संदेश

सितंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अब लखनऊ में दारोगा ने युवक पर चढ़ाई बाइक, टूटी पैर की हड्डी

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । लखनऊ में पुलिस की वर्दी के नशे का शिकार बने एप्पल के एक सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की मौत के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि रविवार देर शाम पीजीआई इलाके में एक दारोग ने युवक पर बाइक चढ़ा दी. जिससे उसको काफी चोट आई है. बताया जा रहा है कि युवक के पैर की हड्डी टूट गई है. इस घटना के बाद से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस मामले को रफा-दफा करने में जुटी रही. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है । बता दें कि पीजीआई थाने में तैनात दारोगा भोला सिंह ने पीजीआई के एक कर्मी रजत को बाइक से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उसका पैर की हड्डी टूट गई. इस घटना के बाद से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया. पीजीआई में तैनात संविदा कर्मी रजत कल रात अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद अपने घर जा रहे थे. इस दौरान ट्रॉमा सेंटर-2 के पास से पैदल जा रहे रजत को पीछे से आए बाइक सवार नशे में धुत दारोगा भोला सिंह ने जोरदार टक्कर मार दी । इसके बाद युवक रजत उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. रजत का आरोप है दरोगा नशे में था. वहां मौजूद लोगों ने पहले तो रजत को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर 2 में भर्ती करा...

शहर के प्रमुख मार्गों से निकली काँग्रेस की संकल्प यात्रा प्रभात फेरी

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 29 सितम्बर 2018 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवम राज्यसभा सांसद राज बब्बर के निर्देशानुसार 25 सितम्बर 2018 से 2 अक्टूबर 2018 तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष संकल्प यात्रा प्रभात फेरी के तहत उत्तर प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में संकल्प यात्रा व फेरी जोगीपुरा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से होकर शिव मंदिर गांधी ग्राउंड, छ: सड़का, होते हुए खैराती चौक, नेहरू चौक से होकर गोपी चौक, लावेला चौक से कांग्रेस कार्यालय तक रामधुन गाते हुए निकाली गई । कार्यालय पर आकर शपथ ग्रहण कराई गई । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि अब भाजपा की केंद्र एवम प्रदेश पुलिस हिंसा पर उतर आई है । आये दिन फ़र्ज़ी इनकाउंटर करने लगी है । नेता से लेकर अधिकारियो तक बेलगाम हो गए, जिसको देखकर ही हम कांग्रेसजन महात्मा गांधी की विचारधारा सत्य और अहिंसा को आमजन तक पहुचाने का काम कर रहै है । इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रफत अली खान, अल्पसंख्यक विभाग वाइस चेयरमैन बब्बू चौधरी, नईमा बेगम, सीमा बेग...

विवेक तिवारी मर्डर केस : परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया मना, योगी से मांगा जवाब

चित्र
लखनऊ जनमत । लखनऊ के सबसे पॉश इलाके गोमतीनगर में शनिवार तड़के सुबह एक निजी कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी को यूपी पुलिस में तैनात सिपाही ने गोली मार दी. गोली चलाने वाला सिपाही जहां खुद की गलती मानने से इंकार कर रहा है वहीं मृतक की पत्नी कल्पना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जवाब मांगा है.  पुलिस ने मेरे पति को मार दिया. अगर वो जैसी भी हालत में थे उन्हें गोली क्यों मारी गई. आरटीओ से नंबर के जरिए पता करते और फिर घर आते. गोली मारने की जरूरत क्यों आई?" इस मामले में मृतक विवेक तिवारी की पत्नी ने कहा कि हम अपने पति का अंतिम संस्कार तबतक नहीं करेंगे. जबतक सीएम योगी हमारे सवालों का जवाब नहीं दे देते. कल्पना ने कहा," विवेक ने फोन पर बताया था कि वो सना को छोड़ने के बाद घर पहुंचेंगे. मैंने बाद में फोन किया तो एक आदमी ने उठाया जिसने कहा कि एक्सीडेंट हो गया है, लोहिया पहुंचें आप. मैं लोहिया गई तो गोली की बात नहीं बताई गई, कहा गया कि छोटा सा एक्सीडेंट था. बाद में डॉक्टर ने कहा कि उनके सिर पर चोट लगी थी जिसके बाद ब्लीडिंग बहुत हुई और उन्हें बचाया नहीं जा सका." विवेक तिवारी ह...

समाजवादी लोहिया वाहिनी और छात्र सभा में नहीं मिली चापलूसों को जगह

चित्र
बदायूँ जनमत । जिले के कुछ नेताओं की चापलूसी करने वाले चापलूसों को पूर्णतया बाहर का रास्ता देखना ही पड़ गया । मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के बाद अब समाजवादी छात्र सभा और समाजवादी लोहिया वाहिनी में भी चापलूसों को जगह नहीं मिल सकी । आज शनिवार को समाजवादी पार्टी के तीनों प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों ने अपने अपने प्रकोष्ठों की जिला कार्यकारिणी गठित कर दी है । चर्चा है कि समाजवादी के इन प्रकोष्ठों में जिले के कुछ नेताओं ने अपने चापलूसों को पदासीन करा दिया था । उन चापलूसों का मकसद पार्टी और अपने शीर्ष नेताओं से नहीं बल्कि अपने आकाओं की जीहुजूरी करना था । चर्चा है कि इससे रूष्ट होकर समाजवादी पार्टी के तीन प्रकोष्ठों को भंग किया गया था । जिन्हें आज पुनः गठित कर दिया गया है । जिला कार्यकारिणी की जारी लिस्टोंं में उन चापलूसों का नाम न होना बहुत कुछ बखान कर रहा है । आज समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राजू सिंह यादव द्वारा जारी की गई जिला कार्यकारिणी की लिस्ट के अनुसार अरविंद कुमार सिंह उर्फ पप्पू, विपिन कुमार यादव और इस्तकार को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है । वहीं मोहम्मद हनी को महासचिव, राज...

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की जिला कार्यकारिणी गठित, चापलूस आउट

चित्र
बदायूँ जनमत । आज शनिवार को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी ने जिला कार्यकारिणी गठित कर दी है । आपको बता दें समाजवादी पार्टी के कुछ प्रकोष्ठों में जिले के कुछ नेताओं ने अपने अपने चापलूस फिट करा दिये थे । जिसके चलते वह पार्टी और पद की गरिमा को खंडित करते हुए अपने सीनियर नेताओं को न तो सम्मान दे रहे थे और न ही पार्टि को मजबूती, उनका मकसद केवल चापलूसी करके अपने आकाओं को खुश करना था । जिससे प्रभावित होकर जिले की राजनीति में काफी उथल पुथल मच चुका है । नतीजतन सपा के तीन प्रकोष्ठों (समाजवादी छात्र सभा, समाजवादी लोहिया बाहिनी और मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड) के जिलाध्यक्षों ने अपनी अपनी जिला कार्यकारिणी भंग कर दी थी । समाजवादी पार्टी के भंग चल रहे उक्त तीन प्रकोष्ठों में से आज शनिवार को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की जिला कार्यकारिणी को गठित किया गया है । ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी ने बताया कि आशीष ठाकुर और एजाज अहमद को जिलाउपाध्यक्ष, निहाल मौर्या को जिला कोषाध्यक्ष, अमित प्रजापति को जिला महासचिव और कामिल रज़ा, अमन सैफी, मसर्रत चौधरी, ठाकुर संजय सिंह, प्रेमवीर ...

