मामले से अवगत कराया है।  ककराला के वार्ड संख्या 14 निवासी पत्रकार कुर्रतुल हक़ पुत्र रूहुल हसन खां ने चौकी इंचार्ज से शिकायत की है कि वह आज शनिवार शाम करीब 7 बजे अपने बच्चों को अपनी ससुराल छोड़ने गया था। वह सड़क पर खड़ा था इसी बीच वार्ड संख्या 6 निवासी युनुस पुत्र असरार कार में सवार होकर आया। उसने अपनी कार रोकी और पत्रकार कुर्रतुल हक़ को गालियां देने लगा। वहीं उसने कार से तमंचा दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी और वहां से चला गया।  पीड़ित पत्रकार ने चौकी पुलिस से मामले को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करने की मांग की है। पीड़ित पत्रकार कुर्रतुल हक़ : जनमत एक्सप्रेस।