समाजवादी किसान घेरा : किसान की ज़मीन चंद उद्योगपतियों के हाथ देना चाहती है सरकार - धर्मेंद्र यादव
बदायूँ जनपद। समाजवादी पार्टी के प्रांतीय आह्वान पर "समाजवादी किसान घेरा" के अंतर्गत पार्टी के नेता पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव आज बिसौली विधानसभा के ग्राम सिसईया, बदायूँ विधानसभा के ग्राम सिलहरी, लाही फरीदपुर, रसूलपुर, सैमरमई में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए व चौपाल लगाकर ग्रामवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। ग्राम सिसईया में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि आज पूरे देश व प्रदेश का किसान केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों से बुरी तरह से त्रस्त है। पिछले कई महीनों से दिल्ली की सीमा पर इस ठंडे मौसम में सड़कों पर किसान केंद्र सरकार के काले कानून के विरोध में धरना दे रहे हैं, परंतु इस गूंगी बहरी सरकार का दिल नहीं पसीजा है। देश के प्रधानमंत्री इन काले कानून के सहारे पूरे देश के किसानों की जमीन चंद उद्योगपतियों के हाथ में दे देना चाहते हैं। प्रदेश में जब जब समाजवादी पार्टी की सरकार रही किसानों के लिये बिजली, पानी को मुफ्त किया गया, खाद व यूरिया के लिये किसानों को लाठी नहीं खानी पड़ी, किसानों की लिये पेंशन का प्रावधान किया गया। आज इस जनविरोधी स...