चाइल्ड लाइन उसावाँ की मासिक बैठक में बच्चों की हिफाज़त का पाठ पढ़ाया गया

चित्र
बदायूँ जनमत । आज वृहस्पतिवार को चाइल्ड लाइन उसावाँ सबसेंटर द्वारा कस्बा उसहैत में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया । बैठक में बाल मजदूरी और बाल विवाह से समाज में होने वाली हानियो से अवगत कराया गया । साथ ही समाज को इन बुराइयों से दूर करने का आह्वान भी किया गया । इसी क्रम में सभी को पोक्सो एक्ट 2012  के बारे में भी बताया। आेर  कहा कि कोई भी बच्चा बेबस बेसहारा अनाथ  या खोया हुआ मिले तो उसकी मदद को आगे आए, यही देश सेवा है, इसी भावना आेर कृत्य से  आपका, समाज का aor देश का भला हो सकता है। बाल मजदूरी किसी भी समाज आेर देश के लिए ऐक अभिशाप है, ऐक कलंक है, इस कारण से किसी भी समाज आेर देश  का विकास संभव नहीं हो पाता, इससे बच्चों  के मौलिक अधिकारों का हनन होता है। आेर ये ही बच्चे हमारे देश का भविष्य है । और जब भविष्य ही अंधकार में होगा तो देश में ज्ञान का प्रकाश कहां से आयेगा । हमे बच्चो के अधिकारों की हिफाज़त करनी चाहिए । बच्चो  को थोड़े से पैसों के लिए किसी काम में ना लगाओ बल्कि उनको स्कूल भेजो, सरकार ने बच्चो को बहुत सी सुविधाएं दी है उनको जानिए उनका उपयोग कीज...

एसएमसी शिक्षा समिति के ध्रुवेश कश्यप अध्यक्ष और मुन्नी बेगम उपाध्यक्ष मनोनीत

चित्र
बदायूँ जनमत । आज ग्राम पंचायत रिसौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एसएमसी शिक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई । बैठक में अध्यक्ष ग्राम प्रधान विमला देवी, एनपीआरसी किरण सिसोदिया, ग्राम पंचायत के सदस्यों व अभिभावक की उपस्थिति मे सर्वसम्मति से ध्रुवेश कुमार कश्यप को अध्यक्ष मनोनीत किया गया । वहीं उपाध्यक्ष मुन्नी बेगम को मनोनीत किया गया । ग्राम प्रधान विमला देवी ने एसएमसी अध्यक्ष के लिए बधाई दी और स्कूल के लिए बेहतर बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया । बैठक में प्रधान पति गोपाल सिसोदिया, आकाश दीप, अजय सोलंकी, सहायक अध्यापिका कु० रीना, सरोज बाला, अरविंद माथुर, ग्राम पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिसोदिया, जितेंद्र शाक्य, मगंली राम शर्मा, कुलदीप कश्यप, फरियाद अंसारी, जफर उद्दीन, राजन सिसौदिया, सोमदत्त शर्मा, ओमवीर सिंह सहित समस्त अभिभावक उपस्थित रहे और सभी ने नवनियुक्त अध्यक्ष के लिए बधाइयां दी । जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ : 9997667313

महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती पर काँग्रेस ने निकाली संकल्प यात्रा प्रभाव फेरी

चित्र
बदायूँ जनमत । आज वृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवम राज्यसभा सांसद राज बब्बर के निर्देशानुसार 27 सितम्बर 2018 से 2 अक्टूबर 2018 तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष संकल्प यात्रा प्रभात फेरी के तहत प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में दून एवम पपगांव में प्रभात फेरी एवम इस्लामनगर ब्लॉक के ग्राम भुसाया व बिसौली नगर में संकल्प यात्रा निकाली गई । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि आज आमजन देख रहा है कि किस तरह भाजपा की केंद्र एवम राज्य सरकारे देश को जाति धर्म मे बाटने का काम कर रही है । इस जाति धर्म से ऊपर उठकर एक धर्म और है वो है सत्य और अहिंसा जो कि महात्मा गांधी द्वारा देश को आज़ाद करने के समय बताया गया रास्ता था । जिस से महात्मा गांधी जी ने समस्त देशवासियों को एक साथ ला कर देश से अंग्रेजो को भगा दिया । महात्मा गांधी जी के सत्य और अहिंसा के पाठ को आज हम रामधुन गाते हुए जनता को बताने आये है। उस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सोमेंद्र यादव, गौरव सिंह राठौर, महेश शर्मा ने भी अपने विचार रखे । इस अवसर पर युवा कांग्रेस महासचिव अमन ख...

दातागंज में चला स्वच्छता अभियान, चेयरमैन और भाजपा युवामोर्चा जिलाध्यक्ष ने लगाई झाडू

चित्र
बदायूँ जनमत । स्वच्छता ही सेवा है के अन्तर्गत दातागंज में सफाई अभियान चलाया गया । अभियान में दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा व भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष अनुज   माहेश्वरी ने झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । दातागंज नगर आगमन पर बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी का सर्व प्रथम चेयरमैन आकाश वर्मा ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया । इसके बाद संतोष कुमार सिंह मेमोरियल इंटर कालेज गंगोला और सरकारी अस्पताल में पहुंचकर झाड़ू लगाकर कूड़ा उठाया l सफाई अभियान में दातागंज के दर्ज़नो युवा शामिल हुए और साफ सफाई की । इस दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी ने कहा कि स्वच्छता  को हमें अपनी दिन चर्या में शामिल करना चाहिए । अगर हम अपना  परिसर और आसपास साफ सफाई रखेंगे तो निश्चित ही बिमारियों से भी दूर रहेंगे । उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी का  युवाओं पर खास ध्यान है । इसलिए हम युवाओं को चाहिए कि उनका अनुसरण करें और आगे बढे । युवा चेयरमैन आकाश वर्मा ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं l...

बाल अपराधी एवं बाल पीड़ितों के संबंध में उघैती में किया गया ब्रीफ

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना उघैती परिसर में महिला थाना एसओ शर्मिला शर्मा द्वारा समस्त स्टाफ को बाल संरक्षण बाल अपराधी एवं बाल पीड़ितों के संबंध में ब्रीफ किया गया । जिस के संबंध में शर्मिला शर्मा ने बताया जब किसी बच्चे द्वारा कोई कानून विरोधी या समाज विरोधी कार्य किया जाता है तो उसे किशोर अपराध या बाल अपराध (8 वर्ष से अधिक तथा 16 वर्ष से कम आयु के बालक द्वारा किया गया) कानूनी विरोधी कार्य है । जिसे कानूनी कार्रवाई के लिए बाल न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया जाता है । भारत में बाल न्याय अधिनियम 1986 संशोधित 2000 के अनुसार 16 वर्ष के लड़के एवं 18 वर्ष तक की आयु की लड़कियों के अपराध करने वाल अपराधी की श्रेणी में सम्मिलित किया गया है । केवल आयु ही बाल अपराध को निर्धारित नहीं करती वरुण इस में अपराध की गंभीरता भी महत्वपूर्ण पक्ष है । 7 से 16 वर्ष का लड़का तथा 7 से 18 वर्ष की लड़की द्वारा कोई भी ऐसा अपराध न किया गया हो आजीवन कारावास देता है जैसे हत्या देशद्रोह भातर आक्रमण अधिक तो वह बाल अपराधी मानी जायेगा और अनेक प्रकार की जानकारी दी जानकारी तथा कर्तव्यो से अवगत कराया गया इस मौके पर थाना अध्यक्ष ललित भ...

जनपद में सबसे पहले पिंक शौचालय का उद्घाटन कराने पर उसावाँ नगर पंचायत ने लूटी वाहवाही

चित्र
बदायूँ जनमत । जिले की सबसे छोटी नगर पंचायत उसावाँ ने सबसे पहले बड़ा कार्य कर इबारत लिख दी । नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेन्द्र गुप्ता उर्फ धीरू भैया के प्रयास से नगर में पिंक शौचालय की स्थापना की गई है जो अब तक के पंचवर्षीय कार्यकाल में जनपद की कोई भी नगर पंचायत या नगर पालिका नहीं करा सकी है । जिले में सबसे पहले पिंक शौचालय का कार्य पूर्ण कर और उसका उद्घाटन कराने पर उसावाँ नगर पंचायत प्रशासन की चौतरफा वाहवाही हो रही है । आज बुधवार को नगर में पिंक शौचालय का उद्घाटन कराकर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेन्द्र गुप्ता खुदको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । पिंक शौचालय को उद्घाटन आज दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया के कर कमलों द्वारा किया गया । उद्घाटन के दौरान स्वामी किशन दास, सभासद सुबोध कुमार गुप्ता, मूलचंद, हरी राम और उसावाँ थानाध्यक्ष धीरज सोलंकी आदि लोग उपस्थित रहे । वहीं नगरवासियों ने नगर पंचायत प्रशासन के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की और कहा कि इससे स्वच्छ भारत अभियान को भी गति प्राप्त होगी साथ ही जनता की परेशानी भी दूर होगी । दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह पिंक शौचालय का उद्घाटन ...

