संदेश

सितंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बदायूं : सपा को एक और झटका, जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अविश्वास प्रस्ताव पेश

चित्र
बदायूँ जनमत । सपा के गढ़ में एक बार फिर भाजपा सेंधमारी करने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अविश्वास प्रस्ताव लीई है । भाजपा ने दलबल के साथ सोमवार को जिलाधिकारी के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है । जिससे जिले की राजनीति में एक बार फिर से भूचाल आ गया है । सोमवार को दोपहर में एक बजे  भाजपाई दलबल के साथ कलक्ट्रेट में पहुंचे । भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य के नेतृत्व में बिसौली विधायक कुशाग्र सागर, पूर्व विधायक योगेंद्र सागर, दातातगंज विधायक राजीव कुमार सिंह, शेखूपुर विधायक धमेंद्र शाक्य, जिला पंचायत प्रीति सागर की ओर से प्रस्ताव लेकर पंहुचे और डीएम दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी को सौंपा । जिसके बाद डीएम ने एक-एक सदस्य से अविश्वास प्रस्ताव लाने की पुष्टि की । डीएम ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव आ गया है, आगे की विधिवत करवाई की जाएगी । बता दें की यह अविश्वास प्रस्ताव सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चन्द्रा के खिलाफ लाया गया है । जिला पंचायत में कुल 49 सदस्य होते हैं । जिसमे अविश्वास प्रस्ताव के लिए 35 सदस्यों ने अपना अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन दिया है । इससे ...

अवैध अस्लाह व मादक पदार्थ के साथ तीन गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना अलापुर पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था व रोकथाम व तलाश सदिंग्ध व्यक्ति की चैकिंग के दौरान ग्राम आसपुर से गुड्डी बेगम पत्नी बिदरीश को निवासी ग्राम आसपुर थाना अलापुर को तीन किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया । वहीं उक्त अभियान व थाना क्षेत्रार्न्गत नवादा तिराहा से काकू पुत्र पंकज भारद्वाज निवासी वार्ड नं0 01 कस्बा व थाना अलापुर से एक नाजायज तमंचा 12 बोर  बरामद हुआ । इसके अलावा ग्राम सखानूँ यासीन पुत्र अली हसन निवसी ग्राम हाजारा थाना उसावां हाल निवासी मकान लाल मोहम्मद वार्ड नं0 10 कस्बा सखानूँ थाना अलापुर से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ । अभियुक्त यासीन को गिरफ्तार किया गया ।  उक्त अभियान के अन्तर्गत गिरफ्तार किये गये तीनों अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

घायल अवस्था में पुलिस चौकी के पास तड़प रहा गौवंश, पुलिसकर्मियों ने कराई पट्टी और जिम्मेदारों ने मूँद ली आँखें

चित्र
बदायूँ जनमत । उसहैत क्षेत्र के चर्चित गांव कटरासादतगंज में पुलिस चौकी के पास मरणासन्न अवस्था में एक गौवंशीय पशु (बछड़ा) पड़ा है । जिसकी हालत देखकर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने घायल गौवंश के जख्मों पर मरहम लगवाकर निजी चिकित्सक से पट्टी कराई लेकिन गांव के जिम्मेदार लोग और प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी आँखों को मूँद लिया, इसको लेकर एक तरफ पुलिसकर्मियों की सराहना की जा रही है तो वहीं जिम्मेदार अधिकारियों और ग्राम प्रधान की जमकर फजीहत हो रही है । जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है । शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने छुट्टा घूम रहे गौवंशीय, आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए गाँव गाँव अस्थायी गौशाला बनवाने हैं और इसकी व्यवस्था का जिम्मा ग्राम प्रधान व सचिव को सौंपा है । फिर भी सैकड़ों आवारा पशु घूमते देखे जा रहे हैं जो किसानों की मेहनत की कमाई को उजाड़ कर किसानों के सपनों पर पानी फेर रहे हैं । अपनी फसलों को बचने के लिए किसान खेत के चारों ओर कटीले तार लगाते हैं । उन्हीं तारों में फंसकर पशु गंभीर तरीक़े से कटकर घायल हो जाते हैं । ग्रामीणों का कहना है कि कटीले तार से घायल पुलिस ...

जनमत एक्सप्रेस की खबर का असर : अवैध खनन कराने वाले कथित पत्रकार की जाँच के आदेश

चित्र
बदायूँ जनमत । बीती रात एसडीएम दातागंज कुँवर बहादुर सिंह और सीओ एसके सिंह द्वारा अवैध खनन की सूचना पर की गई छापामारी के दौरान उसावां थाना क्षेत्र में चार ट्रेक्टर ट्राली को पकड़कर उन्हें सीज किया गया था । जिसमें यह खुलासा हुआ था कि उसहैत क्षेत्र से अवैध खनन किया जा रहा था और यह काम खुदको पत्रकार बताने वाले एक युवक व कुछ सफेदपोशों के संरक्षण में हो रहा है । वहीं कथित पत्रकार बॉबी गुप्ता प्रत्येक ट्रेक्टर पर दो हजार रूपयों की वसूली भी करता है । उसने यह सब खुद फोन पर कबूल किया था । जिसका अॉडियो भी वायरल हो रहा है । इस खबर को जनमत एक्सप्रेस ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था और कथित पत्रकार का अॉडियो भी वायरल किया था । जनमत एक्सप्रेस की खबर पर यूपी पुलिस और बदायूं पुलिस ने संज्ञान लिया । वहीं बदायूं पुलिस ने ट्वीटर पर ट्वीट पर बताया कि इस संबंध में कथित पत्रकार की भूमिका की जांच की जा रही है । जनमत एक्सप्रेस न्यूज : 9997667313

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की बैठक सम्पन्न

चित्र
बदायूँ जनमत । अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की जिला कार्यकारिणी की बैठक आज रविवार को बिल्सी में बदायूं रोड स्थित जेएस रायल पैलेस में आयोजित हुई । बैठक में संगठन के विस्तार एवं कार्य करने के बारे में चर्चा की गई । बैठक की अध्यक्षता वयोवृद्ध समाजसेवी दिनेश चंद्र असावा द्वारा एवं संचालन जिला संयोजक मु० शमसुद्दीन शम्स द्वारा किया गया । सर्वप्रथम शमसुद्दीन शम्स द्वारा सभी का परिचय कराया गया । संगठन के जिलाध्यक्ष योगेश पुरी ने उद्बबोधन में संगठन के कार्यकर्ताओं को संगठन में ईमानदारी और सेवा भाव के साथ काम करने के बारे में बताया । साथ ही संगठन के विस्तार करने पर बल दिया गया । अध्यक्षता करते हुए दिनेश चन्द्र असावा ने कहा कि प्रत्येक तहसील पर संगठन के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए । इस अवसर पर विजनेश कुमार (फौजी), राकेश यादव, आचार्य गोपाल स्वामी, सखावत अली खां, प्रेमपाल शाक्य, मौ० रूमानउद्दीन, अमर सिंह, मु० नोमान एवं प्रखर माहेश्वरी आदि मौजूद रहे। रिपोर्टर - शमसुद्दीन

बदायूं :ऑनलाइन पैसों की ठगी एवं फ्रॉड करने वाले दो गिरफ्तार, फर्जी आईडी सिम व मोबाइल बरामद