उसहैत में दलित नाबालिग युवती से गैंगरेप का आरोप

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना उसहैत क्षेत्र के एक गाँव में एक नाबालिग युवती से गैंगरेप की सूचना पर स्थानीय पुलिस के हाथ पाँव फूल गए । पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध गैंगरेप का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है । जानकारी के अनुसार थाना उसहैत क्षेत्र की चौकी कटरासआदतगंज के एक गाँव निवासी तीन युवकों पर आरोप लगा है कि युवकों ने खेत पर जा रही एक नाबालिग दलित युवती को मक्का के खेत में खींच कर ले गए । आरोप है कि तीनों युवकों ने बारी बारी से नाबालिग युवती से दुष्कर्म किया । रेप के बाद युवती को बेहोश अवस्था में छोड़ कर भाग गये । पीड़ित युवती किसी तरह अपने घर पहुँची । उसने अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया । परिजन पीड़ित युवती को लेकर थाने पहुँचे जहाँ पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद गैंगरेप का मामला दर्ज किया है ।  उधर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है । क्षेत्राधिकारी उझानी भूषण वर्मा मामले की जाँच कर रहे हैं । सूत्रों के अनुसार युवती के मेडिकल परीक्षण में रेप की पुष्टि नहीं हुई है । जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ : 9997667313

बदायूँ : जिला पंचायत बोर्ड की बैठक सम्पन्न

चित्र
बदायूँ जनमत । आज जिला पंचायत बोर्ड की बैठक पं0 गोविन्द बल्लभ पंत सभागार में आयोजित की गयी । जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चन्द्रा ने की । बैठक सांसद धर्मेन्द्र यादव, विधायक सदर महेश चन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत के सदस्यगण, प्रमुखगण, एवं पर्यवेक्षक के रूप में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंडित राम निवास शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई । मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी देवकृष्ण तिवारी एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सीपी सिंह राघव तथा जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। तत्तपश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष की अनुमति उपरान्त अपर मुख्य अधिकारी द्वारा गत बैठक की कार्यवाही को सदन के समक्ष पढ़ा गया, जिसकी सर्वसम्मति से सदन द्वारा पुष्टि की गयी। अपर मुख्य अधिकारी द्वारा प्रस्ताव सं0 02 वर्ष 2017-18 की सम्पत्ति एंव विभव कर की सूची के अनुमोदन हेतु सदन के समक्ष रखा गया जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मत्ति से अनुमोदन किया गया। प्रस्ताव सं0 03 वर्ष 2018-19 में राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत सम्भावित प्राप्त होने वाली धनराशि के सापेक्ष कार्य योजना को सदन के अनुमोदन हेतु रखा गया ज...

उसहैत : नोट बंदी के समय पेट्रोल पंप कर्मचारियों के खाते में आये 35 लाख, जाँच शुरू

चित्र
बदायूँ जनमत   । कस्बा उसहैत के ककराला रोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों के खाते में अचानक 35 - 35 लाख रूपये आ गये । यह रूपये नोट बंदी के समय आये थे । खातों अचानक आई इतनी मोटी रकम को लेकर आयकर विभाग के भी कान खड़े हो गये । जिसके चलते विभाग ने मामले की जाँच शुरू कर दी है । जानकारीके अनुसार कस्बा उसहैत के ककराला रोड़ स्थित श्याम हमारा पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों के खाते में नोट बंदी के समय 35 - 35 लाख रूपये जमा किये थे । नोट बंदी के समय खातों में अचानक आई इतनी मोटी रकम से आयकर विभाग हरकत में आया और उसने उसहैत पहुँचकर जाँच शुरू कर दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के छापामारी के दौरान तीन में से दो कर्मचारी फरार हो गए वहीं एक कर्मचारी विभागीय अधिकारियों के हत्थे चढ़ गया । आयकर की टीम ने उसे स्थानीय थाने में लाकर पूछताछ की, पूछताछ के दौरान कर्मचारी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका । मामले को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं चल रहीं हैं । वहीं आयकर टीम का कहना है कि अभी मामले की जाँच चल रही है । जनमत एक्सप्रेस, बदायूँ : 9997667313

शाहजहाँपुर के युवक का उसावाँ में मिला शव / Janamt

चित्र
बदायूँ जनमत ।  कस्बा उसावाँ के अकबरपुर तिराहे के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेजा हैं । मृतक की तलाशी लेने के दौरान उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से व्यक्ति की शिनाख्त हो सकी । सोमवार को सुबह छह बजे के करीब थाना पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे के अकबरपुर तिराहे के पास एक अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालत पड़ा है, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह सोलंकी मौके पर पहुंच गए । जब देखा कि उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी हैं तो उसकी जामातलाशी ली गई  । तलाशी लेने पर उसकी जेब में आधार कार्ड मिला जिस पर सोनपाल 45 पुत्र जगदीश निवासी ग्राम अस्तौली जनपद शाहजहाँपुर निकाला । पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेजा है ।

ग्राम मौसमपुर में एक साल से चल रहा गायत्री मंत्र का सामूहिक जाप

चित्र
बदायूँ जनमत । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के मार्गदर्शन में होने वाले 1०8 कुंडीय शक्ति संवद्र्धन गायत्री महायज्ञ के प्रचार को आया दिव्य शक्ति कलश आज कादरचौक के गाँव मौसमपुर पहुंचा । यहां भव्य दीपयज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें बहनों ने एक साथ संकल्प लिया कि वह दहेज लोभी से विवाह नहीं करेंगी । यज्ञ की सफलता को नारद जी की देखरेख में एक साल से सामूहिक गायत्री मंत्र जाप चल रहा है। टोली ने यज्ञ का सभी को भाव भरा निमंत्रण भी दिया । परमपूज्य आचार्य पं. श्रीराम शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में 28 से 31 अक्टूबर तक आवास विकास में होने वाले महायज्ञ के प्रचार प्रसार को शांतिकुंज से आए शक्ति कलश का गांवों में भ्रमण पूरे जोरों पर है। कलश कादरचौक क्षेत्र के मौसमपुर पहुंचा, तो भाइयों-बहनों ने भव्य स्वागत किया। पूरे गांव में भ्रमण के बाद विशाल दीपयज्ञ का आयोजन किया गया। टोली नायक सचिन देव, सहटोली नायक अजय उपाध्याय, राम सिंह, सोनू शाक्य, आरके सिंह यादव, सरस्वती यादव, ममता शर्मा एवं अजय यादव ने सैकड़ों ग्रामीणों को एक-एक कर कलश का पूजन कराया। बाद में हुए दीपयज्ञ में टोली नायक सचिन देव ने यज्ञ की मह...

भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया

चित्र
बदायूँ जनमत । भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दातागंज क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में जाकर लोगों को किसान यूनियन के संबंध में जागरूक किया ।  दातागंज तहसील अध्यक्ष राशिद अल्वी ने कहा कि हमारे किसान भाइयों को कोई सुविधा नहीं मिलती है । सभी सुविधाएं बड़े बड़े लोग लेकर खा जाते हैं । इसके लिए हम सब किसान भाइयों को एकत्रित होकर अपना हक लेना होगा । बैठक म्याऊ ब्लॉक के ग्राम उरैलिया में आयोजित हुई । जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष एजाज खान, दातागंज तहसील अध्यक्ष राशिद अल्वी और जिला मंत्री इदरीश तथा जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुमित ठाकुर, वंदे मातरम आदि उपस्थित रहे । पंचायत में सभी पदाधिकारियों ने किसान भाइयों को जागरूक किया और 2 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित होने जा रही किसान स्वाभिमान रैली में अधिक से अधिक पहुंचने का आह्वान किया । इस मौके पर मंडल महासचिव सत्य शेखर प्रधान आदि उपस्थित रहे ।

मस्जिदों के इमाम एवं मंदिरों के पुजारी को भी मिलना चाहिए सरकारी भत्ता : आबिद रज़ा

चित्र
बदायूँ जनमत । जिले की मस्जिदो के इमामो का जिला स्तरीय सम्मेलन पूर्व राज्य मंत्री आबिद रजा की अध्यक्षता में शहर के लालपुल स्थित आरफीन मैरिज लॉन में संपन्न हुआ । सम्मेलन में लगभग 200 इमामो ने हिस्सा लिया । सर्वप्रथम जिले से आए सभी मस्जिदों के इमामों ने आबिद रजा द्वारा चलाए जा रहे "मिशन मुस्लिम राजनैतिक अभियान" का समर्थन किया और कहा यह मुसलमानों के राजनैतिक मुस्तकबिल एवं तरक्की के लिए बहुत अच्छा कदम है । सम्मेलन में आबिद रजा ने कहा कि दुनिया में दो तरह की शिक्षा देकर इंसानों की जिंदगी जीने का तरीका बताया जाता है । एक धर्म की शिक्षा जो आप लोग देते हैं दूसरी हम सियासी लोग जो जनप्रतिनिधियों के रूप में विधायक व सांसद बनकर गांव, शहर, प्रदेश में किसान, बेरोजगारों गरीब लोगों की जिंदगी में कैसे सुधार हो, उनका मुस्तकबिल कैसे अच्छा हो की जिम्मेदारी होती है इसलिए हम दोनों मिलकर इंसानों की जिंदगी के मुस्तकबिल में अहम भूमिका निभाते हैं । आप लोग धर्म की शिक्षा देते हैं । अध्यापक दुनियावी शिक्षा देता है । पर आप लोगों के साथ नाइंसाफी हो रही है जैसे सरकारे विधवा पेंशन देती है, वृद्धावस्था पेंश...

बदायूँ : पुलिस के मुखबिर दलित युवक को दिनदहाड़े गोलियों से भूना

चित्र
बदायूँ जनमत । दलित पुलिस मुखबिर की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या दिनदहाड़े हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी हत्यारे मौके से फरार सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम को भेजा मृतक के भाई की तहरीर पर गांव के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । थाना बिनावर क्षेत्र के ग्राम रहमा निवासी वीरपाल दलित (30) पुत्र नत्थू सोमवार को रोज की तरह गांव के नजदीक जंगल में पशु चराने गया था । वहीं हत्यारों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी और हत्यारे मौके से हाथों में तमंचा लहराते हुए फरार हो गए । सूचना मिलने पर एसपी सिटी, इंस्पेक्टर अजय यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पीएम को भेज दिया । दिनदहाड़े घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई । मृतक के भाई ने थाने में तहरीर दी है जिसमें कहा गया है कि उसका भाई पुलिस की मुखबरी करता था, जिसके चलते रंजिशन उसकी हत्या कर दी गई उसने बताया कि बीते तीन-चार दिन पहले गांव में गोकशी का धंधा लगातार चल रहा है और उसकी सूचना मृतक ने समय-समय पर पुलिस को दी जिससे गोकशी करने वाले उससे रंजिश मानने लगे । बीते तीन...

शिक्षक बच्चों की रूचि के अनुसार पढ़ाएं : आकाश वर्मा (चेयरमैन दातागंज)

चित्र
बदायूँ जनमत । पूर्व माध्यमिक विद्यालय दातागंज में मीना का जन्म दिन हर्षोउल्लास से मनाया गया । मीना कक्ष को बच्चों और टीचर्स शहाना बेबी,और शाहीन परवीन ने सजाया । मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित चैयरमैन दातागंज आकाश वर्मा ने बच्चों द्वारा किए गए क्राफ्ट वर्क और मॉडल निर्माण को देखा । कक्षा 6 के छात्र रोहित द्वारा बनाई गईं कार और स्कूटी एवं मीना की पॉवर एंजेल गुंजन को सम्मानित किया। पावर एंजेल द्वारा केक भी काटा गया । जिसे चैयरमैन आकाश वर्मा ने स्वयं बच्चों को खिलाया और फल वितरित किये । बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधान  प्रधानाअध्यापक फ़रहत हुसैन द्वारा बच्चों को मीना मंच के उद्देश्य बताए और मीना की तरह निर्भीक,ईमानदार, समझदार, संस्कारी बनने का आहवान किया । चैयरमैन  आकाश वर्मा द्वारा बच्चों को अपने माता पिता और गुरुजनों का आदर करने का संदेश दिया और शिक्षकों से बच्चों की रुचि के अनुसार शिक्षण कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी बच्चों से मीना के जन्म को अपने जन्म दिन के रूप में मनाने को कहा और इस दिवस पर प्रत्येक बच्चे से कम से कम एक पौधा लगाने का वचन लिया और अगले जन्म दिन तक उसकी...

बीमार ना रहेगा अब लाचार, बीमारी का होगा मुफ़्त उपचार /Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत । आज रविवार को दुनियां की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना "आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन अयोग्य योजना" का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रभात तारा मैदान रांची, झारखण्ड से किया । प्रधानमंत्री के पूरे कार्येक्रम को देखने व ज़िला स्तर पर भी योजना का शुभारंभ करने के लिए ज़िला अधिकारी कार्यालय के सभागार में एक कार्येक्रम आयोजित किया गया । सभागार में लगाई गई वॉल (स्क्रीन) पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्येक्रम को पार्टी नेताओं, अधिकारियों व योजना लाभार्थियों और उन के सैकड़ों परिवार के लोगों ने देखा । उपरोक्त कार्येक्रम की समाप्ति पर मुख्यातिथि दर्जा राज्यमंत्री बीएल वर्मा एवं मुख्यातिथि आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन दीपमाला गोयल सहित जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन अयोग्य योजना के लाभार्तियों को स्वास्थ्य कार्ड देकर शुभारम्भ किया गया । जिसमें सैकड़ों लाभार्थियों को योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड दिए गए । अल्पसंख्यक समाज क...

कादरचौक : गृहक्लेश के चलते फाँसी पर झूला युवक

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना कादरचौक क्षेत्र में एक युवक ने गृहक्लेश के चलते फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली । युवक की मौत पर घर में कोहराम मच उठा । थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । जानकारी के अनुसार थाना कादरचौक के गाँव बेहटा डम्मबर नगर निवासी चाँद मियाँ पुत्र जाफर खाँ से किसी बात को लेकर घरवालों से झगड़ा हो गया था । झगड़े के बाद वह नाराज होकर घर से लापता हो गया । शाम को अचानक घर से गायब हुआ चाँद मियाँ का शव सुबह गाँव के पास बाले बाग में लटका मिला । शव के लटके होने की सूचना पर घरवालों सहित सैकड़ों ग्रामीण घटना स्थल पर पहुँच गये । वहीं सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई । कादरचौक थानाध्यक्ष हरिभान सिंह राठौड़ ने बताया कि शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । उन्होंने बताया कि घरवालों से झगड़ कर चाँद मियाँ ने आत्महत्या की है ।

हर परिवार दिनचर्या में शामिल करे यज्ञ कार्य : सचिन / Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत । दिव्य शक्ति कलश की टोली नायक परिब्राजक सचिन देव ने कहा कि यज्ञ सबसे श्रेष्ठ कार्य है । शास्त्रों में यहां तक कहा गया है कि जो बिना यज्ञ के खाता है, वह पाप खाता है। यज्ञ कार्य को हर परिवार दिनचर्या में शामिल करे । घर का दिव्य वातावरण बनाने को यज्ञ कार्य सबसे श्रेष्ठ उपाय है। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के मार्गदर्शन में 28 से 31 अक्टूबर तक आवास विनकास में होने वाले 1०8 कुंडीय शक्ति संवद्र्धन गायत्री महायज्ञ के प्रचार प्रसार को शक्ति कलश बमनौसी पहुंचा। यहां विशाल दीपयज्ञ हुआ । जिसमें गांव की कई सैकड़ा माताएं-बहनें और भाइयों ने हिस्सा लिया। टोली नायक सचिन देव ने वेदमंत्रोच्चार के साथ यज्ञ कार्य संपन्न कराया । कहा कि घर में नित्य यज्ञ का सबसे अच्छा उपाय माताओं नहाने के बाद रसोई में भोजन बनाएं और वहीं रोटी, गुड़, देशी घी के साथ अग्नि में पांच आहुति लगा दें। समझो पूरा भोजन श्रेष्ठ हो गया। इसे जो खाएगा, विचार श्रेष्ठ होंगे । सह टोलीनायक अजय उपाध्याय ने प्रज्ञा गीतों से माहौल भक्तिमय कर दिया।  शक्ति कलश की व्यवस्था देख रहे फौजी आरके सिंह यादव एवं नारद जी की देख...

बिसौली विकास खण्ड कार्यालय पर भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ राष्ट्र राग

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में खंड विकास अधिकारी बिसौली के कार्यालय पर सूचना का अधिकार, नियम 24, जनहित गारंटी कानून एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने की मांग को लेकर राष्ट्र राग "रघुपति राघव राजाराम" का कीर्तन हुआ । तत्पश्चात खंड विकास अधिकारी की अनुपस्थिति में प्रधान लिपिक को ज्ञापन सौंपा गया । बिसौली तहसील के सूचना कार्यकर्त्ताओं की तहसील स्तरीय बैठक व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नगर पालिका सभागार बिसौली में आयोजित किया गया । जहाँ भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि जनपद में सूचना कार्यकर्त्ताओं की नियुक्ति के उपरांत प्रशिक्षण हेतु तहसील बार/ विकास खंडवार बैठकों व प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । बिसौली तहसील के प्रत्येक गांव में सूचना कार्यकर्ता नियुक्त कर दिए जायेंगे । सूचना कार्यकर्ता तहसील बिसौली में जनकल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को रोकने का कार्य सूचना के अधिकार का प्रयोग करके करेंगे । साथ ही प्रत्येक सूचना कार्यकर्ता जनसुनवाई पोर्टल एवं पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल का प्रयोग भी भ...

बाढ़ पीड़ितों में सलीम शेरवानी की मदद पहुँची, प्रतिनिधि ने बाँटी राहत सामिग्री

चित्र
बदायूँ जनमत । गंगा की कटान का शिकार हुआ उसहैत क्षेत्र का गाँव अहमद नगर बछौरा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व वरिष्ठ काँग्रेसी नेता सलीम इकबाल शेरवानी ने भी मदद पहुँचाई है । आज उनके क्षेत्रीय प्रतिनिधि ने करीब 60 पीड़ित परिवारों को राहत सामिग्री बाँटी । आज शनिवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी के शेखूपुर विधानसभा प्रतिनिधि खालिद शेरवानी के साथ दर्जनों काँग्रेसियों ने पीड़ित ग्रामीणों को राहत सामिग्री बाँटी । जानकारी के अनुसार अहमद नगर बछौरा गाँव के दिलशाद खाँन, शमसाद, औसान खाँ, धीरा, भानू सिंह सहित लगभग 60 पीड़ित परिवारों को राहत सामिग्री बाँटी गई । जिसमें रोजमर्रा के प्रयोग की आवश्यक चीजें थीं । इस मौके पर सरताज, आजाद ठेकेदार, नवाजिश खाँन, शोएब, डम्पी, तौहीद, मुहम्मद सलीम, सुबीन खाँन आदि मौजूद रहे । पीड़ित ग्रामीणों को राहत सामिग्री बाँटते हुए काँग्रेसी : जनमत एक्सप्रेस ।

असामाजिक तत्वों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोती / Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत । सरकार द्वारा सख्त चेतावनी दिए जाने के बाद भी जनपद में मूर्तियां तोड़ने और उन पर कालिख पोतने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । आज शनिवार को उघैती थाना क्षेत्र गांव घंसौली के प्राथमिक स्कूल में दलितों के आराध्य बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगी हुई है । जहाँ असामाजिक तत्वों के द्वारा मूर्ति पर कालिख पोतने का मामला सामने आया है तत्वों ने रात के समय में बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के साथ छेड़खानी कर दी जिसमें प्रतिमा पर कालिख पुती हुई लोगों ने सुबह में देखी तो जनता आक्रोशित हो गई और दलित वर्ग के लोगों का जमावड़ा मूर्ति के पास इकट्ठा होने लगा । किसी प्रकार घटना की सूचना बिल्सी सीओ इरफान नासिर खान व थाना प्रभारी ललित भाटी को मिली तो मय फोर्स के घटना पर जा पहुंचे और लोगों का आक्रोश देख कर लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया । साथ ही अंबेडकर की मूर्ति पर लगी कालिख को साफ कराया और लोगों को आश्वासन दिया कि जल्दी से जल्दी कालिख पोतने वाले जेल भेजे जाएंगे । गांव के लोगों ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने रात के समय में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ कर दी । थाना...

कप्तान साहब ! उझानी में फिर पकड़ा गया सट्टा / Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत । उझानी कोतवाली पुलिस ने एक घर में हो रहे सट्टे का भंडाफोड़ कर सट्टा खाई बाड़ को पकड़कर जेल भेज दिया जबकि खाईबाड़ का साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया । हालांकि कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही से सटोरियों में हड़कम्प मंचा हुआ है । लेकिन आमजन की जुबां पर यह सवाल भी है कि आखिर पूर्णतया बंद क्यों नहीं हो रहा सट्टा । उझानी में आये दिन सटोरिये पकड़े जा रहे हैं बीती रात भी नगर के एक मुहल्ले में एक घर पर पुलिस ने सट्टा लगवा रहे युवक को धर दबोचा लेकिन उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया । मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने बीती रात नगर के मुहल्ला नझियाई में चरन सिंह पुत्र पूरन कश्यप के घर पर छापा मारा । पुलिस के पहुँचते ही चरन सिह का साथी साहूकारा निवासी अजीत सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा । वहीं कोतवाल विनोद कुमार चाहर व हमराह टीम एसआई शिवेन्द्र सिंह भदौरिया, कांस्टेबिल धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबिल सुभाष चन्द्र, महेश कुमार व कांस्टेबिल छवि सिंह आदि ने सटटे की खाईबाड़ी का भन्डा फोड़ करते हुए सटटा खाईबाड़ चरन सिंह को धर दबोचा । ...

सर हथेली पे रखके जो रूखसत हुए उन 72 सवारों पर लाखों सलाम, जिलेभर में शांतिपूर्ण निकला मुहर्रम का जुलूस

चित्र
बदायूँ जनमत । यादे हुसैन की गूंज आज जिले भर में सुनाई दी । गश्त की रात (शहादत की रात) जगह जगह मजलिसों  का दौर चला लोगों ने ताजियों पर जाकर नियाज़ फातिहा की और घरों पर भी हज़रत इमाम हुसैन व हज़रत इमाम हसन रज़ि. की नियाज़ फातिहा कर शहादत का ज़िक्र किया गया । वहीं सबील (लंगर) भी हुआ । आज कर्बला पहुंचकर मेहंदी व ताजिये दफना दिए गए । शहर के सभी मोहल्लों में ताजियों पर खासी रौनक देखने को मिली । मोहल्ला सोथा, नई सराय, कबुलपुरा, जामा मस्जिद, जालंधरी सराय, नहर खान सराय, शाहवाजपुर आदि मोहल्लों में खासी रौनक देखी गयी उधर समीपस्थ कस्वा शेखुपुर, रमजानपुर, ककराला, उसहैत समेत मानकपुर में भी मोहर्रम का त्योहार परम्परागत ढंग से मनाया गया । उधर उझानी में भी मोहर्रम के पर्व पर गली मोहल्लों को दुल्हन की तरह सजाया गया और ताजियों पर नियाज़ फातिहा हुई ! मोहल्ला बहादुर गंज स्थित मानकपुर रोड व गंज शहीदा में विशेष सजावट देखने को मिली । जगह जगह यादे हुसैन में सबीलों का दौर चला वहीं अब्दुल वारिस अंसारी के मकान पर सूफी मोहम्मद सलीम का गतका आकर्षण का केंद्र रहा । मुन्ने मियां के आवास पर हुई मजलिस में जहां यादे हु...