चित्र
बदायूँ जनमत । ऑनलाइन पैसों की ठगी एवं फ्रॉड करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत गठित टीम सर्विलांस सेल स्वाट एवं कोतवाली बदायूं पुलिस द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में दिनांक 22 सितंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा 6 सडका से फ्रॉड कर धनराशि अकाउंट से निकालने की ऑनलाइन घटना को अन्जाम देने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिसके चलते 1. रामकुमार पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम सोसयी दीनापुर थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ़ हाल निवासी सिया राम नगर नरम खुर्द थाना सिविल लाइन बदायूं । 2. रोहित साहू पुत्र स्वर्गीय रूप राम निवासी चौधरी सराय शकील रोड थाना कोतवाली बदायूं हाल पंडित जी पेट्रोल पंप के पास थाना सिविल लाइन बदायू । उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 376 / 2019 धारा 420 आईपीसी एवं 66 आईटी एक्ट को मैं फर्जी आईडी सिम मोबाइल एवं अन्य दस्तावेजों के साथ दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बदायूं कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में ठगी के आरोपी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

पत्रकार बनकर करा रहा था अवैध खनन, एसडीएम ने पकड़े चार ट्रेक्टर - अॉडियो वायरल

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना उसहैत क्षेत्र में पिछले कई महीने से लगातार अवैध खनन हो रहा है । हालाँकि थाना पुलिस इस बात से इंकार करती आ रही है लेकिन बीती रात दातागंज एसडीएम और सीओ द्वारा की गई कार्रवाई से सारी पोलपट्टी खुल गई । हैरत तो तब हुई जब यह सामने आया कि एक युवक खुदको पत्रकार बताकर अवैध खनन करा रहा है । जानकारी के अनुसार कस्बा उसहैत निवासी बॉबी गुप्ता नामक युवक खुदको टीवी चैनल का पत्रकार बताकर खनन माफियाओं से प्रत्येक ट्राली पर दो हज़ार रूपये बसूलता आ रहा है । उधर एसडीएम दातागंज ने मुखबिर की सूचना पर उसहैत - उसावां रोड पर छापा मारा। जहाँ बड़ी संख्या में ट्रेक्टर अवैध बालू ले जाते मिले । उसावां पुलिस द्वारा घेराबंदी कर चार अवैध बालू से भरी ट्रेक्टर ट्राली पकड़ लीं गई । थाना उसावां परिसर में खड़े पकड़े गए ट्रेक्टर ट्राली : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 पकड़े गए ट्रेक्टर चालकों ने बताया कि कस्बा उसहैत निवासी बॉबी गुप्ता पैसे लेकर ट्रेक्टर चलवाता है । वह खुदको चैनल का पत्रकार और अपने पिता को भाजपा का उसावां ब्लॉक अध्यक्ष बताता है । फिलहाल एसडीएम कुँवर विजय प्रताप सिंह ने चारों ट्रेक्टर ...

मुलायम परिवार के करीबी, वरिष्ठ सपा नेता अंजुम रज़ा का इंतकाल

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के मोहल्ला सोथा निवासी वरिष्ठ सपा नेता और मुलायम परिवार के बेहद नजदीक रहने वाले अंजुम रज़ा का आज (रविवार) सुबह इंतकाल हो गया । वह करीब 65 वर्ष के थे । मुलायम परिवार से उनका बेहद करीब से नाता था । आज उनके इंतकाल की खबर से सपा नेताओं और उनके शुभचिंतक व रिश्तेदारों में दुख की लहर दौड़ पड़ी । बता दें कि मुलायम और शिवपाल के अलग होने और नई पार्टी बनने पर उन्होंने अफ़सोस जाहिर किया था और उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी टूटने से पहले उन्हें मौत आ जाये । वे उस दिन को देखना नहीं चाहते थे । उनके इंतकाल की खबर पर पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ, आशीष यादव, बलवीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य हाफिज़ इरफान, मोहम्मद नज़र, मोहम्मद मियाँ, स्वाले चौधरी, अजमल खाँन, फैज़ान आज़ाद, मोहतशाम सिद्दीकी आदि ने उनके आवास पर पहुँचकर उन्हें श्रदांजलि दी । मुलायम और शिवपाल के साथ अंजुम रज़ा का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

बदायूं : तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार दो चोरी की कारें बरामद

चित्र
बदायूँ जनमत । रात्रि में थाना वजीरगंज पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर चौकी रहेडिया पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग करते हुए सैदपुर की तरफ से आते हुए दो संदिग्ध वाहनों को रोका गया जिसमें, बोलेरो पिकअप लोडर नं0 UP75AT 0201 के चालक फिरोज उर्फ बैहरा पुत्र अनवर हुसैन नि0 ग्राम ईखू थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद व उसी गाडी में बैठे दूसरे व्यक्ति इरफान पुत्र सरवर नि0 उपरोक्त तथा बोलेरो गाडी UP81S 9499 के चालक रफीक पुत्र सलीम द्वारा वाहनो से सम्बन्धित कोई भी प्रपत्र उपलब्ध न कराये जाने पर पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की गयी । पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ में तीनों व्यक्तियों ने बताया कि उपरोक्त लोडर गाडी को हम तीनों ने अपने एक चौथे साथी के साथ मिलकर दिनांक 25.09.2019 को उरई से चुराया था तथा दूसरी बोलेरो गाडी को हमने कुछ दिन पहले अलीगढ से चुराया था । आज हम इन गाडियों को बेचने के लिये ले जा रहे थे । पुलिस टीम द्वारा कोतवाली उरई जनपद जालौन से सम्पर्क करने पर उपरोक्त पिकअप लोडर की चोरी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 1269/19 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत होने की जानकारी प्राप्त हुई । इसके ...

शहीद भगत सिंह की जयंती पर युवा मंच और काँग्रेसियों ने याद किया, शहीद स्थल पर दी श्रदांजलि

चित्र
बदायूँ जनमत । युवा मंच संगठन और काँग्रेस पार्टी की ओर से सरदार भगत सिंह की 111 वीं जयंती पर उन्हें याद किया गया और श्रद्घा सुमन अर्पित की गई । युवा मंच द्वारा कलक्ट्रेट परिषर शहीद पार्क में कुनाल आर्या एवं राजा दिवाकर के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह को याद किया गया । वहीं संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता ने कहा कि हंसते-हंसते देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह की आज 28 सितंबर को 111 वीं जयंती है । शहीद भगत सिंह का जन्म पंजाब प्रांत के लायपुर जिले के बगा में 28 सितंबर 1907 को हुआ था । देश के सबसे बड़े क्रांतिकारी और अंग्रेजी हुकूमत की जड़ों को अपने साहस से झकझोर देने वाले भगत सिंह ने नौजवानों के दिलों में आजादी का जुनून भरा था । इनके बलिदान को देश सदैव स्मर्णीय रखेगा । इस अवसर पर संगठन नगरध्यक्ष देवांश वर्मा, संजय शर्मा, विशाल साहू, पंकज गुप्ता, राहुल सक्सेना, सचिन यादव, अजय दिवाकर, अंशुल गुप्ता, सौरव माथुर, पवन श्रीवास्तव, हिमांशु सागर, विशाल आर्य, अनिकेत गुप्ता, अजय कुमार शर्मा, क्षितिज राज गुप्ता आदि उपस्थित रहे । शहीद स्थल पर शहीद भगत सिंह को श्रदांजलि देते ...