मुहर्रम के अशूरे पर निकला जुलूसे हुसैन, घर घर सजीं महफिले मजलिस

चित्र
उसहैत जनमत । नगर में हर साल की तरह इस साल भी मुहर्रम की सातवीं, नौवीं और दसवीं (अशूरे) के दिन जुलूसे हुसैनी निकाला गया । घर घर जिक्रे शहीदाने करबला किया गया साथ ही लोगों ने लंगर तक्सीम किया और फात्हाँख्वानी कराई । नगर में एक दर्जन से अधिक मेंहदी और ताजियों का जुलूस निकाला गया । सभी मुहल्लों का जुलूस घांस मण्डी के निकट स्थित बड़े इमामबाड़े पर एकत्रित हुआ । यहाँ से जुलूस का आगाज हुआ नाराए तक्बीर और या हुसैन की सदाओं के साथ जुलूस छोटे इमामबाड़े पर पहुँचा । क्षेत्र भर से आये हजारों की तादाद में जायरीनों ने यहाँ फात्हाँख्वानी कराई । इसके बाद जुलूसे हुसैन बस स्टैंड होता हुआ मोहल्ला पश्चिम पहुँचा । जहाँ सलातो सलाम के बाद अलविदा हुई और जुलूस का समापन हुआ । जुलूस में हुसैनी अखाड़ा आकर्षण का केन्द्र बना रहा । जिसमें लोगों ने अपने जौहर दिखाये और बनेटियाँ भी घुमाई गई । सुरक्षा की दृष्टि से हुसैनी कमेटी और पुलिस बल तैनात रहा । जुलूस में भूतपूर्व चेयरमैन सैय्यद हसन अली, पूर्व चेयरमैन नबाव हसन, मुअज्जम खाँ, सैय्यद शाहिद अली, परवेज अली, शाहनवाज खाँन, पूर्व सभासद नत्थू, इसराईल, फरमान खाँन, निराले खाँन, ...

एसएसपी के हस्तक्षेप से जिला बस ऑपरेटर्स यूनियन की हड़ताल स्थगित

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 20 सितम्बर 2018 को पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार जिला बस ऑपरेटर्स यूनियन द्वारा 20 सितम्बर 2018 को हड़ताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद स्थगित कर दी गयी । इस पर ओमकार सिंह ने कहा कि प्राइवेट बस वैध स्टेट परमिट पर संचालित होती हैं तथा प्राइवेट स्टैंड पर पार्किंग फीस 30 प्रति गाड़ी प्रति चक्कर नगर पालिका को देती है । साथ ही सरकार को 7500 प्रति माह टैक्स देकर संचालित होती है । परंतु डग्गामार वाहनों का नियतस्थान से न चलकर प्राइवेट बस स्टैंड से चलने के कारण आर्थिक नुकसान होता है जिसके सम्बन्ध में दिनाँक 16 सितम्बर 2018 को यूनियन द्वारा हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया कि अगर प्राइवेट बस स्टैंड से एवम अपने नियत स्थान से डग्गामार वाहन नही चलते तो जिला बस ऑपरेटर्स यूनियन द्वारा हड़ताल करने का तय किया गया परंतु आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है टैम्पो मैजिक अपने नियत स्थान से चलेगे जिसके उपरांत टी एस आई सुनील कुमार ने प्राइवेट बस स्टैंड पर चैकिंग अभियान चलाया और टैम्पो मैजिक बदायूँ से उसावां, ककराला उसहैत से चलने वाले टेम्पो, मैजिक मंडी समिति से संचाल...

उसहैत : जुलूस ए हुसैनी के मद्देनजर सीओ ने देखी व्यवस्था, फ्लैग मार्च किया

चित्र
बदायूँ जनमत । मुहर्रम के मौके पर कस्बा उसहैत में भारी काफिले के साथ निकलने बाले जुलूस ए हुसैनी के मद्देनजर आज वृहस्पतिवार को सीओ उझानी भूषण वर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था का जायेजा लिया । हर साल मुहर्रम के मौके पर कस्बा उसहैत में शहीदाने करबला की याद में दर्जनों ताजिये और मेंहदी बनाई जातीं हैं, साथ ही हजारों की तादाद में क्षेत्रीय लोग जुलूस ए हुसैनी में शामिल होते हैं । ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजामात करना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है । इसीलिए आज सीओ उझानी भूषण वर्मा ने स्वयं उसहैत जाकर सुरक्षा व्यवस्था के जायजा लिया । सीओ ने थाने के फोर्स के साथ जुलूस के तय मार्गों पर फ्लैग मार्च भी किया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाने रखने में सहयोग माँगा । उसहैत में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सीओ भूषण वर्मा : जनमत एक्सप्रेस ।

उसहैत पुलिस ने तीन माह से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे वारंटी / वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 20.09.18 को थाना उसहैत पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 191/18 धारा 307 भादवि के वांछित अभियुक्त रामजीत पुत्र लौकीराम निवासी दारानगर बछेली थाना उसहैत जो कि पिछले 03 माह से फरार चल रहा था । उसहैत पुलिस ने आज वृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया ।

तीन तलाक दिया तो तीन साल जेल, बिल पास न हुआ तो मोदी सरकार लायी अध्यादेश

चित्र
नई दिल्ली जनमत । केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने तीन तलाक को गैर कानूनी बनाने के लिए इसके खिलाफ अध्यादेश लाया है । आज बुधवार को मोदी कैबिनेट ने इस अध्यादेश को हरी झंडी दे दी है। अब इसे मंजूरी के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेजा जाएगा। अध्यादेश में एक बार में ही तीन तलाक देने वालों को तीन साल तक जेल का प्रावधान किया गया है। बता दें कि मोदी सरकार ने संसद में तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम वीमन (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स इन मैरिज) बिल पास नहीं करा पाने की स्थिति में यह अध्यादेश लाया है। अध्यादेश में भी वही प्रावधान किए गए हैं जो उस बिल में है। इस बिल को पिछले साल दिसंबर में लोकसभा ने पास कर दिया है लेकिन राज्यसभा में बिल अटका पड़ा है। राज्य सभा में सरकार के पास जरूरी संख्या नहीं है, इसलिए पिछले मानसून सत्र में भी सरकार बिल पास नहीं करा सकी । हालांकि, अध्यादेश लाने के बावजूद सरकार को यह बिल संसद से छह महीने के अंदर पास कराना अनिवार्य होगा। सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है कि अध्यादेश लाने की शक्ति कानून बनाने की शक्ति के बराबर नहीं है। कोर्ट ने कहा था कि किसी बिल के पास नहीं होने पर उसके ल...

चापलूसों की डूबी नैय्या, समाजवादी पार्टी के तीन प्रकोष्ठों की कार्यकारिणी भंग

चित्र
बदायूँ जनमत । चापलूस और अनुशासनहीनता करने बालों की नैय्या डूबना तय है क्योंकि आज समाजवादी पार्टी के तीन प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों ने एक अहम फैसला लिया है । माना जा रहा है इस फैसले टटपुँजिया नेता और खुदको पार्टी का युवा नेता कहकर अनुशासनहीनता करने बालों को बाहर का रास्ता भी देखना पड़ सकता है । आज बुधवार को  समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राजू यादव, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी और समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष चौधरी नरोत्तम सिंह यादव ने संयुक्त रूप से एक प्रेस नोट जारी कर अपने अपने प्रकोष्ठों की सभी जिला कार्यकारिणी, विधानसभा कार्यकारिणी, नगर कार्यकारिणी तथा ब्लॉक कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग करने की घोषणा की है । प्रेस नोट में कहा गया है कि 4 सितंबर से 12 सितंबर तक छात्र नौजवान सप्ताह को सफल बनाने के लिए जिन पदाधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई है वह बधाई के पात्र हैं और जिन पदाधिकारियों ने सहयोग नहीं किया है निष्क्रिय रहें हैं साथ ही जिन पदाधिकारियों ने अनुशासनहीनता की है उन पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी । साथ ही यह भी कहा गया है कि नई कार्यकारि...