शाह सकलैन अकेडमी मुंबई ने किया फिल्म आयशा का विरोध, वसीम रिजवी को गिरफ्तार करने की मांग

चित्र
मुंबई जनमत । हज़रत शाह सकलैन अकेडमी अॉफ इण्डिया की मुंबई यूनिट ने फिल्म आयशा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को गिरफ्तार करने की मांग भी उठाई । मुंबई के आज़ाद मैदान में अकेडमी द्वारा विरोध प्रदर्शन का आयोजन हुआ । जिसमें हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की पत्नी और तमाम उम्मतियों की माँ हज़रते आयशा सिद्दीका रदी० की जीवन पर बनने वाली फिल्म आयशा का विरोध किया गया । बता दें यह फिल्म उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा बनाई जा रही है । फिल्म में हज़रते अम्मा आयशा की शान में गुस्ताख़ी दिखाई गई है । इसके विरोध में देश व दुनियां भर के मुसलमान वसीम रिजवी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते आज आज (शुक्रवार) को मुंबई में भी विरोध प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें वसीम रिजवी की गिरफ्तारी और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई । इस दौरान हज़रत शाह सकलैन अकेडमी अॉफ इण्डिया के अध्यक्ष डॉक्टर इस्माईल कुरैशी, उस्मान घड़ियाली, सईद मुच्चदा के अलावा सैकड...

उर्से मख़दूम : खानकाहे अशरफिया में हुज़ूर, मौला अली, गौस पाक के बाल शरीफ व बीबी फातिमा और हुसैन की पगड़ी का दीदार कराया

चित्र
अंबेडकरनगर जनमत । विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैय्यद मखदूम अशरफ की दरगाह के 633वे उर्स के 26वें मुहर्रम को सज्जादानशीन सैय्यद हसीन अशरफ ने अपने आवास किछौछा शरीफ से जायरीन के साथ दरगाह पहुंचे । मलंग गेट पर पोखराओं एवं मलंगों के साथ गनीदार शाह ने स्वागत किया । इसके बाद अपने संरक्षण में लेकर आस्थाने आलिया की तरफ बढ़े । मलंगाओं तथा पोखराओं ने सूफी तराना पेश किया । इससे माहौल भक्तिमय हो गया । जायरीन का हुजूम किनारे खड़े होकर सज्जादानशीन का दीदार करता रहा । सज्जादानशीन सैय्यद हसीन अशरफ ने अस्ताना ए आलिया पहुंचकर रस्म गागर अदा की तथा आए हुए जायरीन के साथ विश्व में अमन चैन की दुआ मांगी । मोहम्मद इमरान, इसरार अहमद, शोएब अशरफ, शादाब अशरफ, शाहिद सहित इंतजामिया कमेटी के वॉलंटियर मौजूद रहे । मुबारक तबर्रूकात के साथ पवित्र खिरका व छड़ी मुबारक के जायरीनों ने किए दर्शन : शुक्रवार 27 मुहर्रम पर सज्जादानशीन सैय्यद मोहिउद्दीन अशरफ बसखारी शरीफ से पवित्र खिरका एवं छड़ी मुबारक का पिटारा लेकर दरगाह शरीफ पहुंचें, जहां पर पवित्र खिरका एवं छड़ी मुबारक का दर्शन जायरीन को कराया । उधर खानकाहे अशरफिया सरकारे कलां क...

बेख़ौफ बदमाशों ने लूट के बाद युवक को गोली मारी

चित्र
बदायूँ जनमत । देर रात बेखौफ बदमाशों ने भैंस बेचकर आ रहे एक युवक को गोली मारकर लूटपाट कर ली ।वही लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए है । लूटपाट और गोली मारने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।वही पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है। आपको बता दें कि फिरदोस नाम का एक युवक भैंस बेचकर अपने घर लौट रहा था।इसी दौरान थाना फैजगंज बेहटा के आशबपुर के पास अज्ञात बदमाशों ने युवक को गोली मार दी और बदमश युवक से लूट कर मौके से फरार हो गए ।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के 87 वें जन्मदिन पर काँग्रेसियों ने केक काटा

चित्र
बदायूँ जनमत । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवम राज्यसभा सांसद डॉक्टर मनमोहन सिंह 87 वे जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में उनके प्राइवेट बस स्टैंड स्थित कैम्प कार्यालय पर केक काटा गया । ओमकार सिंह ने कहा कि यूपीए को 2004 के चुनाव के बाद बहुमत मिला तो मनमोहन सिंह को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की इच्छा से प्रधानमंत्री चुना गया था । मनमोहन सिंह एक कुशल राजनेता के साथ-साथ एक विद्वान, अर्थशास्त्री और विचारक भी हैं । वे जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के ऐसे प्रधानमंत्री बने जो सफलतापूर्वक पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा करने के बाद लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने । 21 जून 1991 से 16 मई 1996 तक मनमोहन सिंह ने नरसिंह राव के प्रधानमंत्रित्व काल में वित्त मंत्री के रूप में भी कार्य किया । मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री के रूप में भारत में आर्थिक सुधारों की शुरुआत की । उन्होंने कहा कि नोटबन्दी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने भाजपा सरकार को इसकी चेतावनी दी थी कि देश की आर्थिक स्थिति खराब हो जाएगी । आज भाजपा के नोटबन्दी जीएसटी जैसे तानाशाह फैसले का ही अस...

किसानों की समस्याओं को लेकर दातागंज में भाकियू का धरना, पाँच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

चित्र
बदायूँ जनमत । भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के पदाधिकारियों ने किसानों की मूलभूत समस्याओं को लेकर तहसील दातागंज के ब्लाक पर एक बैठक का आयोजन किया । इसके बाद अपनी माँगों को लेकर डीएम को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा । ज्ञापन में कहा गया कि नलकूप का स्टीमेंट बनाने को सुविधा शुल्क संबंधित जेई किसान से 25000 से 40000 हजार तक बसूलते हैं । ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत सप्लाई 18 घंटे के बजाये 8 घंटे ही दी जा रही है । लघु एवं सीमांत किसानों को बिजली निशुल्क दी जाये, बकाया शुल्क मांफ किया जाये । ग्रामीण क्षेत्रों की जरजर लाइनों को हटवाया जाये । इससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। यूनियन के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्यायें दूर न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है । इस मौके पर राशिद अल्वी जिला प्रभारी, श्यामवीर कश्यप जिला प्रभारी, सुमित ठाकुर युवा जिला अध्यक्ष, ब्रजपाल जिला अध्यक्ष, सोनपाल सिंह मंडल अध्यक्ष बरेली, राजशेकर मंडल महासचिव बरेली, धर्मवीर सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष समरेर, ब्लॉक अध्यक्ष दातागंज दिनेश दुर्गापाल, मुशर्रफ पहलवान, नबी, राधे गौतम, सौरव लाल कश्यप, सियाराम, गुड्डू, नं...