5 बाइकों सहित 2 बदमाश गिरफ्तार, एसएसपी ने किया खुलासा

चित्र
बदायूँ जनमत । उघैती थाने में आज 12:00 बजे एसएसपी अशोक कुमार के द्वारा प्रेसवार्ता कर पाँच बाइकों सहित गिरफ्तार हुए दो बदमाशों का खुलासा किया । जिसमें एसएसपी अशोक कुमार ने बताया धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस टीम ने रात में गस्त के दौरान  दो बदमाशों  को दबोच लिया । इसके साथ ही एसएसपी ने कहा कि हम लोगों ने जो चीज पैदा नहीं की है उस चीज का बचाव करना चाहिए जैसे कि एक गिलास में पानी भरकर पिया जाए लेकिन गिलास का पानी फेंका नहीं जाए और पानी का ज्यादातर पानी का बचाव करना चाहिए । समरसेबल का पानी ज्यादा बहाना नहीं चाहिए पानी को बचाने के तरीके से इस्तेमाल में लेना चाहिए बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को शाबाशी दी और चले गए । क्षेत्र में बाइक चोरी का काम धड़ल्ले से चल रहा था जिसमें बाइकों को बेचा जा रहा था जिसमें पुलिस ने गस्त के दौरान दो लोगों को  बाइकों के साथ  दबोच लिया  उघैती पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की 5 बाइक बरामद की है। अन्य दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पाच  बाइक की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने बधाई दी है। धरपकड़ हे...

नवागत थानाध्यक्ष का गुडवर्क, भ्रष्ट कांस्टेबल के संरक्षण में चल रहे गौमांस के गोरखधंधे का भंडाफोड़

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना उसहैत पुलिस को मुखबिर की सूचना पर एक और सफलता मिली है । पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कस्बे के एक घर में गौवध किया जा रहा है । गौवध की सूचना पर मौके पर पहुँची उसहैत पुलिस ने एक घर से गौमांस, अवशेष सहित एक को गिरफ्तार किया है । वहीं तीन आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए । थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि उसहैत के वार्ड संख्या 11 स्थित एक घर में गौवध कर उसका मांस बिक्री के लिए ले जाया जा रहा है । सूचना पर तत्काल एसआई बिक्रम सिंह मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुँच गए । थानाध्यक्ष ने बताया कि गौवध फईम कुरैशी पुत्र लईक के घर किया जा रहा था । पुलिस द्वारा छापामारी के दौरान एक अभियुक्त फैय्याज कुरैशी पुत्र रईस को गिरफ्तार किया गया है । जबकि तीन आरोपी फईम कुरैशी पुत्र लईक, असलम पुत्र रईस और सोहेब पुत्र भूरे फरार हो गए । मौके से 95 किलो गौमांस, दो कुल्हाड़ी, छुरी, लकड़ी का गट्टा, कंप्यूटरीकृत तराजू, एक खाल, सिर व सींग आदि अवशेष बरामद हुए हैं । पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया । नगर में लंबे अरसे से चल रहा था गौमांस का गोरखधंधा उस...

मुकम्मल कुरान होने पर बच्चों को इनामात से नवाजा / Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के मोहल्ला सोथा स्थित मदरसा तालीम-उल-क़ुरान, खाँन वाली मस्जिद में क़ुरान पड़ कर फ़ारिग हुए बच्चों को इनामात से नवाजा गया । मुकम्मल कुरान करने बाले बच्चों में अली नवाज़, सादिक़ हुसैन, मोहम्मद सादिक़ आदि बच्चों का फूलों के हार से इस्तक़बाल किया गया । साथ ही इनामात तक़सीम किए गए । वहीं मदरसे में पड़ने वाले बच्चों में शरीक, फ़ज़ल, फैज़, आसिम, साहिल, आलिया, नबिया, सय्यद मुज़म्मिल, मोहम्मद अनीस आदि को भी इनामात से नवाज़ा गया और बच्चों की हौसले अफ़ज़ाई की गई । इस मुबारक मौके पर हाफ़िज़ यासीन क़ादरी ने तबर्रुक़ात पर फात्हाँख्वानी कर देश व दुनिया की भलाई की दुआ की । इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष आतिफ निज़ामी, अथर जमाल, काशिफ कुरैशी, हन्नान क़ादरी, डॉ. नजमी, फैज़ुल साकिब, नसर जमाल, सोहिल, साकिब, रियासत, हैदर, काशियांन, साजिद हुसैन अदि लोग मौजूद रहे ।

काँग्रेस नेता योगेंद्र तोमर की खबर पर पोर्टल पत्रकार के खिलाफ वारंट जारी, गिरफ्तारी की माँग

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 18 सितम्बर 2018 को शहर के जोगीपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर शहर युवा कांग्रेस की एक बैठक आयोजित हुई । जो कि पूर्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य योगेंद्र सिंह तोमर की फर्जी एवम विवादित खबर लगाने वाले फ़र्ज़ी ब्लैकमेलर पत्रकार बुधपाल गौतम के विरुद्ध न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के सम्बंध में आयोजित हुई । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह मौजूद रहे । उसके उपरांत प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जा कर फर्ज़ी पत्रकार की गिरफ्तारी की मांग की । इस मौके पर प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि बुद्धपाल गौतम जो कि ब्लैकमेल पत्रकार के नाम से कुख्यात है उपरोक्त बी पी गौतम का गिरफ्तारी वारंट न्ययालय सीजेएम संभल से 0696/9 मुकद्दमे में धारा 384, 504 आईपीसी में जारी हुआ है और हम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्यायहित में मांग करते है कि थाना सिविल लाइंस को वारंट के आधार पर कुख्यात ब्लैकमेलर फ़र्ज़ी पत्रकार बीपी गौतम को गिरफ्तार करने का निर्देश दें । इस पर व...

उझानी के राजा ने KTM बाइक शो में जनपद का नाम किया रौशन / Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत । जिले के निकटवर्ती कस्बा उझानी निवासी एक युवक ने जनपद का रौशन किया है । उझानी निवासी राजा को शुरू से बाइक रेश का शौक था, उनका यह शौक परवान चढ़ा तो उन्होंने सभी का मन जीत लिया और देशभर में अपने जनपद का नाम रौशन कर ड़ाला । जानकारी के अनुसार कस्बा उझानी निवासी राजा ने KTM बाइक शो के दौरान मथुरा में अपने जनपद बदायूं का नाम रोशन किया है । टीम L.S.T  के बाइक राइडर्स राजा, शादाब, शेख औरर दानिश आदि ने अपने टेलेंट से जनता का मन मोह लिया और उनको ताली बजाने पर मजबूर कर दिया । राजा ने पहले भी ऑरेंज डे प्रतियोगिता लखनऊ में KTM रेस प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त कर जनपद बदायूं का गौरव बढ़ाया था । रिपोर्ट : इंतज़ार हुसैन, बदायूँ ।

भाजपा विधायक प्रतिनिधि और पत्रकार विवाद में एकजुट हुए पत्रकार, एसओ को सौंपा ज्ञापन

चित्र
वजीरगंज जनमत । कल सोमवार को नगर में भ्रष्ट और अपराधी तत्वों द्वारा पत्रकारो पर किया गया हमले के खिलाफ आज मंगलवार को क्षेत्रीय सभी पत्रकार एकजुट हुए । सभी पत्रकारों ने बैठक कर घटना पर रोष व्यक्त किया । इसके बाद थानाध्यक्ष शाहिद अली को ज्ञापन सौंपा । नगर के ग्रीन हाउन में हुई बैठक में पत्रकारों ने कहा आये दिन भ्रष्ट और अपराधियों द्वारा पत्रकारों पर हमले किये जा रहे है जो बहुत ही निंदनीय है, कल सोमवार को पत्रकार प्रदीप पाल, सौरभ पाल, विनोद शर्मा एक प्राइवेट अस्पताल में कवरेज के लिये गये थे । सूचना थी कि आवला रोड स्थित खान अस्पताल में गैरकानूनी तरीके से गर्भपात कराया जाता है । जब पत्रकारो ने मामला संदिग्ध देखा तो अस्पताल की कवरेज शुरू कर दी । तभी अस्पताल स्वामी डा खान पत्रकारो को धमकाने लगा और भाजपा के बदायूँ सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के वज़ीरगंज प्रतिनिधि राहुल वार्ष्णेय को भी बुला लिया तभी पत्रकारों के साथ झगडने लगा । डा खान और विधायक प्रतिनिधि ने पत्रकारो के साथ मारपीट शुरू कर दी । मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाओ कर दिया । मामला थाने पहुँचा जहाँ पत्रकारों को एससी एसटी मुकदमें मे...