उसहैत में टला हादसा : फर्जी स्कूल की खटारा कार पलटी, दर्जनों बच्चे बाल बाल बचे

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना उसहैत क्षेत्र में एक फर्जी स्कूल की खटारा कार में सवार दर्जनों बच्चे आज बाल बाल बच गए । हादसा आज सुबह उस वक्त हुआ जब स्कूल की उस खटारा कार में दर्जनों छात्र छात्राएँ सवार होकर स्कूल जा रहे थे । खटारा कार तेज गति पर थी, एक मोड़ पर उसका संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे एक खेत में जा गिरी । गनीमत रही कि कार सभी बच्चे सकुशल हैं । लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि आज एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था । खेत में पलटी हुई स्कूल की खटारा कार : जनमत एक्सप्रेस । जानकारी के अनुसार कस्बा उसहैत के गाँव नौली फतुआबाद में चल रहे स्कूल श्री बद्री सिंह मैमोरियल ज्ञान मंदिर की एक खटारा मार्शल कार (UP 21K 1947) लगभग 15 छात्र छात्राओं को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी । कार तेज गति पर होने के कारण टिकरी पर स्टेरिंग फेल होने से एक खेत में जाकर पलट गई । कार में ग्राम टिकरा निवासी अंशिका, मोहित, राजू, मनोज, भरत, बसंती, अंकित, रोहित, करन, तनिश व ग्राम बछैली निवासी शिवम, रोहित, राज सिसोदिया, और ग्राम टिकरी निवासी अनुज, सुखवीर आदि छात्र छात्राएँ सवार थे । कार के पलटने पर बच्चों की ...

बदायूं : अवैध शस्त्र सहित तीन व्यक्ति गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना कोतवाली पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान अभि0गण 1. नुसरत पुत्र नौसेना खां नि0 मो0 जलंधरी सराय थाना कोतवाली बदायूं, 2. सालिम पुत्र सिराकत, 3. शराफत अली खान पुत्र रियासत अली नि0गण ग्राम भदसिया थाना कादरचौक को गिरफ्तार किया । उनके कब्जे से कुल 03 नाजायाज तमंचा देशी 315 बोर मय 04 जिंदा कारतूस बरामद किये गये । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 370/19, 371/19 व 372/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए समस्त गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया । बदायूं पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

अधेड़ को सांड़ ने उठा उठाकर पटका, मौके पर ही मौत

चित्र
बदायूँ जनमत । उघेती थाना क्षेत्र के गांव हमुंपुर के 50 वर्षीय वृद्ध को सांड ने उठा उठा कर पटका जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी । उघेती थाना क्षेत्र के गांव हमूपुर भूड़ निवासी मृतक राम सिंह (50) पुत्र राम लाल यादव मंगलवार की सुबह तकरीबन चार बजे हर रोज अपने खेत पर शौंच करने व फसल को बर्बाद कर रहे आवारा पशुओं को मारने हर रोज सुबह को जाया करता था ।  मंगलवार की सुबह जब वो अपने खेत पर गया तो एक सांड ने राम सिंह को उठा उठा कर जमीन पर कई बार पटका, जब राम सिंह के चीखने चिल्लाने की आवाज गांव तक पहुंची तो ग्रामीणों के साथ राम सिंह के परिजन भी मौके पर पहुंच गए । बताया जाता है कि राम सिंह की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस । जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर मृतक राम सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । संवाददाता विकास आर्य

नेकपुर में लगे शिविर के दौरान 33 बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बने

चित्र
बदायूँ जनमत । नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेकपुर पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य द्वारा दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक शिविर का उद्घाटन किया गया । शिविर में 0 से 14 वर्ष तक के बच्चों का तत्काल दिव्यांग प्रमाण पत्र बना कर दिए गए । शिविर में 69 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 33 बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र तत्काल बनाए गए तथा अन्य के विशेष जांच उपरांत बनाए जाएंगे तथा कुछ केस जो नॉर्मल थे उन्हें कैंसिल किया गया । शिविर में आर्थो सर्जन डॉक्टर वागीश, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चक्रेश गुप्ता, आंखों के सर्जन डॉ  उप्पल रस्तोगी एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सर्वेश कुमारी एवं विकलांग बच्चों के अध्यापक सुरेश मिश्रा, रेखा देवी, इंदल, संदीप राय, विनोद गुप्ता, सरिता देवी, सज्जन सिंह, राजेश मौर्य तथा डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर शिक्षा विभाग से जितेंद्र सिंह आदि लोगों ने दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र बनाने में सहयोग किया । संवाददाता विकास आर्य

बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में पति पत्नी घायल

चित्र
बदायूँ जनमत । वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव कसेर पनौता से अपनी ससुराल विक्की पर सवार श्राद्ध की दावत खाने जा रहे अवधेश मिश्रा पुत्र राम भरोसे लाल की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई । जानकारी के अनुसार गांव दुगरईया के पास एक ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी लेकर खेत से रोड पर लेकर आ रहा था ।  दोनों लोग एक दूसरे को ना देख पाने के कारण ट्रैक्टर ने विक्की सवार अवधेश मिश्रा को सामने से टक्कर मार दी । जिससे उनकी पत्नी सरोज और अवधेश मिश्रा गम्भीर रूप से घायल हो गये । ट्रैक्टर भी गाँव दुगरईया का बताया जाता है । पीड़ित परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है । फिलहाल ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है। संवाददाता विकास आर्य

दुकानों के आगे अतिक्रमण के कारण स्कूटी में लगी आग, स्वाह

चित्र
बदायूँ जनमत । आवास विकास डाइट के सामने सोमवार को शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर के पड़ोस में अतिक्रमण कर बिजली वेल्डिंग की दुकान पर सड़क तक फैले जाल और लोहे के कबाड़ के कारण वेल्डिंग करते समय खड़ी एक्टिवा में आग लग गई । जिसके बाद मौके पर लगी भीड़ ने फायर बिग्रेड को फोन किया लेकिन वह भी समय से न पहुंच सकी । जिसके कारण स्कूटी धू-धू कर जल उठा, आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया । कुछ लोगों ने कहा कि स्कूटी में धमाका हो सकता है । जिसके बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई । लोगों का कहना है की सड़क तक बिल्डिंग मटेरियल का सामान फैला होने के कारण स्कूटी में आग लगी है । जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है । लोगों ने आनन-फानन में रेता और पानी डालकर आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू न हो सका और स्कूटी जलकर खाक हो गई । फायरबिग्रेड की लापरवाही और प्रशासन द्वारा अतिक्रमण ठीक ढंग से ना हटा पाने के कारण यह बड़ा हादसा हो गया । संवाददाता विकास आर्य बदायूं में धूं धूं कर जलती हुई स्कूटी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

गन्ना मूल पर कटौती के विरोध में आम आदमी पार्टी ने शुरू की भूख हड़ताल

चित्र
बदायूँ जनमत । आम आदमी पार्टी ने गत वर्ष गन्ना किसानों से की गई 10 रुपेए कुंटल की कटौती के विरोध में मालवीय आवास गृह पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है । आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूदेव ने कहा कि अगर जल्द किसानों की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया तो अनिश्चित समय के लिए भूख हड़ताल शुरू कर दी जाएगी । जिलाध्यक्ष ने कहा कि गत वर्ष गन्ना किसानों से पेराई क्षमता बढ़ाने को लेकर 10 प्रति क्विंटल कटौती की गई थी । इसके बाद ना तो शेखूपुर चीनी मिल की पेराई क्षमता बढ़ाई ना ही किसानों को कटौती की गई रकम वापस की गई । ऐसे में एक दिवसीय भूख हड़ताल कार्यक्रम रखा गया है । अगर जल्द कटौती की गई रकम वापस नहीं की गई तो अनिश्चित समय के लिए हड़ताल शुरू की जाएगी । बदायूं मालवीय आवास गृह पर भूख हड़ताल करते हुए किसान : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

सैदपुर के युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

चित्र
बदायूँ जनमत । दातागंज रेलवे क्रासिंग के समीप बरेली से चलकर कासगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के आगे एक 30 वर्षीय युवक कूद गया । जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर मौत हो गई । ट्रेन ड्राइवर ने घटना की सूचना से रेलवे अफसरों को अवगत कराया। इसके बाद जीआरपी और थाना सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने पहुंचकर मृतक की जेब की तलाशी ली तो मिले आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त हो सकी । युवक की शिनाख़्त थाना वजीरगंज के कस्बा सैदपुर निवासी मोइज्जम खान पुत्र सगीर अहमद के रूप में हुई । इधर घटना के चलते ट्रेन भी करीब पांच मिनट देरी से कासगंज की ओर के लिए रवाना हुई । पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इसके साथ ही युवक ट्रेन के आगे क्यों कूदा, इसके बारे में पड़ताल कर रही है । लोग कयास लगा रहे हैं कि गृहक्लह के चलते युवक ने आत्महत्या की है । उधर देर शाम कस्बा सैदपुर में मृतक का शव पहुँचा । जहाँ उसे सुपुर्देखाक किया गया । मृतक युवक का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

तेज रफ्तार ट्रैक्टर मिठाई की दुकान में घुसा चाय पी रहे व्यक्ति की मौत, चार घायल

चित्र
बदायूँ जनमत । कछला चौराहे पर बेकाबू हुआ ट्रैक्टर मिठाई की दुकान में जा चुका । जिससे यहां चाय पी रहे व बैठे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों में एक की बरेली ले जाते समय मौत हो गई । चार लोगों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। रविवार सुबह कछला चौराहे पर मिठाई की दुकान कुछ लोग चाय पीने के लिए बैठे थे। इसी बीच साइकिल पर अचार बेचने वाले कछला निवासी ओमप्रकाश में भी वहां आकर चाय पीने को बैठे ही थे तभी तेज रफ्तार ट्रेक्टर बेकाबू होकर दुकान में जा घुसा । जिससे काउंटर क्षतिग्रस्त हो गया और मिठाई सड़क पर जा गिरी । इसी बीच ट्रेक्टर की चपेट में आकर ओमप्रकाश व चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना के बाद ट्रैक्टर चालक को यहां मौजूद लोगों ने पकड़कर पीट दिया और पुलिस को सौंप दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज भेजा । जहां से ओमप्रकाश की हालत नाजुक देख उसे बरेली रेफर किया । रास्ते में ओमप्रकाश की मौत हो गई । सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया ।

तेज रफ्तार से आ रही प्राइवेट बस पलटी, 18 लोग घायल

चित्र
बदायूँ जनमत । बिल्सी-उघैती से बदायूं की ओर आ रही प्राइवेट बस सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बदरपुर गांव के पास पलट गई । अचानक बस पलटने से इलाके में हड़कंप मच गया और गांव के लोग मौके की ओर दौड़े। आनन-फानन में सिविल लाइंस पुलिस तथा एबुलेंस को सूचना दी गई। तब तक मौके पर यूपी सौ डायल पहुंच गई । बताया जा रहा है कि बस बिल्सी की ओर से आ रही थी कि बदरपुर गांव के पास रोड़ पर कुत्ता मरा हुआ पड़ा था, जिसे बचाने का प्रयास किया कि तब तक सामने से ट्रैक्टर आ गया। ट्रैक्टर को बचाने के चक्र में इमरजेंसी ब्रेक लगाए तो बस सड़क किनारे पलट गई। इसमें करीब दो दर्जन लोग सवार थे। जिसमें से 18 लोग घायल व चुटैल हुए हैं। सभी घायलों को लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें उरमानसिंह 50 वर्ष बालाकिशनपुर थाना उघैती, सियाराम 65 वर्ष बंजरा उघैती, राधा किशन 67 वर्ष सैफुल्लागंज थाना सहवान समेत 18 लोग घायल हुए हैं। मौके पर सिविल लाइंस फोर्स के साथ ही भारी मात्रा में फोर्स पहुंच गया है ।

बैंक से बड़ी धनराशि निकालने और जमा कराने की सूचना सम्बन्धित थाने में देंगे व्यापारी : एसएसपी

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनांक 22.09.2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा पुलिस लाइन सभागार में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, व्यापारियों और सर्राफा व्यवसायियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर जितेन्द्र श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र सिंह राठौर व क्षेत्राधिकारी उझानी विनय कुमार द्विवेदी भी मौजूद रहे । व्यापारियों से उनकी समस्याओं एवं सुझावों के संबंध में वार्ता करते हुए सम्बन्धित को दिशा निर्देशित किया गया । व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आगे अतिक्रमण न करने हेतु हिदायत की गयी । अतिक्रमण करने से सार्वजनिक मार्ग बाधित होता है जिससे शहर में जाम की स्थिति बनती जाती है तथा आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है । यातायात नियमों के पालन हेतु भी व्यापारियों को जागरूक किया गया । उन्हें बताया गया की दो पहिया वाहनों पर हेलमेट व चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग करे जिससे, आप सुरक्षित रहेगे तथा अपने परिवार व रिश्तेदारों को भी इस संबंध में जागरूक करे । इसके अतिरिक्त सर्राफा बाजार की दुकानों पर सीसीटीवी लगवाये जाने हेतु भी निर्देश दिय...

ट्रेन से गिरकर युवक की मौत : GRP के इन्तज़ार में 15 घंटे अस्पताल में रखा रहा शव

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा सैदपुर क्षेत्र के करेंगी रेलवे स्टेशन से बरेली होकर लुधियाना जा रहा एक युवक ट्रेन से गिरकर घायल हो गया, सूचना पर पहुंची बगरैन चौकी पुलिस घायल युवक को 108 एम्बुलेंस से लेकर सैदपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मामला रेलवे से जुड़ा होने के कारण बरेली जीआरपी को सूचित किया गया लेकिन रात होने के कारण जीआपी पुलिस यहाँ नहीं पहुंच सकी । इस कारण 15 घंटे तक शव अस्पताल में रखा रहा । रविवार को तकरीबन 12 बजे जीआरपी के दरोगा यहां पहुंचे और शव को सील कर बरेली पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव मुडिया सतासी निवासी स्वर्गीय रामौतार के चार पुत्र व एक बेटी है । चार बहन भाईयों की शादी हो चुकी है जो अपने बीबी बच्चों के साथ अलग रह रहे हैं । रामौतार का सबसे छोटा पुत्र टीटू (21) लुधियाना में मेहनत मजदूरी करता था । बीते 21 सितंबर को वह एक दिन के लिए मां से मिलने गाव आया था । शाम को उसे वापस जाना था । शाम को वह करेंगी से बरेली होकर लुधियाना जाने के लिए निकला था । करेंगी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय वह गिरकर ...

तुलसी साहित्यिक व सामाजिक संस्था द्वारा धारा-370 पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनमत । तुलसी साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था के तत्वावधान में शहर के राजकीय महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आमोद मिश्रा की अध्यक्षता रही और मुख्यअतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता हरिप्रताप सिंह राठौर (संस्थापक जन द्रष्टि संस्था) रहे । निर्णायक मंडल में डॉ० राकेश कुमार जायसवाल , बी०आर० सिंह, जगदीश सरन शर्मा रहे । भाषण प्रतियोगिता में भगवान परशुराम विद्या मंदिर कॉलेज, केदारनाथ कॉलेज,पार्वती आर्य संस्कृत कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या कालेज, शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज, दास डिग्री कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय, गिंदो देवी महाविद्यालय, डी०पी० महाविद्यालय सहसवान  के लगभग पचास छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । विषय - लोकतंत्र धारा - 370 पर छात्र छात्राओं ने व्यक्त किये । मुख्य अतिथि हरिप्रताप सिंह राठौर ने विचार  व्यक्त करते हुए कहा निरंतर प्रतियोगितायें होती रहनी चाहिये । इससे छात्र छात्रों का मानसिक विकास होता है । इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आमोद मिश्रा, संरक्षिका सीमा चौहान, भूराज सिंह कवि, पूनम सिंह, डॉ०...