बदायूँ : दुपट्टे में लिपेट कर अस्पताल के दरवाजे पर नवजात शिशु को फेंक गई कलयुगी माँ

चित्र
सैदपुर जनमत । यहां सरकारी अस्पताल के पास एक चाय के खोखे पर दुपट्टे में लिपटी नवजात बच्ची को जिसने भी पड़ा देखा, उसके होश उड़ गए। हर कोई उस महिला को कोस रहा था, जिसने उसे जन्म देकर मरने के लिए फेंक दिया । वहीं, जब नवजात बच्ची ऊआं-ऊआं कर रो रही थी, तब ऐसा लग रहा, जैसे वह उस मां से यह कह रही हो, हे मां, तूने मुझे क्यों त्यागा, तू भी तो बेटी है। माँ मेरा क्या कसूर नौ माह तक तूने अपनी कोख में अपने खून के एक एक कतरा पिलाकर मुझे दुनिया में आँखें खोलने के लायक बनाया । में तेरी कोख में हर पल बाहर की दुनिया देखने को छातपटती रही थी । मगर जब दुनिया में आने का वक्त आया तो तूने कतई ख्याल नही किया जन्म लेते ही तूने मुझे अँधेरी रात में खुले आसमान के नीचे फैंक दिया । तुझे मेरा जरा भी खयाल नही आया । काश तू ऐसा करने से बेहतर किसी के अंचल में ही दे देती । खैर माँ मुझे अब पुलिस व डाक्टरों का सहारा मिल गया । जिसने मुझे बिना सोचे समझे ही खून से सना दुपट्टे से निकाल कर अस्पताल पहुचाया । जहाँ डाक्टरों व नर्स की कड़ी मेहनत से मुझे मौत के मुह से बचाया गया । अब मैं खुश हूँ अब मुझे तेरी जरुरत नही । मै खुश हु अब मुझे...

उसहैत पुलिस की छवि धूमिल कर रहा एक दबंग कास्टेबल

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना उसहैत में कस्बे पर तैनात एक कास्टेबल की दबंगई और हटधर्मिता इतनी बड़ गई है कि लोग परेशान होकर उच्चाधिकारियों की शरण में जाने को मजबूर हो रहे हैं । आए दिन नगरवासियों के साथ अभद्रता और बदसलूकी इतनी बड़ती जा रही है कि लोगों की नज़र में पुलिस की छवि धूमिल होती चली जा रही है । दबंग कास्टेबल की हरकतों से तेजतर्रार और ईमानदार नवागत थानाध्यक्ष राजीव कुमार पर भी प्रश्नचिन्ह लगने शुरू हो गए हैं । नगर में चर्चा है कि रविवार की रात्रि करीब 11 बजे थाना पुलिस वारंटियों की धरपकड़ को निकली थी । जिसके चलते नगर के मोहल्ला पश्चिम में स्थित एक मकान में भी छापामारी की गई । लोगों का कहना है कि जिस मकान में छापामारी की गई उसमें केवल एक महिला मौजूद थी । महिला के पति किसी काम से बाहर गया था । आरोप है कि दबंग कास्टेबल नीरज कुमार ने महिला से दरवाजा खोलने को कहा इस पर महिला ने कहा कि वह घर पर अकेली है अतः दरवाजा नहीं खोल सकती । महिला का आरोप है कि तभी दबंग कास्टेबल नीरज कुमार ने दरवाजा तोड़ने की धमकी देते हुए महिला को धमकाया । इतने में महिला ने दरवाजा खोल दिया । दरवाजा खुलने पर सभी पुलिसकर्मी घर ...

दातागंज में आयोजित हुई अटल काव्यांजलि, विधायक व चेयरमैन ने अथितियों को किया सम्मानित

चित्र
बदायूँ जनमत । दातागंज में 16 सितंबर की शाम को अटल काव्यांजलि का आयोजन किया गया l कवि सम्मलेन में देश भर के कवियों ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में विशेष कर वीर रस की बरसात की  । कवि सम्मेलन में क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा का विशेष सहयोग रहा और दोनों जनप्रतिनिधियों ने सुबह तक काव्यपाठ का आनंद लिया l सम्मलेन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, उपज़िलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह मौजूद रहे ।  कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष विधायक राजीव कुमार सिंह, चेयरमैन आकाश वर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की । सम्मेलन की शुरुआत चेतना शर्मा द्वारा सरस्वती वंदना से हुई उन्होंने सुनाया - हमको हमारा खिलखिलाता हिंदुस्तान दे मां, हे शारदे मां हे शारदे मां, वही श्याम त्रिवेदी ने वीर रस से लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया  । कवि मणि मूसल ने हास्य रस से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया तथा कवि भूराज भूकंप ने मुक्तक पेश किए । वही कवि उर्मिलेश सौमित्र, विनय शुक्ला, कमल कांत तिवारी ने अटल जी को श्...

उघैती पुलिस द्वारा तीन वारंटियों को जेल भेजा गया / Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत । एसएसपी अशोक कुमार के आदेश के अनुसार आज उघैती पुलिस वारंटियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है । कई दिनों से जो वारंटी फरार चल रहे थे उघैती पुलिस ने रात  गश्त के दौरान उनमें से तीन वारंटियों को पकड़ लिया और थाने ले आई । उघैती पुलिस द्वारा रात्रि अभियान के दौरान तीन वारंटी 1 ओमकार पुत्र गिरिराज, 2. नत्थू पुत्र मेवा राम निवासी करिया मई थाना उघैती तथा अजय वीर पुत्र राम सिंह निवासी दम्मी नगर थाना उघैती को गिरफ्तार किया गया है । जिन्हें आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । रिपोर्ट : अकरम मलिक (जनमत एक्सप्रेस)

इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ने चलाया वोटर जागरूकता अभियान, सैकड़ों वोट बनवाये

चित्र
बदायूँ जनमत । इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ऑफ इण्डिया की जिला कार्यकारिणी द्वारा वोटर जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसके तहत बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सदस्य जिलेभर में सभाएँ आयोजित कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं । वहीं बोर्ड के सदस्यों द्वारा अब तक सैकड़ों लोगों के वोट भी बनवाये जा चुके हैं । आज सोमवार को बिनावर सहित शहर के मोहल्ला खढ़सारी और मौलवी टोला में भी सभा का आयोजन किया गया । जिसमें बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन उस्मानी ने कहा कि वोट हर नागरिक का अधिकार है, एक वोट देश और राज्य की तकदीर बनाता है । अब तक जिसके वोट नहीं बने हैं वह अपने वोट बनवायें और जिनके वोट बने हुए हैं वो अपने वोट का प्रयोग जरूर करें । बोर्ड के जिला महासचिव अनस आफताब एडवोकेट ने कहा कि हमारा बोर्ड कोई दिखावा नहीं करता । बोर्ड के सदस्यों द्वारा अब तक 331 वोट बनवाये जा चुके हैं । जिलेभर के सदस्य अपने अपने बूथों पर जाकर बीएलओ का सहयोग करेंगे और अधिक से अधिक वोट बनवायेंगे । इस मौके पर मुहम्मद अली फरशोरी, कमाल हुसैन, साहिबे आलम, इमरान, गौहर खाँन, फहीम, इबादुर्रहमान, डॉक्टर बाकी, मुहम्मद नजर, मुहम्मद...