अमन शर्मा एन्टी करप्शन मूवमेंट के जिलाध्यक्ष, बशीर अहमद जिला सचिव मनोनीत

चित्र
बदायूँ जनमत । एन्टी करप्शन मूवमेंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रीय महासचिव मुकेश नादान, प्रदेश अध्यक्ष रणपाल सिंह, प्रदेश प्रभारी हेमसिंह मोरल एवं प्रदेश महासचिव रमेश शर्मा का आगमन शहर के मोहल्ला नाहर खां सराय में हुआ । यहां आयोजित कार्यक्रम में बदायूँ गौरव क्लब के सचिव अमन मयंक शर्मा को एन्टी करप्शन मूवमेंट इंडिया का बदायूँ जनपद का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया । इसके साथ ही असरार अहमद खां को जिला संयोजक, आज़ाद सक्सेना को जिला महासचिव, दयाराम वेदपथी, मुज्तबा हसन निसार, करुणेश राठौड़, ऋतुराज खुसारिया, विभांशु दत्त, कौशल राठौड़ को जिलाउपाध्यक्ष मनोनीत किया गया । प्रशांत राज आर्य, शिवम शर्मा, बशीर अहमद, अनुराग गौतम, रफत खान, विवेक चंदेल को जिला सचिव मनोनीत किया गया । बदायूं कार्यकारिणी का गठन करते हुए संस्था के पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस।  नवनियुक्त पदाधिकारियों का राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मनोनयन पत्र देकर, फूलमालाएं एवं मेडल पहनाकर स्वागत किया । राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ओमकार गुप्ता ने कहा कि एन्टी करप्शन मूवमेंट इंडिया भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़ने हेतु एक राष...

दबंग डाल रहे है दरबाजे के सामने घूर, पुलिस की शय पर हैं हौसले बुलंद

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना उसहैत क्षेत्र के गांव बबई भटपुरा निवासी राजवीर सिहं के घर के दरवाजे के ठीक सामने गांव के ही दबंग परिवार घूर डाल रहा है । जबकि शासन का सख्त आदेश है कि गांव के अन्दर व गांव के पास कोई घूर या गंदगी नही होगी । लेकिन यहां शासन की मंशा के ठीक विपरीत कार्य हो रहा है और वो भी स्थानीय पुलिस की शय पर, शासन व प्रशासन के आदेशो की धज्जियां उडाते हुये यहां का दबंग परिवार उसहैत पुलिस की शय पर गांव के ही गरीब व्यक्ति के घर के सामने घूर डाल रहा है । बताते चले कि राजवीर के घर सामने घूर पड रहा है । वहीं उसी घूर के ही सामने प्राथमिक व जूनियर विद्यालय का भी गेट है । बता दे कि पीडित व्यक्ति राजबीर सिहं ने थाना अध्यक्ष उसहैत, खण्ड विकास अधिकारी उसावां, उपजिलाधिकारी दातागंज व जिलाधिकारी से लिखित शिकायती पत्र देकर शिकायत की थी । जहां शिकायती पत्र पर बीते माह अगस्त की 25 तारीख को मौके पर हल्का लेखपाल व कानूनगो मनोहरलाल ने पहुंचकर मौका देखा । जिसके बाद राजवीर के घर के दरवाजे के सामने घूर डाल रहे रामप्रताप, चन्द्रप्रताप व अन्नू से घूर हटाने को कहा था । जिस पर कानूनगो व लेखपाल से उक्त दबंगो ने...

एक माह पूर्व कृषक के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा, लूट के माल समेत दो गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । क्षेत्राधिकारी सहसवान रामकरन के कुशल पर्यवेक्षण में किये जा रहे सतत प्रयासों के फलस्वरूप आज दिनांक 21.09.2019 को प्रभारी निरीक्षक थाना सहसवान हरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 385/19 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात का खुलासा किया गया । लूट की धनराशि 91700/-रुपये व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 बरामद करते हुए दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किये गए । जिसमें 1. पुष्पेन्द्र पुत्र बलवीर नि0 ग्राम अफजलपुर वुधौती थाना जरीफनगर, 2. नवी अहमद पुत्र वसीर अहमद नि0 ग्राम आनन्दीपुर थाना सहसवान हाल पता ग्राम भवानीपुर खल्ली थाना सहसवान को लड्डन पैट्रोल पम्प दिल्ली रोड के पास से गिरफ्तार किया गया । दिनांक 21.08.2019 को कृषक खालिद पुत्र नौसे खां नि0 मोहल्ला रुस्तम टोला कस्बा व थाना सहसवान द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा सहसवान से किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से निकाले गये 1,85000/-रुपये बैंक से निकाल कर घर ले जाते समय मोहल्ला रुस्तमटोला में मो0सा0 सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा रुपयों की थैली छीन ले जाने के सम्बन्ध में स्थानीय थाना सहसवान पर मु0अ0सं0 385/19 उपरोक्त पंजीकृत किया गया थ...

एडीजी से बोली रेप पीड़िता : सीओ दातागंज से नहीं है न्याय की आस, अन्य अधिकारी करे जाँच

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना हजरतपुर क्षेत्र की एक महिला रेप पीड़िता ने बरेली जोन के एडीजी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह दलित है, तथा उसके गांव में नन्हे पुत्र रामपाल ठाकुर का काफी आतंक है । वह राजनीति में अच्छी पहुंच रखता है । दिनांक 14 अगस्त 2019 को उसका पति बाहर गया था, प्रार्थिनी का घोड़ा गांव के बाहर बधा था । प्रार्थनी शाम शा लगभग 7:30 बजे अपने घोड़े को देखने ब सानी करने गई थी । सानी झुककर कर रही थी तभी एकदम गांव का नन्हें अपने हाथ में तमंचा लेकर आया और जबरदस्ती अपनी मुर्गी फार्म में ले जाने लगा । उसने कहा कि विरोध किया तो तू जिंदा नहीं बचेगी और मुर्गी फार्म के अंदर ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार की घटना को अंजाम दिया । विरोध करने पर रात्रि में काफी मारा-पीटा और सुबह लगभग 4:00 बजे उसे छोड़ दिया । बाद में घर पहुंच कर सारा किस्सा अपने पति को बताया और स्थानीय थाना में जाकर दरोगा जी को सारी घटना बताई लेकिन, हजरतपुर पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की क्योंकि उक्त व्यक्ति का गांव में काफी दबदबा रहता है । काफी प्रयास के बाद पुलिस अधिकारियों के पास जाने पर दिनांक 20 अगस्त 2019 को रिर्प...

बदायूं :सोत नदी पर बने एक और अवैध भवन के खिलाफ कार्रवाई, लालपुल के एसएस लॉन को ढहाया गया

चित्र
बदायूँ जनमत । सोत नदी पर बने अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन की एक और बड़ी कार्रवाई, लालपुल स्थित बड़े सरकार की दरगाह के सामने बने एक लॉन पर प्रशासन द्वारा जेसीबी चलवाकर ढाह दिया गया । जिसके बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया, आज शनिवार को शहर के एसएस लॉन समेत अब तक प्रशासन ने आधा दर्जन अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया है । लोगों द्वारा कराए गए विरोध को लेकर प्रशासन ने सात थानों की पुलिस फोर्स व पीएसी को तैनात किया । इलाका छावनी की तरह हो गया है । शहर के बरेली मथुरा हाईवे पर लालपुर स्थित एसएस लॉन प्रशासन की बिना नक्शा एवं अनुमति के अवैध रूप से बनवा रखा था, जिसका मामला न्यायालय तक गया और तोड़ने के आदेश हुए । सीमा के अंदर एसएस लोन संचालक ने अपनी बिल्डिंग पूरी तरह नहीं तोड़ पाया, तो शनिवार सुबह से प्रशासन ने पहले लालपुर इलाके में घेराबंदी की ।  लालपुर तिराहा और जालंधरी सराय चौराहा लेकर बिल्सी मोड़ तक बैरिकेडिंग कर पुलिस फोर्स को लगा दिया गया। इसके बाद लालपुर स्थित एसएस लोन पर एडीएम प्रशासन रामनिवास शर्मा, एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम सदर पारसनाथ, नगर मजिस्ट्रेट केके...

मॉब लींचिंग, जौहर यूनिवर्सिटी और सांसद आजम को लेकर इस्लामिक इन्टेलेक्चुअल बोर्ड का मौन उपवास

चित्र
बदायूँ जनमत । इस्लामिक इन्टेलेक्चुअल बोर्ड बदायूँ के तत्वाधान में आज शनिवार 21 सितंबर को नेशनल चेयरमैन व पूर्व मंत्री मौलाना डॉ यासीन अली उस्मानी की क़यादत में शहर के यूनियन क्लब में "मौन-उपवास" का कार्यक्रम आयोजित किया गया । यह कार्यक्रम माँव-लीचिंग और सांसद मोहम्मद आज़म खान के खिलाफ रामपुर ज़िला प्रशासन द्वारा की जा रही करवाहियो के खिलाफ आयोजित किया गया । मौन उपवास शुरू किये जाने से पहले डॉ यासीन उस्मानी ने कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो को संबोधित करते कहा कि देश में पिछले 1-2 वर्षो से लागातार माँव लीचिंग की घटनाये घटित हो रही है । रास्ता चलते, यात्रा करते, कही भी किसी निर्दोष, निहत्थे व्यक्ति को धर्म, मज़हब, ज़ात, ब्रादरीे के जुनून या कोई भी निराधार आरोप लगाकर भीड़ मारना शुरू कर देती है । भीड़ के द्वारा यहाँ तक मार दिया जाता है की वह जान से भी हाथ धो बैठता है । उन्होंने कहा कि दुनियां के महान लोकतंत्र हमारे भारत मे इस प्रकार की लगातार हो रही अमानवीय घटनाये पूरी इंसानी ब्रादरी और सभ्य समाज को शर्मसार कर रही है । इन घटनाओ का दुखद पहलू यह भी है की अभी तक इस प्रकार की घटनाओ मे शामिल क...

गुडवर्क : ट्रक में 46 लाख कीमत की पंजाब ब्रांड अवैध शराब ले जाते हुए दो गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी, बिक्री व वितरण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनाँक 20-9-19 को थाना उसावां पुलिस द्वारा कलान बार्डर बैरियर पर चैकिंग की जा रही थी, तभी सुबह करीब 10 बजे बदायूँ की तरफ से ट्रक नं0 PB11CJ2826 आ रहा था । जिसका चालक अचानक बैरियर पर भारी पुलिस बल देखकर घबरा गया । जिस कारण ट्रक बैरियर के पास ही खन्ती में पलट गया । सकुशल बचे चालक व एक अन्य व्यक्ति द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिन्हें घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय पुलिस द्वारा रोककर ट्रक की तलाशी ली गयी जिसमे पंजाब ब्राण्ड की अवैध शराब भरी थी । जिस पर उसावां पुलिस द्वारा चालक गुरप्रीत पुत्र सरदारी लाल निवासी रजपुरा थाना बसन्तपुर जनपद पटियाला, पंजाब व परिचालक जसविन्दर पुत्र काड़राम निवासी कस्बा व थाना बनूर जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा उच्चाधिकारीगण व आबकारी विभाग को सूचना दी गयी । जिस पर आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार अभि0गण द्वारा बताया गया कि हम ...

ट्यूशन खोर टीचरों एवं चीन से निर्मित समान की संयुक्त शव यात्रा निकाल कर युवा मंच ने पुतला दहन किया

चित्र
बदायूँ जनमत । युवा मंच संगठन ने पुलिस लाइन चौहरे से लावेला चौक तक संगठन प्रमुख अजय दिवाकर एवं अजय हुड्डा के नेतृत्व में दो प्रमुख मुद्दे ट्यूशन खोर टीचरों की एवं चीन की संयुक्त शव यात्रा निकाल कर संयुक्त रूप से लावेला चौक पर अवैध कोचिंगें बन्द करो, सरकारी टीचर ट्यूशन पढ़ाना बन्द करो, चाईना के प्रोडेक्ट बन्द करो, चीन मुर्दाबाद की नारेबाजी कर पुतला दहन किया । अजय हुड्डा ने कहा कि इस दीपावली चाईना से निर्मित सामान का जनता से वहिष्कार की अपील की । मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा कि संगठन की जनपद के जिलाधिकारी से मांग है कि प्रत्येक विद्यालय में टीचरों का गैंग सा बन गया है । बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का, छात्र-छात्रों को यह टीचर कुछ तरह से फांसते है, स्कूल में ब्लैक बोर्ड पर जो भी लिखते है उसे टीचर बहुत जल्दी मिटा देता है । जिससे बच्चा ट्यूशन पड़ने को मजबूर हो । साथ ही ट्यूशन पड़ने के दबाव के लिये प्रैक्टिकल में नम्बर काट लेते हैं  यह कार्य पूर्ण रूप योजनाबद्ध तरह से छात्र छात्राओं के साथ किया जा रहा है । जो एक गम्भीर विषय है,  जिस पर एक्शन होना अति आवश्यक है । अगर यह ...

दिल्ली में यूथ आइकॉन नेशनल अवार्ड से सम्मानित हुए अमन मयंक शर्मा

चित्र
बदायूँ जनमत । शाइनिंग स्टार अकादमी एवं झिलमिल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में झिलमिल ग्राउंड दिल्ली में 19 सितम्बर को आयोजित झिलमिल महोत्सव में सर्वाइवल सीजन 2 कार्यक्रम में बदायूँ गौरव क्लब के सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक व सोशल एक्टिविस्ट अमन मयंक शर्मा ने विशिष्ट अथिति के रूप में मिस इंडिया इलीट प्रियंका ठाकुर के साथ  कार्यक्रम का उदघाटन किया । झिलमिल ग्राउंड दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों की विभिन्न हस्तियों को सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह में अंतर्राष्ट्रीय मॉडल हितेश शर्मा, कॉमनवेल्थ चैंपियन दिनेश असवाल,  झिलमिल क्लब की अध्यक्ष निक्की श्रीवास्तव एवं शाइनिंग स्टार अकादमी के डायरेक्टर गौरव वैली ने बदायूँ के अमन मयंक शर्मा को उनकी सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं ललित कलाओं को समर्पित सेवाओं के लिए यूथ आइकॉन नेशनल अवार्ड सम्मान से सम्मानित किया गया । अंतर्राष्ट्रीय मॉडल हितेश शर्मा ने बताया कि अमन मयंक शर्मा अनवरत समाज, साहित्य, संस्कृति एवं लोककलाओं की सेवा में कार्य कर रहे हैं । उनको सम्मानित करके झिलमिल महोत्सव गर्व की अनुभूत...

कप्तान साहब ! दबंग महिला मेरा मकान खाली नहीं कर रही

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के मोहल्ला अल्फा खां सराय निवासी सज्जाद पुत्र मुंशी अन्सारी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें उन्होंने बताया कि उनका एक मकान जो खाली रहता है, उसे किराये पर लेने के लिए कुछ दिन पूर्व नाज़ो पत्नी कय्यूम मेरी पत्नी के पास आई और कहा कि मेरी बेटी की सगाई करने के लिए एक माह को अपना मकान किराये पर दे दो । इस पर मेरी पत्नी ने मना कर दिया, परन्तु बार बार आग्रह करने पर मेरी पत्नी ने नाज़ो को चाबी दे दी । एक माह बीतने पर मेरी पत्नी ने मकान खाली करने के लिए कहा तो उक्त महिला ने अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया और कहने लगी कि जो व्यक्ति मुझसे मकान खाली करने के लिए कहेगा मैं उस पर धारा 376 का मुकदमा लिखवा दूंगी । पीड़ित का पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ है । इस प्रकार कोई भी व्यक्ति किसी समाजिक प्रतिष्ठत व्यक्ति पर झूठे आरोप लगाकर, धमकाकर छवि धूमिल कर देगा । फरियाद लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंचा पीडित सज्जाद : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

यौन शोषण के आरोप में चिन्मयानंद गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

चित्र
शाहजहांपुर जनमत । यौन शोषण के आरोपी चिन्मयानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्थानीय अदालत ने चिन्मयानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है । इससे पहले कई दिनों की जद्दोजहद के बाद अंतत: यौन शोषण के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया । चिन्मयानंद को उनके ही कॉलेज की छात्रा और उसके पिता द्वारा दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी स्वामी के ही मुमुक्ष आश्रम से हुई । बताया जा रहा है कि एसआईटी टीम ने यूपी पुलिस के साथ मिलकर चिन्मयानंद को शुक्रवार सुबह उनके मुमुक्षु आश्रम से गिरफ्तार किया है । जिसके बाद उन्हें शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में चिकित्सीय परीक्षण के लिए ले जाया गया । एसआईटी की टीम बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ सीजेएम कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया । पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है । केस के लिए गठित विशेष जांच दल के चीफ नवीन अरोड़ा ने कहा- स्वामी चिन्मयानंद ने बॉडी मसाज और यौन वार्ता...

काँग्रेसियों ने डॉक्टर हाकिम पर लगाये संगीन आरोप, कार्रवाई की मांग डीएम को सौंपा ज्ञापन

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 19 सितंबर 2019 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में बदायूँ कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने जिला महिला हॉस्पिटल में तैनात भ्र्ष्टाचारी डॉक्टर हाकिम सिंह के निलंबन हेतु जिलाधिकारी को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा । प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि डॉक्टर हाकिम सिंह वर्ष 2010 से जिला हॉस्पिटल में तैनात है तथा विभिन्न पीएचसी पर भी मौजूद है और हर जगह से इनकी शिकायते आती रहती है । डॉक्टर हाकिम सिंह ने स्वयं का एक हॉस्पिटल अलापुर रॉड पर पंचशील खोला है जो कि शासन नियम से विपरीत है । कांग्रेसजन ने इस हॉस्पिटल को बन्द कर एवम डॉक्टर हाकिम सिंह पर जांच बैठाने की मांग की । इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी सदस्य मुन्ना लाल सागर ने कहा कि डॉक्टर हाकिम सिंह एक चरित्रहीन व्यक्ति है । जिसका जिला महिला हॉस्पिटल में होना एक शर्म की बात है । जिसने अपने घर मे भी किसी लड़की को बंधक बना रखा है एवम इनकी जांच के साथ साथ इनकी संपत्ति की भी जांच की जाए । इस मौके पर जिलाधिकारी ने सीएमओ से पंचशील हॉस्पिटल की रिपोर्ट मांगी एवम जांच के लिए आदेश किया । कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ...

ताजिए देखने गया बालक गायब, नौवे दिन भी नहीं लगा सुराग

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा उसहैत में ताजिए देखने गया एक बालक गायब हो गया । जिसका आज नौंवे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा सका । बालक की तलाशी करने में असफल रहे परिवार ने अब थाना पुलिस का सहारा लिया है । गायब बालक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर गुमसुदगी दर्ज करने की अपील की है । थाना उसहैत पुलिस को दी तहरीर के अनुसार कस्बा उसहैत के वार्ड संख्या 8 निवासी ताहिर शाह पुत्र मैकू शाह का 12 वर्षीय लड़का सालिम शाह 10 सिंतबर को ताजिए देखने गया था । तब से वह आज तक घर लौटकर नहीं आया । परिजनों ने रिश्तेदारी व अन्य जगह काफी खोजबीन की लेकिन सालिम का कोई सुराग नहीं लग सका । आज वृहस्पतिवार को पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर देकर गुमसुदगी दर्ज करने की अपील की है । गायब बालक का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

हजरत ख्वाजा अमीर अहमद उर्फ गेदो वाले मियाँ का 22 वां उर्स मनाया गया, अमन व शांति के लिए की गई दुआ

चित्र
बदायूँ जनमत । आज बुधवार को शहर के कादरी दरगाह के पास अलहम्द वाटर पार्क के सामने हजरत ख्वाजा अमीर अहमद उर्फ गेदो वाले मिया रहमतुलाह अलैहि का 22 वां एक दिन उर्स ए पाक मनाया गया । आज सुबह 7 बजे कुरआन ख्वानी और 9 बजे मिलादुन्नबी पढ़ा गया । इस मौके पर नातखानी और तकरीर पेश की गई । दोपहर एक बजे कुल शरीफ की फतिहा हुई और इसके बाद लंगर किया गया । दूर दराज से आये तमाम उलमा इकराम ने तकरीर व नात नबी को पढ़ा । बरेली शरीफ आये शाह शराफत मिया रहमतुल्लाह अलैहि के साहिबे सहजादा हुजूर सकलैन मियां ने और बिलराम शरीफ के साहिबे सहजादा सय्यद एतशाम मियां ने उर्स में शिरकत की । इस दौरान तमाम हिंदुस्तान की खुशहाली, अमन व शांति के लिए दुआ की गई । वहीं दरगाह हजरत अमीर अहमद रहमतुल्लाह अलैहि के सज्जादानशीन हाजी मोहम्मद अश्फाक हुसैन सैफी ने अपनी नेक दुआओ से नवाजा । इस मौके पर कमेटी मेंबर रईस अहमद, सलीम सैफी, इशहाक चौधरी, सरवर सैफी, मो कमर, अफसर अली गाजी, डॉ अशफाक सैफी, कामिल गाजी, अनवर सैफी, लाल मियां चौधरी आदि लोग मौजूद रहे । संवाददाता विकास आर्य कुल की रस्म के दौरान फात्हाख्वानी करते हुए हज़रत सकलैन मियां :...